50 हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया जो घर से शुरू कर सकते हैं ? Business ideas for housewives in hindi

यदि आप एक हाउसवाइफ हैं और खुद का बिजनेस करना चाहती हैं तो ये आर्टिकल 50 Business ideas for housewives in hindi आप ही के लिए है क्योंकि आज हम ऑनलाइन और ऑफलाइन छोटे बड़े ऐसे पचास हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया बताने वाले हैं जिन्हें कोई भी महिला अपने घर या घर के आसपास रहकर आराम से कर सकती है

देखिए पहले बात अलग थी जब सिर्फ आदमी कमाते थे और महिलाएं बस घर का काम करती थी और फिर भी घर का काम आराम से चल जाया करता था लेकिन अब जमाना बदल गया है और महंगाई दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए प्रत्येक घर परिवार के लिए जीवन यापन करना बड़ा मुश्किल हो गया है

ऐसे में प्रत्येक हाउसवाइफ यह चाहती है कि वह भी कोई छोटा बड़ा बिजनेस करे और हसबैंड को कुछ फाइनेंशियल सपोर्ट करे ताकि उसका आर्थिक बोझ थोड़ा कम हो सके और गृहस्थ जीवन आराम से खुशी खुशी चलता रहे

50 business ideas for housewives in hindi

50 हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया जो घर से शुरू कर सकते हैं ? Business ideas for housewives in hindi

यदि आप एक हाउसवाइफ हैं और यह सोच रही हैं कि हाउसवाइफ कौनसा बिजनेस करे तो Housewife business ideas in hindi, Home business for ladies in hindi, Best Business ideas for housewives in hind ये पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें

जानिए Home based 50 business idea जिन्हें कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती हैं

1. पर्दे बनाने का बिजनेस

Business ideas for housewives in hindi

घरों की खिड़की और दरवाजों के लिए पर्दे बनाने का बिजनेस हाउसवाइफ के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी जरूरत प्रत्येक गांव और शहर में हर घर परिवार को होती है और जिसे सिलाई का काम जानने वाली कोई भी हाउसवाइफ अपने घर रहकर भी आराम से शुरू कर सकती है

पर्दे बनाने का यह बिजनेस शुरू करने के लिए शुरुआती लागत के रूप में आपको एक सिलाई मशीन, पर्दे बनाने के लिए कपड़ा,  अलग अलग रंग के धागे की गिट्टी और पर्दे में लगाने के लिए लोहे या स्टील के छल्लों की आवश्यकता होती है कुल मिलाकर Door curtain का यह बिजनेस आप 10 से 15,000 रुपये में आराम से शुरू कर सकती हैं

और जब आपकी कमाई बढ़ने लगे और ग्राहकों के अच्छे खासे आर्डर आने लगे तो आप बिजनेस को बढ़ाने के लिए और ज्यादा संख्या में सिलाई मशीन खरीद सकती हैं और साथ ही पर्दों की सिलाई करने वाले कर्मचारियों को मासिक किराये पर रख सकती हैं

2. लेडीज गारमेंट शॉप

Business ideas for housewives in hindi

लेडीज गारमेंट शॉप महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती है इसके लिए आप घर में ही किसी मकान को दुकान का रूप दे सकती हैं और उसमें महिलाओं के उपयोग आने वाले गारमेंट्स जैसे ब्रा, पैंटी, सूट, सलवार, टॉप,प्लाजो, स्कर्ट और काजल, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, टीकी-बिंदी, चूड़ी और कंगन जैसी चीजें बेचने का काम शुरू कर सकती हैं

रेडीमेड क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें

3. जनरल स्टोर

Business ideas for housewives in hindi

जनरल स्टोर एक ऐसा बिजनेस आईडिया है जिसकी जरूरत प्रत्येक गली, मोहल्ले और हर गांव शहर में होती है और इसे कोई भी हाउसवाइफ अपने घर रहकर आराम से कर सकती हैं, इसके लिए आप दैनिक जीवन में प्रत्येक घर परिवार में उपयोग होने वाली चीजें जैसे नहाने धोने के साबुन, चाय, चीनी, तेल, बिस्किट, टूथ पेस्ट, कोल्ड ड्रिंक्स और चॉकलेट जैसी चीजें बेचने का एक छोटा सा जनरल स्टोर चला सकती है

