[टॉप 20] घर पर काम देने वाली कंपनियां | Ghar par kaam dene wali company 2022

आज के इस डिजिटल दौर में बहुत सारे लोग अपने घर बैठे काम करना पसंद करते हैं। अतः यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं और घर पर काम देने वाली कंपनियां ढूंढ रहें हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है

क्योंकि इस आर्टिकल में हम Top 20 Ghar par kaam dene wali company जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे काम कर सकता है। और हर महीने हजारों लाखों रुपए कमा सकता है, के बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

20+ घर पर काम देने वाली कंपनियां| Ghar par kaam dene wali company

घर पर काम देने वाली कंपनियां, ghar par kaam dene wali company, घर बैठे काम कैसे करें, घर बैठे पैसे कैसे कमाए

जानिए टॉप 20 घर पर काम देने वाली कंपनियां जो घर बैठे काम देती हैं। यानी इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकता है और प्रति महीने हजारों लाखों रुपए कमा सकता है

1. अमेज़न | Amazon

यह भारत और अमेरिका में एक सबसे बड़ा E-Commerce Platform है जिसे आप अच्छे से जानते होंगे और अनेकों बार Amazon से प्रोडक्ट भी खरीदे होंगे। अमेज़न 5 जुलाई 1994 में स्थापित किया गया था और इसकी स्थापना जेफ बेज़ोस ने की थी। इसकी वेबसाइट पर आपको लगभग सभी प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिन्हें आप खरीद सकते हैं

Company Name Amazon
Company Website amazon.in
Company establishment July, 1994
Business Category Women, Men, Kids, Home & Kitchen, Beauty, Health Products, Jewellery, Accessories, Electronics etc.
Company CEO Jeff Bezos
Company Headquarter United State
Customer Care 022-3043-0101

Amazon से घर बैठे काम कैसे करें

आज के समय घर पर काम देने वाली कंपनियां या घर बैठे पैसे कमाने की बात जब भी आती है तो amazon का नाम शीर्ष पर आता है। इससे आप मुख्य रूप से दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

  1. आप amazon का Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं और फिर इसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके बेच सकते हैं। इसे Affiliate marketing भी कहा जाता है। जिससे आज के समय अनेकों यूट्यूबर और ब्लॉगर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं। और खास बात इसके लिए सिर्फ एक Smart phone की आवश्यकता पड़ती है जो आज के समय सबके पास होता है
  2.  इसके अलावा आप Amazon Seller बनकर भी पैसे कमा सकते हैं यानी आप अपने बिज़नेस या दुकान के प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेच सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके अपने प्रोडक्ट्स अमेज़न के ware house तक पहुँचाने पड़ते हैं। जिसे पैक करके ग्राहकों तक पहुँचाने का काम अमेज़न खुद करता है

2. जोमैटो | Zomato

जोमेटो भारत की एक सबसे बड़ी फूड डिलीवर करने वाली कंपनी है, जो ग्राहकों की डिमांड पर पूरे भारत में निकटवर्ती रेस्टोरेंट/ढाबे से फूड डिलीवरी करता है। यह कंपनी फूड डिलीवरी के साथ साथ रेस्टोरेंट का मेनू और यूजर रिव्यु भी उपलब्ध कराती है। इस कंपनी की शुरूआत 2008 में हुई थी और इसका मुख्यालय हरियाणा, भारत में है।

Zomato की ऑनलाइन वेबसाइट और एप भी है, जिनसे कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद का Veg या Nonveg खाना ऑर्डर कर सकता है। इसलिए यदि आप कोई रेस्टोरेंट चलाते हैं और घर पर काम देने वाली कंपनियां खोज रहे हैं तो Zomato आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है 

Company Name Zomato Ltd.
Company Website zomato.com
Company establishment 2008
Business Category Food Delivery
Company CEO Deepindar Goyal
Company Headquarter Haryana, India
Customer Care [email protected]

Zomato से घर बैठे काम कैसे करें

अगर आपके पास Restaurant, Hotel, Dhaba या कोई दुकान FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) से certified है, तो आप Zomato के साथ जुड़कर अपने रेस्टोरेंट/ढाबे से घर बैठे काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको zomato से प्राप्त आर्डर के अनुसार खाना पैक करके के देना होगा। 

