[Top 100] गांव में पैसे कमाने के तरीके| गांव में चलने वाला बिजनेस

यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र से हैं और गांव में पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है, क्योंकि इसमें हम गांव में पैसे कैसे कमाए, गांव में चलने वाला बिजनेस और उनसे पैसे कमाने के टॉप 100 तरीके विस्तार से बताने हैं

गांव में पैसे कैसे कमाए 2022

गांव में पैसे कमाने की जब भी बात आती है तो ज्यादातर लोग यही सोचते हैं कि पैसे कमाने के लिए तो शहर जाना पड़ेगा भला गांव में पैसे कैसे कमाए? लेकिन अब समय बदल चुका है क्योंकि अब शहर बढ़ती आबादी के साथ साथ काफी तेजी से गांवों के पास आते जा रहें हैं जिससे गांवो और शहरों में दूरी और फासला कम हो रहा है

जिस कारण अब परंपरागत तरीकों के साथ साथ गांवों में  भी ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के नए नए तरीके ईजाद हो रहें हैं और आज के समय ऐसे कई सारे बिजनेस हैं, जिन्हें आप गांव में शुरू कर लाखों रुपए कमा सकते हैं

[Top 100] गांव में पैसे कमाने के तरीके जो मोटा मुनाफा देते हैं

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

जानिए गांव में पैसे कमाने के टॉप 100 तरीके और गांव में चलने वाला बिजनेस जो आज के समय मोटा मुनाफा देते हैं

1. औषधीय पौधों की खेती

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में पैसे कैसे कमाए, गांव में चलने वाला बिजनेस

औषधीय पौधों की खेती को हमने गांव में पैसे कमाने के तरीके में सबसे पहले स्थान पर रखा है क्योंकि इसमें थोड़ी सी लागत में काफी ज्यादा मुनाफा होता है और इसके साथ ही गांव में प्रत्येक व्यक्ति के पास थोड़ी बहुत जमीन भी जरूर होती है

इसके लिए आप हर्बल प्रोडक्ट और मेडिसिन बनाने में काम आने वाले पौधे जैसे चंद्रशूर, एलोवीरा, सतावर, हींग, दाल चीनी और हरड़ आदि की खेती कर सकते हैं

चंद्रशूर (Lepidium setivum) नामक औषधीय पौधे के बीज का तेल बाजार में 14 से 15,000 रुपये/लीटर के भाव बिकता है, इससे आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि गांव में इसकी खेती करके आप कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

2. आलू और प्याज का भंडारण

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में पैसे कैसे कमाए, गांव में चलने वाला बिजनेस

भंडारण की उचित व्यवस्था और जानकारी के अभाव में आलू और प्याज की तैयार फसल को किसान बहुत सस्ते भाव पर बेचता है और फिर खुद ही इसे 3 से 4 माह बाद बहुत महँगे भाव पर खरीदता है। इसलिए यदि आप थोड़ी सी जुटाकर इनकी भंडारण विधि सीख लेते हैं तो आप भी इनसे व्यापारियों की तरह लाखों रुपए कमा सकते हैं

आलू और प्याज ऐसी फसल हैं जो जल्दी से खराब नहीं होती हैं और इनकी मांग वर्ष भर बनी रहती है अतः थोड़ा सी लागत में कोल्ड रूम की व्यवस्था करके या सामान्य विधि से भी आप इनका कुछ महीनों तक भंडारण आराम से कर सकते हैं और फिर भाव बढ़ जाने पर इन्हें बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

3. फोर व्हीलर की किराये पर बुकिंग

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में खुद का फोर व्हीलर बहुत ही कम लोगों के पास होता है अतः ऐसे में जब उन्हें किसी शादी विवाह, माता आदि के दर्शन के लिए फैमिली के साथ जाना होता है तो उन्हें ऐसे व्हीकल को किराए पर लेना होता है जिसमें वे समस्त परिवार के साथ आराम से जा सकें

इसके लिए आप गांव के लोगों की जरूरतों को समझकर स्कोर्पियो, बोलेरो, कार और पिक-अप जैसे फोर व्हीलर खरीदकर सकते हैं और उन्हें किराये पर बुकिंग में सकते हैं जिसमें आप किलोमीटर के हिसाब से प्रति बुकिंग किराया चार्ज कर सकते हैं

शुरुआत में आप एक व्हीकल खरीदकर काम को शुरू कर सकते हैं और बाद जब अच्छी खासी कमाई होने लगे तो ज्यादा संख्या में व्हीकल्स खरीद सकते हैं तथा ड्राइवर आदि को मासिक सैलरी पर रख सकते हैं

4. खाद्य तेल निकालने की छोटी मिल

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

सरसों, मूंगफली और तिल आदि का तेल निकालने की मिनी ऑयल मिल बिजनेस को हमने गांव में पैसे कमाने के तरीके में चौथे स्थान पर रखा है, इसे आप गांव में शुरू कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं

मिनी ऑयल मिल को गांव में शुरू करना बहुत ही आसान है क्योंकि आप सरसों और मूंगफली आदि को गांव में सीधे किसानों खरीद सकते हैं जिससे आपका ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी काफी कम हो जाता है और सस्ते भाव पर्याप्त जगह भी आराम से मिल जाती है

तेल निकालने के इस बिजनेस से आपको एक साथ दो फायदे होते हैं यानी इससे आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं

  1. खाद्य तेल को बोतल और पीपे आदि में पैक करके बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
  2. तेल निकालने के बाद बचे शेष मैटेरियल जिसे खल या खली कहा जाता है, को गाय और भैंस जैसे दूध देने पशुओं को खिलाया जाता है इससे उनका दूध बढ़ता है इसे बेचकर भी आप अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं

5. लेबर सप्लाई करने का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

लेबर सप्लाई करने का बिजनेस गांव में पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि गांव में ऐसे कई सारे व्यक्ति होते हैं, जिन्हें लेबर के रूप में (मजदूरी) काम धंधे की जरूरत होती है, ऐसे में आप गांव में लेबर कांट्रेक्टर का काम शुरू कर सकते हैं। इससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं

इसके लिए आप अपने आस पास के क्षेत्र की कंपनी और फैक्ट्री आदि लायजन कर सकते हैं क्योंकि उन्हें एक साथ काफी ज्यादा संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होती है और इसके लिए वे एक एक मजदूर से संपर्क नहीं करते बल्कि एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क करते हैं जो उन्हें एकमुश्त जरूरत के हिसाब से लेबर उपलब्ध करा सकें

यदि आप सिर्फ 20 या इससे कम संख्या में लेबर उपलब्ध कराने का काम करते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन यदि आप इससे ज्यादा संख्या में लेबर उपलब्ध करवाते हैं तो फिर आपको लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनवाना जरूरी होता है

6. अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचें

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में ऐसे कई सारे व्यक्ति होते हैं जो हस्तनिर्मित कुछ ना कुछ अपना खुद का प्रोडक्ट बनाते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में उन्हें ऑनलाइन बेच नहीं पाते हैं। ऐसे में आप ई कॉमर्स वेबसाइट की मदद से थोड़ी सी जानकारी जुटाकर उन्हें ऑनलाइन बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन में आपको अपने प्रोडक्ट की कीमत भी अच्छी मिलती है

उदाहरण के लिए आप अमेज़न पर एज अ सेलर अकॉउंट बना सकते हैं जिसे Fulfilment by Amazon (FBA) कहा जाता है इसके अंतर्गत आपको अपने प्रोडक्ट्स को बस अमेज़न के वेयर हाउस तक पहुँचाना पड़ता है

इसके बाद प्रोडक्ट की पैकिंग से लेकर ग्राहकों तक डिलीवरी देने तक का सारा काम अमेज़न खुद करती है इस प्रक्रिया में आने वाला खर्च और थोड़ा बहुत कमीशन काटकर, बाकी सारा पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है

7. थ्रेशर मशीन का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

तैयार फसल से अनाज/बीज को अलग करने की मशीन (थ्रेशर मशीन) का बिजनेस गांव में पैसे कमाने के तरीके में एक सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसकी जरूरत प्रत्येक किसान को आवश्यक रूप से होती है। गेहूँ, बाजरा, चना, ज्वार, जौ, मूंग और मेथी जैसी प्रत्येक फसल से बीज या अनाज को अलग करने के लिए थ्रेशर मशीन का उपयोग किया जाता है

अनाज या बीज के साइज के हिसाब से छोटे-बड़े आकार में जालियों की सेटिंग करके आप एक ही थ्रेशर मशीन उपयोग कई प्रकार की फसलों से उनके बीज को अलग करने के लिए कर सकते हैं और फिर प्रति क्विंटल या प्रति किलोग्राम अनाज आदि के हिसाब से चार्ज वसूल कर सकते हैं

8. मोटरसाइकिल रिपेयरिंग शॉप

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

मोटरसाइकिल रिपेरिंग शॉप गांव में पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि आजकल गांवों में भी हर काम के लिए अधिकतर मोटरसाइकिल का ही उपयोग किया जाता है और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इनमें कई बार कुछ ना कुछ खराबी आती ही रहती है जिस कारण इन्हें रिपेयर करने की भी आवश्यकता पड़ती है

रिपेयरिंग शॉप का काम आप 60,000 रुपये तक की लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसमें थोड़े बहुत रिपेरिंग टूल्स के साथ मुख्य रूप से सिर्फ आपके हुनर की आवश्यकता होती है

मोटरसाइकिल रिपेयरिंग के इस काम में आपको कुछ टूल की आवश्यकता होती है, ताकि आप मोटरसाइकिलों को खोलकर उसे चैक कर सके और ठीक कर सके। इसके अलावा छोटे-मोटे सामान को भी दुकान में रखे जैसे टायर, ट्यूब, ब्रेक, हवा भरने का पंप आदि

9. दूध-डेयरी का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

दूध की डेयरी का बिजनेस गांव में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि गांव में लगभग सभी लोग गाय और भैंस जैसे दुधारू पशु रखते हैं जिससे आपको ताजा दूध आराम से मिल सकता है और साथ ही ट्रांसपोर्ट में होने वाला खर्चा भी कम हो जाता है। इस तरीकें से आप गांव में प्रति महीनें 30 से 70,000 रुपये आराम से कमा सकते हैं

इस व्यापार को आप ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी इलाकों में आसानी से कर सकते हैं। मतलब दूध का उत्पादन आप गांव मे ही कर ले और फिर उसके विभिन्न प्रोडक्ट बनाकर गांव और शहरों में बेच दे, भारत में दूध डेयरी का योगदान कृषि अर्थव्यवस्था में कुल 28 फीसदी है

