नया बिज़नेस कौन सा करें? [Top 35] New Business Ideas in Hindi

यदि आप भी किन्हीं नये बिजनेस आईडियाज की तलाश में हैं और यह सोच रहे हैं कि नया बिज़नेस कौन सा करें? जो आज के समय खूब चलें और मोटा मुनाफा दें तो यह आर्टिकल टॉप 35 New business ideas in hindi आपके लिए बहुत मददगार होने वाला है

क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में ऐसे 35 नये बिजनेस आइडियाज के बारे में एक एक करके विस्तार से बतायेंगे, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र की अनुकूल परिस्थितियों और अपनी लागत व जोखिम क्षमता को ध्यान में रखकर आसानी से शुरू कर सकता है और मोटा मुनाफा कमा सकता है

आर्टिकल की रूपरेखा

नया बिज़नेस कौन सा करें? जो खूब चलें और मोटा मुनाफा दें

देखिए आज के समय प्रत्येक व्यक्ति ऐसा बिज़नेस करना चाहता है जिसे आसानी से शुरू किया जा सकें और मोटा मुनाफा कमाया जा सकें, लेकिन सवाल यह आता है कि ऐसा नया बिज़नेस कौन सा करें? अतः इस दुविधा को दूर करने के लिए आपको कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले उसमें निम्नलिखित 5 बातें जरूर देखनी चाहिए

  1. वह नया बिज़नेस जो लोगों की किसी समस्या का समाधान करता हो – आप लोगों की जितनी बड़ी समस्या को दूर करेंगे वह बिजनेस उतना ही ज्यादा कामयाब होगा और अधिक मुनाफा देगा
  2. प्रोडक्ट्स/सेवाओं की बाजार में अच्छी मांग हो और फ्यूचर में भी बनी रहने वाली हो
  3. प्रतिस्पर्धा जितना कम उतना अच्छा – यानी जिस बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा जितनी कम होती है उस बिजनेस में सफलता के चांसेज उतने ही ज्यादा होते हैं
  4. वह बिज़नेस क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुकूल हो – वह नया बिजनेस आपकी क्षेत्रीय परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहिए जैसे कच्चे माल व कर्मचारी विशेष की उपलब्धता, तैयार माल की खपत आदि ताकि ट्रांसपोर्ट और लागत में आने वाले खर्चों को कम किया जा सके
  5. जिस बिजनेस की कॉपी करना बड़ा कठिन हो – नए बिजनेस की शुरुआत के समय इस बात का भी खास ध्यान रखें यदि आम लोग उसकी कॉपी करना चाहें तो वे यह आसानी ना कर सकें। यानी लागत, तकनीकी, कोई स्पेशल स्किल या उसमें ऐसा कुछ खास होना चाहिए जिससे अन्य लोग उसकी कॉपी करने से डरे और आसानी से ना कर पाएं

यदि आप उपरोक्त 5 बातों को ध्यान में रखकर कोई नया बिज़नेस शुरू करते हैं तो उस बिजनेस के सफल होने के चांसेज बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और [टॉप 35] नया बिज़नेस कौन सा करें जो खूब चलें और मोटा मुनाफा दें एक एक करके विस्तार से जानते हैं

[Top 35] New business ideas in hindi

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

जानिए नया बिज़नेस कौन सा करें (New business ideas in hindi) जो आज के समय में खूब चलें और मोटा मुनाफा दें

1. बिजनेस एप्प का नया आईडिया

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

जैसा कि हमनें इस लेख के शुरुआत में ही बताया था कि आप लोगों की जितनी बड़ी समस्या को हल करेंगे आपका वह बिज़नेस भी उतना ही ज्यादा बड़ा और कामयाब होगा जैसे ola, uber ने लोगों के लिए किराये पर टैक्सी ढूंढने की समस्या का समाधान किया। इनसे आप बिना बार्गेनिंग के एकदम उचित प्राइस पर ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते हैं

इसी प्रकार Swiggy, zomato आदि ने ऑनलाइन फूड डिलीवर, अमेज़न फ्लिपकार्ट आदि ने ऑनलाइन शापिंग की समस्या का समाधान किया। और इनका परिणाम आप खुद ही देख सकते हैं कि ये बिजनेस आज इतने बड़े हैं कि प्रतिवर्ष लाखों करोड़ का टर्न ओवर कर रहे हैं

अतः यदि आप भी नया बिज़नेस कौन सा करें यही सोच रहे हैं तो आप कोई ऐसा एप्प बना सकते हैं जिससे लोगों की किसी बड़ी समस्या का समाधान हो सके। और फिर आप उस बिजनेस एप्प का विज्ञापन करके बड़ा रूप दे सकते हैं। जैसे किराये पर रहने के लिये रूम/फ्लैट ढूंढने का नया बिजनेस।

2. एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

यदि आप भी ये सोच रहे हैं कि बिना लागत के ऑनलाइन नया बिज़नेस कौन सा करें तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट New bisiness idea है, क्योंकि इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप या स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी जो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास जरूर मिलता है

एफिलिएट मार्केटिंग यानी किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को आगे प्रोमोट करके बेचना। आज के इस डिजिटल जमाने में Affiliate marketing करने के अनेकों नये नये तरीके आ चुके हैं। और यदि आप कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ब्लॉगर हैं या किसी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि पर अच्छे खासे फॉलोवर हैं, तो यह आपके लिए काफी आसान हो जाता है

