यदि आप भी शेयर बाजार में लगातार नुकसान उठा रहे हैं और नुकसान से बचने के टिप्स ढूंढ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल [टॉप 15] शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है
क्योंकि इस आर्टिकल में हम Share market me nuksan kaise hota hai, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए? और [टॉप 15] शेयर market में नुकसान से बचने के टिप्स जिनसे कभी भी नुकसान नहीं होता बल्कि मोटा मुनाफा मिलता है। एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं
यकीन मानिए यदि कोई भी व्यक्ति 15 इन टिप्स को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में पैसा लगाता है तो उसे नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है या यूं समझिए कि long term में कभी नुकसान नहीं होता बल्कि मोटा मुनाफा मिलता है
Share market me nuksan kaise hota hai?
शेयर मार्केट पैसिव इनकम का ऐसा तरीका है जिसमें यदि आप कंपनी की जांच परख कर पैसे को अच्छे से निवेश करते हैं तो यह आपको करोड़पति और अरबपति भी बना सकता है। और यदि आप सिर्फ दूसरों की देखादेखी, खुद से बिना किसी जानकारी के पैसे लगाते हैं तो आपका पैसा डूब भी सकता है
आमतौर पर ज्यादातर लोग शेयर बाजार को पैसा कमाने का एक शॉर्टकट तरीका समझते हैं और इससे रातोंरात अमीर बनना चाहते हैं। जिस कारण से वे शेयर मार्केट को ठीक से समझने की कभी कोशिश ही नहीं करते बस दूसरों की देखादेखी Overbought, Overvalued या ऑपरेटेड स्टॉक्स ही खरीदते रहते हैं
जिससे परिणामस्वरूप भारी नुकसान उठाते हैं और फिर शेयर मार्केट को गाली देते रहते हैं। शेयर मार्केट को जुआ, सट्टा और बर्बादी का रास्ता इत्यादि बोलते रहते हैं
और यदि आप भी किसी कारणवश अभी तक ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो लगातार नुकसान झेल रहे हैं तो यह आर्टिकल शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स अंत तक ध्यान से पढ़ें
[टॉप 15] शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी भी नुकसान नहीं होता है
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर यदि आप शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं तो कभी नुकसान नहीं होता बल्कि मोटा मुनाफा मिलता है
1. दूसरों की देखादेखी/भेड़चाल निवेश से बचें
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स की बात शुरू करें तो पहला और सबसे महत्वपूर्ण टिप्स यही है कि शेयर बाजार में कभी भी दूसरों की देखादेखी/भेड़चाल सलाह से पैसा बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसके 3 सबसे बड़े नुकसान निम्न प्रकार से हैं
- आमतौर पर यह देखा गया है कि शेयर बाजार में दूसरों की देखादेखी या सलाह से निवेश करने पर 99% केस में नुकसान ही होता है
- शेयर मार्केट में हर बार निवेश करने के लिए दूसरों पर आश्रित हो जाएंगे, और इतिहास गवाह है कि दूसरों की सहायता की बलबूते बड़ी सफलता आज तक किसी को नहीं मिली है
- और सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि इससे आप शेयर बाजार को कभी ही नहीं पाएंगे। यानी आपको यह कभी पता ही नहीं चलेगा कि नुकसान हुआ तो क्यों हुआ और फायदा हुआ क्यों हुआ
