[Top 110] घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? घर बैठे बिजनेस 2022

आज के समय अधिकतर व्यक्ति अपने घर के आस पास रहकर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं ताकि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बिजनेस के साथ साथ परिवार को भी प्रयाप्त समय दे सकें लेकिन सवाल यह आता है कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? Ghar baithe business konsa kare यदि आप भी इसी सोच में हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है

क्योंकि इस आर्टिकल में हम घर बैठे कौन सा बिजनेस करें पर विस्तृत चर्चा करने वाले हैं और ऐसे [टॉप 110] घर बैठे बिजनेस के बारे डिटेल से जानेंगे जिन्हें कोई भी अपने घर बैठे शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकता है

आर्टिकल की रूपरेखा

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? [Top 110] घर बैठे बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस, ghar baithe konsa business kare

जानिए घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? 2022 में टॉप 110 घर बैठे बिजनेस जो मोटा मुनाफा देते हैं

1. पेपर प्लेट बनाने का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

पेपर के प्लेट, कप, गिलास बनाने का बिजनेस घर बैठे बिजनेस का सबसे अच्छा उदाहरण है जो मोटा मुनाफा देता है। इसके लिए आप अपने स्थानीय क्षेत्र में डिमांड को समझकर अपनी सुविधानुसार पेपर प्लेट बनाने की छोटी या बड़ी मशीन खरीदकर यह बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं

दोना पत्तल यानी पेपर प्लेट, कप और गिलास बनाने का बिजनेस शुरू करने में कितनी लागत आती है? कितना मुनाफा कितना होता है और इसे घर बैठे कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

जानिए पेपर प्लेट (Dona pattal) बनाने का बिजनेस घर बैठे कैसे शुरू करें?

2. पैकिंग का घर बैठे बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

यदि घर बैठे बिजनेस की बात की जाए तैयार पैकिंग का बिजनेस सबसे अच्छा आईडिया है क्योंकि आजकल बाजार में सभी वस्तुएं पैकिंग होकर ही आती है और प्रत्येक व्यापार के लिए पैकिंग बेहद जरूरी भी है। इसीलिए पैकिंग के बिजनेस की काफी ज्यादा मांग होती है।

पैकिंग अलग-अलग कई प्रकार की होती हैं जैसे कार्डबोर्ड पैकिंग, नालीदार बक्से, एयर बबल शीट, एल्यूमीनियम पन्नी, एल्यूमीनियम डिब्बे, पेपर बैग आदि। पैकिंग के बिजनेस को एक मशीन और कच्चे माल के द्वारा घर पर शुरू किया जा सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य सहयोग कर सकते हैं।

आप अपनी सुविधानुसार किसी भी प्रकार की पैकिंग का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते है, और प्रतिमाह 20-40 हजार रूपयें या इससे भी अधिक कमा सकते है

3. आटा चक्की का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

आटा पिसाने की जरूरत प्रत्येक गांव शहर और हर छोटे से बड़े क्षैत्रों में होती हैं, इसलिए आटा चक्की (Flour mill) का बिजनेस आप घर पर शुरू कर सकते है। इसे शुरू करने के लिए एक घरेलू आटा चक्की, तुला और बिजली क्नेक्शन की जरूरत होती है। घर बैठे बिजनेस के तरीकों में एक शानदार तरिका यह भी है

आटा चक्की सबसे परम्परागत इकाईयों में से एक है जिसे अपने स्थानीय क्षेत्र में डिमांड और जरूरत को समझकर अपनी सुविधानुसार छोटे-बड़े स्तर पर शुरू किया जा सकता है। वर्तमान में स्वाद को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है

इसलिए आप साधारण आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा भी बना सकते है। इसके लिए गेहूं, बाजरा, ज्वार, मक्का, चना, दाल, रागी आदि को सही अनुपात में मिलाकर बेच सकते है।

