[टॉप 30] Makeup ka saman जो आम औरत को अप्सरा जैसा बना सकते हैं| मेकअप सामान नाम लिस्ट 2022

मेकअप एक परंपरागत प्रक्रिया है जो प्रचीन समय से ही निरंतर चली चली आ रही है, जिसमें मुख्यतः स्त्रियों द्वारा पुरुषों को रिझाने व आकर्षित करने के लिए श्रृंगार किया जाता है। तथा आज के इस भौतिक और आधुनिक युग में तो यह और भी ज्यादा ट्रेंडी हो गया है, तभी तो आजकल सभी लड़कियों और लेडीज की मेकअप के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है

लेकिन ज्यादातर स्त्रियों को यह पता ही नहीं होता कि एक कंपलीट मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए और किस प्रकार की स्किन के लिए कौनसा मेकअप करना चाहिए?

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में संपूर्ण मेकअप सामान नाम लिस्ट (Makeup ka saman) के बारे में उपयोग और प्राइस के साथ एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं। जैसे पार्टी मेकअप, दुल्हन मेकअप का सामान, सिंपल लाइट मेकअप सामान लिस्ट आदि

आर्टिकल की रूपरेखा

[टॉप 30] Makeup ka saman जो आम औरत को अप्सरा जैसा लुक दे सकते हैं| मेकअप सामान नाम लिस्ट 2022

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और मेकअप सामान नाम लिस्ट तथा उन टॉप 30 Makeup ka saman के बारे में एक एक करके डिटेल से जानते हैं जो एक आम औरत को भी अप्सरा जैसा लुक दे सकते हैं

एक अच्छे मेकअप लुक के लिए मेकअप के सामान की लिस्ट निम्न प्रकार से है। हमने सभी प्रोडक्ट की संक्षिप्त जानकारी के साथ उनके उपयोग के तरीके को भी बताया है

1. स्क्रब (Scrub)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup ka samam, मेकअप किट, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप सामान नाम लिस्ट में स्क्रब सबसे पहले नंबर पर आता है जो त्वचा में छिपी गंदगी और मृत कोशिकाओं को साफ करता है। इसका उपयोग सामान्य रूप से भी पूरे सप्ताह में एक या दो बार किया जा सकता है। इसके कई फायदे हैं जैसे

  1. त्वचा को साफ करना
  2. डेड स्किन और फ्लेक्स को हटाना
  3. स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाना
  4. त्वचा की रंगत को निखरना
  5. काले दाग-धब्बों को साफ करता है
  6. कोमल त्वचा के लिए
  7. त्वचा को पपड़ीदार बनने से पचाता है
  8. मुहांसो के दाग को साफ करता है

स्क्रब का उपयोग कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपने हाथों को धोए और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले
  • अब स्क्रब को अपनी हथेली पर ले और फैलाए
  • इस स्क्रब को आप आराम से चेहरे, गर्दन और नेकलाइन तक लगाए
  • इसका उपयोग संवेदनशील जगह जैसे आंखो पर न करे
  • स्क्रब को अंगुलियों से पूरे चेहरे पर (माथे, नाक, ठोड़ी और होठों) लगाए
  • उत्पाद पर लिखे समय तक स्क्रब करे (सामान्यत: 10-15 मिनट तक)
  • इसके बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धोए, और फिर ठंडे पानी से धोए
  • त्वचा को ज्यादा रगड़कर साफ न करे।

स्क्रब प्राइस

स्क्रब कई तरह के होते है, जिसकी प्राइस मार्केट में 50 रूपयें से शुरू होती है, और 450 रूपये तक पहुंचती है। हालांकि इससे भी अधिक महंगे प्रोडक्ट मौजुद है। आप मेकअप के लिए Himaliya Scrub ले सकती हैं

2. फेसवॉश (Facewash)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup ka samam, मेकअप किट, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

यह सामान्य रूप से चेहरे को बाहर से साफ करता है यानी यह चेहरे पर लगी धुल-मिट्टी और ऑइल आदि को साफ करता है। इसका उपयोग मेकअप को शुरू करने से पहले किया जा सकता है जिससे Makeup ka saman का आसानी से इस्तेमाल किया जा सके

फेसवॉश का उपयोग कैसे करें

  • सर्वप्रथम अपने चेहरे को गिला करे
  • अब फेसवॉश को हथेली में ले
  • इस फेसवॉश को अच्छे से चेहरे पर लगाए
  • अंत में इसे धो ले।

फेसवॉश प्राइस

फेसवॉश की कीमत मार्केट में 10 रूपयें से शुरू होती है और हजारों तक आती है, इसलिए इसे आप अपने चॉइस के अनुसार खरीद सकती हैं

3. मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup ka samam, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मॉइस्चराइजर मेकअप का बहुत ही महत्वपूर्ण और सबसे जरूरी सामान है जो हमारी स्किन को कोमल बना देता है और रूखी होने से बचाता है, जिससे त्वचा लंबे समय तक स्वस्थ और जवान दिखती है

उपयोग

यह क्रीम या लोशन त्वचा में पानी की कमी या हाइड्रेट को दूर करने के लिए लगाया जाता है।

वैसे हमारे शरीर की त्वचा प्राकृतिक रूप से भी सीबम के कारण नम बनी रहती है, लेकिन इसकी कमी होने पर हमे मॉइस्चराइजर का उपयोग करना पड़ता है

मॉइस्चराइजर का उपयोग कैसे करें

  1. सर्वप्रथम चेहरे को फेश वॉस से अच्छे से साफ कर ले, जिससे मॉश्चराइजर अच्छे से काम कर सके
  2. अब हाथ की हथेली पर मॉइस्चराइजर ले और हथेली पर फैलाए
  3. इसका उपयोग तैलीय त्वचा पर न करे
  4. चेहरे के जिन हिस्सो पर ज्यादा रूखी त्वचा है, वहां इसे लगाए
  5. लगाने के बाद कुछ मिनट (2 min.) तक रखे और उसे सुखने दे
  6. सुखने के बाद अन्य मेकअप सामान का इस्तेमाल कर सकते है
  7. मॉइश्चराइजर का उपयोग नहाने के बाद और सोने से पहले करना चाहिए।

मॉइस्चराइजर प्राइस

यह प्रोडक्ट आपको Mamaearth पर ऑनलाइन 300 रूपये में ‘Aloe Vera Gel for Skin‘ के रूप में मिल जाएगा। हालांकि इसके अलावा भी अन्य अच्छे मॉइस्चराइजर है, जिनकी कीमत 150 से 400 रूपयें तक होगी