ध्यान दे यहां आप खुद से फूड डिलीवर करने के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि इसके लिए जोमैटो food delivery boy रखती है जो आपसे पैक किया हुआ तैयार खाना लेकर ग्राहकों तक पहुँचाने का काम करते हैं। इस तरह आप Zomato कंपनी से काम प्राप्त कर सकते है और अपना घर बैठे काम शुरू कर सकते हैं। 

और इसके अलावा जैसा कि हमने अभी बताया है कि Zomato को घर-घर खाना पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय की भी जरूरत पड़ती है। अतः अगर आपके पास बाइक और स्मार्ट फोन है तो आप इस कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम भी कर सकते है। जिससे हर महीने 25 से 40 हजार रूपयें कमा सकते हैं।

3. गूगल | Google

गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसका मुख्यालय California (U.S.) में स्थित है और यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। Google आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, क्लाउड कंप्यूटिंग, सर्च इंजन, और ऑनलाइन एडवरटाइजिंग जैसी अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।

Company Name Google
Company Website google.com
Company establishment 4 Sept. 1998
Company CEO Sundar Pichai
Company Headquarter Mountain View, California (United State)
Customer Care Update Soon

Google से घर बैठे काम कैसे करें

गूगल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं लेकिन अच्छी कमाई का एक अच्छा तरीका Google AdSense को माना जाता है। Google AdSense गूगल का एक विज्ञापन देने वाला प्रोग्राम है जो ब्लोग और यूट्यूब चैनल पर अपने विज्ञापन देता है। अगर आपके पास कोई ब्लोग या यूट्यूब चैनल है तो उस पर गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा गूगल कंपनी से काम प्राप्त करने के लिए आप careers.google.com पर अप्लाई कर सकते हैं जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. फाइवर | Fiverr

यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर विक्रेता और ग्राहक के बीच सीधे बातचीत और सौदा होता है, यानी यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने हुनर के आधार पर काम प्राप्त कर सकता है। Fiverr को 2010 में लांच किया गया था, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन जॉब मार्केट के रूप में जानी जाती है। यहां पर आज करोड़ों यूजर्स काम करते है और हर दिन करोड़ो डॉलर का लेनदेन होता है।

इसके अलावा और भी बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जैसे Upwork, Freelancing, Peopleperhour, Guru आदि।

Company Name Fiverr
Company Website fiverr.com
Company establishment 2010
Business Category Freelancing
Company CEO Micha Kaufman
Company Headquarter Israel
Customer Care [email protected]

Fiverr से घर बैठे काम कैसे करें

यह एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है यहां पर स्किल के आधार पर हर तरह का काम मिल जाता है। और यह काम आप अपने घर पर रहकर पूरा कर सकते है। अगर आपके पास किसी भी तरह की Skill जैसे Data Entry, Content Writing, Video Editing, Photo Editing, Logo Designer, Web Designer आदि हैं तो आप उस स्किल से संबंधित यहां पर काम खोज सकते हैं

इसके लिए आपको Fiverr पर अपना एक अकाउंट बनाना है और अपनी Qualification का Gig बनाना है। और इसी Gig के आधार पर क्लाइंट आपको काम के लिए हायर करेंगे। यहां पर हर दिन मिलियन में लोग काम देते है और लेते हैं, इसलिए यह एक जबरदस्त घर पर काम देने वाली कंपनी है।

5. यूट्यूब | YouTube

आज के समय यूट्यूब को भला कौन नहीं जानता जो गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यूट्यूब को 2005 में शुरू किया गया था, जिसके सीईओ Susan Wojcicki है। यह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी कैटेगरी में वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है।

Company Name YouTube
Company website youtube.com
Company establishment 14 February 2005
Business Category Video Sharing
Company CEO Susan Wojcicki
Company Headquarter United State
Customer Care [email protected]

YouTube से घर बैठे काम कैसे करें

यूट्यूब से घर बैठे हर महीने लाखों करोड़ों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और फिर उस पर, आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में उपयोगी वीडियों कंटेंट डालने होंगे। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करवाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप यूट्यूब से स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब जॉइन बटन आदि से  भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इस विषय पर हमने एक विस्तृत आर्टिकल पहले से ही लिखा हुआ है यह निम्न आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए

यूट्यूब से घर बैठे पैसे कैसे कमाने के 10 तरीके

6. इंस्टाग्राम | Instagram

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसके मोबाइल में इंस्टाग्राम ना हो। यानी लगभग प्रत्येक व्यक्ति इसका उपयोग करता है और हर दिन नए नए फोटो भी पोस्ट करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं।

Company Name Instagram
Company Website instagram.com
Company establishment 6 Oct 2010
Business Category Social Media
Company CEO Adom Mosseri
Company Headquarter United State
Customer Care help.instagram.com

Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आज के समय घर पर काम देने वाली कंपनियों की लिस्ट में इंस्टाग्राम का नाम सबसे शीर्ष पर आता है। क्योंकि ऐसे अनेकों तरीके हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम से घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक फोटो पोस्ट करने के 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं

Instagram से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • स्पोंसरशिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • पैड पार्टनरशिप
  • इंस्टाग्राम रील्स & स्टोरी
  • दूसरे इंस्टाग्राम पेज का विज्ञापन
  • ट्रैफिक डाइवर्सिफिकेशन (इंस्टाग्राम ट्रैफिक को यूट्यूब, ब्लॉग या अन्य सोशल मीडिया पेज पर भेजकर पैसे कमाए)

इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कमाने की विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल Instagram se paise kaise kamaye और Instagram par kitne followers par paise milte hain पढ़ सकते हैं

7. फेसबुक | Facebook

फेसबुक का उपयोग भी दुनिया का लगभग प्रत्येक व्यक्ति करता है लेकिन बहुत सारे लोग यह नही जानते कि फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं। फेसबुक कंपनी को मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थापित किया था। आज फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उनसे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Company Name Facebook
Company Website facebook.com
Company establishment 4 Feb. 2004
Business Category Social Media
Company CEO Mark Zuckerberg
Company Headquarter United State
Customer Care [email protected]

Facebook से घर बैठे काम कैसे करें

जैसा की मैने आपको बताया कि आज फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। अगर आप घर पर काम देने वाली कंपनी को खोज रहे है तो Facebook एक अच्छी कंपनी है जिससे आप हर दिन घर बैठे काफी पैसे कमा सकते है। अगर मैं फैसबुक से पैसे कमाने की बात करूं तो इसके अनेकों हैं जैसे

  1. फेसबुक पेज से
  2. फेसबुक ग्रुप से
  3. फेसबुक मार्केटप्लेस से
  4. एड्स चलाकर
  5. एफिलिएट मार्केटिंग
  6. फ्रीलांसिग आदि।

8. जॉबले | Joble

JOBLe पर आपको हर तरह की कंपनीयां मिल जाएगी जो घर बैठे काम देती है। यह भी Careejet की तरह ही एक ऑनलाइन वेब पॉर्टल है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने लिए जॉब को खोज सकता है। इस कंपनी को 1992 में लांच किया गया था, जिसका मुख्यालय जापान में स्थित है।

Company Name JOBLe
Company Website zoble.com
Company establishment 1992
Business Category Job Finding
Company CEO Unknown
Company Headquarter Japan
Customer Care 044-244-3281

JOBLe से घर बैठे काम कैसे करे

Joble कंपनी की एक वेबसाइट है जहां से आप अपने लिए एक बेहतरीन जॉब को सर्च कर सकते है। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स और रिज्यूम को डालना होगा। इसके बाद अगर किसी कंपनी को आपकी डिटेल्स और रिज्यूम पसंद आता है तो वह आपको वर्क फ्रॉम हॉम जॉब यानी घर बैठे ही जॉब दे देंगे। हालांकि इसके लिए आपको इंटरव्यू राउंड क्लियर करना होगा।

9. वर्क इंडिया | Workindia

यह भी Joble की तरह ही एक कंपनी है, जिससे आप अपने लिए जॉब प्राप्त कर सकते हैं। Workindia पर बहुत सारी कंपनीयां अपने लिए Worker को खोजती रहती हैं और कोई अच्छा व्यक्ति मिलता है तो वह कंपनी उसे हायर भी करती है और घर बैठे जॉब देती है। इस कंपनी की शुरूआत 2015 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में है।

