[टॉप 35] 12 महीने चलने वाला बिजनेस | सदाबहार बिजनेस आइडियाज जो बंपर मुनाफा देते हैं

यदि आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो साल के 365 दिन लगातार चलता रहे और उसे प्रोडक्ट/सर्विसेज की डिमांड या मौसम आदि के कारण बीच में बंद ना करना पड़े। जिससे आपकी निवेश की गई धनराशि, कर्मचारियों, मशीनरी टूल्स और मेहनत का पूरा उपयोग हो तो आज का यह आर्टिकल 12 महीने चलने वाला बिजनेस आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है

क्योंकि इस आर्टिकल में हम ऐसे टॉप 35 सदाबहार बिजनेस आइडियाज लागत और मुनाफे के साथ एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं। जिनकी सर्दी, गर्मी या बरसात कैसा भी मौसम हो हर समय डिमांड बनी रहती है। यानी इन्हें आप वर्ष में किसी भी समय शुरू कर सकते हैं और बंपर मुनाफा कमा सकते हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

12 महीने चलने वाला बिजनेस क्या होता है?

ऐसा बिजनेस जो वर्ष के पूरे 12 महीने लगातार चलता है और बीच में किसी मौसम परिवर्तन के कारण बंद नहीं करना पड़ता 12 महीने चलने वाला बिजनेस कहलाता है। इसीलिए 12 Mahine chalne wala business को सदाबहार बिजनेस भी कहा जाता है

जैसे कार/मोटरसाइकिल रिपेरिंग सेंटर, कोचिंग सेंटर, हेयर सैलून इत्यादि 12 महीने चलने वाले सदाबहार बिजनेस हैं क्योंकि इनकी डिमांड पूरे वर्षभर हर मौसम में बनी रहती है। जबकि ऊनी वस्त्र, शॉल, स्वेटर जैसे गर्म कपड़े बेचने का बिजनेस एक मौसमी या सीजनल बिजनेस है क्योंकि इसकी डिमांड सिर्फ सर्दी के मौसम में होती है

सबसे अच्छा सदाबहार बिजनेस कौन सा है?

देखिए प्रत्येक व्यक्ति की लागत क्षमता, जोखिम क्षमता, संबंधित क्षेत्र में वांछित बिजनेस के लिए अनुकूल परिस्थिति और उसकी बिजनेस के प्रकार के प्रति इच्छा (यानी वह किस प्रकार का बिजनेस करना चाहता है) अलग अलग होती हैं अतः किसी भी एक विशेष बिजनेस को सबसे अच्छा बिजनेस कहना अनुचित होगा।

क्योंकि हो सकता है कोई बिजनेस किसी एक व्यक्ति के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस हो, लेकिन किसी अन्य को वह पसंद ही ना हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम 12 महीने चलने वाले टॉप 35 बिजनेस के बारे में बता रहे हैं ताकि आप उनमें से अपने लिए सबसे उपयुक्त बिजनेस का चुनाव कर सकें

[टॉप 35] 12 महीने चलने वाला बिजनेस, जो बंपर मुनाफा देते हैं

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं वे [टॉप 35] 12 महीने चलने वाला बिजनेस जो साल के 365 दिन चलते हैं और मोटा मुनाफा देते हैं

1. ब्यूटी पार्लर

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

आजकल सजनें संवरने का शौक महिलाओं के साथ साथ आदमीयों को भी है। इसलिए आज के समय यह बिजनेस 12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन गया है। लेकिन ध्यान दे कि अब ब्यूटी पार्लर के लिए अनेक नए नए तरीके आ चुके हैं। इसलिए अगर आप इसे शुरू करना चाहते है तो ब्यूटी पार्लर सामान की पूरी जानकारी के साथ शुरू करे

Beauty Parlour का बिजनेस आप स्वयं या अपनी टीम के साथ शुरू कर सकते है। और इस बात का ध्यान रखे कि आपके पास कुछ Expert लोग जरूर हो क्योंकि इस बिजनेस में Competition काफी ज्यादा है, लेकिन मुनाफा भी बहुत ज्यादा है

सीधे शब्दों में कहा जाए तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस का एक बेहतरीन आईडिया है जिसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसे सीखने और शुरू करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं

  • Investment: Makeup Kit, Chair और Makeup से जुड़े सामान इत्यादि के लिए 8 से 10,000 रूपयें लगेंगे। और बड़े स्तर पर करने के लिए लगभग 5 से 8 लाख रूपये लगेंगे
  • Profit: प्रतिदिन 2000 से 3000 रूपये ( औसत 200 रूपयें प्रति कस्टमर)

2. रेडिमेड क्लोथिंग शॉप

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

आजकल दुनिया की 80% जनसंख्या रेडिमेड कपड़ो का ही इस्तेमाल करती हैं।  कुछ महान लोगों ने कहा है कि मकान, कपड़ा और पानी जीवन की मुलभुत आवश्यकता है। पुराने समय में कपड़ों का उपयोग सिर्फ शरीर को ढकने के लिए होता था, लेकिन अब नई नई फैशन के रेडिमेड कपड़े मार्केट में आ रहे हैं

अतः अगर आप भी कोई 12 महीने चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं तो आप बेझिझक रेडिमेंट क्लोथिंग शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपको काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। क्योंकि मार्केट में ऐसे अनेक लोग हैं जो कई पीढ़ियों से कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं

  • Investment: कपड़े के बिजनेस के लिए आपको डेकोरेट दुकान खोलनी होगी और साथ ही इसका विज्ञापन भी करना होगा। इसमें आपको कम से कम 4 से 5 लाख रूपये का निवेश चाहिए होगा
  • Profit: इस बिजनेस में आप करीब 30 से 40% प्रॉफिट आराम से कमा सकते हैं, यानी प्रतिमाह 60 से 70,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं

3. पेट्रोल पंप

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में शहरों के साथ साथ हर छोटे बड़े गांव में लगभग प्रत्येक घर में फोर व्हीलर गाड़ी या फिर मोटरसाइकिल तो जरूर मिलती है। और इनसे कही भी आने जाने के लिए पेट्रोल/डीजल डालने की जरूरत पड़ती है। यानी सीधे शब्दों में कहा जाए तो पेट्रोल पंप का बिजनेस उन सदाबहार बिजनेस आइडियाज में से एक है जो साल के पूरे 365 दिन और रात लगातार चलता है

