30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं | Advertisement ideas in hindi

यदि आप एडवर्टाइजमेंट कर बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए विज्ञापन के नए नए तरीकें खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल 30 Advertisement ideas in hindi जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं ध्यान से पढ़ें

इस आर्टिकल में एडवर्टाइजमेंट क्या होता है और कैसे किया जाता है, बिना पैसे के फ्री में एडवरटाइजमेंट करने के क्या क्या तरीके हैं बिजनेस का विस्तार करने के लिए एडवरटाइजिंग करना जरूरी क्यों है और आज के समय ऑफलाइन और ऑनलाइन विज्ञापन करने के लिए सबसे अच्छे एडवरटाइजमेंट आईडिया कौनसे हैं ये सब विस्तार से बताने वाले हैं

जानिए विज्ञापन के 30 तरीकें जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं|Best advertisement ideas in hindi

Advertisement क्या होता है

एडवरटाइजमेंट जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा किसी कंपनी या व्यापारी द्वारा अपने प्रोडक्टस और सेवाओं के बारे में उपभोक्ताओं को अवगत कराया जाता है, इससे कंपनी और उपभोक्ता दोनों को ही फायदा होता है

एडवरटाइजिंग से कंपनी के प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारें में आमजन को पता चलता है जिससे कंपनी की बिक्री और ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है और साथ ही उपभोक्ताओं को मार्केट से अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदने में आसानी हो जाती है, इससे वह मूल्य और गुणों के आधार पर तुलना कर अपनी जरूरत के हिसाब से बाजार से बढ़िया चीजें खरीद सकता है

Advertisement ideas in hindi

30 Advertisement ideas in hindi

यदि आप भी कोई बिजनेस करते हैं और अपने प्रोडक्टस और सर्विसेज का विज्ञापन कर बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है क्योंकि इसमें हम आज के समय फ्री और बेहद कम लागत में ऑफलाइन और ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट करने के नए नए बेस्ट तरीके बताने वाले हैं

जानिए 30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं | Best advertisement ideas in hindi

1. गैर प्रतिस्पर्धी पार्टनरशिप

यह एक परंपरागत एडवर्टाइजमेंट आईडिया है जो प्रत्येक बिजनेस के विज्ञापन में सटीक रूप से कार्य करता है इस प्रकार के विज्ञापन में ऐसी कंपनियां साथ मिलकर व्यापार करती हैं जो सीधे तौर पर तो एक दूसरे की प्रतिस्पर्धी नहीं होती पर उनके ग्राहक एक जैसे होते हैं

जैसे एक Online study कराने वाली कंपनी और स्टडी मटेरियल बेचने वाली कंपनी के ग्राहक Same ही होते हैं इसलिए ये दोंनो कंपनी अपने ग्राहकों को आपस मे एक दूसरे के साथ आराम से शेयर कर सकती है, जिससे दोनों को फायदा हो सकता है

2. ऑन ग्राउंड कार्यरत मिस्त्रियों से लायजन

ऑन ग्राउंड कार्यरत मिस्त्री से लायजन एक ऐसा विज्ञापन आईडिया है, जो आपके बिजनेस का इनडाइरेक्ट विज्ञापन करने के साथ साथ आपके प्रोडक्टस और सर्विसेज की बिक्री एक साथ ही कई गुना बढ़ा देता है

जैसे यदि आप एक इलेक्ट्रिकल हार्डवेयर या प्लम्बर शॉप चलाते हैं तो आप बिजली की फिटिंग करने वाले मैकेनिक और प्लम्बर आदि से सीधे संपर्क कर सकते हैं जो ग्राहकों को आपसे प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए सीधे रूप से रिकमंड कर सकता है मिस्त्री से लायजन बनाने के लिए आप उसे कोई गिफ्ट या कमिशन प्रदान कर सकते हैं

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाए

3. लोकल मूवी थिएटर में विज्ञापन दें

यदि आप अपने स्थानीय क्षेत्र में विज्ञापन कर आम व्यक्ति तक अपने बिजनेस को पहुँचाना चाहते हैं तो आपके लिए Local movie theatre एक बहुत ही अच्छा एडवर्टाइजमेंट आईडिया है

