मेरे प्रिय पाठकों जैसा कि मैं आपको हमेशा बताता हूं कि अमीर बनने के लिए कोई शॉर्ट कट नहीं है यदि आप थोड़े समय में अमीर बन भी जाते हैं तो वह स्थायी नहीं होता है और जब आप फिर से पहले की स्थिति में आ जाते हैं तो वह बहुत दुःख दायी होता है अतः
इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये हैं 5 Long Term Business Ideas in hindi जो लंबे समय के लिए बेहद सुरक्षित बिजनेस आईडिया हैं यकीन मानिये यदि आप इन पांच लांग टर्म बिजनेस आइडियाज पर अपनी पूरी मेहनत से लगातार 10 वर्ष तक काम कर लेते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको अमीर बनने से नहीं रोक सकती है
5 Long Term Business Ideas in hindi (लंबे समय के सुरक्षित बिजनेस आईडिया)
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं जानते हैं वे पांच Long Term Business Ideas जो आपको 10 से 15 वर्ष में करोड़पति बना सकते हैं
1. सागवान की खेती (Teak farming)
सागवान भारत की सबसे मूल्यवान और ऊंची कीमत वाली टिम्बर की फसल है जिसकी लंबाई 60 से 100 फुट तक होती है इसकी लकड़ी बहुत महत्वपूर्ण और मजबूत होती है जिसका उपयोग उम्दा किस्म के फर्नीचर, आलीशान बंगले, प्लायवुड, बड़े बड़े खंबे और जहाज आदि के निर्माण में किया जाता है
इसका उपयोग जानकार आप समझ गए होंगे कि सागवान की लकड़ी इतनी महंगी क्यो होती है भारत में सागवान की खेती सबसे पहले 1842 में की गई थी और चाटू मेनन को सागवान की खेती का जनक माना जाता है
सागवान की खेती कैसे शुरू करें
सागवान की खेती करने के लिए आप निकटवर्ती नर्सरी प्लांट से तैयार पौधे खरीद कर अपने खेत में लगा सकते हैं यदि आपके पास जमीन पर्याप्त मात्रा में है तो पूरे खेत में (एक एकड़ में लगभग 450 से 550 सागवान के पौधे) लगा सकते हैं
यदि आपके पास ज्यादा जमीन नहीं है तो आप अपनी सुविधानुसार 8 से 10 फुट के अंतराल पर सागवान के पौधे लगा सकते हैं जिससे आप सागवान की खेती के साथ सामान्य फसल गेंहू सरसों आदि की पैदावार भी आराम से कर सकते हैं
हानिकारक कीटों से देखभाल
पत्तों की भुंडी और काली सुंडी नामक कीट सागवान के पत्तों को सबसे ज्यादा नुकसान पँहुचाते हैं अतः इनकी रोकथाम के लिए आप समय समय पर क्विंल्फोस 300 ml को 150 ml पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं
सागवान की खेती में लागत, समय और कटाई
सागवान का 10 से 15 महीनें का तैयार पौधा आपको 100 से 150 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मिल जाता है यदि आप अन्य फसल के साथ सागवान की मिश्रित खेती करना चाहते हैं या फिर पूरी तरह से सागवान की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी सुविधानुसार उचित दूरी बनाकर उनका Plantation कर सकते हैं