हालांकि पेट्रोल पंप के बिजनेस में एक बड़े निवेश की आवश्यकता पड़ती है लेकिन कमाई भी बहुत ही ज्यादा होती है। पेट्रोल पंप ऑनर को प्रति एक लीटर पेट्रोल पर लगभग 3 रुपये और प्रति लीटर डीजल पर 2 रुपये का मुनाफा होता है। यदि आप ट्रक, ट्रेलर, कार और बाइक आदि में प्रति दिन 4 से 5 KL पेट्रोल/डीजल भी बेचते हैं तो एक ही दिन में 10 से 15,000 रुपए की कमाई आराम से हो जाती है

4. शराब ठेका

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शराब एक ऐसी चीज है जिसकी मांग वर्षभर हर मौसम में प्रत्येक दिन बनी रहती है। क्योंकि शराब पीने वाला व्यक्ति खाना छोड़ सकता है लेकिन शराब नहीं, अतः यह निस्संदेह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसमें कमाई भी बहुत ही ज्यादा है

शराब ठेके के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष नया रजिस्ट्रेशन किया जाता है जो जिसका आवंटन आमतौर पर लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। आजकल यह अधिकतर राज्यों में बोली लगाकर यानी नीलामी से भी किया जाता है। यानी इसके लिए सरकार द्वारा पहले से ही एक मिनिमम प्राइस निर्धारित कर दिया जाता है। और इसके बाद बोली में जो व्यक्ति ज्यादा रुपये देने को तैयार होता है उसके नाम रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है

हालांकि शराब ठेका (Wine store) बिजनेस में काफी बड़े निवेश की आवश्यकता होती है, लेकिन कमाई भी बहुत ही ज्यादा होती है। अतः यदि आप बड़ी लागत में बड़ी कमाई वाले 12 महीने चलने वाले बिजनेस की तलाश में हैं, तो आप इसके लिए ट्राय कर सकते हैं

  • Investment: 40 लाख से कई करोड़
  • Profit: 50 लाख से कई करोड़

5. फल व सब्जियों की दुकान

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

फल व सब्जी का बिजनेस किराने की दुकान के समान ही होता है। क्योंकि फल व सब्जीयों की मांग भी वर्षभर बनी रहती हैं और इन्हें आप सुबह व शाम को बड़ी आसानी से बेच सकते हैं। इस कारण यह 12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला सदाबहार बिजनेस भी है

और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता भी नहीं पड़ती ह। बस शुरुआत में दुकान खोलने के लिए कुछ हजार रुपयों की आवश्यकता होगी। और इसके बाद जैसे जैसे कमाई बढ़ने आप इसे बड़ा रूप दे सकते हैं

  • Investment: इस बिजनेस में दुकान खोलने के लिए 30 हजार रुपये की जरूरत होगी जिसमें किराये पर जगह, तुला और कुछ बर्तन खरीदना शामिल है
  • Profit: प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपये का शुद्ध लाभ बड़ी आसानी से

6. खाद्य तेल का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

खाद्य तेल एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत प्रत्येक घर परिवार में सब्जी या कोई भी पकवान आदि बनाने के लिए हर रोज आवश्यक रूप से होती है। यानी सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह निस्संदेह 12 महीने चलने वाला ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत प्रत्येक गांव शहर में हर घर परिवार को होती है

इसलिए आप सरसों, मूंगफली, तिल और सूरजमुखी आदि से तेल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि खाद्य तेल के बिजनेस में आपको एक साथ 2 फायदे होते हैं पहला और मुख्य तो यह कि इसमें तेल मिलता है, जिसे आप डिब्बों और पीपों आदि में पैक करके बेचते हैं

और दूसरा यह कि तेल निकालने के बाद जो अवशेष बच जाता है उसे खली या चूरी कहा जाता है। जो गाय और भैंस जैसे दुधारू पशुओं को खिलाने के काम आता है क्योंकि इससे उनका दूध बढ़ जाता है। अतः इस खली/चूरी को बेचकर आप अतिरिक्त मुनाफा भी कमा सकते हैं

  • लागत: तेल निकालने की मशीन और बर्तन आदि के लिए 50,000 से 2 लाख रुपये की लागत आती है
  • मुनाफा: लागत का 30% मुनाफा आराम से मिल जाता है

सरसो से तेल निकालने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

7. पैसेंजर बस का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

पैसेंजर बस का बिजनेस भी साल में पूरे 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योंकि नौकरी और जॉब जैसे कई प्रकार के काम धंधों के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास के अन्य गांवों और शहर आदि में आने जाने के लिए बस में हर रोज यात्रा करनी पड़ती है

बस का बिजनेस आप दो तीन प्रकार से कर सकते हैं जैसे

  1. बस खरीदकर उसे स्कूल/कॉलेज आदि में मंथली किराये पर लगा सकते हैं
  2. अपने आस पास के गांवों से होते हुए शहर जाने और आने में लगा सकते हैं
  3. शहर से शहर जैसे जयपुर से दिल्ली, रोहतक से दादरी, जयपुर से अहमदाबाद बड़े रूट में लगा सकते हैं
  • लागत: 20 लाख से 1 करोड़
  • मुनाफा: प्रतिवर्ष 10 से 50 लाख

जानिए बस का बिजनेस शुरू कैसे करें?