Company Name Workindia
Company Website workindia.com
Company establishment 2015
Business Category Job Search
Company CEO Kunal Patil
Company Headquarter Mumbai, India
Customer Care 08068970478

Workindia से घर बैठे काम कैसे करे

मैं आपको बता दूं कि Workindia पर हर महीने 3 लाख जॉब पोस्टिंग होती रहती हैं। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास किसी भी काम के लिए एलिजिबिलिटी है तो आप किसी कंपनी के लिए काम कर सकते है। Workindia पर बहुत सारी कंपनीयां लोगों की स्किल और अनुभव को देखकर उन्हे हायर करती हैं।

10. बिजगुरुकुल | Bizgurukul

शायद Biz Gurukul के नाम से ही आपको यह पता चल गया होगा कि यह एक E-Learning प्लेटफॉर्म है जहां पर Digital marketing skill को सिखाया जाता है। यह एक उभरता हुआ और काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जहां पर 100 से भी ज्यादा एक्सपर्ट ट्रेनर हैं और 1 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं। इस भारतीय कंपनी को 2020 में शुरू किया गया था

Company Name Bizgurukul
Company Website bizgurukul.com
Company establishment 26 May 2020
Company CEO Ritwiz Tiwari
Company Headquarter India
Customer Care UPDATE SOON

Bizgurukul से घर बैठे काम कैसे करें

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कोई स्किल भी होनी चाहिए जिससे आप पैसे कमा सके। लेकिन यदि आपके पास कोई स्किल ही नहीं है तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Bizgurukul से कोई अच्छी स्किल सीख सकते हैं। और इसके बाद आप Freelancing जैसी वेबसाइट से स्किल के आधार पर काम प्राप्त कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं

11. मीशो | Meesho

Meesho एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जो अनेक तरह के सामान को ऑनलाइन बेचता है। मीशों पर आपको Women Ethnic, Women, Western, Men, Kids, Home & Kitchen, Beauty & Health, Jewellery & Accessories, Bags & Footwear, Electronics इत्यादि कैटेगरी से संबंधित प्रोडक्ट मिल जाएंगे।

यह कंपनी रिटेल डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है जहां छोटे मैन्युफैक्चरर्स या दुकानदार अपने प्रोडक्ट्स Meesho द्वारा ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस कंपनी का उद्देश्य शून्य निवेश के साथ 20 मिलियन सूक्ष्म-उद्यमी बनाना है। 

आज मीशो पर 20 लाख से ज्यादा रिसेलर है और 500 से भी ज्यादा शहरों में 20,000 से ज्यादा मैन्युफैक्चरर्स को मीशों का डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है। मीशों 10 से 15 प्रतिशत कमीशन पर काम करता है और साथ ही विक्रेता प्रत्येक बिक्री पर लाभ मार्जिन को जोड़कर भी पैसे कमाते हैं।

Company Name Meesho Inc.
Company Website www.meesho.com
Company establishment Dec. 2015
Business Category Women, Men, Kids, Home & Kitchen, Beauty & Health, Jewellery & Accessories, Electronics etc.
Business Model B2B
Company Headquarter Bangalore, Karnataka, India
Customer Care [email protected]

Meesho से घर बैठे काम कैसे करे

मीशों पर आप दो तरीकों से काम कर सकते हैं

  1. आप एक Supplier बन सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को मीशो पर बेच सकते हैं
  2. इसके अलावा आप एक Influencer Program को ज्वॉइन कर सकते हैं और मीशों के प्रोडक्ट को प्रोफिट मार्जिन पर अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को बेच सकते हैं

12. इंडिया मार्ट | India Mart

यह भारत का एक बेस्ट B2B (Business To Business) Marketplace प्लेटफार्म हैं जिससे कोई भी अपना बिजनेस शुरू कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है। इसकी शुरूआत 1996 में दिनेश अग्रवाल और ब्रजेश अग्रवाल ने मिलकर की थी जिसका मुख्यालय उत्तरप्रदेश के नोएडा में है।

इस कंपनी का Wikipedia के अनुसार रेवेन्यू 750.21 करोड़ से भी ज्यादा है, और इसमें 3600 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके अलावा इसके वेब पोर्टल पर 6 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विस लिस्टेड हैं।