इसके लिए आप अपने Niche से संबंधित प्रोडक्ट्स व सर्विसेज बेचने वाली कंपनियों जैसे अमेज़न/फ्लिपकार्ट/मीशो, Hostinger/Godaddy/Cloud hosting, Zerodha/Upstox/Groww/Paytm आदि का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं

उदाहरण के लिए यदि आप ब्यूटी पार्लर या makeup ka saman से संबंधित कोई यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। और अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ब्यूटी & मेकअप से संबंधित प्रोडक्ट्स का एफिलिएट लिंक प्रदान करें। यदि लोगों को वे प्रोडक्ट्स पसंद आते है, तो वे उसे जरूर खरीदेंगे और जितने ज्यादा लोग आपकी लिंक से सामान खरीदेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी

3. लाइब्रेरी का नया बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

लाइब्रेरी का बिजनेस, नया बिजनेस कौन सा करें का एक बेहतरीन उदाहरण है। लाइब्रेरी का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि यह तो सुना सुनाया पुराना बिजनेस है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं क्योंकि इसे आप आज के समय के हिसाब से एकदम नए बिजनेस का रूप दे सकते हैं

क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय सरकारी नौकरियों के लिए कितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। इसीलिए पूरे देश में वर्षभर लाखों करोड़ों युवक युवतियां सरकारी नौकरियों के लिए competition exam की तैयारी करते रहते हैं। और इसके लिए उन्हें कई प्रकार की किताबों और एकदम शांत माहौल की आवश्यकता होती है जिससे वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए उत्तम पढ़ाई कर सकें

अतः ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से किसी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग सेंटर के आसपास शांत वातावरण की जगह देखकर 250 से 500 छात्रों की क्षमता का 2-3 मंजिला Library खोल सकते हैं। जिसमें कर्रेंट अफ़ेयर, न्यूज़ पेपर, इंग्लिश, मैथ, जीके व एग्जाम में सहायक अन्य पुस्तकें रख सकते हैं। और प्रति छात्र प्रति महीने 299/- से 1000 रुपए तक कि फीस चार्ज सकते हैं

इस नए बिजनेस से आप प्रति महीनें लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप अपनी कमाई को चाय, कॉफी, समोसे और पेय पदार्थ जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान कर बढ़ा भी सकते हैं। और यदि एक बार लाइब्रेरी में लड़कियां भी आने लग गयी तो फिर आप समझ सकते हैं कि उसमें छात्रों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि खाली सीटे मिलना मुश्किल हो जाएगा

4. 3डी प्रिंटिंग & डाटा क्रंचिंग का बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

आजकल हर बिज़नेस डिजिटल होता जा रहा है। लोग अपने बिज़नेस को नये-नये तरीकों से ऑनलाइन लाना चाहते हैं। और इसके लिए 3डी प्रिंटिंग की मांग की जा रही है। भविष्य मे आपको ऑनलाइन 3D Printing चीजे ही देखने को मिलेगी ताकि आप किसी भी सामान के बारे में बहुत अच्छे से जान सकें

3डी प्रिंटिंग का बिज़नेस काफी तेजी से विकसित हो रहा है, अत: आप अभी से इस बिज़नेस में लग जाइए। आप आज से ही काफी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि भविष्य में इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा हो जाएगी और लागत कम हो जाएगी। अतः यदि आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो 3D Printing और Data Crunching का बिजनेस काफी अच्छा आइडिया है

50 Big business ideas in Hindi

5. ऑनलाइन कोर्स सेलिंग का बिजनेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

यदि हम New business ideas in hindi की बात को आगे बढ़ाये तो कोर्सेज की ऑनलाइन सेलिंग का बिजनेस, नये बिजनेस आइडियाज का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। जिससे आज के समय में कई सारे यूटूबर, ब्लॉगर और एंटरप्रेन्योर लाखों करोड़ों रुपए कमा रहें हैं

आजकल ज्यादातर लोग पुस्तकों के बजाय ऑनलाइन पढ़ाई करने और सीखने में ज्यादा रूचि रखते हैं। अतः आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उस संबंधित विषय के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा दी गई फ्री जानकारी लोगों को पसंद आती है तो लोग कुछ % लोग आपके paid online courses भी जरूर खरीदेंगे

उदाहरण के लिए आप अपने ऑनलाइन कोर्स का प्राइस 3 से 4 हजार रुपये रखते हैं और यूट्यूब पर आपके सिर्फ 5 लाख सब्सक्राइबर हैं, जिनमें से सिर्फ 1% यानी सिर्फ 5000 लोग आपका ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं। तो आप इस हिसाब से 5,000×3,000=15,00,00,00 यानी 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं

अपने ऑनलाइन कोर्सेज को बेचने के लिए आप यूट्यूब के अलावा गूगल सर्च एड्स, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम और udemy जैसे प्लेटफार्म की मदद भी ले सकते हैं

एक दिन में 5000 कैसे कमाए?

6. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस

New business ideas in hindi, नया बिज़नेस कौन सा करें, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

अगर अभी भी आपको पसंदीदा का बिजनेस आईडिया नहीं मिला और अभी भी यही सोच रहे हैं कि नया बिज़नेस कौन सा करें जिसकी आने वाले समय में डिमांड और भी ज्यादा बढ़े और मोटा मुनाफा दे तो आप Electric charging station का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

क्योंकि यह तो आप अच्छे से जानते होंगे कि इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। और साथ ही सरकार व अन्य संस्थाए भी इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा सपोर्ट और प्रोत्साहित कर रही हैं

इस बात की पूरी संभावना है कि भविष्य में ज्यादातर लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार/बाइक अवश्य होगी। अत: अगर आपको नया बिज़नेस शुरू करना है तो इलेक्ट्रिक री-चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। हो सकता है कि अभी यह इतना ज्यादा सफल न हो, लेकिन आने वाले 4 से 5 वर्षों में निस्संदेह यह काफी बड़ा और सफल बिज़नेस बन जाएगा

7. Baby day care centre का बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

जैसा कि सर्वविदित है कि आज के समय में महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, और दिखावे तथा भौतिकता के चलते खर्चे भी लगातार बढ़ते जा रहें हैं। जिस कारण प्रत्येक घर परिवार के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाना भी बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। इसीलिए आजकल ज्यादातर पति-पत्नी दोनों मिलकर जॉब करते हैं

लेकिन ऐसे में समस्या यह आती है कि ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखभाल कौन करें क्योंकि संयुक्त परिवार अब नाममात्र के रह गए हैं। अतः ऐसे में आप एक Baby day care centre यानी दिन में छोटे बच्चों की देखभाल करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

जिसमें आप छोटे बच्चों को खिलाने और उनकी देखभाल करने के लिए कुुुछ खिलौने व उनके खाने पीने की चीजें रख सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 आया जिन्हें छोटे बच्चों को खिलाने का अच्छा अनुभव हो सहायिका के रूप में रख सकते हैं। और अपनी सुविधाओं तथा बजट के हिसाब से प्रति बच्चे का प्रति महीने के हिसाब से केयर फीस चार्ज कर सकते हैं

8. मैरिज ब्यूरों का नया बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

हम अगर आज के समय में New Business Ideas in Hindi 2022 की बात करें तो मैरिज ब्यूरों भी इसमें शामिल है। वैसे मैरिज ब्यूरों पहले भी हुआ करते थे लेकिन अब इन मैरिज ब्यूरों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गयी है। जिससे अब लोग मैरीज ब्यूरों के बिज़नेस को नये बिज़नेस की तरह कर रहे हैं

देखिए जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पहले के समय में लोग शादी-विवाह और सगाई आदि समारोह अपने घर पर ही कर लेते थे। लेकिन अब तो गांव के लोग भी मैरिज हॉल/ब्यूरों को ही ज्यादा पसंद कर रहे हैंं। जिसके मुख्य कारण निम्न प्रकार से हैं

  • अपने घर पर जगह की कमी होना
  • व्यस्तता के चलते रसोई, सजावट, मेहमानवाजी आदि की व्यवस्था के लिए समय की कमी होना
  • मैरिज ब्यूरो में शादी करने को शान समझना

मैरिज ब्यूरो में सभी व्यवस्था तैयार मिलती है और अपने मेहमानों को आमंत्रित करना भी आसान होता है। इसलिए अगर आपके पास अच्छा बजट है तो मैरिज ब्यूरों का यह नया बिज़नेस कर सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं

9. शेयर मार्केट & क्रिप्टो करेंसी का बिजनेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी पैसिव इनकम बिज़नेस आइडियाज के सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में अभी सिर्फ 4 से 5% लोग ही शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और बाकी सभी अभी भी इससे अनजान हैं।

अतः यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं कि ऐसा नया बिज़नेस कौन सा करें जिसमें एक्टिव रूप से लगातार काम ना पड़े बस एक बार रुपये लगा दें और फिर अपने आप कमाई होती रहे, तो आपके लिए क्रिप्टो करेंसी और शेयर मार्केट का बिजनेस सबसे बेहतरीन विकल्प हैं

शेयर मार्केट और क्रिप्टो मार्केट दोनों लगभग एक जैसे ही हैं। जहां Share market में आपको कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं वहीं Crypto market में क्रिप्टो करेंसी के Coin खरीदने होते हैं। ये दोनों ही ऐसे नये बिजनेस हैं जो आपको रातोंरात गरीब से अमीर यानी करोड़पति बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इनकी अच्छी खासी जानकारी भी होनी चाहिए नहीं तो आपको मुनाफे के बजाय नुकसान भी हो सकता है

क्रिप्टो करेंसी और स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके आप एक ही दिन में भी लाखों रुपए कमा सकते हैं। ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है जैसे स्कैल्पिंग, इंट्राडे, स्विंग ट्रेडिंग, फ्यूचर & ऑप्शन ट्रेडिंग इत्यादि। लेकिन long term investment यानी निवेश को सबसे बेहतर माना जाता है

IDO/ICO/IEO क्या होता है? इससे लाखों रुपए कैसे कमाए

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

10. बॉयोमीट्रिक मशीन का बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

बायोमीट्रिक मशीन इंसान की आंखों की रेटिना और उसकी ऊंगली के छाप (Fingerprint) को सुरक्षित सेव करके रखती है। इस मशीन का उपयोग हॉस्पीटल, ऑफिस, फैक्ट्रीज इत्यादि जगहों पर सेफ्टी के लिए किया जाता है। यानी ऐसे जगहों पर दरवाजों को Biometric machine से सुरक्षित किया जाता है, ताकि सेव किए गये बायोमेट्रिक वाला इंसान ही दरवाजा खोल सके

आज भी काफी जगहों पर ऐसी मशीन नहीं है और लोग इसकी काफी मांग भी कर रहे है। अतः आप बॉयोमीट्रीक सेंसर मशीन का बिज़नेस शुरू कर सकते है और छोटी से बड़ी जगहों पर इन मशीनों को पहुंचा सकते है। भविष्य में यह बिज़नेस काफी लंबा चलने वाला है

