[Top50] बिना पैसे का बिजनेस, जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं

यदि आपके पास पैसे की तंगी है लेकिन खुद का बिजनेस करने की प्रबल इच्छा है, तो यह आर्टिकल “टॉप 50 बिना पैसे का बिजनेस और बेहद कम पैसे का बिजनेस जिनसे प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं” आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है

क्योंकि इसमें हम ऐसे 50 बिजनेस आइडियाज के बारे में एक एक करके विस्तार से बताने वाले हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति बिलकुल फ्री या सिर्फ थोड़ी सी लागत में आसानी से शुरू कर सकता है। और अच्छे खासे पैसे कमा सकता है

अतः आप भी इन Bina paise ka business में से अपनी पसंद, रुचि, लागत और अपने क्षेत्र में माहौल को ध्यान में रखकर अपने लिए कम व बिना पैसे का सबसे अच्छा बिजनेस आराम से चूज कर सकते हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

[Top 50] बिना पैसे का बिजनेस, जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

बदलते समय, बढ़ती बेरोजगारी और उम्मीद के हिसाब से कम सैलरी मिलने के कारण अब लोगों की जॉब व नौकरी के प्रति रुचि कम हो रही है। इसलिए आजकल प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है। लेकिन जोखिम के डर और पैसे की कमी के चलते प्रमुख समस्या यह आती है कि बिना पैसे का बिजनेस कौन सा करें?

जानिए 50 बिना पैसे का बिजनेस और बेहद कम पैसे का बिजनेस जिन्हें 10,000 से भी कम रुपए में शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं

1. ऑनलाइन/ऑफलाइन ट्यूशन क्लासेज

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

अक्सर बच्चे स्कूल के बाद पूरा दिन खेलने में निकाल देते हैं और फिर वे पढ़ाई भी नही करते है। इसलिए ज्यादातर अभिभावक उन्हे ट्यूशन भेजते है, ताकि स्कूल के बाद भी बच्चा कुछ घंटे पढ़ाई कर सके। शिक्षा बहुत जरूरी है, क्योंकि यह व्यक्ति को विवेकशील बनाता है और समाज में एक अलग पहचान बनाता है।

ट्यूशन कैसे शुरू करे? आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से ट्यूशन शुरू करा सकते हैं। और खास बात आप ट्यूशन को घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं।

जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है?

प्रॉफिट : 15,000 से 25,000 रूपयें प्रतिमाह

2. लैंगुएज ट्रांसलेटिंग सर्विस का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

ऐसे कई लोग है जिनके पास दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान होता है, अगर आपके पास दो भाषाओं का अच्छा ज्ञान है तो आप ट्रांसलेटिंग सर्विस शुरू कर सकते है। मतलब आप एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलने का काम ले सकते है।

आज के समय इसकी मांग काफी ज्यादा है क्योंकि बहुत सारी कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट, असिग्नमेंट आदि को दूसरी भाषाओं के जानकार इंजीनियर और विशेषज्ञ आदि को एकदम सही सही अर्थों में अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही अगर आपको किसी भाषा की ग्रामर का भी अच्छा ज्ञान है तो आर्टिकल रिचेकिंग का काम भी कर सकते हैं

ट्रांसलेटिंग का काम आप अपने घर से ही बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं। यह काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम ग्रूप या LinkdIn से प्राप्त कर सकते हैं

प्रॉफिट : 25,000 से लाखों रूपयें प्रतिमाह

3. कपड़ो की धुलाई & इस्त्री

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

यदि आप बिना पैसे का कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें लागत बेहद कम 2 से 3 हजार रुपए, जोखिम नहीं के बराबर और मुनाफा जबरदस्त हो तो आपके लिए कपड़ो की धुलाई और इस्त्री यानी आयरन करने का बिजनेस बहुत ही जबरदस्त आईडिया है। इस काम से बहुत सारे लोगों ने अपनी किस्मत चमकाई है

यदि आप एक दिन में 200-250 ड्रेस धुलकर और इस्त्री करके तैयार कर देते हैं तो आप प्रति दिन 2 से 3 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। यह बिजनेस देखने में बहुत छोटा लगता है, लेकिन कमाई भरपूर है। और खास बात आप इसे शुरुआत में एकदम छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं और फिर इसे अपने हिसाब से हेल्पर आदि रखकर लॉन्ड्री & ड्राई क्लीन हब में तब्लील कर सकते हैं

प्रॉफिट : 30,000 से 60,000 रुपए प्रति महीने

गरीब से अमीर कैसे बने?

4. बीमा एजेंट & कंसल्टेंसी

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

Insurance Agent & Consultant दोनों लगभग एक समान ही होते हैं, जो आपको बीमा लेने में मदद करते है। आजकल अनेक तरह के बीमा आ चुके हैं, लोग अपने मोबाइल से लेकर बाइक, कार, हैल्थ, लाइफ, दुकान और बिजनेस यानी हर चीज का बीमा कराते हैं। लेकिन बीमा लेने में काफी Confusion रहता है।

इसलिए एक Insurance Agent लोगों की इनकम, परिस्थियों आदि को देखकर एक अच्छा बीमा लेने की सलाह देता है।

आप भी एक Insurance Agent बन सकते हैं और लोगों का बीमा करवाकर कमीशन से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में Insurance Agent काफी अच्छा कमा लेता है। और खास बात इस काम को करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट बिल्कुल भी नही करना पड़ता यानी यह एकदम शुद्ध बिना पैसे का बिजनेस है

इनकम : 35,000 से लाखों रुपए प्रतिमाह

5. एफिलिएट मार्केटिंग

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

आज के समय प्रोडक्ट्स & सर्विसेज को  इंटरनेट पर ऑनलाइन बेचने वाली अनेकों वेबसाइट हैं जैसे- Amazon, Flipkart, Clickbank, Snapdeal, ebay आदि। आप इन वेबसाइट का Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते है। इसके बाद आप उस कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रोमोट करके बेच सकते हैं। इससे आपको कमीशन के रूप में 5 से 30% तक का लाभ मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस सेलिंग कंपनी का एफिलिए प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा, और फिर उसके प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक शेयर करके प्रोडक्ट बेचना है।

प्रॉफिट : बिना इन्वेस्टमेंट के 30,000 से लाखों रूपये प्रतिमाह

6. कंटेंट राइटर – बिना पैसे का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

कंटेंट राइटिंग भी डाटा एंट्री के तरह ही बिना पैसे का एक जबरदस्त बिजनेस है, जिसमें आपको कंटेंट यानी आर्टिकल लिखना पड़ता है। इस काम के लिए भी आपको टाइपिंग स्पीड और कुछ सॉफ्टवेयर जैसे MS word, Word pad या Notepad का ज्ञान होना चाहिए। और इसके अलावा आपके पास मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर भी होना चाहिए।