Company Name Indiamart
Company Website indiamart.com
Company establishment 1996
Business Category Business To Business
Company CEO Dinesh Agarwal
Company Headquarter Noida, Uttar Pradesh
Customer Care UPDATE SOON

Indiamart से घर बैठे काम कैसे करें

अगर आप घर बैठे काम करना चाहते है और घर पर काम देने वाली कंपनियां की तलाश कर रहे है तो India Mart एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। जिससे आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

  1. आप यहां पर खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर Sign up करना है और फिर प्रोडक्ट्स के Photo, Price और उसका Description लिखकर अपलोड करना है। इससे आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन Grow कर सकते हैं
  2. इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर दूसरो के प्रोडक्ट को भी बेच सकते हैं और कमीशन के रुप में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

13. पिक्सी | Picxy

Picxy साउथ एशिया की एक सबसे बड़ी Stock Photo कंपनी है, जिसकी वेबसाइट पर बहुत सारे अलग-अलग तरह के फोटो मिलते हैं। ये फोटो ज्यादातर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की ओर से देखने को मिलते है। यहां पर अनेक कैटेगरी के फोटो मिलते हैं, जैसे फनी, सामाजिक, त्यौहार, घर, जानवर और पेड़-पौधे आदि।

Company Name Picxy Digital Services Pvt Ltd
Company Website www.picxy.com
Company establishment 2018
Business Category Photo Selling
Company CEO Jitendra Emmani
Company Headquarter Bangalore, Karnataka, India
Customer Care n/a

Picxy से घर बैठे काम कैसे करें

Picxy वेबसाइट पर मुख्य रूप से फोटो को बेचा जाता है, मतलब अगर आप फोटो खींचने और उसे एडिट करने का शौक रखते है तो आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते है। और यह काम आप अपने घर पर रहकर ही कर सकते है। इसलिए यह एक बेहतरीन घर पर काम देने वाली कंपनी है।

पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, जिसकी लिंक मैने नीचे दे रखी है। इसकी वबेसाइट के होम पेज पर आपको Start Uploading का एक बटन मिल जाएगा, जहां से आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते है। आपको इस वेबसाइट पर साइन अप करना है और फिर कम से कम 20 यूनिक और अच्छी क्वालिटी के फोटो को अपलोड करना है, जिसके बाद आप यहां से पैसे कमा सकते है।

14. स्विग्गी | Swiggy

यह एक ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी है जो भारत के 500 से भी ज्यादा शहरों में अनेक तरह के खाने की डिलीवरी करती है। यह कंपनी फूड के साथ साथ ग्रोसरी के सामान भी डिलीवर करती है। Swiggy को 2014 में Nandan Reddy द्वारा स्थापित किया गया था।

Company Name Swiggy
Company Website swiggy.com
Company establishment 2014
Business Category Food Delivery
Company CEO Sriharsha Majety
Company Headquarter Karnataka, India
Customer Care UPDATE SOON

Swiggy से घर बैठे काम कैसे करें

Swiggy पूरे भारत में ऐसे ढाबा, हॉटल या रेस्टोरेंट से पार्टनरशिप करती है जो उसे ऑनलाइन प्राप्त होने वाले खाने के ऑर्डर का कम से कम से कम दूरी से डिलीवर कर कर सकें। ताकि ताजा और गर्मागर्म खाना ग्राहकों तक जल्दी से जल्दी पहुँचाया जा सकें

अतः यदि आप भी कोई ढाबा, हॉटल या रेस्टोरेंट चलाते हैं तो Swiggy आपके लिए घर पर काम देने वाली एक बेहतरीन कंपनी है। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्राप्त आर्डर के अनुसार खाना तैयार करके उसे पैक करके देना होता है। इसके आगे का काम swiggy खुद करती है यानी वह इस तैयार और पैक्ड खाने को ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए डिलीवरी बॉय रखती है। यदि आप चाहे तो वह खाना खुद भी डिलीवर कर सकते हैं जिसका अतिरिक्त चार्ज अपने लाभ में जोड़ सकते हैं

इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने घर के आस पास रहकर इसके लिए delivery boy बनकर भी पैसे कमा सकता है। अगर आप डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हैं तो महीने का 25 से 40 हजार रुपए तक कमा सकते हैं