अतः शेयर बाजार में नुकसान से बचने का सबसे पहला और महत्वपूर्ण टिप्स यही है कि शेयर बाजार में सिर्फ दूसरों की देखादेखी पैसा बिल्कुल ना लगाएं। बल्कि जिन भी स्टॉक्स में आप निवेश करना चाहते हैं, उनका पहले खुद से रिसर्च करें और सब कुछ ठीक पाए जाने पर यानी खुद से संतुष्ट होने पर ही निवेश करें।
2. पूरा पैसा एक ही बार में ना लगाएं
शेयर बाजार में नुकसान से बचने का दूसरा महत्वपूर्ण टिप ये है कि पूरा पैसा एक ही बार में ना लगाएं बल्कि किस्तों में लगाये। क्योंकि शेयर मार्केट का एकदम सटीक अनुमान लगाना कि अब यह ऊपर जाएगा या अब यह नीचे जाएगा बिल्कुल भी संभव नहीं है।
अतः शेयर मार्केट में पूरा पैसा एकसाथ लगाने के बजाय उसे किस्तों में लगाएं। इससे आपके नुकसान की संभावना काफी कम हो जाती है और मुनाफे की संभावना काफी बढ़ जाती है
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आप शेयर बाजार में 1 लाख रुपए लगाना चाहते हैं तो पहले 25 से 30,000 रुपए ही लगाए, इससे आपको दो फायदे होंगे जो निम्न प्रकार से हैं
- स्थिति : 1 शेयर मार्केट ऊपर जाता है – यदि शेयर मार्केट ऊपर जाता है तो आपको फायदा होगा जो कि सभी लोग चाहते हैं
- स्थिति : 2 शेयर मार्केट गिर जाता है – यदि शेयर मार्केट गिर जाता है तो आप दूसरी किस्त में और शेयर खरीदकर buying price को average कर सकते हैं
यदि शेयर मार्केट और नीचे जाता है तो तीसरी किस्त में और शेयर खरीदे। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि शेयर बाजार थोड़ा सा नीचे जाते ही शेयर ना खरीदे बल्कि 10 से 15% की गिरावट का इंतजार करे। और किस्त आप अपने हिसाब से 3 या इससे ज्यादा भी बना सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखे कि buying price average करने के लिए पैसे बचे रहे
3. पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें
शेयर बाजार में नुकसान से बचने का तीसरा महत्वपूर्ण टिप है Portfolio diversification यानी किसी भी एक कंपनी में पूरा पैसा ना लगाए, बल्कि अलग अलग कम से कम 8 से 10 कंपनियों में पैसा लगाएं।
इससे आपको नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है, क्योंकि यदि किसी कारणवश 1-2 कंपनियों में नुकसान हो भी जाता है, तो उस नुकसान की भरपाई अन्य कंपनियों से हो जाती है
इसके बारे में एक अंग्रेजी कहावत बहुत ही फेमस है Do not put all eggs in one basket, यानी सभी अंडे एक ही टोकरी में ना रखें। क्योंकि यदि किसी कारण से वह टोकरी गिर जाती है या टूट जाती है, तो आपके सारे अंडे टूट जाएंगे। और यदि आप इन्हें अलग अलग 8-10 टोकरियों में रखते हैं तो 1-2 टोकरी गिर जाने पर भी आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा
4. निवेश से पहले कंपनी का रिसर्च करें
शेयर मार्केट में नुकसान होने का एक बड़ा कारण यह भी है कि आमतौर पर लोग शेयर मार्केट में किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी नहीं जुटाते हैं। बल्कि जल्दबाजी में निवेश करते हैं और फिर नुकसान होने पर उसका चार्ट पैटर्न, बैलेंस शीट, All time high/low आदि खंगालते हैं
इसलिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में 4th मूलमंत्र यही है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें और सब कुछ ठीक पाए जाने पर ही उसमें पैसे लगाएं। यह टिप आपको सिर्फ नुकसान से ही नहीं बचायेगा बल्कि मोटा मुनाफा भी कमा के देगा
शेयर मार्केट में नुकसान से बचने और मोटा मुनाफा कमाने के लिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निम्न 6 बातें अवश्य देखनी चाहिए
1. कंपनी कर्जमुक्त होनी चाहिए
किसी कंपनी पर कर्ज जितना कम होगा उसकी ग्रोथ की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी। और सीधी सी बात है ग्रोथ जितनी ज्यादा होगी शेयर प्राइस भी उतना ही ज्यादा बढेगा
2. कंपनी के प्रोडक्ट्स/सर्विसेज की मार्केट में अच्छी डिमांड हों
शेयर बाजार में नुकसान से बचने और मोटा मुनाफा कमाने के लिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले से यह भी जरुर देख लेना चाहिए कि कंपनी जो प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचती है उनकी कर्रेंट मार्केट में अच्छी खासी डिमांड हो। क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट्स जितने ज्यादा बिकेंगे वह मुनाफा भी उतना ही ज्यादा कमायेगी
3. कंपनी पिछले वर्षों से लगातार मुनाफा कमा रही हो
शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले यह भी जरूर देख चाहिए कि वह पिछले 4-5 वर्षों से लगातार मुनाफा कमा रही है चाहे वह थोड़ा ही हो
4. प्रोडक्ट्स की मांग फ्यूचर में भी बनी रहनी चाहिए
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए किसी कंपनी में निवेश करने से पहले इस बात का आवश्यक रुप से ध्यान रखना चाहिए कि कंपनी जो प्रोडक्ट्स बनाती है, उनकी डिमांड फ्यूचर यानी आने वाले समय में भी बनी रहनी चाहिए
5. प्रतिस्पर्धा कम से कम हो
बाजार में किसी भी कंपनी के प्रतिस्पर्धी जितने कमजोर होते हैं वह उतना ही ज्यादा और जल्दी मुनाफा कमाती है। उदाहरण – IRCTC
6. असेट्स, लायबिलिटीज से ज्यादा हो
कंपनी के Assets यानी संपत्ति उसकी देनदारी से ज्यादा होने चाहिए। क्योंकि यदि किसी कारणवश कंपनी में कभी बुरा वक़्त आता है तो अपने असेट बेचकर लायबिलिटीज का भुगतान आसानी से कर सके। और bankruptcy से बचकर बिजनेस को दुबारा से stable कर सके
किसी भी कंपनी के बारे में ये सारी जानकारी आप मनी कंट्रोल पर देख सकते हैं
गारंटीड मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?
5. लंबे समय के लिए निवेश करें
आमतौर पर छोटी समयावधि में कंपनियों का शेयर प्राइस उनकी ग्रोथ को फॉलो कम ही करता है। क्योंकि शेयर मार्केट में आये दिन किसी कंपनी आदि को कोई कांट्रैक्ट मिलने, कोई डील होने, तिमाही/छमाही/वार्षिक नतीजे और टैक्स अपडेट से संबंधित कई प्रकार की न्यूज़ आती ही रहती है। यदि ये न्यूज़ शेयर मार्केट के अनुकूल होती है तो मार्केट बढ़ जाता है और यदि प्रतिकूल होती हैं तो मार्केट गिर जाता है
यानी आमतौर पर छोटी समयावधि में कंपनियों का शेयर प्राइस बाजार की खबरों से ऊपर नीचे होता रहता है, लेकिन लंबे समय में वह कंपनी की ग्रोथ को ही फॉलो करता है। और किसी भी कंपनी की असली ग्रोथ एक लंबे समय (कम से कम 4 से 5 वर्ष) में उभरकर ही सामने आती है