अब बात आती है कि सागवान का पेड़ पूरी तरह से बड़ा होकर बेचने लायक कब होता है तो देखिए इसकी कटाई के लिए 15 वर्ष का समय सबसे उपयुक्त होता है इस समय तक इसके मुख्य तने की लंबाई लगभग 30 से 50 फुट हो जाती है और मोटाई 30 से 45 इंच हो जाती है जिससे आपको 18 से 25 घन फुट तक लकडी प्राप्त होती है
मुनाफा
यदि आप एक एकड़ जमीन में सागवान की खेती करते हैं और प्रति पेड़ 8×10 फुट की दूरी पर रखते हैं तो इस हिसाब से 500 से 550 तक पौधे लग सकते हैं और प्रति पेड़ अनुमानित 18 से 25 घन फुट लकड़ी का उत्पादन देता है जिसका प्रति घन फुट बाजार मूल्य 2000 रुपये है तो इस हिसाब से 1 एकड़ जमीन में सागवान की खेती से 15 वर्षों में 2 करोड़ रुपये कमा सकते हैं
बिजनेस में सफलता कैसे पाये ? 25 तरीकें
2. जमीन की खरीदारी ( समझदारी से)
जब बात जमीन खरीदने की आती है तो शायद आप ये ही कहेंगे कि यह तो बहुत पुराना तरीका है इसमें अब ज्यादा मुनाफा नहीं रहा और साथ ही इसके लिए काफी सारे रुपये की आवश्यकता होती है लेकिन ऐसा नहीं है
यदि आप भी किसी रिश्तेदार या फिर दोस्त आदि की देखा देखी में किसी कॉमन सी जगह में जमीन खरीद लेते हैं जहां रेट पहले से ही बहुत ज्यादा बढ़ चुका है तो आप भी ऐसा ही कहेंगे
लेकिन यदि आप ये जान लेते हैं कि जमीन खरीदने में भीड़ से हटकर ऐसी क्या समझदारी बरते जिससे आप एक आम नकलची आदमी के बजाय बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें और 15 से 20 वर्ष में करोड़पति बन सकें
जमीन खरीदने से पहले ध्यान रखने वाली बातें जो आपको करोड़पति बना सकती हैं
- आप जिस भी गांव शहर में रहते हैं उसके आस पास कोई ऐसा एरिया तलाश करें जो अभी एक छोटे कस्बे जैसा हो और आने वाले समय में जिस हिसाब से आबादी बढ रही है उस हिसाब से एक तहसील या नगरपालिका जैसा रूप ले सकता हो तो ऐसी जगह जमीन खरीदना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि एक तो यहाँ आपको बस कुछ लाख रुपये में ही ज्यादा जमीन मिल जाएगी और फिर जब 15 20 वर्षों बाद ये एक तहसील आदि बन जाता है तो बहुत सारी फैक्ट्रीज, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, साथ ही काफी सारे सरकारी और प्राइवेट संस्थान बनने से इसके रेट इतने बढ़ जाएंगे जितना आप सोच भी नहीं सकते
- आपने देखा होगा कि किसी भी शहर में मैन मार्केट में जहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है वहाँ दुकान आदि की जमीन बहुत महंगी होती है लेकिन उससे जैसे जैसे दूरी बढ़ती जाती है तो रेट भी कम होता जाता है तो बस आपको इसी बात का ध्यान रखना है साथ ही और भी बेहतर होगा यदि आप सरकार या किसी प्राइवेट योजना के बारे में पहले से ही थोड़ा बहुत अंदाज लगा लेते हैं कि आने वाले समय में फला एरिया में नया मार्केट आदि बनने वाला है तो उस जगह जमीन खरीदकर आप लंबे समय मे मोटा मुनाफा अर्जित कर सकते है
60 बिजनेस आइडियाज जो गांव में कर सकते हैं ?
