10th ke baad kya kare – दसवीं तक की पढाई तो सभी आराम से कर लेते है बिना कुछ सोचे समझे ही लेकिन 10th पास करते ही सब बच्चों के मन में एक ही सवाल आता है कि अब हम 10th ke bad konsa subject le और सभी बच्चे अपने अपने parents से सलाह लेते हैं की मैं कौन सा subject लू ये बहुत अच्छी बात है कि बच्चें अपने माता पिता से पूछते हैं कि अब मैं 11th में कोन सा subject लू परंतु हर एक पेरेंट्स को अपने बच्चे से भी पूछना बहुत जरूरी है कि उसकी रुचि कौन से सब्जेक्ट में है
क्योंकि 10th के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लिया गया सब्जेक्ट बच्चे के भविष्य का बहुत ही अहम डिसिजन होता है। इसलिए सिर्फ दूसरों देखकर हमे अपने बच्चों का भविष्य खतरे में नही डालना चाहिए। कि फला दोस्त के बेटे ने तो यह सब्जेक्ट लिया है तो हम भी ये दिला देते हैं
बल्कि बच्चे के मन की बात जानना बहुत जरूरी है जैसे उसे कौनसे फील्ड में जाना है और किस विषय में उसका Interest ज्यादा है क्योंकि रूचि वाले लिए गए सब्जेक्ट में उत्तम भविष्य के आसार ज्यादा होते हैं
10th Ke Baad Konsa Subject le?
10 th के बाद कौन सी सब्जेक्ट ले इससे ज्यादा जरूरी चीज ये है कि हमारी रुचि किस विषय में ज्यादा है अर्थात हमारी आगे की करियर प्लानिंग क्या है इन सब बातों को ध्यान में रखकर हमे अपने विषय का चुनाव करना चाहिए।
Arts विषय लेने वाले बच्चे भी अफसर बनते हैं इसलिए हमें किसी को भी कम नहीं आंकना चाहिए बस हमे यह देखना चाहिए कि हमारा इंटरेस्ट किस चीज में है
10th ke baad kya kare? बेस्ट कैरियर के लिए 10वीं के बाद कौनसा सब्जेक्ट ले 2022
यदि आपको भी 10th ke baad kya kare यही चिंता सता रही है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े। क्योंकि इसमें हम 10th के बाद क्या क्या कर सकते हैं जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा इसके बारे में पॉइंट टू पॉइंट सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं
सरकारी नौकरी करनी है या प्राइवेट नौकरी करनी है या फिर बिजनेस इन सब को ध्यान में रखकर 10th के बाद 11th में कौन सी सब्जेक्ट ले इस पर अवश्य ही चर्चा करनी चाहिए। क्योकि इसी पर हमारे भविष्य की नींव टिकी होती है और इसी से हमारा भविष्य उज्ज्वल बनता है, इसलिए अच्छा है कि हम पहले ही प्लान करके चले ताकि बाद में किसी भी बात का पछतावा ना हो
10th के बाद 11th क्लास में कोन सी स्ट्रीम होती है इसे मुख्यत 3 वर्गों में बांटा गया है। परन्तु इसके अलावा कुछ प्रॉफेसनल कोर्स भी होते हैं जिनको आगे कैरियर बनाने के लिए चुना जाता है। जो मुख्यत: इस प्रकार से हैं
- साइंस स्ट्रीम
- कॉमर्स
- आर्ट्स
- डिप्लोमा & प्रॉफेसनल कोर्सेज
चलिए अब हम इन सब स्ट्रीम के बारे में एक एक करके डिटेल से जानते हैं
1. साइंस स्ट्रीम को चुने
10th के बाद अगर आप science लेते हैं तो आप इंजीनियरिंग और डॉक्टर की लाइन में जावोगे। 10th के बाद science स्ट्रीम बहुत ही attractive विषय है अतः ज्यादातर बच्चे तथा उनके माता पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा science ही ले।और ऐसा इसलिए हैं की साइंस स्ट्रीम में बहुत ज्यादा करियर option होते है जैसे कि इंजीनियर, IT, computer science तथा बहुत से domains के बारे में research कर सकते हैं
- वही 10th के बाद science लेकर अगर आप अपने विषय को बदलना चाहे तो आप बदल भी सकते है, आप कॉमर्स या आर्ट्स ले सकते हैं
Science को भी 2 भागो में बांटा गया है
- PCB
- PCM
1. PCB
जो बच्चे डॉक्टर बनना चाहते है वो PCB का चुनाव करते हैं। PCB में निम्न सब्जेक्ट आते हैं
- Physics
- Chemistry
- Biology
- English
- और एक Optional subject होता है, जो आप कोई भी choose कर सकते हैं
Physics
