[टॉप 50] Paise Kamane Wala App| 500-5000 पैसे कमाने वाला एप्प

Paise kamane wala app का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग सोचते हैं कि शायद कुछ फ्रॉड ही होगा और इसीलिए वे घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प पर विश्वास भी नहीं करते। उनका ये सोचना कुछ हद तक ठीक भी है क्योंकि कुछ एप्प होते ही ऐसे हैं जो या तो आपका पैसा खा जाते हैं या फिर मेहनत के मुताबिक बहुत कम पैसा देते हैं

लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको Google play store पर मौजूद ऐसे 50+ Paise kamane wala app के बारे में बताने जा रहें हैं जो पूरी से सुरक्षित और विश्वशनीय हैं। इनसे आप अपनी स्किल के हिसाब से हर रोज घर बैठे 500 से 5,000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं

एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

अलग अलग एप्प से पैसे कमाने के तरीके अलग अलग होते हैं, जिनमें मुख्यतः आपको अपनी किसी स्किल का उपयोग करना पड़ता है और वही आपकी कमाई का मुख्य स्रोत होता है

लेकिन इसके अलावा Refer & Earn, Cash back, Bonus और Reward जैसे तरीके से पैसे कमाने की अपॉर्च्युनिटी भी लगभग प्रत्येक एप्प में होती है, क्योंकि इससे Apps को भी फायदा होता है

50+ Paise Kamane Wala App| 500 से 5000 पैसे कमाने वाला एप्प

Paise kamane wala app, घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं Best paise kamane wala app जिनसे आप घर बैठे ही अपनी स्किल और नॉलेज के हिसाब से रोज के सैंकड़ों – हजारों रुपये आराम से कमा सकते हैं

1. Fiverr – फ्रीलांसिंग सर्विसेज

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे Paise kamane wala app में हमने fiverr को सबसे पहले स्थान पर रखा है क्योंकि इसमें एक भी रुपये का रिस्क नहीं होता, इसमें आप As a Content writer, Seo expert, Language translator, Video editor, Logo designing और Graphic designing जैसी अपनी किसी भी स्किल का उपयोग कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं

यह एक अंतरराष्ट्रीय लेवल का एप्प है जिसमें आपको डॉलर और पोंड जैसी करेंसी वाले दूसरे देशों से भी आर्डर मिलते हैं, जो आपकी स्किल और काम के बदले काफी ज्यादा रुपये का भुगतान करते हैं, इसमें रजिस्टर करना भी बहुत आसान है आप Gmail की सहायता से कुछ ही मिनटों में रजिस्टर कर सकते हैं

और फिर स्किल के हिसाब से आपको आर्डर मिलते हैं जिसे पूरा करने पर आपको तुरंत रुपये का भुगतान कर दिया जाता है बड़े बड़े ब्लॉगर और यूटूबर के पास इतना समय नहीं होता कि वे खुद से आर्टिकल लिखे या वीडियो आदि एडिट करें

साथ ही बहुत सारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को अपने प्रोजेक्ट्स आदि को शुद्ध रूप से कई भाषाओं में ट्रांसलेट करना होता है जिससे वे दूसरी भाषाओं के जानकार इंजीनियर को अच्छे से समझ आ सकें

इसके लिए उन्हें ऐसे व्यक्तियों की आवश्यकता होती है जो उनके लिए ये काम कर सकें ऐसे में Fiverr इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है

2. Meesho App – मार्जिन जोड़कर पैसे कमाए

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

मीशो एप्प भी फ्लिपकार्ट, अमेज़न और मयंत्रा की तरह ऑनलाइन सामान बेचने का प्लेटफार्म है जो हाल ही में काफी ज्यादा ट्रेंड में आया है इसमें आप एक खास तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जिससे आप मनचाहे जितने पैसे कमा सकते हैं, बस आपके पास सामान बेचने का अच्छा हुनर होना चाहिए

मीशो एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन कर इसमें अकॉउंट बनाना होता है, फिर इससे आप 2 प्रकार से पैसे कमा सकते हैं

  • जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं उसमें आप अपना मार्जिन खुद जोड़ सकते हैं और फिर अपने फ्रेंड आदि को एफिलिएट लिंक शेयर कर पैसे कमा सकते हैं
  • जैसे यदि किसी प्रोडक्ट A का प्राइस 500 रुपये है उसमें आप 100 रुपये जोड़कर 0% कमीशन के साथ बेचकर 600 रुपये में बेचकर 100 रुपये कमा सकते हैं और खास बात इस प्रोसेस में ग्राहक को आर्डर डिलीवर करने का काम मीशो एप्प खुद करता है
  • मीशो एप्प में आप खुद के प्रोडक्ट्स भी रजिस्टर कर सकते हैं और उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं

3. Upwork Inc – स्किल बेचो पैसे कमाओ

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

Upwork Inc भी फाइवर की तरह घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है, यह उन लोगों के एक वरदान की तरह है जो अपनी स्किल का उपयोग कर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं इस पर रजिस्टर करना बेहद आसान है साथ ही अपनी सेवाओं की कीमत भी आप खुद से तय कर सकते हैं

ऑर्डर कंपलीट करने पर कुछ प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी पैसा आपके Wallet में जोड़ दिया जाता है और जैसे ही $10 हो जाते हैं तो उन्हें आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है क्योंकि इसमें Munimum pay out limit $10 है, और ये आप पर डिपेंड करता है कि आप दस डॉलर बनाने में 20 दिन लगाते हो या एक ही दिन में $20 बनाते हो

4. Kite by Zerodha – ट्रेडिंग कमीशन से पैसे कमाने वाला एप्प

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

शेयर मार्केट से Paise kamane wala app की जब भी बात आती है तो Kite by Zerodha का नाम सबसे पहले आता है, यह इंडिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी है जिसमें आज के समय 50 लाख से भी ज्यादा लोगों के डीमैट खाते रजिस्टर्ड हैं ज़ेरोधा काइट से आप दो प्रकार से पैसा कमा सकते हैं

1. शेयर खरीद/बेच कर

इस एप्प से पैसा कमाने का मुख्य तरीका यही है कि जब शेयर का भाव कम हो यानी वह सस्ते में मिल रहें हैं तो उन्हें खरीद ले और जब भाव बढ़ जाये तो उन्हें बेच कर पैसे कमाए इसके लिए आप हमारी निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिसमें हमने ये सब विस्तार से बताया है

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

99% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे

2. रेफर & अर्न

इस एप्प से पैसे कमाने का यह दूसरा भी जबरदस्त तरीका है क्योंकि जब आप इसे अपने किसी दोस्त आदि को रेफर करते हैं करते हैं तो आपको 300 रिवॉर्ड पॉइंट के साथ 10% ब्रोकरेज कमीशन मिलता है यानी आपके दोस्त की जितनी भी ब्रोकरेज होगी उसका 10% हिस्सा 1 वर्ष तक आपकी मिलता रहेगा

बड़े बड़े यूटूबर को आपने देखा भी होगा कि वे अपने वीडियो के बीच में Groww, Upstox और 5Paisa जैसे एप्प का विज्ञापन करते हैं इसके पीछे यहीं मुख्य कारण होता है

5. Binance – क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाए

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यदि आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए Binance सबसे अच्छा विकल्प है यह दुनिया का सबसे बड़ा Crypto exchange है आप इससे Bitcoin, Ithereum, Ripple, Cardeno और Shiba Inu जैसी किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं

इसके अलावा आप इससे और भी कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जिसमें प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • अपने कॉइन को Staking पर लगा सकते हैं जिसमें आपको 4 से 80% APY के हिसाब से ब्याज मिलता है
  • अपने फ्रेंड आदि को रेफेर कर सकते हैं जिससे आपको 20% तक ट्रेडिंग कमीशन मिलता है
  • Weekly बेस्ट ट्रेडर को $5000 तक रिवॉर्ड दिया जाता है

