ग्रामीण क्षेत्र के लोग सोचते हैं कि बिजनेस तो सिर्फ शहर में रहकर किया जा सकता है गांव तो बस खेती बाड़ी करने के लिए ही बने हैं और ये सोचकर गांव के बहुत सारे लोग पैसे कमाने के लिए नौकरी और व्यापार की तलाश में शहर चले जाते हैं
लेकिन आज के समय ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि गांव में भी ऐसे बहुत सारे बिजनेस आईडिया हैं जिन्हें आप परिवार के साथ रहते हुए आराम से कर सकते हैं
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं और गांव में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहें हैं तो 60 बिजनेस आइडिया जो गांव में कर सकते हैं ? Village Business Ideas in Hindi, Best Business Ideas for village in hindi पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें
गांव में कौनसा बिजनेस करें ? और इसके क्या स्कोप हैं
देखिये पुराने समय की अलग बात है जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग बस खेती बाड़ी करते थे और जो लोग थोड़े बहुत पढ़े लिखे होते थे वे नौकरी प्राप्त करने को ही अपनी तरक्की समझते थे लेकिन अब उन्हें बिजनेस का महत्व समझ आने लगा है
क्योंकि एक तो तो आज के समय किसी भी क्षेत्र में नौकरी मिलना इतना मुश्किल हो गया है कि वेकैंसी सिर्फ कुछ हजार लोगों की होती है और उसके लिए आवेदन लाखों की संख्या में किये जाते हैं और दूसरी बात योग्यता के हिसाब से आपको सैलरी भी कम मिलती है
और तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि नौकरी में आप जितनी ज्यादा मेहनत करते हैं और जितना अच्छा काम करते हैं तो उसका सीधा फायदा आपके बॉस को मिलता है और आपका प्रोमोशन आदि कर बस थोड़ी बहुत सैलरी बढ़ा दी जाती है
लेकिन बिजनेस में आप की मेहनत और आपके टैलेंट का पूरा फायदा सिर्फ आपको मिलता है आप जितनी ज्यादा मेहनत से काम करते हैं आपका बिजनेस उतना ही बड़ा और सफल होता जाता है
कुल मिलाकर बात ये है कि नौकरी और बिजनेस के लिए शहर जाने में आप जितनी मेहनत करते हैं अगर उतनी ही मेहनत गांव में कोई बिजनेस करने में लगाये तो इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि एक दिन आप भी बहुत सफल बिजनेस मैन बन सकते हैं
Village Business Ideas in Hindi ? 60 बिजनेस आइडिया जो गांव में कर सकते हैं
चलिये अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं ऐसे 60 बिजनेस आइडिया जिन्हें गांव शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ? Village Business Ideas in Hindi 2021
1. थ्रेसर मशीन का बिजनेस
थ्रेसर मशीन (तैयार फसल से गेहूं बाजरा और सरसों आदि निकालने की मशीन) बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे गांव में कर सकते हैं क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसकी 70% आबादी कृषि कार्य पर निर्भर रहती है जो कि पूर्ण रूप से गांवों में ही संपन्न किया जाता है
अतः आप एक थ्रेसर मशीन खरीद कर गांव में गेंहु बाजरा और सरसों निकालने का बिजनेस बेझिझक शुरू कर सकते हैं साथ ही इसकी डिमांड भी कृषि कार्य मे बहुत ज्यादा होती है क्योंकि गेंहू, बाजरा, चना,जौ और सरसों जैसी कोई भी तैयार फसल तैयार हो जाने पर उसमें से अनाज निकालने के लिए थ्रेसर मशीन की आवश्यकता प्रत्येक किसान को होती है
2. कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस
मकानों के निर्माण कार्य मे उपयोग किये जाने वाले सामान को सप्लाई करने का बिजनेस भी एक बेहतरीन आइडिया है जिसे गांव में रहकर आराम से किया जा सकता है और इसकी डीमांड हर समय बनी रहती है
गांव में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक ट्रैक्टर और ट्रॉली खरीदना होता है और फिर निर्माण कार्य मे उपयोग किये जाने वाले सामान जैसे सीमेंट, बजरी, रोड़ी, ईंट, सरिया और भरत करने के लिए मिट्टी आदि की सप्लाई शुरू कर सकते हैं
चाहे तो शुरुआत में आप इसे एक ट्रैक्टर से शुरु कर सकते हैं साथ ही ट्रेक्टर चलाने का काम भी खुद ही कर सकते हैं और बाद में जब कमाई बढ़ने लगे तो ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ा सकते हैं तथा ट्रैक्टर चलाने के लिए ड्राइवर किराए पर रख सकते हैं
3. टेंट हाउस
टेंट हाउस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे गांव में रहकर आराम से कर सकते हैं शादी विवाह, सालगिराह, कुंआ पूजन और जन्मदिन पार्टियों के साथ ही बहुत सारे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में टेंट लगाने की आवश्यकता होती है
शुरुआत में अपने बजट के हिसाब से पर्दे, पॉल पाइप, लाइटिंग, चेयर, मेज़, वाटर डिस्पेंसर और क्राकरी आइटम आदि समान खरीदकर कुछ कर्मचारियों की सहायता से आप कम अमाउंट से टेंट बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बाद में जब आपकी कमाई बढ़ने लगे तो समान को लाने ले जाने के लिए भी अपना खुद का वाहन खरीद सकते हैं और इसे बड़ा रूप दे सकते हैं
