[टॉप 50] बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Big business ideas in hindi

टॉप 50 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी – जिन्हें आप अपने क्षेत्र की अनुकूल परिस्थितियों, अपॉर्च्युनिटी, लागत क्षमता, जोखिम, मुनाफे और प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर शुरू कर सकते हैं और भारी मुनाफा कमा सकते हैं

यदि आप किसी ऐसे बड़े बिज़नेस आईडिया की तलाश में है जिससे बड़ा और भारी मुनाफा कमाया जा सके तो यह आर्टिकल 50 Big business ideas in hindi आप के लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इसमें हम इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस के बारे मेंं एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

50 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी|Big business ideas in hindi

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

जानिए 50 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी जिनसे 5+ लाख रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं

1. शराब ठेके का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

  • लागत – 50 लाख से करोड़ों तक
  • मुनाफा – सालाना कई लाख से करोड़ों

ज्यादा कमाई और बिग बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में शराब ठेके का नाम सबसे स्थान पर आता है क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शराब की मांग हर मौसम में हर समय इतनी ज्यादा होती है कि ठेके पर हर समय भीड़ ही बनी रहती है। और खास बात इसके उपभोक्ता भी इतने लॉयल होते हैं कि रेट में बिल्कुल भी मोलभाव नहीं करते हैं

शराब ठेके का कांट्रेक्ट लेने लिए हर वर्ष नया रजिस्ट्रेशन होता है जिसमें आमतौर पर लॉटरी बेस पर आवंटन दिया जाता है लेकिन आजकल यह अधिकतर राज्यों में बोली लगाकर भी दिया जाने लगा है। जो क्षेत्र और खपत के अनुसार कुछ लाख से लेकर करोड़ों करोड़ों से शुरू होती है

सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस बिज़नेस में इतनी ज्यादा कमाई है कि यह आपको सिर्फ एक ही वर्ष में करोड़पति बना सकता है

गरीब से अमीर कैसे बने? 15 मूल मंत्र जो एक गरीब को अमीर बना सकते हैं

2.  ईंट भट्ठे का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

  • लागत – 50 लाख से 2 करोड़
  • मुनाफा – सालाना 30 लाख से 1 करोड़

ईंट एक ऐसी चीज है जिसका उपयोग मकान, घर, स्कूल/कॉलेज/हॉस्पीटल आदि बिल्डिंग बनाने में आवश्यक रूप से किया जाता है। अतः इसकी आवश्यकता प्रत्येक गांव और शहर में आवश्यक रूप से होती है

बिग बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में ईंट भट्ठा भी एक बेहतरीन आईडिया है। हालांकि इसे शुरू करने में मोटी रकम की आवश्यकता होती है लेकिन मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है। इसमें आपको कम से कम 1 एकड़ जमीन और कच्चे माल के रुप में चिकनी गीली मिट्टी, ईंट बनाने के सांचे और कच्ची ईंटों को भट्ठे में पकाने के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है

ईंटों को भट्ठे में पकाने के लिए ईंधन के रूप में मुख्य रूप से सरसों की तूड़ी, कारपेंटर शॉप का वेस्ट (लकड़ियों की चिराई के बाद बचा बुरादा) और कोयले का उपयोग किया जाता है। जिसे आपको स्टोर करके रखना होता है ताकि ईंट निर्माण का कार्य बिना रुकावट के लगातार चलता रहे

टॉप 60 बिजनेस आईडियाज जो गांव में कर सकते हैं

3. फ़िल्टर बजरी का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

  • लागत – 30 से 50 लाख
  • मुनाफा – 20 से 20 लाख

नदी के मुहाने और तटीय क्षेत्रों में जो बजरी प्राकृतिक रूप से प्राप्त होती है उसमें मिट्टी की काफी मात्रा पाई जाती है जिस कारण से भवन, बिल्डिंग आदि के निर्माण में इसका सीधे उपयोग नहीं किया जाता है। क्योंकि इससे इनकी उम्र कम होने का चांस रहता है। इसलिए प्राकृतिक रूप से प्राप्त इस बजरी से मिट्टी को अलग करने के लिए प्लांट लगाकर बड़ी बड़ी छलनियों से पानी के प्रेशर से धुलाई की जाती है

फ़िल्टर बजरी का यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको प्रेशर धुलाई के लिए सबमर्सिबल वाटर मोटर कनेक्शन, बड़ी बड़ी व अलग अलग साइज की छलनियों का प्लांट  और धुली हुई बजरी को साइड में करने के लिए ट्रैक्टर और लोड करने के लिए JCB आदि की आवश्यकता होती है

4. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

  • लागत – 20 लाख से आपकी क्षमता तक
  • मुनाफा – 20 से 30% मार्जिन आराम से मिल जाता है

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल से हमारा आशय रोड़ी, सीमेंट, सरिया और गाटर-पटाव जैसी चीजों से है जिनका उपयोग पुल, सड़क, मकान/भवन और बिल्डिंग आदि के कंस्ट्रक्शन में किया जाता है।

कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के बिज़नेस में आपको एक ऐसी बड़ी और खुली जगह पर गोदाम की आवश्यकता पड़ती है जहां ट्रांसपोर्ट वाहनों का आवागमन सुगमता से हो सके। इस बिज़नेस में आपकी सफलता मुख्य रूप से ग्राहकों और होल सेल विक्रेताओं से आपके लायजन, मैनजमेंट मैटेरियल की गुणवत्ता और व्यवहार पर निर्भर करती है

उपरोक्त चीजों को आप जितने अधिक अच्छे तरीके से हैंडल करते हैं आपके फर्म के प्रति लोगों का विश्वास उतना मजबूत होता जाता है। और फिर आप इस बिजनेस से इतना अधिक मुनाफा कमा सकते हैं कि आपकी आने वाली कई पुस्ते बैठकर खा सकती हैं

लौ बजट के टॉप 50 बिजनेस आइडियाज?