4. प्राइमर (Primer)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup ka samam, मेकअप किट, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

प्राइमर मेकअप फाउंडेशन का आधार है, इसके बिना मेकअप चेहरे पर टिक नही सकता है। प्राइमर त्वचा और मेकअप के बीच एक परत बनाता है, जिससे पूरा मेकअप लंबे समय तक हमारे चेहरे पर टिका रहता है। प्राइमर Face और Eye दोनों के लिए आता है

प्राइमर के फायदे

  1. मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है
  2. डार्क सर्कल और झुर्रियों को छुपाता है
  3. त्वचा को मुलायम बनाता है
  4. चेहरे की रेडनेस कम करता है

प्राइमर का उपयोग कैसे करें

  • पहला काम चेहरे को साफ करे, उसके बाद प्राइमर को हाथ के पीछे के हिस्से पर आवश्यकतानुसार ले
  • अब अपनी अंगुली की टिप की मदद से प्राइमर को चेहरे पर लगाए
  • प्राइमर को सबसे पहले नाक से लगाना शुरू करे।
  • धीरे-धीरे पूरे चेहरे पर लगाए
  • प्राइमर को चेहरे के उन जगहों पर अवश्य लगाए जहां मेकअप टिकता नहीं है।

प्राइमर की कीमत

आप Lakme ब्रांड का एब्सोल्यूट ब्लर परफेक्ट मेकअप प्राइमर ले सकते है, जिसकी कीमत 496 रूपयें है। इसके अलावा 300+ रूपयें में अन्य अच्छा प्राइमर भी मिल जाएगा

5. क्लींजर (Cleanser)

makeup ka samam, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

क्लींजर का मेकअप के सामान में बहुत ही खास स्थान है जो फेशवॉस की तरह चेहरे को साफ करने का काम करता है। लेकिन फेशवॉस चेहरे को सिर्फ बाहर से साफ करता है और क्लींजर त्वचा को अंंदर से गहराई तक साफ करता है। यानी यह चेहरे की मृत कोशिकाओं, गंदगी, तेल आदि को साफ करने में काफी ज्यादा मदद करता है

इसका उपयोग आप रोजाना या फिर हर दो दिन बाद घर पर लगातार कर सकते है। यह चेहरे पर मेकअप, पसीने, धुल-मिट्टी और तेल को साफ करता है, और साथ ही रक्त परिसंचरण को सुधारता है। साथ ही इससे कली-मुहांसे भी निकल जाते हैं

क्लींजर का उपयोग कैसे करे

  1. इसे सुबह या शाम दिन मे एक बार चेहरे को धोने के समय उपयोग करना चाहिए
  2. इसके अधिक उपयोग से त्वचा रूखी हो जाती है, इसलिए दिन में एक बार या हर दो दिन बाद लगाए।

क्लींजर प्राइस

यह प्रोडक्ट आपको 75 से 400 रूपयें की रेंज में मिल जाएगा, जो काफी उपयोगी होता है। क्लींजर पतंजली ब्रांड में भी मिल जाएगा।

6. आईशैडो (Eye Shadow)

makeup ka samam, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

स्त्री की सुंदरता में आंखों का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है वो कहते हैं ना कि first sight love तो आँखों की पहली झलक से ही होता है। इसलिए आजकल अधिकतर लड़कियां ड्रेस के साथ मैचिंग आई मेकअप पसंद करती है। मैचिंग आई मेकअप में कलर वाली आईशैडो पैलेट का उपयोग करते है।

आंखो का मेकअप आईशैडो से किया जाता है, जिससे आंखे बहुत ज्यादा आकर्षक लगती है। आईशैडो के लिए Makeup Ka Saman की एक किट आती है, और साथ ही Brushes का उपयोग भी किया जाता है।

आईशैडो कैसे बनाएं

  • सर्वप्रथम आंख पर आई प्राइमर लगाए ताकि लंबे समय तक टीक सके और मेकअप फैले नही
  • अब आंख की ऊपरी व नीचली आईलिट्स पर कंसीलर लगाएं और उसे फिंगर, ब्रस या स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड (थपथपाना) करे
  • अब सेटिंग पाउडर को लगाए
  • इसके बाद आपको ड्रेस के कलर के अनुसार आईशैडो चुनना है
  • आईशैडो बनाने के अलग-अलग तरीके हैं जिसे आप यूट्यूब से ऑनलाइन भी सीख सकती हैं

आईशैडो किट प्राइस

ऑनलाइन अमेजन पर 900 रूपये की कीमत में आईशैडों की अलग-अलग रंग की क्वालिटी युक्त कीट मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको कुछ ब्रुस भी मिलेंगे। इसी प्रोडक्ट को आप डिस्काउंट पर 550 रूपये तक खरिद सकते है

खुद का हेयर सैलून कैसे खोले/शुरू करें

ब्यूटी पार्लर सामान नाम लिस्ट जो एक ट्रेंडिंग ब्यूटीशियन को जानना जरूरी है

7. मस्कारा (Mascara)

makeup ka samam, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

आंखो के मेकअप के लिए मस्कारा बेहद जरूरी सामान बन चुका है। मस्कारा का उपयोग आंखो की पलकों को घना लुक देने के लिए जाता है। यह लिक्विड या क्रिम के रूप में आता है, जो वॉटरप्रूफ और बिना वॉटरप्रूफ दोनों प्रकार का होता है।

आजकल अधिकतर लड़किया वॉटरप्रूफ मस्कारा को ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि इससे आई मेकअप फैलता नहीं है और काजल भी खराब नही होता है

ध्यान दे अगर आप मस्कारा का रोजाना उपयोग करती हैं तो वॉटरप्रूफ मस्कारा न ले।

मस्कारा का उपयोग कैसे करे

  1. मस्कारा का इस्तेमाल करने से पहले माइश्चराइजर और आईशैडो बना ले
  2. इसके बाद आईलाइनर से आंखो की फिनिसिंग पूरी कर ले
  3. अब अपनी पसंद का मस्कारा ले
  4. अधिक समय तक टिकने वाला मस्कारा के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा चूने
  5. वाटरप्रूफ मस्कारा का रोजाना उपयोग से आंखो की पलके खराब हो जाती है
  6. मस्कारा लगाने के लिए आंखो की पलको को कर्ल कर लिजिए
  7. अब ब्रश की मदद से धीरे-धीरे मस्कारा लगाए और अधिक अच्छे लुक के लिए दोबारा अप्लाई करें
  8. अगर आप लेंस लगाती है तो मस्कारा से पहले लैंस लगाए
  9. अगर आंख में किसी भी तरह की एलर्जी है तो मस्कारा भूलकर भी न लगाए।