ध्यान दे कंटेंट राइटर अनेक प्रकार के होते हैं जैसे- Ghost writer, Copy Writer, Content Writer, book writer इत्यादि। आप किसी ऑपशन को चुनकर काम कर सकते है, और यह काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुप LinkedIn जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकते हैं

प्रॉफिट : 35,000 से 50,000 रूपयें प्रतिमाह

[टॉप 50] लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

7. ई-बुक सेलिंग का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

E-Book का सीधा साधारण मतलब इलेक्ट्रोनिक बुक है, जो इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ी जाती है। आप ई-बुक बनाकर ऑनलाइन बेच सकते है, और यह काम आप अपने घर बैठे कर सकते है। इस काम में इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। हालांकि विज्ञापन करने के लिए आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं

ई-बुक से बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें? इसके लिए आपको जिस भी चीज की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में ई-बुक लिखनी होगी। यह ई-बुक आप सॉफ्टवेयर के द्वारा या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से लिख सकते है। इसके बाद आप इसे प्रमोट करके बेच सकते हैं

नोट: ई-बुक बनाने के लिए Instamojo एक बेस्ट वेबसाइट है, जहां से आप ई-बुक बना सकते है और फिर इसे किंडल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुप/चैनल और गूगल सर्च एड्स आदि के माध्यम से बेच सकते हैं

प्रॉफिट : प्रतिमाह हजारों-लाखों रुपए

8. मेकिंग यूट्यूब वीडियोज

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

आज के समय यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing plateorm है, जिस पर दुनिया का कोई भी व्यक्ति विडियों को अपलोड कर सकता है। और यह प्लेटफॉर्म बिल्कुल मुफ्त है, जहां पर कोई भी पैसा या चार्ज नहीं लिया जाता है

यूट्यूब सै पेसै कैसे कमाए, इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। और फिर अपने चैनल पर यूनिक और यूट्यूब गाइडलाइन के अनुसार विडियो अपलोड करने होंगे। और फिर आप यूट्यूब से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे

  1. Google AdSense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship
  4. कोर्स सेलिंग
  5. यूट्यूब जॉइन बटन से कमाई, इत्यादि

यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीकें?

इनकम : अपने टैलेंट के हिसाब से प्रतिमाह लाखों रुपए

9. ऑनलाइन फोटो सेलिंग

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

अगर आप बिना पैसे लगाए ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो Online Photo Selling काफी अच्छा काम है। आज के समय इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स हैं, जो ऑनलाइन फोटो खरीदती हैं।

यदि आप Nature, farming, kitchen, stocks, business, cuteness आदि किसी भी फील्ड में नये और क्रिएटिव तरीके से फोटो को खींच सकते हैं। तो आप उन्हें ऑनलाइन नीचे बतायी जा रही वेबसाइटों पर बेेेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए आपको एक स्मार्ट फोन की जरूरत होगी जो आज के समय सभी के पास होता है। इसके अलावा आपके पास कुछ एडिटिंग स्किल्स भी होनी चाहिए ताकि आप फोटों को ज्यादा क्रिएटिव और HD/Full HD बना सके। और इसके बाद आप इन फोटोंज को वेबसाइटों पर बढ़िया प्राइस पर ऑनलाइन बेच सकते हैं

फोटोज की ऑनलाइन खरीद-बेच के लिए प्रमुख वेबसाइटें निम्न प्रकार से हैं

  1. SmugMug Pro
  2. Shutterstock
  3. Gettyimages
  4. IStockphoto
  5. Envato
  6. Etsy
  7. Freepik

प्रॉफिट : 30 से 45,000 रूपयें प्रतिमाह

10. Virtual Assistant से पैसे कमाए

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

वर्चुअल असिस्टेंट एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपकी मीटिंग और सोशल मीडिया अकाउंट आदि वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन हैंडल करता है। यानी आप इस बिज़नेस को घर बैठे बिना पैसे के शुरू कर सकते हैं।

अक्सर बड़े Celebrities और कंटेंट क्रिएटर्स Virtual Assistant को हायर करते हैं ताकि उनका टाइम छोटे-छोटे काम करने से बच जाए।

अतः अगर आप भी घर बैठे बिना पैसे लगाए ढ़ेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Virtual Assistant बन सकते है। वर्चुअल अस्टिटेंट बनने के लिए आपके पास रूटीन बनाने की क्षमता और छोटे कामों को हैंडल करने की बढ़िया स्किल होनी चाहिए।

प्रॉफिट : 30,000 से 2 लाख+ रूपयें प्रतिमाह

11. ब्लॉगिंग का बिज़नेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

ब्लोगिंग का मतलब अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को अपलोड करना है, जिसे आर्टिकल भी कहा जाता है। अतः अगर आपके पास किसी चीज की अच्छी खासी जानकारी है तो आप उस जानकारी को ब्लोग पोस्ट में लिखकर अपने ब्लोग यानी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

ब्लॉग अनेक प्रकार के होते हैं, जैसे Personal Blog, Food Blog, Technical Blog, Motivation blog, Finance Blog, Travel blog, Review Blog आदि।

अतः आप भी अपनी पसंद का कोई भी ब्लॉग बना सकते हैं और फिर इससे अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं, जैसे

  1. Google AdSense या अन्य Ads Monetization से
  2. Affiliate marketing से
  3. Sponsored Post से
  4. Services देकर
  5. E-book बेचकर
  6. Direct Advertisement देकर
  7. Online Course बेचकर
  8. अपना ब्लोग बेचकर इत्यादि।

फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये?

ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

इनकम : 40,000 से 5 लाख रूपयें प्रतिमाह या इससे भी ज्यादा

12. SEO Consulting से बिना पैसे घर बैठे पैसे कमाए

आपको यह तो पता होगा कि गूगल पर अरबो-खरबों वेबसाइट्स हैं, और किसी भी एक टॉपिक पर गूगल के पास लाखों-करोड़ों की संख्या में ब्लोग पोस्ट होते हैं। अब गूगल उनमें से रैंकिंग देकर किसी पोस्ट को सबसे पहले दिखाता है तो किसी पोस्ट को सबसे अंत में दिखाता है। गूगल इसे SEO के आधार पर करता है।

मतलब अगर आपको अपनी ब्लोग पोस्ट सबसे ऊपर दिखानी है तो आपको बेहतर SEO करना होगा। और SEO को सीखना काफी मुश्किल काम होता है। अतः ऐसे में SEO Consultant की सहायता लेनी पड़ती है जो आपकी वेबसाइट को हाई रैंक में लाता है। आप भी अपने अनुभव के साथ SEO कंसल्टेंट बन सकते हैं। और फिर घर बैठे प्रतिमाह लाखों रुपये कमा सकते हैं

इनकम : 50,000 से 1 लाख रूपयें प्रतिमाह

13. Online/Offline डांस क्लासेस

आज के समय में एक डांसर आगे जाकर अपना बहुत बड़ा कैरियर बना सकता है। इसलिए बहुत सारे लोग डांस क्लासेस की मांग करते है ताकि वे अपना कैरियर बना सकें। अतः अगर आपको डांस में रूचि है तो आप डांस सीखने के बाद या डांस में अपना कैरियर बनाने के बाद डांस क्लासेस शुरू कर सकते हैं

डांस क्लासेस आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर सकते हैं। अगर आप अपने घर पर ही डांस क्लासेस शुरू करते हैं तो इसमें कोई ज्यादा बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करना होगा। मतलब यह बिना पैसे लगाए घर बैठे बिजनेस करने का एक अच्छा आइडिया है।

इनकम : 25,000 से लाखों रुपए प्रतिमाह

14. वास्तु सलाहकार का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

आज भी बहुत सारे लोग घर निर्माण में वास्तु को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा मानते हैं। और ऐसा कहा जाता है कि जो लोग वास्तु शास्त्र में विश्वास करते है उनके लिए यह सच भी होता है। इसलिए आपको आज भी दुनिया में वास्तु शास्त्र जैसे लोग मिल जाएंगे। वैसे वास्तु शास्त्र कोई बुरा काम नही है क्योंकि यह विद्या हमारे पुर्वजों की है। और इसकी सत्यता के अनेकों प्रमाण देखे गए हैं

आप भी वास्तु शास्त्र की विद्या सिख सकते हैं और वास्तु सलाहकार बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं

प्रॉफिट : 20,000 से 35,000 रूपयें प्रतिमाह

15. इंटीरियर डेकोरेटर का बिजनेस

आज के जमाने में हर व्यक्ति अपना एक शानदार आकर्षक घर बनाना चाहता है और इसके लिए वह घर की छोटी-छोटी जगहों को भी सजाना चाहता है। ज्यादातर लोग यही चाहते है कि उनका घर दूसरों से अलग और बेहतरीन हो। और ऐसा काम एक Interior Designer कर सकता है जो घर का पूरा नक्शा बनाता है।

इंटेरियर डिजाइनर कैसे बने, इसके लिए आपको 12th कक्षा उतीर्ण करनी होगी। और इसके बाद किसी ऐसी इंस्टिट्यूट से अपना कोर्स कंपलीट करना होगा जो इंटिरियर डिजाइनर का कोर्स करता है। अब एक अच्छा डिजाइनर बनने के लिए आपको क्रिएटिव सोचना होगा।

प्रॉफिट : इंटिरियर डिजाइनर बनने के बाद आप बिना इन्वेस्टमेंट के प्रतिमाह 1 से 2.5 लाख रूपयें या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं

16. वेब डिजाइनिंग का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

एक वेब डिजाइनर वेबसाइट डिजाइन करने का काम करता है, जिसमें वह Layout, content, font, graphic design, color आदि जैसे काम किये जाते है। एक अच्छा वेब डिजाइनर इन सभी Elements को अच्छे से व्यवस्थित करता है और एक आकर्षक वेबसाइट तैयार करता है।

Web Designer को HTML लैंग्वेज और CSS लैंग्वेज की जानकारी होना आवश्यक है। वेब डिजाइनिंग के दो प्रकार होते हैं, Front end designing और Back end designing.

वेब डिजाइनर कैसे बने? इसके लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें

  • सबसे पहले वेब पेज या वेबसाइट डिजाइन करना सीखे
  • HTML और CSS की कोडिंग सीखे
  • PHP Language को सीखे
  • JavaScript और jQurery को सीखें
  • वेब डिजाइनिंग के लिए आवश्यक टूल का इस्तेमाल करें।

इनकम : 60,000 से 2.8 लाख रूपयें प्रतिमाह

17. एप डेवलपिंग

आप वेब डिजाइनर की तरह एप्प डेवलपर भी बन सकते है जो एप्प को डिजाइन करके बनाता है। आज के समय एप्प बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नही है। और देखा जाए तो आज के इस तकनीकी के जमाने में तो App development के Future scope काफी ज्यादा हैं जैसे गेमिंग एप्प, बैंकिंग एप्प, हेल्थ एप्प, एजुकेशन एप्प, होटल बुकिंग एप्प, ऑनलाइन शॉपिंग एप्प आदि

एक एप्प डेवलपर बनने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कोर्स कर सकते हैं। और अगर आप एक सफल एप्प डेवलपर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना होगा जिसे एप्प के डेटा स्ट्रक्चर, डिजाइनिंग और प्रोग्रामिंग की संपूर्ण जानकारी होती हैं।

इनकम : 60,000 से 3 लाख रूपयें प्रतिमाह

18. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर

ऐसे लोग जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमाते हैं, उन्हे Social Media Influencer कहा जाता है। अगर आप भी एक इंफ्लुएंसर बन जाते हैं, तो आप अपने अकाउंट पर अलग-अलग कंपनीयों की Ads लगा सकते हैं और उन फिर कंपनीयों से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

Social Media Influencer बनने के लिए आपको अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। आपके पास जितने ज्यादा फोलोअर्स होंगे, आप उतने ही ज्यादा बड़े इंफ्लुएंसर बनेंगे। और फिर आप कंपनीयों से विज्ञापन दिखाने के लिए ज्यादा चार्ज ले सकते है।

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी कंपनी के लिए सिर्फ एक विज्ञापन फ़ोटो पोस्ट करने के बदले 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं

प्रॉफिट : प्रतिमाह लाखों रूपये

19. Refer & Earn का बिजनेस

अगर आप बिना पैसा लगाए एक बिजनेस करना चाहते है मतलब पैसे कमाना चाहते है तो Refer And Earn काफी अच्छा आइडिया है। आजकल ऐसे बहुत सारे एप्स उपलब्ध हैं, जिन्हे रेफर करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

रेफर का मतलब किसी एप की लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना है और सामने वाले का अकाउंट बनवाना है। अगर सामने वाला अकाउंट बना लेता है तो आपको कमीशन के तौर पर अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। और यदि आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा फॉलोवर हैं, तो रेफेर & अर्न से पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है