5. कबाड़ का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

गांव और छोटे शहरों में अक्सर आपने लोहे और प्लास्टिक आदि की टूटी फूटी चीजों के बदले गुड़, खोपरा, नारियल, मिश्री और मूंगफली आदि बेचने वाले कई साईकल सवार जरूर देखें होंगे। जो इन टूटी फूटी चीजों को कबाड़ी को बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं। क्योंकि लोग टूटी फूटी व खराब हो चुकी चीजों को घर से बाहर निकालना निकालना चाहते हैं बस बदले में जो भी मिल जाये

ऐसे में आप इन सायकिल सवारो से कबाड़ खरीदकर इस अपॉर्च्युनिटी का बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं। और यदि आप कबाड़ नाम सुनकर इस बिज़नेस को हल्के में ले रहे हैं तो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। क्योंकि इस बिज़नेस में कुछ ऐसी खास बातें हैं जो जोखिम बहुत कम कर इसे विशेष बना देती हैं। जो निम्न प्रकार से हैं

  • जितनी मर्जी उतनी लागत से शुरू कर सकते हैं
  • कबाड़ का स्टोर थोड़ी जगह में भी आराम से कर सकते हैं। क्योंकि इसे तोड़ फोड़कर ऊपर नीचे कैसे भी रख सकते हैं
  • माल यानी कबाड़ के खराब होने डर भी नहीं रहता जिससे किसी अन्य बिज़नेस के बजाय जोखिम काफी कम हो जाता है
  • खरीद पर 20 से 30% तक का मार्जिन आराम से मिल जाता है

6. इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

आज के समय के इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस, बिग बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि एक सर्वे के अनुसार आने वाले अगले 8 से 10 सालों में 80% पेट्रोल/डीजल के वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील हो जाएंगे

अतः अगर आपके इलाके में इलेक्ट्रिक वाहन ज्यादा चल रहे है तो आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगा सकते हैं। चार्जिंग स्टेशन को आप सिटी के अंदर या हाईवे रोड पर भी लगा सकते है। इस बिज़नेस में काफी अच्छा मुनाफा है अगर आप अभी से यह बिज़नेस शुरू करते है तो आगे चलकर काफी ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं

7. मैरिज गार्डन का बिज़नेस

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, Big business ideas in hindi, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

आज के समय शहरों में तो आवश्यक रूप से सभी लोग शादी विवाह का प्रोग्राम मैरिज गार्डन में ही करते हैं चूंकि शहरों में खुद के घर पर इतनी प्रयाप्त जगह नहीं होती कि उसमें सैकड़ों लोगों की आवभगत एक साथ की जा सके। लेकिन बढ़ती आबादी और कुछ शौक के कारण गांवों के लोग भी शादी पार्टियों का आयोजन मैरिज गार्डन में ही करने लगे हैं

और दुनिया के हर घर में शादी या अन्य बड़े पार्टी प्रोग्राम जरूर होते है जिसके लिए मैरिज गार्डन की आवश्यकता पड़ती है। अतः मैरिज गार्डन एक शानदार बिग बिज़नेस आइडिया है क्योंकि इस बिज़नेस में आपको सिर्फ एक बार  Investment करना पड़ता है। उसके बाद काफी लंबे समय तक मुनाफा कमा सकते है, मैरिज गार्डन को शादी समारोह, जन्मदिन समारोह, पुण्यतिथि समारोह या किसी भी मिटिंग के लिए किराये पर दे सकते हैं

मैरिज गार्डन के बिज़नेस में आपको निम्नलिखित खास बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए

  • मैरीज गार्डन के लिए एक ऐसी उपयुक्त जगह का होना अनिवार्य है जहां लोगों को पहुंचने में दिक्कत ना हो
  • वाहन पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए
  • मैरिज गार्डन को मैरीज पार्टी के अनुसार बनवाना चाहिए यानी लाइट, साउंड, उपयुक्त जगह, बैठने की व्यवस्था, स्टैज इत्यादि का अच्छा इंतजाम होना चाहिए

इसमें आ एक प्रोग्राम के एक दिन के लिए 50,000 से 2 लाख रूपयें या और अधिक तक भी किराया ले सकते हैं

8. खाद्य तेल का बिज़नेस

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

खाद्य तेल दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली एक ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग प्रत्येक घर परिवार में सब्जी और कई प्रकार के अन्य व्यंजन बनाने में हर रोज आवश्यक रूप से होता है। और बढ़ती जनसंख्या के साथ इसकी खपत भी लगातार बढ़ती ही जा रही है

अतः ऐसे में आप सरसों, सोयाबीन और सूरजमुखी आदि से तेल निकालने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें आपको एक साथ दो फायदे होते हैं पहला और मुख्य फायदा तो यह होता है कि आप निकाले गए खाद्य तेल को बोतल और डिब्बों आदि में पैक करके बेच सकते हैं

और दूसरा ये कि तेल निकालने के बाद जो वेस्ट के रूप में बच जाता है उसे खल/चूरी कहा जाता है जो गाय भैंस जैसे दुधारू पशुओं को खिलाने के काम आता है इससे उनका दूध और घी बढ़ जाता है। अतः इसे बेचकर भी आप अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं

सरसो से तेल निकालने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

9. आटा मिल का बिज़नेस

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

आटा चक्की का बिज़नेस भी बहुत ही फायदेमंद बिज़नेस है जिसमें आपको 30 से 40% का शुद्ध मुनाफा आराम मिल जाता है। क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गेंहू 20 से 25 रुपए प्रति किलोग्राम तक आराम से मिल जाता है और फिर यही गेंहू पीसने के बाद यानी आटे में तब्दील होने पर पैक करके बेचने पर 40 से 50 रुपये प्रति kg बिकता है

