30 मूवी जो आपको बिजनेस करना सिखा देंगी | Business movies in hindi

यदि आप बिजनेस से जुड़ी मूवी की लिस्ट जानना चाहते हैं तो ये आर्टिकल 30 Business movies in hindi जो आपको बिजनेस करना सिखा सकती है ध्यान से पढ़ें इसमें हम Business related movies in hindi, Best business movies in hindi, Business ideas movies in hindi, Bollywood business movies, Hollywood business movies in hindi के बारे में बता रहे हैं

यदि आप बिजनेस करने में रुचि रखते हैं और किसी नये बिजनेस आईडिया की तलाश में हैं तो आपको ये 30 मूवी जरूर देखनी चाहिए ये मूवी आपकी जिंदगी को एक नई राह दिखा सकती हैं और आपकी फाइनेंसियल नॉलेज और कार्य क्षमता को कई गुना बढ़ा सकती हैं

यदि आप सच में बिजनेस के संघर्ष से वाकिफ होना चाहते हैं और ये जानना चाहते कि बिजनेस लाइफ में क्या क्या परेशानियां आती है और उन्हें कैसे सुलझाया जाता है तो ये पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें 30 Business movies in hindi, Best business ideas movies in hindi

30 business movies in hindi, Best business ideas movies in hindi

30 मूवी जो बिजनेस सिखाती हैं | Business movies in hindi

30 Business movies in hindi जो बिजनेस, शेयर मार्केट और फाइनेंसियल नॉलेज को बढ़ाकर आपकी जिंदगी को एक नई राह प्रदान कर सकती हैं

1. गुरु

30 business movies in hindi

मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुरु’ को हमने बेस्ट बिजनेस मूवीज की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा है क्योंकि इस फिल्म में हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पिताजी रिलायंस कंपनी के संस्थापक धीरू भाई अंबानी के जीवन संघर्ष को विस्तार से दिखाया गया है

इस फ़िल्म में ये बताया गया है कि यदि आपका जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है और आपके पिताजी कोई अमीर व्यक्ति नहीं है तो भी आप अपनी मेहनत और लगन से एक बहुत बड़े सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन गांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उसके सपने काफी बड़े होते हैं और वह जिंदगी में कुछ बड़ा चाहता है इसमें उसके परिवार वाले भी साथ नहीं देते हैं लेकिन इन सबके बावजूद वह अपने संघर्षों को जारी रखता है और मुंबई और तुर्की जैसे देश की यात्रा पर निकल जाता है

इस दौरान उसे बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है फिर भी वह हार नहीं मानता और अपनी मेहनत और जुनून से ये साबित कर देता है कि व्यक्ति चाहें कितना ही गरीब क्यों ना हो यदि वह सच्चे मन से कुछ करने की ठान ले तो एक दिन उसे हासिल कर ही लेता है

बिजनेस में सफलता कैसे पाये

2. कार्पोरेट

30 business movies in hindi

मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Carporate’ 2006 में रिलीज हुई थी जिसमें बिपाशा बसु, के के मेनन, मिनिषा लांबा और राज बब्बर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं

यह फ़िल्म भारतीय कार्पोरेट सिस्टम को बखूबी प्रदर्शित करती है यह बिजनेस मूवी दो बड़े उधोगपतियों के बीच संघर्ष के इर्द गिर्द घूमती है

इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि बड़े उधोगपतियों की कार्यशैली कैसी होती है वे अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन कैसे करते हैं और अपने प्रतिस्पर्धी को परास्त करने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं

3. द फाउंडर

Best business movies in hindi

यह मूवी एक अमेरिकन बिजनेस मैन Ray kroc की जीवनी पर आधारित है इन्हें दुनिया की सबसे बड़ी Fast food delivery company : MacDonald के Globel expansion के रूप में जाना जाता है

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रे क्रॉस 54 वर्ष की आयु तक अपने प्रत्येक बिजनेस में असफल रहे थे और उन्होंने एक चलती फिरती मिल्कशेक बनाने वाली मशीन की डिलीवरी का काम भी किया है

लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी हॉबी पर काम शुरू कर इतनी ज्यादा सफलता प्राप्त की कि 1961 में मैकडोनाल्ड कंपनी को ही खरीद लिया और 1967 से 1971 तक इसके सी ई ओ के रूप में भी काम किया