रेफेर & अर्न के लिए कुछ बेहतरीन एप्स निम्न प्रकार से हैं

  • Groww
  • GroMo
  • Upstox
  • Edelweiss
  • Bank Sathi
  • ICICI Direct Market
  • CoinSwitch Kuber इत्यादि

इनकम : 15,000 से 60,000 रूपयें प्रतिमाह

20. चाय की दुकान

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

हमारे देश में चाय एक ऐसी चीज है जिसे लगभग हर उम्र के लोग हर रोज और दिन में कई बार पीते हैं। इस वजह से चाय की दुकान की मांग हर समय बनी रहती है। अतः आप ऐसी जगह जहां आमतौर पर लोगों का आना जाना लगा रहता है और भारी भीड़ बनी रहती है जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, नुक्कड़, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज के आसपास चाय की दुकान खोल सकते हैं और हर रोज अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

और रही बात इसमें आने वाली लागत की तो यह एक तरह से बिना पैसे का बिजनेस ही है क्योंकि इसे आप एक छोटी सी दुकान किराये पर लेकर और बस चाय बनाने के लिए आवश्यक चीजें खरीदकर 5 से 7 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं

जूस की दुकान कैसे खोलें?

प्रॉफिट : 20,000 से 40,000 रुपए प्रति महीने

21. गोलगप्पे की रेहड़ी

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

गोलगप्पे यानी पानी पूरी का बिजनेस भी एक बेहतरीन आईडिया है, जिसे आप अपने परिवार की सहायता से बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते हैं। और जब कमाई बढ़ने लगें तो अपने हिसाब से हेल्पर आदि रख सकते हैं और गोलगप्पे के साथ साथ दही भल्ले और चाट समोसे आदि की सर्विस भी शुरू कर सकते हैं

इस बिजनेस में आपको पूरे दिन काम भी नहीं करना क्योंकि गोलगप्पे के लिए ग्राहक मुख्य रूप से शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक ही आते हैं। और यदि इसमें आने वाली लागत की बात करें तो आपको एक रेहड़ी और गोलगप्पे बनाने के लिए आवश्यक खाद्य सामान की आवश्यकता पड़ती है। यानी आप इसे 8 से 10 हजार रुपए तक आराम से शुरू कर सकते हैं

प्रॉफिट : 30,000 से 80,000 रुपए प्रति महीने

22. इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाए

यदि आपको किसी भी विषय के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आपके लिए इंस्टाग्राम फ्री में पैसे कमाने का यानी बिना पैसे का सबसे अच्छा बिजनेस है। क्योंकि इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना एकदम मुफ्त है और इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है

अतः आप इंस्टाग्राम पर एक पेज बना सकते हैं। और फिर उस पेज पर अपने पसंदीदा विषय से संबंधित जानकारी शेयर कर सकते हैं। यदि आपकी दी गई जानकारी लोगों को पसंद आती है तो वे उस पोस्ट को like करेंगे, शेयर करेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे

और फिर जैसे जैसे आपके द्वारा दी गयी जानकारी लोगों को पसंद आएगी उसी हिसाब से आपके फॉलोवर भी बढ़ते जाएंगे। और जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर काफी ज्यादा यानी लाखों की संख्या में फॉलोवर हो जाते हैं, तो फिर आप इंस्टाग्राम से हर महीने अनेकों प्रकार से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक विज्ञापन फोटो डालने के ही 4 करोड़ से भी ज्यादा रुपए लेते हैं

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • स्पॉन्सरशिप
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • कोर्स सेलिंग
  • अन्य छोटे पेजों का विज्ञापन
  • रेफेर & अर्न, इत्यादि

Instagram par kitne followers par paise milte hain?

इनकम : 25,000 से लाखों रुपए

23. फेसबुक पेज से पैसे कमाए

फेसबुक भी ठीक इंस्टाग्राम के जैसे ही है यानी यह भी फ्री में पैसे कमाने और बिना पैसे का बेहतरीन बिजनेस है। साथ ही इसमें तो आपको कुछ विशेष फीचर और भी मिल जाते हैं, जैसे आप पर्टिकुलर किसी भी पोस्ट में किसी भी प्रकार का लिंक जैसे रेफेर & अर्न, यूट्यूब, ब्लॉग पोस्ट, एफिलिएट लिंक आदि डायरेक्ट डाल सकते हैं

इनकम : 25,000 से लाखों रुपए

24. URL Shortener

URL Shortener एक प्रकार की वेबसाइट होती है जिसमें आप किसी भी वेब पेज के URL को छोटा कर सकते हैं और फिर उसे अपनी वेबसाइट पर डाल सकते है। आपने कई बार देखा होगा कि वेब पेज और इमेज की URL काफी बड़ी होती है, लेकिन ऐसी वेबसाइट से आप लिंक छोटा कर सकते हैं

और फिर आप इस शॉर्ट लिंक को अपने ब्लोग या सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। अगर कोई यूजर उस लिंक को क्लिक करता है तो वह URL Shortner Website से Redirect होकर Main Website पर चला जाता है। और उस क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिलते हैं जिससे आप प्रति महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं

इनकम : 10,000 से 25,000 रूपयें प्रतिमाह

25. ई-कॉमर्स वेबसाइट

ई-कॉमर्स बिजनेस, इंटरनेट के माध्यम से होने वाली किसी भी व्यवसायिक या वाणिज्यिक गतिविधियों से जुड़ा शब्द है। मतलब इंटरनेट की मदद से व्यवसाय करना। आपने अनेक तरह की ई-कॉमर्स वेबसाइट देखी होंगी। जैसे Amazon, Flipkar, Ajio आदि। ये ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं। ये वेबसाइट खरीदार और विक्रेता को प्लेटफॉर्म प्रदान करती हैं

आप भी ऐसी वेबसाइट बना सकते हैं और यह बिजनेस आप इंटरनेट की मदद से घर बैठेशुरू कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी।

प्रॉफिट : प्रतिमाह हजारों लाखों रुपये और इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं

26. सुरक्षा एजेंसी का बिजनेस

वैसे तो सरकार देश की सुरक्षा करती है लेकिन प्राइवेट रूप से सरकार लोगों के घर, ऑफिस, दुकान, प्रोपर्टी आदि की सुरक्षा नही कर सकती है। ऐसे में Private Security Agency काफी ज्यादा उपयोगी होती हैं जो प्राइवेट रूप से लोगों को सुरक्षा देती है। आप भी अपनी Security Agency खोल सकते है, और यह ऐजेंसी आप अपने घर से बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं।

एक Security Agency खोलने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फोलो करना होगा

  • स्थानीय रिसर्च करें
  • Private Security Agency Regulation Act को समझे
  • ऑफिस लगाए
  • लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कराए
  • यूनिफॉर्म निर्धारित करे और नौजवानों को जोड़े
  • ग्राहक बनाए