शुरुआत में जनरल स्टोर में बेचने के लिए ये सब चीजें खरीद कर लाने में चाहे तो आप हसबैंड की सहायता ले सकती हैं और बाद समय के साथ जब आपको अच्छे से अनुभव हो जाये तो आप ये खरीदारी का काम खुद भी कर सकती हैं

जानिए दुकान में ग्राहक बढ़ाने के 10 तरीके

4. ई मित्र & फोटो कॉपी शॉप

50 business ideas for housewives in hindi

यदि आपको कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी है तो ई मित्र शॉप आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती है इसके लिए आप एक कंप्यूटर, प्रिंटर और और फोटो कॉपी की मशीन खरीदकर पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और विभिन्न सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के एग्जाम फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट आदि की फोटोकॉपी करने का काम शुरू कर सकती हैं

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 30 तरीके

5. सिलाई क्लासेस

50 business ideas for housewife in hindi

यदि आपको सिलाई का काम अच्छे से आता है तो आप सिलाई सिखाने का काम शुरू कर सकती है इसके लिए यदि आपके पास पर्याप्त जगह है तो अच्छी बात हैै और यदि नहीं तो आप थोड़ी सी जगह किराए पर ले सकती है और लड़कियों और महिलाओं को सिलाई सिखाने का काम शुरू कर सकती हैं सिलाई क्लासेस हाउसवाइफ के लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप आराम से कर सकती है

सिलाई क्लासेस के लिए आप प्रति एक महीने के तीन से चार हजार रुपये तक अपने हिसाब से चार्ज कर सकती हैं और चाहे तो सूट, सलवार, लहंगा, साड़ी के अस्तर और फॉल लगाना सिखाने के लिए अलग अलग या 20 हजार रुपये तक का एक कंपलीट कोर्स भी बना सकती हैं

6. मेकअप आर्टिस्ट & ब्यूटी पार्लर

50 business ideas for housewives in hindi

मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी पार्लर हाउसवाइफ के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप घर पर रहकर भी आराम से कर सकती है और आज के समय इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है क्योंकि आजकल सभी लड़कियां और महिलाएं मेकअप में काफी ज्यादा रूचि रखती हैं और आये दिन ब्यूटी पार्लर जाती रहती है और खास बात इसमें लागत के मुकाबले मुनाफा काफी ज्यादा होता है

बयूटी पार्लर का बिजनेस शुरू करने के लिए आप घर में ही किसी मकान को एक शॉप का रूप दे सकती हैं और एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर चला सकती है जिसमें लड़कियों और महिलाओं का फेसिअल, आई ब्रो, फेस मसाज, ब्लीचिंग और दुलहन का मेकअप करने का काम शुरू कर सकती है

7. पेपर प्लेट & गिलास बनाने का बिजनेस

50 business ideas for housewives in hindi

कागज के डिस्पोजेबल गिलास और प्लेट बनाने का बिजनेस काफी ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है जिसकी मांग प्रत्येक गांव और शहर में चाय, जूस और काफी सारे ठंडे और गर्म पेय पदार्थ पीने के लिए हमेशा बनी रहती है पेपर प्लेट और गिलास बनाने की मशीन 5 से 10 लाख रुपये तक आपको आराम से मिल सकती है जो स्वचालित और अर्धस्वचालित दो प्रकार की आती है

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआत में वन टाइम एक मोटी रकम की आवश्यकता होती है लेकिन एक बार जब आप अपने बजट के हिसाब ये मशीन खरीद लेती हैं और अपने बिजनेस का विज्ञापन आदि कर मार्केट में अच्छा खासा लायजन बना लेती हैं तो आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकती हैं

30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं

8. कच्चे पापड़ बनाने का बिजनेस

50 business ideas for housewives in hindi

कच्चे पापड़ बनाकर उसे पैक करके बेचने का बिजनेस हाउसवाइफ के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे वे अपने घर रहकर भी आराम से कर सकती हैं, साथ ही इसमें लागत बहुत कम आती है और मुनाफा काफी ज्यादा होता है

पापड़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे उड़द और मूंग दाल का आटा, पापड़ खार, तेल, काली मिर्च, हींग और नमक आदि आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं और फिर पापड़ बनाकर उसे आकर्षक तरीकें से पैक कर बेच सकते हैं, आप चाहे तो पापड़ बनाने की मशीन भी खरीद सकते हैं जो अलग अलग पीस के हिसाब से 15 से 40,000 रुपये तक आराम से मिल जाती है