इस मूवी में दिखाया गया है कि आपकी उम्र चाहें कितनी भी हो और परिस्थितियां कैसी भी हो यदि आप सच्चे मन से काम करते हैं तो एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाती है

4. पाइरेट्स ऑफ सिलिकॉन वैली

30 business movies in hindi

यह मूवी पूरी तरह से बिजनेस पर आधारित है जिसमें यह दिखाया गया है कि बड़ी कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कैसे फाइट करती है और इस कॉम्पटीशन में जीतने के लिए क्या क्या स्ट्रैटजी अपनाती हैं

रियल लाइफ में यह मूवी दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियां एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच संघर्ष की कहानी है जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि बड़ी कंपनियां एक दूसरे को परास्त करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स डिज़ाइन कैसे करती हैं और उनका विज्ञापन कैसे करती है

5. द सोशल नेटवर्क

Best business ideas movies in hindi

यह बिजनेस मूवी फेसबुक के फाउंडर और सी ई ओ मार्क जुकरबर्ग की जीवनी पर आधारित है इस मूवी में दिखाया गया है फेसबुक बनाने का आईडिया उन्हें कैसे आया और कैसे उसे हकीकत में तब्दील किया

मार्क जुकरबर्ग कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और हैकिंग के मामले में मास्टर माइंड थे एक कंप्यूटर गेम तो उन्होंने बचपन में ही बना लिया था

एक बार उन्होंने अपने कॉलेज के कंप्यूटर डेटा बेस को हैक कर लड़कियों की फोटो चुरा ली और एक वेबसाइट पर अपलोड कर वोटिंग करायी कि उन्हें कौनसी लड़की ज्यादा सुंदर लगती है उनके साथियों को या कारनामा बहुत पसंद आया हालांकि कॉलेज स्टाफ को बाद में इस बात का पता चल जाता है और उन्हें बहुत खरी खोटी सुननी पड़ती है

फेसबुक बनाने का आईडिया उन्हें यही से मिला जिसे अपने तीन दोस्तों डस्टिन मोस्कोवित्ज़, एडुँर्दो सवेरिन और क्रिस हुग्हेस के साथ मिलकर इस मुकाम तक पहुँचाया फेसबुक बनाने से लेकर उसकी सफलता तक के सारे सफर को इस मूवी में विस्तार से दिखाया गया है

6. बैंड बाजा बारात

Best business ideas movies in hindi

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Band Baaja Baaraat’ में अनुष्का शर्मा और रणवीर कपूर मुख्य किरदार में हैं इस फिल्म में लव रोमांस और मनोरंजन के साथ साथ बिजनेस को शुरू करने से लेकर सफल होने तक की सारी प्रक्रिया बखूबी प्रदर्शित की गयी है

इस मूवी में अनुष्का शर्मा दिल्ली में रहने वाली एक आम लड़की होती है जो “वेडिंग प्लान” करने एक बिजनेस शुरू करती है और इसमें सफल होने बाद ही अपनी शादी करना चाहती है लेकिन इस दौरान उसे रणवीर कपूर से प्यार हो जाता है दोनों में काफी तकरार भी होती है और बिजनेस में भी काफी सारी दिक्कतें भी आती है

फिर दोनों मिलकर एडजस्ट करते हैं और ‘शादी मुबारक’ नाम से एक कंपनी बनाकर अपने वेडिंग प्लान बिजनेस को एक नया रूप देते हैं जिससे दोनों की जिंदगी फिर से ट्रैक पर आ जाती है

60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं ?

7. टीवीएफ पिचर्स

Business movies in hindi

‘TVF Pitchers’ अरुणाभ कुमार द्वारा बनाई गई एक यूट्यूब वेब सीरीज है जिसमें यह डिटेल से दिखाया गया है कि यदि आपके पास कोई बिजनेस आईडिया है जिस पर आप काम करना चाहते हैं और खुद की कंपनी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए इन्वेस्टर्स से फण्ड रेज करने में क्या क्या समस्याएं आती है

इस मूवी में यह सब विस्तार से बताया गया है कि कैसे आपके पास बिजनेस प्लान होते हुए भी निवेशकों को उसमें पैसा लगाने के लिए समझाना पड़ता है ? आपकी कंपनी में वे क्या क्या देखते हैं ? उनसे कैसे डील करी जाती है और इस सारी प्रक्रिया के दैरान आपको किन किन मुसीबतों का सामना करना होता है

