नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में साबुन विज्ञापन के टॉप 15 तरीके जो एक आम सोप को ब्रांड बना सकते हैं (Soap Advertisement in Hindi) के बारे में विस्तार से जानेंगे
आज के समय बाजार में कितने ही प्रकार के वाशिंग और बाथिंग सोप उपलब्ध हैं, लेकिन बाथिंग सोप में Lux, Dove, Lifebuoy, Santoor, Patanjali और वाशिंग सोप में Surf excel, Rin और Tide जैसे सोप ही मुख्य रूप से कारोबार करते हैं। जिसमें इन कंपनियों के बेहतरीन सोप एडवरटाइजमेंट का बहुत ही अहम योगदान है
इसी कारण से इन साबुनों ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है इसलिए यदि आप भी अपने किसी वाशिंग या बाथिंग सोप का विज्ञापन करना चाहते हैं और उसे एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल Top 15 Advertisement of soap in hindi आपके लिए बहुत मददगार होने वाली है
Soap Advertisement क्या है
विज्ञापन का मतलब ऐसे तरीकों से है जिनसे किसी उत्पाद या सेवा को अन्य प्रतिस्पर्धी उत्पादों से ज्यादा किफायती और बेहतरीन दिखाया जाता है और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराया जाता है, क्योंकि जिस भी चीज के बारे में लोग ज्यादा सुनते और देखते हैं। उनके दिमाग में वही चीज जगह खास जगह बना लेती है और धीरे धीरे एक ब्रांड बन जाती है
ठीक ऐसे ही Soap advertisement में अपने सोप को अन्य प्रतिस्पर्धी साबुनों के बजाय ज्यादा गुणकारी और किफायती यानी कम कीमत में बेस्ट सोप के रुप में दिखाया जाता है
जिससे ग्राहकों को प्रत्येक तरह से अमुक साबुन ही सबसे अच्छा लगे और उसे खरीदने में ही फायदा नजर आए बस यही होता है “सोप एडवरटाइजमेंट” और इसके लिए अपने क्षेत्र, लोगों की आवश्यकता और मुनाफे आदि को ध्यान में रखकर विज्ञापन के लिए कई प्रकार के तरीके आजमाए जाते हैं। जिन्हें हम इस लेख में उदाहरण सहित विस्तार से विस्तार से समझाने वाले हैं
15 Soap Advertisement in Hindi, जो एक आम साबुन को ब्रांड बना सकते हैं
जानिए साबुन विज्ञापन के टॉप 15 तरीके जो आपके सोप को एक ब्रांड बना सकते हैं – Soap advertisement in hindi
1. स्थानीय क्षेत्र में विश्वास/पकड़ बनाए
कोई भी उत्पाद एक ही दिन में और अचानक से ब्रांड नहीं बनता है बल्कि इसकी शुरुआत पहले अपने लोकल एरिया से होती है। और जब कोई उत्पाद लोकल एरिया में फेमस हो जाता है तो फिर धीरे धीरे उसकी ख्याति आस पास के अन्य बड़े क्षेत्र में भी फैलने लगती है
इसलिए अपने सोप एडवरटाइजमेंट की शुरुआत सर्वप्रथम अपने स्थानीय क्षेत्र से करे। और इसके लिए आप माहौल को समझकर अपने हिसाब से विज्ञापन के छोटे बड़े paid और free कई तरीके आजमा सकते हैं। कुछ प्रभावकारी तरीके निम्न प्रकार से हैं
2. लोकल मूवी थिएटर में सोप एडवर्टाइजमेंट
लोकल मूवी थिएटर यानी सिनेमा हॉल, स्थानीय क्षेत्र में किसी भी उत्पाद का विज्ञापन करने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि इसमें स्थानीय क्षेत्र के प्रत्येक घर परिवार से सैंकड़ों और हजारों की संख्या में लड़के, लड़कियां और गृहणियां इक्कट्ठा होते हैं। जिससे आपके सोप के बारे में एक साथ ही हजारों लोगों को पता चल जाता है।
जिससे इस बात के चांसेज काफी ज्यादा हो जाते हैं कि वे एक बार उस सोप को जरूर खरीदते हैं और यदि उन्हें वह Washing/Bathing Soap कीमत और क्वालिटी के हिसाब से पसंद आता है तो उसे दुबारा भी खरीदते हैं और इस प्रकार से धीरे धीरे वह लोगों के घरों में अपनी जगह पक्की कर लेता है
लोकल मूवी थिएटर में अपना Soap advertisement करवाने के लिए आप थिएटर प्रंबधन से बात कर सकते हैं और उन्हें कुछ रुपये का भुगतान कर अपने साबुन का एक छोटा विज्ञापन विडियो दिखाने का डील कर सकते हैं
3. बैनर और पोस्टर विज्ञापन
बैनर और पोस्टर, सोप एडवर्टाइजमेंट का एक परंपरागत और प्रभावशाली तरीका है जो targeted area में एक साथ ही लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित करता है इसलिए सभी छोटी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट/सेवा का विज्ञापन करने के लिए बैनर और पोस्टर का उपयोग अवश्य करती हैं