मतलब करीब 8 लाख करोड़ रूपयों का बिजनेस होता है। अत: यह बिजनेस काफी लाभदायक है। दूध से बने बहुत-सारे प्रोडक्ट्स होते हैं, जैसे दही, छाछ, घी, मक्खन, पनीर, आइस्क्रिम, मेवा, दूध मलाई, मिल्क शेक आदि। आप इन सभी चीजों के साथ दूध डेयरी का व्यापार कर सकते है

10. टेंट हाउस का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

इस व्यापार से भी काफी अच्छी कमाई की जा सकती है, लेकिन यह व्यापार सीजनल होता हैं। मतलब यह व्यापार शादियों के समय ज्यादा लाभदायक होता है। हालांकि इसके अलावा पार्टियों और सम्मारोह आदि जगहों पर भी टेंट की जरूरत होती है। अत: यह बिजनेस काफी अच्छा है, लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 5 से 7 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

टेंट हाउस में पर्दे आदि को चुहों से सुरक्षित रखना होगा और इसके लिए मजदूरों की भी जरूरत होगी। इसमें सिर्फ एक बार इंवेस्टमेंट की जरूरत होती है, लेकिन नये ट्रेंड के साथ नये टेंट की भी जरूरत पड़ती है

11. मकान बनाने की ठेकेदारी

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

आज के समय शहरों की तरह गांवों में भी लोग आधुनिक तरीके से (कोठी टाइप में) घर बनवा रहे हैं, इसलिए आज – कल यह गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है जिसमें ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं होती और मुनाफा काफी ज्यादा होता है साथ ही इसमें अभी बहुत ज्यादा विस्तार होना भी बाकी है

लेकिन ठेकेदार का काम शुरू करने से पहले आपको घर बनाने में सीमेंट, ईंट, बजरी, सरिया, रोड़ी, मजदूरी में आने वाली लागत, खर्च और मुनाफे के बारे में अच्छे से सीखना होगा मतलब आपको मकान बनाने का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है क्योंकि इस काम में आपको अच्छे से मकान बनाना होता है, और इसके लिए आपको मजदूरों को निर्देश देने होते हैं।

इस काम में आप सिर्फ एक घर के 4 से 5 मकानों के प्रोजेक्ट में ही 3 से 4,00,000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं 40,000 रूपयें से अधिक कमा सकते है। और इसके लिए आपको बस हुनर और अनुभव की आवश्यकता होती है

12. शहद-मधुमक्खी पालन का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

मुधमक्खी पालन का व्यवसाय कृषि व्यापार के साथ साथ आराम से किया जा सकता है, इससे किसानों को काफी लाभ मिलता है साथ ही इस व्यापार के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भी मिलती है। मधुमक्खी पालन व्यवसाय से लाखों रूपयें कमा सकते है। शहद व्यापार में एक मधुमक्खी डिब्बे से 50kg शहद और 2या3 डिब्बे नयी मधुमक्खियां मिलती है, जिनका आगे व्यावसाय में उपयोग होता है।

ध्यान दे कि एक डिब्बे में तीन तरह की मधुमक्खियां यानी रानी, नर और श्रमिक मधुमक्खियां होती हैं। एक डिब्बे में 30,000 से 1,00,000 श्रमिक मधुमक्खियां, 100 नर मधुमक्खिया और केवल 1 रानी मक्खी होती है। इस तरह आप 1 डिब्बे के 40 किलों शहद से लगभग 40,000 रूपयें कमा सकते हैं। हालांकि इस व्यवसाय में 20 लाख रूपयें तक का निवेश लगता है

13. सिलाई मशीन सेंटर से कमाई

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

आज के एडवांस समयें में गांव की महिलाएं भी गांव में पैसे कमाने के तरीके ढुंढ रही है, ताकि वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग दे सके। तो ऐसी महिलाएं, सिलाई मशीन सेंटर खोल सकती हैं और इसके सरकार भी आपकी मदद करती है।

आप ऑनलाइन कोर्सेस से सिलाई को बेहतरीन बनाने के तरिके भी सिख सकती है। माना जा रहा है कि 2025 तक भारत में 50% ऑनलाइन कपड़ों के व्यापार होंगे और ऑनलाइन व्यापार में वही सफल होगा जिसके कपड़े ज्यादा युनिक है

आप यह हुनर सिख सकते है और ऑनलाइन व्यापार कर सकते है। सिलाई सेंटर पर आप अन्य महीलाओं को भी व्यापार दे सकते हैं, तो उन्हे भी अपनी कला सिखा सकते है। इससे आपका कमाई और बिजनेस दुगुना हो जाएगा

14. मूर्गी पालन (पॉल्ट्री फॉर्म)

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

मूर्गी पालन का व्यवसाय को कम लागत में शुरू करके हर महिने हजारों रूपये कमा सकते हैं। अगर आप गांव में पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है, तो मूर्गी पालन काफी अच्छा और पैसा कमाने का सरल उपाय है। अगर कोई व्यक्ति 500 मूर्गीयों से व्यवसाय शुरू करता है तो एक महिनें में 15 से 20 हजार रूपये तक कमा सकता है

इस व्यवसाय में मुनाफा का ज्यादा मिलता है, इसलिए भारत में इसके छोटे-बड़े स्तर के सभी मुर्गीपालन व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहे है। इसे पॉल्ट्री बिजनेस भी कहते है, हालांकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जरूरी ज्ञान की आवश्यकता होती है, जैसे मूर्गी जनन कैसे करती है, कौनसी मूर्गी की किस्म अच्छी है, अंडे और मांस देने वाली मूर्गी कौनसी है, मूर्गी का रहन-सहन कैसा होना चाहिए आदि।