8. ट्यूशन/कोचिंग सेंटर

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

अगर आप स्कूल, कॉलेज इत्यादि खोलते है, तो वह पूरे साल नही चलते है। लेकिन अगर आप ट्यूशन सेंटर खोलते है तो आप गर्मी, सर्दी और त्यौहार के दिनों की छुट्टियों में भी कमाई कर सकते है। ट्यूशन एक बेहद अच्छा आइडिया है, जो बेहतरीन सदाबहार बिजनेस आइडियाज में से एक है

ध्यान दे कि इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है, मतलब आपके क्षेत्र में अन्य ट्यूशन सेंटर भी होंगे। अत: आपको अपने ट्यूशन में अच्छा रिजल्ट देने वाले टिचर्स को नियुक्त करना होगा। साथ ही क्लासेज में अच्छा वातावरण बनाना होगा। क्योंकि अगर बच्चे अच्छा रिजल्ट लाये तो आपका कोचिंग बिजनेस अपने आप ही सबसे बेस्ट बन जाएगा

  • Investment: ट्यूशन के लिए आपको 5 से 7 लाख रूपये खर्च करने होंगे। हालांकि प्रमोशन और टिचर नियुक्त में ज्यादा खर्च हो सकते है। लेकिन इससे मुनाफा काफी ज्यादा मिलेगा।
  • Profit: प्रतिमाह आसानी से 1 लाख रूपयें या फिर इससे अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं

9. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी साल में 12 Mahine chalne wala business का एक बेहतरीन उदाहरण है, क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि स्पीड पोस्ट और कूरियर आदि के माध्यम से कितने सारे कागजात/सामान लोग हर रोज एक से दूसरी जगह भेजते ही रहते हैं

अतः ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और पोस्ट ऑफिस एजेंट का यह बिजनेस बेझिझक शुरू कर सकते हैं। क्योंकि यह साल के पूरे 12 महीने लगातार चलता रहता है

जानिए पोस्ट ऑफिस एजेंट कैसे बने? पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे ले

10. कबाड़ का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

कबाड़ी यानी स्क्रैप का बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस का काफी शानदार उदाहरण है क्योंकि आमतौर पर सभी लोगों के घर पर हर महीने कबाड़ अवश्य इक्टठा होता है। आप उन कबाड़ के बदले उन्हे पैसे दे सकते है, और फिर इस कबाड़ को आगे कंपनी को बेच सकते हैं

आप कबाड़ी के काम को बिजनेस की तरह कर सकते हैं यानी इसके लिए कुछ लोगों को काम पर रख लिजिए और कबाड़ इक्टठा करने के लिए गोदाम भी बना ले। और जो लोग गांव गांव साइकल से जाकर कबाड़ खरीदते हैं उनसे अच्छा लायजन बना ले ताकि वे कबाड़ को सीधे आपके गोदाम पर पहुँचा दे

कबाड़ के इस बिजनेस में जोखिम भी बहुत कम होता है क्योंकि माल (स्क्रैप) के खराब होने का डर नहीं होता है और ज्यादा लागत की आवश्यकता भी नहीं होती यानी शुरुआत में लागत आप अपने हिसाब से लगा सकते हैं। और मुनाफा बढ़ने लगे तो ज्यादा माल खरीद सकते हैं

  • Investment: कबाड़ी का बिजनेस शुरू करने के लिए गोदाम की आवश्यकता होगी। इसके अलावा कबाड़ को तौलने व लाने ले जाने का खर्च भी होगा
  • Profit: प्रतिमाह 30 हजार से लाखों में
  • विशेष: गोदाम को सड़क किनारे या किसी ऐसी जगह रखें जहां कबाड़ को लोड व अनलोड करने के लिए गाड़ी को लाना ले जाना आसान रहे

11. हेयर सैलून

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

बाल व दाड़ी ऐसी चीजे है जो हर महीने बढ़ती रहती हैं इसलिए इन्हें सेट करना जरूरी होता है। आजकल तो बाल व दाड़ी का ट्रेंड भी चल रहा है। यानी आजकल लोग बाल व दाड़ी की कटिंग नए नए डिजाइन में कराते हैं। इसलिए सीधे शब्दों में कहा जाए तो हेयर सैलून 12 महीने चलने वाला बिजनेस का एक बेहतरीन आइडिया है

और जो लोग इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह काफी अच्छा विकल्प है। हालांकि एक स्मार्ट हैयर सैलून खोलने के लिए बड़े निवेश की जरूरत होगी। क्योंकि आजकल अनेकों प्रकार की नई नई मशीने आ चुके हैं जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है

  • Investment: इसमें मशीन, दुकान सजावट, प्रोडक्ट, कुर्सी व अन्य सामान के लिए 6 से 8 लाख रूपयें तक की आवश्यकता होगी। पर चाहे तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं
  • Profit: प्रतिमाह आसानी से 40 से 50,000 रूपये का मुनाफा

खुद का हेयर सैलून कैसे खोले/शुरू करें?

12. मेडिकल स्टोर

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

मेडिकल स्टोर एक ऐसा सदाबहार बिजनेस आईडिया है जो साल के पूरे 12 महीने लगातार चलता है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल सभी लोग खान पान में चाट मसालों का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिस कारण हर उम्र के हर पड़ाव में कोई ना ना कोई बीमारी होती ही रहती है। और फिर उन्हें मेडिसिन लेने मेडिकल स्टोर जाना ही पड़ता है

और खास बात मेडिकल स्टोर के बिजनेस में लागत के मुकाबले मुनाफा काफी ज्यादा होता है। क्योंकि मेडिकल स्टोर पर हमे कोई भी मेडिसीन प्रिंट रेट पर ही मिलती है जबकि उसका असली प्राइस उससे 2 से 4 गुना तक होता है

लेकिन एक आम बिजनेस की तरह मेडिकल स्टोर को कोई भी सामान्य व्यक्ति नहीं खोल सकता है क्योंकि इसे सिर्फ वही व्यक्ति खोल सकता है जिसके पास डी फार्म या बी फार्म की डिग्री होती है। अतः यदि आप मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो कम से कम डी फार्म जरूर करना होगा

  • लागत: 50,000 से 5 लाख रुपए
  • मुनाफा: प्रति महीने 30 हजार से लाखों में

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है?