9. स्टेशनरी & बुक स्टोर

50 business ideas for housewives in hindi

स्टेशनरी आइटम और स्कूल की पुस्तकों का स्टोर भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे हाउसवाइफ आराम से कर सकती हैं इसके लिए आप अपने हिसाब से जिस राज्य से संबंध रखती हैं उसके अनुसार नर्सरी से लेकर 12th Class तक की स्कूल एजुकेशन की पुस्तकें बेचने का बिजनेस शुरू कर सकती हैं यदि आप कुछ ऑफर और डिस्काउंट आदि देकर किसी स्कूल से लायजन कर लेती हैं तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे आपकी एक साथ ही हजारों पुस्तकें बिक सकती हैं

10. पिकल मेकिंग बिजनेस

50 business ideas for housewives in hindi

यदि आप एक हाउसवाइफ हैं और स्वादिष्ट अचार बनाना जानती हैं तो पिकल मेकिंग आपके लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी शुरुआत अपने घर से कच्चे आम, हरी मिर्च, आंवला, नींबू  और करेले आदि का अचार बनाकर आराम से कर सकती हैं

मैंने अचार की ऐसी काफी दुकानें देखी हैं जो बेहद ही तंग गलियों में मौजूद हैं लेकिन फिर भी लोग वहां पैदल जाकर अचार खरीदते हैं इसलिए यदि एक बार आपका अचार लोगों को पसंद आ गया तो फिर इस बिजनेस से आप अपने हसबैंड से भी ज्यादा कमाई कर सकती हैं

अचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें

11. फ्रूट जूस कॉर्नर

Housewife business ideas in hindi

फ्रूट जूस कॉर्नर यानी ताजे फलों के जूस की दुकान Housewives के लिए Best business idea है जिसे कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती है जूस की दुकान एक सदाबहार बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है और खासकर गर्मियों के मौसम में तो इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है

जूस बनाने के लिए दो तीन मिक्सर, मिनी रेफ्रिजरेटर, दो तीन जार और कुछ कांच के गिलास खरीद कर आप एक मिनी मिनी फ्रूट जूस कॉर्नर शुरू कर सकती हैं जूस की दुकान शुरू करने के बारे में डिटेल से जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकती हैं

जूस की दुकान कैसे शुरू करें ?

12. भाषा अनुवादक

भाषा अनुवादक यानी language translator भी housewife के लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपने घर बैठे work from home कर सकती हैं देश और विदेश की सभी बड़ी बड़ी कंपनियों को टेक्नीशियन को अपने प्रोजेक्टस और प्लान अलग अलग भाषाओं में समझाने के लिए text and voice transletor की आवश्यकता होती हैं

यदि आप गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, असमी और पंजाबी जो भी भाषा अपने क्षेत्र के हिसाब से जानती हैं तो आप ऐसी कंपनियों के लिए ऑनलाइन काम कर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं जिन्हें भाषा अनुवादक की आवश्यकता होती हैं

13. फास्ट फूड शॉप

50 business ideas for housewives in hindi

फास्ट फूड शॉप महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती है इसके लिए आप एक छोटी सी दुकान किराये पर ले सकती हैं और चाहे तो अपने घर में ही बाहर की साइड के एक मकान को कुछ कुर्सियां, मेज और छोटा सा कैश काउंटर लगाकर फास्ट फूड शॉप का रूप दे सकती हैं

और फिर अपने क्षेत्र के लोगों के खाने पीने की रुचि को ध्यान में रखते हुए समोसे, कचोरी, दही भल्ले, इडली सांभर, डोसा, पकौड़े और पराठे जैसे चाट मसालें सर्व करने का fast food shop business शुरू कर सकती हैं जिसमें लागत भी काफी आती है और कमाई काफी ज्यादा होती है

14. लंच कार्नर एंड टिफिन सर्विसेज

लंच कार्नर एंड टिफिन सर्विसेज हाउसवाइफ के लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जो एक मिनी वेट कैंटीन की तरह ही होता है जिसे आप बैंक, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, कोई कंपनी और किसी ऐसी सरकारी या गैर सरकारी संस्था के पास खोल सकती हैं जहां ज्यादातर 9 से 5 की जॉब वाले व्यक्ति काम करते हैं