50 लौ बजट बिजनेस आईडिया जो कम लागत में अच्छा मुनाफा देते हैं
4. मिनी तेल मिल
सरसों, तिलहन और मूंगफली आदि के तेल निकालने का बिजनेस (मिनी तेल मिल) एक बहुत ही अच्छा विलेज बिजनेस आइडिया है जिसे गांव में शुरू करना बहुत आसान होता है और फायदे काफी ज्यादा होते हैं क्योंकि इसमें सरसों, मूंगफली और तिल आदि से तेल निकालने के बाद जो कूड़े के रूप में बचता है जिसे खल कहा जाता है वो भी बहुत महत्वपूर्ण होता है इसे पशुओं को चारे के साथ खिलाया जाता है जिससे गाय भैंस की दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है और ऐसे दूध से घी भी ज्यादा निकलता है
ग्रामीण क्षेत्र में तेल मिल शुरू करने का प्रोसेस और फायदे निम्न प्रकार हैं
- तेल निकालने की मशीन, कनस्तर, तेल पैक करने के डिब्बे और जरूरी बर्तन आदि समान खरीदें
- कुछ कर्मचारी काम पर रखें चाहें शुरुआत में घरवालों की सहायता से भी काम चला सकते हैं
- सरसों, तिलहन और मूंगफली आदि पैदा होने पर सीधे खेत से ही खरीद लें जिससे ये आपको कुछ सस्ते भाव पर भी मिल जाते हैं और साथ ही कुछ भाड़ा किराया भी बच जाता है
- तेल को बोतल और डिब्बे आदि में पैक करके बेचे चाहें तो खुला भी बेच सकते हैं
- खल को बोरी, गोनी बैग आदि में पैक करके या खुला भी बेच सकते हैं
5. हर्बल खेती
हर्बल खेती एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसे आप थोड़ी सी लागत के साथ गांव में शुरू कर सकते हैं हर्बल खेती एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं हर्बल खेती में जड़ी बूटी और ऐसे औषधीय पौधे आते हैं जिनका उपयोग विभिन्न प्रकार की दवाई बनाने में किया जाता है
इसके लिए आप अपने पास के बाजार में पतंजलि जैसी किसी मेडिसिन बनाने वाली कंपनी से डील कर सकते हैं और फिर एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, आंवला, बृह्मी, कपूर कचरी और मंडूकर्णी जैसे औषधीय पौधों की खेती कर उसे अच्छे दामों में बेचके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं
टॉप 15 खेती जो करोड़पति जो करोड़पति बना सकती हैं
6. मोटर साईकल रिपेरिंग & सर्विसिंग शॉप
Motorcycle Repairing & Servicing Shop a Best Village Business Idea है जिसकी ग्रमीण क्षेत्र में बहुत आवश्यकता होती है क्योंकि आज के समय गांवों में भी प्रत्येक घर – परिवार में लोग खुद की मोटर साईकल रखते हैं जिसमें आमतौर पर कुछ ना कुछ खराबी आती ही रहती है
ऐसे में उसे रिपेरिंग करने की आवश्यकता होती है और समय समय पर सर्विसिंग कराने की भी आवश्यकता होती है अतः आप गांव में एक मोटर साईकल रिपेरिंग और सर्विसिंग शॉप खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
7. बिल्डिंग मटेरियल शॉप
मकानों के निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले सामान बेचने का बिजनेस भी एक अच्छा आइडिया है जिसका ग्रामीण क्षेत्र में आज के समय काफी स्कॉप भी है क्योंकि पहले समय और था जब लोग कच्चे पक्के मकानों में रह लिया करते थे लेकिन अब प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए कोठी टाइप में अच्छे मकान बना रहा है और इसके लिए उन्हें ये सारा सामान दूर दराज क्षेत्रों से खरीदना पड़ता है
अतः ऐसे में आप गांव में मकान निर्माण में उपयोग होने वाला सामान जैसे सीमेंट, कंक्रीट, लोहे के सरिए और गर्डर, पत्थर के गर्डर,पटाव, बारी, रोशनदान और दरवाजों आदि के लिए पत्थर की फिटिंग जैसा जरूरी सामान बेचने की दुकान कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं
दुकान खोलने का तरीका? नई दुकान कैसे खोले/शुरू करे
8. पेट्रोल पंप का बिजनेस
पेट्रोल पंप खोलने में लागत भले ही ज्यादा आती है लेकिन यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे आप गांव में कर सकते हैं साथ ही इसमें कमाई काफी ज्यादा होती है और मांग भी हर समय बनी रहती है यदि रोड़ के किनारे आपकी खुद की जमीन है तो अच्छी बात है नहीं तो इसे आप किराए पर भी ले सकते हैं
बस आपका आर्थिक बजट ठीक ठाक होना चाहिए फिर आप किसी भी कंपनी जैसे रिलायंस, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल के लिए आवेदन कर इसे आराम से शुरू कर सकते हैं और फिर आप जितना ज्यादा पेट्रोल और डीजल बेचते हैं उसी हिसाब से आपको पेट्रोल पर 3 से 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 2 से 4 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कमिशन प्राप्त होता है
यदि आप पेट्रोल पंप बिजनेस के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं जैसे पेट्रोल पंप खोलने का क्या प्रोसेस होता है ? लाइसेंस कैसे मिलता है ? आवेदन कैसे करें ? आदि आदि तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले ?
9. लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
किसी भी कंपनी या फैक्ट्री मालिक के लिए एक एक करके मजदूर ढूंढना संभव नहीं होता है इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करते हैं जो उन्हें जरूरत के हिसाब से एक साथ काफी सारे श्रमिक उपलब्ध करा सकें अतः लेबर/श्रमिक सप्लाई करने का काम यानी लेबर कांट्रेक्टर बिजनेस भी एक बेहतरीन आइडिया है जिसे आप गांव में रहकर आराम से कर सकते हैं
यदि आप 20 से कम संख्या में श्रमिकों का कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं तो आपको लाइसेंस बनाने की आवश्यकता नहीं होती है पर 20 से ज्यादा श्रमिकों की डील करने के लिए आपको लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनाना पड़ता है
यदि आप लेबर कांट्रेक्टर बिजनेस के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
लेबर कांट्रेक्टर कैसे बने ? Labour Supply करने का काम कैसे शुरू करें
10. प्याज स्टोरेज बिजनेस
गांव में प्याज की खेती करना तो किसानों के लिए आम बात है लेकिन प्याज की खेती करने और प्याज स्टोरेज बिजनेस में काफी फर्क होता है देखिए प्याज जब पक कर तैयार होता है तो उसका भाव काफी कम होता है लेकिन कुछ माह बाद ही उसका भाव आसमान छूने लगता है
अतः यदि आप प्याज का स्टोरेज करना सीख लेते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है और आपको कुछ ही वर्षों में मालामाल कर सकता है
यदि आप प्याज स्टोरेज बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े
प्याज का बिजनेस कैसे करें ? 4 महीनों में 300% कमाई
11. आचार बनाने का बिजनेस
यदि आपको अच्छा आचार बनाना आता है तो Pickle macking business आपके लिए एक बहुत अच्छा अवसर है जिसे आप गांव में अपने परिवार के साथ रहते हुए आराम से कर सकते हैं शुरुआत में जब ट्रायल के लिए आचार बनाये तो कुछ दोस्त और पड़ोसियों आदि से इसके स्वाद की अच्छी परख जरूर कराये
और फिर जिस विधि से बनाया हुआ आचार ज्यादा लोगों को पसंद आता है उसी विधि से आप आचार बनाने का बिजनेस शुरू करें इससे आपके आचार बनाने के बिजनेस के जल्दी सफल होने के चांसेज बढ़ जाते हैं
20 से 30 हजार रुपये की लागत के साथ आचार बनाने का काम अपने गांव में घर से ही शुरू कर सकते हैं और बाद में जब आपकी प्रसिद्धि और कमाई बढ़ने लगे तो जरूरत के हिसाब कर्मचारियों को काम पर रखकर इसका विस्तार भी कर सकते हैं
यदि आचार बनाने के बिजनेस के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
आचार बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ? Village Business Idea in Hindi
हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया जो घर बैठे कर सकते हैं
12. सीजनल बिजनेस
कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनकी एक समय विशेष पर डिमांड ज्यादा होती है उन्हें सीजनल बिजनेस कहा जाता है जैसे होली पर रंगों, रक्षाबंधन पर राखियों, दीवाली पर पटाखें और दीये और गर्मियों में आइस क्रीम आदि की डिमांड ज्यादा होती है अतः आप अपनी सुविधानुसार गांव में ये सीजनल बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
13. बकरी पालने का बिजनेस
बकरी पालन भी एक काफी अच्छा व्यसाय है जिसे आप गांव में कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है क्योंकि एक मादा बकरी सिर्फ दो वर्ष की आयु में प्रजनन (बच्चे पैदा) करने योग्य हो जाती है इसमें एक वर्ष में दो बार प्रजनन करने की क्षमता होती है साथ ही ये एक ही बार में 2 से 3 बच्चे पैदा करती है और ये क्षमता आयु के साथ बढ़ती जाती है
मान लेते हैं आप प्रति बकरी 7,000 रुपये के हिसाब से 30 बकरी खरीदते हैं जिनका कुल मूल्य दो लाख दस हजार रुपये होता है चलिये अब अंदाजा लगाते हैं कि चार वर्ष बाद बकरी पालन से आपको कितना फायदा हो सकता है
औसत रूप से ज्यादातर बक एक बार में 2 से 3 बच्चे देती है इस उदाहरण में हम सिर्फ 2 मान लेते हैं