इसके लिए आप अपने लोकल क्षेत्र के मूवी थिएटर से संपर्क कर सकते हैं और मूवी शुरू होने से पहले अपने बिजनेस का एक विज्ञापन वीडियो दिखाने के लिए बोल सकते हैं जिसमेंं आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में बेहद आकर्षक से बताया गया हो, इससे आपके बिजनेस का एक साथ ही बहुत ज्यादा लोगों तक विज्ञापन हो जाता है

4. बैनर और पोस्टर से विज्ञापन करें

Advertisement ideas in hindi

सभी छोटे बड़े बिजनेस का बैनर और पोस्टर के माध्यम से एडवरटाइजिंग करना, एक सबसे प्रभावी और परंपरागत विज्ञापन आईडिया है इससे आपके प्रोडक्टस/सर्विसेज के बारे में उस प्रत्येक व्यक्ति को आराम से जानकारी मिल जाती है जिसे उसकी आवश्यकता होती है

इसके लिए आप एक योजनाबद्ध तरीके से अपने शहर और कस्बे के ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज के आकर्षक बैनर और पोस्टर लगा सकते हैं जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है और उन्हें आसानी से दिखाई भी सके

5. गूगल एड्स से विज्ञापन

यदि आप कोई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज ऑनलाइन बेचने का बिजनेस करते हैं तो google ads से भी विज्ञापन कर सकते हैं यह ऑनलाइन विज्ञापन करने का सबसे बढ़िया तरीका है

जैसे यदि आप कोई होस्टिंग कंपनी चलाते हैं, स्कूल या कॉलेज चलाते हैं, किसी कोर्स या डिग्री की कोचिंग देते हैं, ऑनलाइन कोर्सेज बेचते हैं या फिर कोई भी प्रोड्क्टड जिसे ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप सीधे गूगल एड्स से विज्ञापन कर सकते हैं फिर यदि कोई व्यक्ति गूगल पर आपके प्रोड्क्टड से संबंधित कोई चीज सर्च करता है तो उसे सर्च रिजल्ट में आपका प्रोडक्ट सबसे पहले दिखाई देता है

सोते समय पैसे कैसे कमाये 30 तरीके

6. गूगल मैप पर बिजनेस को सबमिट करें

Advertisement ideas in hindi
गूगल पर सबमिट एक इलेक्ट्रिकल शॉप बिजनेस

आप जो भी बिजनेस करते हैं, कोई शॉप चलाते हैं या फिर कुछ भी प्रोड्क्टड और सेवाएं प्रदान करते हैं तो उसे गूगल पर सबमिट जरूर करें क्योंकि यह ऑनलाइन और फ्री में विज्ञापन करने का एक बहुत ही अच्छा आईडिया है इसके लिए आपको Google my business account बनाना होता है, जो गूगल की एक फ्री सेवा है

जब आप गूगल पर अपने बिजनेस, प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारे में आवश्यक जानकारी जैसे खुलने और बंद होने का समय, मोबाइल नम्बर, ईमेल और लोकेशन आदि सबमिट कर देते हैं तो उपभोक्ता आपसे ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं और गूगल मैप की सहायता से आपके स्टोर पर आराम से पहुंच सकते हैं

इससे आपको एक साथ काफी सारे फायदे होते हैं

  • आपके बिजनेस को ऑनलाइन पहचान मिलती है
  • ब्रांड वैल्यू बढ़ जाती है
  • ग्राहकों की संख्या बढ़ जाती है
  • बिक्री बढ़ जाती है और
  • बिजनेस का फ्री में विज्ञापन हो जाता है

7. सोशल मीडिया पर बिजनेस पेज बनाए

आज के समय बिजनेस का ऑनलाइन विज्ञापन करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी लोग यूज करते हैं और अपना ज्यादातर समय इन्हीं पर व्यतीत करते हैं

अतः इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपने बिजनेस का सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फॉर्म पर एक बिजनेस पेज बनाये और उस पर अपने प्रोडक्टस और सेवाओं के बारे में फॉलोवर को लगातार नियमित रूप से अपडेट देते रहें यह एक बहुत ही अच्छा एडवरटाइजमेंट आईडिया है और खास बात ये कि इससे आपका फ्री में विज्ञापन हो जाता है

