आज के समय प्रत्येक व्यक्ति जल्दी जल्दी पैसा कमाना चाहता है और फटाफट अमीर बनना चाहता है इसीलिए आजकल ज्यादातर लोग पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका खोज रहे हैं
और यदि हम Paise kamane ka shortcut tarika की बात करें तो आजकल ऐसे अनेकों तरीके हैं, जिनसे एक आम व्यक्ति भी बहुत कम समय में लाखों और करोड़ों रुपए कमा सकता है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पैसा कमाने के शॉर्टकट तरीकों में जोखिम भी जरूर होता है
अतः यदि आप जोखिम लेने के लिए तैयार है और risk को अच्छे से manage कर सकते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में टॉप 10 पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका जिनसे एक आम व्यक्ति भी अपनी समझ से और अपने जोखिम को ध्यान में रखकर लाखों रुपए कमा सकता है, एक एक करके विस्तार से बताने हैं
[टॉप 10] पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका | Paise kamane ka shortcut tarika
जानिए टॉप 10 पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका जिनसे एक आम व्यक्ति भी लाखों और करोड़ों रुपए कमा सकता है बशर्ते उसे जोखिम की अच्छी समझ हो
1. आलू-प्याज का स्टोरेज
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब आलू और प्याज की फसल पककर तैयार होती है तो उसका भाव काफी कम होता है। लेकिन 4 से 5 माह बाद ही आलू और प्याज के भाव आसमान छूने लगते हैं। अतः यदि आपका बजट अच्छा है और कुछ जोखिम उठा सकते हैं तो आपके लिए आलू और प्याज का स्टोरेज एक बेहतरीन पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका है
अतः यदि आप 4 से 5 महीनों में अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो जैसे ही आलू और प्याज की फसल पककर तैयार हो जाये तो उसे किसानों से खरीद ले। और इसे अपने स्तर व बजट के अनुसार कोल्ड स्टोरेज या अन्य तरीकों से संग्रहित करके रख ले। और फिर जैसे जैसे इनका भाव बढ़ने लगे तो उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
आलू और प्याज का बिजनेस कैसे करें? कमाए 4 महीनों में 3 गुना मुनाफा
2. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग
यदि आप मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका खोज रहे हैं तो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एक जबरदस्त तरीका है। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का मतलब है Shares को सस्ते भाव पर खरीदना और जब भाव बढ़ जाये तो उन्हें बेचकर मुनाफा कमाना। लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए नहीं तो आपको मुनाफे के बजाय नुकसान भी हो सकता है
उदाहरण के लिए शेयर A जिसका भाव 150 रुपए है, आप इसके 500 शेयर खरीदते हैं और 2 माह बाद शेयर का भाव बढ़कर 180 रुपये हो जाता है। तो इस हिसाब से आपको 500×30=15,000 रुपये का मुनाफा होगा। इसे Swing trading कहा जाता है वैसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और भी कई प्रकार की होती हैं जैसे Intra day trading, Option व future ट्रेडिंग आदि।
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए? 15 बेहतरीन तरीके
3. क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी इतना जबरदस्त पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका है जो आपको रातोंरात अमीर बना सकता है। उदाहरण के लिए आपने एक वर्ष पूर्व Shiba Inu नामक क्रिप्टो करेंसी में सिर्फ 1 हजार रुपये भी लगाए होते तो आज आपके पास 80 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते।
Bitcoin, Etherium, BNB, Cardano कुछ मुख्य क्रिप्टो करेंसी के उदाहरण हैं लेकिन इनके अलावा अन्य सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी हैं। जिनमें आप ट्रेडिंग कर सकते हैं, IDO/ICO खरीद सकते हैं और बंपर पैसा छाप सकते हैं। लेकिन जिस प्रकार से इनमें मुनाफा बेशुमार होता है उसी प्रकार से जोखिम भी काफी ज्यादा होता है
4. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले पहली बार अपने शेयर सार्वजनिक रुप से आम जनता को इशू करती है तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहा जाता है। जिसमें पैसे लगाने के लिए कोई भी डीमैट खाता धारक आवेदन कर सकता है। इसमें पैसे लगाने के लिए 3 से 7 दिन तक का समय मिलता है आप किसी भी दिन आवेदन कर सकते हैं। और फिर इसके 5 से 7 दिन बाद वह शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है
IPO में जिस भाव कंपनी पहली बार शेयर इशू करती है उसे issue price कहा जाता है। और जिस भाव पर यह शेयर मार्केट में लिस्ट होती है उसे listing price कहा जाता है। आमतौर पर प्रत्येक अच्छी कंपनी अपने इशू प्राइस से 20 से 30% ज्यादा भाव पर लिस्ट होती है। और कई सारी कंपनियां जैसे IRCTC, SIGACHI, PARAS जैसी तो इशू प्राइस से 2 से 3 गुना भाव तक लिस्ट होती है
अतः IPO सिर्फ 10 से 15 दिन में ही 20-30% से लेकर 2 से 3 गुना तक पैसे कमाने का जबरदस्त शॉर्टकट तरीका है। लेकिन अच्छी कंपनियों के ipo में अलॉटमेंट मिलना किस्मत की बात होती है। क्योंकि रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में IPO अलॉटमेंट लॉटरी बेसिस पर मिलता है।
IPO क्या होता है और इसमें पैसा कैसे लगाएं?
