कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये ? कम लागत में ज्यादा मुनाफे का कौन सा बिजनेस करूं ? यदि आप भी ऐसा सोच सोचकर थक चुके हैं लेकिन अभी तक कोई अच्छा बिजनेस आईडिया नहीं मिला है तो ये आर्टिकल 50 Low budget business ideas in hindi सिर्फ आप ही के लिए क्योंकि इसमें ऐसे 50 बिजनेस आईडिया बताने वाले हैं जिन्हें आप 40,000 से 50,000 रुपये में शुरु कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि बिजनेस करने के लिए तो लाखों करोड़ों रुपए की आवश्यकता होती है और कम पैसे मे अच्छा बिजनेस कर पाना तो बस एक भ्रम है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ऐसे सैकड़ों बिजनेस हैं जिन्हें अपने अपने क्षेत्र में लोगों की जरूरतों को समझकर बेहद कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं
50 Low budget business ideas in hindi | कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये
जानिए 50 बिजनेस जिन्हें 40 से 50,000 रुपये में शुरु कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं Best business ideas at low cost, Low budget business ideas in hindi, Small business ideas in hindi
1. देसी ढाबा (Local food restaurant)
यदि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये तो देसी ढाबा एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपने क्षेत्र के लोगों के खाने की जरूरतों को को ध्यान में रखकर 40,000 से 50,000 रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं और यह लागत ढाबा शुरू करने के लिए आपको सिर्फ एक बार लगानी पड़ती है क्योंकि इसके बाद आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है
सड़क किनारे, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, किसी कंपनी के पास या कोई भी ऐसी जगह जहां लोगो का आवागमन ज्यादा होता है ढाबा खोलने के लिए सबसे उपयुक्त जगह होती है अतः यदि आपके पास ऐसी किसी जगह पर खुद की जमीन है तो बहुत ही अच्छी बात है और यदि नहीं है तो आप इसे किराये भी पर ले सकते हैं
ढाबे के लिए एक उपयुक्त जगह का चयन कर खाना बनाने, परोसने और बर्तन आदि साफ करने के लिए आप दो से तीन व्यक्तियों को किराए पर रख सकते हैं और फिर अपने क्षेत्र के लोगों के खाने की रूचि को समझकर चावल, चपाती, दाल, पराठे, दही, सब्जी, इडली, डोसा जैसे खाद्य व्यंजनों का देसी ढाबा शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
2. वाहन धुलाई केंद्र (Vehicle washing centre)
यदि आप 50,000 रुपये तक की लागत के किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में हैं तो वाहन धुलाई केंद्र यानी कार, बाइक, ट्रक, बस जैसे वाहनों की धुलाई करने का बिजनेस आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसकी आज के समय काफी ज्यादा मांग भी है और फ्यूचर में इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि आने वाले समय में लोग वाहनों का इस्तेमाल और भी ज्यादा करेंगे ना कि कम अतः वाहन धुलाई केंद्र की मांग में वृद्धि होना स्वाभाविक है
देखिए यदि आप मोटरसाइकिल, मोपेड और स्कूटी जैसे सिर्फ दुपहिया वाहनों का धुलाई केंद्र शुरू करना चाहते है तो 50 से 60,000 रुपये तक की लागत में यह सेट अप आराम से तैयार हो जाता है पर चारपहिया वाहन जैसे कार, बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों के धुलाई केंद्र के सेट अप में एक से डेढ़ लाख रुपये तक की लागत आ जाती है
3. ड्राई क्लीनिंग शॉप (Dry-cleaning Business)
महंगे कोट और पैन्ट्स को घर पर पानी से धोने पर उनकी चमक गायब होने और खराब होने का डर रहता है इसलिए इन्हें बिना पानी के परक्लोरेथिलीन (PERC) जैसे एक खास केमिकल से साफ किया जाता है जिससे उनके दाग धब्बे और पेन की स्याही जैसे कोई भी निसान आराम से मिट जाते हैं और चमक भी बरकरार रहती है