फिजिक्स में आपको उर्जा,गति, घर्सन इत्यादि के बारे में पढाया जाता है। यह सब्जेक्ट बाकी सब्जेक्ट से थोड़ा टफ होता हैं लेकिन अगर पढ़ने वाला और पढ़ाने वाला अच्छा हो तो कुछ टफ नही होता सब आराम से समझ आ जाता है
Chemistry
केमिस्ट्री में आपको रसायनों के बारे में पढाया जाता हैं जैसे पदार्थ की अवस्था ठोस, द्रव, गैस तथा केमिकल क्रियाएं कैसे होती हैं। इन सब के बारे में अच्छे से अध्यन कराया जाता है
Biology
बायोलॉजी में मानव शरीर, पशू पक्षी, तथा जीव जंतुओं की आंतरिक संरचना और सर्जरी के बारे में डिटेल से पढाया जाता है। जिन बच्चो की इन सब मे रुचि होती है वो इस सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं
English
इंग्लिश में आपको grammer के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और साथ में अन्य टॉपिक बुक भी पढ़ाई जाती हैं। यह सब्जेक्ट सभी स्ट्रीम वालो के पास होता है
Computer science
कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर से related सारी जानकारी दी जाती हैं। जैसे Coding, Apps, Web developing, Java, CSS, file minimisation, प्रोग्राम बनाना आदि जानकारी दी जाती है। जिससे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं और आज के इस डिजिटल युग में बेहतरीन सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं
2. PCM
जो बच्चे इंजीनियरिंग करना चाहते हैं वो science में मैथ्स का चुनाव करते हैं जिसमे निम्न subject आते है
- Physics
- Chemistery
- Mathematics
- English & hindi
मैथेमेटिक्स यानी गणित में बीजगणित, त्रिकोणमिति, अदिस, सदिस और प्रोबीबीलिटी जैसे गणित के बहुत सारे टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी जाती है। जिस बच्चे को गणित में रुचि होती है वो इस subject का आसानी से चुनाव कर सकता है
D Pharm और B Pharm में क्या अंतर होता है? Which is better
2. कॉमर्स स्ट्रीम को चुने
Commerce को बहुत से बच्चे पसन्द करते हैं और बहुत से बच्चे इस स्ट्रीम को लेते हैं। और अगर आप अकाउंटेंट, फाइनेन्स तथा बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपको इस stream का चुनाव करना होगा।
कॉमर्स में आपको अकाउंटेंट, इकोनॉमिक्स, बिज़नेस स्टडीज तथा बिज़नेस ला सब्जेक्ट पड़ने पड़ते हैं अगर आप commerce से 12th पास करते है तोआप B. Com, BBA, BMS, BBM, CA, CFP आदि कोर्सज के साथ अपनी graduction की पढ़ाई कर सकते है।
चलिए इन सब के बारे में डिटेल्स से जानते हैं
अकाउंटेंट
Accountant में आपको हिसाब किताब करना सिखाया जाता हैं जैसे किसी बैंक या कंपनी में रुपये पैसे का लेन देन, लाभ हानि आदि का लेखा जोखा कैसे करते है उसके बारे में जानकारी दी जाती है
बिजनेस स्टडी
Business studies में आपको बिजनेस कैसे किया जाता है उसके बारे में गहनता से सिखाया जाता है जिससे कि student आगे चलकर एक सफल बिज़नेसमैन बन सकता है
जानिए जॉब और बिजनेस में 20 बड़े अंतर
इकोनॉमिक्स
Economics में वस्तुओं और सेवाओं का लेन देन कैसे करते हैं तथा उत्पादों की खपत के बारे में पढ़ाया जाता है
गणित में आपकी रुचि अच्छी होगी तो आपकी कॉमर्स में भी पकड़ अच्छी होगी 10th तक आपकी रुचि मैथ्स में है तो आप कॉमर्स में अच्छा score करेंगे। इसमें आपको 10th के आगे का मैथ्स पढ़ाया जाता है
3. आर्ट्स (कला) संकाय को चुने
Arts लेने वाले बच्चो के प्रति ज्यदातर लोगो की यह धारना बन जाती हैं कि यह बच्चा जरूर कमजोर ही है क्योंकि कमजोर बच्चे ही arts लेते है लेकिन ऐसी सोच बिल्कुल भी ठीक नही है क्योंकि आर्ट्स वाले बच्चे आईएएस भी बनते हैं और जिन बच्चो का जिस स्ट्रीम में इंट्रेस्ट हो उसे वो ही स्टीम लेनी चाहिए।
और इसमें माता पिता को बच्चो की राय माननी चाहिए।ओर जिन बच्चों को जल्दी जॉब लेनी होती हैं वो आर्ट्स स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि इस स्ट्रीम में जल्दी जॉब मिलने के ज्यादा चांस होते हैं
