यदि आप एक्टिव रूप से बिना काम किये पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो 30 Passive income ideas in hindi, Best passive income ideas in hindi पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें
इस आर्टिकल में पैसिव इनकम क्या होती है ? यह कितने प्रकार की होती है ? Passive Income और Active Income में क्या अंतर होता है ? एक्टिव रूप से बिना काम किये सोते समय पैसे कैसे कमाये ? 30 Passive income ideas in hindi ये सब विस्तार से बताने वाले हैं
चलिये अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं 30 पैसिव इनकम आईडिया जो आपको अमीर बना सकते हैं
पैसिव इनकम क्या होती है
पैसिव इनकम वह इनकम होती है जिसके लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं पड़ता सिर्फ एक बार एफर्ट डालकर पैसिव इनकम सॉर्स तैयार करना होता है फिर आप चाहे आराम करते रहे सोते रहे या बाहर कहीं घूमने चले जाये तो भी आपकी कमाई होती रहती है
जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाला ब्याज, मकान या किसी बिल्डिंग से मिलने वाला किराया, शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स से होने वाली कमाई, स्टॉक डिविडेंड से होने वाली कमाई आदि
पैसिव इनकम और एक्टिव इनकम में क्या अंतर है
एक्टिव इनकम वह इनकम होती है किसी जॉब, नौकरी या काम करने के बदले सैलरी के रूप में प्राप्त होती है एक्टिव इनकम से कमाई तभी होती है जब आप एक्टिव रूप से काम करते हैं यदि आप काम करना बंद कर देते हैं तो कमाई होना भी बंद हो जाती है
जैसे यदि कोई डॉक्टर क्लीनिक जाता है और मरीजों का इलाज करता है तो ही उसकी कमाई होती है यदि वह क्लीनिक नहीं जाता या किसी दिन छुट्टी कर लेता है तो उस दिन उसकी कमाई भी नहीं होती है
लेकिन पैसिव इनकम के लिए एक्टिव रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती इसमें पैसा आपके लिए काम करता है आप चाहे सोते रहें या आराम करते रहें
30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं | Passive income ideas in hindi
एक्टिव रूप से बिना काम किये पैसे कमाने के क्या तरीके हैं ? What are 30 Passive Income Ideas in hindi, Best passive income ideas in hindi और सोते समय पैसे कैसे कमाये ये सब विस्तार से जानने के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें
जानिए 30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं ? Passive Income Ideas in hindi
1. रियल एस्टेट
रियल एस्टेट एक बेहतरीन Passive income idea है जिसमें संपत्ति खरीदना, उसे किराए पर देना और प्रॉफिट लेकर बेच देना मुख्य काम होता है इसमें कमाई के चांसेज बहुत ज्यादा होते हैं क्योंकि मकान, होटल और बिल्डिंग्स ऐसी संपत्ति हैं जिनकी मांग समय के साथ बढ़ती ही जा रही है
रियल इस्टेट बिजनेस में शुरुआत में बड़े निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन बाद में सारी जिंदगी बिना काम किये ही कमाई होती रहती है जिससे आप अपने हिसाब से जिंदगी एन्जॉय कर सकते हैं
2. शेयर मार्केट
शेयर मार्केट एक ऐसा पैसिव इनकम आईडिया है जिसमें आपको अपने रिसर्च और अनुभव से अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं फिर आपके लिए सारा काम कंपनी अपने आप करती है और फिर आप चाहे आराम करते रहें या सोते या रहें यदि कंपनी मुनाफा कमाती है तो आपको को भी मुनाफा होता है
किसी भी बिजनेस की तरह स्टॉक मार्केट में भी रिस्क की संभावना बनी रहती है जिसे आप अपने अनुभव और रिसर्च से कम कर सकते हैं
जानिए शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
3. म्यूच्यूअल फंड्स
म्यूच्यूअल फंड भी पैसिव इनकम जनरेट करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जो लगभग शेयर मार्केट के जैसा ही होता है बस फर्क इतना होता है कि शेयर मार्केट में आपको खुद रिसर्च करके निवेश करना होता है और म्यूचअल फंड्स में आपके के लिए यह काम एसेट मैनेजमेंट कंपनियां करती हैं