प्रॉफिट : 30,000 से 70,000 रूपयें प्रतिमाह

27. रेंट/किराये का बिजनेस

रेंट यानी किराये पर देने के बिजनेस को भी बिना पैसे का बिज़नेस कह सकते हैं क्योंकि इसमें आपको अलग से पैसे की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि आपके पास जो चीजे पहले से ही हैं उनका इस्तेमाल करना होता है। यह बिजनेस पैसिव इनकम का भी एक बहुत ही अच्छा आईडिया है

अतः अगर आपके पास कोई जमीन या फिर कोई फ्लैट या घर आदि खाली है तो आप उससे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने घर/मकान/दुकान आदि को किसी व्यक्ति को किराये पर दे सकते है अन्यथा कुछ कमरों को भी किराये पर दे सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई खाली जमीन है तो उसे भी आप किराये पर दे सकते है।

ऐसी जमीन को आप किसी शादी-ब्याह सम्मारोह, कार्यक्रम, पार्टी, सत्संग आदि के लिए किराये पर दे सकते हैं। घर बैठे बिना पैसे का बिजनेस यह एक शानदार बिजनेस आइडिया है।

प्रॉफिट : घर/फ्लैट/दुकान के लोकेशन व आकार के हिसाब से हजारों लाखों रूपये प्रतिमाह

28. डाटा एंट्री : बिना पैसे का बिजनेस

डाटा एंट्री में आपको डाटा को एंटर करना पड़ता है यानी दिये गए डाटा को सॉफ्टवेयर की मदद से डिजिटल फाइल में बदलना होता है। इस काम को करने के लिए आपके पास टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए और कुछ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे MS Excel, Telly या फिर MS word की अच्छी जानकारी होनी चाहिए

डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए? इसके लिए आपको सबसे पहले डाटा एंट्री का काम खोजना होगा। यह काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम ग्रूप या LinkedIn जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्राप्त कर सकते हैं

प्रॉफिट : 30 से 50 हजार रूपयें प्रतिमाह

29. प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस

आप एक रियल स्टेट एजेंट या प्रॉपर्टी डीलर बन सकते हैं जो मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट और जमीन इत्यादि का सौदा करवाता है। यानी यह प्रॉपर्टी खरीदने वाले और बेचने वालों के बीच डील कराता है और दोनों तरफ से कुछ प्रतिशत कमीशन लेता है। और यह कमीशन प्रॉपर्टी प्राइस का 2 से 5% या इससे भी ज्यादा होता है

एक प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए अनुभव और डील फिक्स कराने का हुनर होना चाहिए। इसके अलावा आपका व्यवहार अच्छा होना चाहिए ताकि लोग आप पर विश्वास कर सके

लेबर कांट्रेक्टर कैसे बनें?

प्रॉफिट : प्रतिमाह लाखों रुपए

30. योगा ट्रेनर/क्लासेस

आज के समय योगा क्लासेस शुरू करके पैसे कमाना एक शानदार बिजनसे है, क्योंकि आजकल योगा की मांग काफी ज्यादा हो रही है। आज के समय में शरीर को स्वस्थ और मेंटल रूप से संतुलित रखना बेहद जरूरी है और इसके लिए निस्संदेह योगा बहुत जरूरी है

योगा सिखाने के लिए आप डिग्री ले सकते हैं। मतलब आप 12वीं करने के बाद योगा साइंस में बीएससी, पीजी डिप्लोमा कर सकते है। और इसके अलावा आप योगा थेरेपी, फाउंडेशन कोर्स, एडवांस योगा टीचर्स ट्रेनिंग भी कर सकते है। वैसे तो योगा सिखाने के लिए डिग्री से ज्यादा खुद का नॉलेज काम आता है

प्रॉफिट : 35,000 रूपयें से भी ज्यादा प्रतिमाह

31. ग्राफिक्स डिजाइनर

ग्राफिक्स डिजाइनिंग करना एक प्रोफेसनल काम है जिसमें नए और क्रिएटिव तरीके से डिजाइन बनाई जाती है। अगर आप एक क्रिएटिव ग्राफिक्स डिजाइनर बन जाते है तो आप अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं। एक अच्छा ग्राफिक्स डिजाइनर बनने के लिए आप किसी अच्छी इंस्टिट्यूट से ट्रेनिंग ले सकते हैं और फिर अनुभव के लिए इंटरनशिप कर सकते हैं

ग्राफिक्स डिज़ाइनर से आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं

  • Templates, Poster, E-book, Invitation Card या Pinterest Graphics बनाकर बेच सकते हैं
  • Workshops या Webinar से अपनी नॉलेज शेयर करके पैसे कमा सकते हैं
  • Designer Consultant बनकर पैसे कमा सकते हैं
  • Creative Market या Etsy के लिए Fonts Designing करके पैसिव इनकम कमा सकते हैं
  • Logo बनाने का भी काम कर सकते हैं
  • ब्लोग या यूट्यूब चैनल के लिए काम कर सकते हैं

प्रॉफिट : 40,000 से 2.5 लाख+ रूपयें प्रतिमाह

32. हस्त निर्मित आइटम का बिजनेस

हैंडमेड बिजनेस यानी हाथों से बनाई हुई वस्तुओं को बेचकर पैसे कामना, आप अनेक तरह की चीजे अपने हाथ से बना सकते हैं और उसे मार्केट में ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीकों से बेच सकते हैं। जैसे- मिट्टी की मूर्तियां, स्वेटर, कैंडल्स, केक, अगरबत्ती, कढ़ाई बुनाई, मिट्टी की वस्तुएं, लड़की की बनी वस्तुएं इत्यादि

आप हैंडमेड का बिजनेस अपने घर पर ही शुरू करके हैं और यह एक तरह का बिना इन्वेस्टमेंट का बिजनेस ही है। क्योंकि इसें आपको कंपनी खोलने, स्टाफ लगाने या लाइसेंस लेने के लिए इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है।

प्रॉफिट : आपके हुनर के हिसाब से प्रतिमाह हजारों – लाखों रुपए

33. लोगो डिज़ाइनर

हमारा देश अब काफी विकसित होता जा रहा है और दिनों दिन नई नई कंपनीयां और बिजनेस शुरू हो रहे हैं। ऐसे में Logo Designer की काफी ज्यादा मांग की जा रही है। और एक Logo Designer बनना काफी आसान है, मतलब आपके पास एक क्रिएटिव दिमाग होना चाहिए और किसी Logo Maker website या Software का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आप यही काम आप अपने मोबाइल पर भी घर बैठे आसानी से कर सकते है। इस तरह से यह बिना पैसे का एक बेहतरीन बिजनेस है।