नोट: आप 500 ब्रायलर मुर्गियों के साथ बिजनेस शुरू कर सकते है, लेकिन उससे पहले आपको मुर्गी पालन का पुरा ज्ञान लेना होगा।

15. बकरी पालन बिजनेस से पैसे कमाए

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

मूर्गी पालन की तरह बकरी पालन का व्यवसाय भी काफी अच्छा है, जो गांव में पैसा कमाने का सरल उपाय भी है। बकरी पालन के बिजनेस में बकरियों को अच्छे पालकर बड़ा किया जाता है, और फिर उसे वजन के आधार पर बेचा जाता है। प्रत्येक स्वस्थ मादा बकरी (30किलोग्राम) को 6000 से 7000 रूपयें की कीमत पर बेच सकते है। और साथ ही आप दुध का बिजनेस कर सकते है, अत: इस बिजनेस में कमाई काफी है।

इस बिजनेस को अगर 30 बकरियों के शेड से शुरू किया जाए तो साल में 1 से 2 लाख रूपयें लगेंगे। जैसे 30 बकरियों के लिए 50,000 रूपयें, उनके भोजन के लिए 30,000 या 40,000 रूपयें और वेक्सीन व दवायों के लिए 10 से 20,000 रूपयें। हालांकि सरकार नाबार्ड योजना से गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को  SC व ST श्रैणी के लोगों को 33% का अनुदान भी देती है।

नोट: इस बिजनेस को भी विशेष ज्ञान से शुरू किया जाता है, इसके लिए आप सरकारी या प्राइवेट संस्था से ज्ञान प्राप्त कर सकते है। ध्यान दे हर बकरी 15 से 18 महिनें गर्भधारण करती है, और 6 से 7 महिने में 2/3 बच्चे पैदा करती हैं।

16. मछली पालन का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

वर्तमान में भारत की 70% जनंसख्या गांवों मे रहती है और कृषि से गुजारा न चलने पर अन्य रोजगार के तरिके ढुढ रहे है। फिश फॉर्मिंग काफी अच्छा उपाय है, जिसे आसानी से किया जा सकता है। वर्तमान में काफी तकनीके बढ़ चुकी है, अत: कुछ निवेश से कृत्रिम तालाब व टैंक बना सकते है और उसमें मछली पालन कर सकते है।

इसके लिए तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है, और इस ज्ञान के लिए आप सरकार के मत्स्य विभाग द्वारा 10-15 दिनों में ट्रेनिंग ले सकते है। इस बिजनेस के लिए अच्छी और बड़ी जमीन की आवश्यकता होगी, और साथ ही कुछ मजदुरों की भी जरूरत होगी। ध्यान रहे कि देखरेख आवश्यक है। भारतीय बाजार में रोहू, कॉमन क्रॉप, सिल्वर क्रॉप और टूना प्रमूख मछलीया हैं।

17. चाय और कॉफी की दुकान

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

यह एक ऐसा व्यापार है, जो छोटे से निवेश से शुरू होता है, लेकिन अधिक मुनाफा देता है। गांवों में चाय का काफी शौक होता है, और कई लोग तो रात में भी चाय पसंद करते है। यह T-Shop आप गांव के चौहराये वाली जगह पर लगा सकते है। आप अपनी चाय की क्वालिटी को बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

एक स्पेशल चाय के भी अनेक तरिके होते हैं इसके लिए आप इंटरनेट से सिखकर कुछ नया स्वाद बनाने की कोशिश कर सकते है। इस बिजनेस में आप प्रतिमहिने 20,000 से 30,000 रूपयें कमा सकते हैं। इस बिजनेस के लिए कुछ ही सामान की जरूरत होती हैं जैसे अच्छा दूध, चाय पत्ति, चाय मासाल, गर्म मासाला, अदरक, इलाईची, गैस, छोटी भट्टी, टेबल, कप प्लेट, और कुछ मजदूर

जानिए दुकान खोलने का तरीका? नई दुकान कैसे खोले/शुरू करे

18. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

मोबाइल जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है, क्योंकि यह हमारे जीवन को काफी सरल बना देता है। हालांकि गांव के लगभग सभी लोग मोबाईल तो शहरों से ही खरीदते हैं लेकिन मोबाइल रिपेयरिंग और मोबाइल से संबंधित अन्य सुविधाओं के लिए शहर नही जा पाते हैं। अत: आप एक मिनी मोबाइल शॉप खोल सकते है, जहां पर आप मोबाइल रिपेयरिंग कर सकते हैं

और इसके साथ साथ आप दुकान पर मोबाइल कवर, माइक्रोचीप, ईयरफोन, चार्जर जैसे अनके mobile Accessories भी बेच सकते है। इसके अलावा आप रिचार्ज और बैंकिंग सुविधाएं भी दे सकते है, इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।

19. किराणे का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

आप यह तो जानते ही होंगे कि रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले सामान किराना स्टोर पर ही मिलते हैं। जैसे- आटा, दाल, चावल, मासाला, साबुन, पेय पदार्थ, दुध, दही इत्यादि। किराना स्टोर की जरूरत साल के सभी दिनों में होती है, अत: ऐसी दुकान से काफी ज्यादा मुनाफा मिलता है। 

इस काम के लिए विशेष ज्ञान की भी आवश्यकता नही होती है, मतलब सामान्य अंकगणितीय ज्ञान के साथ ही किराना स्टोर खोल सकते है। Grocery Store से आप प्रतिमहिने 10 से 80 हजार रूपयें या इससे भी अधिक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ सही स्थान पर दुकान खोलनी होती है, और जरूरी सभी सामान लाकर रखने होते हैं।

