जो भी व्यक्ति शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीखना चाहता है और इसे गहराई से समझना चाहता है, उसे शेयर मार्केट के बारे में लिखी पुस्तकें जरूरी पढ़नी चाहिए। क्योंकि इससे आप उन गलतियों को दोहराने से बच जाएंगे जिन्हें अन्य लोग कर चुके हैं और नुकसान उठा चुके हैं
जब कोई व्यक्ति एक पुस्तक लिखता है तो वह उसमें अपना वर्षों का अनुभव साझा करता है, जिसे आप अपने जीवन में उतारकर जल्दी सफल हो सकते हैं। और आज हमारा टॉपिक है Top 20 Share market books in hindi, अतः आज हम इस आर्टिकल में शेयर मार्केट की 20 सबसे पुस्तकें जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा देंगी, सारांश सहित एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं।
मैं आपको इस बात की गारंटी दे सकता हूँ कि यदि आप इन share market books अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति से सलाह नहीं लेनी पड़ेगी। और यह भी बेहद अच्छे से जान जाएंगे कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और 100% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए
[टॉप 20] Share market books in hindi, जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा देंगी
जानिए टॉप 20 Share market books in hindi जो शेयर मार्केट में निवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए
1. रिच डैड पुअर डैड
रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखित ‘रिच डैड पुअर डैड’ बुक अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली Most selling book है जिसकी अब तक 51 भाषाओं और 109 देशों में 32 मिलियन से भी ज्यादा प्रतियां बिक चुकी है, इस बुक को पढ़ने के बाद मेरी तरह आपके मन में भी ये बात जरूर आएगी कि काश मैंने इसे बहुत पहले पढ़ लिया होता
खैर आप इसे पहले ना पढ़ पाये तो कोई बात नहीं लेकिन अपने बच्चों को अमीर बनाने के लिए उन्हें उनकी 15 वर्ष की आयु से पहले जरूर पढ़ाना, चाहे इसके लिए आपको उन्हें चॉकलेट देनी पड़े
यह बुक सीधे तौर पर शेयर मार्केट पर आधारित नहीं है लेकिन फिर भी मैंने इसे Share Market Books in Hindi की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है क्योंकि इसमें पैसे से पैसे बनाने और अमीर बनने के बारे में ऐसी बातें बतायी गयी हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पता होनी चाहिए
ऑथर ने इस बुक में यह लाजवाब तरीके से समझाया है कि आप कितने पैसे कमाते हैं, यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि ये कि आप कितने पैसे बचाते हैं और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये कि आप उस बचाये हुए पैसे को निवेश कहां करते हैं।
2. हाऊ तो मेक मनी इन स्टॉक्स
शेयर मार्केट की इस पुस्तक में ऑथर William O’Neil ने किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए CANSLIM नाम की एक बेहतरीन स्ट्रैटजी बतायी है जो निम्न प्रकार से है
- Current Quarterly EPS – कंपनी का तिमाही अर्निंग पर शेयर 20% से ज्यादा होना चाहिए
- Annual Return – वार्षिक रिटर्न कम से कम 25% होना चाहिए
- New Products – कंपनी जो हाई क़्वालिटी प्रोडक्ट्स अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च करती हो
- Supply & Demand – कंपनी के स्टॉक्स की डिमांड बढ़नी चाहिए
- Leader – कंपनी अपने सेक्टर/क्षेत्र में मार्केट लीडर होनी चाहिए
- Institutional Sponsorship – म्यूचुअल फंड्स, FII और DII जैसे संस्थागत निवेशक अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हो
- Market Direction – शेयर खरीदते समय मार्केट अपट्रेंड में होनी चाहिए