इसलिए यदि आपको स्टॉक मार्केट की ठीक से समझ नहीं है तो म्यूच्यूअल फंड्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम आईडिया है
4. नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केटिंग भी एक बेहतरीन Passive income idea है पर एक बात जरूर है इसमें शुरुआत में आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन एक बार जब आप टीम बनाने में सफल हो जाते हैं तो आप उस समय भी पैसे कमाते रहते हैं जब आप सो रहे होते हैं या फिर आराम कर रहे होते हैं
आज के समय Mlm, Vestige, Safe shop, Awpl जैसी बहुत सारी कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्र में कार्यरत हैं आप अपने हिसाब से इनमें से किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और लाइफ टाइम अच्छी खासी पैसिव कमाई कर सकते हैं
5. क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी एक Best passive income idea है जो लगभग शेयर मार्केट के जैसा ही होता है लेकिन इसे आप ना तो देख सकते हैं और ना ही छू सकते हैं यह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का एक डिजिटल कोड होता है
बिटकॉइन, इथेरिम, रिप्पल, बिट कैश और कार्डेनो क्रिप्टो करेंसी के कुछ प्रमुख उदाहरण हैं जो आज मार्केट लीडर हैं यदि बिटकॉइन के प्राइस की बात की जाए वर्ष 2011 में एक बिटकॉइन की कीमत $1 हुआ करती थी जो आज $60000 तक पहुंच गयी है यानी यदि आपने वर्ष 2011 में बिटनकॉइन में सिर्फ 5000 रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 30 करोड़ रुपये होते
स्टॉक मार्केट के जैसे ही क्रिप्टो मार्केट में निवेश कर आप अच्छी खासी पैसिव कमाई कर सकते हैं वो भी एक्टिंग रूप से बिना काम किये
स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट में क्या अंतर है ?
इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौनसे हैं
6. एजुकेशनल कोर्सेज
‘एजुकेशनल कोर्स बेचकर कमाई करना’ भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है इसमें आपको संबंधित विषय के Detailed videos or articles बनाने में सिर्फ एक बार मेहनत करनी पड़ती है और फिर जितने ज्यादा लोग आपका कोर्स खरीदते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है
अपने ऑनलाइन कोर्सेज बेचने के लिए आप यूडीमी, बायजूस और गूगल विज्ञापन की मदद ले सकते हैं
7. एंजेल इन्वेस्टर
एंजेल इन्वेस्टर पैसिव कमाई का एक बेहतरीन आईडिया है इससे आप एक्टिव रूप से बिना काम किये सोते समय भी पैसे कमा सकते हैं एंजेल इन्वेस्टर को प्राइवेट इन्वेस्टर, सीड इन्वेस्टर और एंजेल फंडर भी कहा जाता है
एंजेल इन्वेस्टर ऐसी कंपनियों में पैसा लगाते हैं जो अच्छा खासा ग्रोथ तो कर रही होती है लेकिन बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे की कमी से जूझ रही होती है
एंजेल इन्वेस्टर इसका भरपूर फायदा उठाते हैं वे पैसे की कमी से जूझ रही इन छोटी कंपनियों के बिजनेस मॉडल को अपने अनुभव और रिसर्च से ठीक से समझते हैं और सब कुछ ठीक पाये जाने पर इनमें पैसा लगाकर हिस्सेदार बन जाते हैं फिर फ्यूचर में जब कंपनी अच्छा खासा ग्रोथ कर एक बड़ी कंपनी बन जाती है तो वे पैसिव इनकम के रूप में भारी मुनाफा अर्जित करते हैं
8. व्हीकल कांट्रेक्ट से किराया
कंपनियों को अपने फैक्टरी एरिया के अंदर ही बहुत सारे कच्चे माल और तैयार उत्पाद को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी जैसे काफी सारे व्हीकल्स की आवश्यकता होती है इन सब कामों के लिए आप ये व्हीकल्स कंपनी को मंथली बेसिस पर किराए पर दे सकते हैं
हालांकि ये व्हीकल्स काफी महँगे होते हैं इसलिए शुरुआत में आपको एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन एक बार जब आप ये सब कर लेते हैं तो आपको लाइफ टाइम बिना काम किये ही अच्छी खासी पैसिव कमाई होती रहती है
9. डोमेन बिजनेस