जरूर सामान जैसे-

  • बच्चों के कुरकुरें
  • साबुन, शैंपु
  • चॉकलेट
  • मासाले
  • दाल
  • दुध, दही, पनीर
  • घी, तेल
  • पापड़, नमकीन
  • ब्रेकफास्ट फूड
  • बिस्कुट्स आदि।

20. ठेले का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

आधुनिक समय में गांव बिल्कुल भी पीछे नही है, और स्वाद के मामले में भी नही। मतलब गांव के लोग भी नुडल्स, चाउमीन, जलेबी फाफड़े, बर्गर, मोज, पानी पूरी, पीजा आदि जैसे फास्ट फूड को पसंद कर रहे हैं। तो आप ऐसे स्वादिष्ठ चीजों के भी ठेले लगा सकते हैं, लेकिन क्वालिटी का पूरा ध्यान रखें ताकि कोई बिमार न हो।

ऐसे बिजनेस को काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है और गांवों में काफी अधिक मुनाफा मतलब प्रत्येक महिने 20,000 से 50,000 रूपयें कमाये जा सकता हैं। इन चीजों को बनाने का काम आप यूट्यूब से सिख सकते हैं।

21. आधुनिक पार्लर का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

महिलाओं को खुबशुरती का वरदान होता हैं, और साथ कला भी होती है। मतलब कई महिलाएं और लड़कियों के पास सजने-सवरने का अच्छा हुनर होता है। आप इस हुनर को शहरों में आकर और अधिक निखार सकते है, मतलब ट्रैनिग ले सकते है। उसके बाद आप अपने गांव में पार्लर का काम कर सकते है।

आप भारत में कहीं पर भी Makeup Course कर सकती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी यह कोर्स कर सकती हैं, और कुछ ऑनलाइन कोर्सेस फ्री में भी मिलते है जो सर्टिफिकेट भी देते है।

जैसे “thebeautyacademy.org” वेबसाइट पर आपको Online Courses का टैब मिलेगा, और उसमें बहुत-सारे फ्री कोर्सेस हैं, जिन्हे आप ले सकते है औऱ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।

22. हेयर सैलून का आइडिया

शहरों के अलावा गांवों में भी हेयर स्टाइल का काफी शौक बढ़ रहा हैं, मतलब लड़के भी अब स्टाइलिश बनना चाहते है। हालांकि गांव में नाई की काफी दुकाने होंगी, लेकिन हेयर स्टाईल की दुकान नही होगी। अत: आप हेयर स्टाइल की दुकान खोल सकते है, हालांकि इसमें एक बार निवेश करना होगा।

Hair Saloon के लिए आपको ट्रेनिंग लेनी होगी और उसका सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको दुकान लगाने के लिए लाइसेंस और परमिट की भी आवश्यकता होगी, ताकि आप अपने सैलून में कोई भी हानिकारक रसायन और Expire product का इस्तेमाल न करे।

आवश्यक बातें:

  • सही जगह का चयन करे
  • हेल्पर्स रखे
  • सैलून के अनुसार दुकान डिजाइन करे
  • सैलून उपकरणों की व्यवस्था
  • अन्य खर्चों पर भी ध्यान दे

23. फलों और सब्जी की दुकान

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

गांवों में यह व्यापार भी काफी प्रचलित है, हालांकि इस व्यापार में आपको काफी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। लेकिन फिर भी पैसे कमाने की दृष्टि से सबसे आसान और कम लागत वाला बिजनेस यही है। आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर भी कर सकते है, और काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।

इस व्यापार को आप करिबी शहरों में भी जाकर कर सकते है। यह पैसा कमाने का अच्छा और सरल उपाय है

24. आधुनिक कृषि तकनीक से पैसे कमाये

गांव के अधिकतर किसान बुढ़े होने के कारण ज्यादा कार्य नही कर पाते है और युवा लड़के अधिक मेहनती काम करना ही चाहते है। यह सच है कि कृषि करने में पारंपरिक तरिकों से काफी मेहनत लगती है, लेकिन आप आधुनिक तरिकों से कृषि व्यापार को आसान बना सकते है।

हालांकि कई बार ये उपकरण ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन इंटरनेट सस्ता होता है। मतलब आप यूट्यूब और गुगल से कृषि को आसान बनाने के कई तरिके ढुंढ सकते है और अपना उत्पादन बढ़ाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। यू्ट्यूब पर आज के समय में काफी जुगाड़ु तरिके मौजुद हैं।

25. चाट समोसे का ठेला

चाट समोसे जैसे खाद्य पदार्थों को हर कोई पसंद करता है, क्योंकि चटपटों का स्वाद जींदगी का ही एक सुख है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास हुनर होना चाहिए, हालांकि इस हुनर को सिखा जा सकता है। अगर आप अन्य से कुछ बेहतर स्वाद के चाट समोसे बनाते है, तो आप इस बिजनेस में भी प्रत्येक दिन में 1500 से 2000 रूपयें कमा सकते है।

यह काफी अच्छा बिजनेस है, हालांकि कई लोग इसे नजर अंदाज कर लेते है। लेकिन आप चाट समोसे की क्वालिटी को बढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। यह बिजनेस चलते फिरते ठेले (रेहड़ी) पर भी किया जा सकता है।

