50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, जिन्हें जॉब के साथ कर सकते हैं| Part Time Business Ideas in Hindi

यदि आप भी कोई जॉब/नौकरी करते हैं और किसी पार्ट टाइम बिज़नेस की तलाश में हैं तो आज का यह आर्टिकल “50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज” आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इसमें हम Top 50 Part Time Business ideas in hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं

देखिए आज के समय अधिकतर व्यक्ति इसी दुविधा में हैं कि जॉब करें या बिजनेस, तो मैं आपको बता दू की यदि आप गरीब से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको बिजनेस करना ही होगा। लेकिन पैसे की कमी और जोखिम के डर से लोग बिज़नेस शुरू करने से डरते हैं

लेकिन काफी सारे ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज भी हैं जिन्हें आप बेहद कम लागत और कम जोखिम में अपने जॉब के साथ भी आराम से कर सकते हैं

आर्टिकल की रूपरेखा

पार्ट टाइम बिज़नेस क्या होता है?

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज से मतलब किसी भी ऐसे काम से है जिसे व्यक्ति अपने मुख्य काम से फ्री होने के बाद बचे हुए अतिरिक्त समय में अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए करता है। कोई भी विद्यार्थी और सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी स्किल और फ्री समय को ध्यान में रखकर अपनी पसंद का कोई भी पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकता है

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में अपॉर्च्युनिटी क्या है?

यदि हम पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में अपॉर्च्युनिटी और फायदे की बात करें तो देखिए ऐसे सैकड़ों उदाहरण आसानी से मिल जाते हैं जिनमें लोगों ने अपने मुख्य काम को छोड़कर पार्ट टाइम बिजनेस को ही मुख्य काम बना लिया। क्योंकि पार्ट टाइम बिज़नेस में उन्हें इतनी ज्यादा कमाई होने लगती है कि फिर उन्हें कभी प्रारंभिक मुख्य काम की जरूरत ही नहीं पड़ती है

Best Part Time Business Ideas कैसे ढूंढे?

सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया कौन सा है? इसका जवाब अलग अलग व्यक्तियों के लिए अलग अलग हो सकता है क्योंकि इसके लिए आपकी परिस्थितियां और कई सारे बातें जिम्मेदार होती हैं। जिनमें मुख्य निम्न प्रकार से हैं

  • मुख्य काम के बाद फ्री समय कितना मिलता है
  • जॉब/नौकरी के बाद फ्री टाइम कब मिलता है
  • अतिरिक्त समय में क्या काम करने में रूचि रखते हैं
  • आप में क्या Skill है यानी आप क्या काम कर सकते हैं, और
  • जॉब के बाद मिले फ्री टाइम में से आप कितना ज्यादा समय पार्ट टाइम बिज़नेस को दे सकते हैं

उपरोक्त सभी बातों को ध्यान में रखकर कोई भी व्यक्ति अपने लिए निम्नलिखित टॉप 50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से अपने लिए बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस का चुनाव आसानी से कर सकता है

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज जिन्हें जॉब के साथ कर सकते हैं। Part time business ideas in Hindi

टॉप 50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज जिन्हें आप जॉब के साथ भी आराम से कर सकते हैं

1. शाम के समय सब्जी की दुकान

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

यह बात तो आपने खुद भी नोटिस की होगी कि अधिकतर ग्राहक सब्जी खरीदने शाम को ही जाते हैं। क्योंकि पहली बात तो शाम के समय मौसम अच्छा होता है और दूसरी महत्वपूर्ण बात ये कि अधिकतर लोग अपने जॉब आदि से 4 से 5 बजे तक ही फ्री होते हैं इसीलिए वे शाम को सब्जी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं

इसलिए यदि आप एक विद्यार्थी हैं या कोई जॉब करते हैं और शाम के समय में 4 से 5 घँटे निकाल सकते हैं तो शाम के समय सब्जी की दुकान आपके लिए एक बहुत ही अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया है

सब्जी के इस पार्ट टाइम बिज़नेस में ज्यादा लागत भी नहीं आती और जोखिम भी बहुत ही कम होता है, क्योंकि जो सब्जियां बच जाए उन्हें आप खुद उपयोग में ले सकते हैं।इस पार्ट टाइम बिज़नेस से आप प्रति महीनें 10,000 से 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं

नई दुकान कैसे खोले/शुरू करें?

2. ट्यूशन या कोचिंग का पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

पार्ट टाइम ट्यूशन या कोचिंग भी एक बेहतरीन आईडिया है जिसे वह कोई भी विद्यार्थी या टीचर शुरू कर सकता है जो पार्ट टाइम काम से अतिरिक्त पैसे कमाना चाहता है। जैसे 10th क्लास का विद्यार्थी 5th से 8th क्लास, 12th क्लास के विद्यार्थी 10th और ग्रेजुएट विद्यार्थी अपने फ्री समय में 12th क्लास तक के छात्रों को ट्यूशन करा सकते हैं

और इसी प्रकार से एक टीचर भी अपने फील्ड से संबंधित सब्जेक्ट जैसे हिंदी, इंग्लिश, मैथ, केमिस्ट्री, फिजिक्स और कॉमर्स आदि का अपने फ्री समय में ट्यूशन और कोचिंग करा सकते हैं। कई सारे टीचर तो ट्यूशन और कोचिंग के इस पार्ट टाइम बिजनेस से अपने मुख्य जॉब से भी ज्यादा कमाई करते हैं

3. पार्ट टाइम ब्लॉगिंग का बिज़नेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

ब्लॉगिंग उन बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से एक है जिससे आप प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं और वो भी बेहद कम लागत में, बस आपके पास एक स्किल होनी चाहिए। एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर सिर्फ 4 से 5,000 रुपए की लागत में आप अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकते हैं