डोमेन बिजनेस पैसिव कमाई का एक ऐसा तरीका है जिससे आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये भी कमा सकते हैं डोमेन एक डिजिटल नेम होता है जो किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए आवश्यक होता है और खास ये कि बात एक डोमेन पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति के पास ही हो सकता है
उदाहरण के लिए यदि आप electriccars.com डोमेन रजिस्टर कर लेते हैं और कुछ समय बाद यदि यह डोमेन दुनिया में किसी भी ऐसे व्यक्ति को चाहिए जो इस नाम से वेबसाइट बनाना चाहता है तो उसे आपसे ही संपर्क करना होगा फिर आप चाहे तो उसे कितने भी महंगे प्राइस पर बेच सकते हैं
दुनिया के कुछ Most expensive domain जो करोड़ों रुपए में बिके हैं
Sr | Domain | Sale year | Price |
1. | voice.com | 2019 | $30 million |
2. | 360.com | 2015 | $17 million |
3. | sex.com | 2010 | $13 million |
4. | fund.com | 2008 | $12 million |
5. | hotels.com | 2001 | $11 million |
6. | tesla.com | 2014 | $11 million |
7. | fb.com | 2010 | $8.5 million |
10. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस
ट्रांसपोर्ट का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम आईडिया है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और फ्यूचर में भी इसकी मांग बनी रहने वाली है क्योंकि कंपनियों को कई प्रकार का कच्चा माल और तैयार प्रोडक्ट्स एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने की आवश्यकता हर समय होती है
इसके लिए कंपनियों को बड़े बड़े ट्रक्स, ट्रेलर और बहुत सारे गुड्स कैरियर की आवश्यकता होती है अतः आप ये मालवाहक व्हीकल्स खरीदकर मंथली बेसिस पर ड्राइवर रख सकते हैं और अपना ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
शुरुआत में इसके लिए बड़े निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन बाद में आप लाइफ टाइम एक्टिव रूप से बिना काम किये मोटी कमाई कर सकते हैं
11. IPO में निवेश
IPO पैसे से पैसे कमाने का एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है प्रत्येक कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होने से पहले IPO जारी करती है जिसके माध्यम से वह आम जनता से पैसे उठाती है और अपने बिजनेस को बड़ा करती है
आमतौर पर कोई भी कंपनी उसके आईपीओ के इशू प्राइस से 15 से 20 % ज्यादा प्राइस पर शेयर मार्केट में लिस्ट होती है और कई बार तो कंपनी 2 से 3 गुना ज्यादा प्राइस पर भी लिस्ट होती है इसलिए यदि आपको कंपनी और उसके प्रोडक्ट्स के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो IPO से आप कुछ ही दिन में मोटी पैसिव कमाई कर सकते हैं
12. FOCO मॉडल फ्रैंचाइज़ी बिजनेस
फ्रैंचाइज़ी बिजनेस प्रमुख रूप से तीन प्रकार का होता है
- FOFO (Franchise Owned franchise operated)
- FOCO (Franchise Owned Company operated)
- COCO (Company Owned Company operated)
FOCO मॉडल फ्रैंचाइज़ी बिजनेस भी एक बहुत अच्छा पैसिव इनकम आईडिया है इसमें शुरुआत में सारा सेट अप फ्रैंचाइज़ी यानी निवेशक को करना होता है
फ्रैंचाइज़ी के द्वारा इनिशियल सेट अप कंपलीट करने के बाद कंपनी खुद का Well trained staff रखती है और बिजनेस को ऑपरेट करने का सारा खर्च भी स्वंय उठाती है और फिर होने वाले प्रॉफिट में से निवेशक को कमिशन देती है
कुल मिलाकर शुरुआत में सारा खर्च आपको करना पड़ता है लेकिन बाद में आपको कुछ नहीं करना पड़ता और कमिशन के रूप में अच्छी खासी पैसिव इनकम होती रहती है
मैकडोनल्ड इसका सबसे अच्छा उदाहरण है लेकिन आप अपने एरिया और सुविधानुसार डिजिटल अकेडमी जैसी कोई भी फ्रैंचाइज़ी चूज़ कर सकते हैं
13. ब्लॉगिंग
Blogging एक ऐसा पैसिव इनकम आईडिया है जिसमें आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता आप अपने हिसाब से सुबह शाम या रात को कभी भी काम कर सकते हैं और खास बात जब आप काम नहीं करते या काम करना छोड़ देते हैं तो भी आपकी कमाई होती रहती है