4. ई-मित्र शॉप का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

आज का जमाना ऑनलाइन बन चुका है और सरकारी व गैरसरकारी कार्य भी ऑनलाइन ही किये जा रहे है। जैसे बिजली, पानी व रिचार्ज का बिल जमा करना, विभिन्न परिक्षा फॉर्म भरना, प्रमाण पत्र (जन्म-मृत्यु, मूल निवास, आधार कार्य, विवाह प्रमाण पत्र), पैसे भेजना, रेवेन्यु कोर्ट मैनेजमेंट, फॉटोकॉपी इत्यादि।

ई-मित्रा खोलने के लिए E-Mitra पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, और फिर कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, वेब केमरा आदि की मदद शुरू कर सकते है। अगर आपको फॉर्म भरने की जानकारी नही है, तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते है। इससे आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपयें कमा सकते हैं। इसलिए घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, इसके लिए यह भी अच्छा विकल्प है

5. मस्टर्ड ऑयल बिजनेस प्लान

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

सरसों का तेल निकालने का बिजनेस घर बैठे बिजनेस का एक बेहतरीन आईडिया है, जिसकी मांग प्रत्येक क्षेत्र में हर समय बनी रहती है। यह थोड़ी लागत में ही घर बैठे अच्छा मुनाफा देता है, इसमें आपको सरसों के तेल के साथ साथ अवशेष मैटेरियल के रुप में सरसों की खली भी प्राप्त होती है। जो अतिरिक्त मुनाफा देती है क्योंकि यह दुधारू पशुओं को खिलाने के काम आती है

इसके लिए आप छोटी सी जगह किराये पर ले सकते हैं और अपनी सुविधानुसार सरसों के बीज से तेल निकालने की एक छोटी या बड़ी मशीन खरीदकर घर बैठे यह मस्टर्ड ऑयल का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आने वाली लागत, मुनाफे और प्लान की विस्तृत जानकारी के लिए आप निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

सरसों से तेल निकालने का बिजनेस कैसे शुरू करें? 

6. शेयर मार्केट का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

शेयर मार्केट घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस आईडिया है, जिसमें आप इंट्राडे, स्विंग ट्रेडिंग, निवेश और डिविडेंड जैसे कई तरीकों से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। और खास बात शेयर मार्केट में आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बल्कि एक बार अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदकर रखने होते हैं। फिर आप चाहे सोते रहें या आराम करते रहें कंपनी आपके लिए अपने आप काम करती है

और कंपनी जितना अधिक मुनाफा कमाती है उसी हिसाब से उसका शेयर प्राइस बढ़ता है और आपको मुनाफा होता है, और साथ में डिविडेंड भी मिलता है वह अलग। लेकिन शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी अच्छी समझ भी होनी चाहिए

जानिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

7. कॉस्मेटिक स्टोर का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

कॉस्मेटिक स्टोर लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक सबसे अच्छा आइडिया है। हालांकि यह काम आदमी भी कर सकते है। लेकिन कॉस्मेटिक सामान का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। आज के समय में कॉस्मेटिक के अनेक सामान आते है जैसे क्रीम, पाउडर, काजल, बिंदी, चूड़ी, ज्वैलरी, कंघी, हेयर क्लिप, फेस पैक, सिंदूर, रिंग इत्यादि।

कॉस्मेटिक स्टोर आप अपने स्तर पर घर बैठे शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने पर आपको प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी दुकान में लेटेस्ट सामान ज्यादा रखने की कोशिश करे।

जानिए हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया जो अच्छा मुनाफा देते हैं

8. ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

कोट, पैंट और शर्ट आदि के ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस भी घर बैठे बिजनेस का शानदार आईडिया है, जिसे महिला व पुरूष कोई भी घर बैठे शुरू कर सकता है। जिसमें ज्यादा लागत की आवश्यकता भी नहीं होती है और मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है।

कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग यानी सुखी धुलाई करने के लिए कार्बन टेट्राक्लोराइड, ट्राइक्लोरोएथेन, परक्लोरोएथिलीन और अन्य हैलोजनीकृत हाइड्रोकार्बनों का उपयोग होता है। इसलिए लागत के नाम पर मुख्य रूप से आपको बस येे केमिकल और आयरन खरीदने की जरूरत होती है

9. बेकरी का बिजनेस करें

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

बेकरी में Cake, Pastry, Bread, Toast, Biscuit  Cupcakes, Muffin इत्यादि बनाये जाते हैं। बेकरी के बिजनेस को छोटे स्तर पर घर से शुरू किया जा सकता है, जिसके लिए मिक्सचर मशीन, ड्रॉपिंग मशीन, बेकरी ओवन, पैकिंग करने के लिए लियर मशीन, डीप व कूलिंग फ्रीज, टेबल, गेस स्टोव, सिलेंडर, बर्तन व अन्य उपकरणों की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा घर पर बेकरी बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चे माल और परिवार के सदस्यों के सहयोग की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस में प्रतिमाह 30 से 60 हजार रूपयें कमाये जा सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे है कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, तो बेकरी अच्छा विकल्प है। बेकरी का काम आप इंटरनेट या अन्य बेकरी से सिख सकते है।

10. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, घर बैठे बिजनेस

मेडिसिन यानी दवाईयों की जरूरत प्रत्येक गांव और शहर के हर क्षेत्र में होती है, इसलिए आप अपने स्थानीय क्षेत्र में डिमांड को समझकर एक मेडिकल स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसमें लागत की तुलना में कई गुना मुनाफा होता है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी मेडिसिन हमें प्रिंट रेट पर ही मिलती है। जबकि उसकी असली खरीद वैल्यू प्रिंट रेट से बहुत ही ज्यादा कम होती है

लेकिन मेडिकल स्टोर को, एक सामान्य दुकान की तरह कोई भी व्यक्ति नहीं खोल सकता है क्योंकि इसके लिए आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए आपको कम से कम डी फार्म या बी फार्म करना जरूरी होता है। डी फार्म का डिप्लोमा आप दो वर्षों में प्राप्त कर सकते है। उसके बाद आप आसानी से अपने घर पर ही दवाईयों की दुकान खोल सकते है

आप अपने इलाके में मेडिकल दुकान लगाकर अपने स्तर पर निवेश कर सकते है। यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका है, लेकिन ईमानदारी से पैसा कमाए जिससे आप मान-सम्मान भी प्राप्त कर सकते है।

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए डी फार्म या बी फार्म क्या करना चाहिए?

11. यूट्यूब से घर बैठे पैसे कमाए

यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट है, जो विडियो कंटेंट उपलब्ध करवाती है। यह Youtube आपको Google AdSense मिलने पर पैसे भी देता है, मतलब इससे लाख रूपयें कमाए जा सकते है। अगर आपके पास एक अच्छा हुनर है तो आप अपने हुनर के साथ विडियों बना सकते है और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

आपके विडियों के कंटेंट की उपयोगिता के आधार पर वॉचटाइम और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। अगर आप 12 महिनों में 4000 घंटे का वॉचटाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स प्राप्त कर लेते हैं तो आपकों Google AdSense का अपरोवल मिलेगा। अपरोवल मिलने के बाद गुगल आपके विडियों पर विज्ञापन दिखाएगा और उसी से आपको पैसे मिलेंगे।

जानिये यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

12. ब्लोगिंग से पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरिका ब्लोगिंग है, जो यूट्यूब की तरह ही है। मतलब यहां पर आपको वेबसाइट बनानी होती है, और लिखित में कंटेंट अपलोड करने पड़ते हैं। अगर आपकी वेबसाइट Google AdSense के नियमों का पालन करती है तो आपको अपरोवल मिलेगा। और अपरोवल मिलने से आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