6. Moj – India’s Most Popular Short Video App

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

आज के समय इंडिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके मोबाइल में Moj app ना हो, यह अप्प इंडिया में एंटरटेनमेंट के मामले में सबसे पॉपुलर एप्प है जिसमें हँसी मजाक के छोटे छोटे वीडियो क्लिप दिखाए जाते हैं। इन्हें देखकर खूब सारा मजा आता है और ऐसे लगता है इन्हें लगातार देखते ही रहें

मौज अप्प से पैसे कमाना बहुत ही आसान ही इसके लिए आप मोबाइल नंबर या जीमेल की सहायता इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर जिस भी चीज में आप माहिर हैं यानी आप में जो भी हुनर है। उससे संबंधित छोटे छोटे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं

आपके शॉर्ट वीडियो लोगों को जीतने ज्यादा पसंद आते हैं उतने ही ज्यादा और जल्दी से आपके फॉलोवर, लाइक्स और व्यूज बढ़ते जाते हैं और जब आपके अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो आप इससे कई तरीकों से लाखों रुपए कमा सकते हैं

  • स्पोंसर्ड पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं
  • पैड विज्ञापन करके पैसे कमा सकते हैं
  • इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि पर अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं
  • टैलेंट और किस्मत अच्छी हुई तो बॉलीवुड में जाने का मौका भी मिल सकता है

7. Groww- Stocks, Demat, Mutual fund, SIP

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

Groww, स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स से Paise kamane wala app है जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट के साथ साथ म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड और ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं, Groww app से पैसे कमाने का मुख्य तरीका निवेश कर पैसे से पैसे कमाना है

पर इसके अलावा आप इसे दोस्त आदि को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं जब आप इसे अपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं और वह इस पर अकाउंट बनाता है तो आपको और आपके दोस्त दोनों को 100-100 रुपये मिलते हैं अतः आप इससे प्रत्येक रेफर पर 100 रुपये कमा सकते हैं

8. MemeChat- मीमस बनाकर पैसे कमाए

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यदि आप किसी इवेंट, न्यूज़ या खबर को जोक्स का रूप दे सकते हैं और मीम्स आदि बनाने में माहिर हैं तो यह पैसे कमाने वाला एप्प, आप के लिए पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा स्रोत है जिसमें आप Meme बनाकर हर महीनें हजारों रुपए कमा सकते हैं आपके मीमस जितने ज्यादा पसंद किए जाते हैं और जितने ज्यादा बार देखे जाते हैं आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है

Memechat से होने वाली कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस कैटेगरी के मेमे बनाते हैं Globel, Anime, Sadpost, Noc, Memeface आदि अलग अलग Catagory के हिसाब से अलग पैसे मिलते हैं

अतः यदि आप घर बैठे मीमस बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए किसी बढिया Paise kamana wala app की तलाश में हैं तो आप इसे बेझिझक ट्राय कर सकते हैं क्योंकि इन दिनों यह अप्प बहुत ट्रेंड में चल रहा है

जानिए Meme Chat से पैसे कमाने के 10 तरीके

9. Quora – Q&A से पैसे कमाने वाला एप्प

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यदि आपको किसी भी क्षेत्र में किसी भी विषय की बढ़िया जानकारी है, तो आपके लिए Quora पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा एप्प है, जिसमें आप Gmail या Mobile No. की सहायता से सिर्फ 5 मिनट में अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं और दूसरों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे सकते हैं

आपके सवाल और जवाब को जब लोग देखते हैं तो उन्हें कुछ विज्ञापन भी दिखाई देते हैं इसी से आपकी कमाई होती है अतः आपके सवाल और जवाब जितनी ज्यादा बार देखे जाते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है इसमें पेमेंट भुगतान के लिए मिनिमम पे आउट $10 रखा गया है

यदि आप कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो आप उसका लिंक भी यहां शेयर कर सकते हैं, जिससे आपके ब्लॉग और यूट्यूब वीडियो पर भी यहां से अच्छा खासा ट्रैफिक आ जाता है परिणामस्वरूप आपके ब्लॉग और यूट्यूब की कमाई भी स्वतः ही बढ़ जाती है