मस्कारा प्राइस

इसकी कीमत आपको ऑनलाइन 230 से 500 रूपये के बीच मिल जाएगी। अगर आप वॉटरप्रूफ सिक्योरिटी वाला मस्कारा लेना चाहते है तो इसके लिए 500 रूपये तक का मस्कारा मिल जाएगा। मस्कारा मेकअप सामान नाम लिस्ट मे शामिल है

8. आईलाइनर (Eye Liner)

makeup ka samam, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

इसका उपयोग आंखो को और अधिक खुबसुरत बनाने में किया जाता है। इसलिए मेकअप सामान नाम लिस्ट में यह मुख्य रूप से शामिल है और Eye makeup के लिए जरूरी सामान है। आई लाइनर छोटी आँखों को बड़ा और खूबसूरत बना सकती है। आप केवल आईलाइनर से भी अच्छा आई मेकअप कर सकती हैं

आईलाइनर का उपयोग करने पर आईशैडो की भी जरूरत नही पड़ती है। अगर आप ग्लैमर्स दिखना चाहती है तो कैट आईलाइनर लगा सकती हैं

आईलाइनर का उपयोग कैसे करें

  • पतले आईलाइनर का इस्तेमाल करे
  • अपनी अंगुली से आइब्रो को ऊपर उठाए
  • अब पलको पर डॉट लगाकर लाइन को पूरा करे
  • आईलाइनर अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करे
  • मस्कारा लगाने पर आईलाइनर का उपयोग न करे।

आईलाइनर प्राइस

एक बेस्ट आईलाइनर के रूप में आप 130 रूपये का ‘Blue Heaven Intense Eyeliner’ ले सकती हैं। इसके अलावा यह आईलाइनर आपको 120 से 300 रूपयें की रेंज में भी मिल जाएगा।

9. आईब्रो पेंसिल (Eyebrow Pencil)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

आईब्रो पेंसिल का उपयोग हमारी आंखो की आईब्रो को गहरा और डिजाइनदार बनाने के लिए किया जाता है। आईब्रो की मदद से आप हल्की से हल्की या छोटी आईब्रो को भी गहरा और बड़ा बना सकती हैं। मतलब इस्तेमाल आईब्रो को परफेक्ट लुक देने के लिए किया जाता है

आईब्रो पेंसिल का उपयोग कैसे करे

  • इसके इस्तेमाल के लिए चेहरे को धोए
  • इसके बाद आईब्रो पेंसिल से आइब्रो पर डिजाइन के रूप में एरिया बनाए
  • अब आइब्रो से खाली स्थानों को भरे, लेकिन भरने के लिए हल्के हाथ का इस्तेमाल करे।

आइब्रो पेंसिल की कीमत

एक शानदार ‘Maybelline New York Define & Blend Brow Pencil’ की कीमत 250 रूपयें है, हालांकि आप Lakme Eyebrow Pencil ले सकते हैं जिसकी कीमत मात्र 75 रूपयें है। मतलब आप आइब्रो पेंसिल 50 से 300 रूपये तक आराम से सकती हैंं

10. आईलैशेज (Eye lenses)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

अगर मेकअप सामान नाम लिस्ट तैयार की जाए तो इस लिस्ट में अब आईलैशेस भी शामिल हो चुका है। आजकल लड़किया अपनी खुबशुरती में चार चांद लगाने के लिए आईलैशेस का उपयोग कर रही हैं। देखा जाए तो सच में आईलैशेस से चेहरे का लुक एकदम बदल जाता है। इस लैंश को ग्लू से लगाया जाता है

आईलैशेस का उपयोग कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपने हाथों को अच्छे से धोए
  • अब अपनी आंखो पूरी तरह अच्छे से धो ले
  • इसके बाद आईलैंशेस को ग्लू से आंख पटल पर लगाए
  • कुछ समय तक ग्लू को सूखने के लिए आंख को खुला रखे
  • ध्यान दे कि आईलैंशेस लगाने के बाद ही आईमेकअप किया जाता है।

आईलैशेस की कीमत

अच्छी क्वालिटी के आईलैशेस आपको 1000 रूपयें से अधिक कीमत पर मिलेंगे, जबकि मध्यम क्वालिटी में डिजाइनर लेंशेस आपको 100-200 रूपयें मे मिल जाएंगे।

11. फाउंडेशन (Foundation)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

Makeup Foundation एक तरह का पाउडर या लिक्विड (द्रव) मेकअप कलर होता है, जो हमारी त्वचा को ईवन टोन करके Glow देता है। यह फाउंडेशन चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों को छुपा देता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है। फाउंडेशन का उपयोग ध्यान से और आवश्यकतानुसार ही किया जाना चाहिए।

फाउंडेश का उपयोग कैसे करे

  • सर्वप्रथम स्किन को मॉश्चराइज करे
  • अब प्राइमर को लगाए (जरूरी है)
  • इसके बाद स्किन कैरेक्टर का उपयोग करे
  • अब फाउंडेशन को ले और चेहरे पर थपथपाए लेकिन इसे रगड़ने या फैलाने का काम बिल्कुल न करे
  • लिक्विड फाउंडेशन है तो उसे ब्रश से लगाए और उसके बाद ब्लैंडर से फाउंडेशन को सेट करे
  • इसके बाद हाईलाइटर का उपयोग करे।

फाउंडेशन की कीमत

Lakme का फाउंडेशन आपको 145 रूपये में मिल जाएगा, जो लिक्विड प्रकार का होगा। इसके अलावा Lake का 9to5 प्रोडक्ट भी लिया जा सकता है। देखा जाए तो फाउंडेशन 150 से 500 रूपयें मे मिल जाएगा।

12. कॉम्पेक्ट पाउडर (Compact Powder)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

यह makeup ka saman में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोडक्ट है, जो एक लाइटवेट (हल्का) पाउडर होता है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर लाइट कवरेज और मेकअप निखार के लिए किया जाता है