इस तरह आप ब्लोगिंग से भी लाखों रूपयें कमा सकते है, लेकिन अपरोवल प्राप्त करने के लिए आपको युनिक जानकारी देनी होगी। वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होती है। इसके अलावा आप प्रीमियम थीम ले सकते है।

जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

13. फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाए

फ्रीलांसर भी घर बैठे काफी अच्छी कमाई कर सकते है। फ्रीलांसर का मतलब है कि आप अपनी स्कील के बदले पैसे कमा सकते है। मान लिजिए कि आपको डाटा एंट्री का काम आता है और आपको ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट से काम मिल जाता है। तो आप उस काम को पूरा करने के बाद पैसे प्राप्त कर सकते है।

फ्रीलांसिंग के रूप में डाटा एंट्री, फोटो व विडियों एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डेवलॉपर्स इत्यादि काम कर सकते हैं। यह काम आप अलग-अलग तरह की फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे Fiverr.com, guru.com, freelancer.in, peopleperhour.com इत्यादि से प्राप्त कर सकते है।

14. Grocery Shop का घर बैठे बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, अगर आप भी इसका जवाब ढुंढ रहे हैं तो पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका Grocery Shop ही है। क्योंकि किराने की दुकान को आसानी से शुरू किया जा सकता है और इसके लिए सामान्य अंकगणितीय ज्ञान की आवश्यकता होती है। इसके अलावा किराने की दुकान को घर पर या आस-पास भी लगा सकते हैं।

Grocery Shop से प्रतिमहिने 20 से 50 हजार रूपयें कमाये जा सकते है। और इस तरह के व्यापार को शुरू करने के लिए आप अपनी इच्छानुसार निवेश कर सकते हैं। ध्यान दे कि सभी को किराने के सामान की जरूरत प्रतिदिन पड़ती है, अत: एक सही चौराहे वाली जगह को देखकर किराने की दुकान लगा सकते है।

15. टिफिन सर्विस का होम बिजनेस

लेडिज के लिए घर बैठे पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा यही है, जिससे आप प्रतिमहिने 25 से 40 हजार रूपयें कमा सकते हैं। भारत की अधिकतर जनसंख्या घरों से दुर जाकर रहती हैं, जिसमें विद्यार्थी, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी और मजदूर आदि शामिल हैं। अत: इन लोगों को घर का खाना नही मिल पाता है, इसलिए वे टिफिन सेवा चालू करवाते है।

आप टिफिन सर्विस का काम घर से ही शुरू कर सकती हैं, जिसके लिए आप एडवांस पेयमेंट लेकर खाना बना सकती है और समय पर पहुंचा सकती है। और महीने के अंत में अपना पैसा ले सकती है।

16. पापड़ बनाने का बिजनेस

भारत की कई महिलाए जानना चाहती है कि घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें? आज महिलाओं को भी अधिकार है कि वह पैसे कमाए और अपने घर को आर्थिक रूप से सहयोग करे। लेडिज के लिए पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरिका पापड़ा का बिजनेस है। यह काफी Trending business है, जो गांव और शहरों दोनों जगहों पर जोरो-शोरों से चलता आ रहा है।

आप अपने पापड़ की क्वालिटी अच्छी करके प्रतिमहिने 20 से 60 हजार रूपयें या इससे अधिक कमा सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा अलग-अलग Flavours के पापड़ बना सकते हैं, जिसकी काफी ज्यादा मांग हैं। उदाहरण के लिए लिज्जत पापड़, जो अपने अलग स्वाद के कारण काफी फैमश है।

17. घर बैठे अचार बनाने का बिजनेस

घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, इसका सबसे अच्छा जवाब अचार का बिजनेस है, क्योंकि अचार एक trending business है जिसे काफी समय से पसंद किया जा रहा है। आज स्वाद के आधार पर अचार के अनेक Flavour आ चुके हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। अचार को गांवों और शहरों में छोटे से बड़े व्यक्ति काफी पसंद करते हैं।