और फिर जिस भी किसी विषय जैसे हैल्थ, एजुकेशन, शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, क्रिप्टो आदि की जानकारी है उसे आप अपने ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं। फिर उस पर गूगल एडसेंस व एफिलिएट मार्केटिंग आदि से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

ब्लॉगिंग के फायदे

  • आपका जब मन करे तब काम कर सकते हैं
  • यह एक पैसिव कमाई का तरीका भी है यानी जब आप काम नहीं करते तब भी कमाई होती रहती है
  • आपके ब्लॉग की ऑथोरिटी जैसे जैसे बढ़ती जाती है कमाई भी बढ़ती जाती है और साथ ही उससे कई अन्य प्रकार से पैसे कमाने की अपॉर्च्युनिटी भी मिलती जाती है

ब्लॉग से पैसे कमाने के टॉप 11 तरीके

4. दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

पुराने समय में दोना पत्तलो का काफी ज्यादा उपयोग होता था, उस समय ये पत्तले पेड़ के पत्तों से बनाये जाते थें पर आजकल शादी या पार्टी जैसे कार्यक्रम में पेपर और थर्मोकोल प्लेट्स का इस्तेमाल करते हैं। दोना पत्तल यानी पेपर प्लेट बनाने की मशीन 25,000 – 40,000 रुपए तक आराम से मिल जाती है

और आज के समय पेपर प्लेट की काफी ज्यादा मांग भी है क्योंकि ये पर्यावरण के लिए अनुकूल होती हैं इसलिए सरकार भी इन्हें सपोर्ट करती है अतः आप दोना पत्तल बनाने का यह पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

आप कागज के कप, प्लेट, थालिया, गिलास इत्यादि बनाकर भी बेच सकते है। यह बिज़नेस काफी कम निवेश में ही शुरू किया जा सकता है। और अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। यह बिज़नेस घर पर ही कम लागत की मशीनों से शुरू कर सकते हैं

पेपर प्लेट (दोना पत्तल) बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

5. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

मोमबत्ती बनाने का काम काफी आसान और लाभदायक बिज़नेस आइडिया है। क्योंकि यह बिज़नेस कम लागत में शुरू हो जाता है और प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा मिलता है। साथ ही आजकल कैंडल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है क्योंकि इन दिनों लोग बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी और कैंडल डिनर जैसी कई प्रकार की पार्टियों में मोमबत्तियों का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं

मोमबत्ती बनाना बहुत आसान होता है इसलिए आप इस बिज़नेस को पार्ट टाइम शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपके पास बस पर्याप्त कच्चा माल होना चाहिए। आप मशीनों का भी उपयोग ले सकते है। इस बिज़नेस को आप अपने फैमिली के साथ कर सकते हैं और पार्ट टाइम कर सकते है। मोमबत्ती को आप धार्मिक स्थल, दुकान और बड़े कार्यक्रमों में भी बेच सकते हैं

6. शेयर मार्केट का पार्ट टाइम बिज़नेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

यह एक ऐसा मार्केट है जहां लोग बहुत सारी कंपनीयों के शेयर ख़रिदते और बेचते है। आज के समय में कई लोग शेयर को खरिदकर बेचते है और इससे हजारों-लाखों रूपये कमाते है। आपने शायद अभिषेक बच्चन की “Big Bull” मूवी देखी होगी, जिसमें Scam 1992 के बारे में बताया गया है

आप इंट्राडे, स्विंग ट्रेडिंग और निवेश के रुप में शेयर मार्केट का पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है मेरे कहने का मतलब है कि अगर आपके पास पैसे है तो कंपनी के शेयर सस्ते होने पर खरिद सकते हैं और फिर भाव बढ़ जाने पर उन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। और खास बात डिविडेंड और बोनस शेयर के रुप में आपकी अतिरिक्त कमाई भी होती है

शेयर मार्केट से आप लाखों करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं और खास बात इसे आप अपने स्थायी बिजनेस या जॉब के साथ पार्ट टाइम भी आराम से कर सकते हैं

नोट:- स्टॉक मार्केट में बहुत ज्यादा जोखिम रहता है अत: पूरी जानकारी के बाद यह बिज़नेस शुरू करेें

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

शेयर मार्केट में 100% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?

7. सिलाई सेंटर का बिज़नेस आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

सिलाई सेंटर एक ऐसी जगह होती है जहां पर सिलाई का काम किया जाता है। सिलाई सेंटर को बिज़नेस के तौर पर भी शुरू किया जा सकता है। मतलब आप अपने सिलाई सेंटर में 5 से 6 सिलाई मशीन रख सकते है और कुछ लोगों को काम पर रख सकते है। यह बिज़नेस भी पार्ट टाइम में आसानी से हो जाता है

आपको सिर्फ ऑर्डर लेने है और कपड़े सिलकर देने है। यह काम बहुत आसानी से किया जा सकता है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नही है तो 10 से 15 हजार में आप दुकान खोल सकते है। और ऑर्डर लेने के बाद अपने फ्री समय में सिलाई कर सकते है

टॉप 50 लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस

8. कंटेंट राइटिंग का आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

कंटेंट राइटिंग भी पार्ट टाइम काम करने का एक अच्छा आइडिया है। कंटेंट राइटिंग अर्थात् कंप्यूटर/मोबाइल में सॉफ्टवेयर की मदद से आर्टिकल लिखना। एक कंटेंट राइटर बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर नॉलेज (MS Word, Google Doc) और फास्ट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