जैसे उदाहरण के रुप में आप राजभोग, अन्नपूर्णा, हार्मोनी, आशीर्वाद आदि कंपनी 200 से 240 ₹/kg आटा बेचती हैं। आटा चक्की का बिज़नेस में आने वाली लागत, खर्चा और मुनाफे आदि को विस्तार से समझने के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

आटा मिल उद्योग कैसे शुरू करे? Atta chakki business plan in hindi

10. स्कूल/कॉलेज का बिग बिज़नेस आइडिया

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

आज भी भारत देश में कई ऐसी जगह है जहां पर शिक्षा के लिए स्कूल/कॉलेज नही है, और अगर है भी तो पर्याप्त सीटे नही है। और आज के समय ऐसे अनेक कोर्सेज हैं जिनकी पढ़ाई के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है। अतः अगर आपके पास पर्याप्त पैसे है तो आप स्कूल/कॉलेज खोल सकते है या कोई कोचिंग संस्थान शुरू कर सकते हैं

आज भारत में B.Sc, BA, BCom, NEET, IIT, Nursing जैसे कॉर्सेस के अलावा भी अनेक कोर्सेस हैं जिनकी पढ़ाई बहुत कम जगहों पर होती है। जैसे वेब डिजाइनिंग, नेटवर्क मार्केटिंग कोर्स, ब्यूटी पार्लर कोर्स, स्टॉक मार्केट और बिज़नेस बिगनर्स के लिए कोर्स इत्यादि

अत: आप अपने कॉलेज या स्कूल में इन कोर्सेस की पढ़ाई करवा सकते है। यह एक ज्यादा कमाई वाला ऐसा बिग बिज़नेस आईडिया है जो लगातार तब तक चलता रहेगा जब तक आप अच्छी शिक्षा देते रहेंगे

11. रिटेल/शॉरूम शॉप बिज़नेस आइडिया

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

दैनिक घरेलू सामान की जरूरत एक छोटे से पैदा होने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग और वृद्ध व्यक्ति तक सभी को होती हैं। कहने का मतलब है कि यह बिज़नेस 24 घंटे और वर्ष के प्रत्येक दिन चलने वाला बिज़नेस है।

शादियों के सीजन और त्यौहार आदि के समय तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसी कारण से रिटेल/शॉरूम शॉप बिज़नेस में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा भी है क्योंकि मार्केट ऐसे अनेक लोग है जो वर्षों से इस बिज़नेस को काफी ईमानदारी से कर रहे हैं

रिटेल/शोरूम शॉप बिज़नेस के कुछ प्रमुख उदाहरण निम्न प्रकार से हैं जिन्हें आप अपने क्षेत्र में अपॉर्च्युनिटी को समझकर, एक उचित जगह देखकर शुरू कर सकते हैं

  • रेडीमेड कपड़ों दुकान/शोरूम
  • केक कार्नर
  • किराने की दुकान
  • मेडिकल स्टोर
  • मोटरसाइकिल शोरूम
  • पेंट्स की दुकान/एजेंसी
  • मोबाइल शॉप/शोरूम
  • फुटवियर शॉप/शोरूम
  • इलेक्ट्रिक हार्डवेयर शोरूम

दुकान खोलने का तरीका? नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें

12. वाटर सप्लाई बिज़नेस आइडिया

वाटर/पानी सप्लाई बिज़नेस आइडिया भी एक शानदार आइडिया है जिससे काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। यह बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी का एक बड़ा आइडिया है

जजैसा कि हम सभी जानते है कि आजकल शहरो के साथ साथ गांवों में पानी की व्यवस्था हो चुकी है, लेकिन यह पानी पूरी तरह स्वच्छ नही होता है अत: वाटर सप्लाई बिज़नेस की मांग दिनोंदिन लगातार बढ़ती ही जा रही है

इस बिज़नेस को आप अपनी सुविधानुसार बोतल, पाउच और बर्फ इत्यादि के रूप में बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरू सकते है। इसके अलावा आप गाड़ी के द्वारा स्वस्छ पानी को दफ्तर, घर, दुकान इत्यादि जगहों पर सप्लाई भी कर सकते है। साथ ही शादी, पार्टी, समारोह जैसे प्रोग्राम में भी पानी सप्लाई का बिज़नेस कर सकते हैं

13. मुर्गी पालन का बिग बिज़नेस आइडिया 

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

मुर्गी पालन बिज़नेस कम निवेश के साथ शुरू किया जाने वाला बिग बिज़नेस आइडिया है। इस बिज़नेस में मुख्य रूप से मुर्गियों के मांस और अंडों का व्यापार किया जाता है। Poultry farm के इस बिज़नेस को शुरू करने की लागत 6 से 8 लाख रूपयें होती है, जबकि इससे प्रतिमाह लाखों रूपयें का मुनाफा कमा सकते है.

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है, अन्यथा बिज़नेस में असफल हो सकते है. एक अच्छी बात यह है कि सरकार इस बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और अत्यंत कम ब्याज पर लोन देती है।

आप चाहे तो NABARD से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है जिससे आप मुर्गियों के खाने-पीने, मुर्गियों की नस्ल, सभी रोगों की रोकथाम के उपाय और बिज़नेस प्लान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है

हाउसवाइफ के लिए टॉप 50 बिजनेस आइडियाज

14. मत्स्य पालन बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022

मछली पालन का बिज़नेस काफी वृहद प्रकार का बिज़नेस आइडिया है जिससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है। यह बिज़नेस मुख्य रूप से मछली के मांस का होता है। खारे व मीठे पानी वाली अलग-अलग प्रकार की मछलियां पायी जाती हैं जिन्हें खाने में उपयोग किया जाता हैं

आज के समय भारत में मछलीयों की काफी ज्यादा मांग है इसलिए इन्हें कृत्रिम रूप से तालाब बनाकर पालकर भी बिज़नेस किया जाता है। अतः आप भी अपने स्थानीय इलाके में तालाब बनाकर मछली पालन का बिज़नेस कर सकते है

