[टॉप 10] कॉमर्स से सरकारी नौकरी | 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट

[टॉप 10] कॉमर्स से सरकारी नौकरी – नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों के बारे में जानेंगे और यह विस्तार से बतायेंगे कि अगर आपने 12th कॉमर्स से किया है तो आप कौन कौन सी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं

12वीं पास करते ही प्रत्येक छात्र को यह टेंशन हो जाती हैं कि अब आगे क्या करे और कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी करे? क्योंकि आजकल सभी को सरकारी नौकरी ही चाहिए होती हैं और माता-पिता भी यही चाहते हैं कि बच्चा सरकारी नौकरी ही करे क्योंकि सरकारी नौकरी से लाइफ सेट हो जाती है

इससे माता पिता की बहुत बड़ी टेंशन दूर हो जाती हैं और वो समझते हैं कि अब हमारे बच्चे का भविष्य सुधर गया है

आर्टिकल की रूपरेखा

[टॉप 10] कॉमर्स से सरकारी नौकरी | 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट

कॉमर्स से सरकारी नौकरी, 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों

यदि 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की बात करे तो एक नॉर्मल विषय के बजाय इस क्षेत्र में काफी ज्यादा स्कॉप हैं और साथ ही कॉमर्स से सरकारी नौकरी के लिए कई प्रकार की विशेष भर्ती भी निकलती हैं

इसलिए यदि आपने 12th कॉमर्स से किया है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल अंत तक ध्यान से पढ़े क्योंकि इसमें हम 12 वीं कॉमर्स के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं

1. पुलिस कांस्टेबल

अगर हम कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात करे तो जो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ सुबह जल्दी उठकर दौड़ने और एक्सरसाइज करने में रुचि रखते हैं और पुलिस लाइन में जाकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए पुलिस कांस्टेबल सरकारी नौकरी के तौर पर एक सुनहरा अवसर है।

हालांकि इसके लिए कॉमर्स विषय का होना जरूरी नहीं है बल्कि आर्ट्स या साइंस विषय का विद्यार्थी भी आवेदन कर सकता है

आयु सीमा

पुलिस कांस्टेबल में आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष तक होती हैं तथा वर्ग आरक्षण निहित हैं

सैलरी

7 वें वेतन आयोग के अनुसार पुलिस कांस्टेबल को प्रति माह 30,000 से 40,000 रुपये तक सैलरी मिलती है और साथ में अन्य भत्ते भी देय है

तो चलिए अब यह जानते हैं कि पुलिस विभाग में यह नौकरी पाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

  • सबसे पहले इस नोकरी के लिए आवेदन करना होगा जो कि आजकल ऑनलाइन भी हो जाता है
  • फिर लिखित परीक्षा के लिए डेट दी जाएगी और अलग अलग स्थानों पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाते हैं जहां आपको परीक्षा देने जाना पड़ता है
  • अगर आप लिखित परीक्षा में उतीर्ण हो जाते हैं तो आपकी फिजिकल परीक्षा ली जाएगी जैसे कि दौड़, पुश अप, सिट अप और अन्य चीजें भी आपसे करवाई जाएगी
  • फिजिकल परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है। जिसमे आपके पूरे शरीर का मेडिकल होगा, जिसमें आपको फिट होना जरूरी है
  • इन सब के बाद आपके डॉक्युमेंट्स वेरीफाई किये जाते हैं
  • तत्पश्चात सभी परीक्षाओं के अंक जोड़कर Merit list जारी की जाती है जो Genral, OBC, SC, ST अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आरक्षण के हिसाब से अलग अलग होती है
  • यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो फिर आपको Joining letter भेजा जाता है यानी आपकी नौकरी पक्की हो जाती है और ट्रेनिंग के लिए बुलावा पत्र जारी कर दिया जाता है