यदि आप शेयर मार्केट में उपरोक्त बातें (जो अभी थोड़ी देर पहले बताई हैं) देखकर निवेश करते हैं तो आपको शेयर बाजार में लंबे समय में कभी भी नुकसान नहीं होगा। और साथ में डिविडेंड और बोनस शेयर के रुप में अतिरिक्त कमाई अलग से होगी। यदि अल्पकालिक समय में थोड़ा नुकसान होता भी है तो धैर्य रखना चाहिए
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
6. ट्रेडिंग को निवेश से अलग ही रखें
जैसा कि हमने शुरुआत में ही बताया था कि शेयर मार्केट की एकदम सटीक prediction संभव ही नहीं है। यानी अब यह नीचे ही जाएगा या ऊपर ही जाएगा ऐसा पता लगाना मुमकिन नहीं है। अतः यदि आप शेयर बाजार में निवेश के साथ साथ ट्रेडिंग भी करते हैं, तो बेहतर होगा कि निवेश को ट्रेडिंग से अलग ही रखें।
इसके 2 प्रमुख फायदे हैं जो निम्न प्रकार से हैं
- यदि आपको ट्रेडिंग में नुकसान हो जाता है और शेयर मार्केट नीचे जाने लगता है तो आप नुकसान के डर से निवेश वाले शेयर बेचने की सोच सकते हैं। लेकिन निवेश और ट्रेडिंग अलग होने के कारण इसे बेच नहीं पाएंगे। और जब मार्केट कुछ समय बाद ही फिर से ऊपर आ जाता है तो आपको खुशी होगी कि आपने निवेश वाले शेयर को नुकसान होने से बचा लिया
- इसी प्रकार से जब आपको ट्रेडिंग में कुछ ही दिन में 20-30% मुनाफा हो जाता है तो भी आप निवेश वाले शेयर बेचने की सोच सकते हैं लेकिन ट्रेडिंग अकाउंट निवेश से अलग होने के कारण निवेश वाले शेयर्स बेच नहीं पाएंगे। और फिर कुछ समय बाद आपको खुशी होगी कि निवेश वाले शेयर कई गुना बढ़ गए जिन्हें आप सिर्फ 20 से 30% मुनाफे पर ही बेच देना चाहते थे
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए?
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें?
7. Lower/upper Circuit वाले स्टॉक्स से दूर रहें
आमतौर पर यह देख गया है कि कई बार लोग ऐसे स्टॉक्स में फंस जाते हैं, जिनमें लगातार upper circuit या lower circuit लग रहा होता है और भारी नुकसान कर बैठते हैं
Lower circuit क्या होता है?
किसी शेयर में लोअर सर्किट ऐसी स्थिति को कहा जाता है जब उसे सभी व्यक्ति बेचना चाहते हैं लेकिन कोई खरीदार ही नहीं मिलता है। शेयर मार्केट में आमतौर पर ऐसे स्टॉक में नोसिखिये फंसते हैं। वे सोचते हैं कि यह स्टॉक इतना ज्यादा तो गिर गया है अब इससे भी ज्यादा भला और क्या गिरेगा
Upper circuit क्या होता है
किसी शेयर में अपार सर्किट ऐसी स्थिति को कहा जाता है जब उसे सभी लोग खरीदना चाहते हैं लेकिन कोई विक्रेता ही नहीं मिलता है। ऐसे स्टॉक्स का कोई भरोसा नहीं होता है कि कब इनमें लोअर सर्किट लग जाये
अतः शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में 7वां मूल मंत्र है कि lower/upper सर्किट वाले स्टॉक्स में पैसा लगाने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि ऐसे स्टॉक्स में लोअर या अपर सर्किट अचानक से कभी भी लग सकता है, जो कई हफ्तों/महीनों तक लगातार रह सकता है। जिससे आप चाहकर भी इन्हें बेच नहीं पाएंगे और परिणामस्वरूप भारी नुकसान कर बैठेंगे
8. Stop loss का सख्ती से पालन करें