इनकम : 45000 रूपयें से भी ज्यादा प्रतिमाह

34. कबाड़ का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

हालांकि कबाड़ी यानी स्क्रैप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में कुछ रुपयों की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन इसे आप अपने हिसाब से 5 10 20 30 50 हजार या इससे ज्यादा कितनी भी रकम के साथ शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आप साइकिल आदि पर कबाड़ बेचने वालों से अपनी फुर्सत के हिसाब कितने भी रुपये का कबाड़ खरीद कर सकते हैं और फिर उसे गाड़ी में लोड करके एक साथ बेच सकते हैं

खास बात कबाड़ी के बिजनेस में आपको जोखिम ना के बराबर होता है क्योंकि इसमें माल यानी कबाड़ के खराब होने का डर बिल्कुल भी नहीं होता है। इसमें आपको मुख्य रुप से निम्नलिखित बस दो तीन बातों का ध्यान रखना होता है

  • कबाड़ को एक ऐसी जगह इकट्ठा करें जहां से इसे गाड़ी में आसानी से लोड किया जा सके
  • साइकल पर कबाड़ बेचने वालों से अच्छा लायजन बनाये ताकि वे आप ही को कबाड़ बेचे

प्रॉफिट : हजारों लाखों रुपए प्रति माह

35. नाई की दुकान

नाई की दुकान (बार्बर शॉप) भी एक जबरदस्त बिजनेस है जिसे आप कम लागत में ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। शुरुआत में आप इसे अकेले ही किसी सार्वजनिक जगह जैसे बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज या किसी भीड़भाड़ वाली ऐसी जगह जहाँ अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है, पर एक छोटी सी दुकान किराये पर लेकर शुरू कर सकते हैं

और लोगों की दाढ़ी, हेयर कटिंग और फेसिअल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और बाद में जब आपकी कमाई बढ़ने लगे तो अपने हिसाब से हेल्पर आदि रख सकते हैं। और इसे एक बड़े हेयर सैलून या ब्यूटी पार्लर में तब्लील कर सकते हैं और मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

खुद का हेयर सैलून कैसे खोले?

प्रॉफिट : 20,000 से 40,000 रुपए प्रति महीने

36. विडियो एडिटिंग & फोटोग्राफी

आप एक वीडियो एडिटर & फोटोग्राफर बनकर भी शानदार पैसे कमा सकते हैं, और आज के इस डिजिटल युग में ज्यादा मुश्किल बिल्कुल भी नहीं है। इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट्स मिल जायेंगे जिनसे आप आसानी से बेहतरीन एडिटिंग कर सकते हैं

आप ऑफलाइन कोर्स के अलावा ऑनलाइन कोर्सेस से बड़ी आसानी से और फ्री में एडिटिंग सीख सकते हैं। आजकल फोटो और विडियों एडिटर की इंटाग्राम, ब्लॉग, यूट्यूब, और एलबम आदि में काफी ज्यादा मांग है। अतः अगर आपके पास फोटो & विडियों एडिटिंग की स्किल है तो आप अनेकों प्रकार से मोटे पैसे कमा सकते हैं

प्रॉफिट : 30,000 – लाखों रूपयें प्रति महीने

37. फिटनेस ट्रेनर का बिजनेस

एक फिटनेस ट्रेनर लोगों को मेंटल और फिजिकल रूप से मजबुत बनाता है, और आज के समय में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि आजकल ज्यादा मोटापे और ज्यादा पतले, दोनों ही इंसाल बीमारियों का शिकार होते हैं। 

आज के दौर में फिटनेस ट्रेनर की काफी ज्यादा जरूरत है। आप किसी भी इंस्ट्यूट से फिटनेस ट्रेनर बन सकते है और सर्टिकेट ले सकते है। फिटनेस ट्रेनर बनने के बाद आप अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं, जैसे

  • ऑनलाइन फिटनेस कोर्स बेचकर
  • Group Sessions करके
  • Seminar और Workshops के द्वारा
  • फिटनेस ट्रेनर की ई-बुक बनाकर
  • Master Coach बनकर
  • फिटनेस ट्रेनर Consultant बनकर इत्यादि

प्रॉफिट : 40,000 से 1 लाख रूपयें प्रतिमाह

38. ऑनलाइन सर्वे का बिजनेस

जो लोग बिना पैसे का बिजनेस खोज रहे है उनके लिए ऑनलाइन सर्वे एक जबरदस्त आइडिया है। ऑनलाइन सर्वे का मतलब आपको एक सर्वे प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा और बहुत ही आसान प्रश्नों के जवाब देने होंगे। उदाहरण के लिए एक Boat कंपनी है जो म्यूजिक के इलेक्ट्रोनिक गैजेट बनाती है।

अब कंपनी को नया प्रोडक्ट बनाना है, लेकिन उसके पास आइडिया नहीं है कि कस्टमर को कैसा प्रोडक्ट चाहिए। तो कंपनी आप जैसे लोगों के साथ एक सर्वे करती है और आपसे म्यूजिक से संबंधिक आपकी रूचि को जानने की कोशिश करती है। इसके बाद कंपनी आपकी जरूरत के आधार पर नये प्रोडक्ट लॉंच करती है, बदले में कंपनी आपको सर्वे पूरा करने के लिए पैसे देती हैं

प्रमुख बेस्ट सर्वे वेबसाइट्स निम्न प्रकार से हैं

  1. ClixSense
  2. Neobux
  3. Ipanel Online
  4. Swagbucks
  5. PrizeRebel
  6. Toluna Surveys
  7. Global Test Market इत्यादि।

प्रॉफिट : 20,000 से 50,000 रूपयें

39. टेलीग्राम चैनल : बिना पैसे का बिजनेस

शायद आपने टेलीग्राम एप्प का इस्तेमाल जरूर किया होगा जो आज के समय एक काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। क्योंकि इस एप्प पर आप हजारों लाखों लोगों का ग्रुप बना सकते हैं और उनके साथ कुछ भी शेयर कर सकते हैं, जैसे मूवी लिंक, विडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट, ऑडियों, टेक्स्ट आदि। इसके अलावा भी टेलीग्राम के अनेकों फीचर हैं

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? इसके भी अनेकों तरीके हैं जैसे

  • एफिलिट लिंक शेयर करके
  • URL Shortner की शॉर्ट लिंक से
  • डिजिटल एसेट प्रमोट करके
  • एप्प को रेफर करके
  • ऑनलाइन कोर्स को सेल करके
  • अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर इत्यादि।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके?