आप एक होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदकर वर्डप्रेस पर 5 से 7 हजार रुपये में अपना ब्लॉग शुरू सकते हैं ब्लॉग से आप कई प्रकार से पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं प्रमुख तरीके इस प्रकार हैं
- Google adsense
- Affiliate marketing
- Sponsored post
- Paid review
14. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन Passive income idea है जिससे आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं
आज इंटरनेट के इस जमाने में लगभग सभी कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं जिसमें वे अपने प्रोडक्ट्स को बिकवाने के बदले कमीशन प्रदान करती हैं आप अपने Niche के हिसाब से किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर बढिया कमाई कर सकते हैं
उदाहरण के लिए यदि आप अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर इलेक्टिकल टूल्स की जानकारी प्रदान करते हैं तो इसके लिए आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या किसी ऐसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं जो इलेक्ट्रिक टूल्स बेचती है
15. यूट्यूब
यूट्यूब भी पैसिव इनकम जनरेट करने का एक बेहतरीन आईडिया है जो लगभग ब्लॉगिंग करने जैसा ही होता है बस इतना फर्क होता है कि ब्लॉग में आपको आर्टिकल लिखने होते हैं और यूट्यूब में वीडियो बनाने होते हैं
वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करना वन टाइम प्रोसेस होता है लेकिन उस वीडियो से आपकी कमाई उस समय भी होती रहती है जब आप सो रहे होते हैं या फिर आराम कर रहे होते हैं
जानिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये
16. मोबाईल ऍप्स
मोबाइल ऍप्स बनाकर पैसे कमाना एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है लेकिन ऐप बनाने का जिक्र आते ही ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ये काम मेरे बस का नहीं है क्योंकि ऍप्स बनाने के लिए तो html, java script, css और बहुत सारी कंप्यूटर कोडिंग की आवश्यकता होती है
लेकिन आज के समय ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप बिना कोडिंग नॉलेज के भी खुद का मोबाइल ऍप आराम से बना सकते हैं
इसलिए जिस विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में आप स्वयं का मोबाइल एप बना सकते हैं और उसे google admob से मोनेटाइज कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं
17. बुक्स एंड ई-बुक्स
बुक्स एंड ई-बुक्स एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है जिसमें आपको एफर्ट डालकर सिर्फ एक बार कोई बुक लिखनी होती है और फिर रॉयल्टी इनकम के रूप आपको लाइफ टाइम पैसिव कमाई होती रहती है
बिजनेस शेयर मार्केट और नावेल जिस भी विषय के बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में आप बुक लिख सकते हैं और उससे होने रॉयल्टी इनकम से जिंदगी भर पैसे कमा सकते हैं
चाहे तो आप ईबुक्स लिख सकते हैं और उसे Amazon Kindle जैसे प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर सकते हैं इससे भी आपको लाइफ टाइम कमिशन मिलता है
18. बैंक में फिक्सड डिपॉजिट
बैंक में जमा पैसे पर मिलने वाला ब्याज भी एक पैसिव इनकम का ही उदाहरण है इसमें भी आपको एक्टिव रूप से काम नहीं करना पड़ता बस बैंक पैसे जमा कराने होते हैं और फिर बैंक आपके जमा पैसे पर ब्याज देता रहता है
लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट से होने वाली यह कमाई ज्यादा नहीं होती है क्योंकि बैंक में जमा पूंजी पर ब्याज बहुत ही कम मिलता है जो कई बार तो Inflation rate को भी beat नहीं कर पाता है
19. ड्रोप शिपिंग
ड्रोपशिपिंग ऑनलाइन पैसिव इनकम का एक बहुत ही अच्छा आईडिया है इसके लिए आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनानी होती है और उन प्रोडक्ट्स को लिस्ट करना होता हैं जो आप बेचना चाहते हैं