अपने इस लंच कार्नर में आप चावल, चपाती, सब्जी, दही, बिरयानी और कोल्ड ड्रिंक्स जैसे आइटम रख सकती हैं जो दोपहर के खाने में काम आते हैं साथ ही जो व्यक्ति किसी कारणवश आपके कार्नर ना सकें लेकिन आपसे खाना लेने के इच्छुक हो उनके लिए आप पैक टिफिन सर्विसेज दे सकती हैं जिसका चार्ज अपने हिसाब से डेली या मंथली बेसिस पर कर सकती हैं

15. गिफ्ट आइटम शॉप

गिफ्ट शॉप हाउसवाइफ के लिए एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है जिसे आप थोड़ी सी शुरुआती लागत के साथ अपने घर के किसी आउटर साइड वाले मकान जिसका दरवाजा मुख्य रास्ते की तरफ खुलता हो, उसे दुकान में तब्दील कर आराम से शुरू कर सकती हैं और चाहे तो आप कोई दुकान किराये पर भी ले सकती हैं

गिफ्ट शॉप में आप दो तीन तरह के आइटम रख सकती हैं एक तो वे आइटम जिनमें बिना कोई बदलाव किए, खरीदकर सीधे बेचा जाता है जैसे बुके, बैलून, रबर बैंड, दीवार घड़ी, बच्चों के खिलौने आदि और दूसरे वे आइटम जो किसी व्यक्ति विशेष के कहने पर Personalised gifting के तौर पर तैयार किये जाते हैं जैसे किसी मग, घड़ी, फोटो फ्रेम, और टी शर्ट आदि पर किसी कंपनी या व्यक्ति विशेष का नाम प्रिंट के दिये जाते हैं

16. हेयर सैलून

50 business ideas for housewives in hindi

फैशन के इस जमाने में लड़कियां तो लड़को से भी आगे निकलती जा रही है और आये दिन नित नए फैशन और फिल्मी ट्रेंड के हिसाब से बालों में अलग अलग कलर, नए नए हेयर स्टाइल और ब्लीचिंग आदि कराती रहती है इसलिए यदि आपको हेयर स्टाइल की अच्छी खासी जानकारी है तो आप बेझिझक ये बिजनेस शुरू कर सकती हैं और इसमें कमाई भी काफी ज्यादा है

किसी भी आम बिजनेस की तरह हेयर सैलून शुरू करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अतः इसके बारे में डिटेल से जानने के लिए आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े

खुद का हेयर सैलून कैसे शुरू करें ?

17. ट्यूशन क्लासेज

ट्यूशन क्लासेज भी महिलाओं के लिए एक काफी अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी हाउसवाइफ अपने घर रहकर भी आराम से कर सकती है इसके लिए आप अपने घर के हॉल या किसी मकान को ट्यूशन क्लास रूम के रूप में उपयोग  सकती है और अपने हिसाब से 3rd से 10th class तक के स्टूडेंट्स को मैथ, इंग्लिश, हिंदी जैसे विषयों का टयूशन दे सकती हैं

18. रेसिपी एंड फूड ब्लॉगिंग

खाना, मिठाई और तरह तरह की रेसीपी बनाने का ब्लॉग हाउसवाइफ के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी 10th क्लास तक पढ़ी लिखी महिला भी आराम से कर सकती है और खास इसमें शुरआती लागत बहुत ही कम आती है आप सिर्फ दो से तीन हजार में अपना food and recipe blog शुरू कर सकती है आप चाहे तो इसे blogger.com पर फ्री में भी शुरू कर सकती हैं

फूड और रेसिपी ब्लॉग तो हमने इसलिए बताया है क्योंकि कि इसके बारे में लगभग सभी हाउसवाइफ अच्छे से जानती है इसलिए यदि आप चाहे तो किसी अन्य विषय पर भी ब्लॉग बना सकती हैं जिसकी आपको अच्छी खासी जानकारी है और उस पर गूगल एडसेंस के एडस लगाकर मोटी कमाई कर सकती हैं

19. यूट्यूब वीडियो

आज के समय बहुत सारी महिलाएं यूट्यूब वीडियो से हर महीने लाखों रुपए कमा रही हैं यह भी ब्लॉगिंग के जैसा ही होता है बस फर्क इतना है कि ब्लॉग में आपको आर्टिकल लिखने होते हैं और इसमें वीडियो बनाने होते हैं इसलिए आप जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी रखती हैं उससे संबंधित वीडियो बना सकती हैं और उन्हें अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड कर सकती हैं