यदि आपके पास भी कोई बिजनेस आईडिया है और खुद की एक कंपनी शुरू करना चाहते हैं और ये सोच रहे हैं कि इसके लिए फण्ड आराम से मिल जाएगा तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए

8. द बिलेनियर

Best business ideas movies in hindi

यह फिल्म थाईलैंड के एक सबसे युवा अरबपति ‘इत्तिपत’ की जीवनी पर आधारित है इस फिल्म में दिखाया गया है कैसे उन्होंने कॉलेज ड्रॉप आउट करके ऑनलाइन गेम और टूर्नामेंट में मिली पुरस्कार राशि से धन अर्जित किया और फिर उस पैसे से खुद की एक कंपनी खड़ी कर दी फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में उनकी नेट वर्थ $600 मिलियन बताई गई है

इत्तिपत अपने कॉलेज समय में ऑनलाइन गेम खेलते थे साथ ही कुछ टूर्नामेंट्स में भी भाग लेते थे और इससे मिले पैसे से उन्होंने तले हुए अखरोट खरीद कर बेचना शुरू कर दिया और बाद में इस काम से प्राप्त वित्तीय सहायता से उन्होंने पैकेज्ड डीप फ्राइड फ्लेवर्ड समुद्री शैवाल का उत्पाद तैयार किया जो पूरे थाईलैंड में लोकप्रिय हो गया

इसकी डिमांड इतनी ज्यादा हो गयी कि कुछ ही समय मे इन्होंने ‘ताई के नोइ’ नाम से एक कंपनी खड़ी कर दी और अपने इस फ्राइड फ्लेवर्ड समुद्री शैवाल के उत्पाद को आस पास के देशों में भी एक्सपोर्ट करने लगे

9. 3 इडियट्स

Best business movies in hindi

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘3 Idiots’ ने रिलीज होने के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था इस मूवी ने माता पिता को अपने बच्चों के प्रति सोच बदलने को मजबूर कर दिया था इस मूवी को बहुत ज्यादा पसंद किया गया और काफी सारे अवार्ड्स इसने अपने नाम किये

इस फिल्म में ये बताया गया है कि व्यक्ति को सिर्फ डिग्री के पीछे ना भागकर रियल नॉलेज पर ध्यान देना चाहिए और सबसे जरूरी बात लोगों की नकल करने करने के बजाय अपने पैशन पर फोकस करना चाहिए

ये मूवी बताती है कि आपको जिंदगी का कोई भी फैसला सिर्फ ये सोचकर नहीं लेना चाहिए कि मेरा दोस्त और पड़ोसी के लड़के तो इंजीनियरिंग आदि कर रहें हैं इसलिए मैं भी इंजीनियरिंग कर लेता हूं बल्कि आपको अपने पैशन पर काम करना चाहिए यानी उस काम को करना चाहिए जिसमें आपका मन सबसे ज्यादा लगता है इससे आपके सफल होने के चांसेज बहुत ज्यादा हो जाते हैं क्योंकि आप वो काम कर रहें हैं जिसमें आपकी रूचि भी है

10. रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर

Best business movies in hindi

शिमित अमीन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Rocket singh : Salesman of the year’ प्रत्येक एंटरप्रेन्योर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा स्रोत है

यह मूवी भारतीय युवाओं की आम समस्या यानी जॉब की तलाश करने पर आधारित है रणवीर कपूर बी. कॉम से 39 फीसदी अंको के साथ ग्रैजुएशन कंपलीट करते हैं और जॉब की तलाश में बहुत सारी कंपनियों के दरवाजे खटखटाता है पर उसे निराशा ही हाथ लगती है

फिर एक दिन उसे अचानक से यह रियलायज होता है कि उसमें एक बेहतरीन खूबी छिपी है जो हैं उसकी स्टाइलिश पर्सनैल्टी, हसमुख स्वभाव और नम्रता पूर्ण व्यवहार जिसे वह सेल्समैन का काम करके बखूबी उपयोग कर सकता है

ये सोचकर वह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम शुरू करता है और अपने इस काम को इतने बखूबी तरीकें से करता है कि उस वर्ष वह सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स डिलीवर करने का रिकॉर्ड कायम करता है जिससे कंपनी उसे ‘Salsemain of the year’ घोषित करती है