आप इंटरनेट के माध्यम से नये स्वाद के साथ अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है, हालांकि बिजनेस करने के लिए आचार बनाने व सुखाने के लिए जगह की आवश्यकता होगी। और साथ ही फल व सब्जियों, तेल, मसाले, अचार काटने के औजार और पैकिंग डिब्बे की जरूरत होगी। इस बिजनेस में आप 25 से 50 हजार रूपयें प्रतिमाह कमा सकते हैं।

18. मसालों का बिजनेस आइडिया

मसाले हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा है, क्योंकि इन्ही से सभी खाद्य पदार्थ बनते हैं। आज के समय में स्वाद को महत्वता दी जाती है, अत: आप अलग-अलग स्वाद वाले मसालों के मिश्रण को तैयार कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास मसालों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आप अपने मसालों को पैक करके बाजार में बेच सकते है और प्रतिस्पर्धा कम होने से आप इसमें जल्दी सफल हो सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फाड़ने वाली Disintegrator, मसाला पिसने वाली मशीन, पैकिंग मशीन, पाउच सिलिंग मशीन, तुला आदि की जरूरत होती हैं। इसके अलावा कच्चा माल भी खरिदना होगा, और मसालों को होलसेल दुकानों पर बेचना होगा।

19. घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस

जो लोग घर बैठे रोजगार के तरीके तरिके ढुंढ रहे हैं, वे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कर सकते है। इस बिजनेस को घर पर आसानी से बहुत कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। आजकल अलग-अलग खुशबु की अगरबत्तीयों भी आती हैं। इस बिजनेस के लिए सिर्फ कच्चे माल (लकडी, सफेद चंदन, लकड़ी का कोयला (चारकोल), राल तथा गूगल आदि) की आवश्यकता होती है, और कुछ पैकिंग का मटेरियल चाहिए होता हैं।

इस बिजनेस को परिवार के सदस्य मिलकर कर सकते हैं। इससे आप ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है, मतलब प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपयें कमा सकते हैं।

20. Beauty Parlour का नया बिजनेस

Ghar Baithe Konsa Business Kare, तो Beauty Parlour एक काफी अच्छा विकल्प है। सजने संवरे की इच्छा आजकल सभी की होती हैं, इसलिए अगर आपके पास ब्यूटी पार्लर का हुनर है तो इस बिजनेस को घर बैठे शुरू किया जा सकता है। आप सरकारी या प्राइवेट संस्था से ब्यूटी पार्लर का काम सिख सकती है।

ब्यूटी पार्लर के लिए स्किन केयर कोर्स, हेयर स्टाइल कोर्स, मेकअप आर्टिस्ट कोर्स, नेल ब्यूटी और आर्ट कोर्स, स्पा कोर्स आदि कर सकती हैं। इस बिजनेस को बेहतरिन गुणवत्ता के साथ शुरू करने के लिए 4-5 लाख रूपयें की जरूरत होती है, लेकिन आप घर बैठे 40-50 हजार में बिजनेस शुरू कर सकती है। आप ऑनलाइन कोर्स से भी पार्लर का काम सिख सकती हैं।

21. टेलर (दर्जी) का काम

Ghar Baithe Business konsa Kare इसके लिए टेलर एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस बिजनेस की खासियत है कि इसे छोटे-बड़े दोनों स्तर पर शुरू किया जा सकता है। टेलर बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ मशीनों और औजारों (कैंची, चौक, फीता, पेन, स्केल, गट्टियां इत्यादि) की आवश्यकता होती है।

टेलर का काम आप किसी भी जगह से सिख सकते है, और यह काम पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकती हैं। आजकल नयी फैशन की काफी डिमांड रहती है, अत: आप लगातार अपडेट रहते हुए अच्छा बिजनेस कर सकते है। इंटरनेट से आप नयी डिजाइन देख सकते है और बना सकते है। यह बिजनेस आप रेडिमेंट कपड़े बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