तो देखिए चार वर्ष में 6 – 6 महीने के 8 सीजन होते हैं इस हिसाब से शुरुआती 30 बकरियों से 4 वर्ष में आपके पास कुल 240 बच्चे हो जाते हैं लेकिन इसके साथ साथ जो बच्चे दो वर्ष के हो जाते हैं वे भी बकरी बन जाते हैं और बच्चे देना शुरू कर देते हैं
इस हिसाब से दो वर्ष पश्चात हर 6 – 6 महीने पर 60 बच्चे बकरी बनते जाते हैं, जिससे आपके हर 6 महिनों में 120 – 120 बच्चे और बढ़ते जाते हैं अतः आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बकरी पालन का व्यवसाय यदि ठीक से किया जाए तो आपको कितनी कमाई हो सकती है
हां एक बात जरूर है कि, जरूरी नहीं है हर बार बकरी मादा बच्चा ही दे वह नर बच्चा भी दे सकती है जिसे आप बीच बीच में बेचकर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं और अपना खर्चा पानी भी निकाल सकते हैं
14. सुअर पालने का बिजनेस
सुअर पालन गांव में किया जाने वाला एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसमें शुरुआती निवेश के लिए भी ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं होती है और साथ ही इससे आप थोड़े समय मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि एक मादा सुअर सिर्फ 8 से 9 माह की आयु में ही बच्चे देना शुरू कर देती है और एक बार में 4 से 10 तक बच्चे दे सकती है साथ ही वह एक वर्ष में ही ऐसा दो बार कर सकती है
15. मुर्गी पालने का बिजनेस
मुर्गी फार्म भी एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे आप गांव में आराम से कर सकते हैं मुर्गीफार्म बिजनेस में मुर्गियों के छोटे चूज़े खरीद कर उन्हें पालकर बड़ा किया जाता है इससे आप दो प्रकार से कमाई कर सकते हैं चाहें तो चूजों को बड़ा करके (मांस के रूप में) बेच सकते हैं और चाहें तो उन्हें देने तक होल्ड कर सकते हैं और फिर अंडे बेचकर कमाई कर सकते हैं
16. दूध की डेयरी का बिजनेस
दुग्ध केंद्र यानी डेयरी उधोग भी गांव में किया जाने वाला एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपने गांव में रहकर आराम से कर सकते हैं गांव में अधिकतर लोग भैंस, गाय और बकरी जैसे दूध देने वाले पशु रखते हैं वे कुछ दूध घर में उपयोग(पीने और घी निकालने) के लिए रख लेते हैं और बचे हुए दूध को बेचना चाहते हैं
अतः ऐसे में आप गांव में अपने घर पर ही एक दुुुकान खोलकर दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको बस दूध का फैट/वसा मापने के लिए एक Milk fat testing machine और दूध एकत्र करने के लिए कुछ बर्तन खरीदने होते हैं
अधिकतर लोग जिनका घर पास होता है वे तो खुद ही आपकी दूध डेयरी पर आकर दूध दे जाते हैं लेकिन कुछ व्यक्ति जिनका घर दूर होता है या किसी अन्य कारण से आपकी डेयरी शॉप तक नहीं आ पाते हैं वहाँ आपको खुद जाकर भी दूध लाना पड़ता है
17. मेडिकल स्टोर का बिजनेस
मेडिकल स्टोर भी एक बेहतरीन विलेज बिजनेस आइडिया है जिसकी डिमांड ग्रामीण क्षेत्र में काफी ज्यादा रहती है और मुनाफा काफी ज्यादा होता है क्योंकि मेडिकल स्टोर वाले को कंपनी की तरफ से मेडिसीन बहुत ही सस्ते रेट पर मिलती है जबकि उन पर प्रिंट रेट काफी ज्यादा (5 से 10 गुना) तक होता है लेकिन मेडिकल स्टोर पर तो हमें प्रत्येक मेडिसीन प्रिंट रेट पर ही मिलती है साथ इनका प्राइस किसी दूसरी दुकानों (कपड़े, सब्जी आदि) की तरह कम भी नहीं करा सकते हैं
लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होता है जो सिर्फ उसी व्यक्ति को मिलता है जिसने D Pharma/B Pharma किया होता है B Pharma 4 साल का कोर्स होता है जो एक ग्रेजुएशन डिग्री के बराबर होता और इससे आप ड्रग इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं जबकि D Pharma सिर्फ 2 वर्ष का डिप्लोमा होता है
यदि आप सिर्फ मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप डी फार्मा (2 साल का डिप्लोमा) कर सकते हैं बी फार्मा करने की आवश्यकता नहीं होती है यदि आप डिटेल से जानना चाहते हैं कि डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर होता है तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर होता है ?