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ? 30 तरीकें
प्याज का बिजनेस कैसे करें ? 4 महिनों में 300% कमाई
3. रेंटल प्रोपर्टी
जैसा कि अभी हमने ऊपर जमीन खरीदने के विषय में बताया है उस अनुसार जब आपकी योजना काम कर जाती है और उसके पास काफी सारे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, कम्पनीज और संस्थाएं आदि आ जाती है तो आप उस जमीन को बेचने के बजाय वहाँ बिल्डिंग बनाकर स्टूडेंट्स, फैमिली मेम्बर और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को फ्लैट्स किराए पर दे सकते हैं मान लेते हैं आप उस जमीन पर 1BHK के 10 फ़्लैट बनाकर 8000 रुपये प्रति फ़्लैट के हिसाब से किराए पर देते हैं तो आपको मासिक 80000 रुपये प्राप्त होते है जिसे आप दूसरी जगह निवेश कर सकते हैं और
यदि आपने वह बिल्डिंग होम लोन लेकर बनाया है तो कुछ कुछ वर्षों पश्चात आपका लॉन तो पूरा हो ही जायेगा साथ ही साथ ही आपकी जमीन का भाव भी बढ़ जाएगा फिर कुल मिलाकर कह सकते हैं कि फिर आपकी पांचों उंगली घी में होंगी मजे करो
बस का बिजनेस कैसे करें ? प्रति वर्ष 10 लाख कमाई
4. शेयर मार्केट
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जिससे आप सोते समय भी पैसा कमा सकते है लेकिन लंबे समय के लिए निवेश करना पड़ता है यदि आप थोड़े समय में शेयर मार्केट से पैसा कमाने की सोचते हैं तो आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है हो सकता है
अगर आप धैर्य रख सकते हैं और थोड़ा सा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं तो यकीन मानिए 8 से 10 वर्ष में आप शेयर मार्केट से इतना पैसा कमा सकते हैं जो आपकी उम्मीद से बहुत बहुत ज्यादा होगा उदाहरण के लिए
- अगर आपने आज से 20 वर्ष पहले HDFC बैंक में 1 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट करने के बजाय उसके शेयर खरीदे होते तो आज आपके पास 60 लाख रुपये होते
- अगर आपने 1993 में विप्रो कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश किये होते तो आपके पास 113 करोड़ रुपये होते
- यदि आपने वर्ष 1993 में इंफोसिस में सिर्फ 10,000 रुपये निवेश किये होते तो आज आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते
- यदि आपने 2009 में बजाज फाइनेंस में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 10 करोड रुपये होते
लेकिन लंबे समय में भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं है कि किसी भी ऐरी गैरी कंपनी के शेयर खरीद कर भूल जाओ और फिर ऐसी उम्मीद करो कि मैंने तो शेयर मार्केट में पैसा लगा दिया अब मेरा काम खत्म हो गया और मैं कुछ वर्षों बाद अमीर बन जाउंगा
लंबे समय के लिए शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होता है जैसे
- कंपनी पर कोई कर्ज नहीं होना चाहिए
- कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही हो (बेशक से कम कमा रही हो)
- कंपनी का मैनेजमेंट ईमानदार होना चाहिए
- कंपनी ऐसे प्रॉडक्टस बनाती हो जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है
- कंपनी किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हो जिसकी भविष्य में डिमांड बढ़ने वाली हो
इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जो आपको शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आवश्यक रूप से पता होनी चाहिए
यदि आप शेयर मार्केट के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये ? 15 तरीकें
शेयर मार्केट क्या होता है ? A Complete guide
शेयर मार्केट में स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये ?
अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें ?
5. ब्लॉगिंग
यदि लंबे समय के बिजनेस की बात की जाए और वो भी बहुत थोड़े निवेश के साथ या यूं कहें कि बिना निवेश के तो ब्लॉगिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिजनेस आईडिया है
यदि आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप अकेले ही अपना एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं यदि कुछ रुपये निवेश कर सकते हैं तो टीम वर्क की सहायता भी ले सकते हैं
आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस की एड्स लगाकर, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर पोस्ट, ऑनलाइन स्टोर और भी बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं भारत के टॉप ब्लॉगर प्रति वर्ष कई करोड़ों रुपए कमा रहे हैं लेकिन ये सब रातों रात या दिनों में संभव नहीं है इसमें वर्षों की मेहनत लगती है
जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना होता जाता है उसकी डोमेन ऑथोरिटी बढ़ती जाती है और फिर गूगल उसे ज्यादा प्रियॉरिटी प्रदान करता है
यदि आप ब्लॉग के बारे में से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये ? 10 तरीकें
आपको हमारी पोस्ट 5 Long Term Business Ideas in Hindi | लंबे समय के लिए सुरक्षित बिजनेस आईडिया कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं यदि आप जीवन में पैसे की समझ पाना चाहते हैं और बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हैं हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और दोस्तों के साथ शेयर भी करें हम यहां शेयर मार्केट, बिजनेस और ऑनलाइन कमाई की नई नई जानकारी शेयर करते हैं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े