Binance P2P Trading क्या है – Binance एक लीडिंग ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज है जिससे आप बिटकॉइन और अन्य सभी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी खरीद बेच सकते हैं और यह 0 फीस पर Peer 2 Peer Trading नेटवर्क की सुविधा प्रदान करता है
लेकिन क्या आपको पता है Binance P2P Trading Kya Hai ? ये कैसे काम करता है यह कितना Safe है ? और इसके क्या फायदे हैं ? अगर आपको ये सब पता है तो अच्छी बात है यदि नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज
इस आर्टिकल में Binance P2P Trading क्या है और ये कैसे काम करता है ? पूरी जानकारी What is Binance P2P trading and How it is works in Hindi विस्तार से बताने वाले हैं
अगर आपने अभी तक Binance पर अकाउंट नहीं बनाया है तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें
Binance पर Account कैसे बनाये ? Step to step पूरी जानकारी
इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौनसे हैं ?
Binance P2P Trading क्या है ? What is Binance P2P trading and How it is works in Hindi
चलिये अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और बीनेंस पी2पी ट्रेडिंग क्या है ? यह किस प्रकार काम करता है इसे Step to step डिटेल से समझते हैं
Binance P2P Trading क्या है ?
Binance P2P Trading एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टो करेंसी अपनी लोकल करेंसी में सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को 0 Fees पर खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है और खुद इस पूरे प्रोसेस को अपने Escrow system से कंट्रोल करता है ताकि एक पार्टी दूसरी के साथ धोखाधड़ी ना कर पाएं
Binance P2P Trading Platform कैसे काम करता है ?
Binance P2P Trading Plateform कैसे काम करता है ? इसे डिटेल से निम्न प्रकार समझ सकते हैं
- Binance Peer-to-Peer ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Buyer के Order को Seller के आर्डर से Match करता है
- अगर आप 20,000/- INR के USDT खरीदना चाहते हैं तो Binance P2P Platform आपके ऑर्डर का मिलान ऐसे व्यक्ति से करता है जो बीस हजार रुपये के बदले इतनी ही कीमत के USDT बेचना चाहता है
- क्रिप्टो करेंसी ट्रांजेक्शन की Safekeeping के लिए Binance Escrow करता है
- Buyer INR को ट्रांसफर करने के लिए IMPS/UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं
- जब Seller Payment Receive होने को Confirm कर देता है तो Binance, Buyer के लिए USDT को Release कर देता है
बीनेंस में P2P ट्रेडिंग का Interface इस प्रकार दिखाई देता है जैसा कि नीचे एक स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है
क्या Binance P2P Plateform क्रिप्टो करेंसी ट्रांजेक्शन के लिए Safe होता है ?
हां, Binance P2P एकदम Safe होता है क्योंकि Binance में एक Escrow System होता है जो इस बात का खास ध्यान रखता है कि कोई भी Party किसी दूसरी Party को Cheat ना कर पाएं यह Seller के क्रिप्टोस को तब तक Hold करके रखता है जब तक कि Transaction Successfully Complete ना हो जाये और Payment Confirm ना हो जाये
आइए इसे Buyer & Seller Both Side से स्पष्ट करते हैं
1. जब आप एक Crypto Seller हैं
Binance Escrow System आपके Cryptos को तब तक होल्ड रखता है जब तक कि आपको Buyer की तरफ से पेमेंट प्राप्त नहीं होता है, और जब आपकी तरफ से यह कंफर्म हो जाता है कि आपको Payment Received हो गयी है तो फिर यह आपके क्रिप्टोस को Buyer के लिए Release कर देता है
2. जब आप एक Crypto Buyer हैं
जैसे ही एक Crypto Seller अपने क्रिप्टो बेचने के लिए Order Place करता है तो Escrow System उसके Cryotos को Hold कर देता है और जब आप उसे पेमेंट कर देते हैं तो यह उन Cryptos को आपके Account में भेज देता है
फिर भी किसी कारण से किसी ट्रांजेक्शन में कोई गड़बड़ी हो जाती है तो आप Binance पर एक Appeal Create कर सकते हैं यानी अपनी Complaint दर्ज कर सकते हैं जिसका Dispute Resolution पूरी तरह से Robust होता है
Binance P2P Trading का क्या होगा ? अगर भारत सरकार Crypto Currencies लेन देन को बैन कर दे
हाँ ये भी काम की बात है क्योंकि कई बार भारत सरकार Cryptocurrency Exchanges के बैंक के साथ Transactions पर रोक लगा देती है जिसके कारण Zebpay और Uncoin जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज बंद भी हो जाते हैं
लेकिन Binance P2P एक अलग ही मॉडल पर काम करता है जिसके अनुसार वे बैंक से कोई ट्रांजेक्शन कर ही नहीं रहे हैं बस दो पार्टियां आपस में क्रिप्टो करेंसी का आदान प्रदान करती हैं जिसका भुगतान वे सीधे अपने बैंक से करते हैं और Binance का काम सिर्फ यह देखना होता है कि एक पार्टी दूसरी पार्टी के साथ धोखाधड़ी ना कर पाएं
Binance P2P Trading के क्या फायदे हैं ?