कुछ समय बाद वह जिस कंपनी में जॉब करता है उसे भी छोड़ और अपनी मेहनत जुनून बिजनेस माइंड से उससे भी बड़ी कंपनी खड़ी कर देता है हालांकि इस दौरान उसे काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसे आप मूवी देखकर खुद पता कर सकते हैं

11. बाजार (2018)

Best share market movies in hindi

इस सैफ अली खान (शकुन कोठारी) गुजरात के एक बहुत बड़े बिजनेस मैन होते हैं जो खुद को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का किंग मानते हैं और उनके बिजनेस करने का तरीका दूसरों से अलग ही होता है वे अपने इस अंदाज से दूसरों को झुकने पर मजबूर कर देते हैं जिससे अन्य व्यपारी उससे जलते हैं

इस फिल्म में शेयरों के भाव कैसे चढ़ाए जाते हैं और कैसे गिराए जाते हैं ये साफ साफ दिखाया गया है ये मूवी शेयर मार्केट की जानकारी ना रखने वाले व्यक्ति को भी आसानी से समझ आ सकती है यदि आप शेयर मार्केट के बारेंं में पहले से ही जानते हैं तो आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए

इस फ़िल्म में सैफ अली खान का एक बेहतरीन डायलॉग होता है जो इस प्रकार है “तू इमोशन पर चलता है और मैं मैथ पर”

शेयर मार्केट ऑपरेटर निवेशकों को कैसे लूटते हैं

12. The Wolf of wall street

Share market movies in hindi

‘द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ एक अमेरिकन फिल्म है जो शेयर मार्केट और बिजनेस के बारें में बहुत कुछ सिखाती है इस मूवी से इंस्पायर होकर दुनियाभर के बहुत सारे ट्रेडर्स और निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाया ये मूवी मेरी सबसे फेवरेट मूवी है

यह मूवी जॉर्डन वेल्फोर्ड की जिंदगी पर आधारित है जो एक समय अमेरिका के स्टॉक ब्रोकर हुआ करते थे और आज एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं

शेयर मार्केट में स्टॉक ब्रोकर का काम कर उन्होंने अरबों रुपये कमाये लेकिन इतनी ज्यादा कमाई करने के कारण वे सरकार के संदेह में आ गए जिससे उन पर एन्क्वायरी चली और स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट करने के आरोप में कुछ माह की जेल भी हुई

जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने अपने आप पर एक बुक लिखी ‘The Wolf of Wall Street’ इसी पुस्तक के आधार पर यह फ़िल्म बनाई गई है

13. बदमाश कंपनी

Business ideas movies in hindi

2010 में रिलीज हुई शाहिद कपूर की मूवी ‘Badmash Company’ एक बेहतरीन हिंदी बिजनेस आइडियाज मूवी हैं जिसमें बिजनेस आईडिया सोचने से लेकर उसे इम्प्लीमेंट करने की सारी प्रोसेस बखूबी दिखाई गई है

इस मूवी में दिखाया गया है कि आप एक नया बिजनेस शुरू कर उससे लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं लेकिन उसे मेंटेन रखना भी जरूरी होता है

वरना सफलता के शिखर पर पहुंच कर असफलता के गड्ढे में भी गिर सकते हैं इन सबके साथ ही ये भी दिखाया गया है कि पैसों के लिए रिस्तों को तोड़ना कितना भारी पड़ सकता है

इस मूवी में इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस, बैंकिंग फ्रॉड और स्टॉक मार्केट को मैनिपुलेट कैसे किया जाता है ये भी दिखाया गया है

Note : जैसा कि इस मूवी के नाम से ही पता चलता है कि इस मूवी में कुछ ऐसी बाते भी दिखाई गई जो गवर्मेंट नियमों के खिलाफ होती है लेकिन आपको उनसे इंस्पायर नहीं होना है बल्कि अपने बिजनेस लाइफ के लिए अच्छे आइडियाज पर फोकस करना है

14. वीआईपी 2 ललकार

Best business ideas movies in hindi

यह एक साउथ इंडियन मूवी है जिसमें धनुष और काजोल मुख्य भूमिका में हैं इस मूवी में शुरुआत में ये दोनों कॉलेज फ्रेंड्स होते हैं फिर काजोल एक बिजनेस वीमेन बन जाती है धनुष एक मेहनती इंजीनियर होता है जो एक कंपनी में जॉब करता है काजोल उसे अपनी कंपनी में जॉब का एक ऑफर पेश करती है लेकिन धनुष उसे मना कर देता है और अपनी खुद की एक कंपनी खड़ी करता है

