आज के समय क्रेडिट कार्ड का प्रचलन काफी बढ़ गया है और इसका उपयोग निरंतर बढ़ता ही जा रहा है यह दिखने में तो बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह ही होता है लेकिन उपयोग के आधार पर इनमें काफी डिफरेंस होता है क्या आपको पता है कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है अगर पता है तो अच्छी बात है नहीं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि
इस पोस्ट में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? 10 Difference between debit card and credit card in hindi | क्रेडिट कार्ड में ऐसा क्या होता है जो Debit Card में नहीं होता और Debit Card में ऐसा क्या है जो Credit Card में नहीं होता आखिर Debit Card और Credit Card एक दूसरे से अलग कैसे है ? इन दोनो में कौनसा ज्यादा अच्छा होता है ? क्रेडिट कार्ड उपयोग करें या फिर डेबिट कार्ड उपयोग करें ? Credit Card Vs Debit Card Which is Better in Hindi यह सब विस्तार से बताने वाले हैं
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? 10 Difference Between Debit card and Credit card in hindi
चलिये अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और शुरू करते हैं कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में ऐसे क्या अंतर हैं जो इन्हें एक दूसरे से अलग बनाते हैं Credit Card Vs Debit Card Which is Better in Hindi
1. डेबिट कार्ड के लिए बैंक में खाता होना जरूरी
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में एक प्रमुख अंतर ये होता है कि यदि आपको किसी बैंक का डेबिट कार्ड चाहिए तो इसके लिये आपका उस बैंक में खाता होना चाहिए लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिए यह जरूरी नहीं होता है
कोई भी बैंक आपको डेबिट कार्ड तभी देता है जब आपका उस बैंक में खाता होता है यदि आपको HDFC Bank का डेबिट कार्ड चाहिए तो इसके लिए आपका इस बैंक में खाता होना जरूरी होता है
लेकिन क्रेडिट कार्ड के लिए यह जरूरी नहीं होता यदि आपका बैंक खाता SBI में है और आप HDFC का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं इसके लिए HDFC में आपका खाता होना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है
2. डेबिट कार्ड बैंक खाते से लिंक होता है
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में दूसरा बड़ा अंतर ये होता है कि डेबिट कार्ड आपके Bank Account से Link होता है अगर आपके पास HDFC Bank का डेबिट कार्ड है तो यह आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट से लिंक होता है
लेकिन क्रेडिट कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है और क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान आप किसी भी बैंक खाते से कर सकते हैं
3. बैंक खाते में पैसे नहीं होने पर भी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं
क्रेडिट कार्ड का बैंक खाते से कोई संबंध नहीं होता है क्योंकि यह बैंक अकाउंट से लिंक ही नहीं होता है अतः यदि आपके बैंक खाते में पैसे नहीं है फिर भी आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं
लेकिन डेबिट कार्ड से कोई भी खरीदारी तभी कर सकते हैं जब आपके बैंक खाते में पैसे होते हैं
4. डेबिट कार्ड के बजाय क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा ऑफर मिलते हैं
अगर आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनो का उपयोग करते हैं और Amazon, Flipkart, Mantra, Ebay आदि पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने एक बात जरूर नोटिस करी होगी कि इन पर यदि आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड के बजाय क्रेडिट कार्ड्स पर ज्यादा ऑफर मिलते हैं साथ ही अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलता है
5. डेबिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं
क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, इएमआई, बिजली, गैस, पानी आदि बिलों के भुगतान और CVV & PIN की सहायता से Online Shopping करने के लिए उपयोग होते हैं ना कि कैश निकालने के लिए जबकि डेबिट कार्ड से ATM से Cash Withdrawal भी कर सकते हैं
Note:- क्रेडिट कार्ड से एटीएम से कैश भी निकाल सकते हैं लेकिन इसके चार्जेज बहुत ज्यादा होते हैं
6. क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग कर सकते हैं
डेबिट कार्ड से सिर्फ देश के अंदर होने वाले लेन देन ही कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खरीदारी कर सकते हैं जैसे International Flight tickets बुक कर सकते हैं साथ ही ऐसी International Shopping Website से भी खरीदारी कर सकते हैं जहां आप रुपये में भुगतान नहीं कर पाते हैं
7. डेबिट कार्ड एक प्रीपेड सिम कार्ड की तरह होता है
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में सबसे प्रमुख अंतर ये होता है कि Debit Card A Prepaid Sim Card की तरह होता है और Credit Card A Postpaid Sim Card की तरह होता है चलिये इसे एक उदाहरण सहित डिटेल से समझते हैं