10. Dream11 : Fantasy league app

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यह एप्प एक Fantasy League App है, जिसमें पैसे कमाने के लिए आपको अपनी टीम बनानी होती है जिसमें अच्छे अच्छे खिलाड़ियों का चयन करना होता है, क्योंकि आपकी टीम जितना अच्छा परफॉर्म करती है उसी हिसाब से आपको पॉइन्ट दिए जाते हैं, इन्हीं पॉइंट्स के आधार आपकी रैंकिंग तय होती है और इसी हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं

इसमें आप क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल जैसे कई प्रकार के गेम कॉन्टेस्ट जॉइन कर सकते हैं जिनमें आप अपनी टीम बनाकर 20 लाख, 30 लाख, 50 लाख और 1 करोड से लेकर 10 करोड तक के कांटेस्ट जॉइन कर सकते हैं जिनमें आप अपनी रैंक के हिसाब से सैंकड़ों, लाखों और करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं

11. Rummy Circle

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

रम्मी सर्किल आज के समय इंडिया का सबसे लोकप्रिय Card gaming platform है जिसमें आपको Real player के साथ ऑनलाइन कार्ड गेम खेलने का अवसर मिलता है, जिसमें आप यदि उन्हें हरा पाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं

अतः यदि आप कार्ड गेम खेलने में माहिर हैं तो यह आपके लिए गेम खेलकर पैसे कमाने वाला बहुत ही अच्छा एप्प है जिसमें आप अपनी स्किल के हिसाब से प्रतिदिन 500 से 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं

Rummy Circle से पैसे कमाने की कुछ खास बातें निम्न प्रकार से हैं

  • 1500 रुपये का Sign up bonus मिलता है जिसका आप रम्मी गेम टूर्नामेंट खेलने में उपयोग कर सकते हैं और Real money जीत सकते हैं
  • दोस्त आदि को रेफर करने पर 500 रुपये मिलते हैं
  • कमाये गए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आते हैं
  • इसे 24×7 यानी दिन रात कभी भी खेल सकते हैं
  • सीखने के लिए डेमो मैच भी खेल सकते हैं

12. Dafa Sports – पैसे से पैसे कमाने वाला एप्प

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यदि आपको खेलों की अच्छी जानकारी है और कौन सा खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर सकता है और कौन सी टीम जीत सकती है? जैसी बातों बातों का अनुमान लगाने में माहिर हैं तो पैसे से पैसे कमाने का यह एप्प आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है

उदाहरण के लिए IND vs ENG का क्रिकेट मैच चल रहा है, जिसमें इंग्लैंड की 80 रन पर 5 विकेट हो जाती है और प्राइज रेश्यो 1:1.5 का है यानी 100 रुपये लगाने पर इंडिया जीतने पर 150 मिलेंगे, जो मैच के बीच बीच में स्थिति के अनुसार बदलता रहता है जिसमें आप कभी भी प्रॉफिट बुक कर सकते हैं

लेकिन इसमें जोखिम समाहित रहता है क्योंकि यदि कोई खिलाड़ी आपके अनुमान के मुताबिक अच्छी परफॉर्म नहीं करता है तो आपको नुकसान भी हो सकता है, इसलिए अच्छा खासा अनुभव होने पर तथा अपनी जोखिम क्षमता को ध्यान में रखकर ही ऐसे पैसे कमाने वाले एप्प में पैसे लगाए

13. Winzo gold – ऑनलाइन गेम खेलो पैसा कमाओ

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

यह एप्प इंडिया सबसे भरोसेमंद Gaming platform है और Paise kamane wala app है जिसमें 100 से भी अधिक गेम मौजूद हैं और इसे 10 साल का बच्चा भी आराम से खेल सकता है जिसमें आप रोज 500 से 2000 रुपए तक कमा सकते हैं

इस एप्प में आपको जीते गए पैसे को सीधे अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल करने का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए न्यूनतम राशि सर्फ 10 रुपये निर्धारित की गयी है यानी दस रुपये होते ही आप इन्हें अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं

14. My11Circle

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

कांटेस्ट जॉइन कर पैसे कमाने वाला यह एप्प भी ड्रीम 11 जैसा ही है जो किस्मत और आपके अनुमान पर आधारित है यदि आप उन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं जो अच्छा खेल पाते हैं तो आपको ज्यादा पॉइंट मिलते हैं जिससे रैंक भी अच्छी आती है और परिणाम स्वरूप अच्छे पैसे कमाते हैं

इस एप्प में कॉन्टेस्ट जॉइन करने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी पड़ती है और इस फैंटेसी लीग पर अभी तक सिर्फ क्रिकेट और फुटबॉल जैसे गेम ही उपलब्ध हैं जिसमें आप अपने अनुभव, किस्मत और अनुमान के हिसाब से हजारों और लाखों रुपयों तक कमाई कर सकते हैं

15. Google pay

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

गूगल पे बिल, रिचार्ज, डीटीएच/केबल, इलेक्ट्रिसिटी और UPI transactions से भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड, डिस्काउंट ऑफर, कूपन कोड और रेफेर & अर्न से पैसे पैसे कमाने वाला एप्प है, इससे आप प्रत्येक ट्रांसेक्शन पर 5 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं

कैश रिवॉर्ड, कूपन और रेफेर एंड अर्न के अंतर्गत गूगल पे से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • प्रत्येक ऑनलाइन भुगतान पर कैश रिवॉर्ड जीतने का अवसर मिलता है
  • फ्रेंड आदि को रेफेर करने पर प्रति रेफर गारंटीड 51 से 250 रुपये मिलते हैं
  • जोमैटो, ओला, उबेर और mayntra आदि में शॉपिंग डिस्काउंट तथा upstox, 5paisa आदि में ट्रेडिंग डिस्काउंट मिलता है

16. KBC Quiz in Hindi

Paise kamane wala app, पैसे कमाने वाला एप्प, एप्प से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने वाला Apps

KBC Quiz in Hindi एक क्विज़ पर आधारित एप्प है, जिसमें आप जनरल नॉलेज, इतिहास, राजनीति और खेलकूद से संबंधित प्रश्नों के सही जवाब देकर और क्विज़ जीतकर पैसे कमा सकते हैं

इस एप्प में क्विज खेलकर यदि आप जीतते हैं और अच्छी रैंक हासिल करते हैं तो आपको कौन बनेगा करोड़पति में मुंबई जाकर अमिताभ बच्चन के साथ खेलने का अवसर भी दिया जाता है

17. MPL – ऑनलाइन गेम खेलकर paise kamane wala app

एमपीएल गेम्स का एक स्टोर है, जो अपने यूजर को हॉकी, क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल और कबड्डी जैसे 40 से भी अधिक गेम खेलने की सुविधा प्रदान करता है, इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं

MPL में गेम खेलने के लिए आपको एक टूर्नामेंट को सिलेक्ट करना पड़ता है और कांटेस्ट जॉइन करने के लिए कुछ टोकन की आवश्यकता होती है यदि आप गेम जीतते हैं तो पेटीएम कैश मिलता है, जिसे आप बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं

18. Quiz 20-20

यह अप्प एक क्विज गेमिंग प्लेटफार्म एप्प है जिसमें आप जनरल नॉलेज, राजनीति, इतिहास, खेलकूद और कुछ सामान्य प्रश्नों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं

क्विज़ खेलकर पैसे कमाने वाला यह एप्प पढ़ाई करने वाले SSC और RRB जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेस्ट है, क्योंकि एक तो इससे उनका नॉलेज बढ़ता है और परीक्षा की तैयारी हो जाती है, और साथ ही उन्हें इससे पैसे कमाने का अवसर भी मिल जाता है

19. Amazon

अमेज़न एक बहुत बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत है, इससे आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं मुख्य तरीके निम्न प्रकार से हैं

  1. अमेज़न पर एज अ सेलर अकॉउंट बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेच सकते हैं जिसे Fulfilled by Amazon (FBA) कहा जाता है इसमें आपको अपने प्रोडक्ट्स अमेज़न के वेयर हाउस तक पहुँचाने होते हैं फिर उन्हें पैक करके ग्राहकों को डिलीवरी देने तक का सारा काम अमेज़न खुद करती है
  2. अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर 5 से 20 % कमीशन तक मुनाफा कमा सकते हैं, आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूबर अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं

20. Pocket money

पॉकेट मनी एक गेमिंग एप्प है जिससे आप लाखों रुपए तो नहीं कमा सकते पर अपना जेब खर्च आराम से चला सकते हैं, इसमें आपको अलग अलग प्रकार के कुछ टास्क दिए जाते हैं जिन्हें यदि आप कंपलीट करते हैं तो आपको पैसे दिए जाते हैं

इसके अलावा आपको वालेट कैश और मोबाइल रिचार्ज जैसे कई अन्य ऑफर भी मिलते हैं इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने पैसे कमाने वाला यह एप्प भी किसी अन्य एप्प से कम नहीं है और इसे Google play store पर 4.2 Star की रेटिंग मिली है

21. Instagram

ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम का उपयोग फ़ोटो, वीडियो आदि पोस्ट करने और सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इंस्टाग्राम ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है, क्योंकि यदि आपके अच्छे खासे फॉलोवर हैं तो इससे आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, जिनमें प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • स्पोंसर्ड पोस्ट – बड़ी बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स का विज्ञापन कराने के लिए अच्छी खासी रकम का भुगतान करती हैं
  • एफिलिएट मार्केटिंग – इंस्टाग्राम पेज से एफिलिएट मार्केटिंग कर लाखों रुपए कमा सकते हैं
  • इंस्टाग्राम पेज से सीधे ब्लॉग और यूट्यूब आदि पर ट्रैफिक ला सकते हैं, जिससे ब्लॉग और यूट्यूब की कमाई अपने आप बढ़ जाती है
  • अन्य पेज का विज्ञापन – छोटे पेज जिनके कम फॉलोवर होते हैं उनका विज्ञापन करके पैसे कमा सकते हैं

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ एक स्पोंसर्ड फोटो पोस्ट करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं

22. Facebook

फेसबुक भी घर बैठे Online paise kamane wala app है जिससे पैसे कमाने का तरीका इंस्टाग्राम के समान ही है, पर इसमें आपको एक अतिरिक्त सुविधा मिलती है जिसमें आप अपने ब्लॉग, यूट्यूब, टेलीग्राम और ट्विटर आदि के साथ ही किसी भी प्रकार का एफिलिएट लिंक सीधे अपने फेसबुक पोस्ट में शेयर कर सकते हैं

23. You tube

यूट्यूब एक ऐसा paisa kamane wala app है जिसके बारे में शायद ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के समय इसके बारे में लगभग सभी लोग अच्छे से जानते हैं

एडसेंस के अलावा यूट्यूब से आप और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे आप यूट्यूब जॉइन को एक्टिवेट कर अपने सब्सक्राइबर को जॉइन करा सकते हैं यदि उन्हें आपकी फ्री वाली जानकारी पसंद आती है तो वे आपको जॉइन भी जरूर करेंगे

यदि आपके सिर्फ 1 लाख फॉलोवर हैं, यूट्यूब जॉइन की फीस 160 रुपये है और सिर्फ 5000 लोग भी आपको जॉइन कर लेते हैं तो आप 5000×160=8,00,000 रुपये प्रति महीने आराम से कमा सकते हैं

जानिए यूट्यूब जॉइन बटन क्या है? इससे पैसे कैसे कमाये

जानिए यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके

24. Upstox – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एप्प

यह एप्प शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का प्लेटफार्म है जो ब्रोकर का काम करता है और रेफेर करने पर सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एप्प है। इस एप्प को देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार रत्न टाटा खुद सपोर्ट करते हैं

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आज के समय हमारे देश में सिर्फ 4 से 5% लोग ही शेयर मार्केट में निवेश करते हैं पर अब लोग इसे बड़ी तेजी से सीख रहे हैं जिससे हर दिन हजारों लाखो लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकॉउंट बना रहे हैं

अतः आप इस एप्प पर अपना अकाउंट बनाकर इसे अपने दोस्तों को रेफेर कर लाखों रुपए कमा सकते हैं, जिसके 2 प्रमुख कारण हैं