15. करियरजीत | Careerjeet

अगर आप एक घर पर काम देने वाली कंपनी की तलाश में है तो Careerjet भी एक बहुत ही जबरदस्त कंपनी है, जो एक जॉब फाइंडिंग सर्च इंजन कंपनी है। यानी यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप किसी भी तरह की जॉब को सर्च कर सकते हैं जैसे Data Entry, content Writing, Photo/Video Editing आदि। इस कंपनी का मुख्यालय United Kingdom में है और इसकी स्थापना 1999 में हुई थी।

Company Name Careerjet
Company Website careerjet.co.in
Company establishment 1999
Business Category Job Finding Website
Company CEO Thomas Busch
Company Headquarter United Kingdom
Customer Care 44-203-051-5124

Careerjet से घर बैठे काम कैसे करे

अगर आपके पास किसी भी तरह की कोई स्किल है तो आप उस स्किल से संबंधित कार्य इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना CV इस वेबसाइट पर अपलोड करना है, जिसे देखकर अन्य कंपनीयां आपको संपर्क करेगी। इसके बाद आपको कंपनी में अपना इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त करनी है।

Careerjet के अलावा और भी बहुत सारी जॉब फाइंडिंग वेबसाइट हैं जहां आप अपने लिए बेस्ट जॉब खोज सकते हैं। जैसे Indeed, Glassdor, Monster, Job.com, naukari.com आदि।

16. अर्न करो | Earn Karo

घर पर काम देने वाली कंपनी की लिस्ट में एक नाम Earn Karo कंपनी का भी शामिल है। Earn Karo एक एफिलिएट ऐप है जिसके माध्यम से आप प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है। इस ऐप पर आपको बहुत सारी कंपनीयों के प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिन्हे आप प्रमोट कर सकते है, जैसे Ajio, Mamaearth, breado, Myntra, Wow Skin Science आदि।

इसे भारत का नंबर वन एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है क्योंकि इसमें 20 लाख एफिलिएट मार्केटर जुड़े हुए हैं। वैसे मैं आपको बता दूं कि रतन टाटा इस कंपनी के फाउंडर है जो दुनिया के सबसे Richest Person में से एक हैं। इस कंपनी से कोई स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल और कोई हाउसवाइफ भी पैसे कमा सकते हैं।

Company Name Earn Karo
Company Website earnkaro.com
Company establishment 2013 में
Business Category Affiliate Marketing Platform
Company CEO Swati Bhargava
Company Headquarter Update Soon
Customer Care [email protected]

Earn Karo से घर बैठे काम कैसे करें

Earn Karo एप पर 150 से भी ज्यादा ब्रांड मौजुद हैं जिनके प्रोडक्ट को आप प्रमोट कर सकते हैं। यहां पर पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है जिसे आप बेचना चाहते है। इसके बाद उस प्रोडक्ट की एक Affiliate लिंक को कॉपी करना है और उसे अपने दोस्तो, रिश्तेदारों व सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है

अगर कोई भी व्यक्ति आपके शेयर किए हुए एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है। और इस तरह आप घर बैठे कमीशन से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

17. लीडसार्क | Leadsark

यह एक E-Learning प्लेटफॉर्म है जो सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब SEO के बारे सिखाती है। इस कंपनी को 2020 में स्थापित किया गया था जिसका मुख्यालय कोलकता में है। लीडसार्क पर वर्तमान में 10,000 से भी ज्यादा विद्यार्थी सोशल मीडिया मार्केटिंग सीख रहे हैं। यानी अब यह काफी पॉपुलर और उपयोगी प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Company Name Leadsark
Company Website leadsark.com
Company establishment 10 May, 2020
Company CEO Ayaz Mohammad
Company Headquarter Kolakata, India
Customer Care Update soon

Leadsark से घर बैठे काम कैसे करें

हालांकि Leadsark से आप Direct काम प्राप्त नही कर सकते हैं लेकिन कुछ खास तरह की Skill सीख सकते हैं जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और यूट्यूब Seo आदि। आप इनमें से किसी भी स्किल को सीखकर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। और अगर आप अपनी Skill में एक्सपर्ट बन जाते है तो आप हर महीने लाखों रूपयें भी कमा सकते हैं।