बस यहीं से प्रतिस्पर्धा शुरू होती है और फिर दोनों में  टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट पाने का कॉम्पटीशन बना रहता है धनुष एक दिमाग से शातिर लेकिन दिल का साफ होता है लेकिन काजोल उसे हराने के लिए गलत हथकण्डे अपनाती है

कुल मिलाकर ये बिजनेस मूवी आपको दिखाती है कि बिजनेस में आपको क्या क्या प्रतिस्पर्धाए आती है और उनसे कैसे निपटा जा सकता है

लेबर कॉन्ट्रैक्टर कैसे बनें ?

15. मंजिल (1979)

बासु चटर्जी के निर्देशन में 1979 में बनी फिल्म ‘मंजिल’ में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि वह अजय चन्द्रा के रूप में एक बहुत मेहनती और महत्वकांक्षी युवक होता है जो एक छोटी सी नौकरी करने के बजाय खुद की एक कंपनी शुरू करना चाहता है

एक दिन वह अपने एक दोस्त की शादी की में अरुणा नाम की लड़की से मिलता है जो एक वकील की लड़की होती है और उसके प्यार में पड़ जाता है और

वह सोचता कि शादी से पहले तक वह अपने बिजनेस में सफल हो जाएगा और तब तक उसे इम्प्रेस करने के लिए अपने दोस्त की महंगी कार और अपार्टमेंट्स आदि दिखाता है

लेकिन उसे एक बिजनेस फ्रॉड में फंसा दिया जाता है और उसका सारा निवेश डूब जाता है फिर लड़की का पिता भी शादी के लिए मना कर देता है उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

वह ये सब ठीक करने के लिए फिर से कोशिश करता है लेकिन ये सब कैसे होता है और उसे क्या क्या परेशानियां आती है तो आपको Manjil :  Best business movies in hindi देख कर ही पता चलेगा

16. Scam 1992 : The Harshad Mehta

Best share market movies in hindi

ये मूवी पूरी तरह से शेयर मार्केट पर आधारित है जिसमें 1992 में शेयर मार्केट में हुए स्कैम को डिटेल से दिखाया गया है

ये वेब सीरीज हर्षद मेहता, अश्विन मेहता, विजय केडिया, राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और मणि मानेक जैसे किरदारों की एक सच्ची घटना पर आधारित है

हर्षद मेहता एक मध्यम वर्गीय परिवार से होता है वह जॉब और नौकरी में विश्वास नहीं करता और जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है इसके लिए वह मुंबई जाता है और शेयर मार्केट में ट्राय मारता है और कुछ वर्षों में ही उसकी संपत्ति चार हजार करोड़ रुपये तक पहुँच जाती है

इस वेब सीरीज के कुछ फेमस डायलॉग इस प्रकार हैं

‘रिस्क है तो इश्क है’

‘शेयर मार्केट इतना गहरा कुँआ है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है और मैं इसमें डुबकी लगाना चाहता हूं’

‘जब जेब मे मनी हो ना तो कुंडली में शनि होने से कोई फर्क नहीं पड़ता’

यदि आप शेयर मार्केट के दांव पेंच को डिटेल से समझना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखें

17. जवाब (1995)

1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवाब’ एक बॉलीवुड मूवी है जिसमें राजकुमार और मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में हैं फिल्म में राजेश्वर (मुकेश खन्ना) एक बहुत बड़े बिजनेस मैन होते हैं और अश्विनी कुमार (राजकुमार) बिल्कुल गरीब होता है शुरुआत में ये दोनों गहरे दोस्त रहते हैं

लेकिन एक दिन संयोग ऐसा होता है कि राजेश्वर, अश्विनी कुमार का अपमान कर देता है जिससे इन दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है

फिर अश्विनी कुमार अपने अपमान का बदला लेने के लिए जहाज का बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे की कमी होती है जिससे राजेश्वर उसका मजाक बनाता है और कहता है कि इसके लिए तो करोड़ो रूपये चाहिए तू कहा से लाएगा