18. हेयर सैलून & ब्यूटी पार्लर बिजनेस
आज के समय लड़के और लड़कियां कोई भी फैशन और मेकअप के मामले में कम नहीं है दोनों ही आये दिन नई नई फेस मसाज, ब्लीचिंग, आय ब्रो और नई नई हेयर स्टाइल बनवाते रहते हैं इसके लिए उन्हें निकटवर्ती बाजार में जाना पड़ता है लड़को के लिए तो ये फिर भी आसान होता है क्योंकि वे तो किसी ना किसी काम से मार्केट जाते ही रहते हैं
लेकिन लड़कियों और बहुओं के लिए आये दिन मार्केट जाना संभव नहीं हो पाता है अतः गांव में हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर का काम शुरू करना काफी फायदेमंद होता है इसकी गांव में डिमांड काफी ज्यादा रहती है और इसमें ज्यादा लागत भी नहीं आती है
हेयर सैलून कैसे शुरू करें ? Village Business Ideas in Hindi
ब्यूटी पार्लर सामान नाम लिस्ट जो एक ट्रेडिंग ब्यूटीशियन को पता होनी चाहिए
19. बस का बिजनेस
एक मार्केट से दूसरे मार्केट तक अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की सवारियों के लिए बस का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे गांव का कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है लेकिन इसमें लागत थोड़ी ज्यादा आती है पर शुरुआत में आप एक टैक्सी, बोलेरो या किसी छोटी बस के साथ इसे शुरू कर सकते हैं और बाद में जब कमाई बढ़ने लगे तो बड़ी बस खरीद सकते हैं
यदि आप बस बिजनेस के बारे में डिटेल से सारी जानकारी चाहते हैं जैसे बस के लिए परमिट कैसे मिलता है ? लागत कितनी आती है ? कमाई कितनी हो सकती है ? तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
बस का बिजनेस कैसे करें ? प्रति वर्ष 8 से 10 लाख की कमाई
20. मकान बनाने की ठेकेदारी
गांवों में मकान बनाने का कार्य आमतौर पर दो प्रकार से किया जाता है
- दिहाड़ी पर – मकान/घर बनवाने के इस प्रकार में जो व्यक्ति मकान बनवाता है वह निर्माण कार्य में लगने वाला सारा मैटेरियल तो खुद उपलब्ध कराता है लेकिन मकान बनाने वाले मजदूर और कारीगर खुद खोजता है और उन्हें प्रति दिन के हिसाब से रुपए का भुगतान करता है जिसमें आमतौर पर कार्य कंपलीट होने में ज्यादा समय लगता है और खर्चा भी ज्यादा आता है क्योंकि इसमें मजदूर और कारीगर धीरे धीरे काम करते हैं उन्हें बस समय गुजारने से मतलब होता है
- ठेके पर – मकान बनवाने के इस प्रकार में मकान बनवाने वाला व्यक्ति मैटेरियल तो खुद ही उपलब्ध कराता है लेकिन काम करने वाले मजदूर और कारीगर खुद नहीं खोजता है बल्कि इसके लिए वह एक ठेकेदार से संपर्क करता है और जो जो कार्य उसे कराना होता है ठेकेदार को बता देता है और पूरा कार्य कंपलीट करने के लिए कितने रुपये देने हैं पहले ही तय कर लेता है जिससे मकान बनवाने वाले व्यक्ति को मजदूर और कारीगर कब आ रहे हैं कब जा रहे हैं और कितना काम कर रहें हैं इससे कोई मतलब नहीं होता है उसे तो बस ये देखना होता है कि काम अच्छे से होना चाहिए इससे मकान निर्माण का कार्य जल्दी पूरा हो जाता है क्योंकि ठेकेदार को जल्दी से कार्य कम्पलीट करके आपसे रुपये जो लेने होते हैं
अतः मकान बनाने के लिए ठेका लेने का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे आप गांव में कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कारीगर और मजदूर किराए पर रखने होते हैं और उनके काम ढूंढना होता है लेकिन ये काम वही व्यक्ति कर सकता है
जिसे इस बात का अच्छे से अनुभव होता है कि मकान निर्माण कार्य मे कितनी लागत आती है और कितनी बचत हो सकती है अतः ये ठेकेदारी का ये बिजनेस करने से पहले आपको कारीगरी का काम अच्छे से सीखना चाहिए और फिर किसी ठेकेदार के पास रहकर लागत और बचत के बारे में अच्छे से अनुभव हाशिल करना चाहिए
21. फूलों का बिजनेस (Flower farming)
फूलों की खेती करने का बिजनेस भी गांव में किया जाने वाला एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया है जिसमें लागत बेहद कम और मुनाफा काफी ज्यादा होता है इसे आप दो प्रकार से कर सकते हैं
चाहें तो आप फूलों की माला बुके आदि बनाने वाले, शादी की गाड़ियों का श्रृंगार करने वाले, विभिन्न सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों और मंदिर गुरुद्वारे आदि का श्रृंगार करने वाले और मैरिज पैलेस आदि से संपर्क कर अपने फूल बेच सकते हैं जिन्हें एक साथ ज्यादा मात्रा में फुलों की आवश्यकता होती है और चाहें तो ये काम खुद भी कर सकते हैं
