[Top 15] कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Paisa kamane ka tarika 2022

आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपनी वर्तमान कमाई से संतुष्ट नहीं हैं और हर रोज नए नए Paisa kamane ka tarika खोजते रहते हैं इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल “टॉप 15 कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका” उन्हीं लोगों के लिए है, जो जल्दी से जल्दी कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं

देखिए पैसा तो प्रत्येक व्यक्ति कमाता है, लेकिन मुख्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति की दो समस्याएं होती हैं पहली तो ये कि उसे अपने काम के बदले उम्मीद के हिसाब से कम पैसे मिलते हैं और दूसरी यह कि उसे समय भी काफी ज्यादा देना पड़ता है। इसलिए यदि आप भी लीगल तरीके से कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो यह पूरा लेख ध्यान से पढ़े

क्योंकि इसमें हम कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के ऐसे टॉप 15 तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप अपनी लागत, जोखिम और मुनाफे को ध्यान में रखते हुए मोटी कमाई कर सकते हैं

[Top 15] कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Paisa kamane ka tarika 2022

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका, paisa kamane ka tarika, कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए

जानिए टॉप 30 कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका जिनसे आप वर्तमान समय में बंपर कमाई कर सकते हैं

1. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका में सबसे पहले स्थान पर आता है, जो आपको कुछ ही दिनों में करोड़पति और अरबपति भी बना सकता है पर इसमें पैसे कमाने के लिए आपको इसकी अच्छी समझ भी होनी चाहिए

शेयर मार्केट में आप इंट्राडे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग, ऑप्शन & फ्यूचर ट्रेडिंग और निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। स्विंग ट्रेडिंग और निवेश में आपको एक्टिव रूप से लगातार काम भी नहीं करना पड़ता बस एक बार अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदकर रखने होते हैं, फिर कंपनी आपके लिए अपने आप काम करती रहती है और कंपनी जितना मुनाफा कमाती है उसी अनुपात में आपको भी मुनाफा होता है

शेयर मार्केट में 100% गारंटी के साथ पैसे कमाने के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?

जानिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र 

2. क्रिप्टो करेंसी

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी से भला कौन परिचित नहीं है क्योंकि यह बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का ऐसा तरीका है जो आपकी बहुत ही कम निवेश में रातोंरात किस्मत बदल सकता है और बहुत अमीर बना सकता है

उदाहरण के लिए यदि आपने आज से एक वर्ष Shiba inu कॉइन में सिर्फ 100 रुपये भी लगाए होते तो आज आपके पास 8 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते। क्रिप्टो मार्केट शेयर मार्केट की तरह ही होता है, जिसमें कंपनियों के शेयर के जगह डिजिटल कर्रेंसी के कॉइन खरीदने होते हैं

इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

3. रियल एस्टेट का बिजनेस

रियल एस्टेट (प्रोपर्टी डीलर) का बिजनेस भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। यदि आपको जमीन, फ्लैट्स और प्रोपर्टी आदि के खरीदने – बेचने की अच्छी समझ है, तो आप इस काम से थोड़े ही समय में काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं

4. Recycling का बिजनेस

यदि आप उपयोग हो चुके और कबाड़ बन चुके प्लास्टिक और लोहे आदि के कुर्सी, मेज, बकेट, बोटल, एलईडी टीवी और फर्नीचर आदि मैटेरियल को Recycle करके कुछ यूजफुल चीजें बना सकते हैं। तो आपके लिए यह रीसाइक्लिंग का बिजनेस कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है

क्योंकि इसके लिए आपको कबाड़ के रूप में कच्चा माल बहुत ही सस्ते भाव पर मिल जाता है जिससे लागत काफी कम आती है और फिर रीसायकल करने के बाद बनाई गई चीजें लागत की तुलना में काफी ज्यादा मुनाफा देती हैं

5. आलू-प्याज का स्टोरेज

आलू और प्याज का स्टोरेज भी कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का एक जबरदस्त तरीका है चूंकि ये ऐसी सब्जियां हैं जो जल्दी से खराब नहीं होती और डिमांड भी पूरे वर्ष भर हर मौसम में बनी रहती है। क्योंकि इनका उपयोग चिप्स बनाने, सलाद और लगभग प्रकार की सब्जी बनाने में होता है। जब ये फसलें पककर तैयार होती है तो इनका भाव काफी होता है लेकिन कुछ महीनों बाद ही आसमान छूने लगता है

अतः आप 4 से 5 माह तक इनका स्टोरेज करके काफी कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। थोड़ी मात्रा में आप इनका भंडारण अपने घर पर सामान्य तरीके से भी कर सकते हैं तथा बड़े पैमाने पर स्टोरेज के लिए Cold store room (शीत ग्रह) किराये पर ले सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

प्याज स्टोरेज का बिजनेस कैसे करे? 4 महीनों में 300% कमाई

6. औषधीय पौधों की खेती (Herbal farming)

चन्द्रशुर (Lepidium setuvam) नामक औषधीय पौधे के बीज का तेल 14 से 150,000 रुपये प्रति लीटर बिकता है इससे आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि इसकी खेती से आप बेहद कम समय में ही कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

इसी प्रकार आप भी अपने क्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियों के हिसाब से हर्बल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करके एलोवेरा, सतावर, आंवला, जैतून, केसर और दाल चीनी जैसे औषधीय पौधों कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और करोड़पति बन सकते हैं

टॉप 15 खेती जो आपको करोड़पति बना सकती हैं?