26. बस का बिजनेस

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

बस का बिजनेस भी एक अच्छा आईडिया है जिसे आप गांव में शुरू कर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप एक बस खरीद सकते हैं और फिर उसे अपने आस पास के कई गांवो से होते हुए शहर तक, सवारियों के आने जाने में लगा सकते हैं। तथा प्रति किलोमीटर के हिसाब से सवारियों की यात्रा टिकट बनाकर पैसे कमा सकते हैं

जानिए बस का बिजनेस कैसे शुरू करें? सालाना 8 से 10 लाख की कमाई

27. जनरल/कॉस्मेटिक स्टोर

सोंदर्य का शौक गांव की औरतों व लड़कियों में होता हैं, और अब तो लड़के और आदमी भी होता हैं। अत: आप जनरल स्टोर खोल सकते हैं, जिसमें आप आदमी और औरतों का अलग-अलग कैटेगरी में सामान रख सकते है। जनरल स्टोर को भी खोलने के लिए विशेष ज्ञान की आवश्यकता नही है, बल्कि सिर्फ अंकगणितीय ज्ञान होना चाहिए।

दुकान आपको किसी सही जगह पर लगानी होगी, ताकि लोग आप तक आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा इस काम में आपको अपना दिमाग शांत रखते हुएं ईमानदारी से काम करना होगा। ऐसी शोप को आप 50 से 2 लाख रूपयें से शुरू कर सकते है और प्रतिमहिने 30 से 90 हजार या उससे भी अधिक कमा सकते है। जनरल स्टोर पर आप सौंदर्य से संबंधित कई सामान रख सकते हैं, जैसे-

फेस क्रीम, तेल, बॉडी क्रीम, आईमेकअप, पाउडर, शैंपू, नेलपॉलिश, शेविंग क्रीम, कुमकुम, हेयर डाई, टूथ ब्रस, लिस्टिक, डिओडोरेंट आदि।

28. मेडिकल स्टोर से पैसे कमाये

अगर आप युवा है, और गांव में पैसे कमाने के तरीके की खोज कर रहे है, तो मेडिकल स्टोर काफी अच्छा तरिका है। इसके लिए आप कोई भी मेडिकल डिग्री ले सकते हैं, हालांकि मेडिकल स्टोर के लिए मुख्यतौर पर B.Pharm या D.Pharm की जरूरत होती है। ये डिग्री आप 2 से 3 वर्ष में आसानी से ले सकते है और उसके बाद गांव में खुद का मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते हैं

मेडिकल स्टोर शुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख रूपयें के निवेश की जरूरत होती है। ध्यान दे कि आप बिना सर्टिफिकेट के मेडिकल स्टोर नही खोल सकते हैं इसके लिए आपको कम से कम डी फार्मा करना जरूरी होता है

29. ई-मित्रा की दुकान खोलकर पैसे कमाना

वर्तमान समय में पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधान इंटरनेट को ही माना जा रहा है, क्योंकि इस काम को किसी भी जगह किया जा सकता है। इसके अलावा ई-मित्रा की जरूरत विद्यार्थियों, मजदूरों, किसान, महिलाओं, बच्चों आदि को होती हैं। ई-मित्रा की दुकान से आप किसी भी तरह के सरकारी योजना के फॉर्म भर सकते है और गांव के विकास के लिए नये तरिके भी खोज सकते है।

ई-मित्रा की दुकान से आप प्रत्येक महिने 30 हजार से 70 हजार रूपयें या इससे अधिक भी कमा सकते है। और ई-मित्रा का काम सिखने के लिए यूट्यूब या ऑनलाइन कॉर्सेस की मदद ले सकते है। ई-मित्रा की दुकान के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती हैं-

  • कंप्यूटर सेटअप,
  • इंटरनेट राउटर,
  • प्रिंटर,
  • स्कैनर,
  • फिंगर स्कैनर,
  • और कुछ अन्य गेजेटस।

30. यूट्यूब से पैसे कमाये

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

गांव में पैसे कमाने के तरीके ढुंढे जाए तो यूट्यूब काफी अच्छा तरिका है। क्योंकि गांव में बहुत सारी गतिविधिया होती हैं, जिन्हे लोग नही जानते है। तो आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते है, और लोगों को विडियों के द्वारा नयी चीजे दिखा सकते है। गांव में बहुत सारी चीजे हैं, जिनके साथ आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है।

यूट्यूब चैनल कोई भी शुरू कर सकता है और शुरू करने के लिए 2 से 3 घंटे का फ्री समय चाहिए। और मोबाइल, स्टैंड व इंटरनेट चाहिए। ऐसे कई उदाहरण भी हैं, जो गांव में रहकर यूट्यूब से पैसे कमाते हैं, जैसे-

  • Village Vlogs
  • Round2Hell
  • Best Indian Village Food

जानिए गांव में यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

31. ब्लॉग/वेबसाइट से पैसे कमाए

गांव के कई युवा चाहते है कि वे गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरिका ब्लॉग भी है। ब्लॉग का मतलब वेबसाइट बनाना है और उस पर ब्लॉग पोस्ट लिखकर गुगल या अन्य इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर publish करना है। ये यूट्यूब की तरह ही है, लेकिन यहा पर आपको विडियों की जगह आर्टिकल लिखने पड़ते है।

ब्लॉग के द्वारा प्रति महिने लाखों रूपये कमाये जा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको 2 से 5 वर्ष तक मेहनत करनी होगी। ब्लॉक बनाने के लिए लेपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा की आवश्यकता होती है। इसके अलावा वेबसाइट के लिए होस्टिंग और डोमेन खरिदने की आवश्यकता होगी।