ऑथर के अनुसार यदि आप ये सात बातें देखकर किसी भी कंपनी के स्टॉक खरीदते हैं तो आपको अन्य किसी भी स्ट्रैटजी के बजाय 12% ज्यादा रिटर्न मिलता है
3. लर्न टू अर्न
“लर्न टू अर्न” शेयर मार्केट की सबसे महान पुस्तकों में से एक है जिसके ऑथर पीटर लिंच ने फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट फंड में बतौर फंड मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए कई वर्षों तक लगातार 29% से भी ज्यादा का सालाना रिटर्न प्राप्त किया है और अपने इसी अनुभव का निचोड़ इन्होंने इस पुस्तक में सांझा किया है
कमाने से पहले सीखना कितना जरूरी है? शेयर मार्केट की इस महान बुक में यह बखूबी बताया गया है और इसी के बारे में इसमें पांच अति महत्वपूर्ण बातें बताई गई है जिसमें मुख्य निम्न प्रकार से है
- Power of money:- यदि आज आपके पास 1000 रुपये हैं जिन्हें आप खर्च कर देते हैं तो आप सिर्फ ये देखते हैं कि आपने एक हजार रुपये खर्च कर दिए पर पीटर लिंच का मानना है कि आपने सिर्फ 1000 नहीं बल्कि 1,25000 का नुकसान कर दिया क्योंकि यदि आज 1000 रुपये निवेश किये जायें और सिर्फ 24% सालाना रिटर्न मिले तो 20 साल बाद एक लाख पच्चीस हजार रुपये बनते हैं अतः इस हिसाब से आपने सिर्फ 1 हजार रुपये खर्च करके 1 लाख 25 हजार का नुकसान कर दिया
- Timing the market:- यदि आप कोई शेयर @100 खरीदते हैं और कुछ समय बाद वह 250 हो जाता है तो आप खुश हो जाते हैं पर 200 पर आने पर सोचते हैं कि अब इसे बेच देता हूँ 180 के करीब फिर खरीद लूंगा, हो सकता है एक दो बार आप ऐसा कर भी पाए पर वह स्टॉक 800 900 तक भी जा सकता है फिर खरीद नहीं पाएंगे सिर्फ देखते रह जायेंगे और सिर्फ 10 20% कमाने के चक्कर में 800 900% का रिटर्न मिस देते हैं
- Learn to fail
- Stock prices are not the Priority
- Start early
4. शेयर मार्केट से कैसे बनाये मैंने 10 करोड़
यह बुक Nicolas darvas द्वारा लिखी गई है जो पेशे एक डांसर थे और उनका शेयर मार्केट में आगमन भी एक संयोगवश हुआ, हुआ ऐसे कि एक बार किसी कंपनी ने उन्हें उनके डांस शो का भुगतान धनराशि में करने के बजाय अपनी कंपनी के शेयर देने का ऑफर दिया पर अफसोस वे उनके लिए वह शो कर नहीं पाए लेकिन उन्होंने उस कंपनी के शेयर खरीद लिए जिससे उन्हें सिर्फ 2 महीने में ही दुगुना प्रॉफिट हुआ
लेकिन इंट्राडे ट्रेडिंग में उन्होंने इसे जल्द ही गंवा भी दिया ततपश्चात उन्होंने Stock movement का बहुत गहराई से अध्ययन किया और एक बात पता लगाई कि कुछ स्टॉक्स एक निश्चित समयांतराल में Boxes के दायरे में रहकर ट्रेड करते हैं और जब भी वे इस बॉक्स के दायरे से बाहर निकलते हैं तो एक जबरदस्त मूव देखने को मिलता है उनकी इसी थ्योरी को आज ‘Darvas Box Theory‘ के नाम से जाता है
अपनी इसी Box theory का उपयोग कर उन्होंने सिर्फ 18 महीनों में ही Box trading से $2,000,00 कमाए जिसे उन्होंने अपनी पुस्तक “मैंने शेयर मार्केट से 10 करोड़ कैसे कमाए” में विस्तार से समझाया है
5. द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर
यदि बेस्ट शेयर मार्केट की सबसे बेस्ट बुक्स की बात की जाए और Intelligent Investor का नाम ना आए तो ऐसा हो ही नहीं सकता और खास यह पुस्तक 1949 में लिखे जाने के बावजूद आज भी शेयर मार्केट की सबसे प्रभावशाली पुस्तक मानी जाती है जिसमें Value Investing के बारे में विस्तार से समझाया गया है
जैसे कंपनी के बिजनेस मॉडल, कर्रेंट मार्केट में उत्पाद की डिमांड, कर्ज, संपत्ति, रिज़र्व & सरचार्ज और बैलेंस शीट के आधार पर उसका शेयर प्राइस कितना Over valued है या कितना Under valued है