22. घर बैठे Barber (नाई) का बिजनेस

आज के समय में लड़के भी फैशन के मामले में बिल्कुल पीछे नही है। इसलिए कई नामी कंपनीयां फेयरनेस क्रीम, मेन्स फेसवॉश आदि लॉंच कर रही है। वर्तमान में सैलून काफी अच्छा आइडिया है, जिसमें आप बाल और दाड़ी काटने का काम कर सकते है। इस बिजनेस को घर पर बहुत कम निवेश से शुरू किया जा सकता है।

आप कुछ मशीनों के प्रयोग से नाई के बिजनेस को अच्छा बना सकते है। नाई का काम आप कोर्स के द्वारा या किसी अन्य नाई से सिख सकते है, और इंटरनेट से नयी डिजाइन बना सकते है। Ghar Baithe Konsa Business Karna Chahiye, इसके लिए नाई अच्छा विकल्प है।

23. फास्ट फूड शॉप का बिजनेस

वर्तमान में फास्ट फूड काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। लोग फास्ट फूड जैसे हक्का नूडल्स, चाउमीन, मंचुरियन, समोसा, स्प्रिंग रोल, मोज, पानी पूरी, दाबेली इत्यादि को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस तरह के फास्ट फूड का बिजनेस आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते है। इसे शुरू करना काफी आसान होता है, और निवेश भी कम लगता है।

बनाने की कला आप इंटरनेट से सिख सकते है और अपने घर से बैच सकते है। इस बिजनेस में आप प्रतिमाह 20-25 हजार रूपयें कमा सकते है। इसी बिजनेस को आप बड़े स्तर पर भी कर सकते है।

24. सब्जियों की बिक्री की दुकान

कई लोग जानना चाहते है कि कम निवेश में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? सब्जियों की दुकान एक काफी अच्छा और शानदार पैसे कमाने का तरिका है। क्योंकि सब्जियों की जरूरत सभी को होती है और सब्जियों के ग्राहक आसानी से मिल भी जाते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपको प्रतिदिन ताजा सब्जियां रखनी होगी।

सब्जियों की दुकान घर पर खोल सकते है और इसके लिए बहुत कम निवेश की जरूरत होती है। एक दिन की सब्जियां बेंचने के बाद आप अगले दिन ताजा सब्जियां फिर से खरिद सकते है। इस बिजनेस में आप 5 से 20 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

25. घर पर डेयरी शॉप का बिजनेस

डेयरी शॉप जहां दूध और दूध से निर्मित कई वस्तुएं बेची जाती हैं, जैसे दूध, दही, घी, पनीर, लस्सी, माखन, आइस्क्रीम, मलाई, मावा इत्यादि। डेयरी के प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं, इसलिए इनकी मांग भी काफी ज्यादा रहती हैं। इस बिजनेस को आसानी से घर पर शुरू किया जा सकता है।

एक सर्वे के अनुसार भारत दूध के प्रोडक्ट उत्पादकों मे पहले स्थान पर हैं, और हर साल इस बिजनेस में 23% विकास देखे को मिलता है। डेयरी शॉप के लिए आपको मुख्य रूप से अच्छी गुणवत्ता वाले दूध की आवश्यकता होगी। इसके बाद आप अलग-अलग प्रोडक्ट बना सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट बनाना के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है।

26. कोचिंग सेंटर का बिजनेस

आज के एडवांस समय में शिक्षा लगभग सभी के पास पहुंच चुकी है। और मुझे उमीद है कि आपके पास शिक्षा का ज्ञान जरूर होगा। आप हिम्मत करके अपने घर पर ही कोचिंग सेंटर खोल सकते है, जिसमें प्रथम कक्षा से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको सिर्फ बोर्ट, चोक, कूर्सी और एक शांत जगह की आवश्यकता होगी।