11. कैफे का नया बिज़नेस आइडिया

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

कैफे एक ऐसा स्थान है जहां पर लोग कुछ पल के लिए शांति से बैठकर खाना खा सकते है और कुछ पेय पदार्थ पी सकते है। आजकल कैफे अनेक तरह के होते हैं, जैसे कॉफी कैफे, फास्ट फूड कैफे, ब्रेकफास्ट कैफे, चॉकलेट कैफे, आइस्क्रीम कैफे इत्यादि।

आप किसी भी तरह के कैफे की शुरूआत कर सकते हैं। अगर नये कैफे बिज़नेस के शुरूआत की बात करे तो कॉफी कैफे काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि कॉफी कैफे हाल ही में काफी ज्यादा लोकप्रिय होने लगे हैं। और आजकल लोग कॉफी को ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। इसलिए कॉफी कैफे का बिज़नेस एक नया और काफी लाभदायक बिज़नेस है

नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें?

12. ई-कॉमर्स वेबसाइट का बिजनेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

जो लोग सोचते है कि नया बिजनेस कौन सा करें या फिर घर बैठे कौन सा बिजनेस करें तो ऐसे लोगों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट से बिज़नेस करने का तरीका एक बेहतरीन आईडिया है। आपने मोबाइल या लेपटॉप पर Amazon, Flipkart, Ebay, Meesho, Ajio, Lenskart जैसे अनेकों वेबसाइट/एप्प देंखे होंगे

आप भी इसी तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप बना सकते है ताकि अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जा सके और फिर उसका विज्ञापन कर बड़ा रूप दे सकते हैं। यह भी बिज़नेस करने का एक नया और काफी अच्छा आइडिया है। हालांकि यह आइडिया काफी समय पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सभी लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नही है। अतः आप बिजनेस का यह नया तरीका शुरू कर सकते हैं

13. सौर ऊर्जा का न्यू बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

ऊर्जा यानी बिजली आज के समय मानव जीवन की एक मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है, जिसका निर्माण अधिकतर खनिज पदार्थों से होता है। ऐसे में पृथ्वी खोखली हो जाएगी और जीवन संकट में आ जाएगा। इसलिए सौर ऊर्जा भविष्य में एक नया रूप लेगी। आज भी लोग इस बिज़नेस के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं

और भविष्य में यह संभव है कि जगह और सामाजिक विकास के लिए खंभो को हटा दिया जाएगा तब यह बिज़नेस काफी ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। इसके अलावा आजकल सोलर पैनलो के साथ नए फैशन कैप भी आ रहे है। मतलब ये सोलर पैनल फोन से चलते-फिरते है। इसके अलावा अब तो वोल्वो, टोयोटा और होंडा की कुछ कारे सोर ऊर्जा से भी चलती है।

आगे ग्लोबल वार्मिंग भी काफी बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोग ग्लोबल वार्मिंग का फायदा सौर ऊर्जा के रूप में अवश्य लेना चाहेंगे। इसलिए सौर ऊर्जा का बिज़नेस बेस्ट फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में से एक है।

14. ड्रोन डिलीवरी का नया बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

अगर फ्यूचर की बात करें तो ड्रोन को आने वाले समय में कई नये नये उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आज भी लोग ड्रोन को काफी ज्यादा खरिद रहे हैं और इसे नये-नये तरीकों से इस्तेमाल कर रहे है। अमेरिका में तो लोग अपने pets यानी डॉग को भी ड्रोन से ही सैर कराते हैं। ड्रोन इंजीनियरिंग की एक अद्भुत रचना है

अतः अगर आप इंजीनियर हैं या इंजीनियर हायर करने का बजट है तो आप ड्रोन प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं और नये-नये तरह के अधिक शक्तिशाली ड्रोन बना सकते है। क्योंकि भविष्य में ड्रोन का बिज़नेस काफी आगे तक जाने वाला है। अगर आप फ्यूचर के लिए सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस आइडिया ढूंढ रहे तो यह एक शानदार आइडिया है

15. Translation Services का बिजनेस

आज सभी क्षेत्रों में वैश्वीकरण ने वास्तव में अनुवादकों की जबरदस्त डिमांड को पैदा कर दिया है, मतलब अब लोगों को भाषा अनुवादक की काफी ज्यादा जरूरत पड़ रही है। Translation Service में बिल्कुल भी निवेश की जरूरत नही होती है, लेकिन मुनाफा बहुत ज्यादा होता है। आपको इस बिज़नेस में सिर्फ स्वतंत्र अनुवादक बनना है।

यह काम करने के लिए आपको सिर्फ किन्हीं दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। और यदि अधिक भाषाओं का ज्ञान है तो यह और भी ज्यादा अच्छा है।

अनुवादक बनने के बाद आप कम्युनिकेशन में सहायता कर सकते हैं और फ्रीलांसर के रूप में Freelancing Websites से ट्रांसलेटिंग का काम प्राप्त कर सकते है। देखा जाए तो यह भी सर्वश्रेष्ठ नए बिजनेस आइडियाज में से एक है

16. कंसल्टेंसी का नया बिज़नेस आईडिया

क्या आप एक सरल, अच्छा और नया बिजनेस कौन सा करें, के बारे में सोच रहे है तो Consultancy का बिजनेस काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि इन दिनों नई टेक्नोलॉजी और उसका आगमन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है जिस कारण भविष्य में सभी ऑफलाइन बिज़नेस ऑनलाइन बिज़नेस के तरीकों से अवश्य जुड़ेंगे