7. LIC एजेंट

एलआईसी एजेंट को मिलने वाला कमीशन LIC प्रीमियम और उसकी समय अवधि पर निर्भर करता है, एलआईसी के सभी रेगुलर प्लान में सामान्यतः प्रथम वर्ष, प्रीमियम का 25% कमीशन और 40% बोनस अलग से, अगले 2 वर्ष प्रीमियम का 7.5% कमीशन और शेष अगले वर्षों में लगातार 5% कमीशन दिया जाता है

उदाहरण के लिए यदि आप किसी व्यक्ति को प्रीमियम 10,000 रुपये की LIC पॉलिसी 20 वर्ष के लिए बेचते हैं तो आपको पहले वर्ष प्रीमियम का 25% कमीशन 2500 रुपये + कमीशन (2500) का 40%, 1000 रुपये यानी 3500 रुपये मिलते हैं

अगले दो वर्ष प्रीमियम का 7.5% कमीशन 750+750 = 1500 रुपये और अगले 17 वर्षो तक लगातार प्रीमियम का 5% कमीशन 500×17=8500 रुपये मिलते हैं। यानी सिर्फ 1 पॉलिसी बेचने पर ही कुल 3500+1500+8500 = 13,500 रुपये मिलते हैं

आप जितने ज्यादा लोगों को जितने ज्यादा प्रीमियम की पॉलिसी बेचते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है इससे आप खुद ही समझ सकते हैं LIC एजेंट कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का कितना जबरदस्त तरीका है

8. एफिलिएट मार्केटिंग

आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबर एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके लिए आपको जिस विषय से संबंधित ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो बनाते हैं उनमें संबंधित प्रोडक्ट्स के लिंक देना होता है और फिर जितने ज्यादा व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट्स खरीदते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है

उदाहरण के लिए आप Laptop buying guide से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन में लैपटॉप का एफिलिएट लिंक दे सकते हैं यदि लोगों को वह लैपटॉप पसंद आता है तो उसे जरूर खरीदेंगे और फिर परिणामस्वरूप आपको कमीशन के रूप में मोटी कमाई हो जाएगी

उदाहरण के लिए यदि आपके वीडियो को 2 लाख लोग देखते हैं और उनमें से सिर्फ 1000 लोग भी आपकी लिंक से 40 हजार प्राइस का संबंधित लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको 2.5% कमीशन के हिसाब से 1000×1000 = 1,00,000 (1 लाख) रुपये की कमाई हो जाएगी। इस प्रकार आप इस तरीके से बेहद समय कम में ही काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

9. ई बुक और ऑनलाइन कोर्सेज

आज के समय में ई बुक और ऑनलाइन कोर्सेज पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, आपको जिस भी किसी विषय या टॉपिक की बढ़िया जानकारी है उसके बारे में ई बुक लिख लिख सकते हैं और वीडियो ट्यूटोरियल के रूप में विस्तृत कोर्स बनाकर उसे अमेज़न किंडल, गूगल सर्च एड्स, ब्लॉग, यूट्यूब और टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन बेचकर कम समय में ही मोटी कमाई कर सकते हैं

10. लेबर कांट्रेक्टर

जब भी किसी कंपनी/फैक्टरी आदि को एकमुश्त काफी ज्यादा संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होती है तो वे एक एक मजदूर से नहीं मिलते बल्कि लेबर कांट्रेक्टर यानी एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क करते हैं, जो उन्हें एकमुश्त ही आवश्यक संख्या में मजदूर उपलब्ध करा सके।

इसलिए यदि आपके गांव/शहर के आसपास कोई फैक्टरी या कारखाना है तो आप लेबर सप्लाई का काम कर सकते हैं यह बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का तरीका जबरदस्त है। उदाहरण के लिए आप सिर्फ 50 की संख्या में भी लेबर सप्लाई करते हैं और एक दिन में प्रति मजदूर 100 रुपये कमीशन मिलता है तो आप प्रति एक महीने 40×100×30 के हिसाब से 1,20,000 रुपये कमा सकते हैं

यदि आप 20 से ज्यादा संख्या में लेबर उपलब्ध कराने का काम करते हैं तो आपको लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता होती है। लेबर कांट्रेक्टर की पूरी और विस्तृत जानकारी के लिए आप निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने? कम में ज्यादा पैसे कमाने का तरीका 2022

11. नेटवर्क मार्केटिंग (Direct selling)

यदि आप में टीम बनाने और लीडर के रुप में लोगों को समझाने की अच्छी स्किल है, तो नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है हालांकि शुरुआत में इसमें आपको काफी मेहनत FAQकरनी है लेकिन एक बार जब अच्छी खासी टीम बना लेते हैं तो आप इससे 2 से 3 वर्ष में ही काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

जानिए नेटवर्क मार्केटिंग क्यों और कैसे करे? इसके क्या फायदे हैं

इंडिया में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी हैं?