कोचिंग खोलने से पहले विषयों का चयन कर ले और फीस भी निश्चित कर ले। उसके बाद कोचिंग के अगल-अलग बैच के लिए सही समय का टाइम टैबल बनाए। इस तरह आप कोचिंग खोल सकते है और कोचिंग को यूट्यूब की सहायता से ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है। इसके अलावा कोर्स तैयार करके ऑनलाइन razorpay.com, thinkific.com जैसी अनेक वेबसाइट्स पर बेच भी सकते हैं।

27. योगा कोचिंग का बिजनेस

बढ़ते प्रदुषण और भाग-दौड़ की जिंदगी से लोग समझ चुके है कि योगा बेहद जरूरी हैं। इसलिए योगा की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन लोगो को एक अच्छा योगा टिचर ही नही मिल रहा है। आप सरकारी संस्था और प्राइवेट संस्था से योगा सिखकर योगा क्लासेस शुरू कर सकते है। और योगा क्लासेस को बिना निवेश पर घर में शुरू किया जा सकता है।

ध्यान दे कि बिना योगा की जानकारी के क्लासेस बिल्कुल न शुरू करे। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन योगा सिखकर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। और इसके बाद घर पर योगा कोचिंग शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ शांत खुली जगह की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस में आप लगभग 15 से 30 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते है।

28. घर पर डांस क्लासेस करे

आज के इस एडवांस जमाने में लड़के और लड़कीयां दोनों ही डांस को काफी पसंद करते है और उनको डांस का मानो भूत ही चढ़ जाता है। कहने मतलब है कि आज डांस क्लासेस की काफी डिमांड बढ़ती जा रही हैं, इसलिए यह एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है। क्लासेस शुरू करने के लिए आपके पास डांस का अच्छा अनुभव होना चाहिए।

इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए छोटे स्तर पर बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है। मतलब आपको एक बड़े हॉल की जरूरत होगी, और साथ ही फर्नीचर, म्यूजिक सिस्टम और लैपटॉप की जरूरत होगी। ध्यान दे कि आज के समय में अलग-अलग तरह के डांस होते हैं, अत: डांस की पूरी जानकारी के बाद ही डांस क्लासेस शुरू करे।

29. फोटोग्राफी का बिजनेस आइडिया

फोटोग्राफी का बिजनेस घर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है। फोटोग्राफी का तात्पर्य है कि फोटो को एडिट करना, फोटो एल्बम बनाना, फोटो रिल बनाना इत्यादि। इस काम के लिए सिर्फ एक अच्छी क्वालिटी के कैमरे और लेपटॉप की जरूरत होती है। इसके अलावा फोटो लेने का अच्छा हुनर होना चाहिए।

आप शादी सम्मारोह, पार्टी, स्कूल, इवेंट जैसे अनेक प्रोग्रामों में फोटो शूट कर सकते हैं और फिर उन्हे घर पर लाकर एडिट कर सकते है। अत: यह भी घर बैठे काम करने का अच्छा आइडिया है। इसके अलावा HD क्वालिटी के युनिक फोटो को ऑनलाइन डॉलर्स में भी बेच सकते है।

30. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इस मार्केट में आप किसी अन्य कंपनी की वेबसाइट के प्रोडक्ट्स या सेवाओं को कुछ कमीशन पर आगे बेचते हो। और बेचने के लिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, यूट्यूब और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इस मार्केट में भी कई लोग प्रतिमाह लाखों रूपये कमाते हैं।

उदाहरण के लिए आप Amazon Affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है और उसके बाद किसी प्रोडक्ट को उसकी Affiliate link के साथ आगे प्रमोट कर सकते है। अगर कोई अन्य व्यक्ति आपकी लिंक से सामान खरिदता है तो उसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलता है। अन्य उदाहरण भी हैं, जैसे Flipkart, Bluehost, Clickbank, Digitstore24 इत्यादि।