स्टॉप लॉस का मतलब होता है अपने खरीदे गए शेयर्स को एक निश्चित प्राइस से नीचे जाने से पहले ही बेच देना ताकि होने वाले नुकसान को रोका जा सकें। और शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए स्टॉप लॉस एक बहुत ही जरूरी चीज है
क्योंकि यदि किसी बुरी खबर, घोटाले, प्रंबधन में हेर फेर या अन्य किसी कारणवश किसी कंपनी के शेयर में गिरावट शुरू हो जाती है और आप उसके शेयर इस आस में hold करके रखते हैं कि इतनी ज्यादा गिरावट तो हो चुकी है अब और क्या होगी? तो आपको इतना बड़ा नुकसान हो सकता है जो आपकी सोच से बहुत ही ज्यादा होगा
अतः शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए समय रहते अपनी जोखिम क्षमता को ध्यान में रखते हुए stop loss जरूर लगाएं। चाहे यह बात इंट्राडे ट्रेडिंग की हो या स्विंग ट्रेडिंग की हो या निवेश की ही क्यों ना हो
9. मार्केट ट्रेंड के विपरीत ट्रेड ना करें
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में अगला महत्वपूर्ण टिप ये है कि मार्केट ट्रेंड के हिसाब से ट्रेड करें। यानी मार्केट ट्रेंड के विपरीत दिशा में ट्रेड ना करें नहीं तो आपको इतना बड़ा नुकसान हो सकता है जो आपकी सोच से बहुत बहुत ज्यादा बड़ा होगा
आमतौर पर शेयर मार्केट में ऐसी गलती नोसिखिये करते हैं। उदाहरण के लिए मार्केट में down trend चल रहा है और शेयर X का प्राइस 80 से गिरते हुए 76 73 68 66 तक गिर गया है। तो वे सोचते हैं कि इसका प्राइस इतना ज्यादा तो गिर गया है अब इससे ज्यादा और क्या ही गिरेगा? लेकिन असल में इसका प्राइस इतना ज्यादा और गिर सकता है जो आपकी सोच से भी बहुत बहुत ज्यादा होगा
इसी प्रकार से यदि मार्केट में Up trend चल रहा हो तो इंट्राडे या F&O में किसी शेयर को ये सोचकर Short ना करें कि यह इतना ज्यादा तो चढ़ चुका है अब इससे ज्यादा और क्या चढ़ेगा। क्योंकि अभी यह इतना ज्यादा और चढ़ सकता है जो आपकी सोच से बहुत बहुत ज्यादा होगा
10. Penny stocks से सावधान रहें
पेनी स्टॉक्स ऐसे शेयरर्स को कहा जाता है जिनका शेयर प्राइस बहुत कम बस कुछ पैसे या 5 10 20 या 40 50 रुपए तक होता है और कंपनी का मार्केट कैप भी काफी कम 40 50 या 100 200 करोड रुपए तक होता है
Penny stocks वाली कंपनियां ग्रोथ के शुरुआती चरण में होती हैं जिनमें startup बस शुरू हुआ ही होता है जिस कारण इनमें ग्रोथ के आसार काफी ज्यादा होते हैं। जिस कारण से ये कुछ माह या वर्षों में ही कई गुना बढ़ सकते हैं। जिससे आपको मोटा मुनाफा हो सकता है
लेकिन यदि इनका स्टार्टअप ठीक से सेटअप नहीं हो पाता है तो ये Bankrupt भी जल्द ही हो जाते हैं। जिससे आपको भारी नुकसान भी हो सकता है
अतः पेनी स्टॉक्स में नुकसान की संभावना को कम करने के लिए अच्छी रिसर्च करके सावधानी से निवेश करें। बेहतर होगा कि ऐसे स्टॉक्स में अपने पोर्टफोलियो का 10 से 15% से ज्यादा ना लगाएं
11. जब सब लोग लालची हो जाये तो शेयर बेच दें
जब Nifty और Sensex हर रोज नए नए ATH (All Time High) बना रहे हो और सब लोग इस आशा में लालची हो रहे हो कि अभी शेयर मार्केट और ऊपर जाएगा और ऊपर जाएगा तो अपने शेयर किस्तों में बेच देने चाहिए।
क्योंकि शेयर को एक सस्ते भाव पर खरीदना जितना महत्वपूर्ण होता है उतना ही महत्वपूर्ण उसे उचित भाव पर बेच देना भी होता है। शेयर मार्केट का यह नियम सदी के सबसे महान निवेशक वारेन बफे खुद भी फॉलो करते हैं