कंटेंट राइटिंग का काम हम Facebook Groups, WhatsApp Groups, Telegram Groups या फिर Freelancing Website से ढुंढ सकते है। आपको सिर्फ क्लाइंट द्वारा दिये गये टॉपिक पर अच्छे से आर्टिकल लिखना है और उन्हे वापिस देना है

9. फोटोग्राफी का बिज़नेस आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

फोटोग्राफी एक काफी अच्छा और खुबशुरत बिज़नेस है। क्योंकि फोटोग्राफी एक कला है जिससे हम फीलिंग और मेमरीज़ को फोटो में सुरक्षित रखते है। फोटोग्राफी एक ऐसा बिज़नेस है जिसे पार्ट टाइम में शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे  अपना करियर भी बना सकते है। इस बिज़नेस में काफी ज्यादा फायदा मिलता है।

अगर आपके पास नये और Creative तरिके से Full HD फोटो खींचने की कला है तो आप बहुत आगे तक जा सकते है। आप अपने फोटोज को Shutterstock, getteyimages और pixabay जैसी वेबसाइट पर सैकड़ों डॉलर्स में बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं। जैसे एक उपरोक्त स्क्रीनशॉट में दिखाई गई फ़ोटो 20,000 रुपये में बिक रही है

आप शादी, इवेंट और किसी भी फंक्शन में फोटोग्राफी का काम शुरू कर सकते हैं। फोटोग्राफी का बिज़नेस मीडिया, विज्ञापन और ई-कॉमर्स जैसे बड़ी-बड़ी जगहों में भी काफी उपयोगी है

10. कार और बाइक वॉशिंग का पार्ट टाइम बिज़नेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

भारत की कई सड़के आज भी उबड़-खाबड़ ही है तो ऐसे में कार और बाइक रोज गंदी होती रहती है। कार और बाइक की वॉशिंग अनेक लोग करवाते है क्योंकि घर पर इन वाहनों की अच्छे से सफाई नही हो पाती है। इसके अलावा लोग तो अन्य काम में व्यस्त होने के कारण भी कार या बाइक को साफ नही कर पाते है।

इसलिए आप यह काम शुरू कर सकते है। इसलिए आपको एक उपयुक्त जगह ढुंढनी होगी जहां लोग अपनी गाड़ियां ला सके। इसके अलावा कार को थोड़े के लिए वाटर प्रेशर मशीन और पानी का अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। यह बिज़नेस भी आप पार्ट टाइम शुरू कर सकते है।

11. टैक्सी ड्राइविंग का पार्ट टाइम बिज़नेस

शहरी इलाकों में सुबह से शाम तक लोग टैक्सी से सवारी करते है। बड़े-बड़े शहरों में कई लोग कंपनीयां चलाते हैं जो हमे टैक्सी चलाने के लिए टैक्सी देते हैं। हमें सिर्फ सवारीयों को अपनी जगह पर पहुंचाना है। यह काम हम सुबह या शाम को पार्ट टाइम जॉब के रूप में कर सकते है। यह काफी अच्छा आइडिया है क्योंकि इसमें हमें टैक्सी खरिदनी नही पड़ती है।

अगर आप टैक्सी भी खरिदना चाहे तो लॉन पर खरिद सकते है, और उसे अपने फ्री समय में चलाकर पैसे कमा सकते है। बड़े शहरों में रात को भी सवारीयां मिल जाती हैं, अत: आप Night में भी यह काम करके पैसे कमा सकते है। 

12. Affiliate Marketing का पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया

एफिलिएट मार्केटिंग यानी किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना जिससे हमे कुछ कमीशन मिलता हैं। अब जितने ज्यादा लोग आपसे उस कंपनी का सामान खरिदेंगे, उतना ही अधिक कमीशन आपको मिलेगा। एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हम लाखों रूपयें भी कमा सकते है। मैने ऐसे अनेको उदाहरण देखे है जो ऑनलाइन एफिलिएट से अच्छा पैसा कमा रहे है।

इंटरनेट पर अनेको कंपनीयों की वेबसाइट मिल जाएगी, जिनका प्रोडक्ट हम आगे बेच सकते है। और कमीशन के रूप में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। उदाहरण: Amazon, Flipkart, Ebay, Mintra इत्यादि

13. क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग और निवेश का आईडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी से भला कौन अपरिचित है। पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज online के मामले में शेयर मार्केट के बाद क्रिप्टो करेंसी का ही नाम आता है। और खास बात इसमें आप दिन या रात में किसी भी समय 24×7 जब आपको समय मिले तब ट्रेडिंग कर सकते हैं। जबकि शेयर मार्केट में स्टॉक की खरीद बेच सिर्फ 09:15 AM से शाम 03:30 PM के बीच ही कर सकते हैं

इसलिए यदि आपको क्रिप्टो करेंसी में IDO/ICO, ट्रेडिंग और निवेश की अच्छी जानकारी है तो इससे अपने फ्री में पार्ट टाइम करके लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी होता है अतः क्रिप्टो में ट्रेडिंग का यह बिजनेस अच्छी जानकारी हो तभी करें अन्यथा आपको नुकसान भी हो सकता है

क्रिप्टो में P2P ट्रेडिंग क्या होती है?