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Hours watch पूरा हो जाता है तो आप इसे मोनेटाइज कर सकती हैं फिर यूट्यूब आपके वीडियोस पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है जिससे आपकी कमाई होने लगती है और जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती जाती है

यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके

20. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय का सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी महिला, पुरूष और हाउसवाइफ अपने घर बैठे ही मोबाइल और लैपटॉप से आराम से कर सकती हैं और खास बात इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की आवश्यकता भी नहीं होती, इसे आप ऑनलाइन फ्री में शुरू कर सकती हैं

देखिए आज के समय लगभग सभी कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती हैं जिसके अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति उनके प्रोडक्ट बिकवाने में मदद करता है तो कंपनी उसे प्रति प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन प्रदान करती हैं आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर एफिलिएट मार्केटिंग कर लाखों रुपए कमा रहें हैं

आप भी अपने नीच/टॉपिक के हिसाब से किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं जैसे यदि आप वेबसाइट बनाना सिखाते हैं तो आप hostinger, godaddy और bluehost जैसी किसी होस्टिंग और डोमेन कंपनी का Affiliate program join कर अपने श्रोताओं को इनकी होस्टिंग खरीदने के लिए suggest कर सकते हैं, इसके लिए आप अपना एफिलिएट लिंक यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग, टेलीग्राम चैनल और फेसबुक आदि पर शेयर कर सकते हैं

21. शेयर मार्केट

शेयर मार्केट पैसिव कमाई का एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिसे कोई भी हाउसवाइफ अपने घर बैठे कर सकती है और खास बात इसके लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता, बस एक बार अपने रिसर्च और अनुभव से अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं और फिर कंपनी आपके लिए अपने आप काम करती रहती है आप चाहे सोती रहे आराम करती रहे या बाहर कहीं घूमने चली जाए यदि कंपनी मुनाफा कमा रही है तो आपको भी मुनाफा होता रहता है

शेयर मार्केट क्या होता है और कैसे काम करता है शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और इसमें निवेश करने के लिए कम से कम कितने रुपये चाहिए इसकी डिटेल जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए जानिए 20 तरीके

शेयर मार्केट में कम से कम कितने रुपये लगा सकते हैं

22. फोटो स्टूडियो

फ़ोटो स्टूडियो हाउसवाइफ के लिए काफी अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसमें मुनाफा भी अच्छा खासा होता है और सिर्फ 30 से 40 हजार रुपये की वन टाइम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है इसके लिए आप एक कंप्यूटर, कलर प्रिंटर, इन्वर्टर और फोटो शीट्स जैसे जरूरी आइटम खरीदकर अपने घर या मार्केट में आस पास एक दुकान किराये पर लेकर शुरू कर सकती हैं

23. वीडियो एडिटिंग एंड थम्बनेल मेकिंग

यदि आपको kinemaster, filmora और picsart जैसे वीडियो एडिटिंग एप की अच्छी खासी जानकारी है तो वीडियो एडिटिंग एंड थम्बनेल मेकिंग में आपके लिए काफी ज्यादा अपॉर्च्युनिटी है क्योंकि आज के समय बहुत सारी कंपनी और कई ऐसे बड़े बड़े यूट्यूबर हैं जिनके पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने वीडियो खुद से एडिट करें ऐसे में आप उनके लिए वीडियो एडिटिंग और थम्बनेल बनाने का काम कर सकती हैं और घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं

24. कंटेंट राइटर

यदि आपको किसी भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है और उसके बारे में अच्छे से लिख सकती हैं तो यह एज अ कंटेंट राइटर आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया अपॉर्च्युनिटी हैं क्योंकि आज के समय बहुत सारी कंपनियों और बड़े बड़े ब्लॉगर्स को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और भी बहुत सारी भाषाओं में ऑनलाइन कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती हैं और इसके लिए वे अच्छी खासी रकम का भुगतान करते हैं

25. इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज

सोशल मीडिया के इस जमाने में इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज एक बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिससे आज बहुत सारी महिलाएं और पुरूष लाखों करोड़ों रुपए कमा रहें हैं