18. फ्लिपकार्ट | Flipkart

Amazon की तरह फ्लिकार्ट भी एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, लेकिन क्या आप यह जानते है कि फ्लिपकार्ट को अमेज़न के दो एम्प्लोयी ने मिलकर बनाया है। फ्लिपकार्ट सबसे पहले केवल बुक बेचा करता था, लेकिन अब यह इलेक्ट्रोनिक्स, ब्यूटी, ग्रोसरी, लाइस्टाइल प्रोडक्ट जैसे सभी प्रकार के आइटम बेच रहा है। 

इस कंपनी को 2007 में शुरू किया गया था और आज यह एक काफी पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसके अलावा एक और खास बात कि यह कंपनी PhonePe का भी मालिक है।

Company Name Flipkart
Company Website flipkart.com
Company establishment 2008
Business Category  Electronics, Beauty, Mobiles, Fashion, Grocery, Home & Furniture etc.
Company CEO Deepindar Goyal
Company Headquarter Haryana, India
Customer Care [email protected]

Flipkart से घर बैठे काम कैसे करे

घर बैठे पैसे कमाने के लिए फ्लिपकार्ट एक अच्छी कंपनी है, जिससे आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

  1. फ्लिपकार्ट के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते है और अपने घर रहकर ही प्रोडक्ट को आगे बेच सकते हैं। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है जिससे आज के समय अनेकों यूट्यूबर और ब्लॉगर हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं
  2. इसके अलावा आप Flipkart Seller बनकर भी पैसे कमा सकते है, मतलब आप अपने बिज़नेस या दुकान के प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर बेच सकते हैं। इसे एक प्रकार से डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं

19. ईट्सी | Etsy

यह अमेरिकन E-Commerce कंपनी है जो Home Made Product, Vintage Product और Craft Product को बेचती हैं। यह कंपनी जून 2005 में न्यू यॉर्क में स्थापित की गयी थी।

Company Name Etsy
Company Website www.etsy.com
Company establishment 18 June, 2005
Business Category Home Made Product, Vintage Product और Craft Product Selling
Company CEO Josh Silverman
Company Headquarter New York
Customer Care +1-844-659-3879

Etsy से घर बैठे काम कैसे करे

यह Amazon और Flipkart की तरह ही एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Esty के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा और बेचना होगा। अगर आप प्रोडक्ट बेच देते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का अच्छा खासा प्रतिशत कमीशन के रूप के मिलता है

20. ब्लॉग | Blog

बहुत सारे लोगों को लिखने का शौक होता है, मतलब कई लोग अपनी भावना, ज्ञान, Skill आदि को आर्टिकल के रूप में लिखकर पेश करते हैं। अगर आपको भी लिखने का शौक है तो आप अपना एक ब्लोग बना सकते है जहां आप आर्टिकल लिखकर इंटरनेट के जरीए पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते है। और फिर उस पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर पैसे कमा सकते हैं

अभी आप जो आर्टिकल बढ रहे हैं यह एक ब्लोग पोस्ट है और हमारी यह वेबसाइट एक ब्लोग है जिस पर हम रोजाना नए और महत्वपूर्ण ब्लोग पोस्ट को लिखते हैं। इसी तरह आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लोग शुरू कर सकते हैं। जैसे कविताएं, स्टोरी, बिज़नेस आइडिया, मोटिवेशन चीजे आदि।

Blog से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आप शुरूआती समय में Blogspot.com पर अपना ब्लोग फ्री में बना सकते है। और चाहे तो कुछ पैसे खर्च करके एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर भी ब्लोग बना सकते हैं। जिसमें आपको अतिरिक्त फीचर मिलते हैं और आपका पूरा कंट्रोल भी होता है। इसके बाद आपको कुछ आकर्षक और जरूरी जानकारी के साथ पोस्ट लिखनी है और उसे SEO के साथ गूगल पर अपलोड करनी है।

20 से 30 ब्लोग पोस्ट लिखने के बाद आप अपने ब्लोग को मोनेटाइज कर सकते हैं। जिसके बाद आप गूगल एडसेंस से डॉलर में पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा Guest post, Backlinks, Affiliate Marketing, Sponsorship आदि से भी पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