  1. पहला तो ये की यह एप्प प्रति एक रेफेर पर 800 से 1600 रुपए तक का कैश रिवॉर्ड प्रदान करता है जिससे आप यदि एक महीने में सिर्फ 100 लोगों के डीमैट खाते भी खुलवाते हैं तो 1000×100 के हिसाब से 1 लाख रुपये प्रति महीना आराम से कमा सकते हैं
  2. और दूसरा ये कि अब लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे हैं जिस कारण अब उनका खाता खुलवाना भी काफी आसान काम है

इसके साथ ही आप इस एप्प के माध्यम से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, गोल्ड और ईटीएफ में भी निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं

ऑनलाइन गेम खेलकर टॉप 30 Paise Kamane Wala App

अपने फ्री समय में ज्यादातर लोग मोबाइल और लैपटॉप में ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं, सोचिए कैसा हो अगर आपको गेम खेलने और मजे करने के साथ पैसे कमाने का अवसर भी मिले, जी बिल्कुल यह बात एकदम सही है क्योंकि आज के समय कई सारे ऐसे गेम अप्प हैं जिनमें आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए के बारे में हमने एक आर्टिकल पहले से ही लिखा हुआ है जिसमें हमने ऐसे टॉप 30 ऑनलाइन गेम खेलकर Paise kamane wala app के बारे में विस्तार से बताया है, जिनमें आप घर बैठे मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलकर रोज के 500 से 5000 रुपए तक कमा सकते हैं

घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने वाले Apps –

  1. Player zone
  2. Lucky money
  3. Task Bucks
  4. Big Cash Live
  5. Teen Patti
  6. Ace2Three
  7. Nostro Pro
  8. Rojdhan
  9. 8 Ball Pool
  10. Ludo Supreme
  11. Carram Clash

इन सारे एप्प से पैसे कमाने के तरीके विस्तार से जानने के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल जरूर पढ़ें

[Top 30] घर बैठे गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प। गेम खेलो पैसा कमाओ 2022

FAQ’s

पैसे कमाने वाला एप्प और इनसे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 एप्प से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

रजिस्ट्रेशन बोनस, कैश रिवॉर्ड और रेफेर & अर्न एप्प से पैसे कमाने के सबसे प्रमुख तरीके हैं, जो प्रत्येक एप्प में होते हैं

Q.2 पैसे कमाने वाले Apps से रोज कितनी कमाई कर सकते हैं?

कुछ एप्प से सर्फ 100-50 रुपये और कुछ एप्प से हजारों और लाखों रुपए भी कमा सकते हैं, जो मुख्यतः आपकी स्किल पर निर्भर करता है

Q.3 Free में पैसे कमाने वाला Apps कौन सा है?

Moj App, इसमें आप शॉर्ट वीडियो बनाकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं और

Fiverr और Upwork, इनमें आप ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखकर और Logo design करके पैसे कमा सकते हैं

Q.4 पैसे से पैसे कमाने वाला एप्प कौन सा है?

RummyCircle, Binance और 5Paisa पैसे से पैसा कमाने वाला App है

Q.5 पैसे कमाने वाला एप्प download कैसे करे?

Google play store से, यहां आप 100% विश्वसनीय और Real paisa kamane wala App डाउनलोड कर सकते हैं

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने 50+ Paise kamane wala app और उनसे पैसे कमाने के तरीके एक एक करके विस्तार से बताए हैं। और हम आशा करते हैं कि आपको भी अपनी स्किल और पैशन के हिसाब से इन पैसे कमाने वाले एप्प में से कोई ना कोई कोई App जरूर पसंद आया होगा

इसलिए यदि आपको हमारा यह आर्टिकल टॉप 50 घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प | Paisa kamane wala app 2022 पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ करे और आपको पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा एप्प कौन सा लगा कमेंट में जरूर बताएं

2 thoughts on “[टॉप 50] Paise Kamane Wala App| 500-5000 पैसे कमाने वाला एप्प”

  1. Wow your article is very nice and Very Helpful. i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!