शेयर मार्केट में गिरावट से जब सब लोग डरे हो और नुकसान के डर से शेयर बेच रहे हो तो आप निडर हो जाओ यानी शेयर खरीद लो, और बढ़ते मार्केट में जब सब लोग लालची (निडर) हो जाये तो आप डर जाओ यानी शेयर बेच दें – Warren buffet
12. जब गिरावट से सब लोग डरे हो तो शेयर खरीदे (Buying price average करें)
जब शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट हो रही हो, हर रोज नए नए 52 Week low बना रहा हो और लोग नुकसान से डरे हुए हो तो आपको शेयर खरीद लेने चाहिए और पहले से खरीदे गए शेयर को और खरीदकर buying share price को average कर लेना चाहिए
क्योंकि चढ़ना गिरना तो शेयर मार्केट का स्वभाव होता है अतः जब यह दुबारा से चढ़ेगा और रिकवरी करेगा तो फिर आपको मोटा मुनाफा मिलेगा।
13. FII, DII, HNI, Mutual funds की हिस्सेदारी पर नजर रखें
फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर, डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर, HNI और म्युचुअल फंड्स आदि बहुत बड़ी अमाउंट के साथ निवेश करते हैं। इसके लिए ये प्रोफेशनल फंड मैनेजर हायर करके रखते हैं, जिन्हें शेयर बाजार में निवेश का कई वर्षों का अनुभव होता है।
इसलिए यदि ये किसी कंपनी में निवेश करते हैं या अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो इसका मतलब होता है वह अमुक कंपनी कुछ अच्छा करने वाली है और उसका शेयर प्राइस बढ़ने वाला है। इसी प्रकार से यदि ये किसी कंपनी में अपना stake कम रहे हो तो इसका मतलब होता है। कि आने वाले समय में उस कंपनी का शेयर प्राइस कम होने वाला है।
म्युचुअल फंड के 20 प्रकार? कौन से में निवेश करें
14. अफवाह पर खरीदे न्यूज़ पर बेच दें
शेयर बाजार में यह बात तो आपने खुद भी नोटिस की होगी कि आमतौर पर जिस दिन किसी कंपनी को कोई कांट्रैक्ट मिलने, डील होने या किसी अन्य खबर की कोई ऑफिसियल न्यूज आती है उस दिन उसका शेयर प्राइस बढ़ने के बजाय कम हो जाता है।
क्योंकि जानकार लोग उसे पहले ही खरीद चुके होते होते हैं और जिस दिन उसकी ऑफिसियल न्यूज़ आती है जब आमलोग खरीदते हैं, तो वे उसे बेचकर अपना प्रॉफिट बुक करते हैं
15. Paid advisory से दूर ही रहें
जैसा कि हमने इस लेख के शुरुआत में ही बताया था कि शेयर मार्केट या किसी भी शेयर के बारे में यह एकदम सटीक पता करना कि अब यह ऊपर ही जायेगा या अब यह नीचे ही जायेगा नामुमकिन है। यहां तक कि खुद कंपनी के मालिक को भी यह पता नहीं होता कि कल उसकी कंपनी का शेयर प्राइस क्या होने वाला है
अतः बेहतर होगा कि आप पैड अडवाइजरी (टेलीग्राम & फेसबुक ग्रुप) आदि जो पैसे लेकर शेयर खरीद/बेच की सलाह देते हैं, उनसे दूर ही रहें। क्योंकि इन लोगों का काम ही नोसिखियों को लूटना होता है और इसके लिए वे ऐसे ऐसे तरीके इस्तेमाल करते हैं जिससे beginner आसानी से फंस जाते हैं
FAQ’s (शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स)
शेयर मार्केट में नुकसान से कैसे बचें, share market me nuksan kaise hota hai, share market me nuksan se bachne ke tips आदि से संबंधित पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है?