इसका उपयोग कैसे करें

  • फाउंडेश एप्लाई करने के बाद ग्लो के लिए इसका उपयोग किया जाता है
  • इसे ब्रश से लगाया जाता है
  • ब्लेंडर से इसे चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड किया जाता है।

Price

कॉम्पेक्ट पाउडर की कीमत 200 से 400 रूपयें के मध्य की रेंज तक है। इसमें आपको अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर मिल जाएगा।

13. कंसीलर (Concealer)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप सामान नाम लिस्ट में कंसीलर भी शामिल है, जिसका उपयोग काले घेरों के साथ, नाक व मुंह के आस-पास की काली स्किन, मुहांसो और डार्क स्पॉट को छुपाने में किया जाता है। कंसीलर दो प्रकार का होता है 1) क्रीम और 2) लिक्विड कंसीलर।

कंसीलर का उपयोग कैसे करे

  • सबसे पहला स्टेप चेहरे को फेसवॉश से धोना, और स्क्रब की मदद से एक्सफोलिएट करना। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाए और सुखने दे
  • अब चेहरे पर प्राइमर लगा दे, ताकि मेकअप टीक सके
  • इसके बाद डार्क सर्कल को छुपाने के लिए डार्क सर्कल की लंबाई तक कंसीलर को लगाते हुए V-shape बनाए
  • कंसीलर लगाने के बाद ब्यूटी ब्लेंडर से थपथपा कर ब्लेंड करे
  • इसका उपयोग डार्क सर्कल, नाक के आस-पास का लालपन और डार्क स्पॉट्स को छिपाने में किया जाता है।

कंसीलर प्राइस

एक ब्रांडेड कंसीलर आपको 150 से 500 रूपयें तक मिल जाएगा। इसे हम ऑनलाइन खरिद सकते है।

14. हाइलाइटर (Highlighter)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप हाइलाइटर, पाउडर और क्रीम के रूप में होता है जिसका उपयोग नाक, गला, होंठ और गालों पर किया जाता है जिससे चेहरे पर निखार आता है। इसे ब्रश या ब्लेंडर से लगाया जाता है। आजकल मुख्य रूप से पतले चेहरे को मोटा और मोटे चेहरे को पतला दिखाने के लिए मेकअप हाइलाइटर का उपयोग किया जा रहा है

हाइलाइटर के उपयोग

  • ब्लश से पहले हाइलाइटर का उपयोग कि जा सकता है, जिससे चेहरे पर ज्यादा ग्लो आता है
  • हाइलाइटर का उपयोग लिपस्टिक लगाने से पहले किया जाता है
  • हाइलाइटर का उपयोग आईशैडो के रूप में भी किया जा सकता है
  • इसका उपयोग कंसीलर के साथ भी किया जा सकता है
  • हाइलाइटर का उपयोग चेहर पर कंसीलर, फाउंडेशन और लूज पाउडर लगाने के बाद किया जाता है, जिससे त्वचा ग्लो करती है।

हाइलाइटर प्राइस

अच्छी क्वालिटी के हाइलाइटर की कीमत 600 से 1300 रूपये तक होती हैं, और इससे भी अधिक कीमत हो सकती है। हाइलाइटर भी मेकअप सामान नाम लिस्ट का हिस्सा है।

15. लिपस्टिक (Lipstick)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप के लिए लिपस्टिक भी बहुत ही अहम रोल अदा करती है यह मेकअप को परफेक्ट लुक प्रदान करती है। इसके बिना महिलाओं और लड़कियों का मेकअप अधूरा सा होता है। आजकल डार्क से लेकर लाइट तक हर प्रकार की लिपस्टिक उपलब्ध हैं

लिपस्टिक का उपयोग कैसे करें

  • इसके उपयोग से पहले अपने होठो पर लिप प्राइमर या बाम लगाए
  • अगर होठ काले है तो कंसीलर का उपयोग करे
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से एरिया बनाए, लेकिन लिप लाइनर लिपस्टिक कलर का ही होना चाहिए
  • अब इसी एरिया में ब्रश की मदद से धीरे-धीरे लिपस्टिक लगाए
  • इसके बाद दोनो होठो के आस-पास की लिपस्टिक को साफ करे ले।

लिपस्टिक प्राइस

आजकल आपको मार्केट में 20 या 30 रूपये की लिपस्टिक मिल जाएगा, लेकिन इससे होठो को नुकसान पहुंचता है। इसलिए आप Maybelline ब्रांड की लिपस्टिक ले जिसकी कीमत 300 रूपये के आसपास होती है

16. ब्लश (Blush)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

ब्लश पाउडर, जेल और क्रीम फॉर्मूलेशन में आता है, जो चेहरे पर समग्र प्रभाव डालते है। ब्लश अलग-अलग कलर का एक किट होता है, जिसे आप अपने चेहरे के रंग के अनुरूप लगा सकती हैं। इसका उपयोग फाउंडेश बेस तैयार करने के बाद किया जाता है जिसे लगाने से चेहरा ग्लो करने लगता है

ब्लश का उपयोग कैसे करें

  • मेकअप में ब्लश का इस्तेमाल सिर्फ गालों पर किया जाता है
  • अगर आपका चेहरा दिल आकार का है तो आप इसका उपयोग ललाट पर भी कर सकती हैं
  • इसे लगाने के लिए ब्रश पर ब्लश कलर लगाए
  • अब इसे गाल हल्के हाथ से धीरे-धीरे लगाए।

ब्लश की कीमत

Lakme ब्रांड के ब्लश की कीमत 500 रूपयें है। मार्केट में अच्छे ब्लश 500 से 1500 रूपये की रेंज में आसानी से मिल जाते हैं

17. मेकअप फेस पाउडर (Face Powder)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

फेस पाउडर का इस्तेमाल चेहरे और गर्दन पर किया जाता है। इसका इस्तेमाल हमेशा टी-जोन यानी ललाट, नाक और ठुडी पर किया जाता है। क्योंकि इन जगहों पर पसीना और ऑयल ज्यादा आता है, जिसे फेस पाउडर अब्जोर्ब कर लेता है।

मेकअप सामान नाम लिस्ट में फेस पाउडर भी शामिल है, इसे सेटिंग पाउडर भी कहा जाता है। क्योंकि इससे मेकअप को सेट किया जा सकता है, हालांकि लड़कियां अब इसका कम ही उपयोग कर रही हैं