यदि आप फुलों के बिजनेस के बारे में डिटेल से जानना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें
फूलों का बिजनेस कैसे करें ? Village Business Ideas in Hindi
22. किराने का बिजनेस (Genral store)
दैनिक जीवन और रसोई में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, जीरा, चीनी, चावल, दाल, गुड़, पेय पदार्थ आदि जिनकी आवश्यकता प्रत्येक घर परिवार में होती है और ये सारी चीजें खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने निकटवर्ती बाजार में जाना पड़ता है
अतः आप दैनिक जीवन में हर घर परिवार में काम आने वाली वस्तुएँ बेचने के लिए अपने गांव में एक Genral store (किराने की दुकान) खोल सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएं ? 10 उपाय
23. जिम सेंटर (Gym centre)
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का जिम करने का काफी मन होता है लेकिन अधिकतर जिम सेंटर शहर में होते हैं जो कि गांव से काफी दूर होते हैं जिससे वहां रोज आने जाने में काफी मुश्किल होती है वैसे कुछ युवा जाते भी हैं पर दूर होने की वजह से कुछ समय में ही बंद भी कर देते हैं अतः गांव में एक जिम सेंटर की शुरुआत करना एक काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है
24. ई मित्र शॉप
गांव के लोगों को नौकरी और भर्तीयों का पता करने के लिए, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि बनवाने या कुछ गलती होने पर उसमें सुधार करने के लिए मार्केट जाना पड़ता है
अतः ई मित्र की दुकान खोलकर आप ये सारी सुविधा गांव में उपलब्ध करा सकते हैं जिससे गांव वालों को बाजार नहीं पड़ेगा और वे गांव में रहकर ही आपकी ई मित्र शॉप के माध्यम से ये सारे काम निपटा लेंगे साथ ही इससे आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी
25. खाद बीज की दुकान
गांव में ज्यादातर लोग खेती करने का काम ही करते हैं और इसके लिए प्रत्येक किसान को खाद और बीज की आवश्यकता होती ही है जिसके लिए उन्हें बाजार जाना पड़ता है
अतः खाद बीज बेचने के लिए आप गांव में ही एक दुकान खोल सकते हैं जिससे किसानों की भी सहायता हो जाएगी उन्हें ये सब खरीदने के लिए मार्केट नहीं जाना पड़ेगा और साथ ही आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी
26. कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस
शादी विवाह, कुंआ पूजन और जन्मदिन आदि के लिए कार्ड छापने का बिजनेस भी एक अच्छा आइडिया है जिसे आप गांव में कर सकते हैं इसके लिए बस आपको कार्ड प्रिंट करने की एक मशीन खरीदनी होती है और एक दो व्यक्ति कर्मचारी के रूप में सहायता के लिए रखने पड़ते हैं चाहें तो शुरुआत में ये काम आप घरवालों की सहायता से अकेले भी कर सकते हैं
27. कारपेंटर बिजनेस
कारपेंटर वर्क (बढ़ई का काम) भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसे आप गांव में रहकर कर सकते हैं और इस बिजनेस में काफी स्कोप भी है कोई भी व्यक्ति जब मकान बनवाता है तो उसमें बहुत सारा Carpenter work भी कराना होता है
जैसे लकड़ी के दरवाजें, खिड़कियां, किचन अलमारी, बेडरूम डिज़ाइन आदि इसके साथ ही नॉर्मल समय मे भी काफी सारा कारपेंटर वर्क कराते हैं जैसे लकड़ी की चारपाई, बेड, कुर्सियां, बेलन आदि आदि
28. मिनी फाइनेंस शॉप
गांव में अधिकतर लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं और फसल बिकने पर ही उनके हाथ में पैसा आता है और कुछ लोग किसी कंपनी और फैक्टरी में जॉब करते हैं जिससे उन्हें बीच बीच में थोड़े बहुत रुपये की आवश्यकता पड़ती रहती है
अतः ऐसे में आप गांव में एक मिनी फाइनेंस शॉप (छोटा लोन देने का बिजनेस) खोल सकते हैं जिससे जरूरतमंद व्यक्तियो को पैसे की आवश्यकता होने पर तुरंत पैसा मिल जाये भले ही ब्याज प्रतिशत ज्यादा हो
देखिए ऐसा काम बताने के पीछे हमारा ये उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है कि इससे किसी गरीब और मजबूर आदमी का फायदा उठाकर और उसे महंगे रेट पर लोन दिया जाए और उसे बड़े कर्ज में डुबो दिया जाए बल्कि इससे हमारा मतलब ये है कि इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर पैसे मिल जाये जिससे उसका काम निकल जाए क्योंकि जब किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में थोड़े बहुत रुपयों की आवश्यकता होती है तो उसके लिए ब्याज % ज्यादा मायने नहीं रखता है उसके लिए तो बस एक ही बात मायने रखती है कि बस फिलहाल कुछ रुपये मिल जाये जिससे उसका काम निकल जाये
उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति को 5000 रुपये की आवश्यकता है जिसे वह 6 महीनों बाद लोटा देगा तो उसे आप 5000 रुपये इस शर्त पर दे सकते हैं कि 6 महीनों बाद उसे 6000 (यानी 1 हजार अतिरिक्त) हजार रुपये देने होंगे इससे अमुक व्यक्ति का काम निकल जाता है जिससे उसे खुशी होती है और साथ जो उसने ब्याज के रूप में जो 1 हजार अतिरिक्त रुपये दिये हैं भारी भी नहीं लगते हैं और आपको इससे सालाना 40% का फायदा हो जाता है जो कि बहुत ही ज्यादा होता है
नोट – ऐसे बिजनेस में किसी भी व्यक्ति को एक साथ ज्यादा रुपये उधार नहीं देने चाहिए वरना रुपये डूबने भय रहता है
29. फ्लोर मिल बिजनेस
फ्लोर मिल (आटा पीसने का बिजनेस) भी एक अच्छा आइडिया है जिसे गांव में कर सकते हैं इसके लिए आप आटा पीसने की चक्की खरीद कर घर पर ही एक मकान में सेट कर सकते हैं और प्रति किलोग्राम के हिसाब से गेहूं, बाजरे आदि का आटा पीस सकते हैं चाहें तो खुद का एक ब्रांड नेम देकर उसे पैकेट में पैक करके भी बेच सकते हैं
आटा चक्की उद्योग कैसे शुरू करे?
30. चाय की दुकान (Tea & Coffee Shop Business)
चाय के बिजनेस के बारे में एक बात जरूर कहना चाहूंगा दोस्तों और अच्छी लगे तो कमेंट में भी जरूर बताना
“काले रंग को हल्के में ना ले साहब मैंने दूध से ज्यादा शौकीन चाय के देखें हैं”
चाय का बिजनेस भी एक बेहतरीन आइडिया है जिसे आप गांव में आराम से शुरू कर सकते हैं इसमें लागत भी बहुत ही कम होती है और ना ही किसी तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है और इसकी डिमांड तो हर समय बनी रहती है विशेष रूप से बारिश और जाड़ो के मौसम में तो कहना ही क्या, यदि आप चाय की दुकान शुरू करना चाहते हैं तो गांव में किसी ऐसी जगह करें जहां लोगों की भीड़भाड़ ज्यादा होती है बस स्टैंड जैसी जगह इसके लिए काफी उपयुक्त होती है
30+ बिजनेस आइडिया जिन्हें गांव में रहकर ऑनलाइन कर सकते हैं (Online Village Business Ideas in Hindi)
अभी हमने 30 बिजनेस आइडिया जो गांव से शुरू कर सकते हैं ? Village Business Ideas in Hindi ऐसे तरीकें जाने हैं जिसमें आपको शरीरिक रूप से काम करना पड़ता है लेकिन बहुत सारे बिजनेस आइडिया ऐसे भी हैं जिन्हें आप गांव में रहकर कंप्यूटर और मोबाइल की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं
आगर आप डिटेल से जानना चाहते हैं कि ऐसे कौनसे बिजनेस आइडिया हैं जिन्हें गांव में रहकर घर बैठे आराम से कर सकते हैं तो आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें इसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के 30+ Online Village Business Ideas in Hindi डिटेल से बताये हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके मोटी कमाई कर सकते हैं
गांव में रहकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये ? 30+ Online Village Business Ideas in Hindi
टॉप 50 घर बैठे Paise kamane wala app?
Conclusion
आमतौर पर गांव के लोग सोचते हैं कि बिजनेस करने के लिए शहर जाना पड़ता है गांव में रहकर बिजनेस नहीं किया जा सकता पर ऐसा नहीं है बहुत सारे ऐसे बिजनेस हैं जिन्हें आप गांव में रहते हुए भी आराम से कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं
इस पोस्ट में हमने गांव में कौनसा बिजनेस करें ? Best 60 Village Business Ideas in Hindi, Best Business Ideas for village in hindi, Small Business ideas in hindi for village डिटेल से बताये हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति गांव में रहकर आराम से कर सकता है
यदि आपको हमारी पोस्ट 60 बिजनेस आइडिया जो गांव से शुरू कर सकते हैं ? Village Business Ideas in Hindi अच्छी लगी और कुछ नया सीखने को मिला तो कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
bahut achi or detail se information di hai sir aapne, good job
Good job very informative article.. Business ideas
great content bro
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
nice post. very well written. very impressive
mr. Mandeep sir your blog is very informative for me and also for many people . thanks for your hardwork .