14. पार्ट टाइम होस्टल या PG बिज़नेस का आइडिया

अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा है, और आप एक अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते है तो होस्टल या PG बिज़नेस कर सकते है। आप यह तो जानते ही होंगे कि अधिकतर विद्यार्थी पढ़ाई के लिए बाहर जाते है, और उन्हे रहने के लिए होस्टल चुनना पड़ता है। अत: आप कुछ कमरों का होस्टल बना सकते है।

यह होस्टल आपको किसी स्कूल या कॉलेज के पास बनाना चाहिए जहां से विद्यार्थी आसानी से आ-जा सके। पीजी का मतलब पेइंग गेस्ट जिसे हॉस्टल ही कहा जाता है। जहां पर आप खाने-पीने और कपड़े धोने की सुविधा दे सकते है। इस बिज़नेस को आप पार्ट टाइम मैनेज कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है

टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो बहुत अमीर बना सकते हैं

15. Zomato डिलीवरी पार्टनर का बिज़नेस आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

आप यह तो जानते ही होंगे कि Zomato से हम घर बैठे ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते है। देखा जाए तो Online Order Food कंपनीयां बहुत सारी हैं, जैसे Swiggy, Ubereats, Foodpanda etc. लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Zomato ही है। Zomato पर हर जगह से ऑर्डर लिये जाते है। अत: आप Zomato में फूड ऑर्डर डिलीवरी का पार्ट टाइम काम कर सकते है।

अगर आपके पास कुछ सामान्य जरूरी चीजे हैं तो डिलीवरी का काम शुरू कर सकते है, जैसे बाइक, स्मार्टफोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 10 पास सर्टिफिकेट। इसके अलावा Zomato Center पर आपका इंटरव्यू भी होगा। इसके बाद आप यह पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है और प्रति ऑर्डर पर कमाई कर सकते है।

16. कंप्यूटर क्लासेस का आइडिया

आप यह तो जानते ही है कि आने वाले समय में कंप्यूटर का सबसे ज्यादा उपयोग होगा। क्योंकि पेपर बनाने में प्रकृति को काफी नुकसान होता है। अत: भविष्य में सभी डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में ही सेव रखे जाएंगे। इसलिए आप कंप्यूटर क्लासेस शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको 3 से 5 लाख रूपयें का निवेश करना होगा।

कंप्यूटर क्लासेस से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। क्योंकि कंप्यूटर क्लासेस के लिए आपको Student आसानी से मिल जाएंगे। यह क्लासेस आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते है। और यह काम आप पार्ट टाइम भी कर सकते है।

17. डांस/म्यूजिक क्लासेज का आइडिया

डांस और म्यूजिक के दिवाने भारत के हर घर में मिल जाएंगे। अत: एक बहुत अच्छा बिज़नेस आइडिया है जिसे पार्ट टाइम शुरू कर सकते है। अगर आपको डांस या म्यूजिक की अच्छी जानकारी और हुनर है तो छोटा-सा बिज़नेस शुरू कर सकते है।

आप डांस या म्यूजिक सेंटर खोल सकते है और वहां पर कुछ डांसर्स और गायककर्ता को नियुक्त कर सकते है। इस तरह आप एक शानदार पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है। डांस व म्यूजिक की क्लासेस हम किसी भी फ्री समय में लगा सकते है।

18. टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस आइडिया

अभी गर्मियों का मौसम है तो कई टी-शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन टी-शर्ट पर मनचाही डिजाइन नही मिलती है। ऐसे में टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस काफी लोकप्रिय हो रहा है। आप भी अपने शहर में प्रिटिंग का बिज़नेस कर सकते है। टी-शर्ट को प्रिंट करने के लिए आपको एक मशीन और अलग-अलग रंग की डाई की जरूरत होगी।

आजकल के सभी युवा प्रिंटेड टी-शर्ट को ज्यादा पसंद कर रहे है। अत: आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। हालांकि इस बिज़नेस को फुल टाइम करने की जरूरत है लेकिन आप पार्ट टाइम भी कर सकते है।

19. डायरेक्ट सेलिंग का बिज़नेस आईडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

डायरेक्ट सेलिंग में ग्राहक और कंपनी के बीच सीधा संपर्क होता है यानी प्रोडक्ट्स कंपनी से सीधे ग्राहकों तक पहूँचते हैं जिससे बीच में एजेंट, दुकानदार और विज्ञापन आदि में आने वाला खर्चा काफी कम हो जाता है परिणामस्वरूप वे ग्राहकों को सस्ते भाव में मिलते हैं

अतः जो लोग अपने स्थायी काम के अलावा अतिरिक्त फ्री समय में पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए डायरेक्ट सेलिंग भी एक अच्छा आईडिया है क्योंकि इसे पार्ट टाइम शुरू किया जा सकता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह बिजनेस 2028 तक सबसे ज्यादा विकसित होने वाला बिज़नेस है

डायरेक्ट सेलिंग में आप प्रोडक्ट्स को लोगों का एक नेटवर्क बनाकर भी बेच सकते हैं, इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग के नाम से भी जाना जाता है। इस बिज़नेस पार्ट टाइम बहुत कम निवेश से शुरू कर सकते है। और आगे जाकर इसे फुल टाइम भी कर सकते है। नेटवर्क मार्केटिंग से आप प्रति महीने लाखों रूपयें कमा सकते है। उदाहरण Vestige, Mi life style, Oriflame, Herbalife इत्यादि।

इंडिया में टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कौन सी हैं?

