आज के समय प्रत्येक व्यक्ति पैसे कमाने का आसान तरीका खोजना चाहता है पर बहुत सारे लोग Paise Kamane ka aasan tarika को गलत दृष्टि से देखते हैं, क्योंकि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि ओनलाइन पैसा कमाने का तेज और आसान तरीका ठीक नहीं होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है
क्योंकि आज के समय पैसे कमाने के ऐसे सैकड़ों तरीके हैं जिनसे आप बेहद आसान और लीगल तरीके से अच्छी कमाई कर सकते हैं, इसलिए यदि आप भी पैसा कमाने का आसान तरीका खोज रहे हैं तो यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े
50+ पैसे कमाने का आसान तरीका जो मोटा मुनाफा देते हैं| Paise kamane ka aasan tarika
देखिए पैसा कमाने का आसान तरीका ऐसे तरीके को माना जाता है जिसमें आपको काम बहुत कम या नहीं के बराबर करना पड़े यानी जब आप सो रहे हो, आराम कर रहे हो या कहीं घूमने चले जायें तो भी पैसिव रूप से आपकी अच्छी कमाई होती रहे
जानिए 50 पैसे कमाने का आसान तरीका जिनसे आप कम लागत और कम मेहनत में लाखों रुपए कमा सकते हैं
1. औषधीय पौधों की खेती
औषधीय पौधों की खेती जिसे हर्बल फार्मिंग भी कहा जाता है पैसे कमाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है, यदि आपके पास थोड़ी बहुत भी जमीन है तो इससे आप बहुत ही कम लागत में लाखों रुपए कमा सकते हैं
इसके लिए लिए आपको ऐसे पौधों की खेती करना है जिनकी देश और विदेशों में हर्बल प्रोडक्ट और मेडिसिन बनाने वाली कंपनियों को भारी मात्रा में डिमांड रहती है और कीमत भी काफी ज्यादा रहती है जैसे Lepidium sativum (चंद्रशूर) एक औषधीय पौधा है जिसके बीज के तेल का भाव 10,000 से 16,000/- रुपये प्रति लीटर होता है
जिससे आप खुद ही समझ सकते हैं कि इसकी खेती से आपको कितना ज्यादा फायदा हो सकता है इसके अलावा आप एलोवेरा, ब्राह्मी, सतावर और हरड़ जैसे औषधीय पौधों की खेती से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि इनकी बाजार में काफी ज्यादा मांग होती है
जानिए टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती हैं?
2. फ्रीलांसिंग सर्विसेज
फ्रीलांसिंग आसानी से और जल्दी पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, फ्रिलांसिंग का मतलब है अपने ज्ञान या हुनर के द्वारा लोगों को ऑनलाइन रूप से अपना काम बेचना है, और इसके लिए वर्तमान में ऐसी कई सारी वेबसाइट है, जहां पर आपको काम देने वाले कई सारे लोग आसानी से मिल जाते हैं
यदि आपके पास किसी भी फील्ड में अच्छा हुनर है तो फ्रीलांसिंग से आप आसानी से पैसे कमा सकते है यह काम आपको घर बैठे मिल जाता है जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ती है
आप अपनी स्किल के अनुसार किसी भी प्रकार का काम लैपटॉप/मोबाइल आदि से ऑनलाइन कर सकते हैं, जैसे Logo Designing, Video Editing, Language Translation, Photo Editing, Typing, Data Entry, Content writer आदि
ये सभी काम आप निम्नलिखित वेबसाइट्स से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
- Fiverr.com
- Upwork.com
- Guru.com
- Freelancer.in
- Peopleperhour.com
3. खुद के प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे
कई लोगों के पास कुछ विशेष प्रोडक्ट्स बनाने का हुनर होता है लेकिन वे अपने उत्पादों को बेच नही पाते हैं पर आज के समय यह बहुत आसान हो गया है क्योंकि आज के समय आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ई बे जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से एज अ सेलर ऑनलाइन बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
उदाहरण के लिए आप एज अ सेलर अमेज़न का FBA – Fulfilled By Amazon प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं जिसमें आपको अपने प्रोडक्ट्स बस अमेज़न के वेयर हाउस तक पहुँचाने पड़ते हैं इसके बाद पैकिंग से लेकर ग्राहकों को डिलीवरी देने तक का सारा काम अमेज़न खुद करती है
4. एफिलिएट मार्केटिंग