इसके लिए आप अपने सोप के एडवरटाइजिंग बैनर और पोस्टर बनवा ले और फिर उन्हें अपने टारगेटेड क्षेत्र में ऐसी जगह पर लगा सकते हैं जहां ज्यादातर भीड़भाड़ रहती हो और अकसर लोगों का आना जाना लगा रहता हो, जिससे आपके बैनर/पोस्टर विज्ञापन पर लोगों का ध्यान स्वतः ही चला जाये जैसे सड़क किनारे और मार्केट में किसी खंभे, ऊँची दीवार, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन और किसी सार्वजनिक भ्रमण स्थल, पब्लिक प्लेस आदि।
4. आकर्षक सोप एडवरटाइजिंग स्लोगन
किसी भी उत्पाद के विज्ञापन में एक आकर्षक स्लोगन का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सोप विज्ञापन के लिए स्लोगन ऐसा होना चाहिए जिसमें कुछ खास हो और सीधे लोगों के दिलों को छू जाए जिससे लोग उसी का नाम बार बार ले और उन्हें उसमें क्वालिटी के साथ साथ एक अपनापन सा महसूस हो।
बाथिंग या वाशिंग सोप के हिसाब से साबुन विज्ञापन के लिए आप कुछ निम्न प्रकार के Catchy Soap slogan का इस्तेमाल कर सकते हैं
- अब नहाना हुआ बहाना
- सफाई के साथ खुशबू भी
- अब रूखी त्वचा बाय बाय
- चेहरा चमके चांद जैसा
- आजा काले नहाले
- लड़का हो या लड़की त्वचा चमके सबकी
- लड़कियों की पहली पसंद सीमा सोप
- आम साबुन में खास गुण
- गर्मी में सर्दी का अहसास
- अब क्रीम का निखार साबुन में
- एक बार धोवों दो बार पहनों
- एक हाथ से कपड़े साफ
5. स्थानीय अखबार व ई- न्यूजपेपर
स्थानीय अखबार और ई न्यूजपेपर जो मोबाइल, लैपटॉप आदि में ऑनलाइन पढ़ें जाते हैं, सोप एडवर्टाइजमेंट का बेस्ट तरीका है इससे आपके सोप के बारे में एकमुश्त ही लाखों लोगों को पता चल जाता है और वे इसे कुछ खास समझकर एक बार इस्तेमाल के लिए ट्राय जरूर करते हैं। और यदि उन्हें यह सच में ही कुछ खास लगता है तो फिर वे इसे धीरे धीरे अपनाने भी लगते हैं
हालांकि इस प्रकार से Soap advertisement करने के लिए आपको न्यूजपेपर और ई न्यूजपेपर प्रबंधन को देने के लिए आपको कुछ रुपये भी खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन अपने स्थानीय क्षेत्र में सोप का जबरदस्त विज्ञापन करने के लिए यह एक बहुत ही धांसू तरीका है
6. फेसबुक और इंस्टाग्राम एड्स
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके मोबाइल में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्प ना हो। और प्रत्येक घर परिवार में हर छोटे बड़े सदस्य के पास मोबाइल होता है और इसमें पूरे दिन रात बार बार सोशल मीडिया अपडेट देखते रहते हैं। अतः आज के इस डिजिटल समय में फेसबुक और इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है
और फेसबुक तथा इंस्टाग्राम एड्स से किसी भी प्रोडक्ट या सेवा का विज्ञापन करना बहुत ही आसान है क्योंकि इनमें अपने उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए आपको एक विशेष ऑप्शन मिलता है जिसमें आप एक निश्चित क्षेत्र, उम्र, मेल और फीमेल चूज खुद चूज करके exact targeted audience तक अपना विज्ञापन पहुँचा सकते हैं
यानी इसमें आपके सोप का एडवर्टिजमेंट उन्हीं लोगों को दिखाया जाता है जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं अतः इसमें आपका विज्ञापन खर्चा एकदम सही जगह सही प्रकार से इस्तेमाल होता है
7. वाहनों पर विज्ञापन दें
छोटे बड़े प्रत्येक शहर में आपने अक्सर देखा होगा कि टैक्सी, रिक्शा और बस आदि पर कई प्रकार के प्रिंटेड विज्ञापन होते हैं। यह एडवरटाइजमेंट का एक जबरदस्त तरीका है जिससे आप अपने प्रोडक्ट या सेवाओं से एक साथ हजारों लाखों को अवगत करा सकते हैं।
इसके लिए आप टैक्सी, बस और रिक्शा चालक आदि से संपर्क कर सकते हैं और उनसे अपने वाहन पर सोप का प्रिंटेड एडवर्टाइजमेंट लगाने के लिए डील कर सकते हैं। और इस विज्ञापन के बदले आप उन्हें मंथली या सालाना कुछ रुपये एडवरटाइजिंग फीस के रूप में दे सकते हैं
8. सोशल मीडिया पर बिजनेस पेज