13. लेबर सप्लाई का बिजनेस

प्रत्येक कंपनी और फैक्टरी में कई सारे लेबर यानी मजदूरों की आवश्यकता हर समय होती है। और किसी भी कंपनी या फैक्टरी के लिए सैकड़ों मजदूरों से एक साथ संपर्क करना संभव नहीं होता है। अतः ऐसे में वे एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क करते हैं जो उन्हें एकमुश्त ही आवश्यक संख्या में मजदूर उपलब्ध करा सके। जिसे लेबर कांट्रेक्टर कहा जाता है

अतः यदि आप 12 महीने चलने वाले बिजनेस की तलाश में है तो लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस बेझिझक शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इसमें कमीशन काफी ज्यादा मिलता है और डिमांड भी पूरे वर्षभर लगातार बनी रहती है

14. चाय व कॉफी शॉप

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

चाय व कॉफी की मांग वर्ष के 12 महीने हमेशा रहती हैं, क्योंकि चाय कॉफी हमारे मस्तिष्क को रिलेक्स करती है। इससे हम कुछ अच्छा सोच पाते हैं, और शरीर को भी तंदरुस्ती महसूस होती है। चाय व कॉफी का बिजनेस हम ठेले या फिर एक अच्छी दुकान लगाकर कर सकते हैं

इस बिजनेस के लिए एक दुकान या ठेले की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आपको दूध, चीनी, चाय मसाला, गैस और कुछ बर्तनों की आवश्यकता होगी। ध्यान रहे कि आपका ठेला या दुकान किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर होनी चाहिए। और अगर बड़ा बिजनेस करना चाहते है तो आप अच्छी डिजाइन के साथ दुकान लगा सकते है। और कॉफी व चाय का बिजनेस बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं

  • Investment: छोटे स्तर पर यह बिजनेस 10 से 20 हजार रूपये में शुरू कर सकते है, और बड़े स्तर पर आप 3 से 6 लाख रूपये में शुरू कर सकते है।
  • Profit: छोटे स्तर पर प्रतिमाह 20 से 25 हजार रूपये का मुनाफा

15. जूस कॉर्नर का सदाबहार बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

फल वर्ष के बारह महिनों में हर महीने आते रहते हैं। क्योंकि हर ऋतु के लिए अलग-अलग फल उगाये जाते हैं। अत: फलो के जूस का बिजनेस भी 12 Mahine Chalne Wala Business है। आजकल देखा जाए तो स्वाद के लिए अलग-अलग तरह के अनेक ज्यूस आते हैं। आप भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते है, और कुछ नये अंदाज व स्वाद में जूस का बिजनेस कर सकते है।

नये तरिके के जूस के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा आप अच्छी क्वालिटी का जूस बना सकते है। इस बिजनेस में आप जितना ज्यादा अच्छा करेंगे, उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा।

  1. Investment: इस बिजनेस में दुकान, मशीन और कुछ अन्य सामान की आवश्यकता होती है। जिसके लिए 55 से 65 हजार रूपयें का निवेश होगा।
  2. Profit: प्रतिमाह 20 से 30 हजार का मुनाफा

16. शेयर मार्केट का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

शेयर मार्केट 12 महीने चलने वाला बिजनेस online का सबसे अच्छा उदाहरण है, क्योंकि यह बिना रुके साल के 12 महीने लगातार चलता है। शेयर मार्केट में निवेश एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया भी है यानी इसके लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता। बस एक बार अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदकर रख ले फिर जैसे जैसे कंपनी मुनाफा कमाती जाती है उसका शेयर प्राइस बढ़ता जाता है और आपकी कमाई भी बढ़ती जाती है

वैसे तो शेयर मार्केट में लंबे समय के निवेश यानी Long term investment को सबसे बेहतर माना जाता है। लेकिन जब आपको इसका अच्छा अनुभव हो जाए तो आप शेयर मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग, ऑप्शन ट्रेडिंग और इंट्रा डे ट्रेडिंग से भी पैसे कमा सकते हैं

शेयर मार्केट Sunday, saturday और holiday को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 09:15 बजे खुलता है और शाम को 03:30 बजे बंद हो जाता है। इस समय के बीच आप शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं

  • Investment: शेयर मार्केट में जितनी मर्जी उतने रुपए (100 रुपए से भी) निवेश शुरू कर सकते हैं
  • Profit: रिसर्च और अनुभव अच्छा है तो लाखों रुपए कमा सकते हैं

जानिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

शेयर मार्केट में 99% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?

17. टायर पंचर रिपेरिंग

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

दुनिया के हर गांव शहर की सड़को पर गाड़ीयां अवश्य चलती हैं और वर्ष के हर महीने चलती हैं। और भारत देश में तो टायर पंचर हर दिन होता है। अत: आप किसी सड़क किनारे या हाईवे की जगह पर गाड़ियों के टायर का पंचर रिपेरिंग का बिजनेस कर सकते हैं

आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं जैसे टायर पंचर निकालना, नये टायर व ट्यूब डालना इत्यादि। इसके अलावा आप गाड़ी की धुलाई का भी बिजनेस भी कर सकते हैं

  • Investment: यह बिजनेस आप जितना बड़ा करेंगे, उतना ही अधिक निवेश लगेगा। लेकिन सामान्य तौर पर Air Machine, पंचर ठीक करने के औजार, टायर व ट्यूब के लिए 50 से 60 हजार रूपयें का निवेश लगेगा
  • Profit: मध्यम स्तर पर बिजनेस से प्रति महीने 20 से 25,000 रूपये का मुनाफा आराम से हो जाता है

18. जिम/फिटनेस सेंटर

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

अब वह पुराना समय चला गया जब लोग गुणों के आधार पर शादी करवाते थे। लेकिन अब लड़का और लड़की स्वयं अपनी पसंद से शादी करते है। और इस पसंद में फिटनेस भी बहुत जरूरी चीज है। इसलिए आजकल शहरों के साथ साथ गांवों में भी जिम सेंटर खुलना शुरू हो चुके हैं

यह बिजनेस पूरे 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया है। क्योंकि वर्कआउट और बॉडी बनाने की जरूरत पूरे साल भर रहती है। हालांकि इस बिजनेस में लागत थोड़ी ज्यादा आती है, लेकिन यह लागत बस एक बार लगानी पड़ती है और फिर यह पूरे वर्षभर लगातार मुनाफा देता है