शेयर मार्केट की यह पुस्तक नौसिखियों के लिए नहीं है क्योंकि इसमें वैल्यू इंवेस्टिंग के लिए कंपनी की बैलेंस शीट, असेट वैल्यू, लायबिलिटीज, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट, तिमाही और सालाना रिजल्ट, नॉन परफार्मिंग असेट आदि के बारे में गहराई से बताया गया है अतः इसे आप शेयर मार्केट का बेसिक नॉलेज ग्रहण करने के बाद में पढ़े तो ज्यादा अच्छा होगा और तभी आप इसे अच्छे से समझ पायेंगे।
6. द कंपाउंडिंग इफ़ेक्ट
द कंपाउंडिंग इफेक्ट शेयर मार्केट के बारे में एक बेहतरीन पुस्तक है जिसमे ऑथर डैरेन हार्डी ने कंपाउंडिंग की पॉवर को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है और यह बताया गया है कि कैसे आप थोड़ा थोड़ा ही सही लेकिन लगातार निवेश करके बहुत अमीर आदमी बन सकते हैं क्योंकि कंपाउंडिंग में एक बहुत ही खास बात होती है जो समय बढ़ने के साथ साथ एक जादू जैसा लगती है और अमीर बना देती है
इस बुक का एक उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत करता हूं जो आपको Compounding effect अच्छे से समझा देगा एक बार एक चेस खेलने वाले से खुश होकर राजा ने मुँह मांगी इनाम लेने को बोला तो उसने राजा से कहा कि आज मुझे सिर्फ एक स्वर्ण मुद्रा दे दीजिए और और अगले दो महीने तक इसे दुगुना करके देते रहिये
यह सुनकर राजा को बहुत अफसोस हुआ कि आज उसे लाखों स्वर्ण मुद्राएं मिल सकती थी पर उसने एक बहुत बड़ा अवसर गंवा दिया पर यह आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मूर्ख वह चेस खेलने वाला नहीं बल्कि राजा था क्योंकि उस चेस प्लेयर ने सिर्फ 1 माह में ही 1 करोड़ से भी ज्यादा स्वर्ण मुद्राएं लेकर पूरा खजाना ही खाली कर दिया
7. स्टॉक्स टू रिचेज
मि. पराग पारीख द्वारा लिखित शेयर मार्केट की इस पुस्तक में Investors के Behaviour के बारे में बेहतरीन तरीके से समझाया गया है और यह बताया गया है कि कैसे आप अपने Emotions पर Control करके Losses को कम कर सकते हैं
इस बुक में शेयर खरीदने, बेचने, स्टॉक प्राइस गिरने पर नुकसान को लगातार होने देना, नुकसान वाले शेयर को और ज्यादा खरीदकर औसत करना और प्रॉफिट को जल्दी बुक कर लेना जैसी महत्वपूर्ण चीजों को बेहतरीन तरीकों से ऐसे ऐसे उदाहरणों के माध्यम से समझाया गया है जिन्हें आप अपने जीवन की वास्तविक घटनाओं से जोड़कर बेहद आसानी से समझ सकते हैं
यदि आप शेयर मार्केट में अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं और गलत डिसीजन लेकर लगातार नुकसान उठा रहें हैं तो आपको इस बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए
8. वैल्यू इन्वेस्टिंग एंड बिहेविरल फाइनेंस
शेयर मार्केट की यह पुस्तक भारतीय लेखक मि. पराग पारीख द्वारा लिखी गयी हैं जिससे यह आपको आसानी से समझ भी आ जाती है क्योंकि यह भारतीय शेयर मार्केट के बारे में ही लिखी गयी है जिसमें लेखक ने लांग टर्म निवेश के बारे में कई सारे फंडामेंटल स्ट्रैटजी बताये हैं
जैसा कि अभी बताया यह शेयर मार्केट बुक विशेष रूप से Long term investment को ध्यान में रखकर लिखी गयी है जिसमें लेखक ने Growth trap, Bubble trap, PSU, Sector Investing और IPO जैसे चैप्टर डिटेल से कवर किये हैं जो इसे शेयर मार्केट की बेस्ट बुक बना देते हैं
9. हाऊ तो अवॉइड लॉस एंड अर्न कंसिस्टेंटली इन द स्टॉक मार्केट
शेयर मार्केट में पैसे कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, पैसे बचाना यानी प्रॉफिट ना हो या थोड़ा हो तो कोई बात नहीं लेकिन नुकसान नहीं होना चाहिए, प्रसेनजित पॉल ने इस बुक में उन्हीं गलतियों से बचने के बारे में बताया है जिनकी वजह से हम शेयर मार्केट में नुकसान करते हैं
यह बुक सिखाती है कि कैसे आप शेयर मार्केट में होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं और लगातार मुनाफा अर्जित कर सकते हैं जिसमें लेखक ने ट्रेडिंग मायाजाल को लेकर बहुत महत्वपूर्ण बातें सांझा की हैं