इसलिए यदि कम लागत और कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये तो ड्राई क्लीनिंग शॉप बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसे आप एक ड्राई क्लीनिंग मशीन खरीदकर जिसकी कीमत लीटर क्षमता के अनुसार 8 से 50,000 तक होती है और मंथली सैलरी पर 2-3 हेल्पर रखकर 40 से 50 हजार रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं
4. मोबाइल रिपेरिंग शॉप (Mobile repairing shop)
इस बात में कोई संदेह नही है कि आज के समय लगभग सभी व्यक्ति मोबाइल फोन अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे किसी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से ही खरीदते हैं इसलिए हम मोबाइल बेचने की दुकान की बात नहीं कर रहें बल्कि मोबाइल रिपेरिंग शॉप की बात कर रहें हैं
क्योंकि जब मोबाइल में कोई खराबी आ जाती है तो उसे ठीक कराने मोबाइल रिपेरिंग शॉप में ही जाना पड़ता है इसलिए मोबाइल रिपेरिंग शॉप कम लागत में बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी आज के समय काफी डिमांड भी है और हमेशा बनी रहने वाली है
यदि आपको मोबाइल रिपेरिंग की बढ़िया जानकारी है तो आप मार्केट में किसी अच्छी सी जगह पर दुकान किराये पर ले सकते हैं और मोबाइल रिपेरिंग के लिए आवश्यक टूल्स जैसे सरफेस माउंट डिवाइस (SMD), सोल्डरिंग आयरन, सोल्डरिंग पेस्ट, पीसीबी क्लीनर, मल्टीमीटर, स्क्रीन ओपनर, स्क्रू ड्राइवर किट आदि खरीदकर 40 से 50 हजार रुपये में मोबाइल रिपेरिंग शॉप आराम से शुरू कर सकते हैं
हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया
5. कबाड़ खरीदने बेचने का बिजनेस (Scrap business)
कबाड़ खरीदने और बेचने का काम एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप थोड़ी सी लागत 20 से 30,000 रुपये में भी शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको एक साथ ज्यादा रुपयों की आवश्यकता भी नहीं होती है जिस समय आपके पास रुपये हो उसी समय कबाड़ बेचने वाले से संपर्क कर खरीद सकते हैं और जब आपके पास अच्छी खासी मात्रा में एक गाड़ी भरने लायक कबाड़ इकट्ठा हो जाये तो उसे किसी रिसायकल कंपनी को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं
कबाड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी खास जगह या ज्यादा रुपये की आवश्यकता नहीं होती बस कबाड़ बेचने वालों से संपर्क रखता पड़ता है ताकि वे सिर्फ आप ही को कबाड़ बेचे और एक छोटी सी ऐसी जगह की आवश्यकता होती है जहां कबाड़ को गाड़ी में आराम से लोड किया जा सके
6. दरवाजों के पर्दे बनाने का बिजनेस (Door curtain business)
घरों के दरवाजों और खिड़कियों के लिए कपड़े के पर्दे बनाने का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे थोड़ी सी शुरुआती लागत में अपने घर से शुरू सकते हैं इसमें मुनाफा काफी ज्यादा होता है और इसकी मांग भी हर समय बनी रहती है क्योंकि हर गांव और शहर में पर्दे तो प्रत्येक घर परिवार को चाहिए होते हैं
पर्दे बनाने के किये आवश्यक मटेरियल जैसे कपड़ा, स्टील/आयरन/प्लास्टिक रिंग्स और पाइप, धागा और सिलाई मशीन खरीदकर आप 40 से 50,000 रुपये की लागत तक पर्दे बनाने का बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं और जब आपके पास अच्छे खासे ऑर्डर आने लगे और कमाई बढ़ जाये तो आप बिजनेस को बड़ा करने के लिए और ज्यादा मटेरियल खरीद सकते हैं और किराये पर हेल्पर भी रख सकते हैं
7. सब्जी की दुकान (Vegetable shop)
ताजा सब्जी की दुकान कम पैसे मे ज्यादा मुनाफे वाला बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसकी जरूरत हर गांव और शहर में प्रत्येक घर परिवार को हर रोज होती है और खास बात इसे आप बेहद कम पैसे सिर्फ 10,000 से 20,000 रुपये में भी आराम से शुरू कर सकते हैं
वैसे तो कोई भी सब्जी जल्दी से दो तीन पहले खराब नहीं होती, आलू और प्याज तो कई हफ़्तों तक भी खराब नहीं होते फिर भी कुछ जल्दी खराब होने वाली सब्जी जैसे टमाटर, हरा धनिया, करी पत्ता आदि के लिए आप एक रेफ्रिजरेटर खरीद सकते हैं जिससे आपकी सब्जी खराब होने से बच जाए और मुनाफा बढ़ जाए
8. फलों की दुकान (Fruit shop business)