यदि आपको भी किसी विषय की अच्छी खासी जानकारी है तो आप उससे संबंधित एक इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज बना सकती हैं और उस पर संबंधित विषय की जानकारी डिटेल से शेयर कर सकती हैं जैसे जैसे आपकी जानकारी लोगों को पसंद आती जाएगी आपके फॉलोवर भी बढ़ते जायेंगे आपके फॉलोवर जितने ज्यादा होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक फोटो पोस्ट करने के 2 से 3 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं

26. ज्वेलरी शॉप

50 business ideas for housewives in hindi

ज्वेलरी शॉप यानी फैंसी आभूषणों की शॉप भी हाउसवाइफ के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है इसके लिए आप सोने और चांदी के असली, प्लेटेड और फैंसी नेकलेस, रिंग्स, कंगन और चुटकी जैसे ज्वेलरी आइटम खरीद सकती हैं और अपने घर या पास में कोई दुकान किराये पर लेकर अपनी ज्वेलरी शॉप शुरू कर सकती हैं

27. मेडिकल स्टोर

मेडिकल स्टोर एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे महिलाएं भी आराम से कर सकती हैं और इसमें लागत के मुकाबले मुनाफा काफी ज्यादा होता है आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि जो मेडिसिन जिस प्रिंट रेट पर मिलती हैं वे मेडिकल स्टोर वाले को आधे से भी बहुत कम प्राइस पर मिलती हैं

लेकिन एक आम बिजनेस की तरह मेडिकल स्टोर को कोई भी आम व्यक्ति नहीं खोल सकता क्योंकि इसके लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है जो बी फार्मा या डी फार्मा करने पर ही मिलता है डी फार्म 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है और बी फार्म 4 वर्ष का कोर्स होता है यदि आप सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए डी फार्म प्रयाप्त होता है

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर होता है ?

28. मेहंदी डिजाइनर

50 business ideas for housewife in hindi

यदि आपको मेहंदी डिजाइनिंग की बढिया जानकारी है तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकती हैं और खास बात इसमें लागत के नाम पर बस मेहंदी की कूपी का खर्चा आता है और पूरा काम आपकी मेहनत और टेलेंट का होता है जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा होता है

29. बेबी केयर सेंटर

आज के समय बहुत सारे ऐसे भी कपल हैं जो दोनों यानी पति पत्नी मिलकर जॉब करते हैं ऐसे में उन्हें अपने छोटे बच्चों की देखभाल के लिए बेबी केयर सेंटर का सहारा लेना पड़ता है अतः आज के समय बेबी केयर सेंटर यानी छोटे बच्चों की देखभाल करना भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे कोई भी हाउसवाइफ आराम से कर सकती है

इसके लिए आप अपने घर में थोड़ी सी जगह खाली कर सकती है और छोटे बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, पीने के लिए दूध, निप्पल और फ्रूट आदि खरीदकर एक छोटा सा बेबी केयर सेंटर बना सकती हैं और बच्चों की देखभाल करने का बिजनेस अपने घर रहकर आराम से शुरू कर सकती हैं

30. टेलरिंग शॉप

यदि आपको सूट, सलवार, लहँगा, प्लाजो की सिलाई और साड़ियों के अस्तर और फाल लगाने का काम आता है तो टेलरिंग शॉप आपके लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया हैं जिसे आप घर रहकर आराम से कर सकती हैं और खास बात इसमें लागत के नाम पर मुख्य रूप से बस सिलाई मशीन खरीदनी होती हैं और बाकी सारा काम आपकी मेहनत और टैलेंट पर निर्भर करता है

और जब आपका बिजनेस बढ़ने लगे और ज्यादा आर्डर आने लगे तो आप अन्य टेलर को किराये पर रख सकती हैं और उन्हें महीने के हिसाब से सैलरी दे सकती हैं

31. ट्यूशन और कोचिंग क्लासेज

यदि आपको मैथ, इंग्लिश, हिस्ट्री और जी के आदि का अच्छा खासा नॉलेज है तो ट्यूशन और कोचिंग से आप अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं ट्यूशन और कोचिंग एक बहुत ही बड़ा बिजनेस हैं जिसे आप दो तीन प्रकार से कर सकती हैं, चाहे तो छोटे बच्चों को स्कूल एजुकेशन का ट्यूशन देने के रूप में शुरुआत में आप इसे घर से शुरू कर सकती हैं