गांव में पैसे कमाने वाले ब्लॉगर्स-

  • hindime.net
  • momjunction.com
  • gaonconnection.com

गांव में ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

32. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग

गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव में चलने वाला बिजनेस, गांव में पैसे कैसे कमाए

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ऑनलाइन पैसे से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप गांव या शहर कहीं पर भी रहकर काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक स्मार्टफोन (मोबाइल) की आवश्यकता होती है जो आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास होता है

इसमें आपको एक्टिव रुप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बल्कि एक बार अपने रिसर्च और अनुभव से अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं फिर कंपनी आपके लिए लिए अपने आप काम करती है यानी जिस अनुपात में कंपनी मुनाफा कमाती है उसी हिसाब से आपको भी मुनाफा होता रहता है

गांव में रहकर शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

33. क्रिप्टो करेंसी (बिटकॉइन)

आज के समय क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और आसान तरीका है जिससे लोग रातों रात करोड़पति बन जाते हैं। सिर्फ एक मोबाइल फोन की सहायता से आप गांव में रहकर क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं पर ध्यान दे इसमें जोखिम भी समाहित होता है क्योंकि यह अन रेगुलेटेड प्लेटफार्म है

इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance में अकॉउंट कैसे बनाये?

शेयर मार्केट और क्रिप्टो मार्केट में क्या अंतर है?

34. Affiliate Marketing से पैसे कमाना

Ganv Me Paise Kamane ke Tarike में से एक शानदार तरिका यह भी है। आप यह तो जानते ही होंगे कि आज के समय में शहरों के अलावा गांव के लोग भी ऑनलाइन सामान खरिदना पसंद करते हैं। Affiliate marketing में हम ऑनलाइन सामान को प्रमोट करते है, यानी उन सामानों को बेचने में मदद करते है।

एफिलिएट मार्केटिंग आप सिर्फ एक मोबाइल व इंटरनेट कनेक्शन से शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको एक Affiliate Program (जैसे amazon, flipkart, vcommission, BigRock आदि) को जॉइन करना है और उसे आगे सोशल मीडिया, वेबसाइट या यूट्यूब से शेयर करना है। यहां से भी आप लाखों रूपयें कमा सकते है। कुछ Affiliate programs जैसे-

  • Reseller Club
  • Filpkart Affiliate
  • Amazon Associates
  • vCommission

नोट: Affiliate marketing की अधिक जानकारी आप गुगल या यूट्यूब से ले सकते है।

35. Freelancing Work से पैसे कमाये

गांव में पैसा कमाने के सरल उपाय में freelancing को अच्छा तरिका माना जाता है। फ्रिलांसर अर्थात् अपनी स्कील को बेचने वाला, मतलब आप अपने हुनर से ऑनलाइन लोगों का काम करके पैसे कमा सकते है। हुनर कई तरह के होते हैं, जैसे Content writing, video या Photo Editing, Data entry, Data scraping, Story writer, logo maker, SEO Expert, web designer आदि।

अब सवाल आता है कि हम यह काम कहां से प्राप्त कर सकते हैं? Freelancer का काम आप freelancing website से प्राप्त कर सकते है। जैसे-

  • Upwork
  • Fiverr
  • Peopleperhour
  • freelancer
  • Topal

36. Content Writing से पैसे कमाये

कंटेंट राइटिंग का काम काफी आसान होता है, इसलिए यह गांव में पैसे कमाने के तरीके में शामिल है। यह पैसा कमाने का सरल उपाय है, क्योंकि लिखने का गुण सभी के अंदर होता है। अगर आपके पास किसी टॉप पर सोचने और रिसर्च करने का अच्छा गुण है, तो आप यह काम कर सकते है। आप कंटेंट राइटिंग हिंदी भाषा में भी कर सकते है।

कंटेंट राइटिंग से 1000 शब्दों के लिए कम से कम 200 से 300 रूपयें कमा सकते है, और हजारो-लाखों रूपयें भी कमा सकते है। लेकिन ये काम कहां से प्राप्त करे? कंटेंट राइटिंग का काम आप उपरोक्त Freelancing वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है। अन्यथा आप फेसबुक ग्रुप और गुगल पर भी कंटेंट राइटिंग का काम ढुंढ सकते है।

कंटेंट राइटिंग के लिए आवश्यक चीजें-

  • कंप्यूटर या लेपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • जीमेल अकाउंट
  • अच्छी टाइपिंग स्पीड
  • क्रिएटीव सोच

37. Online Apps से पैसे कमाये

स्मार्ट फोन आज के समय में सभी के पास हैं, और अधिकतर सभी बच्चे और युवा मोबाइल पर समय बिताते हैं। तो आप online apps से भी पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के apps बहुत सारे है, जैसे gaming apps, affiliate marketing apps, Refer Apps, trading apps आदि।

अगर आप भी यह सोच रहे है कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? तो Online Apps से हजारों रूपयें कमाये जा सकते है। 

कुछ मोबाइल गेमिंग और अन्य एप्प-

  • GetMega
  • Mesho
  • MPL
  • RozDhan
  • True balance
  • Cash Karo
  • Winzo Games etc. 