फिर कोई बायर आपकी वेबसाइट पर आर्डर प्लेस करता है तो उसके लिए डिलीवरी संबंधित सारा काम वह कंपनी स्वयं करती है जिसके प्रोडक्ट्स आपने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किये हैं आप सिर्फ खरीदार और सप्लायर के बीच एक तरह से बिचौलिए का काम करते हैं
Drop shipping बिजनेस में आपको एक साथ काफी सारे फायदे होते हैं
- आपको पैसे लगाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि सारा माल कंपनी का होता है
- आपको किस प्रोड्क्टड पर कितना मुनाफा चाहिए ये आप स्वयं निर्धारित कर सकते हैं
- और सबसे खास बात इससे आपको पैसिव इनकम होती है जिसके लिए आपको एक्टिव रूप से काम नहीं करना पड़ता है
20. एयर बीएनबी & ओयो
यदि आपके पास कोई मकान घर या होस्टल आदि है जिसे आप किराए पर देना चाहते हैं तो एयर बीएनबी और ओयो आपके लिए एक Best passive income idea है
AIRBNB का फुल फॉर्म Air Bed And Breakfast होता है जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘हवा बिस्तर और नाश्ता’ Airbnb एक ऐसा ऑनलाइन सामुदायिक बाजार है जो दुनियाभर के लोगो को अल्पकालिक समय के लिए आवासों की सूची, खोज और बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है
Airbnb उन सभी जरूरतमंदो को अपना घर, कमरे और अपार्टमेंट आदि किराए पर लेने में सक्षम बनाता है जो इसकी तलाश में होते हैं इसमें टूरिस्ट भी शामिल हैं जो थोड़े समय के लिए ठहराव करना चाहते हैं
21. विज्ञापन
यदि आपका मकान प्रोपर्टी या फिर कोई भी खाली जगह किसी ऐसे स्थान पर हैं जहां लोगों का आना जाना ज्यादा होता है तो आप उस स्थान पर किसी कंपनी के बैनर और इलेक्ट्रिक विज्ञापन लगा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
आपको ऐसी बहुत सी फाइनेंस कंपनियां, होटल, बड़े बड़े दुकानदार और अन्य प्रोड्क्टस विक्रेता आसानी से मिल जाएंगे जो अपने ब्रांड और बिजनेस का विज्ञापन करना चाहते हैं
कई बार आपने देखा होगा कि बहुत सारे ऑटोमोबाइल और टैक्सी के पीछे फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनियों के बैनर एड लगे होते हैं ये सब विज्ञापन पैसिव इनकम के ही उदाहरण है
22. अमेज़न एफबीए
Fulfillment By Amazon एक ऐसा पैसिव इनकम आईडिया है जिसमें आपको स्वयं काम नहीं करना पड़ता बल्कि अमेज़न आपके लिए काम करती है
इसके लिए आपको अमेज़न पर एक सेलर अकाउंट बनाना पड़ता है और अपने प्रोडक्ट्स अमेज़न के वेयर हाउस पहुँचाने होते हैं इसके बाद ऑर्डर लेने से कस्टमर तक प्रोडक्ट्स को डिलीवर करने का सारा काम अमेज़न करती है
इसके बदले अमेज़न आपसे थोड़ा बहुत कमीशन जरूर लेता है लेकिन आपकी बिक्री कई गुना बढ़ जाती है और सबसे महत्वपूर्ण बात आपको एक्टिव रूप से स्वयं काम नहीं करना पड़ता जिससे आप अपने इस बचे हुए समय का उपयोग अन्य कामों में कर सकते हैं
23. ऑनलाइन फोटो सेलिंग
ऑनलाइन फोटो सेलिंग भी एक बहुत ही अच्छा पैसिव इनकम आईडिया है यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है और फोटो खींचने में एक्सपर्ट हैं तो आप ऑनलाइन फोटो बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
Online photo selling से आप इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं कि आपको यकीन तक नहीं होगा उदाहरण के लिए नीचे एक स्क्रीन शॉट दिखाया गया है जिसमें किचन की एक साधारण सी फोटो है जिसका प्राइस 24000/- रुपये है
कुछ प्रमुख वेबसाइट जिन पर अकाउंट बनाकर अपनी फोटोज ऑनलाइन बेच सकते हैं
- getty images
- Shutter stock
- iStock
- adobe stock
- twenty20
24. डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश
डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है बहुत सारी कंपनियां अपने शेयर धारकों को समय समय पर वार्षिक और मंथली कैश डिविडेंड देती हैं जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है
अतः कैश डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयर खरीद कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं चाहें तो आप कैश डिविडेंड में मिले पैसे से और शेयर खरीद सकते हैं जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है फिर और ज्यादा डिविडेंड मिलता है