5. औषधीय पौधों की खेती
औषधीय पौधे ऐसे पौधे होते हैं जिनका उपयोग औषधि यानी दवाइयाँ बनाने में किया जाता है। जिस कारण इनके उत्पाद बहुत महँगे होते हैं और जैसा कि हम सभी देख सकते हैं कि आजकल बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही है। जिस कारण से औषधीय पोधों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है
उदाहरण के लिए Lepidium setivum (चंद्रशूर) नामक पौधे के बीज Cress seed का तेल बाजार में 8 से 10,000 रुपये/लीटर बिकता है। अतः आप ऐसे ही औषधीय पौधे जैसे एलोवेरा, ब्रह्मी, हल्दी आदि की खेती कर सकते हैं। और इनके उत्पाद उत्पाद बेचकर थोड़े समय में ही मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो औषधीय पौधों की खेती एक जोखिमरहित पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका है
खेती से करोड़पति कैसे बने? [टॉप 15] खेती जो करोड़पति बना सकती हैं
6. इंट्राडे या डे ट्रेडिंग
जब आप शेयर खरीदकर उन्हें उसी दिन बेच देते हैं तो इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है। यह कम समय में और कम पैसे से ज्यादा पैसा कमाने का एक जबरदस्त शॉर्टकट तरीका है। क्योंकि जहां स्विंग ट्रेडिंग में आपके पास जितने रुपये हैं उतने ही रुपये के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन इंट्राडे में उतने ही रुपये से कई गुना शेयर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कई गुना Leverage मिलता है यानी आप थोड़े रुपये से ही कई गुना शेयर खरीद सकते हैं
उदाहरण के लिए एक शेयर A का भाव 100 रुपये हैं और आपके पास 20,000 रुपए हैं, तो आप इन 20 हजार रुपयों से स्विंग ट्रेडिंग में कंपनी A के सिर्फ 200 शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन इंट्राडे में आप इन्हीं 20 हजार रुपयों से कई गुना शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि उन्हें उसी दिन बेचना पड़ता है नहीं तो शाम 3:20 pm को ब्रोकर खुद उन्हें बेच देगा।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आप 5 गुना लीवरेज लेते हैं तो आप इस हिसाब से 20 हजार रुपये में 1000 शेयर खरीद सकते हैं। और अब यदि शेयर का भाव 100 से बढ़कर 110 रुपये हो जाता है तो आपको 1000×10=10,000 रुपये का मुनाफा होगा। और खास बात जहां निवेश या स्विंग ट्रेडिंग में आपको शेयर पहले खरीदने होते हैं तभी उन्हें बेच सकते हैं। लेकिन इंट्राडे में शेयर को पहले बेच सकते हैं और बाद में खरीद सकते हैं इसे Short selling कहा जाता है।
यानी यदि आपको लगता है कि किसी शेयर का भाव गिरने वाला है तो आप पहले उसे महंगे भाव पर बेच सकते हैं और जब भाव कम हो जाये तो उसे सस्ते भाव पर खरीदकर मुनाफा कमा सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें?