12. रेस्टोरेंट का बिजनेस

रेस्टोरेंट यानी होटल का बिजनेस भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। हालांकि इसमें जगह का चुनाव जैसे सड़क किनारे, शहर के बीच में और किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जहाँ ग्राहक ज्यादा आते हैं, लागत और मैनेजमेंट पर काफी कुछ निर्भर करता है। लेकिन एक बार यदि आप यह सब कुछ अच्छे से सेट कर लेते हैं तो आप थोड़े समय में ही मोटी कमाई कर सकते हैं

13. यूट्यूब से पैसे कमाए

हालांकि शुरुआत में यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और सब्सक्राइबर गेन करने में समय भी लगता है। लेकिन जब यूट्यूब प्लेटफार्म पर आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आप इससे आप अनेकों प्रकार से बहुत कम समय में ही काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं

आमतौर पर ज्यादातर लोग सोचते हैं कि यूट्यूब से सिर्फ गूगल एडसेंस से ही पैसा कमाया जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि जैसे आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाते हैं और आप फेमस होते जाते हैं तो आपकी Popularity & Niche के हिसाब से स्पोंसर्ड पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब जॉइन और ऑनलाइन कोर्सेज जैसे यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके बनते चले जाते हैं और फिर आप यूट्यूब से बेहद कम समय में ही बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

जानिए यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

इंडिया के सबसे बड़े यूटूबर कैरी मिनाती सक्सेस स्टोरी

14. ब्लॉगिंग

सीधे शब्दों में कहा जाए तो ब्लॉगिंग भी यूट्यूब के जैसा ही होता है मुख्य फर्क यह होता है कि जहाँ यूट्यूब आपको वीडियो बनाने होते हैं और ब्लॉगिंग में आर्टिकल लिखने होते हैं। आप अपनी स्किल और क्षमता के हिसाब से जितनी मर्जी उतने ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं। और आप चाहे तो अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने के लिए कंटेंट राइटर भी हायर कर सकते हैं

जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

15. ठेकेदारी का काम (Builder)

मकान, बिल्डिंग, सड़क और पुल जैसे कंस्ट्रक्शन वर्क की ठेकेदारी का बिजनेस बेहद कम समय में ही काफी ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस है। लेकिन इसके लिए आपको ये सब बनाने में आने वाली लागत, अतिरिक्त खर्च और बचत का अच्छे से नॉलेज होना चाहिए और साथ ही इसके लिए आवश्यक लाइसेंस और GST रेजिस्ट्रेशन आदि की उचित कार्यवाही भी पूरी करनी होती है

FAQ’s

कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए? और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका क्या है, इसके बारे में लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 रातोंरात कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका क्या है?

क्रिप्टो करेंसी और लॉटरी टिकट्स लोगों को रातोंरात अमीर बना सकते हैं

Top 5 Crypto currency exchange in India

Q.2 एक दिन में 1,00,000 कैसे कमाए?

शेयर मार्केट, 1 लाख कमाना तो बहुत छोटी बात है शेयर मार्केट से लोग एक दिन में करोड़ों रुपए भी कमाते हैं लेकिन अपॉर्च्युनिटी के साथ साथ इसमें जोखिम भी होता है

जानिए एक दिन में 5000 कमाने का टॉप 20 तरीका

Q.3 गांव में कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

यदि आपके पास थोड़ी बहुत जमीन है तो औषधीय पौधों की खेती गांव में कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का बहुत ही जबरदस्त तरीका है

जानिए गांव में पैसे कमाने का टॉप 100 तरीके

Q.4 एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

आमतौर पर प्रत्येक एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको किसी स्किल का उपयोग करना पड़ता है, लेकिन रेफर & अर्न, कैश बैक और रिवॉर्ड जैसी अपॉर्च्युनिटी प्रत्येक अप्प में होती है

जानिए टॉप 50 पैसे कमाने वाला एप्प जो आपको अमीर बना सकते हैं

ऑनलाइन गेम खेल खेलकर पैसे कमाये? गेम खेलो पैसे कमाओ अप्प

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमनें ऐसे 15 तरीके विस्तार से बताए हैं जिनसे कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र, लागत, जोखिम लेने की क्षमता और स्किल को ध्यान में रखकर बेहद कम समय में ही अच्छी खासी कमाई कर सकता है

उम्मीद करते हैं आपको इन टॉप 15 कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका में कोई ना कोई एक तरीका जरूर पसंद आया होगा। और पैसे कमाने के इन तरीकों में से आपको कौन सा तरीका सबसे ज्यादा अच्छा लगा कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं

2 thoughts on “[Top 15] कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Paisa kamane ka tarika 2022”

  1. Wow, marvelous blog layout! How long have you been blogging for?
    you make blogging look easy. The overall look of your web
    site is great, let alone the content!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!