फेस पाउडर का इस्तेमाल कैसे करे

  • इसका इस्तेमाल चेहरे के रंग के हिसाब से करना चाहिए
  • इसके साथ कंसीलर का उपयोग किया जा सकता है
  • पाउडर के सात कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग न करे
  • चेहर पर फेस पाउडर कम और हल्का-हल्का ही लगाए
  • ज्यादा पाउडर लगने पर उसे ब्लॉटिंग पेपर से साफ कर दे
  • अधिक पाउडर मेकअप को खराब कर देता है

फेस पाउडर प्राइस

आप Maybelline New york Fit me का प्रोडक्ट ले सकते है, जो 150 रूपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके अलावा अन्य अच्छे फेश पाउडर आपको 100 से 400 रूपयें की रेंज में मिल जाएंगे।

18. मेकअप फिक्सर (Makeup Fixer)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप फिक्सर को सेटिंग स्प्रे भी कहा जाता है जो आपके मेकअप को अधिक समय के लिए टिकाए रखता है। मेकअप फिक्स, मेकअप लगाने के बाद उसे स्मज, क्रीज और फटने से बचाता है। सेटिंग स्प्रे के उपयोग से मेकअप गर्मी और भीड-भाड वाली जगहों पर भी आराम से टिका रहता है

मेकअप फिक्सर का उपयोग कैसे करे

  • सबसे पहले सेटिंग स्प्रे को अच्छे से शेक करे,
  • अब आंखो पर हाथ रखकर बंद कर ले
  • 6 इंच दूर और 90 डिग्री कोण से चेहरे पर स्प्रे करे
  • अपने चेहरे पर ललाट से ठुड्डी तक फटाफट 3-4 बार स्प्रे करे
  • अब चेहरे को सीधे Fan/AC के सामने ले जाकर सुखाए।

मेकअप फिक्सर प्राइस

इसकी कीमत ज्यादा बिल्कुल भी नही है, मतलब यह प्रोडक्ट हमें 30 से 200 रूपये तक मिल जाता है।

19. नेल पेंट (Nail Paint)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

एक लड़की की खूबसूरती में नाखून भी अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, यानी नेल पेंट भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है। नेलपेंट को नेलपॉलिश भी कहा जाता है। आजकल मार्केट में कई प्रकार के कलर और डिजाइन की नेलपॉलिश आ रही हैं। इसलिए आप अपने मेकअप किट में अपने पसंदीदा रंग की नेलपॉलिश को शामिल कर सकती हैं

नेल पेंट का उपयोग कैसे करे

  1. पसंदीदा रंग की नेलपॉलिश चुने
  2. नेलपेंट करने के लिए सही जगह चुने
  3. नाखून को अच्छे से साफ करे
  4. नाखून की क्यूटिकल को पीछे धकेले
  5. अब अपने हाथ को टेबल पर रखकर नेलपेंट करे।

नेलपेंट की कीमत

एक अच्छी नेलपेंट की कीमत 300 रूपये से अधिक होगी, हालांकि आपको मार्केट में 30 रूपयें से अधिक कीमत पर ही अच्छी नेलपॉलिश मिल जाएगी।

20. नेलपेंट रिमूवर (Nailpaint Remover)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

कई बार नेलपेंट को हटाने की भी जरूरत पड़ती है इसलिए अगर आप मेकअप सामान नाम लिस्ट बना रही हैं तो नेलपेंट रिमूवर को makeup ka samam किट में जरूर शामिल करें। इसके सामान्य उपयोग मात्र से ही नेलपॉलिश बड़ी आराम से निकल जाती है

नेलपेंट रिमूवर का उपयोग कैसे करे

  • नाखून पर लगी नेलपॉलिश को निकालने के लिए नेलपेंट रिमूवर को नाखून पर लगाए
  • कुछ समय तक इसे लगा रहने दे
  • अब कॉटन से साफ कर ले
  • अंत में हाथ सहित नेल को धो ले।

नेलपेंट रीमूवर प्राइस

अगर आप NY Bae Nail Lacquer Remover का लेते है तो इसकी कीमत मात्र 60 रूपये से शुरू होती है। आप Lakme Nail Polish Remover मात्र 80 रूपये में ले सकती हैं

21. मेकअप रिमूवर (Makeup Remover)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

अब तक हमने कई मेकअप सामान के बारे में जाना है। चलिए अब हम एक ऐसे प्रोडक्ट को भी देख लेते है जो मेकअप को हटाने का काम करता है। यह एक जरूरी Makeup ka Saman भी है, क्योंकि मेकअप लगाने के बाद उसे उतरना भी जरूरी होता है

मेकअप रिमूवर चेहरे के रोम छिद्र को साफ करके पूरी तरह मेकअप को हटाता है, जिससे चेहरे पर मेकअप से साइड इफेक्ट्स ना हो। यह मेकअप को हटाकर चेहरे को सॉफ्ट बनाता है और दाग-धब्बों से भी निजात दिलाता है।

Makeup remover का उपयोग कैसे करे

  • अगर आप ‘Micellar Water Foaming Makeup Remover’ का इस्तेमाल करते है, तो इसे आपको सिर्फ पानी के साथ चेहरे पर लगाना है।
  • इसे लगाने के बाद चेहरे को धो लेना है

यह Water Foaming Makeup Remover जल्दी से मेकअप हटाता है, और त्वचा को मॉइस्चराइज करता है जिसकी कीमत 400 रूपयें है।

22. सनक्रीम (Sun cream)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, Makeup ka saman, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप सामान नाम लिस्ट में सनक्रीम बेहद जरूरी है, जो धूप से स्किन को बचाती है। सनक्रीम सूर्य से आने वाली सीधी और खतरनाक अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है। यह क्रीम हमारी त्वचा पर एक परत बना देती है जो सूर्य की किरणों को त्वचा तक पहुंचने नही देती है।

सनक्रीम के फायदे

  1. सनबर्न से बचाती है
  2. टैनिंग नही होने देती है
  3. बेहतरीन कॉस्मेटिक क्रीम है
  4. त्वचा को स्वस्थ रखती है
  5. प्रीमैच्योर एजिंग से बचाती है
  6. स्किन कैंसर से बचाती है