  • Investment: इसमें बिजनेस में मशीन, ट्रैनर और बेसिक जरूरी सामान के लिए कम से कम 10 से 12 लाख रूपये की जरूरत होगी।
  • Profit: आसानी से प्रतिमाह 50,000 रूपयें का लाभ

19. मिस्त्री (रिपेरिंग) का बिजनेस

मिस्त्री अनेक प्रकार के होते हैं, जैसे मोटर गाड़ी, सिलाई मशीन, इलेक्ट्रीक उपकरण इत्यादि के रिपेयरिंग के लिए मिस्त्री। आप किसी भी चीज की रिपेयरिंग से संबंधित काम सिखने के बाद स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप जितने ज्यादा अच्छे मिस्त्री बनेंगे उतना ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं

एक मिस्त्री को दुकान और इसके साथ कुछ औजारों की आवश्यकता होती हैं। इसके अलावा अन्य सामान की आवश्यकता नही होती है। मशीन रिपेयरिंग का बिजनेस एक Barah Mahine Chalne Wala Business idea है अत: आप इसे बेझिझक शुरू कर सकते हैं

  • Investment: दुकान और औजार आदि के लिए 50 से 60,000 रुपए तक के निवेश की आवश्यकता होगी
  • Profit: प्रतिमाह 25 से 30,000 रूपये का मुनाफा

20. दूध डेयरी

जो लोग साल में 365 दिन चलने वाले बिजनेस की तलाश कर रहे हैं, वे डेयरी पार्लर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि दूध, पनीर, घी, आइस्क्रीम, छाछ, दही और मिठाई इत्यादि की मांग 365 दिन लगातार रहती है। डेयरी पार्लर के बिजनेस में आप कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और बिस्किट आदि भी रख सकते हैं

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस और अच्छी जगह की आवश्यकता होगी। चाहे तो आप किसी अच्छी डेयरी कंपनी जैसे अमूल की फ्रैंचाईजी भी ले सकते है। अमूल प्रोडक्ट पर आप 10 से 25% का मुनाफा कमा सकते हैं

  • Investment: डेयरी पार्लर बिजनेस को 1 लाख रूपये के निवेश से आसानी से शुरू कर सकते हैं
  • Profit: इस बिजनेस से आप प्रतिमाह 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं

21. ई-मित्र & फोटोकॉपी शॉप

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्ष के हर महीने कोई ना कोई सरकारी योजना, स्कूल एडिमशन व नौकरी इत्यादि के लिए ई-मित्र से फॉर्म भरा जाता है। और साथ ही कई प्रकार के डॉक्यूमेंट व सर्टिफिकेट आदि की फोटोकॉपी की आवश्यकता भी होती है। इसीलिए आज के समय ई मित्र व फोटोकॉपी शॉप का बिजनेस, 12 महीने चलने वाला बिजनेस का बेहतरीन आईडिया है

आप लोगों को उनके आधार कार्ड से कैश रुपए निकालने की सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं और कुछ कमीशन भी कमा सकते है। इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड नए बनाने और उन्हें अपडेट करने जैसे कई अन्य तरीके भी हैं, जिससे आप ई-मित्रा को बड़ा बिजनेस बना सकते हैं

  • Investment: ई-मित्रा बिजनेस में कंप्यूटर, वाई-फाई, प्रिंटर, स्कैनर और कुछ अन्य मशीनों इत्यादि के लिए 80 से 90 हजार रूपये का निवेश होगा
  • Profit: प्रतिमाह 30 से 40 रूपये का मुनाफा

22. कैफे : 12 महीने चलने वाला बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

कैफे एक ऐसा स्थान है जहां पर लोग अपने स्पेशल दिन पर परिवार, दोस्तों या फिर टीम के साथ खाना खा सकते है। कैफे काफी ज्यादा अच्छी डिजाइन में बनाया जाता है, ताकि खाना खाने वाले लोगों को 5 Star होटल जैसा अनुभव हो। यानी कैफे आज के समय रेस्टोरेंट का एक नया और एडवांस रूप है

हालांकि कैफे के लिए एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसमें आपको कैफे डिजाइन के साथ कुछ लोगों को नियुक्त भी करना होगा। इसके साथ ही खाना बनाने के प्रोडक्ट और मशीनों के लिए भी निवेश लगेगा

  • Investment: कैफे के लिए 5 से 7 लाख रूपये की आवश्यकता होगी
  • Profit: प्रतिमाह 40 से 50,000 रूपये का मुनाफा

23. बेकरी शॉप

आजकल बेकरी प्रोडक्ट्स यानी केक, पेस्ट्री, आइस्क्रीम, डबल रोटी इत्यादि की मांग काफी ज्यादा है, यह एक अच्छा सदाबहार बिजनेस आइडिया है। जो गांव में भी सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस आइडिया है। इस बिजनेस में आप कई तरह के प्रोडक्ट्स बेच सकते है।

बेकरी के बिजनेस को कुछ नये अंदाज में भी किया जा सकता है, जिसके लिए आप इंटरनेट से नये आइडिया खोज सकते है। इस बिजनेस में आपको मध्यम प्रकार का निवेश करना होगा।

  • Investment: 5 से 6 लाख रूपये के निवेश की आवश्यकता होगी।
  • Profit: प्रतिमाह 40 से 50 हजार रूपये का आसान मुनाफा

24. नाश्ते की दुकान और ढ़ाबा

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

नास्ता मेरा, आपका और सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। दिन की शुरूआत नास्ते से ही होती है। हमारे देश की अधिकतर जनसंख्या (जैसे कारीगर, ऑफिसर, मजदूर, विद्यार्थी, राहगीर, भ्रमणकर्ता इत्यादि) अपने निवास स्थान से दूर अन्य जगहों पर रहती है। अत: ऐसे लोगों के लिए हम नास्ते की दुकान या ढ़ाबा खोल सकते है।

ढ़ाबा शहर और गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है। नास्ते की जरूरत सभी लोगों को हर दिन रहती है। अत: यह बिजनेस आपको काफी ज्यादा लाभ देगा।