मत्स्य पालन बिज़नेस में अच्छी नस्ल की मछलीयों का पालन-पोषण करके उन्हें प्रजनन और खाने योग्य बनाया जाता है। और फिर इन्हें बेचकर मुनाफा कमाया जाता है

मछली पालन के इस बिज़नेस में आप तालाब के आकार के हिसाब से एक सीजन में 4 से 10 लाख रूपयें कमा सकते हैं। एक मध्यम वर्ग के मत्स्य पालन बिज़नेस से आप एक सीजन में 2 से 3 लाख रुपये तक कमा सकते हैं

15. दूध डेयरी का बिज़नेस

Big business ideas in hindi, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बिज़नेस आइडियाज हिंदी, बड़े बिज़नेस आइडियाज, बिजनेस आइडियाज

दूध डेयरी भी एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस आइडिया है जिसका एक सबसे प्रचलित उदाहरण “अमूल” दूध ब्रांड है। आज अमूल दूध से बने अनेको प्रोडक्ट्स को बेचता है जैसे दूध पाउच, दुध पैकेट, पनीर, आइसक्रीम, बटर, छाछ इत्यादि

आप भी डेयरी बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और अनेक तरह के दूध से बने सामान बेच सकते है। हालांकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए शुरूआत में अधिक खर्च करना होगा लेकिन उसके बाद वर्षों तक अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

डेयरी बिज़नेस के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिसमें दूध से निर्मित होने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में बताया जाता हैं। दुध डेयरी का बिज़नेस गांव और शहर सभी जगहों पर अत्यंत लाभदायक है। इस बिज़नेस में कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं, जैसें- पैकिंग दुध, मक्खन, घी, छाछ, पनीर, बटर, दही, आइस्क्रीम इत्यादि

16. ट्रांसपोर्ट सर्विस का बिज़नेस

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना शुरू हुआ है तब से लगभग ट्रांसपोर्ट सर्विस की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. आज अनेको कंपनीयां ऑनलाइन ऑर्डर ले रही है और ट्रांसपोर्ट सर्विस के माध्यम से ग्राहकों तक वह वस्तु पहुंचा रही है

ट्रांसपोर्ट सर्विस का उपयोग स्कूल या संस्थान में भी आने-जाने के लिए किया जाता है। इस बिज़नेस में भी हमें शुरूआती समय में काफी बड़ा निवेश करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद पैट्रोल और गाड़ी के रखरखाव के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते है। लेकिन एक बार बड़ा निवेश होने के बाद अच्छी कमाई कर सकते है। ट्रांसपोर्ट सर्विज बिज़नेस एक तरह का बिग बिज़नेस आइडिया ही है

बस का बिज़नेस कैसे शुरू करें? सालाना 8 से 10 लाख रुपए की कमाई

Tour & Travels Business

ट्रांसपोर्ट सर्विस का उपयोग भ्रमण के लिए भी किया जाता है. कई लोग बाहर अलग-अलग जगहों पर घुमने के इच्छुक होते हैं और इसके लिए वे ट्रांसपोर्ट सर्विस से कार या बस बुक करते है। यदि आपके पास मोटी पूंजी है तो ट्रेवल बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको बस या कार की जरूरत होगी और साथ कुछ जानकार लोगों की जरूरत होगी जो समय पर यात्रीयों को भ्रमण करवा सके यह भी काफी अच्छा बिग बिज़नेस आइडिया है

17. टेंट हाउस का बिज़नेस

टेंट हाउस बिज़नेस एक बिग बुल प्रकार का बिज़नेस है क्योंकि टेंट की जरूरत छोटे-बड़े सभी समारोह में होती है। और टेंट हाउस के बिज़नेस में शादी समारोह या किसी अन्य समारोह के भी लगभग सभी काम की जिम्मेदारी इन्ही के ऊपर होती है जैसे पंडाल सजाना, खाना बनवाना, लाईट और म्यूजिक लगाना आदि। हालांकि यह अलग-अलग सेक्टर में होता है लेकिन अच्छी कमाई के लिए हम अपने बिज़नेस को बड़ा बना सकते है

इस बिज़नेस में हम कम से कम एक प्रोग्राम के लिए 1 लाख रूपयें ले सकते हैं या फिर इससे भी ज्यादा ले सकते है। लेकिन काम को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करना होगा

अगर आप काफी अच्छे तरिके से सब कुछ हैंडल करते हुए बिज़नेस करते है तो यह टेंट हाउस बिज़नेस अवश्य ही एक सफल बिज़नेस बन जाएगा। जिससे आप लाखों रूपयें की कमाई कर सकते है। और अगर निवेश की बात करे तो 2 से 6 लाख रूपयें का निवेश हो सकता है

18. प्रोपर्टी डीलर (Big Business Ideas in Hindi)

एक रियल स्टेट एजेंट (Property Dealer Agent) काफी शानदार कमाई कर सकता है। देखा जाए तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें निवेश की आवश्यकता भी नही होती है। बस अपने अनुभव और जान-पहचान की आवश्यकता होती है।

एक प्रॉपर्टी डीलर प्रॉपर्टी को खरिदवाने और बिकवाने का काम करता है। यानी वह एक बिचौलिया होता है जो प्रॉपर्टी खरिदने व बेचने वाले के बीच समझौता करवाता है और डील निश्चित होने पर अपना कमीशन ले लेता है

यह कुछ अच्छे Big Business Ideas मे से एक है जिससे प्रॉपर्टी डीलर हर डील पर 5 से 10% कमीशन कमा सकता है। यानी सर्फ एक ही डील से लाखों रूपये कमा सकते है। आज के समय प्रॉपर्टी को खरिदने व बेचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर की आवश्यकता जरूर पड़ती है

Note:- प्रोपर्टी डीलर बनने के लिए आपके पास पर्याप्त अनुभव और ज्ञान होना चाहिए और इसके साथ ही लोगों का अच्छा नेटवर्क भी होना चाहिए