Arts में मुख्य रूप से निम्न सब्जेक्ट होते हैं
हिस्ट्री (History)
अगर इतिहास में आपको थोडी सी भी रुचि है तो आप इस सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते है इस विषय में आपको पीछे के समय की चीजों के बारे मे पढाया जाता है
भूगोल (Geography)
Geography इसमें आपको भूगोल के बारे में बताया जाएगा। अगर आप भूमि से related कुछ भी जानना चाहते हैं जैसे वातावरण ,भूकम्प कैसे आता है। सुनामी आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।
साइकोलोजी (Psychology)
Psychology:- यदि आप मानव दिमाग को उसकी गतिविधियों के अनुसार समझना चाहते हैं तो आपको इस सब्जेक्ट का अध्यन करना पड़ेगा
राजनीति (Political science)
Political science:- अगर आपका इंटेरेस्ट राजनीति में है तो आप इस सब्जेक्ट को पढ़ सकते हैं इस subject में आपको सरकार की नीतियों, मौलिक अधिकारों आदि के बारे में पता चलता है
हिंदी (Hindi)
इसमें आपको हिंदी व्याकरण संधि, समास, अलंकार, रस, उपन्यास आदि का गहन अध्ययन कराया जाता हैं और हिंदी व्याकरण की शुद्धि का अध्ययन कराया जाता है जिससे आप हिंदी लेखक, कवि और अध्यापक आदि बन सकते हैं
English:- इसमें आपको ग्रामर के बारे में अच्छे से अध्ययन कराया जाता है जिससे आप इंग्लिश राइटर और टीचर आदि बन सकते हैं
संस्कृत
ऐसा कहा जाता हैं कि सभी भाषाओं का जन्म संस्कृत से ही हुआ है इसलिए यह भाषा सबसे पुरानी मानी जाती है इसके बारे में जानने के लिए इस सब्जेक्ट को पढ़ना चाहिए
सामाजिक विज्ञान (Sociology)
इसमें आपको समाज के बारे में जानकारी दी जाती हैं कि समाज कैसे कार्य करता है जिससे आपको सामाजिक समस्याओं तथा सामाजिक गतिविधियों के बारे में पता चलता है
फिलोसोफी (Philosophy)
इसमें आपको इंसान कैसे खुश रह सकता है और इंसान परेशान कैसे रहता है।इन सब के बारे में सिखाया जाता है
टॉप 50 पार्ट टाइम जॉब जिनमें अच्छी सैलरी मिलती है
4. प्रॉफेसनल कोर्सेज & डिप्लोमा
10th के बाद साइंस, कॉमर्स,आर्ट्स के अलावा बच्चो के पास एक और ऑप्शन भी होता है वो है डिप्लोमा कोर्स ।जिन बच्चो की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती या जो बच्चे अपने माता पिता की हेल्प करना चाहते हैं और जल्दी नोकरी करना चाहते हैं वो इस फील्ड का चुनाव कर सकते हैं
10th के बाद आप कई प्रकार के प्रॉफेसनल व डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। जिससे आप सीधे ही अपने पसंदीदा क्षेत्र में जा सकते हैं और बेहतर कैरियर बना सकते हैं। साथ ही इनमें डिप्लोमा/कोर्स पूरा होते ही जॉब भी जल्दी से मिल जाता है
कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्स निम्न प्रकार से हैं जिन्हें आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब सीधे 10th के बाद कर सकते हैं
- ITI
- Polytechnic
- Fire & Safety
- Beauty culture
- Interior Designing
- Jewelery Designing
- Fashion Designing
- Cyber security
5. डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी
बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट विभागों में ऐसी नौकरियां निकलती ही रहती हैं जिनमें स्टेनोग्राफर की जरूरत होती है। स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा करके आप बैंक, कोर्ट और कई प्रकार की कंपनियों में आप सरकारी और प्राइवेट जॉब पा सकते हैं
6. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
आज के इस आधुनिक और डिजिटल दौर में प्रोग्रामिंग, ग्राफिक्स, एनिमेशन, डिजाइनिंग और विजुलाइजेशन में बहुत ही ज्यादा स्कॉप है। अतः यदि आप इस इंट्रस्टेड हैं तो फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा कर सकते हैं जो 10th के बाद 5 वर्ष का होता है
7. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