बेहतर कैरियर के लिए 10th के बाद क्या करे? कौन सा सब्जेक्ट ले

2. SSC CHSL

CHSL (Combined Higher Secondary Leval) का एग्जाम SSC (Staff Selection Commision) आयोजित कराती है जो वर्ष में एक बार किया जाता है। कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात करे तो इसमें लड़कों के साथ साथ लड़कियों के लिए बेहतरीन पोस्ट होती है

CHSL के अंतर्गत काफी सारे पोस्ट आते हैं जो निम्न प्रकार से हैं

  1. UDC/LDC  (अपर डिवीज़नल क्लर्क/लोअर डिवीज़नल क्लर्क)
  2. Data entry operator
  3. Postal assistants
  4. Shorting assistants
  5. Court clerk

ये सारे post अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए होते हैं जैसे 

  • Income Tax department
  • Ministry of coal
  • Ministry of Railway
  • Ministry of finance
  • Ministry of Home Affairs

इस एग्जाम में आपको तीन स्टेज से गुजरना पड़ता है

  • Objective Type Question
  • Descriptive paper
  • Skill Test
  1. Objective Type Question – इसमें आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनका जवाब एक ही शब्द में देना होता है
  2. डिस्क्रिप्टिव पेपर – इसमे आपसे जो चीज क्वेश्चन पेपर में पूछी जाती हैं उसका जवाब डिटेल में देना होता है
  3. Skill test – इसमे आपको हिंदी या इंग्लिश किसी भी एक चीज में टाइपिंग करनी पड़ती है

SSC CHSL में डिपार्टमेंट और पोस्ट के हिसाब से अलग अलग सैलरी होती है, पोस्ट वाइज सैलरी निम्न प्रकार से है

CHSL Posts Salary
Lower Divisional Clerk (LDC) Rs. 19,900 – 63,200/-
Junior Secretariat Assistant (JSA) Rs. 19,900 – 63,200/-
Postal Assistant (PA) Rs. 25,500 – 81,100/-
Sorting Assistant (SA) Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator, Pay Level 4 Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator, Pay Level 5 Rs. 29,200 – 92,300/-

3. SSC स्टेनोग्राफर

12वी पास करने के बाद आप SSC Stenograoher का एग्जाम भी दे सकते हैं। इसमें दो ग्रुप आते हैं ग्रुप C तथा ग्रुप D यह एग्जाम भी एसएससी के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है

इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होता हैं जो आजकल ऑनलाइन भी होता हैं। एग्जाम सेंटर के लिये आप अपने पास की 3 जगहों को सलेक्ट कर सकते हैं

एसएससी स्टेनोग्राफर में दो एग्जाम होते हैं। प्रीलिमियस तथा mains अगर आप प्रीलिमियस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो फिर मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिल जाता हैं। ये दोनों एग्जाम को पास कर लेने पर एक skill टेस्ट होता है जिसमें टाइपिंग करवाई जाती है। skill test को पास करना जरूरी होता है

स्किल टेस्ट पास कर लेने पर जॉब लग जाती हैं और फिर स्टेशन भी आपके पते के अनुसार नजदीक वाली जगह में दिया जाता है

SSC स्टेनोग्राफर ग्रुप C और D में अंतर

  1. ग्रुप C का पेपर हार्ड ग्रुप D के बजाय ज्यादा हार्ड होता है
  2. ग्रुप C में ग्रुप d के बजाय समय भी थोड़ा कम मिलता है
  3. ग्रुप C में skill टेस्ट भी अलग होता हैं ग्रुप d के बजाय
  4. ग्रुप C में ग्रुप d के बजाय सैलरी ज्यादा होती है

Age limit

ग्रुप c और ग्रुप d मे एज लिमिट भी अलग अलग होती हैं

  • Group C – 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी इसमे भाग ले सकते हैं
  • Group D – 18 वर्ष से 27 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी इसमे भाग ले सकते हैं

Salary

  • Group C – ग्रुप c के लिए सैलरी 37,000 रुपये  होती है
  • Group D – ग्रुप d के लिए सैलरी 32,000 रुपये होती है