25. इंस्टाग्राम स्पोंसर्ड पोस्ट
इंस्टाग्राम स्पॉन्सर्ड पोस्ट एक Best passive income idea है इसलिए सारे दिन दूसरे व्यक्तियों के इंस्टाग्राम पोस्ट को स्क्रोल डाउन करने से अच्छा है आप खुद का एक इंस्टाग्राम पेज बनाये
कोई भी स्किल जिसमें आप एक्सपर्ट हैं जैसे स्टॉक मार्केट, फाइनेंशियल गाइड, ब्यूटी टिप्स, हैल्थ टिप्स, ग्राफिक डिज़ाइनस आदि का एक इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं और फिर अपने कंटेंट से रिलेटेड कंपनी के लिए Sponsored posts कर अच्छी खासी पैसिव कमाई कर सकते हैं
आपको इस बात का यकीन नहीं होगा कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रति एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं
26. फेसबुक स्पोंसर्ड पोस्ट
फेसबुक स्पोंसर्ड पोस्ट भी एक बेहतरीन पैसिव इनकम आईडिया है जो इंस्टाग्राम स्पोंसर्ड पोस्ट के जैसा ही होता है इसलिए यदि आपके फेसबुक पर अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो इससे भी आप अच्छी खासी पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं
27. ऑनलाइन डिजिटल स्टोर
आज के समय ऑनलाइन डिजीटल स्टोर एक बेहतरीन Passive income idea है इसके लिए आप खुद का एक डिजिटल स्टोर बना सकते हैं जिसमें अपने ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्सेज, कस्टम ग्राफिक्स डिज़ाइन, स्टॉक फोटोज और अन्य डिजिटल आइटम्स ऑनलाइन बेच सकते हैं
डिजिटल स्टोर में आपको एक्टिंग रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बस एक बार अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर दिया जाता है फिर जैसे ही कोई कस्टमर आपके प्रोड्क्टड बाय करता है पैसा आपके बैंक अकाउंट में अपने आप आता रहता है
28. रेफरल ऍप्स
यदि सोशल मीडिया पर आपके काफी सारे फोलोवर हैं तो रेफरल ऍप्स आपके लिए Best Passive income idea है क्योंकि बहुत सारे एप्प्स जैसे Google pay, Bhim, Paytm और Dream11 ऐसे होते हैं, जिन्हें यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को रेफर करते हैं और वह इसे इनस्टॉल कर लेता है तो आपको रेफर के बदले कुछ पैसे मिलते हैं
29. रेफरल ऍप्स से ट्रेडिंग कमिशन
यदि आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड्स और फाइनेंस से संबंधित कंपनी जैसे Zerodha, Upstox, 5Paisa, Paytm आदि के ऍप रेफर करते हैं तो ये कंपनियां कैश रिवॉर्ड के साथ साथ आपको एक निर्धारित समय तक उस व्यक्ति के ट्रेडिंग फीस में से 10 फीसदी कमिशन प्रदान करती हैं
30. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का एजेंट
आप किसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के लिए एक एजेंट का काम कर सकते हैं पैसिव कमाई करने का यह एक अच्छा तरीका है इसमें एजेंट के रूप में आपको किसी व्यक्ति का लाइफ इंश्योरेंस बस एक बार कराना होता है लेकिन वह व्यक्ति जीवनभर बीमा राशि भरता है जिससे आपको लाइफ टाइम कमिशन मिलता है
Conclusion
इस आर्टिकल में Passive income क्या होती है ? यह कितने प्रकार की होती है ? Passive income और Active income में क्या अंतर है ? पैसिव इनकम का क्या महत्व है यह आपके लिए जरूरी क्यों है और एक्टिव रूप से बिना काम किये पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं 30 Passive income ideas in hindi यह सब विस्तार से बताया है
आपको हमारी पोस्ट 30 पैसिव इनकम आइडिया जो सोते समय पैसे कमाए ? Passive Income Ideas in hindi, Best passive income ideas in hindi, How to earn money while sleeping in hindi कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये
पैसिव इनकम कमाने के 30 आईडिया जो आपने अभी पढ़े हैं इनमें से कौनसा आईडिया आपको सबसे अच्छा लगता है

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Aapka samjhane ka tareeka kaafi accha hai