19. पेंट्रोल पंप का बिज़नेस

ऑटोमोबाइल वाहन परिवहन का एक अच्छा साधन है जो पेंट्रोल व डीजल की मदद से चलता है. आज हर घर में एक गाड़ी अवश्य मिल जाती है जो पेट्रोल से चलती है। पेट्रोल 24 घंटे खपत होने वाला उत्पाद है अत: यह काफी बड़ा बिज़नेस है। अगर आपके पास पर्याप्त पैसा है और एक अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पेंट्रोल पंप एक अच्छा आइडिया है। इस बिग बिज़नेस आइडिया की मदद से आप मोटी कमाई कर सकते हैं

पेंट्रोल पंप बिज़नेस की शुरूआत के लिए हमें लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी, और साथ ही ज्यादा बजट की भी जरूरत होगी. इस बिज़नेस के लिए हमें 1 से 1.5 करोड़ रूपयें की आवश्यकता होगी जो हम बैंक से लोन ले सकते है. ध्यान दे कि पेंट्रोल पंप किसी हाईवे पर ही लगाए जहां आग का खतरा न हो

जानिए खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले?

20. कैफे/कॉफी शॉप (Big Business Ideas in Hindi)

अगर आप शहरी इलाके में रहते है तो आपने कॉफी शॉप/कैफे अवश्य देखा होगा। कैफे/कॉफी शॉप एक ऐसा स्थान है जहां लोग कॉफी या चाय या कुछ अन्य पेय पीने के लिए ऑर्डर कर सकते है और साथ ही वहां बैठकर कुछ खा-पी भी सकते है।

कैफे में पेय पदार्थों के अलावा खाद्य पदार्थ भी मिलते है जहां पर फास्ट फूड जैसे चीजे भी खा सकते है. हालांकि कैफे हॉटेल से अलग होता है

कैफे को कोचिंग, स्कूल, कॉलेज के आस-पास लगा सकते है जिससे काफी ज्यादा मुनाफा होता है. इसके अलावा किसी मुख्य बाजार या किसी कॉन्प्लेक्स जगह पर लगा सकते है. कैफे बिल्कुल साफ-सुथरे और बहुत ही शानदार डेकोरेशन के साथ बनाये जाते है ताकि वहां लोग आना पसंद करे

आप कैफे को थोड़े अलग और युनिक डिजाइन में डेकोरेट कर सकते है. देखा जाए तो वर्तमान में अधिकतर लोग बाहर खाना पसंद करते है और इसके लिए वे कैफे को चुनते है. कैफे/कॉफी शॉप से प्रतिमाह कम से कम 40 हजार रूपयें आसानी से कमा सकते हैं

21. रेस्टॉरेंट का बिग बिज़नेस आइडिया

अगर आप ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस खोज रहे है तो रेस्टॉरेंट भी काफी अच्छा बिग बिज़नेस आइडिया है एक रेस्टॉरेंट को खोलने के लिए कम से कम 10 लाख रूपये का निवेश करना पड़ता है। रेस्टॉरेंट का बिज़नेस कई लोग शुरू करते है लेकिन वे असफल हो जाते हैं। जिसका प्रमुख कारण है कि वे शुरूआती 6 महिनों तक अच्छी मार्केटिंग नही कर पाते है और अधिकतर लोग रेस्टॉरेंट खोलने के बाद सुस्त होकर बैठ जाते हैं

खाने-पीने का काम हर मनुष्य करता है और प्रत्येक दिन करता है, इसलिए यह बिज़नेस किसी भी हालत में कभी भी बंद नही हो सकता है। हालांकि प्रतिस्पर्धा जरूर बढ़ सकती है अत: आपको लगातार मार्केटिंग रणनीतियां अपनानी होगी, मतलब विज्ञापन और नये अपडेट करते रहने होंगे

रेस्टॉरेंट को आप बीच मार्केट में, चौक चौराहे में, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल या फिर किसी कॉलेज या कोचिंग के आस-पास खोल सकते हैं। इस बिज़नेस से आप प्रतिमाह 50 हजार रूपयें कमा सकते हैं

22. प्रोड्क्टड मैन्युफैक्चरिंग (बिग बिज़नेस आइडियाज हिंदी)

प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस आइडिया है। आज के समय ऐसी अनेकों चीजे हैं जिनका उपयोग हर घर में रोजाना किया जाता है। जैसे फेस वॉश, साबुन, शैंपु, चश्मा, चॉकलेट, बिस्कुट, कपड़े, एलईडी लाइट, जूता इत्यादि. हम किसी भी एक मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट का अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है। मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें मार्जिन काफी ज्यादा मिलता है

आपको इस तरह के बिज़नेस को भी गति देने के लिए Marketing Strategies (विज्ञापन आइडियाज) पर ध्यान देना होगा क्योंकि आज के समय इस सेगमेंट में बड़ी-बड़ी अनेकों कंपनीयां काम कर रही है

अगर आप एक बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो निम्नलिखित किसी भी प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं

  • एलोवेरा जेल
  • फेस वॉश
  • शैंपू 
  • बिस्कुट 
  • दूध डेयरी प्रोडक्टस
  • साबुन के प्रोडक्टस
  • टॉफी और चॉकलेट
  • जूता बनाने
  • चश्मा बनाना
  • डीजे स्पीकर
  • एलईडी लाइट
  • कपड़े 
  • लकड़ी प्रोडक्ट
  • मसाले

23. हॉस्पिटल का बिग बिज़नेस

हॉस्पिटल को बिज़नेस तो नहीं कहा जा सकता लेकिन यह मोटी कमाई का एक जबरदस्त आईडिया है। क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बीमारियां लगातार बढ़ ही रही हैं जिससे हॉस्पिटल्स की मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है