20. बीमा एजेंट का बिज़नेस आइडिया

आजकल कई लोग सुरक्षा और वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए बीमा लेते है। बीमा से वित्तीय सुरक्षा मिलती है, मतलब किसी भी आपातकाल की स्थिति में वित्तीय नुकसान होने पर आर्थिक सहायता मिलती है। आप एक बीमा एजेंट बन सकते है और लोगों को बीमा खरिदने में मदद कर सकते है।

वर्तमान में कई लोग बीमा के प्रति जागरूक है तो आप उनका बीमा आसानी से करवा सकते है। कई कंपनीयां अपने लिए बीमा एजेंट रखती है। बीमा एजेंट अनेक तरह के होते हैं जैसे आंतरिक बिक्री एजेंट, कैप्टिव सैल्स एजेंट और इंडिपेंडेंट एजेंट (ब्रोकर)। यह बिज़नेस आप पार्ट टाइम घर या ऑफिस में कर सकते है।

उदाहरण: एलआईसी का बीमा

21. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस आइडिया

अगरबत्ती का इस्तेमाल पूजा पाठ में किया जाता है जो हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है। अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस बहुत ही सरल है। इसलिए इस बिज़नेस को हम पार्ट टाइम शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई भी कर सकते है। अगरबत्ती बनाने के लिए मुख्यत: चारकोल डस्ट, कोयला, सफेद चिप्स पाउडर, चन्दन, कच्चे बास की स्टिक, परफ्यूम, पेपर बॉक्स, रैपिंग पेपर इत्यादि।

इस बिज़नेस को छोटे व बड़े दोनों पैमाने पर कर सकते है। बड़ा बिज़नेस करने के लिए आपको मशीन और कारिगर की जरूर पड़ेगी। अन्य आप घर पर कुछ जरूरी औजार से फैमली के साथ यह बिज़नेस पार्ट टाइम कर सकते है।

22. आइस्क्रीम पार्लर का बिज़नेस आइडिया

गर्मियों के समय में आइस्क्रीम खाने का मजा सबसे ज्यादा होता है। और आइस्क्रीम दुनिया के लगभग सभी व्यक्तियों को पसंद होती है। अगर आप आइस्क्रीम पार्लर खोलते है तो आता-जाता कोई भी राहगीर आइस्क्रीम जरूर खाता है। वैसे आजकल अनेक तरह की आइस्क्रीम बनाई जाती है तो आप भी अपनी कुछ नये टेस्ट की आइस्क्रीम बनाकर बेच सकते है।

आइस्क्रीम का बिज़नेस हम पार्ट टाइम कर सकते है। क्योंकि आइस्क्रीम के ग्राहक हमें दिन के किसी भी समय आसानी से मिल जाएंगे।

23. अचार बनाने का बिज़नेस आइडिया

अचार बनाने बिज़नेस आइडिया एक बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया है। देखा जाए तो आजकल अचार स्वाद के आधार पर अनेक प्रकार के होते हैं जैसे कच्चे आम, नींबू, करेले, हरी मिर्च, टिंट, अदरक का अचार। आप अपने हिसाब से किसी भी तरह के स्वादिष्ट अचार का बिज़नेस कर सकते हैं

यह बिज़नेस करना बहुत आसान है क्योंकि इसे फैमली की मदद से पार्ट टाइम में आराम से शुरू किया जा सकता है। अचार के बिज़नेस में लागत कितनी आती है मुनाफा कितना होता है और इसे शुरू कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं

घर से अचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

24. पापड़ बनाने का बिजनेस आईडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, part time business ideas in hindi

पापड़ मेकिंग भी उन बेहतरीन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से एक है जिसे आप पार्ट टाइम आसानी से कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से पापड़ बनाने की स्वचालित या अर्धस्वचालित मशीन खरीद सकते हैं और फिर अपनी फैमिली की मदद से फ्री समय में पापड़ बना सकते हैं।

और फिर तैयार पापड़ को आकर्षक पॉलीथिन कवर आदि में पैक करके बेच दे। इस पार्ट टाइम बिज़नेस से आप प्रति महीने 15 से 25,000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं

25. दूध, दही और घी का बिज़नेस आइडिया

आप दूध, दही और घी जैसे बैकरी के सामान को बेचने का बिज़नेस कर सकते है। आज के समय में इसकी मांग काफी ज्यादा रहती हैं क्योंकि यह सेहत के लिए लाभदायक होते है। दूध, दही और घी दैनिक जीवन की सर्वाधिक उपयोगी चीजे हैं।

यह बिज़नेस आपको काफी ज्यादा लाभ दे सकता है। इस बिज़नेस को शुरू करना बेहद आसान है लेकिन बड़े स्तर यह बिज़नेस थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आप इन डेयरी उत्पाद को दुकान की मदद से आसानी से बेच सकते है

गांव में पैसे कमाने के 100 तरीके

26. कैफे का बिज़नेस आइडिया

कैफे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट का एक बेहतरीन आइडिया है। आजकल अधिकतर लोग खाना खाने के लिए कैफे में ही जाते है। कैफे एक ऐसी जगह होती है जहां लोग खाने-पीने की चीजे ऑर्डर कर सकते है। और वही पर बैठकर खा भी सकते है। कैफे में फास्ट फूड और ड्रींक जैसी अनेकों चीजे मिलती है।

आप कैफे किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर खोल सकते है और कैफे को अच्छे से सजा सकते है। और खाने में आप कुछ नये तरिके की डीस रख सकते है। यह बिज़नेस भी हम पार्ट टाइम शुरू कर सकते है और फुल टाइम भी कर सकते है।

27. योगा क्लासेस का आइडिया

अगर आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो योगा क्लासेस बहुत ही अच्छा आइडिया है। आजकल कई लोग योगा के प्रति जागरूक हो रहे है लेकिन उन्हे अच्छी योगा क्लासेस नही मिल रही है। अत: आप अपने घर पर या किसी अन्य प्राकृतिक जगह पर योगा क्लासेस शुरू कर सकते है। 

योगा क्लासे में ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है। हालांकि आपको योगा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि गलत योगा से बुरा असर पड़ता है। अत: आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से योगा अवश्य सिखे, उसके बाद अपने फ्री टाइम में योगा क्लासेस चला सकती है।