सनक्रीम का उपयोग कैसे करे

  • इसका उपयोग मॉइश्चराइज होने के 30 मिनट बाद करना चाहिए
  • इसका उपयोग त्वचा प्रकृति के आधार पर करना चाहिए
  • इसके उपयोग के तुरंत बाद धुप मे न जाए
  • यह क्रीम थोड़ी देर रुकने पर यूवी प्रोटेक्शन के लिए परत बनाती है।

Sun Cream Price

आजकल बाजार में कई प्रकार के शानदार sun cream उपलब्ध हैं जैसे लैक्मे सन एक्सपर्ट क्रीम, एरोमा मैजिक एलोवेरा सनस्क्रीन जेल, लोटस हर्बल सेफ सन यूवी स्क्रीन मैट जेल इत्यादि। इनकी कीमत 100 से 300 रूपयें की रेंज के मध्य है।

23. ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty Blender)

मेकअप सामान नाम लिस्ट, Makeup ka saman, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

यह एक तरह का स्पंज है, जो बिल्कुल मुलायम रूई की तरह प्रतीत होता है। इसका उपयोग Makeup Ka Saman जैसे कंसीलर या फाउंडेशन इत्यादि को ब्लेंड करने में किया जाता है। इसके अलावा ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग हाईलाइटर और ब्लश को अप्लाई करने में किया जाता है। इसकी मदद से मेकअप त्वचा के साथ अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।

ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग कैसे करे

  1. सबसे पहले अपको Makeup Ka Saman लगाना है, जैसे फाउंडेशन।
  2. अब ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से फाउंडेशन को थपथपाया जाता है, जिससे फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड हो जाए।
  3. ब्लेंडर का उपोयग रगड़ने में नही किया जाता है।

Beauty blender Price

इसकी प्राइस ज्यादा बिल्कुल भी नही है, मतलब यह स्पंज या ब्लेंडर मार्केट में 20 रूपयें में मिल जाएगा। मार्केट में आपको 100 रूपयें के आस-पास ब्लेंडर का बॉक्स मिलेगा।

24. बॉडी लोशन (Body Lotion)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

इसका इस्तेमाल मॉइस्चराइजर की तरह ही किया जाता है जो रूखी, पपड़ीदार, खुजली वाली त्वचा, त्वचा का जलना और अन्य त्वचा संबंधी परेशानी का इलाज करता है। बॉडी लोशन में मौजुद Emollients घटक त्वचा को कोमल और मॉइस्चराइज रखते है। इसलिए आप इसका उपयोग मेकअप के दौरान और सामान्य रूप से भी कर सकती हैं

बॉडी लोशन का उपयोग कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपनी स्किन को पानी से अच्छे से साफ करे
  • अब तौलिए से स्किन को साफ करे
  • जब आपकी त्वचा नर्म हो जाए तब बॉडी लगाए
  • इससे त्वचा के पोर्स खुल जाते है और बॉडी अधिक समय तक मॉइस्चराइज रहती है।

बॉडी लॉशन प्राइस

इसकी प्राइस ज्यादा नही है, मतलब यह मार्केट में आपको 200 से 400 रूपये में आसानी से मिल जाएगा।

25. ब्रशेस (Brushes)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप के सामान की लिस्ट में ब्रशेस का होना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि इनके बिना मेकअप संभव ही नही है। और आजकल मेकअप भी काफी ज्यादा एडवांस हो चुका है, इसलिए Makeup Brushes भी अनेक तरह के होते है। आपको मार्केट में और ऑनलाइन कई प्रकार के डिजाइन और क्वालिटी के Brushes मिल जाएंगे

ब्रशेस का उपयोग

इसका उपयोग मेकअप में अलग-अलग जगह पर किया जाता है। जैसे Eye Makeup, Lip Makeup, Face Makeup, Nail Paint इत्यादि। इन सभी के लिए अलग-अलग तरह के ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है

ब्रश किट प्राइस

मार्केट में आपको Face Makeup या Eye makeup के लिए अलग-अलग तरह के Brushes की कीट मिल जाएगी। यह ब्रशेस 100 से 3000 रूपये तक की रेंज तक मिल जाते हैं

26. काजल, बिंदी और सिंदूर (kajal, Bindi & Sindoor)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

काजल का इस्तेमाल रोज किया जा सकता है। और अगर Makeup Ka Saman की दृष्टि से भी देखा जाए तो काजल एक जरूरी सामान है जो आंखो के मेकअप में बेहद जरूरी हो जाता है।

Lakme ब्रांड का काजल ज्यादा गहरा और अधिक समय तक चलने वाला होता है। इससे चेहरे को काफी अच्छा लुक मिलता है।

अगर बात बिंदी और सिंदूर की करे तो इसे आप जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकती हैं

काजल का उपयोग कैसे करे

  • सर्वप्रथम आंखो को धो ले और फिर कंसीलर व फाउंडेश लगा ले
  • आंखो के पास प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि काजल फैले ना
  • अब कोई भी पसंद के अनुसार काजल चुने , जैसे वाटरप्रूफ या स्मजप्रूफ काजल
  • अच्छे से और धीरे-धीरे काजल लगाए
  • अधिक समय तक काजल टिकाने के लिए दोबारा एक परत काजल की लागाएं
  • अब आप काजल को अंगुली से या ब्रेश से हल्का-हल्का फैला दे, जिसे स्मज कहते है
  • इसके बाद अंत में फेस पाउडर लगा दे।

काजल की कीमत

Lakme आइकॉनिक काजल की कीमत 550 रूपयें है। हालांकि इसके अलावा भी कई कई प्रकार की काजल मिलती हैं जिनकी कीमत 40 से 600 रूपयें की रेंज में होती है

27. ब्रोंजर (Bronzer)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

मेकअप के दौरान ब्रोंजर का उपयोग काफी जरूरी होता है यह चेहरे के अच्छे भाग को बाहर उभारता है। आप जिस भाग को नही उभारना चाहते है वहां पर हल्के रंग का इस्तेमाल करे। यह उत्पाद चेहरे पर कुछ चमक जोड़ने में मदद करता है।

ब्रोंजर का उपयोग कैसे करे

  1. यह कई रूप में आता है, जैसे पाउडर, क्रीम, तरल पदार्थ औऱ जेल
  2. इसका उपयोग नेचुरल ग्लो के लिए बहुत कम और सामान्य रूप से किया जाता है
  3. ब्रोंजर का उपयोग हाइलाइटर के साथ नही किया जा सकता
  4. ब्रोंजर का इस्तेमाल ब्लश की तरह किया जाता है।