फलों की दुकान भी कम पैसे मे बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी मांग हर जगह और हर मौसम में बनी रहती है यदि आपके पास खुद की दुकान है तो अच्छी बात है नहीं तो एक अच्छी सी जगह पर किराये पर दुकान लेकर 20 से 30 हजार में फलों की दुकान का बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं
फलों की दुकान का बिजनेस सब्जी की दुकान करने जैसा ही है जिसके बारे हमने अभी अभी बताया है अतः इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आप खुद समझदार हैं
9. औषधीय पौधों की खेती (Herbal farming )
हर्बल फार्मिंग का मतलब ऐसे पौधों की खेती से है जिनका उपयोग औषधि/दवाई/मेडिसिन बनाने में किया जाता है अतः यदि आपके पास थोड़ा बहुत जमीन है तो हर्बल फार्मिंग यानी औषधीय पौधों की खेती आपके लिए कम पैसे मे ज्यादा मुनाफे का एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है क्योंकि ऐसे पौधों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होती है जिससे आपको बढिया मुनाफा होता है और खास बात इसे आप बेहद कम लागत सिर्फ 20 से 30,000 रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं
इसके लिए आप अपने निकटवर्ती क्षेत्र में हर्बल कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो मेडिसिन बनाने के लिए औषधीय पौधों का उपयोग करती हैं और फिर उनकी जरूरत के हिसाब से आप एलोवेरा, सतावर, आंवला, हरड़, अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधों की खेती कर बढिया कमाई कर सकते हैं
10. बीमा एजेंट (LIC agent)
यदि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये तो एलआईसी एजेंट सबसे अच्छा बिजनेस है जिसमें आप बिना किसी लागत के लाखों रुपए कमा सकते हैं पर एक बात जरूर है कि इसमें आपको लोगों को बीमा पॉलिसी लेने के लिए समझाना पड़ता है और ये आपके हुनर पर निर्भर करता है कि आप कितने लोगों को पॉलिसी बेच पाते हैं क्योंकि आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचते हैं कमीशन के रूप में उतना ही ज्यादा मुनाफा मिलता है
बीमा पॉलिसी बेचने पर मिलने वाला कमीशन उसके प्रीमियम और समय अवधि पर निर्भर करता है जैसे उदाहरण के लिए यदि आप किसी व्यक्ति को 10,000 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम की एक बीमा पॉलिसी 20 वर्ष के लिये बेचते हैं तो आपको पहले वर्ष 2500 रुपये कमीशन के (प्रीमियम का 25%) और 1000 रुपये बोनस (कमीशन का 40%) के कुल 3500 मिलते हैं तथा दूसरे और तीसरे वर्ष 7.5% यानी 750-750 रुपये और बाकी 17 वर्षों तक 5% कमीशन यानी 500-500 रुपये मिलते रहते हैं
अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति को पॉलिसी बेचने पर ही इतना कमीशन मिलता है तो सैकड़ों और हजारों व्यक्तियों को मिलने पर कितना कमीशन मिल सकता है
कौनसे म्यूचुअल फंड में निवेश करें
11. पापड़ बनाने का बिजनेस (Wafer making)
पापड़ बनाने का बिजनेस कम पैसे में शुरू किया जा सकने वाला एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसके लिए आपको पापड़ बनाने की मशीन खरीदनी होती है जो एक साथ कितने पापड़ बना सकती है इस आधार पर 10,000 से 40,000 रुपये तक आराम से मिल जाती है
पापड़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे उड़द और मूंग की दाल का आटा, पापड़ खार, तेल, हींग, काला नमक आदि और पापड़ बनाने की मशीन खरीदकर आप 40,000 रुपये तक यह बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं
12. अचार बनाने का बिजनेस (Pickle making)
अचार बनाने का बिजनेस कम पैसे मे अच्छा बिजनेस है जिसे आप घर से भी आराम से शुरू कर सकते हैं और इसमें लागत के नाम पर अचार बनाने के लिए कच्चे आम, हरी मिर्च, नींबू, लेसुआ, गाजर, नमक, मिर्च मसाले और तेल जैसी चीजें शामिल है जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से बस कुछ हजार रुपये में आराम से खरीद सकते हैं और हेल्पर के लिए परिवार के सदस्यों की सहायता ले सकते हैं
13. हेयर सैलून & ब्यूटी पार्लर (Hair saloon & beauty parlour)
हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम लागत में शुरू कर काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है आपने व्यक्तिगत रूप से देखा भी होगा कि ब्यूटी पार्लर वाले फेस मसाज, कलर और ब्लीचिंग आदि करने के लिए जो क्रीम आदि उपयोग करते हैं उस एक डिब्बे जिसकी कीमत लगभग 400/- रुपये होती है
उसमें कम से कम 10 बार फेस मसाज/कलर/ब्लीचिंग किया जा सकता है जबकि वे सिर्फ एक बार करने के ही 350 से 500 रुपये तक चार्ज करते हैं अतः आप खुद ही देख सकते हैं कि 400 रुपये की लागत में ही 8000 से 10,000 तक का मुनाफा आराम से हो जाता है इससे आप खुद ही अंदाज लगा सकते हैं कि हेयर सैलून & ब्यूटी पार्लर कम पैसे मे कितना अच्छा बिजनेस है
14. जूस की दुकान (Fruit juice corner)
यदि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये तो फलों के जूस की दुकान एक बहुत ही अच्छा आईडिया है जिसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है और इसकी डिमांड भी हर हर समय और हर मौसम में बनी रहती है और खासकर गर्मियों के सीजन में तो इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है
इसके लिए आप जूस बनाने के 2-3 मिक्सर, अलग अलग जूस को रखने के लिए 3-4 बड़े पात्र, ठंडा रखने के लिए रेफ्रिजरेटर, तैयार जूस ग्राहकों को देने के लिए गिलास, चम्मच और जरूरत के हिसाब से आम, मौसमी,अनार, केला, पपीता और बेलपत्र जैसे फल खरीदकर 50,000 रुपये तक की लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं
15. कार/बाइक रिपेयर शॉप (Car repair & services)
मोटरसाइकिल, कार, ऑटो रिपेरिंग शॉप एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है अतः यदि आपको कार, बाइक आदि के रिपेरिंग वर्क की बढिया जानकारी है तो इसे आप एक अच्छी सी जगह दुकान देखकर और 2-3 व्यक्ति जिन्हें भी ये काम अच्छे से आता हो किराये पर रखकर बेझिझक शुरू कर सकते हैं
16. कार्ड छपाई का बिजनेस (Card printing shop)
शादी विवाह के कार्ड छापने का बिजनेस कम पैसे का बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे 10 से 40 हजार रुपये तक की लागत में एक कार्ड प्रिंटिंग मशीन खरीदकर आराम से शुरू किया जा सकता है, इसमें मुनाफा और कमाई भी काफी ज्यादा होती है क्योंकि शादी, सगाई, सालगिरह, कुंआ पूजन और कई पारिवारिक एवं धार्मिक अवसरों पर लोगों को आमंत्रित करने के लिए कार्ड छपाने की आवश्यकता पड़ती ही रहती है
17. नर्सरी प्लांट का बिजनेस (Plant nursery business)
आज के समय लगभग सभी लोग अपने घरों में छोटे सजावटी पौधों को गमलों के रूप में सजाकर रखते हैं जो शांति और मानसिक सुकून प्रदान करता है साथ ही पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छा होता है ऐसे में प्लांट नर्सरी का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा आईडिया है जिसे थोड़ी सी लागत में आप घर से शुरू कर सकते हैं
इसके लिए आप खूबसूरत छोटे सजावटी पौधों के बीज खरीदकर उन्हें अपने हिसाब से अलग अलग साइज के मिट्टी/प्लास्टिक के गमलों और मगों में उगा सकते हैं इनमें समय समय पर प्रयाप्त मात्रा में खाद, पानी और उर्वरक आदि डालकर देखभाल करते रहें और जब वे ठीक ठीक बड़े हो जाये तो उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
18. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Candle making)
आज के समय शादी, जन्मदिन जैसी छोटी बड़ी पार्टियों और कई धार्मिक और पारिवारिक उत्सवों पर मोमबत्तियों का उपयोग करना आम बात है यानी इनकी हर समय डिमांड बनी रहती है इसलिए शुरुआत में आप मोमबत्ती बनाने की छोटी मशीन, मोम और धागा खरीदकर इसे थोड़ी सी लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं
बाद में जब आपकी कमाई बढ़ने लगे और अच्छा खासा मुनाफा हो जाये तो आप मोमबत्ती बनाने की बड़ी मशीन भी खरीद सकते हैं और 1-2 हेल्पर भी रख सकते हैं जिससे आपकी कमाई और ज्यादा बढ़ जाएगी
19. चलती फिरती फास्ट फूड की दुकान (Mobile fast food shop)