28. फाइनेंस कंपनी में काम

आप फाइनेंस की कंपनी में एजेंट बनकर पार्ट टाइम काम कर सकते है। आजकल बैंक से लोन लेना काफी टेड़ी खीर है। अत: आप किसी फाइनेंस कंपनी में जुड़कर ग्रामीण और शहरी लोगों को फाइनेंस की सुविधा दे सकते है। फाइनेंस एक तरह का लोन है जो प्राइवेट कंपनीयां देती है।

आप स्वयं की भी फाइनेंस कंपनी खोल सकते है और एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है। हालांकि इसके लिए लाइसेंस लेना होगा, जिसमें आपको थोड़ी कठिनाई हो सकती है। फाइनेंस एजेंट आसानी से इस काम को पार्ट टाइम में कर सकते है। इसके अलावा फाइनेंस करवाकर अच्छा पैसा भी कमा सकते है।

29. डाटा एंट्री का पार्ट टाइम बिज़नेस

यह आइडिया भी शानदार आइडियाज में से एक है। डाटा एंट्री की जॉब ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आप किसी भी जगह से डाटा एंट्री का काम शुरू कर सकते है। डाटा एंट्री का मतलब है, किसी डाटा को कंप्यूटर की भाषा में लिखना। डाटा एंट्री जॉब के लिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे WPS, Google docs, MS Excel और Microsoft word इत्यादि का ज्ञान हो चाहिए।

इसके अलावा टाइपिंग की अच्छी स्पीड होनी चाहिए। डाटा एंट्री का काम आप Freelancer.com, Upwork.com, Fiverr.com जैसी अनेक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी अच्छी प्रोफाइल बनाकर अपलोड करनी है ताकि client आपको काम दे। डाटा एंट्री में आप अपना अच्छा करियर भी बना सकते है।

नोट: डाटा एंट्री का काम स्थानीय जगह पर बैंक या ऑफिस जैसी जगहों से प्राप्त कर सकते है।

30. Flipkart/Amazon डिलीवर बॉय

Flipkart, Amazon, Myntra जैसी कई कंपनीयां ऑनलाइन ऑर्डर लेकर सामान की हॉम डिलीवरी करती हैं। Zomato की तरह आप Flipkart या Amazon जैसी कंपनीयों के लिए डिलीवर बॉय का काम कर सकते है। यहां पर भी आपको प्रति ऑर्डर पहुंचाने पर पैसा मिलता है। यह काम हम किसी भी पार्ट टाइम में आसानी से कर सकते है।

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में यह एक अच्छा आइडिया है। आजकर बाइक और स्मार्टफोन सभी के पास होता है। अत: आप इस बिज़नेस को बहुत ही आसानी से कर सकते है। आप ऑनलाइन भी डिलीवरी बॉय बनने के लिए फॉर्म भर सकते है। अपरोवल मिलने के बाद आप कुछ लोगों के साथ डिलीवरी का काम शुरू कर सकते है।

नोट: आप अपने स्थानीय मार्केट की किसी शॉप पर भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है।

31. फल व सब्जी बेचने का बिज़नेस

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में इस आइडिया को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि फल व सब्जी का बिज़नेस हम अपने फ्री समय में कर सकते है। अधिकतर फल व सब्जीयां सुबह और शाम को बिकती है। अत: आप सुबह जल्दी ही उठकर फल व सब्जी का व्यापार कर सकते है। और 9 से 10 बजे के बाद अन्य काम कर सकते है।

इस बिज़नेस के लिए काफी कम निवेश की आवश्यकता होती है। हालांकि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए। इसके अलावा इस बिज़नेस में प्रतिस्पर्धा भी है तो आपको यह बिज़नेस अच्छे से करना होगा।

32. टिफिन सर्विस का पार्ट टाइम बिज़नेस

इस बिज़नेस को आज के समय में सबसे अच्छा बिज़नेस माना जाता है। यह बिज़नेस बड़े-बड़े शहरों में काफी ज्यादा पॉपुलर है। क्योंकि अधिक लोग काम करने के लिए बड़े शहरों में किराये पर रहते है। इसके अलावा कंपनी भी अपने कार्यताओं के लिए टिफिन सर्विस शुरू करवाती है। कहने का मतलब है कि यह बिज़नेस बहुत ही लाभदायक है।

टिफिन सर्विस का बिज़नेस लड़का-लड़की दोनों ही शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस आसानी से पार्ट टाइम में कर सकते है। क्योंकि टिफिन की डिलीवरी सिर्फ सुबह और शाम को दी जाती है। इसके अलावा अन्य समय में आप अन्य काम कर सकते है।

33. कंपनियों में चाय नाश्ता देने का आइडिया

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के लिए यह काफी अच्छा आइडिया है। क्योंकि अधिकतर कंपनीयों का काम सुबह ही शुरू हो जाता है। ऐसे में कंपनीयों को चाय नाश्ते की जरूरत होती है। अगर आप अच्छी चाय बना लेते है या लेती है तो यह बिज़नेस कर सकते है। इस बिज़नेस को फैमिली मिलकर कर सकती है। 

चाय नाश्ता देने की जरूरत सुबह-सुबह होती है। इसके बाद आप अपना अन्य काम कर सकते है। हालांकि आप दोपहर को चाय की भी सर्विस दे सकते है। बिज़नेस को बड़ा करने के लिए आप कंपनी के पास कोई अच्छा-सा ढाबा भी खोल सकते है जिससे आपको एक्स्ट्रा कमाई भी हो जाएगी।

34. कूरियर फ्रैंचाइजी का बिज़नेस आइडिया

यह एक काफी शानदार पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया है। कूरियर का बिज़नेस लंबे समय से चलता आ रहा है और लगातार बढ़ रहा है। अगर भारत देश में कूरियर इंडस्ट्री की बात करे तो ये इंडस्ट्री 47 मिलियन डॉलर्स तक बहुत चुकी है। आजकल चीजे ऑनलाइन होने के कारण कूरियर बिज़नेस बहुत तेजी से विकसित हो रहा है। कई लोग फ्रैंचाइजी लेकर डिलीवरी का बिज़नेस कर रहे है।