यह तो आपने खुद भी नोटिस किया होगा कि आज के इस डिजिटल और सोशल मीडिया के दौर में प्रत्येक छोटी बड़ी कंपनी प्रत्येक प्लेटफार्म पर अपना पेज बनाकर रखती हैं जहां वे हर रोज अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में हर छोटे बड़े अपडेट, ऑफर, स्पेशल डील डिस्काउंट आदि के बारे में शेयर करती रहती हैं
इसी प्रकार आप भी लोगों को अपने ऑफर और सेवाओं से अपडेट रखने के लिए अपनी कंपनी या फर्म के नाम से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पेज बना सकते हैं और अपने सोप का एडवर्टाइजिंग कर सकते हैं
9. Soap’s official website बनाए
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स का कहना है कि आगे आने वाले समय यानी फ्यूचर में वह हर बिजनेस बर्बादी के कगार पर होगा जो ऑनलाइन नहीं है, आप खुद भी देख सकते हैं कि आज के समय अधिकतर लोग हर चीज के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने और ऑनलाइन खरीदारी में ही ज्यादा इछुक होते हैं
अतः अपने सोप कंपनी का एक ऑफिसियल वेबसाइट जरूर बनाये जिस पर ग्राहकों को साबुन के प्रकार, प्राइस, कस्टमर केअर नंबर, ऑनलाइन खरीदारी, लेटेस्ट ऑफर आदि के बारे डिटेल से सारी जानकारी मिल सके और यदि उन्हें किसी प्रकार की शिकायत हो या उत्पाद से संबंधित किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो आपसे संपर्क कर सके। इससे लोगों का आपके प्रति विश्वास भी मजबूत होता है
10. कस्टमर रेफेरल प्रोग्राम
यदि आप अपने सोप का एक बड़े लेवल पर विज्ञापन करना चाहते हैं और उसे एक ब्रांड बनाना चाहते हैं तो Costumer referral program जरूर चलाए क्योंकि यह विज्ञापन का सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीका है जिसमें उपभोक्ता खुद ही आपका विज्ञापन करता है
इसके लिए आप अपने वर्तमान उपभोक्ताओं को जो आपके प्रोडक्ट के बारे में अन्य लोगों को बताते हैं उन्हें रेफरल के रूप में कुछ फ्री आइटम, कैश रिवॉर्ड या कुछ अतिरिक्त छूट प्रदान कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के द्वारा खुद से बोलकर किया गया यह विज्ञापन कितना ज्यादा प्रभावकारी होता है, इसे आप कुछ निम्न प्रकार से समझ सकते हैं
- लगभग 90% लोग उन चीजों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं जिनके बारे में उन्होंने अपने किसी दोस्त, रिस्तेदार या पड़ोसी आदि से सुना होता है
- 60% लोग कोई भी नया प्रोडक्ट अपने दोस्त या फैमिली मेम्बर के कहने पर ही खरीदते हैं
- प्रत्येक व्यक्ति किसी सामान्य प्रोडक्ट के बजाय उस प्रोडक्ट को खरीदना ज्यादा पसंद करता है जो उसके किसी दोस्त ने suggest किया होता है
11. फर्म को गूगल मैप पर सबमिट करें
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है, जिस पर हर रोज करोड़ों अरबों की संख्या में सर्च होते हैं और लोगों को यदि किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी लेनी होती है तो वे सबसे पहले गूगल पर ही सर्च करते हैं। गूगल अपने आप एक ब्रांड है और पिछले कई वर्षों से आज तक सबसे ज्यादा भरोसेमंद सर्च इंजिन है
अतः अपनी साबुन कंपनी के नाम से गूगल पर google my business account जरूर बना ले। जिससे आप की सोप कंपनी एक ब्रांड जैसी लगे और खास बात इसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं क्योंकि गूगल पर आप अपना बिजनेस अकाउंट बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं
इससे आप एक साथ कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे
- कंपनी/फर्म को ऑनलाइन पहचान मिलती है
- ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है
- ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है
- फ्री एडवर्टाइजमेंट हो जाता है
12. सार्वजनिक, धार्मिक आदि आयोजनों में प्रतिभावानों को पुरस्कृत करें
आसपास के किसी भी गांव, कस्बे या शहर में जब कोई ऐसा सार्वजनिक या धार्मिक आयोजन होता है जहाँ काफी संख्या में लोग इक्कट्ठा होते हैं। वहां आप प्रतिभागियों को अपने हैंड वाश, सैनिटाइजर, वाशिंग व बाथिंग सोप जैसे प्रोडक्ट से पुरस्कृत कर सकते हैं। इससे भी आपकी फर्म और सोप को एक नई पहचान मिलती है और साथ में फ्री विज्ञापन हो जाता है