7. दफाबेट/ड्रीम 11
यदि आपको क्रिकेट, फुटबाल, कबड्डी और टेनिस जैसे किसी भी खेल में रुचि रखते हैं और इनमें खेलने वाले खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप अपनी टीम बनाकर या किसी पर्टिकुलर खिलाड़ी पर पैसे लगाकर लाखो करोडों रुपये कमा सकते हैं
जैसे यदि आप Dream11 में 11 खिलाड़ी चुनकर टीम बनाते हैं और वह अच्छा परफॉर्मेंस करती है। और तो आपको उस टीम की रैंक के हिसाब से पैसे मिलते हैं। यदि आपकी टीम टॉप 10 रैंक में आती है तो आप लाखों और करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं
Dream11, Dafabet और Rummy के अलावा ऐसी और भी बहुत सारी वेबसाइट और एप हैं जहां आप खिलाड़ियों और टीम पर पैसा लगाकर और खुद खेलकर पैसे से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें इसमें जोखिम भी होता है क्योंकि कौन खिलाड़ी कैसा खेलेगा यह एकदम सटीक रूप से कोई भी नहीं जानता है। ऐसे में बस अनुभव और अंदाज ही काम आता है
[टॉप 50] Paise kamane wala app जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं
8. IDO/ICO/IEO में पार्टिसिपेट
जिस प्रकार से शेयर मार्केट में IPO होता है ठीक उसी प्रकार से क्रिप्टो मार्केट में IDO/ICO/IEO होता है। लेकिन जहां IPO में आमतौर पर 20-30% से लेकर 2-3 गुना तक ही मुनाफा होने के चांसेज होते हैं, वहीं IDO/ICO में सैकड़ो गुना मुनाफा मिलने के चांसेज होते हैं।
लेकिन IDO/ICO/IEO में IPO के बजाय जोखिम काफी ज्यादा होता है। क्योंकि इनमें आमतौर पर पार्टिसिपेट करने के लिए आपको IDO/ICO उपलब्ध कराने वाले लांचपैड के कॉइन खरीदकर होल्ड करने होते हैं। आप जितनी ज्यादा संख्या में इनके कॉइन खरीदते हैं उतना ही ज्यादा आपको tier के हिसाब से IDO/ICO में एलोकेशन मिलता है
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें नुकसान वाली क्या है तो देखिए उदाहरण के लिए अगर आप Bscpad ido launchpad पर आने वाले IDO में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको bscpad के coin खरीदने होंगे। आपके पास जितने कॉइन होंगे उसी tier के हिसाब से आपको ido में उतना एलोकेशन मिलेगा।
हो सकता है इस पर आने वाले ido में आप कई गुना मुनाफा कमा ले लेकिन अगर bsc pad कॉइन का प्राइस नीचे जाता है तो आपको नुकसान हो जाएगा क्योंकि आपने ये कॉइन खरीद रखे होंगे।
Bsc pad के अलावा gamefi, trustpad, Seedify, bullperks जैसे कई सारे अन्य ido launchpad भी है। जहां आप ido/ico में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। लेकिन साथ ही आपको जोखिम का भी ध्यान रखना है
IDO/ICO/IEO क्या होता है इनमें पार्टिसिपेट कैसे करें?
9. ऑप्शन & फ्यूचर ट्रेडिंग
ऑप्शन & फ्यूचर ट्रेडिंग लगभग इंट्राडे ट्रेडिंग के जैसा ही होता है लेकिन इसमें एक मुख्य फायदा यह होता है कि जहां इंट्राडे में आपको शेयर की खरीद बेच उसी दिन पूरी करनी होती है। और इसमें आप अपनी पोजिशन होल्ड कर सकते हैं। यानी यदि किसी दिन शेयर प्राइस गिर जाता है जिससे आप नुकसान में रहते हैं। लेकिन आपको लगता है कि कल उसका भाव ऊपर जा सकता है जिससे उसमें मुनाफा हो सकता है तो आप अपनी पोजिशन को होल्ड रख सकते हैं
पोजिशन होल्ड करने का समय 1 Week, 1 month और 3 month तक होता है। जिस दिन पोजिशन होल्ड करने का अंतिम दिन (गुरुवार) होता है उसे Expiry date कहा जाता है। आप अपने हिसाब से Weekly, monthly या 3 month वाली किसी भी सीरीज का Call या Put ऑप्शन खरीद और बेच सकते हैं
F&O यानी ऑप्शन और फ्यूचर में ट्रेडिंग कैसे करते हैं इसके बारे में हमनें एक विस्तृत आर्टिकल पहले से ही लिखा हुआ है जिसे आप निम्न लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
Call और Put ऑप्शन क्या होते हैं? इनमें ट्रेडिंग कैसे करें
10. ऑनलाइन गेम खिलाना
जैसा कि हमने थोड़ी देर पहले बताया कि आज के समय ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और एप्स हैं जहां कोई भी व्यक्ति खुद से ऑनलाइन गेम खेलकर, टीम बनाकर या खिलाड़ियों पर पैसा लगाकर पैसे से पैसे कमा सकता है। और जैसा कि हम सभी जानते हैं इसमें जोखिम भी होता है लेकिन हम आपको इसी काम से जोखिम रहित पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका बताने वाले हैं