इनकम : 20,000 से 50,000 रूपयें प्रतिमाह

40. इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों की रिपयेरिंग

आप तो जानते ही है कि आज हर घर में इलेक्ट्रोनिक उपकरण अवश्य है और वे खराब भी होते रहते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिकल मैकेनिक की काफी ज्यादा जरूरत होती है, अत: अगर आप बिना पैसे का बिजनेस खोज रहे है तो यह भी बेहतरीन आइडिया है

क्योंकि आप इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग की दुकान अपने घर पर ही लगा सकते हैं, जिसमें इन्वेस्टमेंट के नाम पर आपको सिर्फ रिपेरिंग टूल्स खरीदने के लिए ही खर्च करना होता है। अगर आप मैकेनिक का काम सीखना चाहते हैं तो आप ITI कर सकते हैं जिसमें आपको इंटरनशिप भी मिल जाएगी।

प्रॉफिट : 20,000 से 30,000 रूपयें प्रतिमाह

41. टिफिन सर्विस का बिजनेस

टिफिन सर्विस कम पैसे या यूं कहें बिना पैसे का एक बेहतरीन बिजनेस है, क्योंकि इसमें आपको रेस्टोरेंट की तरह कोई बड़ा पैसा नही पड़ता। हां, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस कुछ ज्यादा बर्तनों की जरूरत होगी। इसके अलावा सब्जियों का खर्च होता है जो क्लाइंट से मिल जाता है। मतलब इस बिजनेस को करके आप हमेशा मुनाफे में ही रहेंगे और साथ ही इसमें कोई रिस्क भी नही है

टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों का ऑर्डर लेना होगा और फिर समय पर खाना बनाकर भेजना होगा। यह काम आप शुरूआती समय में अकेली भी स्टार्ट कर सकती हैं

प्रॉफिट : 20,000 से 40,000 रूपयें प्रतिमाह

42. कार & बाइक वाशिंग : कम पैसे का बिज़नेस

बिना पैसे का बिजनेस, Bina paise ka business, कम पैसे का बिजनेस, कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये

कार या बाइक वॉशिंग का काम आप सड़क किनारे आसपास किसी खाली जगह पर शुरू कर सकते हैं। अगर आपकी कोई खाली जमीन है तो वहां पर यह बिजनेस शुरू करना है। कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके विशेष रूप से पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

इसके अलावा एक पानी निकालने वाली मोटर होनी चाहिए जिसके प्रेसर से आप कार को धो सकते हैं। आपको कार खड़ी करने के लिए सीमेंट स्टैंड से थोड़ी ऊंचाई बनानी होगी ताकि आप कार के नीचे आसानी से सफाई कर सकते हैं। इस तरह यह भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हैं, जिससे आप कम लागत में बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं

प्रॉफिट : 20,000 से 30,000 रूपयें प्रतिमाह

43. मोबाइल रिपेरिंग शॉप

दुनिया का हर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस एक न एक दिन खराब अवश्य होता है और फिर उसे रिपेयरिंग की जरूरत पड़ती है। मोबाइल भी एक इलेक्टॉनिक डिवाइस है जिसमें कई छोटे-छोटे उपकरण लगे होते हैं। अगर आपके पास उपयुक्त अनुभव है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम घर बैठे भी कर सकते हैं

आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्सेस से सीख सकते हैं। इसके बाद आपको कुछ आवश्यक टूल्स की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको अन्य कोई भी इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नही है। एक और बात कि अभी मोबाइल रिपेयरिंग का काम काफी ट्रेंड में चल रहा है और निस्संदेह इसकी डिमांड फ्यूचर में भी बराबर बनी रहेगी या यूं कहें कि और भी ज्यादा बढ़ जाएगी

प्रॉफिट : 30,000 से 70,000 रूपयें प्रतिमाह

44. DropShipping का बिज़नेस

ड्रॉपशिपिंग एक शानदार घर बैठे पैसे कमाने का ऑनलाइन बिजनेस मॉडल है। इस बिजनेस में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को बिना खरीदे दूसरे व्यक्ति को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।

उदाहरण के लिए जब कोई ग्राहक किसी को प्रोडक्ट खरीदने का ऑर्डर देता है तो ड्रॉपशिपिंग कंपनी उस ऑर्डर को रिटेलर या होलसेलर के पास भेजती है और फिर वह उस ऑर्डर को ग्राहक तक पहुंचाते हैं। इस बीच ड्रॉपशिपिंग कंपनी प्रोडक्ट को खरीदे बिना प्रोफिट कमा लेती है। जैसे Amazon, Flipkart, Shopsy इत्यादि।

प्रॉफिट : 50 हजार रूपयें से भी ज्यादा प्रतिमाह

45. मेहंदी लगाने का बिजनेस

अनेक लड़कियों के पास मेहंदी लगाने की एक शानदार कला होती है, और इस कला से लड़किया पैसे भी कमा सकती है। इस काम के लिए आपको बिल्कुल भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है। बसर्ते आपके पास कुछ क्रिएटीव तरीके से मेहंदी लगाने की कला होनी चाहिए। 

आजकल शादी हो या किसी भी प्रकार का औरतों का फंक्शन हो, हर जगह पर मेहंदी की जरूरत पड़ती ही है। इसके अलावा त्यौहारों पर भी मेहंदी लगाने वाले की जरूरत होती है। आप सिंपल मेहंदी के लिए 200 से 300 रूपयें ले सकते है और शादीयों के समय मेहंदी लगाने के लिए 500 से 1000 रूपयें तक ले सकते हैं।

प्रॉफिट : 20,000 से 30,000 रूपयें प्रति महीने

46. दुल्हन मेकअप : गांव का बिजनेस

बिना पैसे का बिजनेस कैसे करें? अगर आपके पास भी यही सवाल है तो मेकअप का बिजनेस काफी आइडिया है क्योकिं इसमें आपको दुकान लगाने के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता है। आजकल मार्केट में आपको आसानी 400 से 700 रूपयें तक की मेकअप किट आसानी से मिल जाएगी।

आप मेकअप किट की मदद से किसी भी दुल्हन का मेकअप कर सकती हैं और यह काम आप अपने घर पर या दुल्हन के घर पर जाकर कर सकती हैं। आप शादियों के अलावा पार्टी, त्यौहार, करवा चौथ या अन्य समारोह आदि के अवसरों पर भी मेकअप कर सकती हैं

टॉप 60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं?