आप भी किसी अच्छी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते है और डिलीवरी का काम कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए जहां प्रोडक्ट के बड़े-बड़े बॉक्स को रख सके। हमें फ्रैंचाइजी लेने के लिए कंपनी को कुछ सैक्यूरीटी फीस भी देनी पड़ेगी। इस बिज़नेस को बड़ी आसानी से फ्री समय में पार्ट टाइम बिज़नेस की तरह कर सकते है।

उदाहरण: Ekart, Amazon, Flipkart, Blue Dart, Delivery Logistics, DTDC इत्यादि।

पोस्ट ऑफिस एजेंट कैसे बनें? पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कैसे ले

35. वाटर सप्लाई का बिज़नेस आइडिया

सरकार ने लगभग सभी जगह पर पानी की सुविधा दी है लेकिन यह पानी पुरी से साफ/प्यूरीफायर नही होता है। इसलिए शहरों में अधिकर दुकानदार, ऑफिस और कंपनी में प्यूरीफायर वाटर सप्लाई मांग होती है। आप यह बिज़नेस बहुत आसानी से शुरू कर सकते है। 

वाटर सप्लाई बिज़नेस के लिए आपके पास गाड़ी और एक टंकी होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ मशीनों की जरूरत होगी जो पानी को साफ कर सके और ठंडा कर सके। इस बिज़नेस में भी भरपुर फायदा है, और इसे पार्ट टाइम शुरू कर सकते है।

36. फ्रीलांसिंग करने का आइडिया

यह एक बिज़नेस तो नही है लेकिन अच्छी कमाई का काफी शानदार आइडिया है। फ्रीलांसिंग में अनेक तरह की जॉब आती हैं जिसे पार्ट टाइम कर सकते है। उदाहरण: कंटेंट राइटर, डाटा एंट्री, वेब डिजाइनर, Logo Maker, Video Editor इत्यादि। फ्रीलांसर उसे कहा जाता है जिसके पास कुछ ज्ञान और हुनर हो। वह व्यक्ति अपने काम को बेचकर पैसे कमा सकता है।

फ्रीलांसिंग हम ऑनलाइन कर सकते है, इसलिए यह पार्ट टाइम जॉब का सबसे अच्छा आइडिया है। आज इंटरनेट पर अनेकों फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स है जहां से हम काम ले सकते है। उदाहरण: Fiverr.com, Upwork.com, Freelancer.com इत्यादि।

37. ई-कॉमर्स वेबसाइट का आइडिया

अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ढूंढ रहे है, और ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे है तो ई-कॉमर्स वेबसाइट काफी अच्छा आइडिया है। एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना ज्यादा मुश्किल नही है। इसके लिए एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी। हालांक आप इसके अलावा भी अतिरिक्त खर्च कर सकते है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहां प्रोडक्ट को बेचा जाता है, जैसे Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि। आप भी इसी तरह की वेबसाइट बना सकते है और अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है। 

38. यूट्यूब विडियों बनाकर पैसे कमाने का आइडिया

बिज़नेस का मतलब पैसा कमाना होता है, और यूट्यूब से हम पैसे कमा सकते है। यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जिसे बिज़नेस की तरह उपयोग कर सकते है। यहां पर मिलियन्स की संख्या में लोग पैसे कमाते हैं। अत: आप भी विडियों बनाकर पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब विडियों आप किसी भी टॉपिक से संबंधित बना सकते है। लेकिन मेरी सलाह है कि आप अपने Interesting Topic पर ही यूट्यूब चैनल शुरू करे। यूट्यूब चैनल से हम अपने बिज़नेस को भी बड़ा बना सकते है। अत: यह पार्ट टाइम बिज़नेस का अच्छा आइडिया है।

39. वेब डिजाइनिंग का आइडिया

आजकल दुनिया ऑनलाइन बन चुकी है, मतलब सभी का ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए हो रहे है। और अब तो वेबसाइट भी पैसे कमाने का एक तरिका बन चुका है। इसलिए वेब डिजाइनर की काफी ज्यादा मांग चल रही है। आप वेब डिजाइनिंग का काम ऑनलाइन या ऑफलाइन सिख सकते है।

वेब डिजाइनिंग से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। और यह काम आप पार्ट टाइम आसानी से कर सकते है। वेब डिजाइनिंग का काम हम WhatsApp, Telegram, Facebook Groups या फिर फ्रीलासिंग वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है।

40. कांच का बिज़नेस आइडिया

कांट का बिज़नेस भी एक अच्छा आइडिया है। क्योंकि बहुत सारे लोग कांच की बनी वस्तुओं को पसंद करते है। तो आप कांच की बनी वस्तुएं बेच सकते है। आजकल अनेक तरह की कांच की वस्तुए बनायी जाती हैं। आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

ध्यान दे कि यह बिज़नेस पार्ट टाइम करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर आप फुल टाइम करते है तो काफी लाभदायक बिज़नेस है। हालांकि आप अन्य बिज़नेस के साथ इस बिज़नेस पर नजर रखकर यह बिज़नेस कर सकते है।

41. Wedding Planner का आइडिया

आजकल बिना प्लान के साथ शादी-ब्याह में कई लाखों रूपये खर्च हो जाते हैं। इसलिए आजकल लोग Wedding Planner को शादी-ब्याह जैसे प्रोग्राम की व्यवस्था करने के लिए हायर करते है। अगर आप शादी-ब्याह जैसे प्रोग्राम को अच्छे से कम खर्च में करवा सकते है तो आप Wedding Planner बन जाइए।