इसके लिए आपको खुद से पैसे ना लगाकर दूसरे लोगों को ये ऑनलाइन गेम खिलाने हैं। यानी आपको करना यह है कि अन्य व्यक्तियों को ऐसी वेबसाइट/एप्स से जोड़ना है, यदि वे व्यक्ति आपके लिंक से उस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते हैं और पैसे लगाकर गेम खेलते हैं तो आपको उनके लगाए गए पैसे पर 1 से 2% कमीशन मिलता है। उन्हें चाहे नुकसान हो या फायदा इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा
उदाहरण के मान लेते हैं आप ऐसे 50 से 100 भी व्यक्ति जोड़ देते हैं और वे प्रतिदिन 500 से 2000 रुपये लगाते हैं। (मैंने कई लोग ऐसे भी देखे हैं जो हर दिन कई हजार और लाखों रुपए भी लगाते हैं) तो इससे आप खुद ही समझ सकते हैं कि इससे आप महीने के कितने लाखों रुपए कमा सकते हैं
FAQ’s : Paisa kamane ka shortcut tarika
पैसा कमाने के शॉर्टकट तरीकों के बारे में लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 बिना जोखिम के पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका क्या है?
औषधीय पौधों की खेती यानी हर्बल फार्मिंग बिना जोखिम के पैसा कमाने का सबसे अच्छा शॉर्टकट तरीका है
Q.2 क्या पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीकों में जोखिम होता है?
हाँ, पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीकों में जोखिम जरूर होता है
Q.3 पैसा कमाने के शॉर्टकट तरीकों में कितना जोखिम होता है?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने पैसे लगाकर कितने पैसे कमाना चाहते हैं। यदि थोड़े पैसे लगाकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो जोखिम ज्यादा होता है
Q.4 शॉर्टकट तरीकों से कमाया गया पैसा कितने दिन टिकता है?
ज्यादातर मामलों में शॉर्टकट तरीके से कमाया गया पैसा थोड़े ही समय में चला भी जाता है?
Q.5 क्या शॉर्टकट तरीकों से पैसे कमाकर अमीर बन सकते हैं?
नहीं, क्योंकि शॉर्टकट तरीकों से पैसे थोड़े समय तक ही कमा सकते हैं। और अगर कमा भी लेते हैं तो वह अंत में नुकसान ही देता है। क्योंकि मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो लॉटरी में लाखों करोड़ों जीत जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद ही वे पुनः अपनी पुरानी हालात में ही आ जाते हैं। फटाफट अमीरी गरीबी से भी ज्यादा घातक होती है। धीरे धीरे पाई अमीरी स्थायी होती है
निष्कर्ष
आजकल ज्यादातर लोग शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं और फटाफट अमीर बनना चाहते हैं। लेकिन सच कहा जाए तो शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाकर अमीर नहीं बना जा सकता है। क्योंकि वह जितनी आसानी से आता है उतनी ही आसानी से चला भी जाता है। अब आप लोग यह कह सकते हैं कि बहुत सारे लोग शॉर्टकट तरीके से पैसे कमा रहे हैं और उनके पास वह पैसा टिकता भी है
तो देखिए एक कहावत आपने जरूर सुनी होगी जो आपको इसका सटीक जवाब दे सकती है वह यह है बड़ी मछली छोटी मछलियों को खा जाती है। यानी ऐसा सिर्फ वे ही लोग कर पाते हैं जिनके पास पहले से ही बहुत सारे पैसे होते हैं और वे इस खेल में बहुत अनुभवी और पारंगत होते हैं।
वैसे एक कहावत और भी है जो यहां सटीक बैठती है वह यह है कि पैसा पैसे को खींचता है। यानी जिनके पास ज्यादा पैसा होता है वे इस खेल में उन लोगों का पैसा खींच लेते हैं जिनके पास थोड़ा पैसा होता है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 10] पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका। Paise kamane ka shortcut tarika अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 10] पैसा कमाने का शॉर्टकट तरीका | Paise kamane ka shortcut tarika 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Oh my goodness! Awesome article dude! Thanks, However I am encountering problems
with your RSS. I don’t understand why I cannot subscribe to it.
Is there anyone else having the same RSS issues? Anyone who knows the answer will you kindly respond?
Thanks!!