अतः अगर आपके पास काफी बड़ी रकम है तो आप एक हॉस्पिटल खोल सकते है। लेकिन इसके लिए आपको एक ऐसी उचित जगह को चुनना होगा जहाँ मरीज और दवाईयों के वाहन आसानी से आ जा सके जिससे  को हॉस्पिटेलाइज करने में ज्यादा दिक्कत ना हो

अगर आप हॉस्पिटल निर्माण में एक बार निवेश करते है तो उसके बाद काफी समय तक निवेश करने की आवश्यकता नही होगी। लेकिन ध्यान रहे ईलाज अच्छा होना चाहिए नहीं तो हॉस्पीटल को डूबने में भी देर नहीं लगती है

24. होटल का बिग बिज़नेस आइडिया

क्या आप भी अधिक लागत वाले बिज़नेस को शुरू करना चाहते है, अगर हां तो होटल काफी अच्छा बिग बिज़नेस आइडिया है। यह एक तरह का लग्जरी बिज़नेस है जिसमें रहने वाले लोगों को लग्जरी लाइफ किराए पर दी जाती है। मतलब एक शानदार कमरा कुछ दिनों तक रहने के लिए दिया जाता है। होटल में भी एक बार निवेश करने के बाद कई वर्षों तक अच्छा-खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते है

अगर आप होटल खोलते है तो इससे मोटी आमदनी के साथ-साथ समाज में प्रतिष्ठा भी मिलती है। होटल खोलने के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए जहां कमरे, कैंटीन और पार्किंग की व्यवस्था हो लेकिन इसमें आपको अच्छी तरह से मार्केटिंग करनी होगी।

25. फ्रैंचाइजी बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

आज के समय हर बड़ी कपनी अपने प्रोडक्टस को बेचने के लिए स्थानीय लोगों को फ्रैंचाइजी प्रदान करती है। फ्रैंचाइजी मार्केट में मिलने वाले सभी ब्रांड के प्रोडक्टस की मिलती है। आप किसी भी प्रोडक्ट से संबंधित फ्रैंचाइजी ले सकते है। यदि आपके पास ज्यादा पैसे है और अधिक लागत वाले बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो बड़ी फ्रैंचाइजी को भी ले सकते है। जैसे- वाहन फ्रैंचाइजी, कपड़ों की फ्रैंचाइजी, Domino’s पिज्जा फ्रैंचाइजी इत्यादि

फ्रैंचाइजी शुरू करने के लिए हमें कंपनी से संपर्क करना होगा और अपने बिज़नेस आइडिया को पेश करना होगा। फ्रैंचाइजी खोलने के लिए आपके पास उपयुक्त स्थान होना चाहिए। अगर आपके पास सही जगह है तो कंपनी को कुछ सैक्यूरिटी फीस देकर फ्रैंचाइजी ले सकते है और फिर कंपनी के प्रोडक्टस आगे बेचकर कुछ मार्जिन कमा सकते है। इस बिज़नेस में नुकसान बहुत कम होता है

  • Health & Fitness
  • Food Center
  • Garments and Footwear
  • Sports Franchise
  • Automotive Franchise
  • Travel and Tours Franchise
  • Education Franchise

26. आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिज़नेस

भारतीय संस्कृति में औरतो के लिए ज्वैलरी का काफी ज्यादा महत्व है। हमारे देश की औरते ज्वैलरी को काफी लगाव से खरीदती है। और अब तो आर्टिफिशियल ज्वैलरी को भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मार्केट में लगातार आर्टिफिशियल ज्वैलरी बिज़नेस शुरू हो रहे हैं

ज्वैलरी बिज़नेस को शुरू करने के लिए सोने और कुछ अन्य धातु की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा कुछ मशीनों की भी जरूरत होगी। और खास बात ज्वैलरी एक रिस्की बिज़नेस भी है अत: इसे पूरी सुरक्षा भी देनी होगी और इस बिज़नेस में आपको लगातार अपने ज्वैलरी डिजाइन को अपडेट भी रखना होगा

27. शेयर मार्केट का बिज़नेस

शेयर मार्केट एक बाजार है जहां आप अनेकों कंपनियों के शेयर खरीद सकते है और उन्हे बेच सकते है। दुनिया के अनेको लोग बड़ी-छोटी कंपनीयों के शेयर्स खरीदते हैं और जब शेयर के दाम बढ़ जाते है तो उन्हें बेचकर मुनाफा कमाते हैं

शेयर मार्केट एक ऐसा बिज़नेस है जहां मानसिक परिश्रम की जरूरत होती है। शेयर मार्केट में बिना सोचे-समझे पैसे नही लगाये जाते बल्कि पूरी रिसर्च करने के बाद ही किसी कंपनी के शेयर खरिदे जाते हैं

शेयर मार्केट में लाभ हानि का कांटा 50-50 के अनुपात मे होता है मतलब हमारे पैसे डुब भी सकते है और नही भी, लेकिन यदि हमने पूरी रिसर्च करके पैसे लगाये है तो लाभ मिलने के चांस बढ़ जाते है।

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें लाखों-करोड़ों रुपयोंं काा माया जा सकता है लेकिन शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी का होना आवश्यक है और इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स ले सकते है

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र जो अमीर बना सकते हैं?