4. RPF कांस्टेबल

कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात करे तो 10 वीं और 12 वीं पास विद्यार्थियों के लिए RPF Constable भी बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। RPF का फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है और इसका मुख्य काम रेलवे संपत्ति की देखरेख यानी सुरक्षा करने का होता है

RPF Constable भर्ती प्रक्रिया

RPF कांस्टेबल के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसमें अभ्यर्थी का थंब इम्प्रैशन भी जरूरी है क्योंकि इससे कोई फ्रॉड मामले नही होते हैं

आवेदन के बाद कंप्यूटर पर ऑनलाइन टेस्ट होता है, जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। टेस्ट में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाता हैं। जिसमें 1600 मीटर की रेस, पुश अप, सिट अप इत्यादि कराया जाता है।

इस टेस्ट में पास होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। जिसमें 10th, 12th क्लास की सर्टिफिकेट, रेजिडेंट सर्टिफिकेट इत्यादि वेरीफाई किये जाते हैं। फिर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें नाम आने पर जॉब पक्की हो जाती है

RPF कांस्टेबल के लिए Hight

पुरूष – 165 CM

महिला – 157 CM

RPF कांस्टेबल के लिए आयु सीमा

RPF कांस्टेबल के लिए उम्र 18 साल से 25 साल तक होती है और वर्ग आरक्षण निहित होता है

RPF कांस्टेबल की सैलरी

RPF कांस्टेबल की सैलरी 27,000 से 35,000 रुपये तक होती है जो सर्विस और प्रोमोशन के साथ बढ़ती जाती है

5. इंडियन एयरफोर्स

12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए Indian Airforce भी सुनहरा अवसर है। यदि आपने 12 वीं कॉमर्स से किया है तो आप इंडियन एयरफोर्स में Group Y के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। लेकिन Group X में जाने के लिए आपके पास 12th में PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री & मैथेमेटिक्स) का होना जरूरी होता है

आज के समय में इंडियन एयरफोर्स की सरकारी नौकरी बहुत ही शानदार मानी जाती है क्योंकि इसमें आपको एक साथ कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जो निम्न प्रकार से हैं

  • खाना और वर्दी फ्री मिलती है
  • MSP (मिलिट्री सर्विस पे) मिलता है
  • फ्री क्वार्टर सुविधा मिलती है (यदि सरकारी क्वार्टर उपलब्ध नहीं हैं तो HRA यानी हाउस रेंट अलाउंस दिया जाता है जो X, Y और Z Class City के अनुसार अलग अलग होता है)
  • कैंटीन सुविधा मिलती है जिसमें आपको सिविल मार्केट के बजाय कम से कम 30 से 40% की छूट मिलती है
  • खुद के लिए और डिपेंडेंट यानी माता पिता, पत्नी और बच्चों के लिए आजीवन फ्री मेडिकल सुविधा मिलती है
  • और आजीवन पेंशन मिलती है

सैलरी & प्रोमोशन

इंडियन एयरफोर्स में Airmain से लेकर Master Warrant Officer तक प्रोमोशन के अवसर मिलते हैं और यदि सैलरी की बात जाए 26,000 से 45,000 रुपये तक मिलती है जो सर्विस और प्रोमोशन के साथ साथ बढ़ती जाती है

Age limit & Hight

इंडियन एयरफोर्स में आवेदन के लिए आयु कम से कम 17 वर्ष तथा अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा हाइट कम से कम 152 CM होनी चाहिए

6. इंडियन नेवी

यदि इंडियन नेवी में कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात करे तो आप इसमें MR और NMR के अंतर्गत कुक, स्टीवर्ड और हैजिनिस्ट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन SSR और AA (आर्टिफिशर अप्रेंटिस) में आवेदन के लिए 12th में PCM को होना जरूरी होता है