ज्यादातर लोग शेयर मार्केट को पैसा कमाने का एक शॉर्टकट तरीका समझते हैं और इससे बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते हैं। और इससे भी बड़ी बात खुद से बिना कोई जानकारी हासिल किए सिर्फ दूसरों की देखादेखी पैसा लगाते हैं जिस कारण परिणामस्वरूप भारी नुकसान उठाते हैं
Q.2 शेयर बाजार में नुकसान से बचने का सबसे अच्छा टिप क्या है?
निवेश से पहले शेयर बाजार को सीखें, अच्छे से जानकारी हासिल करें और खुद से निवेश करें। इससे नुकसान की संभावना धीरे धीरे काफी कम हो जाएगी और सबसे बड़ी बात यह आपको आत्मनिर्भर सफल निवेशक भी बनाएगी
Q.3 शेयर मार्केट में मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?
यदि आप ऐसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं जिसके प्रोडक्ट या सेवाओं की कर्रेंट मार्केट में अच्छी खासी मांग हो और फ्यूचर में भी बराबर बनी रहने वाली हो या और भी बढ़ने वाली हो, प्रतिस्पर्धी कम से कम हो, संपत्ति देनदारी से ज्यादा हो और कर्ज बहुत कम या ना के बराबर हो, तो ऐसी कंपनी में आपको लंबे समय में 100% गारंटी के साथ मोटा मुनाफा मिलना तय है
Q.4 शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?
[टॉप 20] शेयर मार्केट से पैसा कमाने का मूल मंत्र जो मोटा मुनाफा देते हैं
जानिए शेयर मार्केट में ऑपरेटर छोटे निवेशकों को कैसे लूटते हैं?
निष्कर्ष
देखिए शेयर मार्केट पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें यदि आप अच्छे से निवेश करते हैं तो यह आपको करोड़पति और अरबपति भी बना सकता है। और यदि आप इसे बिना सीखें सिर्फ दूसरों की देखादेखी पैसा लगाते हैं तो यह आपके सारे पैसे डुबो भी सकता है
इस आर्टिकल में हमनें Share market me nuksan kaise hota hai, स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए? और share market me nuksan se bachne ke tips, जिनसे कभी भी नुकसान नहीं होता बल्कि मोटा मुनाफा मिलता है। एक एक करके विस्तार से बताया है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 15] शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी भी नुकसान नहीं होता है, पसंद आया तो इसे अपने मित्रगणों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 15] शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान नहीं होता है](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Why people still use to read news papers when in this technological world all
is accessible on net?
Thanks for finally writing about > [टॉप 15] शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, जिनसे कभी नुकसान
नहीं होता है Liked it!
Thanku sir,
Mein ek beginner hun Mera portfolio mein 8company ke shares hai.tatasteel, exidend, MOTHERSONw, marksonpharma,idea,swacabuisness, ircon international,faccorall pichle ek mahine se hold kiye hun nuksaan to nahin lekin fayda bhi nahin .abhi 5000 ki investment hai mujhe aage kya karna chahiye please guide me…..
भाई जान, अभी मार्केट लगभग ऑल टाइम हाई चल रहा है और इस पर हमने एक विस्तृत लेख पहले ही लिखा हुआ है जिसमें बेगिनर यानी नौसिखिए, लगातार बढ़ते (नये नये आल टाइम हाई), गिरते मार्केट और stable मार्केट में शेयर खरीद बेच कैसे सब विस्तार से बताया है। इसके लिए आप यह निम्न लेख पढ़ सकते हैं
शेयर मार्केट का गणित जो एक आम व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है
Very good only long time invester and with many company invester profits
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने मुझे आपका ब्लाग बहुत ही अच्छा लगा
लक्ष्मी जी, thanks and welcome, keep support me