ब्रोंजर प्राइस

इसकी कीमत 270 से 500 रूपयें तक की रेंज में होती है हालांकि अच्छी क्वालिटी का ब्रोंजर अधिक महंगा भी हो सकता है

28. डियोड्रेंट (Deodorant)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

डियोड्रेंट प्रफ्यूम की तरह ही होता है, जो शरीर में महक लाता है। इसलिए अगर आप मेकअप सामान लिस्ट बना रही हैं तो इस लिस्ट में इसे भी जरूर शामिल करें, हालांकि डियोड्रेंट की खुशबू प्रफ्यूम के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ नही होती है लेकिन डियोड्रेंट पशीने और शरीर की गंद को मिटाता है, जिससे मेकअप पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इसका उपयोग स्प्रे के रूप में शरीर पर किया जाता है। इसकी कीमत 200+ रूपयें है। मार्केट में आपको कई प्रकार के खुशबूदार डियोड्रेंट मिल जाएंगे, जिनमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक चूज कर सकती हैं

29. प्रफ्यूम (Perfume)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

यह पसीने और शरीर की दुर्गंध को हटाना का काम करता है। इसे भी स्प्रे की तरह बॉडी पर लगाया जाता है। इससे शरीर काफी ज्यादा सुंधित रहता है। प्रफ्यूम हमारे शरीर के पसीने को सोखकर घंटो तक शरीर को फ्रेश रखता है।

इसकी कीमत भी 300+ रूपयें होगी और मार्केट में इसके अनेक प्रकार के ब्रांड मिल जाएंगे।

30. हेयर डाई (Hair Dye)

Makeup ka saman, मेकअप सामान नाम लिस्ट, makeup kit, मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए

हेयर डाई एक तरह का कलर होता है जो बालों पर लगाया जाता है। आजकल हेयरडाई फेशन बन चुका है। इसलिए आजकल मेकअप के साथ लड़कियां हेयरडाई का भी खूब इस्तेमाल कर रही हैं, यह मेकअप लुक को और भी ज्यादा बढ़ा देती है

आमतौर पर सभी डाई को इस्तेमाल करने का तरिका डाई के पैकेट पर ही लिखा होता है जिसे फोलो करके आप इसका उपयोग कर सकती हैं और अगर प्राइस की बात करे तो यह आपको 60 रूपयें तक आसानी से मिल जाता है

मेकअप सामान नाम लिस्ट (Hindi & English) में

बेस्ट 30 मेकअप सामान नाम लिस्ट उपयोग के तरीके और प्राइस के साथ निम्न प्रकार से है, जिसकी सहायता से आप अपने घर पर खुद ही मेकअप कर सकती हैं

                     मेकअप सामान नाम लिस्ट

(Makeup Ka Samam)

 S. No. नाम (हिंदी) नाम (इंग्लिश) उपयोग प्राइस
1. मॉइश्चराइजिंग क्रिम Moisturizing Cream यह बेजान त्वचा से मुक्ति दिलाता है और चेहरे पर चकत्तों व एचिंग के निशानों को मिटाता है। यह झुर्रिया को कम करता है, और रूखी व तैलीय त्वचा की परेशानी से भी बचाता है। 250 रूपयें से शुरू
2.  फाउंडेशन Foundation यह हमारे त्वचा रंग के समान होता है, जिसे लगाने पर त्वचा में Glow आता है। 300 या 400 रूपयें से शुरू
3. कंसीलर Concealer यह आंखो के नीचे बने डार्क सर्कल्स, धब्बो और मुहांसो को छिपाता है।  Rs. 375+
4. प्राइमर Primer (Eye & Face Primer) यह लगाये गये मेकअप को फैलने से रोकता है। इससे त्वचा बेबी सॉफ्ट और स्मूद दिखने लगती है। Rs. 75+
5. स्क्रब Scrub इसका उपयोग मेकअप से पहले किया जाता है, जिससे चेहरा साफ हो जाए। यह चेहरे की मृत कोशिका को हटाता है। स्क्रब क्लींजर की तरह ही कार्य करता है। Rs. 60+
6. फेस वॉस Face Wash  इसका उपयोग चेहर की धुल-मिट्टी, गंदगी और ऑयल को हटाने में किया जाता है। Rs. 180+
7. आई लाइनर  Eye Liner  इसका उपयोग काजल लगाने के साथ किया जाता है, जिससे चेहरे का पूरा लुक बदल जाता है। Rs. 40+
8. फेस पाउडर Face Powder इसका इस्तेमाल चेहरे पर ग्लो के लिए किया जाता है। Rs. 300+
9. आइब्रो पेंसिल Eyebrow Pencil यह पेंसिल आकार की होती है जो आइब्रो बनाने के लिए उपयोगी होती है। Rs. 150+
10. आईलैशेस Eye lenses यह काफी हल्का होता है जो आंख के रंग को बदल देता है। Rs. 1600+
11. मस्कारा Muscara इसका उपयोग पलको को गहरा व आकर्षक बनाने में किया जाता है। Rs. 500+
12. मेकअप रिमूवर Makeup Remover यह त्वचा को पूरी तरह साफ करके ताजा बना देता है। इससे स्किन ऑयल और गंदगी निकल जाती है। Rs. 50+
13. नेलपेंट रिमूवर Nail Paint Remover यह लगाई गयी नेल पॉलिश को हटाता है। Rs. 35+
14. बॉडी लोशन Body Lotion यह क्रिम बॉडी को भरपूर पोषण देती है, जिससे त्वचा चमक जाती है। बॉडी लोशन से त्वचा के स्पोर्स खुल जाते है। Rs. 220+
15. ब्लश Blush यह गालों पर लगाया जाता है, जिससे गाल हाईलाइट हो जाते है। और चेहरे पर एक अलग ही चमक आती है। Rs. 200+
16. BB और CC क्रिम BB & CC Cream बीबी क्रिम मॉइस्चराइजर और फाउंडेशन दोनो का कार्य करती है, जिसे लगाने से त्वचा की नमी और चमक धूप में भी बरकरार रहती है। Rs. 150+
17. कॉम्पेक्ट पाउडर Compact powder इसका उपयोग कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद किया जाता है। यह स्किन के ऑयल को भी अब्जॉर्ब करता है। Rs. 380+
18. सिंदूर Sindoor यह पत्नी की एक लाल रंग युक्त निशानी होती है। Rs. 20+
19. सेटिंग स्प्रे (फिक्सर) Setting Spray (Fixer) यह मेकअप को अधिक समय तक खराब होने से बचाता है। Rs. 200+
20. काजल और बिंदी Kajal & Bindi काजल आंखो में लगाया जाता है और बिंदी को दोनों आंखों के बीच व नाक के सीधे ऊपर लगाया जाता है। Rs. 130+ & Rs. 30+
21. पफ (ब्लेंडर) Puff (Blender) मेकअप करने के लिए पफ की जरूरत पड़ती है, तो स्पंजी होता है। इससे मेकअप आसानी से लगाया जा सकता है। Rs. 170+
22. डिओडरेंट Deodorant इसका उपयोग शरीर पर पसीने की गंध और शरीर की गंध को रोकने में किया जाता है। Rs. 111+
23. ब्रुशेस Brushes यह मेकअप लगाने के लिए उपयोगी होते है। Rs. 200 – 1300+
24. हाइलाइटर Highlighter इसका उपयोग आंखो के नीचे आईलाइन और काजल के साथ किया जाता है, जिससे आंखे हाइलाइट हो जाएगी। Rs. 150+
25. परफ्यूम Perfume यह शरीर में अच्छी सुंगद के लिए लगाया जाता है। Rs. 180+
26. कांघी Comb इसका उपयोग बालों को डिजाइन देने में किया जाता है। Rs. 50+
27. हेयर ऑयल Hair Oil इससे बाल स्वस्थ रहते है और हेयर फॉल से बचाव होता है। मेकअप के लिए भी अलग-अलग हेयर ऑयल आते है। Rs. 400+
28. हेयर डाई Hair Dye यह बालों को अलग-अलग रंग देने के लिए उपयोगी है। Rs. 60-300+
29. आईशैडो Eye Shadow आईशैडो से आंखो का पूरा लुक बदला जा सकता है। आजकल लड़किया आईशैडो ड्रेस के अनुसार बनवाती है। Rs. 300+
30. ब्रोंजर Bronzer ब्रोंजर पाउडर का उपयोग त्वचा के छोटे दोष छिपाने और चेहरे को चमकाने में मदद करता है। Rs. 400+

