नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है। 10 Differences between Indian Navy and Coast guard which is better

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है – 10 Differences between indian navy and coast guard और कोस्ट गार्ड नेवी से अलग कैसे है Why Indian navy is better than coast guard तो यह पोस्ट आप ही के लिए है

देखिये Indian Navy & Indian Coast guard दोनों ही सरकारी Job हैं और यह तो आपको पता ही होगा कि आज के समय मे सरकारी जॉब मिलना कितना मुश्किल होता है

किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आजकल कॉम्पटीशन बहुत टफ हो गया है और बहुत ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पाकर स्वंय को भाग्यशाली महसूस करता है

इसलिए नेवी और कोस्ट गार्ड दोनों ही अच्छे सरकारी जॉब हैं लेकिन यदि आपके पास इन दोनों Indian Navy or Coast guard में किसी का चुनाव करने का विकल्प हो तो निस्संदेह Indian Navy का चुनाव करना चाहिए

नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है

नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है – 10 Difference between Indian navy & Coast guard which is better

देखिये Pension, Ex Serviceman Quota, Military Service Pay और Volunteer Retirement etc कुछ ऐसे अति महत्वपूर्ण कारण हैं जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि Compare between navy and coast guard इंडियन नेवी अच्छा है

तो चलिए नेवी और कोस्ट गार्ड की इन बातों के आधार पर तुलना करते हैं और डिटेल से समझते हैं कि Why Navy is better than coast guard

नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है

1. Pension

सरकारी नौकरी में 58 वर्ष उम्र या 33 वर्ष सर्विस (जो भी पहले हो) के अनुसार रिटायरमेंट मिलता है और रिटायरमेंट के बाद तनख्वाह का लगभग 40 प्रतिशत पेंशन के रूप में दिया जाता है

लेकिन 2004 के पश्चात नई पेंशन नीति के अनुसार नेवी आर्मी एयर फोर्स के अलावा सभी सरकारी जॉब में पेंशन बंद कर दी गयी है

यहां हम बात नेवी और कोस्ट गार्ड की कर रहें हैं तो वर्तमान समय मे Indian Navy में पेंशन मिलती है जबकि Indian Coast guard (ICG) में नहीं

इसलिए पेंशन एक बहुत महत्वपूर्ण कारक है जो नेवी और कोस्ट गार्ड में अंतर को साफ साफ बयान करता है और यह बात स्पष्ट करता है कि नेवी कोस्ट गार्ड से अच्छा है

क्योंकि पेंशन के बहुत फायदे होते हैं जिन्हें निम्न प्रकार समझ सकते हैं

देखिये युवावस्था में आप कोई भी काम करने में सक्षम होते हैं लेकिन समय के साथ साथ धीरे धीरे आपकी शारिरिक क्षमता कम होने लगती है और आपकी जॉब भी छूट जाती है

और यदि आपने युवावस्था में धनसंग्रह नहीं किया है तो आपकी आगे की जिंदगी बहुत दुखमय हो जाती है और आप पैसे पैसे के लिए मोहताज हो जाते हैं

यदि आपके पास कुछ Income source है या पहले से संग्रहीत कुछ धन है तो ही बुढ़ापे में आपकी सेवा हो पाएगी अन्यथा बुढ़ापे में आपका गुजर बसर मुश्किल हो जाएगा

2. Ex Serviceman Quota

जिस प्रकार Sc St और Obc के लिए सरकारी नौकरियों में कुछ स्पेशल कोटा रिज़र्व होता है ठीक उसी प्रकार नेवी से रिटायरमेंट के बाद आपके लिए सरकारी नौकरियों में एक्स सर्विसमैन कोटा रिज़र्व होता है

इस प्रकार Ex serviceman quota से आपके लिए दूसरी सरकारी जॉब प्राप्त करना आसान हो जाता है

लेकिन नेवी और कोस्ट गार्ड में एक्स सर्विसमैन कोटे की बात की जाए तो कोस्ट गार्ड में एक्स सर्विसमैन कोटा नही होता है जबकि नेवी में होता है

इस प्रकार एक्स सर्विसमैन कोटा नेवी और कोस्ट गार्ड में दूसरा बड़ा अंतर है जो कोस्ट गार्ड को नेवी से अलग करता है और बताता है कि नेवी कोस्ट गार्ड से अच्छी जॉब है

3. Military Service Pay

नेवी Department of defence के अंतर्गत आती है जबकि कोस्ट गार्ड Department of Homelands and security के अंतर्गत आती है

Navy में मिलिटरी सर्विस पे Sailors को 5200/- रुपिये और Officers को 15500/- रुपिये मिलता है जबकि Coast Guard में Msp नहीं मिलता है

इसके अलावा Military sercice pay पर वर्तमान Pay commission के अनुसार महंगाई भत्ता Dearness allowance भी मिलता है कोस्ट गार्ड में आप इससे भी वंचित रह जाते हैं

इस प्रकार MSP – Military service pay नेवी और कोस्ट गार्ड में तीसरा प्रमुख अंतर है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि Indian Navy is better than coast guard

ये भी पढ़ें

जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है ?