  1. Investment: नास्ते की दुकान के लिए 20 से 25 हजार रूपये की आवश्यकता होगी, लेकिन ढ़ाबे के लिए 2 से 3 लाख रूपये की आवश्यकता होगी।
  2. Profit: दुकान से प्रतिमाह 20 हजार रूपयें और ढ़ाबे से प्रतिमाह 40 हजार रूपये का मुनाफा

25. योगा सेंटर का बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में प्रदुषण वाली जगह और इस टेंसन भरी जिंदगी में रहना कितना मुश्किल हैं। टेंसन और प्रदुषण हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं। और बेहतर स्वास्थ्य एवं तनावमुक्त जिंदगी के लिए योगा सबसे कारगर तरीका है। इसीलिए आजकल लोग योगा के प्रति काफी जागरूक भी हो रहे हैं। लेकिन उनके आस पास अच्छा योगा सेंटर नही होता है

अतः ऐसे में आप अपने निवाश स्थान पर या फिर किसी हरे भरे गार्डन जैसी जगह पर योगा क्लासेस शुरू कर सकते है। देखा जाए तो यह कम लागत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है, पर ध्यान रहे इसके लिए आपके पास योगा से संबंधित पूरा ज्ञान होना चाहिए

  • Investment: इस बिजनेस में अत्यंत कम निवेश की आवश्यकता होती है, मतलब लागत के नाम पर आपको सिर्फ एक उपयुक्त स्थान और कुछ योगा मैट/दरियों की आवश्यकता होगी
  • Profit: प्रतिमाह 25 से 40,000 रुपए

26. मेकिंग यूट्यूब वीडियो

यूट्यूब 12 महीने चलने वाला बिजनेस online का सबसे अच्छा उदाहरण है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय लोगों को किसी भी चीज के बारे में कोई जानकारी लेनी होती है तो यूट्यूब पर ही सर्च करते हैं। इसी कारण से यूट्यूब पर हर एक सेकंड लाखों करोड़ों वीडियो अपलोड किए जाते हैं

अतः अगर आपके पास कोई कला है जिसमें निपुण है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है। भारत के अनेक लोग यूट्यूब से प्रति दिन लाखों रूपये कमा रहे हैं

आप अपनी Skill को ऑनलाइन ले जाकर पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि यूट्यूब से पिछले अनेकों सालों से लोग पैसे कमा रहे है। अत: आप यहां पर अपना बिजनेस कर सकते है, क्योंकि यह 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है। यूट्यूब से आप ऐडसेंस, स्पोंसर्ड विडियों, विज्ञापन इत्यादि से पैसे कमा सकते है।

Profit: प्रतिमाह 3000 डॉलर्स यानी 2,25,000 रूपये कमा सकते है, और इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं

यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के 13 तरीके

27. टिफिन सर्विस का बिजनेस

बहुत सारे लोग काम और पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर जाते हैं। और घर से दूर रहकर पैसे कमाते हैं। ऐसे में उन लोगों को घर का खाना नही मिल पाता है, और होटल या ढ़ाबे का खाना इतना स्वादिष्ट भी नही होता है। अत: आप ऐसे लोगों के लिए टिफिन सर्विस का बिजनेस कर सकते है। यह Hamesha Chalne Wala Business है क्योंकि काम-काज में लोग आते-जाते रहते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करना बेहत ही आसान है क्योंकि इस बिजनेस में खाने के प्रोडक्ट्स के अलावा कोई निवेश नही करना होगा। हालांकि एक बार आपको टिफिन और कुछ बर्तन के लिए खर्च करना होगा।

  • Investment: टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए टिफिन और कुछ बर्तनों के लिए निवेश करना होगा, और इसके लिए 20 से 25 हजार रूपये की आवश्यकता होगी।
  • Profit: प्रतिमाह 15 से 25 हजार रूपये का लाभ

28. किराना/जनरल स्टोर

वर्तमान में किराना स्टोर एक बिजनेस बन चुका है। आप अपने मार्केट में भी ऐसे लोगों को देख सकते है जो पीढ़ियों से किराने की दुकान का काम कर रहे है। आज किराने का बिजनेस बहुत बड़ा बन चुका है, मतलब लोग अपने दुकानों में लाखों रूपये तक का सामान रखते है। इसके अलावा दुकान को मॉल के रूप में सजाते भी है।

अत: आप इस बिजनेस को छोटे या बड़े स्तर पर आसानी से शुरू कर सकते है। और यह बिजनेस गांव और शहर में कही भी शुरू कर सकते है, जिसके निवेश की कोई सीमा नही है। किराने का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है।

  • Investment: किराने की दुकान शुरू करने के लिए फर्नीचर, डेकोरेशन और प्रोडक्ट्स कम से कम 60 हजार रूपये की आवश्यकता होगी। 
  • Profit: प्रतिमाह 20 से 28 हजार रूपये का मुनाफा

29. रियल एस्टेट एजेंट का बिजनेस

रियल एस्टेट एजेंट जमीन को खरीदने व बेचने वाले लोगों के बीच डील करवाता है। और लाखों रूपये की डील कराने पर लाखों रूपये तक का चार्ज भी लेता है। एक रियल एस्टेट एजेंट एक ही दिन 50 हजार से 2 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकता है। यह एक तरह का बिजनेस ही है, जिसमें एजेंट खरिदार और बेचानकर्ता के बीच डील करवाता है। 

हालांकि रियल एस्टेट एजेंट बनने के लिए आपके पास सभी लोगों की पहचान होनी चाहिए। और जमीन के मोल-भाव का पूरा ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपको चतुर और होशियार रहना होगा ताकि आपको कोई फंसा न ले।

  • Investment: इस बिजनेस में निवेश की जरूरत नही होती है, लेकिन अनुभव की काफी ज्यादा जरूरत होती है। 
  • Profit: आप प्रति डील पर 4 से 5% या इससे भी अधिक का चार्ज ले सकते है, मतलब 1 लाख रूपये की डील पर 4 से 5 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं।