जब भी लोग घर से निकलते हैं तो वे कुछ चटपटा खाने फास्ट फूड शॉप पर जरूर जाते हैं और आपने व्यक्तिगत रूप से भी अच्छे से देखा होगा कि फास्ट फूड की दुकान पर लोगों की भीड़ हमेशा बनी रहती है साथ ही इसकी मांग हर समय बनी रहती है, लागत बहुत कम आती है और मुनाफा काफी ज्यादा होता है
अतः मार्केट में एक अच्छी सी जगह देखकर जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है और हमेशा भीड़ बनी रहती है वहां समोसा, बर्गर, पकौड़े, दही भल्ले, छोले भटूरे, इडली और डोसा जैसे फास्ट फूड की शॉप शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
20. पानी पूरी/गोलगप्पे की दुकान (Water pancake business)
पानी पूरी या गोलगप्पे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग ऑल ओवर इंडिया में हर गांव और शहर में हर जगह होती है और भीड़ का तो कहना ही क्या आप खुद समझदार हैं और देखते भी हैं और लागत के नाम पर बस सूजी, मैदा, नमक, पानी, तेल और बेकिंग पाउडर की आवश्यकता होती है और अच्छे से चल जाये तो मुनाफा इतना होता है कि सरकारी नौकरी भी फैल है
पानी पूरी बनाने के लिए सूजी, मैदा, बेकिंग पाउडर, नमक और तेल जैसी आवश्यक सामग्री खरीदकर इसे आप घर पर कड़ाही में भी बना सकते हैं और चाहे तो पानी पूरी बनाने की मशीन भी खरीद सकते हैं और फिर इसके लिए आलू, प्याज, चना, मिर्च, नमक वाले चटपटे मसाले और तीखे एवं चटपटे पानी के साथ अपने हिसाब से 10 रुपये के 6 और 20 रुपये के 14 गोलगप्पे बेचकर थोड़ी सी लागत में अच्छा खासा मुनाफा आराम से कमा सकते हैं
21. चाय की दुकान (Tea & coffee shop)
चाय की दुकान भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जो कम पैसे ज्यादा मुनाफा देता है इसके लिए आप बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज या अपने हिसाब से एक ऐसी जगह देखकर जहां लोगों का तांता लगा रहता है अपनी चाय और कॉफी की दुकान कर सकते हैं
चाय की दुकान शुरु करने के लिए आपको चाय बनाने के लिए एक पात्र, चाय पत्ती, चीनी, दूध, अदरक, इलायची, लोंग आदि और ग्राहकों को चाय पकड़ाने के लिए केतली और कप खरीदने की आवश्यकता होती है यानी कुल मिलाकर सिर्फ 10,000 रुपये की शुरुआती लागत में आप चाय की दुकान आराम से शुरू कर सकते हैं यदि चाहे तो ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सी आदि की अच्छी व्यवस्था कर इसे बड़ा रूप भी दे सकते हैं
22. ट्यूशन क्लासेज/कोचिंग सेंटर (Tution classes)
यदि आपको मैथ, इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री, रीजनिंग आदि किसी भी विषय का अच्छा खासा नॉलेज है तो ट्यूशन क्लासेज आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप बिना किसी लागत के अपने घर में ही किसी एक मकान को ट्यूशन रूम बनाकर आराम से शुरू कर सकते हैं और अपने हिसाब से 8th, 10th, 12th क्लास या इंग्लिश जैसे विषय का कंबाइंड रूप से एक साथ ट्यूशन दे सकते हैं जिसके लिए आप मंथली, कोर्स या चैप्टर के हिसाब चार्ज कर सकते हैं
और जब आपके पास ट्यूशन के लिए अच्छी खासी संख्या में छात्र आने लगे और बढिया मुनाफा होने लगे तो आप एक किसी अच्छी सी जगह पर एक बड़ा हॉल किराये पर भी ले सकते हैं और जरूरत हो तो अन्य टीचर को हायर कर अपनी ट्यूशन क्लासेज जो एक कोचिंग सेंटर में तब्दील कर सकते हैं
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
23. ई मित्र और फोटोकॉपी शॉप (E mitra & Photocopy shop)
हमारे देश में करोड़ों लोगों की आबादी है जिनमें बहुत सारे लोगों को हर रोज आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि अपडेट करने और नए बनाने की आवश्यकता होती है साथ कई सारी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है साथ ही आजकल लगभग सभी काम डिजिटल हो गए हैं जिन्हें ऑनलाइन ही करना पड़ता है और इन सभी कामों के लिए ई मित्र शॉप की आवश्यकता होती है