8. ऑनलाइन न्यूजपेपर में विज्ञापन

ऑनलाइन न्यूज़पेपर एक बेहतरीन विज्ञापन आईडिया है क्योंकि आज के समय लोग अपने मोबाइल में ज्यादातर ऑनलाइन न्यूजपेपर ही पढ़ते हैं हालांकि ऐसे विज्ञापन के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन इससे आपके प्रोडक्ट्स का विज्ञापन एक साथ लाखों करोड़ों लोगों तक आराम से हो जाता है

9. ‘प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ होस्ट करें

कंपनी या बिजनेस की तरफ से आप एक ‘प्रतिभा खोज प्रतियोगिता’ का आयोजन कर सकते हैं और टॉप 5 या टॉप 3 विनर को अपने हिसाब से अपने किसी प्रोडक्ट से पुरस्कृत कर सकते हैं, यह आज के समय का सबसे बेहतरीन अच्छा विज्ञापन आईडिया है इसमें थोड़ा बहुत पैसा जरूर खर्च होता है लेकिन इससे आपके प्रोडक्ट्स का एक साथ हजारों लाखों लोगों तक विज्ञापन हो जाता है इसके लिए आप निम्न तरीके उपयोग कर सकते हैं

  • यदि आप रेडीमेड क्लॉथ और जूते आदि की कोई शॉप या शॉपिंग मॉल चलाते हैं तो अपने लोकल एरिया में एक ‘दौड़ प्रतियोगिता’ का आयोजन कर सकते हैं और टॉप 5 विनर को बढिया जूते और टी शर्ट आदि देकर पुरस्कृत कर सकते हैं
  • यदि आप एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं तो जीके, मैथ, रिजनिंग की एक प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं और अव्वल आये विनर की कोचिंग फीस माफ कर सकते हैं

10. प्रोडक्ट्स के हेल्पफुल विडियो पोस्ट करें

अपने बिजनेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोडक्ट्स के बारे में helpful video पोस्ट करें जैसे प्रोड्क्टड का इनिशियल सेट अप कैसे करें, रिसेट कैसे करें, उपयोग के बाद ठीक से फोल्ड करके कैसे रखें या फिर कोई छोटी मोटी तकनीकी खराबी आने पर उसे ठीक कैसे करें और हो सके तो इन सब कामों की सहायता के लिए कस्टमर केअर नम्बर भी जरूर प्रदान करें

इससे उपभोक्ताओं का आपके बिजनेस और प्रोडक्ट्स के प्रति मजबूत विश्वास पैदा होता है जिससे आपका बिजनेस एक ब्रांड बन जाता है, और फिर उपभोक्ता आपके बिजनेस का फ्री में खुद ही विज्ञापन करते हैं

11. एफिलिएट प्रोग्राम लांच करें

आज के समय सभी बड़ी कंपनियां अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं जिसमें यदि कोई उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बिकवाने में सहायता करता है तो इसके बदले वे उसे कुछ कमिशन प्रदान करती हैं

आज के समय बहुत सारे ब्लॉगर और यूट्यूबर एफिलिएट मार्केटिंग से महीने केे लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं अतः आप भी अपने बिजनेस के प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए एक Affiliate program launch कर सकते हैं यह विज्ञापन का एक बहुत ही अच्छा आईडिया है

12. कस्टमर रेफेरल प्रोग्राम चलाए

यदि आप बिजनेस को ब्रांड बनाना चाहते हैं और उसका एक बड़े लेवल पर विज्ञापन करना चाहते हैं तो इसके लिए एक Customer referral program जरूर चलाए क्योंकि यह एक सबसे बढ़िया और most effective Advertisement idea है, जिसमें आपके बिजनेस का विज्ञापन उपभोक्ता खुद करता है

इसके लिए आप वर्तमान उपभोक्ताओं को जो आपके प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारे में दूसरे उपभोक्ताओं को बताते है, उसे रेफेरल के रूप में कुछ फ्री प्रोड्क्टड, कैश रिवॉर्ड, अतिरिक्त छूट या फिर कुछ माह की फ्री सर्विसेज दे सकते हैं

उपभोक्ता का उपभोक्ताओं के लिए मुंह से बोलकर किया गया यह एडवरटाइजमेंट आईडिया कितना ज्यादा प्रभावी है इसे आप इस बात से आराम से समझ सकते हैं कि