FAQ’s

घर बैठे खुद मेकअप कैसे करे? मेकअप किट में क्या क्या होना चाहिए यानी makeup ka saman और मेकअप सामान नाम लिस्ट के बारे लेडीज और लड़कियों द्वारा पूछे जाने प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैँ

Q.1 मेकअप किट कितने का मिलता है?

मेकअप किट 400 से 4,000 रुपये तक आसानी से मिल जाता है।

आप चाहे तो मेकअप का सामान अपनी पसंदीदा ब्रांड के हिसाब से एक एक करके अलग अलग भी खरीद सकती हैं। लेकिन आजकल महिलाएं Makeup kit खरीदना ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि इसमें मेकअप का सारा सामान एक साथ आ जाता है और साथ ही सस्ता भी पड़ता है

Q.2 Makeup ka saman कैसे खरीदे?

मेकअप का सामान आप अपने नजदीकी मार्केट से दुकान पर जाकर मेकअप किट के रुप में एक साथ खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं जिसके लिए कुछ genuine वेबसाइट निम्न प्रकार से हैं

  1. Nykaa.com
  2. Myntra.com
  3. Flipkart.com
  4. Amazon.com
  5. Purplle.com

Q.3 मेकअप में सिंदूर का क्या उपयोग है?

सिंदूर शादीशुदा महिलाओं के लिए मेकअप का सबसे जरूरी और अनिवार्य सामान है, क्योंकि यह सुहाग की निशानी होती है जो प्रत्येक महिला का अभिमान होता है

Q.4 दुल्हन का मेकअप कैसे करे?

एक दुल्हन को सजाने के लिए मेकअप निम्न प्रकार से किया जा सकता है

दुल्हन Makeup ka Saman list –

  1. मॉइश्चराइजर
  2. प्राइमर
  3. आईलाइनर और मस्कारा
  4. फाउंडेशन या कंसीलर
  5. लिपस्टिक

इसके अलावा जरूरत के अनुसार मेकअप के लिए और भी सामान इस्तेमाल किये जा सकते हैं।

Q.5 एक कंपलीट मेकअप किट में क्या क्या सामान होना चाहिए?

लाइट मेकअप, पार्टी मेकअप और दुल्हन मेकअप आदि संपूर्ण मेकअप सामान लिस्ट के बारे में हमने इस लेख में एक एक करके विस्तार से बताया है

ये भी पढ़े

दुकान खोलने का तरीका? नई दुकान कैसे खोले/शुरू करे

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

गांव में पैसे कमाने के 100 तरीके

हाउसवाइफ के लिए टॉप 50 बिजनेस आईडिया जो मोटा मुनाफा देते हैं

निष्कर्ष

आज के समय में लोग पैसे के बाद सबसे ज्यादा आकर्षित एक सुंदर चेहरे से ही होते हैं, इसलिए इस भौतिक युग में चेहरे का साफ और सुंदर दिखना बेहद जरूरी हो गया है। आजकल चेहरे को सजाने के लिए अनेक तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता हैं। लोग शादी व पार्टियों में अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग तरह के मेकअप करना पसंद करते हैं

इस आर्टिकल में हमनें [टॉप 30] Makeup ka saman जो एक आम औरत को भी अप्सरा जैसा लुक दे सकते हैं (संपूर्ण मेकअप सामान नाम लिस्ट) के बारे में, उपयोग के तरीके और प्राइस के साथ एक एक करके विस्तार से बताया है। जिसकी सहायता से आप खुद अपने घर पर ही आराम से मेकअप कर सकती हैं

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपनी सहेलियों के साथ शेयर जरूर करें और आपको किस प्रकार का मेकअप पसंद है और कौन सा मेकअप किट यूज करती हैं, कमेंट में जरूर बताएं।

5 thoughts on “[टॉप 30] Makeup ka saman जो आम औरत को अप्सरा जैसा बना सकते हैं| मेकअप सामान नाम लिस्ट 2022”

  1. If you’re looking for top-quality beauty products, look no further than mor.luxury! This online store offers a wide range of products to help you achieve your desired beauty look. You’ll find everything you need to enhance your natural beauty from skincare to makeup. The best part is that morluxury is launching soon their website/app in India. I highly recommend checking out mor.luxury for all your beauty needs.

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!