और जब आपकी प्रसिद्धि बढ़ने लगे तो आप एक अच्छी सी जगह किराये पर ले सकती हैं और अन्य टीचर आदि को मासिक किराये पर रखकर +1 +2 और कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ ही बैंक, पुलिस, आर्मी, नेवी, upsc और कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले लड़के लड़कियों को कोचिंग देने के बिजनेस को एक बड़े लेवल पर पहुँचा सकती हैं

32. गूगल प्ले स्टोर एप्स

एप मेकिंग भी हाउसवाइफ के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया हैं जिसे आप कंप्यूटर और लैपटॉप की सहायता से अपने घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकती हैं आपको जिस विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में अपना खुद का एक एप्लिकेशन बना सकती हैं और उसे google play store पर रजिस्टर कर सकती हैं और फिर उसे गूगल अदमोब से मोनेटाइज कर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं

33. वेबसाइट डेवेलपर

आज के समय सभी व्यक्ति अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें एक वेबसाइट बनाने की आवश्यकता होती है अतः यदि आपको वेबसाइट बनाने की अच्छी खासी जानकारी रखती हैं तो आपके लिए आज के समय वेबसाइट बनाने, डेवलप करने और उसमें बग आदि फिक्स करने का बिजनेस एक बेहतरीन अपॉर्च्युनिटी है जिसे आप अपने घर बैठे कर सकती हैं

34. ऑनलाइन कोर्सेज

आज के समय ज्यादातर लोग अपनी पसंदीदा चीजों को ऑनलाइन सीखने में ज्यादा रूचि रखते हैं अतः यदि आपको किसी विषय जैसे शेयर मार्केट, बिजनेस स्टार्टअप, म्यूच्यूअल फंड्स, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और कॉम्पटीशन एग्जाम के लिए मैथ, रीजनिंग, जीके आदि की बढिया जानकारी है तो आप इनके बारे में डिटेल से वीडियो, पीडीएफ और ईबुक बना सकती हैं और फिर इसे googl ads, teligram और udemy जैसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन बेचकर अच्छा खासा कमाई कर सकती हैं और इसकी फीस और वैलिडिटी भी आप खुद से तय कर सकती हैं

इन सब के अलावा भी ऐसे काफी बिजनेस आईडिया हैं जिन्हें हाउसवाइफ अपनी लागत क्षमता, बजट, उपलब्ध समय, सीजन और निवेश के नॉलेज को ध्यान में रखते हुए आराम से कर सकती हैं जिसके कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से हैं

35. राखी बनाने का बिजनेस

36. पतंग बनाने का बिजनेस

37. सेवइयां बनाने का बिजनेस

38. मिनी वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट

39. होली के रंग बनाने का बिजनेस

40. डिजिटल मार्केटिंग

41. नेटवर्क मार्केटिंग

42. ईकॉमर्स स्टोर

43. योगा क्लासेज

44. म्यूजिक क्लासेज

45. फैशन डिज़ाइनर

46. ऑनलाइन फोटो सेलिंग

47. ईबुक सेलिंग

48. एजुकेशनल कोर्सेज

49. म्यूच्यूअल फंड्स

50. एलआईसी एजेंट

सारांश

इस आर्टिकल में महिलाओं के लिए ऐसे 50 बिजनेस आईडिया बताये हैं जिन्हें कोई भी हाउसवाइफ अपनी लागत क्षमता, उपलब्ध समय, घर की जरूरतों और अपने नॉलेज को ध्यान में रखते हुए आराम से शुरू कर सकती हैं

आशा करता हूं यदि आपने यह पूरा आर्टिकल Housewife business ideas in hindi, Home business for ladies in hindi, 50 Business ideas for housewives in hindi  ध्यान से पढ़ा है तो आपको इन पचास बिजनेस आईडिया में से कोई ना कोई आईडिया जरूर पसंद आया होगा जिसे आप अपनी पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू कर सकती हैं

आपको हमारी यह पोस्ट 50 Business ideas for housewives in hindi कैसी लगी और आपकी हाउसवाइफ कौन सा आईडिया सबसे अच्छा लगा कमेंट में जरूर बताएं

1 thought on “50 हाउसवाइफ बिजनेस आईडिया जो घर से शुरू कर सकते हैं ? Business ideas for housewives in hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!