इसलिए आज के समय ई मित्र और फोटोकॉपी शॉप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप कंप्यूटर, प्रिंटर, और फोटोकॉपी की मशीन खरीद कर 60 हजार से 1 लाख रुपये की शुरुआती लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं और खास बात इसमें आपको मुनाफा काफी ज्यादा होता है क्योंकि खर्च के नाम पर बस इलेक्ट्रिसिटी चार्ज और इंटरनेट चार्ज लगता है जिससे सारी कमाई सीधे जेब में आती है
24. ब्लॉगिंग (Blogging)
ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आईडिया है जिसे आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर बेहद कम लागत सिर्फ 3 से 4 हजार रुपये में मोबाइल भी से शुरू कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो इसे Blogger.com पर फ्री में भी शुरू कर सकते है जो गूगल की एक फ्री सर्विस है
आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से आर्टिकल लिखकर शेयर कर सकते हैं और गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगा सकते हैं जिससे जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आता है और उन गूगल एड्स पर क्लिक करता है तो कमाई होती है आज के समय लोग ब्लॉगिंग कर महीने के लाखों रुपए कमा रहें हैं
25. यूट्यूब वीडियो (Creating youtube video)
आज के समय यूट्यूब वीडियो बनाना एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है और खास बात इसे शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपये की आवश्यकता नहीं होती इसे आप बिना किसी लागत के एकदम फ्री में शुरू कर सकते हैं अतः आपको जिस भी विषय की अच्छी खास जानकारी है उसके बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं
और जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम हो जाये तो आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाने पर यूट्यूब आपके वीडियोज पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है फिर जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो देखते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती जाती है आज के समय बहुत सारे लोग यूट्यूब बनाकर लाखों करोड़ों रुपये कमा रहें हैं और इसे अपना कैरियर ही बना लिया है
26. लांड्री का बिजनेस (Laundry shop)
लांड्री एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप थोड़ी सी लागत में शुरू कर सकते हैं और मुनाफा काफी ज्यादा होता है क्योंकि इसमें खर्च के नाम पर बस वाशिंग पाउडर और बिजली बिल होता है जिससे सारी कमाई सीधे आपकी जेब में आती है और आज के समय ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास खुद कपड़े धोने और आयरन करने का समय नहीं होता है और साथ ही लांड्री पर कपडे धुलाने में वे अपनी शान भी समझते हैं
कपडे धोने के लिए एक वाशिंग मशीन, वाशिंग पाउडर, ब्रश और आयरन खरीदकर, और 2-3 हेल्पर किराये पर रखकर यह लांड्री शॉप का बिजनेस 40 से 50,000 रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं
27. सरसों का तेल निकालने का बिजनेस (Mini oil mill)
सरसों का तेल निकालने का काम भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे आप एक तेल निकालने की मशीन खरीद कर 50 से 60,000 की लागत में आराम से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप सरसों को सीधे किसानों से भी खरीद सकते हैं जिससे आपको थोड़ी बहुत सस्ती भी मिल जाती है और फिर उसका तेल निकालकर डिब्बे और बोटल आदि में पैक करके बेच सकते हैं
सरसों से तेल निकालने के बाद वेस्ट के रूप में जो मटेरियल बच जाता है उसे खल/चूरी कहा जाता है यह भी 30 से 35 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से आराम से बिक जाता है जो गाय, भैंस जैसे दूध देने वाले पशुओं को खिलाने के काम आता है इससे उनका दूध बढ़ जाता है कुल मिलाकर इस तेल निकालने के बिजनेस में आपको लागत का 20 से 30 % तक मुनाफा आराम से मिल जाता है
28. लेबर सप्लाई करने का बिजनेस (Labour contractor)