सैलरी, भत्ते और प्रोमोशन

यदि इंडियन नेवी में सैलरी और भत्तों की बात की जाए तो आपको वह हर सुविधा मिलती है जो इंडियन एयरफोर्स में मिलती है जिसे हमने अभी विस्तार बताया है। और यदि प्रमोशन की बात की जाए तो आपको Sea 2 से लेकर MCPO 1st Class तक प्रोमोशन के अवसर मिलते हैं और यदि आप बेहतरीन सर्विस देते हैं तो Honorary Lt बनाकर भी रिटायरमेंट दिया जाता है

स्पेशल कोर्स

इंडियन नेवी एक मल्टी टास्किंग फोर्स है जिसमें यदि आपकी फिजिकल कैपेसिटी और मेडिकल अच्छी है तो आपको गोताखोर, मार्कोस (मेरिन कमांडो) और पनडुब्बी कोर्स करना के विशेष अवसर भी मिलते हैं जिनमें 10,000 से 35,000 रुपये तक का अतिरिक्त वेतन मिलता है

Age limit & Hight

इंडियन नेवी में आवेदन के लिए आयु कम से कम 16.5 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष होनी चाहिए तथा हाइट कम से कम 157 CM होनी चाहिए

7. इंडियन कोस्ट गार्ड

इंडियन कोस्ट गार्ड को हिंदी में भारतीय तटरक्षक कहा जाता है। इसमे जो कर्मचारी चयनित होते है उनका काम हमारे देश की समुन्द्र तट की तरफ से आने वाली मुसीबतों से रक्षा करना होता है। इसमें आप Navik DB, Navik GD, यांत्रिक और असिस्टेंट कमांडेंट जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं

इंडियन कोस्ट गार्ड और नेवी में भर्ती प्रक्रिया, वर्दी और कार्य लगभग एक जैसा ही होता है लेकिन कोस्ट गार्ड में मिलिट्री सर्विस पे लागू नहीं है जिससे इंडियन नेवी के बजाय पेमेंट थोड़ा कम मिलता है और पेंशन भी देय नहीं है। इनमें अंतर की विस्तृत जानकारी के लिए आप निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

जानिए इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड में 10 बड़े अंतर क्या हैं

इंडियन कोस्ट गार्ड में भर्ती होने की आयु सीमा 16.5 वर्ष से लेकर 22 वर्ष तक होती हैं। OBC वालो को 3 वर्ष का कंसेशन दिया जाता हैं। तथा SC/ST वालों को 5 वर्ष का कंसेशन दिया जाता है

8. अकाउंटेंट/अकाउंट असिस्टेंट

कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात की जाए तो अकाउंटेंट और अकाउंट असिस्टेंट बहुत ही अच्छी अपॉर्च्युनिटी है क्योंकि इसके लिए सिर्फ कॉमर्स विषय वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत सारे पब्लिक सेक्टर और सरकारी विभागों में अकाउंटेंट और अकाउंट असिस्टेंट की जरूरत आवश्यक रूप से होती है। जिनमें उन्हें रेगुलर फाइनेंसियल रिपोर्ट तैयार करने, बिल बनाने, टैक्स ऑडिट, लागत करने के सुझाव और अकाउंट्स से जुड़े अन्य कार्य करने होते हैं

योग्यता

Accountant और Account Assistant बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्न प्रकार से हैं

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम किया हो
  • आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और संबंधित काम करना आना चाहिए
  • टैली बनाने का नॉलेज होना चाहिए

अकाउंटेंट कैसे बने?

आमतौर पर ज्यादातर कंपनियां या कोई भी विभाग B Com के तुरंत बाद सीधे ही Accountant के तौर नियुक्त नहीं करती हैं। क्योंकि इसके लिए आपके पास अनुभव भी होना चाहिए अतः यदि आप सच में अकाउंटेंट के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि पहले किसी चार्टेड अकाउंटेंट के पास रहकर काम सीखे और अनुभव हासिल करें

हो सकता है शुरुआत में CA आपको काम करने के पैसे भी ना दे या बहुत कम दे। लेकिन Internship के अंत में आप बहुत कुछ सीखेंगे। तथा Tally बनाने के साथ Accounting के अन्य सॉफ्टवेयर को भी सीखना चाहिए क्योंकि यह आपकी अकाउंटिंग में बहुत सहायता करने वाला है

अकाउंटेंट किन क्षेत्र में काम कर सकता है?