30. डांस क्लासेस का बिजनेस

आजकल के इस आधुनिक जमाने में छोटी बड़ी हर उम्र के व्यक्ति, महिला, लड़की और लड़कों सभी को डांस का शौंक चढ़ा हैं। और यह शौंक ठंडी, बरसात या गर्मी को भी नही देखता है। और खासकर शादी, विवाह और पार्टियों आदि में प्रत्येक लड़का, लड़कियों अपने डांस से आकर्षित करना चाहता है। जिसमें लड़कियां भी बिल्कुल पीछे नहीं है

कहने का मतलब है कि डांस क्लासेस एक बहुत अच्छा आइडिया है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। डांस क्लासेस शुरू करने के लिए आपके पास अच्छे ट्रेनर और साउंड सिस्टम होना चाहिए

आपको डांस क्लासेस किसी ऐसी जगह पर शुरू करनी होगी, जहां लोगों को साउंड से समस्या न हो। इसके लिए आपको लाइसेंस लेने की आवश्यकता भी होगी। डांस क्लासेस गांव में भी शुरू कर सकते है। क्योंकि भारत ऐसा देश है जहां कला गांव से भी आती है

  • Investment: यहां पर आपको डांस क्लास के लिए जगह, साउंड सिस्टम, फर्नीचर इत्यादि की जरूरत होगी। इसके लिए 1 से 2 लाख रूपये का निवेश होगा
  • Profit: इससे आप प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपये कमा सकते है। लेकिन अगर आपके डांसर स्टूडेंट कॉम्पीटीशन में अच्छा करते है तो आप अधिक पैसे कमा सकते है

31. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग, यानी ऑनलाइन किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना और उसे आगे लोगों को बेचना। जिस तरह एक सेलर कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोश करके बेचता है। उसी प्रकार आपको ऑनलाइन कंपनी के प्रोडक्ट की लिंक को सोशल और ग्रुप्स में शेयर करना है, और प्रोडक्ट को बेचना है।

इसके लिए आपको किसी कंपनी की वेबसाइट से Affiliate Program जॉइन करना होगा। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Affiliate Program मिल जाएंगे। आप किसी भी प्रोग्राम को जॉइन करके Affiliate लिंक को शेयर कर सकते है। और अगर कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरिदता है तो आपको प्रत्येक प्रोडक्ट पर 5 से 20% कमीशन मिल जाएगा

यदि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम आदि पर ज्यादा फॉलोवर होते हैं तो Affiliate marketing से पैसे कमाना आपके लिए और भी आसान हो जाता है। जैसे यदि आप अपने यूट्यूब चैनल पर लैपटॉप बाइंग गाइड की जानकारी देते हैं तो वीडियो डिस्क्रिप्शन में लैपटॉप का एफिलिएट लिंक दे सकते हैं। इस लिंक से जितने ज्यादा लोग लैपटॉप ख़रीदेंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा

Profit: प्रतिमाह लाखों रुपयों का प्रोफिट

32. Freelancing का बिजनेस

इंटरनेट पर आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते है। फ्रीलांसर उसे बोला जाता है, जो व्यक्ति अपनी Skill से काम को पुरा करके देता है। और उसे उस काम के बदले पैसे मिलते हैं।

Freelancing के रूप में आप Content Writing, Video Editing, Photo Editing, Data Entry, Web Designing इत्यादि काम कर सकते है।

इसके लिए आपके पास लेपटॉप और डाटा कनेक्शन होना आवश्यक है। फ्रिलांसिंग से आप डॉलर्स में भी पैसे कमा सकते है, बसर्ते हमारे पास काम से संबंधित पूरा ज्ञान हो। आप किसी भी तरह के ऑनलाइन काम कर सकते है। और यह काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, टेलीग्राम ग्रूप, लिंक्डइन, फेसबुक पेज, ट्वीटर इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं

Profit: इससे हम प्रतिदिन 1000 से 1500 रूपयें या फिर इससे भी कई गुना अधिक कमा सकते है

33. ब्लॉगिंग : ऑनलाइन सदाबहार बिजनेस

12 महीने चलने वाला बिजनेस, सदाबहार बिजनेस आइडियाज, 12 mahine chalne wala business, 365 दिन चलने वाला बिजनेस

ब्लोगिंग भी यूट्यूब की तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें आपको विडियों की बजाय आर्टिकल लिखना होता है। ब्लोगिंग में आप Google AdSense के साथ साथ कई सारे अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको SEO, Keyword, Website designing इत्यादि को अच्छे से सीखना होगा

ब्लोगिंग से आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। हालांकि ब्लोगिंग आसानी से नही की जा सकती है। लेकिन अगर आप इसमें एक बार सफल हो जाते है, तो प्रतिमाह लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं

ब्लॉगिंग के फायदे

  • घर से बाहर किसी ऑफिस आदि में जाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि मोबाइल/लैपटॉप से आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते हैं
  • काम करने के लिए किसी फिक्स समय का बंधन नहीं है, जब आपका मन करें दिन, रात, शाम या सुबह कभी भी काम कर सकते हैं
  • ब्लॉगिंग एक पैसिव इनकम आईडिया है यानी जब आप काम नहीं करते तब भी आपकी कमाई होती रहती है
  • सारा काम खुद से करने की जरूरत नहीं है आप अन्य व्यक्तियों को सहायता के लिए रख सकते हैं

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये

Profit: प्रतिमाह लाखों रूपये

34. फोटोग्राफी का बिजनेस

कई लोग फोटोग्राफी का शौंक भी रखते है, और वे अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ क्रिएटिव फोटो भी खींच पाते हैं। फोटोग्राफी आप ऑफलाइन भी कर सकते है, जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इसके अलावा आप Unique, HD Quality और Creative फोटो खींच कर ऑनलाइन बेच सकते हैं।

इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट है, जो आपके क्रिएटीव फोटो को खरिदती है। और आपको रूपये या डॉलर्स में भूगतान करती है। इस बिजनेस को आप बड़ी आसानी से खुले मन से कर सकते है। फोटो बेचने की कुछ वेबसाइट्स भी है, जहां आप अपने फोटो बेच सकते हैं। जैसे

  1. shutterstock.com
  2. Dreamstime.com
  3. Gettyimages.in
  4. Istockphoto.com
  5. Alamy.com