Maja aa gya it’s very helpful for me and all village entrepreneurs…
Sir kam investment bale bussinis ideas btayen kuchh students ke liye ya phir Jin logo ne college kr Liya but job nhi mil rahi or investment bhi nhi unke pass itna minimum investment bala bussinis ideas btay
टॉप 50 पार्ट टाइम बिजनेस फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स Read full articl here
हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया आईडिया जो घर बैठे या घर के आस पास कर सकते हैं
Read full article here
Kya baat hai sir ji bahot badiya post likhi hai aapne
Bus afsos is bat ka hai hum padhne main toda late ho gaye aur samay ki bhi barbadi ab tk kar chuke hai ab jab sahi sochne ka samay aaya to invest karne ke humare paass kuch bacha nhi so aap hume salah de sakte hai ki ab aage kaise bade
दीपिका जी, आप ऐसा क्यों सोचती हैं कि आप लेट हो गए क्योंकि यही आदमी की सबसे बड़ी गलतफहमी है कि मैं तो बहुत लेट हो गयी,यह मेरे बस की बात नहीं है, मैं इसे नहीं कर सकती आदि आदि
देखिये आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि, मैकडोनाल्ड के फाउंडर एंड सीईओ ने 50+ उम्र के बाद इसकी शुरुआत की थी और आज मैकडोनाल्ड किस मुक़ाम पर है आप खुद ही देख सकती दुनिया के हर देश, हर शहर में उसकी फ्रैंचाइज हैं
इसलिए कहने का मतलब है आप हिम्मत मत हारिये अपने पैशन को पहचानिये और एक नई शुरुआत की आज से ही शुरुआत कीजिए
Ap kaun sa kam karti hai please hame bhi bataiye aur samjhaiye 6387126131my what’s app number
Automobile Repair (ऑटोमोबाइल मरम्मती की व्यपार)
आप देखे होंगे, आज की समय ज्यादातर घर में मोटर बाइक, फोर व्हीलर है। कुछ ही सालों में यह आंकड़ा कई गुना तक बढ़ जाएगा।
ऐसे में ऑटोमोबाइल रिपेयर की बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस आइडिया (profitable business idea) जरूर साबित होगा।
aap hame automobile repair par full details de sakate hai.i like this work .
1. how to open store ?
2. how to profit and loss ?
3. how much invest in money this field ?
4. how much skills for work ?
You will get update in next article
सर मैं मोटर साइकिल का रिपेयरिंग सेंटर खोलना चाहता हूं लेकिन इसका नॉलेज कैसे ले
इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही आपके साथ शेयर करेंगे, सब्र के लिए धन्यवाद
Apne area ke show room me kaam kre 5-6 Month kam se kam 1500-2000 paisa dega Lekin waha aap kaam sikh sakte h
Thanks
Nice bhut bdiya he
Sir ji aap ne business ke bare bahat hi achhi jankari batai hai. isliye aapka bahut bahut sukriya . Sir ji mujhe petrol pump ka business me ruchi hai. sir ji mujhe petrol pump kholne ka plain or loun pas karne ke liye kaise aplay karna hai . Dhanywad
Sir idia toa boht thik h ji magr in mai say mujko sub say best idia laga h Gym opne karne ka magr itni investment nhi h mere pass
Agr meri Gym opne karene mai meri help karwa sakte ho toa plz merko aap sub ki help ki jarurat hai ji ph 7419170264
First you welcom and Best of luck bro
देखिये अमित जी
सबसे पहले जिस एरिया में आप जिम खोलना चाहते हैं वहाँ वहां जिम का स्कोप कितना ज्यादा है इसे ठीक से समझो यानी आपके आस पास के एरिया में कितने लोग जिम करने में रुचि रखते हैं, कितनी दूरी तक के लोग जिम करने आपके जिम आ सकते हैं, और कितने पैसे तक वे जिम की फीस अफोर्ड कर सकते हैं, इस हिसाब से आपकी मंथली कितने रुपये तक कमाई हो सकती है
और सबसे जरूरी बात 2 3 जिम में पहले आप खुद जाकर देखो वहां इस बात को ध्यान से नोटिस करो कि लोग सबसे ज्यादा किस प्रकार की जिम करने में रूचि रखते हैं और उन इक्विपमेंट को खरीदने में कितनी लागत आ सकती है
अगर आप ये सब अच्छे से समझ लेते हैं तो छोटी/ बड़ी कुछ जरूरी जिम टूल्स के साथ जिम खोलने का निर्णय ले सकते हैं
शुरुआत में आप जरूरी डम्बल, बाइसेप, ट्राइसेप, चेस्ट, सिट अप जैसी एक्सरसाइज करने के जिम टूल्स खरीदकर छोटी जिम शुरू कर सकते हैं और बाद में जब कमाई होने लगे तो उसे बड़ा रूप दे सकते हैं
और चाहे तो आप इसे पार्टनर शिप में भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपका लागत बोझ कम हो जाएगा
अच्छी तरह ditel किया आपने, आपसे प्रेरित होकर हमने भी थोड़ी कोशिक की है लोगों तक जानकारी पहुचाने की
Aapke ideas mujhe bahut pasand aaye thank you so much
Wish you best of luck bro
This is what I exactly need thanks for this
Thanks your appreciation best of luck