कंसल्टेंसी एक सलाहकार होता है, जो कानूनी क्षेत्र, मानव संसाधन, फाइनेंस, स्वास्थ्य देखभाल आदि में उद्यमी को सलाह देते हैं। सलाहकार का स्टार्टअप एक सहायक के रूप में होता है जो बेहतरीन करने के लिए सलाह देता है। भविष्य में ऐसे सलाहकारों की काफी ज्यादा मांग होने वाली है। क्योंकि किसी भी बिज़नेस को चलाने और उसे और बेहतर बनाने के लिए सलाह की जरूरत होती है

ध्यान दे कि सलाहकार बनने के लिए आपके पास नये क्रिएटीव तरिके होने चाहिए और आपको मार्केट का पूरा ज्ञान होना चाहिए

17. ऑनलाइन फोटोग्राफी का बिज़नेस

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

अगर आप बहुत अच्छे और नये क्रिएटीव तरीके से फोटोग्राफी करते है तो यह आपका हुनर है। और हुनर से कोई भी व्यक्ति बहुत सारे पैसे कमा सकता है। आप अगर नया बिजनेस करना चाहते है यानी बहुत सारे पैसे कमाना चाहते है तो आप अपने फोटोग्राफी के हुनर से अच्छे पैसे कमा सकते है।

आजकल नये और क्रिएटीव फोटो को Shutterstock, Unsplash, Pexels और Getty images जैसी अनेकों वेबसाइट ऑनलाइन खरिदती है। अतः अगर आप HD Quality और नये अंदाज में क्रिएटीव फोटो खींच सकते है तो उन फोटो को आप ऑनलाइन डॉलर्स में बेच सकते है। और प्रतिदिन डॉलर में अच्छे पैसे कमा सकते है। यह काम बहुत आसान है लेकिन आपके पास हुनर होना बेहद जरूरी है

18. डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस

यदि आप अपनी बात को लोगों के सामने अच्छे से प्रस्तुत कर सकते हैं यानी अगर आप बेहतरीन सेल्समैन के गुणों के धनी हैं और ये सोच रहें हैं, कि नया बिजनेस कौन सा करें तो आप नेटवर्क मार्केटिंग (Direct selling) का बिजनेस कर सकते हैं। यह एक नया बिज़नेस आइडिया है।

हालांकि नेटवर्क मार्केटिंग भारत में कई वर्षों पहले ही आ चुकी थी लेकिन शुरुआत में लोगों ने इसे पसंद नही किया क्योंकि रूल रेगुलेशन की अनिश्चितता के चलते कई सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों ने हजारों लोगों को ठगा भी है। लेकिन 2017 के बाद सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर सख्त कानूनी नियम बनाये। जिससे अब कोई भी ऐरी गेरी कंपनी आकर लोगों के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकती है

इसलिए अब यह बिज़नेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। अतः अगर आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो नटवर्क मार्केटिंग यानी डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप यह बिज़नेस बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है और करोड़ों रूपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं

19. लाइवस्टोक फार्मिंग का बिज़नेस

लाइवस्टोक फार्मिंग यानी पशुधन से जुड़ा बिज़नेस आइडिया, जैसे- गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी, मछली इत्यादि। देखा जाए तो लाइवस्टोक फार्मिंग काफी समय से की जा रही है, लेकिन आज भी ऐसे कई जगह है जहां लोगों ने इस तरह का बिज़नेस नही किया है।

इसलिए यह एक नया बिज़नेस ही है, जिससे अच्छे पैसे कमाये जा सकते है। इस बिज़नेस में पशु को कम दाम पर खरिदा जाता है, और उसका पालन पोषण करके उसे ज्यादा दाम पर बेचा जाता है। कस्बों और गांव में लाइवस्टोक फार्मिंग का बिज़नेस काफी अच्छा चलने वाला बिज़नेस आइडिया है।

20. आयूर्वेद का बिज़नेस आइडिया

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आयुर्वेद भारत में इलाज का बहुत प्राचीन तरीका हैं, जिसका इस्तेमाल आज भी कई जगहों पर किया जाता है। और खास बात आजकल लोग आयुर्वेदिक दवाइयों का महत्व अच्छे से समझने लगे हैं। क्योंकि इन दवाइयों से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है यानी ये शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाती हैं। हां एक बात जरूर है कि ये दवाईयां असर दिखाने में थोड़ा समय जरूर लगाती हैं

अतः अगर आप नया बिजनेस कौन सा करें, के बारे में सोच रहे है तो आप बेझिझक आयुर्वेदिक दवाइयों का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में आपको कोई भी रिस्क नही रहेगा। हालांकि यह बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको कानूनी रूप से लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे

21. ऑर्गेनिक फॉर्मिंग का नया बिज़नेस

अब भारत भी शिक्षित देश बनता जा रहा है जिससे लोगों को यह अच्छे से समझ आ रहा है कि रसायन वाली खेती से स्वास्थ्य काफी ज्यादा खराब होता है। और कई प्रकार की बीमारियां शरीर को घेर को लेती है जिससे जवानी में ही बुढापा आने लगता है।

इसलिए अब लोग आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे रहे हैं। और सरकार भी आर्गेनिक फार्मिंग के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अलग-अलग योजनाओं से वित्तीय सहयोग भी दे रही है।