आज के समय एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, जिससे आप प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं और यदि आपके ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक आदि पर अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो इससे पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब ऐसे तरीके से है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और यदि कोई व्यक्ति आपके दिए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको 5 से 30% कमीशन के रूप में अच्छी खासी कमाई होती है
उदाहरण के लिए यदि आप 3000/- रुपये प्राइस के किसी रनिंग शूज का वीडियो बनाते हैं जिसे 2 लाख लोग देखते हैं और उनमें से सिर्फ 500 लोग भी आपकी लिंक से जूते खरीद लेते हैं तो आप 10% कमीशन के हिसाब से 500×300=1,50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप Amazon, Flipkart, ClickBank और Myntra जैसी किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं
5. मेमेचैट पर Memes बनाए
आजकल Meme Chat बहुत ट्रेंड में है और यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है जिसमें आप किसी भी वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक पर मीमस बनाकर हजारों रुपए कमा सकते हैं, आपके बनाये मीमस जितने ज्यादा लोगों द्वारा देखे जाते हैं और जितने ज्यादा पसंद किए जाते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है
इसमें आपकी कमाई MC के रूप में होती है जिसमें 1 MC पॉइंट 1 रुपये के बराबर होता है आजकल राजनीति बॉलीवुड और खेल जगत में होने वाली कोई भी घटना बहुत जल्दी वायरल हो जाती है जिन पर मीमस बनाकर लोग मनोरंजन के साथ साथ अच्छी कमाई कर रहे हैं
मेमेचैट क्या है? जानिए Meme Chat से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
6. ट्यूशन/कोचिंग क्लासेज
आज के समय ट्यूशन पढ़ाना भी पैसे भी कमाने का बहुत ही आसान तरीका है अतः मैथ, फिजिक्स, इंग्लिश, डांस, म्यूजिक जिस भी विषय का आपको अच्छा ज्ञान है उसके बारे में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं, यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं
ट्यूशन के लिए आपको सिर्फ एक सीमित समय देना होता है जिसे आप अपने हिसाब से फ्री समय में कभी निकाल सकते हैं और शुरुआत में आप यह काम अपने घर से शुरू कर सकते हैं और जब अच्छी खासी कमाई होने लगे तो तो जरूरत के हिसाब से 2 – 3 रूम किराये पर भी सकते हैं
आज के समय Byju’s जैसे कई सारे ऐसे प्लेटफार्म हैं जहाँ आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं
7. शेयर मार्केट में निवेश
अगर आप पैसे कमाने का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते है और यदि आप एक सही कंपनी में पैसे लगा देते हैं तो कुछ समय यानी कुछ माह या कुछ वर्ष में ही अपने लगाए गए पैसे से कई गुना अधिक पैसे कमा सकते हैं
लेकिन ध्यान दे कि अगर आप गलत कंपनी को चुन लेते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है अत: शेयर मार्केट पैसे कमाने का आसान तरीका तो है लेकिन इसमें जोखिम भी बना रहता है
सच कहा जाए तो शेयर मार्केट पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता, बस एक बार अपनी समझ से अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने होते हैं और जब कंपनी मुनाफा कमाती है तो आपको भी उसी अनुपात में मुनाफा होता रहता है
8. ऑनलाइन एजुकेशनल कोर्स
आज के समय एजुकेशनल कोर्स बनाकर उन्हें ऑनलाइन बेचना पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, जिससे आप थोड़े समय और थोड़ी मेहनत में ही काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
इसके लिए आप जिस भी विषय जैसे शेयर मार्केट, ब्लॉगिंग, ग्राफिक डिज़ाइन, एफिलिएट मार्केटिंग और कई प्रकार की कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के बारे में वीडियो बना सकते हैं या आर्टिकल लिख सकते हैं और फिर उन्हें अपने ब्लॉग, यूट्यूब, टेलीग्राम, फेसबुक और गूगल सर्च एड्स के माध्यम से ऑनलाइन बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं
अपने इन ऑनलाइन कोर्सेज का प्राइस और वैलिडिटी समय जैसे 2000/- रुपये में 1 वर्ष, 3000 में 2 वर्ष और 5000 में लाइफ टाइम जैसी चीजें भी खुद से तय कर सकते हैं
9. क्रिप्टो करेंसी में निवेश
आज के समय क्रिप्टो करेंसी से भला कौन अनजान है क्योंकि यह ओनलाइन पैसा कमाने सबसे का तेज और आसान तरीका है जो लोगों को रातोंरात अमीर बना देता है क्रिप्टो मार्केट, शेयर मार्केट के जैसा ही होता है कंपनियों के शेयर के बजाय डिजिटल यानी क्रिप्टो करेंसी के कॉइन होते हैं
आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि यदि आपने वर्ष 2011 में बिटकॉइन में सिर्फ 5000 रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये होते
यदि आपने सिर्फ 2 वर्ष पहले Shiba Inu कॉइन में सिर्फ 1000 रुपये भी लगाए होते तो आज आपके पास 80 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमा सकते थे कहने का मतलब है क्रिप्टो करेंसी पैसा कमाने का ऐसा आसान तरीका तरीका है जिसमें पैसे कमाने की अपॉर्च्युनिटी हर समय बनी रहती है
जानिए शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है?
10. डोमेन की खरीद बेच
डोमेन नेम खरीदने – बेचने का बिजनेस पैसे कमाने का ऐसा आसान तरीका है जिससे आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये भी कमा सकते हैं, Domain name एक ऐसा यूनिक नाम होता है जो किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए जरूरी होता है
और खास बात, एक डोमेन नेम पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही व्यक्ति के हो सकता है जैसे यदि आप Shree. com नाम का डोमेन खरीद लेते हैं और यदि फिर इस नाम से दुनिया के किसी व्यक्ति को वेबसाइट बनानी होगी तो इस डोमेन को उसे आपसे से ही खरीदना होगा
आज के समय कई लोग तो शेयर मार्केट की तरह डोमेन की ट्रेडिंग कर पैसे कमा रहे हैं इसलिए अपना दिमाग लगाकर जिन चीजो की फ्यूचर में डिमांड बढ़ने वाली है उनसे संबंधित नाम के डोमेन खरीद कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं
अब तक दुनिया में सबसे महँगे प्राइस में बिके जाने वाले डोमेन नेम निम्न प्रकार से हैं
Sr | Domain | Sale year | Price |
1. | voice.com | 2019 | $30 million |
2. | 360.com | 2015 | $17 million |
3. | sex.com | 2010 | $13 million |
4. | fund.com | 2008 | $12 million |
5. | tesla.com | 2014 | $11 millio |
6. | fb.com | 2010 | $8.5 million |
11. ऑनलाइन फ़ोटो सेलिंग
फोटो खिंचने का शौक कई युवाओं को होता हैं, और कई युवाओं के पास फोटों खिंचने का हुनर भी होता है, यानी उनके द्वारा क्लिक किये गये फोटों को देखने से लगता है कि वह फोटों हमसे कुछ कहना चाहता है ऐसे क्रिएटिव फोटो की काफी मांग होती है, इसलिए आप कुछ नये तरिके से फोटो क्लिक करके उन्हे ऑनलाइन बेच सकते हैं
वर्तमान में कई सारी वेबसाइट अद्वितीय फोटो की तलाश करती है, और उन फोटो के बदले काफी अच्छे पैसे भी देती है, अत: मौज-मस्ती में इस काम को करते हुए आप इससे डॉलर के रूप में लाखों रूपये कमा सकते हैं
ऑनलाइन फोटो सेलिंग पैसे कमाने का आसान तरिका है इसके लिए आप अपनी फोटो निम्नलिखित वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं
- Shutterstock,
- iStock Photo,
- Adobe Stocks
12. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग बिना जोखिम के सुरक्षित पैसे कमाने का आसान तरीका है, यहां ब्लॉग से हमारा मतलब वेबसाइट बनाने से है इसके लिए आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और संबंधित आर्टिकल लिख सकते हैं
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खास ट्रैफिक आने लग जाये तो आप गुगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्रूवल मिलने के बाद गूगल आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर देता है जिससे आपकी कमाई होती है आज के समय ब्लॉगिंग से लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं
ब्लॉग से आप गूगल एडसेंस अलावा और भी कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं
- स्पोंसर्ड पोस्ट
- एफिलिएट मार्केटिंग
- खुद के ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं
- छोटे ब्लॉग को प्रोमोट कर सकते हैं
जानिए ब्लॉग से पैसे कमाने के 11 आसान तरीके
13. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग
यदि आपको स्टॉक मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप इसमें ट्रेडिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं किसी कंपनी के स्टॉक्स खरीदकर चाहे तो आप उन्हें अगले कुछ ही सेकंड में बेच सकते हैं और चाहे तो उन्हें कई वर्षों तक अपने पास होल्ड करके भी रख सकते हैं
स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाने के मामले में इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग सबसे ज्यादा फेमस हैं यदि कुछ स्टॉक्स खरीदकर उन्हें उसी दिन बेच देते हैं तो इसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है इसमें आपको ब्रोकर की तरफ से 5 से 20 गुना तक कि लीवरेज भी जाती है यानी आप सिर्फ 10,000 रुपये से ही 50,000 से 5,00,000 के स्टॉक खरीद सकते हैं
और यदि आप कुछ स्टॉक्स खरीदकर उन्हें कुछ दिन से लेकर कुछ माह बाद बेचते हैं तो इसे स्विंग ट्रेडिंग कहा जाता है और यदि 1 वर्ष से ज्यादा समय के बाद बेचते हैं तो इसे इन्वेस्टमेंट यानी निवेश कहा जाता है
- जानिए इंट्राडे के लिए अच्छे स्टॉक्स का चुनाव कैसे करे
- स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के 15 आसान तरीके
- स्टॉक मार्केट में कॉल और पुट ऑप्शन क्या होते हैं इनसे पैसे कैसे कमाये
14. यूट्यूब वीडियो
यूट्यूब के बारे में तो आपने अवश्य सुना होगा और यह भी सुना होगा कि यूट्यूब से लाखों रूपयें कमाए जा सकते हैं जो बिल्कुल सच है, आज के समय आप खुद भी Carry Minati, Bhuvan Bam, Amit Bhadana और Ashish Chanchlani जैसे सैंकड़ों उदाहरण देख सकते है जो यूट्यूब से प्रति महिने लाखों रूपयें कमाते हैं
यूट्यूब में आपको विडियों कंटेंट मिलते है और प्रत्येक विडियों के बीच में विज्ञापन दिखाये जाते हैं, इन्ही विज्ञापन से यूटूबर की कमाई होती है
हालांकि यह पैसे कमाने का आसान तरिका हैै पर इसके लिए आपके पास कुछ हुनर भी होना चाहिए, ताकि आप उसे लोगों के सामने प्रदर्शित कर सको साथ ही आपके विडियों में कंटेंट और इमेज भी अद्वितीय होनी चाहिए जिससे आपका कंटेंट लोगों को पसंद आये जिससे वे आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब करे
जानिए यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
15. नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग
वर्तमान में नेटवर्क मार्केटिंग यानी डायरेक्ट सेलिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही है और यह माना जा रहा है कि 2025 तक यह मार्केट पूरे भारत में फैल जाएगा, नेटवर्क मार्केटिंग परंपरागत मार्केटिंग से बिल्कुल होती है जिसमें प्रोडक्ट्स कंपनी से सीधे ग्राहक को दिए जाते हैं जिससे बिचौलियों, एजेंट, दुकानदार और विज्ञापन आदि में होने वाला सारा खर्च बच जाता है
जिससे प्रोडक्ट्स ग्राहक को सस्ते भाव पर मिलते हैं आप उन प्रोडक्ट्स को आप अधिक लाभ पर बेच सकते है और इसके अलावा टीम बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते है
यदि आप किसी अच्छी कंपनी की पहचान कर लेते हैं तो यह आपके लिए पैसिव कमाई का बहुत ही अच्छा तरीका है हालांकि शुरुआत में आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी लेकिन उसके बाद आप लाखों करोड़ों रुपयों की पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते हैं
जानिए नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? इसे क्यों और कैसे करे
इंडिया में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी है?