13. Buy 3 get 1 free जैसे विशेष ऑफर
बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और डीमार्ट आदि में विज्ञापन का यह तरीका आपने बखूबी देखा होगा कैसे वे 3 आइटम खरीदने पर 1 आइटम फ्री में देते हैं। क्योंकि यह विज्ञापन का एक बहुत ही बेहतरीन आईडिया है जिससे आपको एक साथ 4 से 5 फायदे हो जाते हैं जैसे
- ऐसे ऑफर से ग्राहक खुश होते हैं और ज्यादा प्रोडक्ट खरीदते हैं जिससे आपकी बिक्री बढ़ जाती है
- ग्राहक ऐसी डील के बारे में अपने अन्य साथियों को भी बताते हैं, जिससे फ्री विज्ञापन हो जाता है
- कई बार लोगों को कम आइटम ही खरीदने होते हैं लेकिन 1 और फ्री पाने के लिए ज्यादा खरीदारी करते हैं
- और बहुत सी बार ऐसा भी होता है कि जब एक व्यक्ति को कम ही आइटम चाहिए होते हैं लेकिन उसे 1 फ्री आइटम भी चाहिए होता है। इसके लिए वह साथ में अपने मित्र आदि को लाता है ताकि दोनों की मिलीजुली खरीदारी से फ्री आइटम भी लिया जा सके
14. एफिलिएट प्रोग्राम लांच करें
आज के समय में सभी छोटी बड़ी कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है। जिसमें यदि कोई व्यक्ति उनके प्रोडक्ट या सर्विसेज बिकवाने में मदद करता है तो वे उन्हें कुछ प्रतिशत कमीशन प्रदान करती है। जिसमें ब्लॉगर और यूटूबर अमुक कंपनी का विज्ञापन खुद करते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके लिए वे अपने ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट आइटम का लिंक प्रदान करते हैं। और जब लोग उनके लिंक से संबंधित आइटम को खरीदते हैं तो उन्हें कंपनी की तरफ से 2.5 से 15% तक कमीशन दिया जाता है। और इससे कंपनी तथा एफिलिएटर दोनों को फायदा होता है
FAQ’s
साबुन विज्ञापन (Soap advertisement in hindi) से संबंधित लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले मुख्य सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 क्या नए लोकल Soap को Advertisement से ब्रांड बनाया जा सकता है?
हां, यदि विज्ञापन का तरीका अच्छा तो इसे थोड़े ही समय में ब्रांड बनाया जा सकता है
Q.2 कुछ बेहतरीन सोप स्लोगन क्या हो सकते हैं?
अब रूखी त्वचा बाय बाय, सफाई के साथ खुशबू भी, अब नहाना हुआ बहाना, नहाओ और फ्रेश हो जाओ
Q.3 परीक्षा में नहाने के साबुन (Lux) पर विज्ञापन लेखन कैसे करें?
साबुन के गुणों के बारे में बताते हुए विज्ञापन लेखन की आकर्षक पंक्तियों से शुरुआत करें और फिर उसके ब्रांड और स्लोगन पर प्रकाश डाले
Q.4 स्थानीय क्षेत्र में साबुन विज्ञापन का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?
मार्केट और सड़क किनारे खंभे, ऊंची दीवार आदि ओर बैनर और पोस्टर, वाहनों पर विज्ञापन तथा लोकल सिनेमा हॉल में 1 से 2 मिनट का शॉर्ट सोप इंट्रोडक्शन, साबुन विज्ञापन के सबसे अच्छे तरीके हैं
ये भी पढ़े
30 Advertisement idea जो आपका बिजनेस और कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं?
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?
12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए टॉप 50 पार्ट टाइम जॉब?
गांव में पैसे कमाने के टॉप 100 तरीके कौन से हैं?
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमनें साबुन विज्ञापन की स्थानीय क्षेत्र में शुरुआत से लेकर उसके ब्रांड बनने की सारी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाने की पूरी कोशिश की है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने नए साबुन का प्रचार प्रसार कर उसे एक ब्रांड बना सकता है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [Top 15] Soap Advertisement in Hindi जो आपके साबुन को ब्रांड बना सकते हैं, पसंद आया और इससे कुछ नया सीखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं
![FB IMG 1622368292330 [Top 15] Soap Advertisement in Hindi, जो एक आम साबुन को ब्रांड बना सकते हैं](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Mere pass bhi ik page hain