एक अकाउंटेंट बहुत सारे अलग अलग क्षेत्रों में काम कर सकता है। आप नीचे बताए गए निम्नलिखित क्षेत्रों में काम कर सकते हैं

  • पब्लिक अकाउंटिंग
  • टैक्स
  • ऑडिट
  • मैनेजमेंट अकाउंटिंग
  • रियल एस्टेट फाइनेंस
  • बजट एनालिसिस

सैलरी

अकाउंटेंट की सैलरी शुरुआत में 15,000 से 40,000 रुपये प्रति माह होती है। मुख्यतः आपके अनुभव यानी नॉलेज और इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस फर्म/विभाग में काम करते हैं

9. RRB NTPC

RRB NTPC का एग्जाम RRB कंडक्ट कराती है चलिए सबसे पहले हम RRB NTPC का full फॉर्म जानते हैं

RRB – Railway recruitment Board

NTPC – Non Technical Popular Categories

RRB NTPC के अंतर्गत आप निम्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं

  • Junior Timekeeper
  • Junior Clerk Cum Typist
  • Commercial Cum Ticket Clerk
  • Accounts Clerk Cum Typist
  • Trains Clerk

यह परीक्षा दो चरणों मे करवाई जाती है

  • Stage 1 – इसमे 100 क्वेश्चन आते है जो 100 मार्क्स के होते हैं यानी प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता है और टाइम 90 मिन्ट्स दिया जाता है। यह पेपर computer बेस्ड होता है
  • Stage 2 – इसमे 120 क्वेश्चन होते हैं जो 120 मार्क्स के होते हैं और टाइम लिमिट 90 मिनट ही दिया जाता है

इन दोनों स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होती है प्रति एक क्वेश्चन के लिए ⅓ नेगेटिव मार्किंग होती है

आयु सीमा

इसमे Age limit कम से कम 18 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक होती है तथा वर्ग आरक्षण निहित है

10. NDA

NDA (Army) का एग्जाम कॉमर्स तथा आर्ट्स वाले विद्यार्थी भी दे सकते हैं जिसके लिए बस भारत का नागरिक होना जरूरी होता है। लेकिन NDA (Navy & Airforce) में आवेदन के लिए 12th में PCM होना जरूरी होता है

NDA एग्जाम UPSC आयोजित कराती है जो वर्ष में 2 बार प्रथम अप्रैल माह में और द्वितीय सितंबर माह में होता है

NDA Exam प्रोसेस क्या है?

सबसे पहले NDA के लिए फॉर्म भरना पड़ता है यानी ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसकी फीस 100 रुपये लगती है। तथा SC/ST अभ्यर्थियों के लिए कोई फ़ीस नही लगती है

NDA के 2 एग्जाम होते हैं और दोनों लिखित में होते हैं जिनका टाइम 180 मिन्ट्स होता है। दोनों एग्जाम पास करने के बाद interview होता है। जो इंग्लिश टू इंग्लिश होता हैं। इसलिए आपका इंग्लिश सब्जेक्ट बहुत अच्छा होना चाहिए

इंटरव्यू के बाद मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें फिट पाए जाने पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर सिलेक्शन हो जाता है और फिर ट्रेनिंग के लिए जोइनिंग लेटर भेज दिया जाता है

Age limit

NDA में आवेदन के लिए आयु सीमा कम से कम 16.5 और अधिकतम 19.5 निर्धारित की गई है

Note: – NDA का एग्जाम Unmarried अभ्यर्थी ही दे सकते हैं

10. अकाउंटेंट/अकाउंट असिस्टेंट
कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात की जाए तो अकाउंटेंट और अकाउंट असिस्टेंट बहुत ही अच्छी अपॉर्च्युनिटी है क्योंकि इसके लिए सिर्फ कॉमर्स विषय वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं

11. फॉरेस्ट गार्ड

कॉमर्स से सरकारी नौकरी की बात करे तो 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट में Forest Guard का नाम भी आता है। जिन व्यक्तियों की जीव जंतुओं और पेड़ पौधों में रूचि अधिक होती है उनके लिए यह नौकरी बहुत ही अच्छी अपॉर्च्युनिटी है

इस नौकरी में आपका मुख्य काम आपके कर्तव्य क्षेत्र में आने वाले वाली वन संपदा की सुरक्षा करना होता है। इसमें सैलरी काफी मिलती है लेकिन जोखिम भी होता है क्योंकि वनों में जीव जंतुओं और पेड़ पौधों के तस्कर काफी सक्रिय होते हैं

Age limit

वन विभाग गार्ड के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होती है जो कुछ राज्यों में 18 से 23 वर्ष भी है तथा वर्ग आरक्षण निहित है

OBC व SC/ST वालो को 5 साल की छूट दी जाती है

Hight & Chest

  • पुरुषों की हाइट 163 CM होनी चाहिए
  • महिलाओं की हाइट 157 CM होनी चाहिए

पुरुषों की छाती 79 CM होनी चाहिए और फुलाने के बाद 84 CM होनी चाहिए और महिलाओं की छाती का कोई माप  नही है

भर्ती प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले उमीदवार को वन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म अप्लाई करना होगा।फॉर्म भरने के बाद आपको एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फिर आपको लिखित एग्जाम पास करना होगा। इसके बाद आपका फिजिकल तथा मेडिकल जांच होगी

फिजिकल में पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 10 Kg वजन के साथ 25 Km तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 Km की दौड़ शामिल है जिसे 4 घँटे में पूरा करना होता है

इन सबके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें नाम आने पर वन विभाग में नौकरी पक्की हो जाती है

FAQ’s

कॉमर्स से सरकारी नौकरी और 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों के बारे में आमतौर पर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 क्या 12 वीं कॉमर्स के बाद चार्टेड अकाउंटेंट (CA) बन सकते हैं?

नहीं, अकाउंटेंट बनने के लिए कम से कम बी कॉम यानी कॉमर्स में स्नातक होना जरूरी है

Q.2 क्या इंडियन नेवी SSR में 12th कॉमर्स से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, नेवी SSR और AA के लिए 12th में PCM होना जरूरी है। लेकिन आप MR और NMR में आवेदन कर सकते हैं

Q.3 क्या इंडियन एयरफोर्स में 12th कॉमर्स से आवेदन कर सकते हैं?

हां, लेकिन सिर्फ ‘Y’ ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं। ‘X’ ग्रुप में आवेदन के लिए 12th में PCM होना जरूरी है

Q.4 क्या 12th कॉमर्स से NDA में आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, लेकिन सिर्फ NDA (Army) में। NDA (Navy & Airforce) में आवेदन के लिए PCM होना जरूरी है

ये भी पढ़े

30 पैसिव इनकम जो अमीर बना सकते हैं

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

निष्कर्ष

यह आर्टिकल हमने विशेष रूप से उन छात्रों के लिए लिखा है जिन्होंने 12 वीं कॉमर्स से किया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। क्योंकि इसमें हमने 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट एक एक करके विस्तार से बताया है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 11] कॉमर्स से सरकारी नौकरी। 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे जिन्होंने 12th कॉमर्स से किया है ताकि उन्हें भी सरकारी नौकरियों की खोज में सहायता मिल सके

2 thoughts on “[टॉप 10] कॉमर्स से सरकारी नौकरी | 12 वीं कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरियों की लिस्ट”

  1. Hi there to all, how is all, I think every one is getting more from this website,
    and your views are nice designed for new viewers.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!