इसके अलावा स्वंय का एप्प भी बना सकते है और उससे प्रतिमहिने लाखों रूपये कमा सकते है। एप्प बनाना आप ऑनलाइन कॉर्सेस से सिख सकते है, और नयी सोच के साथ स्वयं का एप्प बना सकते है।

38. Photo Selling का काम

फोटो की काफी कीमत होती है, और कई बार एक फोटो की कीमत लाखों रूपये तक पहुंच जाती है। अगर आप HD/full HD क्वालिटी और यूनिक फोटो ले सकते है, तो आप उन Photos को ऑनलाइन सेल कर सकते है। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जो क्लिअर और क्रिएटीव युनिक फोटो को खरिदते हैं। और फोटों के बदले Dollar Currency में पैसे देते हैं।

आज 1 डॉलर की कीमत 75 रूपयें के आस-पास है, अत: आप 10 डॉलर पर भी 750 रूपये कमा सकते है। इसके लिए आपको एक अच्छे कैमरे की जरूरत होगी, और नये और अद्वितीय तरिके से फोटों खिचने की कला होनी चाहिए। आप अपने फोटो निम्नलिखित वेबसाइटस पर सेल कर सकते हैं-

  • Getty Images
  • Shutterstock
  • 500px
  • Can Stock Photo
  • Adobe Stock

नोट: अगर आपके पास फोटो लेने की अच्छी कला है, तो ही अच्छे कैमरे के लिए खर्च करे। अन्यथा गांव में फोटो स्टूडियों का भी काम कर सकते हैं

39. Instagram या Facebook से पैसे कमाये

ये दोनों सोशल मडिया प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है, जहां पर प्रत्येक महिने हजारों रूपये कमा सकते है। इंस्ट्राग्राम शहरों के साथ-साथ गांवों में भी प्रचलित है। आप अपने स्पेशल हुनर या प्रोफेशन को इंस्ट्राग्राम पेजेज पर अपलोड कर सकते है। अगर आप पोपुलर हो जाते है तो आप अलग-अलग कंपनीयों के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है, जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

फेसबुक भी महान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पैसे कमाने के अनेकों तरिके हैं। जैसे फेसबुक मार्केट प्लेस, सोर्ट विडियो, Affiliate marketing, Group pages making आदि। जैसे आप Amazon, flipkart या Meesho जैसी वेबसाइट के प्रोडक्ट को कुछ कमीशन पर फेसबुक के द्वारा आस-पास के गांव के लोग को बेच सकते हैं

40. Short Video से पैसे कमाए

Gav Me Paise Kaise Kamaye, इसका एक शानदार तरीका शॉर्ट विडियो भी है। शॉर्ट विडियो बनाना आसान भी होता है और काफी ज्यादा पॉपुलर भी होता है। इस तरह के विडियो आप बहुत सारे टॉपिक्स पर बना सकते है जैसे मनोरंजन, जॉक्स, शायरी, स्टोरी, प्रोफेशन, मोटिवेशन, इंट्रव्यु, वातावरण, टास्क, इनोवेशन इत्यादि।

सोर्ट विडियो बनाने के लिए आपको मोबाइल और इंटनरेट की जरूरत होती है, और साथ ही कुछ क्रिएटीव दिमाग की जरूरत होती है। विडियों को आप Kinemaster जैसे फ्री एप्प से एडिट कर सकते है।

और फिर इन विडियों को आप इंस्टा रील्स, फेसबुक शॉर्ट, यूट्यूब शॉर्ट, एमएक्स टकाटक, मोज, रोपोसोपो आदि पर अपलोड कर सकते है। और फोलोअर्स बढ़ने पर आप ब्रांड स्पोंसर करके प्रतिमहिने लाखों रूपयें तक कमा सकते है।

60+ गांव में चलने वाला बिजनेस जो अच्छा मुनाफा देते हैं

गांव में पैसे कमाने की जब भी चलती है तो ज्यादातर लोग सोचते हैं कि गांव तो सिर्फ खेती बाड़ी करने के लिए बने हैं और बिजनेस करने के लिए तो शहर जाना पड़ता है। यही सोचकर गाँव के अधिकतर लोग नौकरी धंधे की तलाश में पैसे कमाने के लिए शहर चले जाते हैं, लेकिन सच में वे ऐसा करके गाँव में पैसे कमाने की बहुत बड़ी अपॉर्च्युनिटी मिस कर देते हैं

क्योंकि ऐसे कई सारे बिजनेस हैं जिन्हें आप गांव में रहकर भी आराम से कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं

यदि आप गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं इसमें हमने गांव में पैसे कैसे कमाए? गांव में कौन बिजनेस करें? गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? इन सब के बारे में सब कुछ डिटेल से बताया है

गांव में चलने वाला 60 बिजनेस जो अच्छा मुनाफा देते हैं?

सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस: जानिए इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

निष्कर्ष

बढ़ती आबादी के साथ साथ शहर भी गांव की तरफ बढ़ते जा रहे हैं यानी अब शहर और गांव में दूरी और फासला काफी तेजी से कम होता जा रहा है, जिससे परंपरागत तरीकों के साथ साथ अब गांवों में पैसे कमाने के नए नए तरीके ईजाद हो रहे हैं

आज के समय के हिसाब से इस आर्टिकल में ऑफलाइन और ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके और गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में हमने एक – एक करके विस्तार से जानकारी दी है। जिनमें आप अपने हिसाब से खुद के लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका आराम से चूज़ कर सकते हैं

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 100+ गांव में पैसे कमाने के तरीके| गांव में पैसे कैसे कमाए 2022 पसंद आया और कुछ नया सीखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट में अपने विचार जरूर बताए

2 thoughts on “[Top 100] गांव में पैसे कमाने के तरीके| गांव में चलने वाला बिजनेस”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!