अतः अगर आप एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आर्गेनिक फल और सब्जियों के खेती का बिज़नेस कर सकते है। आजकल लोग आर्गेनिक फल और सब्जियों की काफी ज्यादा मांग कर रहे है, अत: ये लोग अब कीमती आर्गेनिक फल व सब्जियों को भी खरिदने के लिए तैयार हैं।

खेती से करोड़पति कैसे बनें? टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती हैं

22. योगा क्लासेज का बिज़नेस आइडिया

नया बिज़नेस कौन सा करें, New business ideas in hindi, नये बिजनेस आइडियाज, नया बिजनेस, नया बिज़नेस

योगा क्लास चलाने का आइडिया बहुत अच्छा और नया है। वैसे योगा क्लास पहले भी चलाई जाती थी लेकिन उस समय लोग योगा के लिये ज्यादा जागरूक नही थे। लेकिन अब प्रदुषण युक्त वातावरण और नई-नई बीमारियों के चलते लोग योगा के लिए काफी जागरूक हो रहे हैं

आजकल ऐसे अनेक जगह हैं जहां पर योगा क्लास नही है, लेकिन लोग योगा करना चाहते हैं। अतः आप अपने शहर में किसी खाली, शांति और प्रदुषण मुक्त जगह पर योगा क्लास शुरू कर सकते है। या फिर शुरूआती समय में किसी सार्वनिक गार्डन की जगह पर भी योगा क्लास शुरू कर सकते है। यह एक नया और अच्छा बिज़नेस है जिसमें लागत बेहद कम और मुनाफा काफी ज्यादा है

23. हेयर सैलून का बिजनेस

पहले के समय में साधारण तरिके से बालों की कटिंग होती थी, और ज्यादातर लोग साधारण बालों की कटिंग को ही पसंद करते थे। लेकिन अब बालों की कटिंग में भी अनेक तरह की वेराइटी बन चुकी हैं। इसलिए अब सैलून की काफी ज्यादा मांग बढ़ रही है।

लोग सैलून लगा रहे है और नये अंदाज में बालों को काटा जा रहा है। अगर आप नया बिज़नेस करना चाहते है तो अभी के अभी सैलून का बिज़नेस कर सकते है हालांकि इसके लिए आपके पास हेयर कटिंग का हुनर होना चाहिए। अगर आप नये-नये तरिके से बालों को काट सकते है तो इस बिज़नेस में आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है

खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें?

24. मोबाइल टावर लगाने का बिज़नेस

आजकल मोबाइल का उपयोग बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। देखा जाए तो आज परिवार के हर छोटे से बड़े सदस्य के पास मोबाइल फोन अवश्य हैं। अत: मोबाइल टावर की भी मांग बढ़ रही है। अगर आपके पास गांव या शहर के लोगों से दूर कोई जमीन है तो आप अपनी जमीन पर टावर लगा सकते हैं

टावर लगाने पर कंपनी आपको हर महिने किराये के रूप में पैसे देगी। टावर लगाने के लिए आपको किसी कंपनी के पास आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है। आवेदन के बाद कंपनी के लोग आपकी जगह का निरक्षण करेंगे और उसके बाद सब कुछ ठीक पाए जाने पर आपको टावर लगाने की अनुमति दे देंगे।

25. एटीएम लगाने का नया आइडिया

आप यह तो जानते ही होंगे कि अब सभी के पास एटीएम कार्ड तो अवश्य होता है लेकिन उनके इलाके में एटीएम मशीन ही नही होती है। अनेक जगहों के लोगों को पैसे निकालने के लिए बहुत दूर तक भी जाना पड़ता है। अगर आपके पास एक ऐसी जमीन है जहां बहुत सारे लोग आते-जाते हैं तो उस जगह पर आप एटीएम मशीन लगा सकते है।

एटीएम मशीन लगाने के लिए आपको किसी भी बैंक में आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद बैंक के कुछ लोग आएंगे और आपकी जमीन को देखेंगे। अगर आपकी सही जगह पर यानी भीड़-भाड़ वाले इलाके में है तो बैंक एटिएम मशीन अवश्य लगाएगा। और प्रतिमाह आपको अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

26. पेट्रोल पंप का बिज़नेस

एटिएम की तरह पेंट्रोल पंप का बिज़नेस भी एक बेहतरीन आईडिया है। चूंकि अभी भी ऐसे बहुत सारे हाईवे हैं जहां दूर-दूर तक कोई पेट्रोल पंप नही है। ऐसे में अगर आपके पास बड़ी जमीन है जो हाइवे पर है तो आप अपनी जमीन पर पेट्रोल पंप लगा सकते हैं

हालांकि पेट्रोल पंप लगाने के लिए एक बड़ी धनराशि 15 से 20 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। लेकिन इसके बाद आपकी प्रति महीने बंपर कमाई होगी। इसलिए अगर आपके पास पर्याप्त बजट है तो आप खुद का पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। और अपना एक नया बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं

27. आइस्क्रीम पार्लर का नया बिज़नेस

वैसे देखा जाए तो आइस्क्रीम पार्लर का बिज़नेस पुराने समय से चलता आ रहा है। लेकिन आप यह जानते होंगे कि हर महिने आइक्रिम की नयी-नयी वेराइटी आती रही है। अत: यह बिज़नेस हमेंशा नया ही रहता है क्योंकि नयी आइस्क्रीम वेराइटी के साथ नया बिज़नेस किया जा सकता है।