  • 80% व्यक्ति उस प्रोड्क्टड को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं जिसके बारे में अपने किसी दोस्त या आस पड़ोस के लोगों से सुना होता है
  • 75% लोग कोई भी नया प्रोड्क्टड अपने दोस्त या फैमिली के कहने पर ही खरीदते हैं
  • प्रत्येक व्यक्ति एक सामान्य प्रोड्क्टड के बजाय अपने दोस्त के Suggest किये प्रोड्क्टड को खरीदना जयदा पसंद करता है

13. Strategic hashtags का उपयोग करें

ट्रेंडिंग और स्ट्रेटेजिक हैशटैग का उपयोग आपके बिजनेस की पहुँच को कई गुना बढ़ा सकता है यह सोशल मीडिया पर फ्री में विज्ञापन करने का एक जबरदस्त आईडिया है इसके लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और टिकटोक जैसे सोशल मीडिया पर एक योजनाबद्ध तरीके से लोकेशन बेस Strategic hashtag इस्तेमाल कर सकते हैं

14. लोकल इवेंट और कांटेस्ट जॉइन करें

यदि आप किसी क्षेत्र विशेष में कोई बिजनेस चलाते हैं तो अपने लोकल एरिया में होने वाले ग्रामीण मेला, सामाजिक और धार्मिक आयोजन जैसे इवेंट कर अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं इससे आपके बिजनेस का विज्ञापन एक साथ कई हजार लोगों तक आराम से हो जाता है

जैसे यदि आप कोई कोचिंग संस्थान चलाते हैं तो स्कूल और कॉलेज के किसी प्रोग्राम आदि में होनहार छात्रो के लिए एक विशेष छूट देने की घोषणा कर सकते हैं, या फिर खाद बीज और कोई किराने आदि की कोई दुकान चलाते हैं तो उसका विज्ञापन कर सकते हैं

15. लोकल टीवी चैनल में विज्ञापन दें

लोकल टीवी चैनल एक बहुत ही अच्छा एडवरटाइजमेंट आईडिया है हालांकि इसके लिए थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ता है लेकिन एक क्षेत्र विशेष में विज्ञापन करने का यह एक बहुत ही प्रभावशाली तरीका है क्योंकि इससे आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के बारे में आपके क्षेत्र के लाखों लोगों को एक साथ पता चल जाता है

16. यूट्यूब वीडियो एड्स

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो वीडियो शुरू होने से पहले और कई बार बीच में भी कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं, जो कि ऑनलाइन विज्ञापन करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप भी अपने बिजनेस के लिए ऐसे विज्ञापन दिखा सकते हैं लेकिन ये पेड विज्ञापन होते हैं यानी इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं

17. फेसबुक एड्स

यदि आप थोड़े बहुत रुपये खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए facebook ads एक बहुत ही अच्छा विज्ञापन आईडिया है क्योंकि आज के समय लगभग सभी व्यक्ति फेसबुक का उपयोग करते हैं

फेसबुक एड्स से आप थोड़े से रुपए खर्च करके अपने बिजनेस को लाखों करोड़ों लोगों तक आराम से पहुंचा सकते हैं साथ ही किस क्षेत्र में और किस उम्र के लोगों में अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना चाहते हैं यह भी आप खुद तय कर सकते हैं

18. इंस्टाग्राम स्पोंसर्ड पोस्ट

फेसबुक के जैसे ही Instagram sponsored post भी एक बहुत अच्छा विज्ञापन आईडिया है आज के समय इंस्टाग्राम भी सभी लोग यूज करते हैं इसके माध्यम से भी आप थोड़े से रुपए खर्च करके अपने बिजनेस को लाखों तक पहुँचा सकते हैं

19. वाहनों पर विज्ञापन दें

Advertisement ideas in hindi

कई बार आपने देखा होगा कि छोटे बड़े कई शहरों में ऑटो, टैक्सी, कार और बस आदि पर फाइनेंस, होटल, रेस्टोरेंट और इलेक्ट्रिक स्टोर जैसी कई कंपनियों के एड्स छपे होते हैं, लोकल एरिया में अपने बिजनेस का विज्ञापन करने का यह एक बहुत बढ़िया तरीका है जिसे बहुत सारी कंपनियां इस्तेमाल करती है अतः