वेडिंग प्लानर को पूरे प्रोग्राम की Management करनी पड़ती है। आजकल अनेक कंपनीया है जो Wedding Planner को हायर करती है। अत: आप सीधे कंपनी में काम कर सकते है।

42. रेंट एजेंट या प्रोपर्टी डीलर बनने का आइडिया

आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में रेंट एजेंट का काम कर सकते है। रेंट एजेंट अर्थात् वह व्यक्ति जो ग्राहको को किराये पर घर देता है या दिलाता है। रेंट एजेंट का काम होता है कि वह ग्राहको को लेकर आए और उन्हे किराये पर घर दिलवाये। इसके बीच आपको कमीशन के रूप में अच्छा पैसा मिल जाता है।

इसके अलावा प्रोपर्टी डीलर भी बन सकते है जो प्रोपर्टी को खरिदवाने व बेचवाने का काम करता है। इससे आप लाखों रूपयें भी कमा सकते है। यह काम पार्ट टाइम में बड़ी आसानी से किया जा सकता है।

43. ई बुक सेलिंग (Online part time business ideas in hindi)

यदि आपको किसी विषय के बारे में बढ़िया जानकारी है तो आप उसके बारे अच्छे से लिखकर E book बना सकते हैं। और फिर उसे अपने टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक या गूगल सर्च ऐड के माध्यम से ऑनलाइन बेचकर अपने पार्ट टाइम में अच्छी कमाई कर सकते हैं

44. चाय की दुकान का आईडिया

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे पूरे देश में लोगों का चाय के प्रति आकर्षण देखते ही बनता है। और खासकर शाम और सुबह के टाइम तो कहना ही क्या, यानी सुबह और शाम तो चाहिए ही चाहिए।

अतः आप एक अपने गांव या शहर में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, किसी हॉस्पिटल या ऐसी किसी भी जगह जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है अपने शाम और सुबह के फ्री समय में चाय की दुकान का पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इससे आप प्रति महीने 15 से 20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं

45. शाम के समय आमलेट का पार्ट टाइम बिज़नेस

आपने अक्सर देखा होगा कि हर गांव, शहर और क़स्बे में लोगों की भीड़भाड़ वाली जगहों में फ़ास्ट फूड जैसे बर्गर, समोसा, आमलेट और पावभाजी आदि की चलती फिरती शॉप शाम के समय ही ज्यादा खुलती हैं। और इसी शाम के 4 से 5 घँटे के समय में अच्छी कमाई भी होती है चूंकि शाम के समय में आमलेट जैसी चीजें खाने में मजा भी ज्यादा आता है

अतः आप भी अपने हिसाब कोई ऐसी जगह जगह शाम के वक़्त अपना फ्री समय निकालकर फ़ास्ट फ़ूड का Part time business शुरू कर सकते हैं। इससे आप प्रति महीने 10,000 से 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं

इन सब के अलावा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में और भी कई सारे आईडिया हैं जिन्हें आप अपने क्षेत्र, लागत क्षमता, जोखिम और अपने समय को ध्यान में रखकर शुरू कर सकते हैं जैसे

  • जूस की दुकान
  • पानी पूरी का बिजनेस
  • चिकन बिरयानी शॉप
  • आलू प्याज का स्टोरेज
  • नारियल पानी का आईडिया
  • गन्ने के जूस की चलती फिरती शॉप

जानिए रोज 100 रुपए बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?

टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती हैं?

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

FAQ’s

Q.1 सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस कौन सा है?

ब्लॉगिंग, यह पार्ट टाइम में सबसे अच्छा बिजनेस है क्योंकि इसे आप जब समय मिले तब कर सकते हैं और जब आप काम नहीं करते तब कमाई होती रहती है

Q.2 ऑनलाइन पार्ट टाइम बिज़नेस कौन सा करें?

  • यूट्यूब वीडियो
  • शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश
  • क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग और निवेश
  • ब्लॉगिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग

Q.3 स्टूडेंट्स के लिए सबसे Best part time business कौन सा है?

ट्यूशन और कंटेंट राइटिंग

Q.4 गांव में कौन सा बिजनेस करें?

  • खाद बीज की दुकान
  • मिनी लोन सर्विसेज
  • थ्रेसर मशीन का बिज़नेस

जानिए टॉप 60 बिजनेस आइडियाज जिन्हें गांव में कर सकते हैं?

निष्कर्ष

आज के समय में महंगाई और बेरोजगारी दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है जिससे लोगों का दैनिक जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो रहा है। अतः ऐसे में अधिकाधिक व्यक्ति अपने फ्री समय में कोई ऐसा करना चाहते हैं जिससे उन्हें अतिरिक्त कमाई हो सकें।

इस आर्टिकल में हमनें ऐसे टॉप 50 पार्ट टाइम बिज़नेस के बारे में एक एक करके विस्तार से बताया है जिन्हें कोई भी व्यक्ति अपनी अपने क्षेत्र की अनुकूल परिस्थितियों, अपनी लागत क्षमता, जोखिम, फ्री समय और मुनाफे को ध्यान में रखकर शुरू आसानी से शुरू कर सकता है और प्रति महीने 10,000 से 30,000 रुपए तक कमा सकता है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल 50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, जिन्हें जॉब के साथ कर सकते हैं| Part Time Business Ideas in Hindi पसंद आया तो इसे उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो फ्री समय में कोई पार्ट टाइम बिज़नेस करना चाहते हैं

3 thoughts on “50 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज, जिन्हें जॉब के साथ कर सकते हैं| Part Time Business Ideas in Hindi”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!