Binance P2P Trading के फायदे निम्न प्रकार हैं
- Binance P2P Trading में Deposit & Withdrawal अपनी Local Currency में कर सकते हैं जैसे अगर आप इंडिया से हैं तो रुपये में लेन देन कर सकते हैं
- जब आप एक बार बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो करेंसी खरीद लेते हैं तो उससे कोई भी दूसरी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं
- Binance P2P Trading 24×7 Available होती है
- Binance P2P Trading के लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होती, यानी Binance P2P Trading Free होता है
- इसका Dispute Resolution पूरी तरह से Robust होता है
- यह तीनों प्लेटफॉर्म Android, Web & iOS पर उपलब्ध है
- Liquidity बहुत ज्यादा होती है
- Simple Interface है जिसे कोई भी User आसानी से इस्तेमाल कर सकता है
Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is Better ? तीनों में कौन ज्यादा अच्छा है
Binance P2P Trading के Positive Points क्या है ?
Binance P2P Exchange बहुत ही Unique है क्योंकि इस पर सरकार का कोई भी नियम लागू नहीं होता है और साथ ही यह आपको Enough liquidity, Security of funds और एक बहुत अच्छा Support System प्रदान करता है जिसमें आपकी हर समस्या का समाधान किया जाता है आपको हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है
इसके साथ ही इसमें आप अपनी लोकल करेंसी में लेन देन कर सकते हैं और यह P2P Transaction Fee Free होता है
Binance P2P Trading के Negative Points क्या है ?
वैसे तो Binance P2P Trading के कोई नेगेटिव पॉइंटस नहीं है लेकिन इसमें जब आप कोई क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए Buy Order Place करते हैं और उसे लगातार के लिए तीन बार Cancel कर देते हैं तो आप चौथी बार फिर से Buy order प्लेस नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको 24 Hours का Wait करना पड़ता है और फिर चौबीस घँटे पूरे होने के बाद ही आप कोई Buy Order Place कर सकते हैं
और यही बात Sell Order Place करने में मामले में भी लागू होती है
Conclusion
Binance P2P Trading Platform एक Unique model पर काम करता है जिसमे एक पार्टी दूसरी पार्टी से क्रिप्टो करेंसी का सीधे आदान – प्रदान करती है और binance का काम सिर्फ यह देखना होता है कि एक पार्टी दूसरी पार्टी के साथ धोखाधड़ी ना कर पाएं और ये पूरे ट्रांजेक्शन बिना किसी फीस के होते हैं
साथ ही P2P ट्रेडिंग पर सरकार का कोई भी नियम कार्य नहीं करता है अगर आपके देश मे सरकार सरकार क्रिप्टो करेंसी के कारोबार को बैन कर देती है तब भी आप बीनेंस P2P ट्रेडिंग से बेझिझक क्रिप्टो करेंसी में कारोबार कर सकते हैं
इस आर्टिकल में हमने Binance P2P Trading क्या है ? इसके क्या फायदे हैं ? और यह कैसे काम करता है विस्तार से बताया है अगर Binance P2P Trading से संबंधित अभी भी आपके कुछ सवाल है तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं
अगर आपको हमारी पोस्ट Binance P2P Trading क्या है और ये कैसे काम करता है ? What is Binance P2P trading and How it is works in Hindi अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Very nice information thanks fir sharing
Someone necessarily assist to make critically posts I would state.
This is the very first time I frequented your web page and thus far?
I surprised with the research you made to create this particular publish
amazing. Excellent job!
Howdy! Would you mind if I share your blog with my zynga group?
There’s a lot of folks that I think would really appreciate
your content. Please let me know. Cheers
WOW just what I was searching for. Came here by searching for xym binance
Normally I don’t learn article on blogs, however I
would like to say that this write-up very
pressured me to take a look at and do so! Your writing style has been amazed me.
Thank you, quite nice post.
Thanks bro keep vidit here
Hiii
Ha bhi bolo