35. लैपटॉप/कंप्यूटर रिपेरिंग

यह एक फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है। क्योंकि आने वाले समय में दुनिया का 90% काम लैपटॉप और कंप्यूटर से ही होगा। अत: आप अभी से कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। और भविष्य में बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

हालांकि इससे आप वर्तमान में भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, अगर आपके पास रिपेयरिंग का अच्छा ज्ञान है।

रिपेयरिंग का बिजनेस सबसे अच्छा चलने वाला बिजनेस है, क्योंकि रिपेयरिंग की जरूरत हर कंप्यूटर और लेपटॉप रखने वालों को होगी। इसके साथ ही आप अपने दुकान पर Computer & Laptop से संबंधित Accessory भी बेच सकते हैं

Profit: लैपटॉप और कंप्यूटर रिपयेरिंग काम से आप प्रतिमाह 30 से 35,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं

FAQ’s about 12 mahine chalne wala business

आमतौर पर 12 महीने चलने वाला बिजनेस और 365 दिन चलने वाला बिजनेस से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 आजकल 12 महीने चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

कोचिंग सेंटर का बिजनेस, इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि आजकल सरकारी नौकरी पाने के लिए सभी लड़के और लड़कियां कोचिंग जरूर करते हैं

Q.2 कम लागत में सबसे अच्छा सदाबहार बिजनेस कौन सा है?

पानी पूरी (गोलगप्पे) का बिजनेस कम लागत में 12 महीने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है

Q.3 बड़ी लागत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है?

शराब ठेका (Wine store) का बिजनेस जिसकी साल के पूरे 365 दिन भारी डिमांड बनी रहती है

Q.4 12 महीने चलने वाला सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?

[टॉप 10] 12 महीने चलने वाला बिजनेस जिन्हें आप घर बैठे online कर सकते हैं

  1. ब्लॉगिंग
  2. यूट्यूब
  3. शेयर मार्केट
  4. क्रिप्टो करेंसी
  5. एफिलिएट मार्केटिंग
  6. ई बुक सेलिंग
  7. फ्रीलांसिंग
  8. कंटेंट राइटिंग
  9. ग्राफिक्स डिज़ाइनर
  10. ऑनलाइन पैड कंसल्टेशन

Q.5 ऑनलाइन 12 महीने चलने वाले बिजनेस में स्कोप क्या है?

ऑनलाइन बिजनेस जैसे ब्लोगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, यूट्यूब चैनल, शेयर मार्केट, फोटोग्राफी इत्यादि के लिए ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं होगी। आपको सिर्फ एक बार लैपटॉप या मोबाइल के लिए खर्च करना होगा। ऑनलाइन बिजनेस से आप हर महीने पैसे कमा सकते है, लेकिन इससे पहले आपको कुछ महीने मेहनत करनी पड़ेगी

निष्कर्ष

आमतौर पर सभी लोग कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो साल के पूरे 12 महीने बिना रुके लगातार चलता रहे और उसे बीच में प्रोडक्ट/सर्विसेज की डिमांड या मौसम आदि किसी भी कारणवश बंद ना करना पड़े। ताकि उसमें निवेश की गई धनराशि, कर्मचारियों और मशीनरी टूल्स आदि का पूरा उपयोग हो। और इसके लिए आमतौर पर सभी के दिमाग में बस एक ही सवाल आता है ऐसा कौन सा बिजनेस करें जो साल के 12 महीने लगातार चलता रहे

इसीलिए हमारे पाठकों के अनुरोध पर हमनें इस आर्टिकल में ऐसे [टॉप 30] 12 Mahine chalne wala budiness के बारे में लागत और मुनाफे के साथ एक एक करके विस्तार से बताया है जो साल के पूरे 365 दिन लगातार चलते हैं और बंपर मुनाफा भी देते हैं

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 50] 12 महीने चलने वाला बिजनेस, जो बंपर मुनाफा देते हैं पसंद आया तो इसे अपने मित्रगणों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप आदि पर शेयर कर कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं

14 thoughts on “[टॉप 35] 12 महीने चलने वाला बिजनेस | सदाबहार बिजनेस आइडियाज जो बंपर मुनाफा देते हैं”

  1. I have to thank you for the efforts you have put in penning this
    website. I’m hoping to check out the same high-grade content by you in the future as well.
    In truth, yopur creative writing abilities has inspired me to get my very own blog now

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट मुझे अभी तक किसी की नहीं मिली। आपके बताये बिजनेस आइडियाज मुझे बहुत ज्यादा पसंद आये। धन्यवाद keep it up

    Reply
  3. I am regular visitor, how are you everybody? This post posted at this web page is
    truly nice.

    Reply
  4. When someone writes an paragraph he/she keeps the image
    of a user in his/her brain that how a user can be aware
    of it. So that’s why this post is outstdanding. Thanks!

    Reply
  5. I think that everything published was very reasonable. However, consider this, suppose you
    added a little content? I ain’t saying your content is not solid., but suppose you added a title that grabbed a person’s attention?
    I mean [टॉप 35] 12 महीने चलने वाला बिजनेस
    (सदाबहार बिजनेस आइडियाज) जो
    बंपर मुनाफा देते हैं » Money School Hindi is
    a little vanilla. You could peek at Yahoo’s home page and note
    how they create article titles to get people to click.

    You might try adding a video or a picture or two to get readers
    excited about what you’ve written. Just my opinion,
    it would bring your blog a little livelier.

    Reply
  6. Hello, i believe that i saw you visited my blog so
    i came to go back the desire?.I am trying to to find
    things to enhance my website!I suppose its ok to
    use some of your concepts!!

    Reply
  7. Hi, I do think this is a great site. I stumbledupon it 😉 I may return yet again since I saved as a favorite it.
    Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide other
    people.

    Reply
  8. Hello all, here every person is sharing these kinds of familiarity,
    thus it’s good to read this blog, and I used to visit this weblog everyday.

    Reply
  9. Article writing is also a fun, if you be familiar with afterward you can write otherwise it is complicated to
    write.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!