16. मोबाइल एप्स
आज के समय ऐसे कई प्रकार के Android mobile Apps है जिनसे आप घर बैठे भी आसानी से पैसे कमा सकते है, जैसे Gaming Apps, Payment Transfer Apps, Referring Apps, Affiliate Apps, Study Apps इत्यादि
आज के इस डिजिटल दौर में स्मार्ट फोन तो सभी के पास होता हैं, अत: आप कुछ समय देकर इन एप से भी पैसे कमा सकते हैं मोबाइल एप्पस से पैसे कमाना बिल्कुल भी मुश्किल नही है, क्योंकि मोबाइल का उपयोग हर कोई करता है और पैसे कमाने के लिए तो कर ही सकते हैं
वर्तमान में कई ऐसे मोबाइल एप्पस भी हैं, जिनके द्वारा आप प्रतिदिन हजारों रूपयें कमाए जा सकते है जैसे Swagbucks, Meesho, PhonePe, mCent, TaskBucks, Moocash, Google Opinion Rewards, Squadrun आदि
जानिए घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने का 30 आसान तरीका
17. ई बुक सेलिंग
आज के समय ज्यादातर लोग बुक के बजाय ई बुक पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इसे मोबाइल और लैपटॉप में भी जब भी मन करे आसानी से पढ़ा जा सकता है और साथ ही नॉर्मल हार्ड बुक के बजाय इसका प्राइस भी कम होता है इसीलिए यह आजकल काफी ट्रेंड में हैं और पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है
इसके लिए आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी हैं उसके बारे में 40 से 50 से 100 200 पेज की एक ई बुक लिख सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग, यूट्यूब, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज और टेलीग्राम जैसे माध्यम से बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
18. वेब डेवेलपर
आज के समय धीरे धीरे हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स ने कहा भी है कि फ्यूचर में वह प्रत्येक बिजनेस जो आज ऑनलाइन नहीं बर्बादी के कगार पर होगा ऐसे में सभी व्यक्ति अपने बिजनेस को ऑनलाइन करते जा रहे हैं
और बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए उन्हें आवश्यक रूप से एक वेबसाइट की जरूरत होती है अतः ऐसे में आप वेबसाइट बनाने और उसके डेवलपिंग का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं
आज के समय Web developer की बहुत ज्यादा मांग है और यदि आप इसे एक बार सीख लेते हैं तो यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं
19. फेसबुक & इंस्टग्राम इन्फ्लुएंस
आज के समय फेसबुक और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंस पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है, जिसके माध्यम से आप प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं
अगर आप इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर एक ब्रांड बन जाते है यानी इन पेज पर आपके काफी सारे फोलोअर्स हैं तो व्यवसायिक कंपनीयां अपने उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए आपसे खुद संपर्क करती हैं और बदले में आपको लाखों रूपये देती हैं
आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आज के समय खेल जगत की प्रसिद्ध सेलिब्रिटी विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ एक फोटो पोस्ट करने के बदले 3 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं
20. टेलीग्राम
टेलीग्राम भी Paise kamane ka aasan tarika है जो आज के समय में काफी फेमस हो चुका है इसमें आप किसी भी प्रकार का लिंक शेयर कर सकते हैं और ग्रुप बना सकते हैं
इसके अलावा आप ऑनलाइन क्लासेस, यूट्यूब, ब्लॉग और अपने व्यवसाय आदि के लिए भी टेलीग्राम का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपका बिजनेस एक साथ कई लोगों तक आराम से और तुरंत पहुँच जाता है जिससे आपका काम आसान हो जाता है और कमाई अपने आप बढ़ जाती है