फिर राजकुमार अपने शातिर दिमाग का उपयोग कर मुकेश खन्ना के घमंड को ही अपना हथियार बना लेता है और भंगार के भाव से एक पुराना जहाज खरीदकर उसे नया रूप देता है और अपने नाम को बिना उजागर किये उसकी बोली लगाकर कुछ लाख के जहाज को 25 करोड़ रुपये में बेच देता है

राजेश्वर को बाद में पता चलता है कि जो जहाज उसने 25 करोड़ रुपये देकर खरीदा है वो तो अश्विनी कुमार है जिसकी कीमत सिर्फ कुछ लाख रुपये है

संक्षेप में कहा जाए तो यह मूवी आपको ये सिखाती है कि बेशक से आप गरीब हो लेकिन यदि आप में दिमाग और काबिलियत है तो आप भी एक सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं

18. The Pursuit of Happyness

30 Best business ideas movies in hindi

यह एक मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल मूवी है इसमें एक बाप और बेटा होता है उन्हें किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती वे जो भी काम करते हैं बिगड़ जाता है लेकिन वे कभी हार नहीं मानते और हर बार नए नए बिजनेस आइडियाज खोजकर एक नई शुरुआत करते हैं

इस मूवी में उनके बेहद गरीबी और निराशाजनक जीवन से करोड़पति बनने तक के लाइफ स्ट्रगल को विस्तार से दिखाया गया है

यदि आप भी बेहद हताश और डिप्रेशन में है आपका हर काम बिगड़ जाता है और किसी भी काम या बिजनेस में सफलता नहीं मिल रही है और ये सोचते हैं कि मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है तो एक बार ये Business ideas and inspirational movie जरूर देखें

अमीर कैसे बनें ? 07 गोल्डन रूल्स

19. Catch me if you can

कैच में इफ यु कैन एक अमेरिकन फिल्म है जो ‘फ्रैंक अबगनाले’ के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है इसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो, टॉम हैंक्स, क्रिस्टोफर वॉकन, मार्टिन शीन और नथाली बे जैसे सुपर स्टार ने अभिनय किया है

फ्रैंक अपने किसी भी कार्य को इतने ज्यादा कॉन्फिडेंस और कुशलता के साथ करता था कि नाबालिग होते हुए भी वह खुद को 30 साल के मैच्योर व्यक्ति जैसा दिखा सकता है पाइलेट ना होते हुए भी खुद को पाइलेट से बेहतर प्रस्तुत कर सकता है डॉक्टर ना होते हुए भी खुद को डॉक्टर दिखा सकता है प्रोफेसर ना होते हुए भी खुद को प्रोफेसर दिखा सकता है

इन सब कार्यों में फ्रॉड करके फ्रैंक अपने 19 वें जन्मदिन से पहले ही मिलियनों डॉलर का मालिक बन चुका था नकली चेक बनाकर बैंक से करोड़ो रुपयों का घोटाला करना उसका सबसे बड़ा फ्रॉड था

अंततः एफ बी आई उसके सारे कार्यों का पर्दाफाश करती है और उसे सजा भी सुनाती है लेकिन उसके बेहतरीन टैलेंट को देख कर उसकी कुछ सजा इस शर्त पर माफ कर देती है कि वह अन्य जालसाजों का पर्दाफाश करने में FBI की मदद करेगा

इस मूवी को बताने के पीछे हमारा ये मकसद बिल्कुल भी नहीं है कि आप भी फ्रैंक जैसा बने बल्कि ये मूवी देखकर आप ये समझ सकते हैं कि बिजनेस या कंपनी में आपके साथ किस प्रकार की धोखाधड़ी हो सकती है ? यदि हो जाती है तो उससे किस प्रकार निपटा जा सकता है

20. Harishchandrachi factory

यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत के पिता ‘दादा साहेब फाल्के’ की जीवनी पर आधारित है भारतीय सिनेमा की स्थापना इन्होंने ही करी थी इन्होंने एक फोटो स्टूडियो से अपना कार्य शुरू किया और भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र 1913 जो एक साइलेंट फिल्म है बनाने तक का सफर पूरा किया इस मूवी में डिरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन प्लेयर और एडीटर संबंधित सारे काम इन्होंने खुद ही किये थे

लेकिन भारतीय सिनेमा की स्थापना करने के इस सफर में इन्हें बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा उनके इसी संघर्ष को ‘हरिश्चंदरांची फैक्ट्री’ मूवी में बखूबी दिखाया गया है

21. त्रिशूल (1978)