- स्टॉक्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- किन कंपनियों से दूर रहना चाहिए
- शेयर कब खरीदे और बेचे
- पोर्टफोलियो का निर्माण कैसे करे और
- किन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में ज्यादा वरीयता देनी चाहिए
रिटेल निवेशकों को ये सारी महत्वपूर्ण बातें इस बुक में बेहद आसान भाषा में विस्तार से समझायी गयी हैं जो इसे शेयर मार्केट की एक बेस्ट बुक बना देती हैं
10. धंधों इन्वेस्टर
गुजराती पटेल मोहनीश पाबरी की पुस्तक ‘Dhandho Investor’ कम जोखिम पर ज्यादा मुनाफे के मेथड पर आधारित है जो किसी भी बिजनेस और शेयर मार्केट में निवेश करने वाले व्यक्ति को जरूर पढ़नी चाहिए यह आपके लिए मिल का पत्थर साबित हो सकती है
क्योंकि इस बुक में यह बहुत ही अच्छे से समझाया गया है कि आपको किसी काम में पैसा लगाने से पहले इस बात पर खास देना चाहिए कि जैसा आप चाहते हैं यदि वैसा हो जाये तो आपको भरपूर फायदा हो लेकिन यदि वैसा ना हो पाए जैसा आप चाहते हैं तो आपको नुकसान बहुत ही कम हो
11. सोचिए और अमीर बनिए
“सोचिए और अमीर बनिए” बुक के ऑथर नेपोलियन हिल का मानना था कि वे किसी भी आदमी से सिर्फ 5 मिनट बात करके यह बता सकते हैं उसकी फाइनेंसियल थिंकिंग क्या है और वह अमीर बन सकता है या नहीं
उन्होंने 20 वर्षों तक अमीर लोगों की Psychology, mindset, thinking और lifestyle पर गहन अध्ययन किया और उसके बाद एक अमेजिंग बुक Think and Grow Rich को लिखा जो पब्लिश होते ही दुनिया की सबसे फेमस बुक में शुमार हो गई
इस बुक में यह बताया गया है कि आदमी जैसा सोचता है वह वैसा ही बन जाता है मेरा यकीन मानिए इस बुक को पढ़ने के बाद आपकी फाइनेंसियल थिंकिंग पूरी तरह से बदल जाएगी और जिन चीजों को पाने के आप सपने देखते हैं उन्हें रियल लाइफ में भी हासिल कर सकते हैं
12. अ बेगिनर्स गाइड तो द स्टॉक मार्केट
हेज फंड के रिटायर्ड मैनेजर Matthew R. Kratter द्वारा लिखित यह पुस्तक विशेष रुप से Share Market Beginner’s के लिए है जिसमें उन्होंने नौसिखियों को शेयर मार्केट में निवेश करने की शुरुआत करने के बारे में गाइडेंस दी है जैसे
- डीमैट अकाउंट किस स्टॉक ब्रोकर के पास खोले
- अपना पहला स्टॉक कैसे खरीदे और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखे
- स्टॉक मूवमेंट को समझकर ट्रेड सेट अप कैसे करें
और इन सब बेसिक चीजों के साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खास ध्यान केंद्रित किया है कि नये निवेशक शुरुआत में ऐसी क्या गलतियां करते हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है और ऐसे ऐसे तरीके बताए हैं जिन्हें अपनाकर आप इन गलतियों को दोहराने से बच सकते हैं
13. रिटायर यंग रिटायर रिच
ज्यादतर लोग अपने जीवन के 20 से 25 साल पढ़ाई करने में लगाते हैं और फिर 55 से 60 साल तक कोई जॉब या नौकरी करते हैं लेकिन फिर भी वे रिटायर होने के बाद भी पैसे की कमी से जूझते रहते हैं और अक्सर एक नीरस जिंदगी व्यतीत करते हैं और उनके सपने बस सपने ही बनकर रह जाते हैं
क्योंकि ऐसा करने से ना तो वे इतना पैसा जोड़ पाते हैं जिससे बाकी बची लाइफ को सुखमय तरीके से व्यतीत किया जा सके और ना ही वे कोई ऐसा तरीका खोज पाते हैं जिसके माध्यम से बिना कोई किये ही पैसिव कमाई होती रहे
रिटायर यंग रिटायर रिच, बुक में ऑथर रॉबर्ट कियोसकी ने इसी के बारे में लाजवाब तरीके से बताया गया है कि कैसे एक आम आदमी शेयर मार्केट में निवेश कर डिविडेंड, बांड और पोर्टफोलियो जैसी इनकम जनरेट कर जवानी में ही अमीर बना सकता है और फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सो रहे हैं, आराम कर रहे हैं या कहीं घूमने गए हैं क्योंकि फिर आपकी पैसिव इनकम से हर समय कमाई होती रहती है
14. कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफ़िट्स
कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रोफिट्स फ़िलिप फिशर द्वारा लिखी गयी Best share market books में से एक है जिसे सदी के सबसे महान निवेशक वारेन बफे भी बहुत पसंद करते हैं इस बुक में लेखक ने शेयर मार्केट में लांग टर्म निवेश को लेकर कुछ खास बातें बतायी हैं जो प्रत्येक निवेशक को जरूर जाननी चाहिए
इस बुक में लेखक ने पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन, शेयर खरीदते में भाव की बारगेनिंग, बैलेंस शीट की चकाचौंध, मार्केट में चल रहे ट्रेंड और बूम को लेकर विस्तार से समझाया गया है
जैसे उदाहरण के लिए लेखक ने बताया है कि एक बार एक निवेशक NYSE स्टॉक एक्सचेंज पर किसी स्टॉक के 100 शेयर खरीदना चाहते थे जिसकी प्राइस $35.5 चल रही थी और इसे खरीदने के लिए $35 पर आर्डर प्लेस किया पर उस दिन और उसके बाद वह स्टॉक कभी भी $35 पर आया ही नहीं और कुछ ही साल में $500 से भी ज्यादा हो गया इस प्रकार उसने सिर्फ $50 के लालच में लगभग $50,000 का नुकसान कर दिया
15. रोमांसिंग द बैलेंस शीट
ऑथर अनिल लांबा द्वारा लिखित रोमांसिंग द बैलेंसिंग शीट पुस्तक बेगिनर्स के Best Share Market Books में से एक है जिसमें उन्होंने बैलेंस शीट के Basics, बैलेंस शीट कैसे बनायी जाती है, कैसे पढ़ी जाती है और बैलेंस शीट के कौन कौन सी चीजों पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए जैसी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करी है
शेयर मार्केट में निवेश करने वाले व्यक्ति को तो यह बुक पढ़नी ही चाहिए इसके अलावा यदि आप कोई बिजनेस करते हैं या कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो भी आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए
16. वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट
वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट, पीटर लिंच द्वारा लिखित शेयर मार्केट की सबसे बेहतरीन पुस्तकों में से एक है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि अच्छे स्टॉक्स पिक करने के लिए प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक आम भी सिर्फ 3% दिमाग का इस्तेमाल करके और जो बातें उसे पहले से ही पता है बस उनका उपयोग करके अच्छे शेयर ढूंढ सकता है और अच्छे रिटर्न कमा सकता है
उदाहरण के तौर पर लेखक बताते हैं कि 1950 में नई इंग्लैंड में एक फायर मैन ने ऑब्सर्व किया कि एक TAMPAX नाम की बड़ी तेजी से ग्रो कर रही है और वे खुद भी उसके बिजनेस के बारे बहुत कुछ जानते थे बस इसी जानकारी का उपयोग कर उसने अपनी कमाई से हर साल $2000 उस कंपनी में अगले 5 वर्षो तक निवेश किये और फिर 1972 में वह एक मिलेनियर बन गया
शुरुआत में कोई भी बड़ा इंवेस्टर और म्यूचुअल फंड उस कंपनी पर ध्यान नहीं दे रहा था उस समय फायर मैन ने अपने पास पहले उपलब्ध जानकारी का फायदा उठाकर उसमें निवेश किया और मिलेनियर बन गया तब जाके बड़े निवेशकों का ध्यान उस और गया
17. ट्रेडनीति
युवराज कलसेठी द्वारा लिखित ‘ट्रेडनीति’ शेयर मार्केट की एक बेहतरीन पुस्तक है जिसमें टेक्निकल एंड फंडामेंटल एनालिसिस, धन प्रबंधन, ट्रेडिंग सिस्टम एंड थ्योरी और ट्रेडिंग सायकोलॉजी के बारे में बेसिक और एडवांस लेवल तक की सारी बातें बेहद आसान भाषा में समझायी गयी हैं
शेयर मार्केट की यह बुक ट्रेडर और निवेशक दोनों के लिए ही एक बेहतरीन पुस्तक है, क्योंकि इसमें Trader और Investor दोनों के साइकोलॉजी एंड थिंकिंग में अंतर और प्रभाव पर फोकस किया गया है और खास बात इस बुक में ऐसे 11,000 सवालों के जवाब दिए गए हैं जिससे हर एक सवाल को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा
इन सब के अलावा ऐसी और भी बहुत सारी बुक हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जरूर पढ़नी चाहिए कुछ Best Share Market Books in Hindi की लिस्ट निम्न प्रकार से है
- शेयर बाजार सीक्रेट्स
- रिच डैड गाइड टू इन्वेस्टिंग
- सीक्रेट्स ऑफ द मिलेनियर माइंड
- शेयर मार्केट में अब्दुल जीरो से हीरो कैसे बना
- शेयर बाजार में निवेश, ट्रेडिंग और स्पेक्युलेशन
- कैसे निवेश करे मंदी हो या तेजी
- शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र
- शेयर मार्केट में चंदू ने कैसे कमाया, चिंकी ने कैसे गंवाया
FAQ’s about share market books in hindi
शेयर मार्केट में निवेश को लेकर बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स के बारे पूछे जाने कुछ प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 नौसिखियों के लिए शेयर मार्केट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है?
यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं और इसे अच्छे से सीखना चाहते हैं तो आप इसके लिए Learn to Earn बुक पढ़ सकते हैं जिसे Peter lynch द्वारा लिखा गया है
Q.2 शेयर मार्केट की सबसे अच्छी बुक कौन सी है?
बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित The Intelligent Investor को शेयर मार्केट की सबसे अच्छी और महान पुस्तक माना जाता है, जो 1950 में लिखे जाने के बावजूद आज भी उतनी ही प्रभावशाली है
Q.3 शेयर मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छी पुस्तक कौन सी है?
इसके लिए आप निकोलस डरवास की ‘शेयर मार्केट से कैसे बनाये मैंने 10 करोड़‘ पुस्तक पढ़ सकते हैं जिसमें इन्होंने बॉक्स थ्योरी के माध्यम से स्विंग ट्रेडिंग से सिर्फ 18 महीनों में दस करोड़ रुपये कमाने का अनुभव शेयर किया है
Q.3 शेयर मार्केट बुक्स पढ़ने का क्या फायदा है, मुझे ये क्यों पढ़नी चाहिए?
समय को बचाने और उन गलतियों को दोहराने से बचने के लिए जिन्हें दूसरे लोग पहले ही कर चुके हैं, आपको बुक्स जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि यदि आप खुद से गलतियां कर करके शेयर मार्केट सीखेंगे तो आपकी जिंदगी बहुत छोटी पड़ जाएगी जबकि पुस्तक पढ़कर आप लेखक का 40 से 50 साल का अनुभव सिर्फ 3 से 4 दिन में ही ग्रहण कर लेते हैं
Q.4 कर्ज से उबरकर गरीब से अमीर कैसे बने? इसके लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?
बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी। इस पुस्तक में बताए गए सिद्धांतो को जीवन में उतार लेने पर बहुत गरीब और कर्ज में डूबा व्यक्ति भी बहुत अमीर बन सकता है
ये भी पढ़े
एक दिन में 5000 कमाने के 20 तरीके
बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर होता है
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के 20 तरीके
Conclusion
अतः इस आर्टिकल में हमनें सारांश सहित ऐसी टॉप 20 शेयर मार्केट बुक्स के बारे में बताया है जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा सकती हैं। इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने वाले व्यक्ति को ये Best share market books in hindi जरूर पढनी चाहिए
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 20] Share market books in hindi, Best Stock market books in hindi, Best Share market books for beginners in hindi अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 20] Share Market Books in Hindi जो शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा देंगी](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Thanks for sharing these books.
It saved my time
Bahut hi achhi book suggest Kiya h aapne thank you so much sir