28. फिल्म प्रोडक्शन हाउस

यह हमारे Big Business Ideas in Hindi की लिस्ट में शामिल एक शानदार बिज़नेस है। अगर आप फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी या फिल्मों में रूचि रखते हैं तो एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस बना सकते है। इस प्रोडक्शन हाउस में आप अलग-अलग तरह के Films को शूट कर सकते हैं जैसे विज्ञापन मूवीज, मनोरंजक मूवीज, वेडिंग मूवीज और Movies Shorts इत्यादि

इस बिज़नेस को हम छोटे स्तर पर काफी आसानी से शुरू कर सकते है। कालांतर में यदि आपका फिल्म प्रोडक्शन हाउस फेमस हो जाता है तो आपको Bollywood और स्थानीय भाषी फिल्म मेकिंग के ऑफर भी मिल सकते हैं। यानी इसमें मुनाफा काफी ज्यादा है लेकिन मेहनत भी काफी ज्यादा करनी होगी

29. कोचिंग संस्थान का बिज़नेस आइडिया

कोचिंग संस्थान एक काफी शानदार ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस है। हालांकि यह सुनने में काफी हल्का शब्द लगता है लेकिन अगर इस बिज़नेस को सही ढंग से करे तो इसमें बहुत ज्यादा लाभ है। क्योंकि आज के समय भारत की अधिकतर जनसंख्या बैरोजगार हैं जो सरकारी नौकरी के लिए आज भी कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करते हैं

कोचिंग सेंटर को खोलना बहुत आसान है लेकिन उसे चलाना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहते है तो सर्वप्रथम एक ऐसी अच्छी सी जगह का चुनाव करना होगा जहां विद्यार्थी आसानी से पहुंच सके और शांति से पढ़ाई कर सके

इसके बाद आपको निर्माण कार्य शुरू करना होगा (चाहे तो आप बनी बनाई बिल्डिंग किराये पर भी ले सकते हैं) और फिर अनुभवी व अच्छे टीचर्स को नौकरी देनी होगी और उसका मार्केटिंग यानी विज्ञापन भी करना होगा।

खास बात टीचर्स को नौकरी हुनर के आधार पर ही दे क्योंकि किसी भी कोचिंग सेंटर की सफलता इसी बात पर विशेष रूप से निर्भर करती है कि छात्रो को प्रत्येक टॉपिक ठीक से समझ आये

30. इलेक्ट्रिक वाहनों की डीलरशिप

यह बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी में से एक है जो काफी ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस है। आज के समय देखा जाए तो प्रदुषण लगातार बढ़ रहा है इसलिए सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनीयों को बढ़ावा दे रही है ताकि भारत की सड़को पर इलेक्ट्रिक वाहनों को लाया जा सके। आज भारत में अनेको Electric Vehicles आ रहे हैं और लोग इन वाहनों के प्रति जागरूक भी हो रहे हैं

आप अपने इलाके में इलेक्ट्रिक वेहिकल की एजेंसी खोल सकते है और लोगों को वेहिकल उपलब्ध करवा सकते हैं आज भारत में अनेकों ईलेक्ट्रीक वाहन निर्माता कंपनीयां हैं जैसे

  • Tata Motors, 
  • OLA, 
  • Olectra Greentech, 
  • Okinawa, 
  • Hero, 
  • Tork Motors etc

31. मेडिकल स्टोर का बिज़नेस

  • लागत – 2 से 20 लाख
  • कमाई – 30 से 70% मार्जिन

हॉस्पिटल के साथ-साथ मेडिकल स्टोर का बिज़नेस भी काफी ज्यादा और अच्छा चलने वाला बिज़नेस है। हालांकि मेडिकल स्टोर को खोलना आसान नही होता है क्योंकि इसके लिए आपको ड्रग लाइसेंस लेना होता है जिसके लिए कम डी फार्मा या बी फार्मा करना जरूरी होता है। इस बिज़नेस को करने के लिए हमें दवाईयों का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है

डी फार्म का 2 वर्ष का डिप्लोमा या बी फार्म की (4 वर्ष) डिग्री लेने के बाद आपको मेडिकल स्टोर के लिए एक अच्छी सी जगह का चुनाव करना होगा। मार्केट में, हॉस्पिटल के पास, किसी सार्वजनिक जगह या कोई भी ऐसी जगह जहां लोगों का आवागमन बना रहता है मेडिकल स्टोर के उपयुक्त जगह होती है

32. किड्स प्ले स्कूल

पढ़ाई जीवन का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और आज के समय किसी भी सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए हजारों लाखों की संख्या प्रतिस्पर्धा होती है। इसलिए पढ़ाई की आदत बच्चपन से ही सिखानी होती है, लेकिन बच्चे खेल कूद ज्यादा पसंद करते है। अतः ऐसे में किड्स प्ले स्कूल के माध्यम से बच्चों को खेल खिलाकर पढ़ाया जाता है। जिस कारण आजकल ऐसे स्कूल की मांग काफी ज्यादा बढ़ चुकी है

आप Nursery School को दो तरह से शुरू कर सकते हैं, पहला आप किसी लोकप्रिय ब्रांड की स्कूल की फ्रैंचाइजी ले सकते है, अन्यथा अपनी स्वयं की स्कूल बना सकते है. इसके लिए 7 से 8 लाख रूपयें के निवेश की आवश्यकता होगी. इसके अलावा मार्केटिंग भी करनी होगी. लेकिन अगर आप फ्रैंचाईजी लेते है तो आपको अन्य ब्रांड का सपोर्ट मिल जाएगा और बिना रिस्क से बिज़नेस शुरू कर सकते है.

33. जिम या योगा सेंटर वाला बिज़नेस

आप जिम या योगा सेंटर खोलकर भी काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। आजकल लोग हैंडसम व आकर्षक दिखने के लिए जिम को जॉइन कर रहे है। साथ ही कई लोग योगा के लिए भी जागरूक हो रहे है।

अत: आप एक बार 10 से 15 लाख रूपयें तक का निवेश करके जिम या योगा सेंटर शुरू कर सकते है। इसके बाद धीरे-धीरे पैसे निवेश करके जिम सेंटर को बड़े स्तर पर ला सकते है। यह बिज़नेस आपको काफी ज्यादा लाभ देगा क्योंकि इस बिज़नेस में एक बार निवेश करने के बाद आप लगातार काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं

अगर योगा सेंटर की बाद करे तो इसके लिए आपके पास काफी शांति वाली जगह होनी चाहिए जहां लोग ताजी हवा के साथ ध्यान को केंद्रित करते हुए योगा कर सके। क्योंकि योगा को लोग अपने मन की शांति और स्वास्थ के लिए करते है। यह काफी शानदार बिग बिज़नेस आइडिया इन हिंदी है जो काफी ज्यादा कमाई वाला एक उभरता हुआ बिज़नेस है

Note:- इस बिज़नेस में अनुभवी और पर्याप्त ज्ञान वाले लोगों को नियुक्त करना जरूरी है

34. ब्यूटी पार्लर और स्पा का बिज़नेस

सबसे ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस में एक बिज़नेस यह भी शामिल है. जो काफी अच्छी कमाई देता है, बस आपके पास अच्छा हुनर होना चाहिए. अगर आपके हुनर नही है तो भी बिज़नेस शुरू कर सकते है और कुछ अनुभव स्टाफ को नियुक्त कर सकते है. वर्तमान में लड़कियों के साथ-साथ लड़कें भी ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल कर रहे हैं

अगर बात स्पा की करे तो स्पा भी काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं क्योंकि इस तनाव भरी जिंदगी में हर कोई अपने शरीर को मालिस से आराम देना चाहता है। स्पा खोलने के लिए भी आपके पास पर्याप्त उपकरण और अनुभवी स्टाफ होना चाहिए। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 6 से 10 लाख रूपयें की जरूरत होती है

टॉप 30 मेकअप का सामान जो एक आम औरत को भी अप्सरा जैसा बना सकते हैं

35. गेम स्टोर का बिग बिज़नेस आइडिया

आजकल बच्चों को फिजिकल गेम की बजाय डिजिटल वाले गेम ज्यादा पसंद आ रहे है। क्योंकि डिजिटल गेम बहुत सारे अलग-अलग तरह के होते है और इन गेम को गेम स्टोर पर खेलने का मजा ही कुछ अलग होता है। मैने खुद भी कई बार गेम स्टोर में गेम खेला है

गेम स्टोर में आप एक बार निवेश करने के बाद लंबे समय तक अच्छा मुनाफा कमा सकते है। लेकिन गेम स्टोर में भी लगातार नये तरह के गेम आते रहते है अतः आपको अपने बिज़नेस को लगातार अपडेट रखना होगा

जानिए टॉप 30 घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प game

Note:- ध्यान दे कि गेम स्टोर शहरी इलाके में होना चाहिए जहां मध्यम या उच्च वर्ग के लोग रहते हो

36. अन्य प्रमुख 15 Big business ideas in hindi जो अच्छा मुनाफा देते हैं

कुछ अन्य big business ideas in hindi जो अच्छा मुनाफा देते हैं निम्न प्रकार से हैं

  1. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
  2. आलू प्याज स्टोरेज का बिज़नेस
  3. औषधीय पौधों की खेती का बिजनेस
  4. डोर कर्टेन का बिजनेस
  5. ड्राई क्लीनिंग का बिज़नेस
  6. सोफे और गद्दों का बिज़नेस
  7. प्लास्टिक चेयर का बिज़नेस
  8. पेपर प्लेट/कप/गिलास का बिजनेस
  9. जूस कॉर्नर का बड़ा बिज़नेस आईडिया
  10. स्वीट शॉप का बिज़नेस
  11. पोस्ट ऑफिस एजेंट का बिज़नेस
  12. पिकल मेकिंग बिज़नेस
  13. टाइल्स और मार्बल पत्थर का बिज़नेस
  14. फास्ट फूड कॉर्नर का बिज़नेस
  15. नेटवर्क मार्केटिंग का बिज़नेस

FAQ’s about big business ideas in hindi

ज्यादा लागत और ज्यादा कमाई वाले बड़े बिज़नेस (Big business in hindi) के बारे लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है?

शराब ठेका बिज़नेस, यदि आपको शराब ठेका (Wine store) का कांट्रेक्ट मिल जाता है, तो आप सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

Q.2 घर बैठे बड़ा बिज़नेस कौन सा करें?

ब्लॉगिंग, यूट्यूब और एफिलिएट मार्केटिंग, इन बिज़नेस से आप घर बैठे बैठे ही प्रति महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं

Q.3 गांव में कौन सा बिजनेस करें?

  • थ्रेशर मशीन का बिजनेस
  • सरसों से तेल निकालने का बिजनेस
  • हर्बल फार्मिंग
  • खाद बीज की दुकान
  • मोटरसाइकिल रिपेरिंग शॉप

जानिए टॉप 100+ बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं

Q.4 पैसिव कमाई का सबसे बड़ा बिज़नेस कौन सा है?

शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, रियल एस्टेट पैसिव कमाई के सबसे बड़े बिज़नेस हैं

जानिए टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो बहुत अमीर बना सकते हैं

Q.5 बिजनेस का विज्ञापन कैसे करें?

जानिए टॉप 15 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस और कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं

निष्कर्ष

आज के समय प्रत्येक व्यक्ति ऐसा बड़ा बिज़नेस चाहता है जिसमें मुनाफा काफी ज्यादा मिले और आमतौर पर बड़े बिजनेस में बड़े मुनाफे के लिए लागत भी बड़ी चाहिए होती है। लेकिन कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिनमें आप थोड़ी लागत से भी बड़ी कमाई कर सकते हैं

इस आर्टिकल में हमनें ऐसे टॉप 50 big business ideas in hindi के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है। जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में अपॉर्च्युनिटी को पहचान कर अपनी लागत क्षमता, जोखिम और मुनाफे को ध्यान में रखकर शुरू कर सकता है और मोटी कमाई कर सकता है

इसलिए यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 50 बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Big business ideas in hindi पसंद आया तो इसे बिज़नेस करने की चाहत रखने वाले अपने मित्रगणों के साथ जरूर करे ताकि उन्हें भी उपयुक्त बड़े बिजनेस आइडियाज मिल सकें

3 thoughts on “[टॉप 50] बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी | Big business ideas in hindi”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!