बिजनेस में सफलता कैसे पाये 

4. Volunteer Retirement

Volunteer Retirement का मतलब होता है एक निश्चित समय समयावधि के बाद आप पेंशन के हकदार हो जाते हैं और जब आप चाहें अपने वर्तमान सरकारी जॉब को छोड़ सकते हैं

यदि इस मामले में नेवी और कोस्ट गार्ड की बात की जाए तो Navy में Non technical (SSR , MR, NMR, SC, OC) में 15 वर्ष और Technical AA – Artificer Apprentices में 20 वर्ष पश्चात आप चाहे तो पेंशन के साथ जॉब छोड़ सकते हैं लेकिन Coast guard में यह बहुत मुश्किल होता है

कोस्ट गार्ड में Man power deficiency कारण बताकर आपको होल्ड कर लिया जाता है सीधे शब्दों में कहा जाए तो नेवी के बजाय कोस्ट गार्ड में यह आसानी से संभव नहीं होता है

5. Commando & Diver

Navy में कमांडो और गोताखोर के लिए अलग से भर्ती नहीं होती है बल्कि पहले से ही नेवी में भर्ती हो चुके Sailors or Officers में से ही Commando और Diver चुने जाते हैं

Indian navy में Commando को Marcos कहा जाता है

इसके लिए Pre Qualify Physical Exam होते हैं और जो Sailors और Officers इसमे पास हो जाते हैं उन्हें ये Courses कराए जाते हैं

यदि कमांडो और गोताखोर के भत्ते की बात की जाए तो Navy में वर्तमान समय मे एक Diver को Per month 10,000/- रुपिये और Commando को Per month 20,000/- रुपिये भत्ते के रूप में मिलते हैं इनके अलावा इन्हें Extra Ration एवं अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं

जबकि Coast guard में Navy की तरह इस प्रकार की Opportunity नहीं होती हैं इस आधार पर भी कहा जा सकता है कि इंडियन नेवी कोस्ट गार्ड से अच्छा जॉब है

6. Promotion & Allowance

यदि नेवी और कोस्ट गार्ड में प्रमोशन और अलाउंस की बात की जाए तो इस मामले में भी नेवी में कोस्ट गार्ड के बजाय ज्यादा अपॉर्च्युनिटी होती हैं

Navy में प्रमोशन भी fast और कई भत्ते जैसा ऊपर बता चुके हैं कोस्ट गार्ड के बजाय ज्यादा होते हैं

7. Salary

यदि Indian navy और Coast guard में Salary की बात की जाए तो बिना किसी विशेष कोर्स किये हुए और एक समान सर्विस अवधि वाले नेवी के Sailor की Salary कोस्ट गार्ड के Navik से ज्यादा होती है यह अंतर 10,000 से 15,000 रुपिये तक होता है

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

8. Foreign trip & Allowance

यदि आप विदेश घूमना चाहते हैं तो सामान्य व्यक्ति के तौर पर यह आसान नहीं होता क्योंकि यह बहुत खर्चीला काम होता है जिसे एक आम व्यक्ति Afford नहीं कर सकता है

लेकिन आप Indian navy में जॉब करते हैं तो यह आपके लिए बहुत आसान हो जाता है इसके लिए एक तो सरकार की तरफ से आपका फ़्री में वीजा बन जाता है और साथ ही आप जिस देश मे सेलिंग जा रहे हैं उस देश की मुद्रा में आपको Extra allowance भी मिलते हैं

लेकिन Coast guard के जहाज विदेश में नहीं जाते हैं या यूं कह सकते हैं कि नहीं के बराबर जाते हैं इस प्रकार कोस्ट गार्ड में आप इस opportunity से भी वंचित रह जाते हैं

9. Submarine

Submarine यानी पनडुब्बी में जहाज की तरह ही दुश्मन से लड़ने की अपार क्षमता होती है और यह महीनों तक पानी के अंदर Survive करने में सक्षम होते हैं

Indian navy में कोई भी सेलर Voluntarily पनडुब्बी में सर्विस कर सकता है इसके लिए अलग से Medical exam होता है जिसमें आप पास हो जाते हैं तो फिर आप Submarine में Service करने के लिए eligible होते हैं

Submarine service के लिए अलग से भत्ता मिलता है Nuclear submarine में यह 20,000/- रुपिये तक मिलता है

Submarine सिर्फ नेवी में ही होते हैं Coast guard में Submarine नहीं होते हैं कोस्ट गार्ड में आप opportunity से भी वंचित रह जाते हैं इस प्रकार नेवी और कोस्ट गार्ड में यह भी एक प्रमुख अंतर है जो Clear करता है कि Why join indian navy और Why Indian navy is a better job than coast guard

10. Work & Department

भारतीय नौसेना Department of defence के अंतर्गत आता है तथा इसका का कार्य जल के अंदर जल की सतह और जल के ऊपर देश की सम्पूर्ण समुद्री सीमाओं की दुश्मन से रक्षा करना होता है

जबकि भारतीय तटरक्षक बल Department of homelands & security के अंतर्गत आता है जिसका कार्य समुद्री तट की Security & Rescue operation और संदिग्ध गतिविधियों जैसे Drug smuggling पर नजर रखना होता है

Conclusion – Why Indian Navy is better than coast guard

आशा करते हैं नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है ? नेवी कोस्ट गार्ड से अलग कैसे है और Why indian Navy is a better job than coast guard अच्छे से समझ आ गया होगा

आपको Indian navy और Indian Coast guard में क्या अच्छा लगता है यदि आपको Indian navy vs Coast guard में किसी एक का चुनाव करना पड़े तो आप किसे पसंद करेंगे तथा

आपको हमारी पोस्ट ” नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है ? 10 Differences between indian navy and coast guard which is better” कैसी लगी कृपया कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!