यह एक बॉलीवुड हिंदी मूवी है जिसमें बिजनेस के साथ साथ एक और बात बखूबी दिखाई गयी है कि यदि आपके पास बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज और मजबूत कॉन्फिडेंस है तो आप किसी भी बिजनेस मैन से बिना अपॉइंटमेंट के भी आराम से मिल सकते हैं और डील कर सकते हैं

22. मिडिल मैन

यह मूवी एक ऑनलाइन बिजनेस पर आधारित है इसमें दो दोस्त मिलकर एक कंपनी की स्थापना करते हैं और अपने कस्टमर के साथ लाखों डॉलर की धोखाधड़ी करते हैं

इस मूवी में यह दिखाया गया है कि ऑनलाइन बिजनेस में आपके साथ कैसे कैसे फ्रॉड हो सकते हैं और आप उनसे कैसे बच सकते हैं

23. द गॉडफादर

इस फिल्म को अब तक कि सबसे महान फिल्मों में से एक माना गया है इस मूवी में एक साधारण जीवन की तलाश और भीड़ भाड़ के जीवन के अपरिहार्य हिंसक और जोखिम भरे व्यवसाय के रिश्तों के बीच उलझन को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया है

24. Becoming Warren Buffet

यह मूवी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार वारेन बफे की जीवनी पर आधारित है इसमें यह दिखाया गया है कि उन्होंने बेहद गरीबी की हालत से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने तक का सफर कैसे तय किया

आज के समय वारेन बफे दुनिया के सबसे महान निवेशक माने जाते हैं शेयर मार्केट और निवेश के बारे में उनका एक प्रसिद्ध कथन है जिसका महत्व शेयर मार्केट और निवेश की जानकारी रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति अच्छे से जानता है जो इस प्रकार है

‘जब सभी सभी लोग डरकर बेच रहें हो तो आप खरीद लो, और जब सभी लोग लालची बन जाये और बेचना ना चाहें तो आप बेच दो’

25. Startup.com

यह मूवी रोमांटिक इंटरनेट क्रांति पर आधारित है जो आज की अर्थव्यवस्था की कठोर जांच पड़ताल करती है और ‘जल्दी अमीर बनो’ जैसी योजनाओं को चेतावनी जारी करती है

26. Peter Jones : How We Made Our Millions

यह मूवी उधोग जगत की कुछ सीक्रेट कलाओं पर आधारित है और फिल्म ब्रिटेन की बहुत सारी शीर्ष सफलताओं की कहानी के साथ साथ एक साक्षात्कार की सीरीज को बखूबी बयान करती है

27. The Big Short

यह मूवी हाउसिंग मार्केट के बबल और उद्योगपतियों के एक समूह की कहानी है जो कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था के समय अपनी दूरदर्शिता और रिसर्च से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं

असल में इस बिजनेस मूवी में उद्योगपतियों के लालच और अवसरवाद को दिखाया गया है

इन सबके अलावा और भी बहुत सारी मूवीज हैं जो बिजनेस और फाइनेंशियल नॉलेज पर आधारित हैं

  • 28 Raees
  • 29 Manthan
  • 30 No.1 businessman
  • 31 Boiler room
  • 32 Margin call
  • 33 Moneyball
  • 34 Rough trader
  • 35 E dreams

Conclusion

इस पोस्ट में बॉलीवुड और हॉलीवुड की 30 Business movies in hindi, Business related movies in hindi, Business Ideas movies in hindi, Best business movies in hindi, Bollywood business movies, Hollywood business movies in hindi के बारें में विस्तार से बताया है जिनसे आपको नए नए बिजनेस आइडिया सीखने को मिलते हैं

इन मूवीज में दिखाए गए बिजनेस आइडियाज को आप अपनी फाइनेंशियल समझ और व्यक्तिगत जरूरत के हिसाब से अपने पर्सनल लाइफ में इम्प्लीमेंट कर सकते हैं और अपनी बिजनेस लाइफ को स्मूथ बना सकते हैं

आपको ये पोस्ट 30 मूवी जो आपको बिजनेस करना सिखा सकती हैं । Business ideas movies in hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

2 thoughts on “30 मूवी जो आपको बिजनेस करना सिखा देंगी | Business movies in hindi”

  1. Mai bhi apke contact me this chahta hu sir .my mobile no.is 8318392263.
    My name is alok sharma I am b.tech mechanical graduate.

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!