सोते समय पैसे कमाने के 30 आसान तरीके
ऐसा कोई भी काम जो आपको एक्टिव रूप से लगातार करना पड़े, खूब सारी मेहनत करनी पड़े और जब आप काम करे तो ही आपकी कमाई हो, तो शायद आप ऐसे काम से जल्दी ही ऊब जाएंगे और हो सकता है उसे बीच में ही छोड़ दे
सदी के सबसे महान निवेशक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार वारेन बफे ने कहा कि “यदि आप सोते समय पैसे नहीं कमाते हैं तो आपको मरते समय तक काम करना पड़ेगा” इसलिए यदि आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो आपको पैसे कमाने के ऐसे आसान तरीके खोजने होंगे जिनसे आप समय यानी आराम करते समय भी पैसे कमा सके
इस पर हमने एक आर्टिकल विस्तार से लिखा है जिसमें हमने पैसिव कमाई के ऐसे 30 तरीके बताए हैं, जिनसे आप चाहे सोते रहे आराम करते रहे या बाहर कहीं घूमने चले जाएं तो भी कमाई होती रहती है
जानिए सोते समय पैसे कमाने का 30 आसान तरीका जो आपको बहुत अमीर बना सकते हैं?
जानिए रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?
जानिए ऑनलाइन Paise Kamane ka 30 Aasan Tarika?
FAQ’s
पैसे कमाने के आसान तरीके के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जीवन निम्न प्रकार से हैं
Q.1 सबसे सुरक्षित, पैसे कमाने का आसान तरीका कौन सा है?
हर्बल फार्मिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग
Q.2 ओनलाइन पैसा कमाने का तेज और आसान तरीका क्या है?
शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग
Q.3 घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
जानिए घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने का 30 गेमिंग अप्प
Q.4 गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका कौन सा है?
जानिए 60 बिजनेस आईडिया जिन्हें गांव में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं
निष्कर्ष
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय हमारे पास जितना पैसा होता है, लोग हमें उसी हिसाब से इज्जत देते हैं ऐसे में चारों तरफ लोगों में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की होड़ लगी हुई है जिस कारण प्रत्येक व्यक्ति पैसे कमाने का आसान तरीका खोजना चाहता है ताकि वह भी जल्दी से अमीर बन सके
लेकिन आमतौर पर यह धारणा बनी हुई है कि ओनलाइन पैसे कमाने का तेज और आसान तरीका ठीक नहीं होता है लेकिन सच कहा जाए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि आज के समय पैसे कमाने के ऐसे सैकड़ों तरीके हैं जिनसे आप बेहद आसानी से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
इसलिए इस आर्टिकल में हमने पैसे कमाने के ऐसे आसान तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है जिनके माध्यम से आप कम लागत, कम मेहनत और कम समय में स्मार्ट तरीके से काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 50] पैसे कमाने का आसान तरीका | Paise kamane ka aasan tarika पसंद आया और कुछ नया सीखने को मिला तो अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
अपना ऑनलाइन अकाउंट कैसे सुरक्षित रखे ( फेसबुक जीमेल ट्विटर )
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Hi, yeah this article is actually pleasant and I have learned lot of things from it on the topic of blogging.
thanks.
I am really grateful to the owner of this web page who has shared
this great article at at this time.
I constantly spent my half an hour to read this website’s articles or reviews daily along with a cup of coffee.Lottery