जब किसी कंपनी/फैक्ट्री को एक साथ काफी संख्या में मजदूरों की आवश्यकता होती है तो वे एक एक मजदूर से संपर्क नहीं करती बल्कि एक ऐसे व्यक्ति से संपर्क करती हैं जो उन्हें एकमुश्त उनकी जरूरत के हिसाब से लेबर उपलब्ध करा सके अतः मजदूरों के मामले में आपका अच्छा खासा लायजन है तो लेबर सप्लाई करने का काम एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसमें कमीशन के रूप में मुनाफा भी अच्छा खासा होता है
यदि आप 20 से कम संख्या में लेबर उपलब्ध कराने का काम करते हैं तो आपको लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता नहीं लाइसेंस की आवश्यकता तभी होती है जब आप 20 से ज्यादा संख्या में लेबर सप्लाई करते हैं
29. पंखा, कूलर रिपेरिंग शॉप (Electric hardware repairing shop)
यदि कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये तो इलेक्ट्रिक हार्डवेयर रिपेरिंग शॉप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है क्योंकि पंखा, कूलर, फ्रिज, आयरन, पानी की मोटर, एलईडी टीवी आदि ऐसे उपकरण हैं जो प्रत्येक घर में उपयोग किये जाते हैं और इनमें खराबी भी आती ही रहती है
अतः इसके लिए आप इलेक्ट्रिक हार्डवेयर रिपेरिंग टूल्स खरीदकर एक अच्छी सी जगह दुकान किराये पर ले सकते हैं कुल मिलाकर इसे 40 से 50,000 हजार में आराम से शुरू कर सकते हैं और जब आपकी कमाई अच्छी खासी होने लगे तो आप 1-2 व्यक्ति हेल्पर के रुप में किराये पर भी रख सकते हैं
30. आटा चक्की का बिजनेस (Mini flour mill)
चक्की से गेंहू, बाजरा, चना आदि का आटा पीसने का काम भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आईडिया है जिसे आप एक आटा पीसने की चक्की खरीदकर 20 से 40,000 हजार रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको आटा चक्की खरीदने के लिए सिर्फ एक बार पैसे लगाने पड़ते हैं उसके बाद आप जितना आटा पीसते है उतनी ही आपकी कमाई होती जाती है
यदि 4 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से एक दिन में सिर्फ 300 से 400 Kg आटा हैं पीसते हैं और 3 से 4 हजार रुपये प्रति महीने आपका बिजली बिल आता है तो भी आप प्रति महीने 40 से 45,000 हजार आराम से कमा सकते हैं
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
इन सब के अलावा भी ऑनलाइन और ऑफलाइन के ऐसे बहुत सारे बिजनेस आईडिया हैं जिन्हें आप अपने क्षेत्र, लागत, पैशन और अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर थोड़ी लागत में भी आराम से कर सकते हैं जैसे योगा टीचर, डांस क्लास, यूट्यूब वीडियो एडिटिंग और थम्बनेल मेकिंग, मेहंदी डिज़ाइनर, वेब डेवेलपर, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग, byju’s, Vedantu, Toppr और khan Academy जैसे प्लेटफार्म पर खुद के ऑनलाइन कोर्स की सेलिंग आदि
सारांश
ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय व्यक्ति सोचते हैं कि बिजनेस करने के लिए लाखों करोड़ों रुपयों की आवश्यकता होती है और कम पैसे में अच्छा बिजनेस कर पाना तो बस एक वहम है बस यही सोचकर वे अपना कोई बिजनेस शुरू ही नहीं करते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जिन्हें आप थोड़ी सी लागत में भी आराम से शुरू कर सकते हैं और वैसे कोई भी बिजनेस शुरुआत में तो कभी ना कभी छोटा ही होता है
इस आर्टिकल में हमने कम लागत के ऐसे 50 बिजनेस आईडिया बताये हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार 40,000 से 50,000 रुपये की लागत में भी आराम से कर सकता है
यदि आपको हमारी ये पोस्ट कम लागत में अच्छा बिजनेस बताये ? 50 Low budget business ideas in hindi, Best business ideas at low cost, Small business ideas in hindi अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपको कम लागत में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा लगा कमेंट में जरूर बताए

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Nice Concept i love allmost of your suggestion
Sir, i newly joined to u i very powerfully attract your incentive ideas sir i want to enter share bazar how I can start intratrading please suggest me
I have not yet demet account i start also trading account from bank