आइस्क्रीम की डिमांड दुनिया के हर क्षैत्र में सबसे ज्यादा है, क्योंकि मुंह मीठा करने के लिए आइस्क्रीम बहुत अच्छा आइडिया है। अगर आप आइस्क्रीम पार्लर का बिज़नेस शुरू करते है तो हर नयी वेराइटी की आइस्क्रीम बनाकर बेच सकते है। मतलब अगर आप यह सोच रहे है कि नया बिजनेस कौन सा करें, तो आइस्क्रीम पार्लर अच्छा आइडिया है जो हमेशा नया बिज़नेस ही रहेगा।

28. फास्ट फूड का बिज़नेस आईडिया

फास्ट फूड का बिज़नेस आइस्क्रीम पार्लर की तरह ही है। क्योंकि फास्ट फूड में भी हर बार नई नई वेराइटीयां आती रहती हैं। अतः अगर आप नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है और New Business Ideas in Hindi 2022 की तलाश कर रहे है तो फास्ट फूड का बिज़नेस आइडिया काफी अच्छा है

आजकल अनेक तरह के फास्ट फूड होते हैं जैसे- पिज्जा, बर्गर, मोमोज, चाऊमीन, मंचुरियन इत्यादि। आप इन्ही फास्ट फूड को अलग-अलग वेराइटी में बेच सकते है। और नये बिज़नेस की तरह इस बिज़नेस को चला सकते है। इस बिज़नेस में मुनाफा भी काफी ज्यादा मिलता है

29. रेस्टोरेंट्स का बिज़नेस

नास्ते और खाने के लिए रेस्टोरेंट पहली चॉइस होती है। रेस्टोरेंट में अलग-अलग तरह का खाना बनाये जा सकता हैं। अगर खाने की वैराइटी देखी जाए तो अनगिनत हैं। आपको किसी भी एक सब्जी के लिए अनेक वैराइटी मिल जाएगी। वेराइटी से मेरा तात्पर्य है कि उस सब्जी को नये स्वाद और नये ढंग से बनाना।

अगर आपको स्वाद का अच्छा ज्ञान है, और आप अच्छी व Healthy सब्जी बना सकते है तो इस बिज़नेस को आप किसी भी समय कर सकते है। यह बिज़नेस एक तरह नया आइडिया ही हैं, अगर आपके पास नयी वेराइटीयां हैं।

30. बेकरी का बिज़नेस आइडिया

बेकरी का बिज़नेस भी नये तरह का बिज़नेस ही है क्योंकि बेकरी के प्रोडक्ट में भी कई नए तरह की वेराइटी बनाई जाती है। बेकरी के बिज़नेस में अनेक तरह के प्रोडक्ट बनाये जाते हैं जैसे- केक, पेस्ट्री, टोस्ट, ब्रेड, डबल रोटी इत्यादि। आप इन्ही प्रोडक्ट की अनेक अलग-अलग वेराइटियां बना सकते हैं

इसलिए यह भी एक नया और शानदार बिज़नेस है क्योंकि आप नयी-नयी वेराइटी के साथ इस बिज़नेस को किसी भी समय शुरू कर सकते है। नयी वेराइटी के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं और उन्हे बनाकर Experiment कर सकते हैं। अगर नयी वेराइटी अच्छी बनती है तो इसे आप मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं

31. जूस शॉप का बिज़नेस

पहले के समय में कोल्ड ड्रिंक काफी ज्यादा चलती थी लेकिन अब अधिकतर लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुके है। इसलिए फ्रेश फ्रूट जूस की डिमांड ज्यादा हो रही है। अगर आप एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो फ्रूट जूस/ शेक का बिज़नेस कर सकते हैं

जूस की दुकान का बिजनेस कई प्रकार की नई नई वेराइटी के साथ शुरू किया जा सकता है। क्योंकि जूस एक पेय पदार्थ है, जिसे हम स्वाद के आधार-आधार पर कई नये तरीकों से बना सकते है। इसलिए यह बिज़नेस आइडिया भी New Business Ideas in Hindi 2023 की लिस्ट में से एक है

32. कुकिंग क्लासेज का बिज़नेस

आजकल महिलाओं के साथ साथ कई आदमी भी कुकिंग में काफी कुशल प्रोफेशनल होते है। उनके पास नया और अच्छा खाना बनाने का हुनर होता है। अतः अगर आपके पास भी ऐसा हुनर है तो आप कुकिंग क्लास का बिजनेस शुरू कर सकते हैं

यह बिजनेस आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरिके से कर सकते है। ऑनलाइन तरिके से Cooking Class चलाने पर आपका बिज़नेस काफी तेजी से बढ़ सकता है। आप यूट्यूब चैनल और ब्लॉग बनाकर लोगों को Recipe बनाना सिखा भी सकते हैं। इससे आप लाख रूपयें बड़ी आसानी से कमा सकते हैं

33. फर्टीलाइजर & सीड स्टोर का बिज़नेस

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां अधिकतर किसान कृषि करते है। और किसानों को खाद व बीज़ की काफी ज्यादा जरूरत होती है जो कभी खत्म नही होती है। और अधिकतर किसान खाद व बीज अपने नजदीकी दुकान से खरीदना ज्यादा पसंद करते है, क्योंकि खाद और बीज की जरूरत उन्हे बार बार पड़ती रहती है

अगर आप किसी गांव या कस्बे के पास Fertilizer & Seed Store खोलते हैं तो इससे आपको काफी मुनाफा मिलेगा। इस बिज़नेस में आप सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा ग्राहकों को दे सकते है, जिससे आपके ग्राहक और ज्यादा बढ़ जाएंगे। यह बिज़नेस आप छोटी लागत से शुरू कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