21. Packaging | पैकेजिंग

पैकिंग का मतलब है कि किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करना। किसी भी कंपनी के लिए पैकेजिंग बहुत जरूरी होती है, क्योंकि बिना पैकेजिंग के बिज़नेस नही किया जा सकता है। बिजनेस की सफलता के लिए पैकेजिंग का काफी अहम रोल होता है, क्योंकि मार्केट में ज्यादातर चीजे आकर्ष पैकेजिंग के कारण ही बिकती है।

अगर पैकेजिंग अच्छी हो तो उस प्रोडक्ट की कीमत भी बढ़ जाती है जिससे कंपनी काफी अच्छा मुनाफा कमा पाती है, और साथ ही अपने ब्रांड की अच्छी मार्केटिंग भी कर लेती है।

पैकेजिंक से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आजकल बहुत सारी कंपनीयां लोगों को घर पर ही पैकेजिंग का काम देती है। लेकिन अब बात आती है कि पैकेजिंग वाला घर पर काम देने वाली कंपनियां कहा पर मिलेगी। तो ऐसी कंपनी को खोजने के लिए अनेक तरीके हैं, जैसे-

  1. आप अपने लोकल मार्केट में पैकेजिंक का काम खोज सकते हैं।
  2. आप गिफ्ट कार्नर से भी पैकिंग का काम ले सकते है।
  3. गूगल पर पैकिंग का काम देनी वाली कंपनी से संपर्क कर सकते है।

आप अनेक वेबसाइट पर ऑनलाइन पैकेजिंग का काम खोज सकते हैं, जैसे- OLX Portal, Jooble.org, Indiamart.com, Careerjet, Google Mage, Quikr.com, Monster India, Naukri.com आदि। ध्यान दे कि ऑनलाइन पैकेजिंक का काम खोज़ते समय फ्रॉड लोगों से पूरी तरह सावधान रहे। और सामने वाले को कभी भी OTP या फिर कोई छोटी-बड़ी फीस बिल्कुल न दे।

घर पर काम देने वाली कंपनियों के बारे में सवाल जवाब

घर पर काम देने वाली कंपनियों के बारे में लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 घर बैठे ऑनलाइन काम कहां से प्राप्त करे?

Fiverr, Upwork, Freelancing, Workindia इत्यादि वेबसाइट पर आप अपनी स्किल के हिसाब से कोई भी काम प्राप्त कर सकते हैं। जिसे घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

Q.2 सबसे अच्छी घर पर काम देने वाली कंपनी कौन सी है?

यूट्यूब, इससे आप एन्जॉय के साथ घर बैठे हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं

Q.3 इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स होने पर प्रति महीने 1 लाख रुपए और इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं

Q.4 सोते समय पैसे कैसे कमाए?

शेयर मार्केट में निवेश करके, शेयर मार्केट पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जहां आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बस एक बार अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं। फिर वह कंपनी आपके लिए खुद काम करती है यानी जैसे जैसे वह ग्रोथ करती है उसी हिसाब से उसका शेयर प्राइस बढ़ता है। जिससे आपकी कमाई भी बढ़ती है

जानिए शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र?

निष्कर्ष

आज के इस डिजिटल दौर में अधिकतर लोग घर बैठे काम करना पसंद करते हैं। और इसके लिए वे ऐसी कंपनियों की तलाश में रहते हैं जो घर बैठे ऑनलाइन काम करने की सुविधा देती हैं। इसीलिए हमने इस आर्टिकल में ऐसी 20 घर पर काम देने वाली कंपनियां के बारे एक एक विस्तार से बताया है जिनमें कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल के हिसाब से अपने लिए घर बैठे काम चूज कर सकता है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 20] घर पर काम देने वाली कंपनियां (Ghar par kaam dene wali company) अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके कमेंट में जरूर बताएं

2 thoughts on “[टॉप 20] घर पर काम देने वाली कंपनियां | Ghar par kaam dene wali company 2022”

  1. Mumbai’s largest blue-collar job portal. JobWala, an online recruitment job portal, mainly focuses on blue-collar jobs by making it easy for candidates to get a desired job and for employers to find candidates in just a click.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!