प्रॉफिट : 20 से 50 हजार रूपयें प्रतिमाह

47. सिलाई-बुनाई (12 महीने चलने वाला बिजनेस)

वैसे तो सिलाई का बिजनेस काफी कम्पीटिशन वाला है लेकिन अगर आप अपने इलाके में घर बैठे यह बिजनेस करते है तो अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं। सिलाई का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नये व आधुनिक तरीके से सिलाई करनी आनी चाहिए, जिसे आप यूट्यूब या सिलाई क्लासेस से आसानी से सीख सकती हैं

आप यह बिजनेस भी बिना इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते है क्योंकि अधिकतर घरों में सिलाई मशीन पहले से ही अवश्य होती है। अगर आपके पास नही है तो आप किसी से उपयोग ली हुई मशीन खरीद सकते है या फिर उधार ले सकते हैं। एक दर्जी ड्रेस सिलाई के लिए 700 से 1600 रूपयें तक लेता है, अत: आप शानदार कमाई कर सकते हैं

प्रॉफिट : 25,000 से 30000 रूपये प्रतिमाह

48. मोबाइल एप से पैसे कमाए

आपको शायद ही पता होगा कि आजकल मोबाइल से पैसे कमाने के अनेकों एप्प हैं, जैसे गेमिंग एप्प, फोटो सेलिंग एप्प, ऑनलाइन सर्वे एप्प, शॉर्ट विडियों एप्प, रेफर एप्प, ऑनलाइन शॉपिंग एप्प, सोशल मीडिया एप्प आदि। बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए यह बहुत अच्छा आइडिया है। क्योंकि ऐसे बहुत सारे एप्स है जिनसे आप बिना पैसे लगाए भी पैसे कमा सकते हैं

जैसे- YouTube, Instagram, ySense, Groww, Facebook, Paytm, Ludo Game, Winzo इत्यादि।

टॉप 50 पैसे कमाने वाला एप्प?

गेम खेलकर पैसे कमाने वाला app?

प्रॉफिट : 25,000 से 2 लाख रूपयें प्रतिमाह

49. घर बैठे मास्क बनाने का व्यापार

कोरोना के समय मास्क की सबसे ज्यादा डिमांड हुई थी, लेकिन आज भी मास्क की डिमांड की जाती है। अब तो कोरोना के असर फिर से देखने को मिल रहे हैं अत: आप मास्क बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपकों बिल्कुल भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है

आप मास्क बनाकर अपने लोकल मार्केट एरिया में दुकानों पर बेच सकते हैं और अच्छा खासा प्रोफिट कमा सकते हैं।

प्रॉफिट : 15,000 से 30,000 रूपयें प्रतिमाह

50. डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस

यदि आप जोखिम रहित फ्री में पैसे कमाने का बिना पैसे का बिजनेस ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए डायरेक्ट सेलिंग एक जबरदस्त आईडिया है। क्योंकि इसमें आपको एज अ सेल्समैन और डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर कंपनी से सीधे माल मिलता है, आपको बस उसे बेचना होता है। और आपको वह सामान बेचने के बदले प्रति प्रोडक्ट और प्राइस के हिसाब से कमीशन दिया जाता है

इसमें आप लोगों की एक टीम भी बना सकते हैं इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग भी कहा जाता है। आप जितने ज्यादा लोगों को अपनी डाउन लाइन बनाते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई बढ़ती जाती है, क्योंकि फिर अगर वे सामान बेचते हैं तो आपको भी कमीशन मिलता है। इसमें आपको शुरुआत में काफी मेहनत लगती है लेकिन एक बार जब अच्छी खासी टीम बना लेते हैं तो कमाई जबरदस्त तरीके से बढ़ने लगती है

लेकिन आजकल इस क्षेत्र में कुछ कंपनियां धोखाधड़ी भी करती हैं अतः अपने लिए बेस्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव सब कुछ जांच परखकर सावधानी से करें

इनकम : अपने हुनर और मेहनत के हिसाब से प्रतिमाह हजारों लाखों रुपए

FAQ’s : Bina paise ka business

फ्री में पैसे कैसे कमाए? बिना पैसे कौन सा बिजनेस करें? कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये और Bina paise ka business कौन सा करें? इत्यादि से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये?

  • हॉस्पिटल के पास जूस की दुकान
  • बस स्टैंड के पास चाय की दुकान
  • स्कूल/कॉलेज के पास स्टेशनरी की दुकान

Q.2 क्या बिना पैसे का बिजनेस, फ्री का बिजनेस होता है?

नहीं, दुनिया में कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती है बदले में आपको कुछ ना कुछ जरूर देना पड़ता है। यह चीज पैसे से अलग अन्य रूप में हो सकती है। ठीक इसी प्रकार bina paise ka business में पैसे की आवश्यकता भले ही ना पड़ती हो लेकिन इसमें हुनर यानी किसी टैलेंट की आवश्यकता जरूर होती है। जैसे बीमा एजेंट को बीमा पॉलिसी बेचने की कला में निपुण होना जरूरी है

Q.3 सबसे ज्यादा पैसा कौन से बिजनेस में है?

शराब ठेका, प्रोपर्टी डीलर और शेयर मार्केट के बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा होता है।

50 बिग बिजनेस आइडियाज इन हिंदी

Q.4 बिना पैसे का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?

यूट्यूब, यदि आपको किसी विषय की अच्छी खासी जानकारी है और उसे सरल व आकर्षक तरीके से लोगों को समझा सकते हैं, तो यूट्यूब पर वीडियो बनाने का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस है

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

निष्कर्ष

अमीर बनने की इच्छा प्रत्येक व्यक्ति की होती है लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं सिर्फ नौकरी करके अमीर नहीं बना जा सकता और सरकार इतने सारे लोगों को नौकरी दे भी नहीं सकती है। और इसके साथ ही प्राइवेट जॉब में उम्मीद और योग्यता के हिसाब से सैलरी भी बहुत कम मिलती है

अतः ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है, लेकिन जोखिम के डर और पैसे की कमी के चलते लोग बिजनेस शुरू करने से डरते हैं।

इसलिए हमनें इस आर्टिकल में ऐसे 50 बिना पैसे का बिजनेस (जिन्हें 10,000 से भी कम रुपए में शुरू कर सकते हैं) एक एक करके विस्तार से बताया है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है और लाखों रुपए कमा सकता है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [Top 50] बिना पैसे का बिजनेस, जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं, पसंद आया और अपनी पंसद का बिजनेस ढूंढने में मदद मिली तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप आदि पर शेयर जरूर करें

1 thought on “[Top50] बिना पैसे का बिजनेस, जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं”

  1. सर मैंने आपका ब्लॉग पढ़ा इसमे आपने बिजनेस शुरू करने के बहुत से आसान तरिके बतायें हैं जिससे बहुत लोग अपना बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं इस ब्लॉग के लिए धन्यवाद..

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!