34. पॉल्ट्री फार्मिंग का नया बिज़नेस

पॉल्ट्री फार्मिंग का बिज़नेस मुर्गी पालन से संबंधित है। इस बिज़नेस में मुर्गी के चूजों का पालन पोषण किया जाता है और बड़ी होने पर उनके अंडो व मांस का बिज़नेस किया जाता है। साथ ही मूर्गीयों को खरिदने और बेचने का भी बिज़नेस किया जाता है। 

मूर्गी पालन का बिज़नेस एक अच्छा और अधिक मुनाफे वाला व्यवसाय है, जिसके लिए सरकार भी वित्तीय सहयोग दे रही है। लोग मूर्गी के अंडों और मांस की काफी ज्यादा मांग भी करते है। देखा जाए तो यह बिज़नेस काफी ज्यादा फैल चुका है, लेकिन आज भी यह बिज़नेस नये बिज़नेस के रूप में किया जाता है।

35. वर्टिकल फार्मिंग का फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

वर्टिकल फार्मिंग एक फ्यूचर बिजनेस आइडिया यानी नए बिजनेस आइडियाज में से एक है। अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे है तो आप किसी भी जगह पर हाई-टेक ग्रीनहाउस बना सकते है जो पानी की महत्वपूर्ण मात्रा को बचाता है और उत्पादकता को बढाता है। इस बिज़नेस से शहर भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं

Vertical Farming से शहरों को गांवों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा और इसके अलावा कृत्रिम तकनीकों से उपयुक्त वातावरण भी दिया जा सकता है। यह बिज़नेस आज और भविष्य में सबसे अच्छा चलने वाला बिज़नेस में से एक है

36. स्वास्थ्य देखभाल का फ्यूचर बिज़नेस आईडिया

यह तो आप अच्छे से जानते होंगे कि वर्तमान कितनी तेजी से एडवांस तकनीकों के साथ विकसित हो रहा है। लेकिन एडवांस तकनीकों से प्रकृति को काफी ज्यादा नुकसान भी हो रहा है, जिससे मानव स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिससे भविष्य में प्रदूषण, पानी की कमी, स्किन प्रोब्लम्स और अन्य बीमारियां काफी तेजी से बढ़ने वाली हैं।

ऐसे में लोगों को दवाइयों की काफी ज्यादा जरूरत होगी, और साथ ही बीमारीयां ठीक करने वाली मशीनों की भी काफी ज्यादा जरूरत होगी। इसलिए आप अभी से मानव स्वास्थ्य के लिए अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और आने वाले समय में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

FAQ’s about – New business ideas in hindi 2023

आज के समय नया बिज़नेस कौन सा करें जो खूब चलें और मोटा मुनाफा दें, फ्यूचर के लिए नया बिज़नेस कौन सा करें (New business ideas in hindi for future) इत्यादि के बारे में लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 नया बिज़नेस कौन सा करें जो खूब चले और मोटा मुनाफा दे?

लाइब्रेरी और कॉफी कैफे का बिज़नेस। सरकारी नौकरियों के लिए लाखों करोड़ों छात्रों द्वारा प्रतिस्पर्धी एग्जाम की तैयारी के चलते और कम खर्च में 5 स्टार हॉटल जैसे मजे के लिए इन दोंनो ही बिजनेस की आज के समय में भारी डिमांड है

Q.2 फ्यूचर के लिए नया बिजनेस कौन सा करें?

  • 3डी प्रिंटिंग का बिजनेस
  • डाटा क्रंचिंग का बिजनेस
  • सौर उर्जा का बिजनेस
  • ऑनलाइन कंसल्टेंसी का बिजनेस
  • लैंगुएज ट्रांसलेशन का बिजनेस
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस

Q.3 फ्री में ऑनलाइन बिजनेस कौन सा करें?

एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग और यूट्यूब का बिजनेस, Free online new business ideas in Hindi के सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं

Q.4 गांव में कौन सा बिजनेस करें?

औषधीय पौधों की खेती, थ्रेसर मशीन का बिजनेस, RO Water का बिजनेस, बस का बिजनेस, गाय/भैंस/बकरी/मछली/मुर्गी पालन का बिजनेस इत्यादि

60 Village New business ideas in hindi जो गांव में कर सकते हैं

निष्कर्ष

आज के समय हर क्षेत्र में हर बिजनेस में भारी प्रतिस्पर्धा है इसलिए आजकल प्रत्येक व्यक्ति ऐसे बिजनेस की खोज में है जो एकदम नया हो ताकि उसमें प्रतिस्पर्धा काफी कम हो और डिमांड काफी ज्यादा हो जिससे वह खूब चले और मोटा मुनाफा दे। लेकिन सवाल यह आता है कि ऐसा नया बिजनेस कौन सा करें?

इसीलिए हमारी टीम ने अपने पाठकों के अनुरोध पर गहन रिसर्च कर इस आर्टिकल में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे टॉप 35 New business ideas in Hindi के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र की अनुकूल परिस्थितियों और अपनी लागत व जोखिम क्षमता को ध्यान में रखकर शुरू कर सकता है और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है

आपको हमारा यह आर्टिकल नया बिज़नेस कौन सा करें? जो आज के समय खूब चलें और मोटा मुनाफा दें [Top 50] New business ideas in Hindi कैसा लगा कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं। और यदि आप इसमें कुछ और नए बिजनेस आइडियाज जोड़ना चाहते हैं तो आपका हार्दिक स्वागत है

1 thought on “नया बिज़नेस कौन सा करें? [Top 35] New Business Ideas in Hindi”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!