यदि आपका बिजनेस भी कुछ वाहनों का उपयोग करता है तो आप उन वाहनों पर अपनी कंपनी का नाम, मोबाइल नम्बर, लोगो और एक छोटी टैग लाइन के रूप में विज्ञापन उपयोग कर सकते हैं चाहें तो इसके लिये आप कुछ ऑटो और टैक्सी चालकों से भी संपर्क कर सकते हैं और उन पर अपने बिजनेस का विज्ञापन कर सकते हैं

20. Buy 4 get 1 free जैसे विशेष ऑफर

बड़े बड़े शॉपिंग मॉल और बहुत सारी कंपनियां विज्ञापन की इस तकनीक का उपयोग करती है ऐसे ऑफर से आप को एक साथ दो तीन फायदे होते हैं एक तो ऐसे ऑफर से ग्राहक खुश होते हैं और फ्री लेने के लिए ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदते हैं जिससे आपकी बिक्री बढ़ जाती है साथ ही ऐसे ऑफर के बारे में आपका उपभोक्ता अपने साथियों को भी बताता है जिससे आपका विज्ञापन भी हो जाता है और

कई बार ऐसा भी होता है कि जब किसी ग्राहक को सिर्फ तीन ही प्रोड्क्टड खरीदने हैं लेकिन एक और खरीदने पर एक और फ्री मिल सकता है, इसलिए वह अपने दोस्तों को भी साथ लेकर आता है जिससे वह इस फ्री ऑफर का फायदा उठा सकें जिससे आपकी बिक्री और विज्ञापन और भी ज्यादा हो जाता है

21. बर्थडे ईयर डिस्काउंट

जन्मदिन पर जन्मदिन के साल जितना डिस्काउंट भी एक बहुत ही अच्छा एडवर्टाइजमेंट आईडिया है इससे ग्राहक आपसे इमोशनली अटैच हो जाते हैं और साथ ही आपके बिजनेस के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ जाता है, Birth day year offer को आप अपने हिसाब से मोडिफाइड कर इसे और आकर्षक बना सकते हैं बस एक बार ग्राहक खुश होना चाहिए फिर आपका एडवरटाइजमेंट अपने आप हो जाता है

22. कंपनी नाम से टी शर्ट बनाए

अपनी Company name, logo, short and attractive tagline प्रिंट की हुई टी शर्ट बनाए और उसे अपने क्षेत्र विशेष में आयोजित लोकल इवेंट और विशेष अवसर पर पहनें चाहे तो आप इसे अपने ग्राहकों को भी दे सकते हैं जिससे वे भी ये टी शर्ट पहनकर उस इवेंट में आ सकें, लोकल एरिया में विज्ञापन करने का यह एक बहुत अच्छा आईडिया है, इससे आपका एक साथ ही कई हजार लोगों तक विज्ञापन हो जाता है

23. प्रिंटेड कैरिंग बैगेज

यदि आप कपड़े जूते मोबाइल जेवेलरी जैसे कुछ प्रोडक्ट बेचने का बिजनेस करते हैं तो ग्राहकों को ये प्रोडक्ट पैक करके देने के लिए अपनी दुकान का नाम और पता छपे हुए Carrying bag का उपयोग करें यह भी एक बहुत ही अच्छा एडवर्टीजमेंट आईडिया है

24. रिविजिट डिस्काउंट कार्ड

ग्राहकों को आपकी दुकान पर दुबारा आने को आकर्षित करने के लिए आप उन्हें Revisit discount card दे सकते हैं पुराने ग्राहकों को बनाये रखने के लिए और नए ग्राहकों को आकर्षित करने का यह एक बहुत ही अच्छा विज्ञापन आईडिया है

25. एक ऑफिसियल ब्लॉग शुरू करें

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स का कहना है कि ऐसा कोई भी बिजनेस जो आज ऑनलाइन नहीं है फ्यूचर में बर्बादी के कगार पर होगा और अक्सर आपने देखा होगा कि सभी बड़ी कंपनियां अपना एक ऑफिसियल ब्लॉग/वेबसाइट चलाती हैं जिस पर अपने प्रोडक्टस,सर्विसेज, नए ऑफर, डिस्काउंट और आगामी योजनाओं के बारे में लगातार अपडेट करती रहती हैं