यदि आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने का सपना देख रहे हैं लेकिन लंबा और महंगा कोर्स करने के बजाय कम समय और कम खर्चे में डिप्लोमा करना चाहते हैं। तो ऐसे कई सारे संस्थान और पॉलीटेक्निकल कॉलेज हैं जो ऐसे डिप्लोमा कराते हैं, जिनसे आप किसी भी कंपनी आदि में Midil leval का जॉब प्राप्त कर सकते हैं मुख्य निम्न प्रकार से हैं
- डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
8. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
यह एक बहुत ही कलात्मक फील्ड है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और कमाई भी काफी ज्यादा होती है क्योंकि यह बात तो आप खुद भी देख सकते हैं कि छोटे से मकान का नक्सा बनवाने के लिए ही लाखो रुपए खर्च करने पड़ते हैं
आर्किटेक्चर में बिल्डिंग और भवन निर्माण, संरचना, डिजाइनिंग और नक्से के बारे में सिखाया जाता है। इसलिए जो भी छात्र क्रिएटिव है और इस क्षेत्र में रूचि रखता है बेहतरीन कैरियर बना सकता है
FAQ’s:- 10th ke baad kya kare
10th ke baad kya kare, 10th ke baad konsa subject le और कौनसा कोर्स/डिप्लोमा करे आदि के बारे आमतौर पर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 डॉक्टर बनने के लिए 10th ke baad kare?
10th के बाद डॉक्टर बनने के लिए 11th में PCB साइंस स्ट्रीम का चुनाव करें और फिर 12th के बाद MBBS करे
Q.2 आईएएस बनने के लिए 10th ke baad konsa subject le?
आईएएस बनने के लिए 10th के बाद आर्ट्स विषय का चुनाव सबसे बेहतर होता है। सबसे ज्यादा IAS ऑफिसर आर्ट्स क्षेत्र से ही चुने जाते हैं
Q.3 जल्दी जॉब पाने के लिए 10th के बाद कौनसा डिप्लोमा करे?
आईटीआई, पॉलीटेक्नीक, फायर & सेफ्टी, फैशन डिज़ाइनर, ब्यूटी कल्चर, साइबर सिक्युरिटी, डी फार्म जैसे डिप्लोमा करके आप बेहद जल्द ही जॉब प्राप्त कर सकते हैं
Q.4 इंडियन नेवी में 10th के बाद कौनसी जॉब मिल सकती है?
10th के बाद इंडियन नेवी में NMR (Non matric recruitment) व MR (Matric recruitment) एंट्री में कुक, स्टीवर्ड और हैजिनिस्ट सेलर की जॉब मिल सकती है
इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है?
Q.5 10th के बाद जॉब या बिजनेस क्या करना चाहिए?
जॉब करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन लगातार पूरी उम्र जॉब ही करते रहना बुरी बात है क्योंकि इससे आप अमीर नहीं पाएंगे। अमीर बनने के लिए बिजनेस करना ही होगा अतः जॉब से पैसे बचाये और बिजनेस & निवेश के बारे में सीखते रहे
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
12वीं के बाद IAS की तैयारी कैसे करे?
D pharm और B pharm में क्या अंतर है? Which is better
निष्कर्ष
10th तक कि पढ़ाई तो कॉमन रूप से सभी छात्र बिना कुछ सोचे ही पूरी कर लेते हैं लेकिन 10th के बाद सभी के दिमाग यही बात आती है कि अब क्या करे और आगे की पढ़ाई के लिए 10th ke baad konsa subject ले। क्योंकि दसवीं के बाद की पढ़ाई से ही यह निर्धारित होता है कि आगे आप क्या बनेंगे और आपका कैरियर किस क्षेत्र में सफल होगा
इसलिए इस आर्टिकल में हमने छात्रों की इस दुविधा को दूर करने के लिए 10th के बाद सब्जेक्ट निर्धारण के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है। जिससे कोई भी छात्र अपनी पसंद और रूचि के हिसाब से अपने लिए यह निर्णय आराम से ले सकता है कि उसे 10th के बाद क्या करना चाहिए
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 10th ke baad kya kare? बेस्ट लाइफ सेट के लिए 10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले पसंद आया और इससे आपको कुछ नई जानकारी मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Is post me aapne agriculture subject ke baare me kuchh bhi nahi bataya.
Thank you sir for giving idea to us