जिस प्रकार मोबाइल से बात करने के लिए और इंटरनेट यूज़ करने के लिए आपको पहले रिचार्ज करना होता है और जितना रिचार्ज आपने किया होता है उसी हिसाब से आल फोन कॉल और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जैसे ही रिचार्ज खत्म बात करने का कोटा भी खत्म
ठीक उसी प्रकार डेबिट कार्ड में होता है डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है जिससे जितने रुपये आपके बैंक अकाउंट में होते हैं आप बस उतने ही अपने डेबिट कार्ड से उपयोग कर सकते हैं
जब आपके बैंक अकाउंट में रुपये खत्म हो जाते हैं तो फिर डेबिट कार्ड आपके किसी काम का नहीं होता है उससे दोबारा खरीदारी बिल, भुगतान आदि में उपयोग करने के लिए बैंक अकाउंट में फिर से रुपए डालने पड़ते हैं
8. क्रेडिट कार्ड एक पोस्टपेड सिम कार्ड की तरह होता है
जिस प्रकार Postpaid Sim में रिचार्ज करने से पहले ही कॉल कर सकते हैं और बाद में जितना आपका बिल बनता है उसका भुगतान करना पड़ता है
ठीक उसी प्रकार Credit Card से आप कोई भी शॉपिंग और बिजली गैस पानी आदि का भुगतान पहले ही कर सकते हैं और बाद में एक निर्धारित समय पर उसका भुगतान करना होता है
लेकिन क्रेडिट कार्ड से आप कितनी खरीदारी कर सकते हैं इसकी पहले से एक लिमिट तय होती है जिसे कि अलग अलग बैंक अपने हिसाब से आपकी सैलरी, बिजनेस और आय के आधार पर तय करते हैं
9. क्रेडिट कार्ड में शॉपिंग लिमिट होती है
डेबिट कार्ड और क्रेडिट में प्रमुख अंतर ये होता है कि डेबिट कार्ड से खरीदारी करने की कोई सीमा नहीं होती है इससे जब तक कि आपका Bank Balance Zero ना हो जाए कितनी भी खरीदारी कर सकते हैं
लेकिन क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने की एक सीमा होती है जिसे बैंक इस आधार पर तय करते हैं कि आपकी सैलरी कितनी है और आप बिजनेस आदि से कितना कमाते हैं
10. निर्धारित सीमा से ज्यादा खर्च करने पर ओवर लिमिट चार्ज लगता है
डेबिट कार्ड से आप कितनी भी खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि यह आपका अपना पैसा होता है लेकिन जैसा कि अभी बताया है क्रेडिट कार्ड से एक तय सीमा तक ही खरीदारी कर सकते हैं
यदि आप अपनी तय सीमा से ज्यादा खरीदारी करते हैं तो बैंक आपसे Over limit charges वसूल करती है जो कि काफी ज्यादा होते हैं
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या उपयोग करें ? Credit Card Vs Debit Card Which is Better in Hindi
अभी तक आप यह अच्छे से जान चुके हैं कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है ? और शॉपिंग के आधार पर इन दोनों में क्या फर्क होता है
तो देखिए दोनों ही अपनी जगह महत्वपूर्ण हैं और दोनों के अलग अलग फायदे हैं क्योंकि बहुत से काम ऐसे हैं जिन्हें आप डेबिट कार्ड से नहीं कर सकते हैं और कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें आप क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते अगर गलती से कर लेते हैं तो बदले में बैंक आपसे चार्ज वसूल करता है जो कि काफी ज्यादा होते हैं
अगर आप क्रेडिट कार्ड को अनुशासन और एक लिमिट में रहकर Smartly Use करते हैं तो इसके फायदे ही फायदे हैं लेकिन यदि इसका उपयोग लापरवाही से किया जाए तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है
Credit Card के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं इसे विस्तार से जानने के लिए हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
Credit Card के 10 फायदे और 10 नुकसान ?
Conclusion
यदि संक्षिप्त में कहा जाए कि Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है तो देखिए डेबिट कार्ड में आपका खुद का पैसा होता है जिसे आप जितना चाहे जैसे चाहे जब चाहे कैसे भी खर्च कर सकते हैं चाहे तो कैश भी निकाल सकते हैं जिस पर आपको कोई ब्याज भी नहीं पड़ता क्योंकि यह आपका खुद का पैसा होता है
लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपका खुद का पैसा नहीं होता है बल्कि किसी फाइनेंशियल संस्था की तरफ से उधार दिया जाता है जिसका एक निर्धारित समय तक तो कोई ब्याज नहीं देना पड़ता लेकिन यदि इसे निर्धारित समय अंतराल में नहीं चुकाया जाए तो ब्याज देना पड़ता है जो कि काफी ज्यादा होता है
इस पोस्ट में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? 10 Difference between debit card and credit card in hindi | क्रेडिट कार्ड में ऐसा क्या होता है जो Debit Card में नहीं होता और Debit Card में ऐसा क्या है जो Credit Card में नहीं होता आखिर Debit Card और Credit Card एक दूसरे से अलग कैसे है ? इन दोनो में कौनसा ज्यादा अच्छा होता है ? क्रेडिट कार्ड उपयोग करें या फिर डेबिट कार्ड उपयोग करें ? Credit Card Vs Debit Card Which is Better in Hindi यह सब विस्तार से बताया गया हैं
यदी आपको हमारी ये पोस्ट डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है ? 10 Difference Between Debit card and Credit card in hindi | Credit Card Vs Debit Card Which is Better अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े