जिसे कोई भी आम व्यक्ति गूगल पर सर्च कर आराम से पढ़ सकता है अतः आप भी अपनी कंपनी और बिजनेस के लिए एक ब्लॉग जरूर बनाये यह ऑनलाइन विज्ञापन करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्योंकि आजकल सभी लोग ऑनलाइन जानकारी लेने में ज्यादा इच्छुक होते हैं

26. ईमेल मार्केटिंग

ईमेल मार्केटिंग भी एक बहुत अच्छा विज्ञापन आईडिया है यदि आप कुछ सर्विसेज या प्रोड्क्टड ऑनलाइन प्रोवाइड कराने का बिजनेस करते हैं तो उपभोक्ताओं को ईमेल के माध्यम से अपने नए नए ऑफर, एक्सट्रा डिस्काउंट, स्पेशल सेल, वैल्युएबल और इंटरेस्टिंग जानकारी से लगातार अपडेट करते रहें

27. रिव्यु एंड फीडबैक

किसी भी बिजनेस को एक ब्रांड बनाने और लोगों में उसके प्रति विश्वास कायम करने के लिए प्रोडक्ट्स और सेवाओं के बारे में उपभोक्ताओं की राय लेना भी बहुत जरूरी होता है ताकि उनकी आवश्यकता अनुसार उसमें सुधार किया जा सके

इसके लिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक बिजनेस प्रोफाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर लोगों को अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में Review & feedback देने के लिए बोल सकते हैं जब उपभोक्ता आपके प्रोड्क्टड के बारे में लगातार अच्छे अच्छे रिव्यु देखते हैं तो वे आपका प्रोड्क्टड जरूर खरीदते हैं और खुश होकर खुद भी अच्छा फीडबैक देते हैं जिससे उपभोक्ता स्वयं आपका विज्ञापन करते हैं

28. विनम्र व्यवहार और धन्यवाद

यह सीधे रूप से विज्ञापन करने का तरीका तो नहीं है लेकिन यह विज्ञापन से भी कहीं ज्यादा बढ़कर है जरा सोचिए यदि विज्ञापन आदि करने से ग्राहक आ तो जाए लेकिन वे बिना कुछ सामान खरीदे ही वापस चले जायें तो क्या फायदा ? इसलिए विज्ञापन के साथ साथ ग्राहकों से विनम्र व्यवहार करना भी बहुत जरूरी होता है

यदि आप अपने स्टोर या दुकान पर आए ग्राहकों से विनम्र तरीके से पेश आते हैं और उन्हें अपनेपन का अहसास दिलाते हैं तो उपभोक्ता को दिल से खुशी होती है जिससे वह आपके व्यवहार और शॉप के बारे में और भी कई सारे लोगों को बताता है एक तरह से वह आपका विज्ञापन खुद ही करता है और खुद उपभोक्ता के द्वारा किया गया विज्ञापन किसी भी बिजनेस को ब्रांड बना सकता है

इसके अलावा विज्ञापन के और भी बहुत सारे तरीके होते हैं जिसे आप अपने क्षेत्र के हिसाब से अपने बजट, कमाई और उपभोक्ता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपयोग कर सकते हैं

सारांश

इस आर्टिकल में हमने एडवरटाइजमेंट क्या होता है और कैसे करते हैं, बिना पैसे के फ्री में एडवरटाइजमेंट करने के क्या क्या तरीके हैं सबसे बढ़िया एडवर्टाइजमेंट आईडिया कौन से है ऑनलाइन और ऑफलाइन विज्ञापन करने के लिए सबसे अच्छे एडवरटाइजमेंट आईडिया कौनसे हैं, 30 Advertisement ideas in hindi जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं, ये सब विस्तार से बताया है

लेकिन इसके अलावा भी विज्ञापन के बहुत सारे तरीके होते हैं जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपने बजट, एरिया, माहौल, और उपभोक्ता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपयोग कर सकते हैं

यदि आपको हमारी पोस्ट 30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस और कमाई कई गुना बढ़ा सकते हैं |Best Advertisement ideas in hindi अच्छी लगी तो कमेंट में जरूर बताए

2 thoughts on “30 विज्ञापन आईडिया जो आपका बिजनेस कई गुना बढ़ा सकते हैं | Advertisement ideas in hindi”

  1. i think all ideas is best because we all people use this ideas
    and most importent is online marketing google market
    so than you for knolge

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!