31. Quora पर सवाल जवाब से पैसे कमाए

Quora काफी प्रचलित प्लेटफोर्म है, जहां पर आपको अनेक सवालों के जवाब मिलते हैं। इस वेबसाइट पर कई लोग जवाब पाने के लिए अपने सवाल छोड़ देते हैं। उसके बाद आप जैसे लोग उन सवालों के सही जवाब देते है। अगर आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के सटीक व सही जवाब देते हैं तो लोग आपके जवाब को up-voting देंगे।

इसके बाद Quora का एक प्रोग्राम है, जो आपका चयन करता है। अगर उसे लगा कि आप लगातार सवालों के जवाब दे रहे है तो वह आपको एक Mail भेजेगा। उसके बाद आप जितने सवालों के जवाब देंगे उसके बदले पैसे मिलेंगे।

[टॉप 50] लेडीज घर बैठे बिजनेस कौन सा बिजनेस करें?

महिलाओं पर बच्चों और घर गृहस्थी के कारण कई प्रकार की जिम्मेदारी होती है, इसलिए बहुत सारी लेडीज घर बैठे या अपने घर के आसपास रहकर ही कोई बिजनेस करना चाहती है। ताकि बिजनेस के साथ साथ बच्चों के पालन – पोषण, घर गृहस्थी और पारिवारिक जिम्मेदारियों का वहन भी आराम से कर सकें

लेडीज घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकती हैं? घर पर या अपने घर के आसपास रहते हुए महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस आईडिया कौन सा है। इस विषय पर हमने एक विस्तृत आर्टिकल पहले से लिखा हुआ है। जिसमें ऐसे टॉप 50 बिजनेस के बारे में विस्तार बताया है जिन्हें कोई भी गृहणी अपने क्षेत्र, लागत, जोखिम लेने की क्षमता और समय को रखकर घर बैठे शुरू कर सकती हैं

टॉप 50 लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो अच्छा मोटा मुनाफा देते हैं?

[टॉप 30] ऑनलाइन घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

आज के इस डिजिटल जमाने में प्रत्येक काम ऑनलाइन हो गया है। जिससे ज्यादातर काम घर से बाहर गए बिना ही लैपटॉप और मोबाइल से होने लगे हैं। इसलिए यदि आपको कंप्यूटर और मोबाईल की अच्छी खासी जानकारी है तो आप भी अपनी स्किल से घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? 30 बेहतरीन तरीके

जानिए टॉप 30 पैसिव इनकम बिजनेस आईडिया जो आपको अमीर बना सकते हैं

ये भी पढ़ें

टॉप 30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस और कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं

जानिए गांव में पैसे कमाने के 100+ तरीके और गांव में चलने वाला बिजनेस

FAQ’s

घर बैठे बिजनेस के बारे में लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 बिना पैसे फ्री में घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?

यूट्यूब, ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग

Q.2 लेडीज के लिए घर सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

जानिए टॉप 50 लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो मोटा मुनाफा देते हैं

Q.3 घर बैठे एप्प से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

टॉप 50 घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प

Q.4 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी और वाटर पार्क का बिजनेस

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? [टॉप 50] सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

निष्कर्ष

आज के समय इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अधिकतर व्यक्ति अपने के आसपास रहकर ही कोई बिजनेस करना चाहते हैं, ताकि बिजनेस के साथ साथ अपने परिवार को भी प्रयाप्त समय दे सके। इसलिए अपने ब्लॉग पाठकों के अनुरोध पर इस आर्टिकल में ऐसे 110+ बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे शुरू कर सकता है और बढ़िया कमाई भी कर सकता है

यदि आपको भी अपनी पसंद का कोई घर बैठे बिजनेस आईडिया मिला, तो हमारे इस आर्टिकल [टॉप 110] घर बैठे कौन सा बिजनेस करें, को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं

2 thoughts on “[Top 110] घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? घर बैठे बिजनेस 2022”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!