क्रिप्टो करेंसी लोगों को रातोंरात करोड़पति और अरबपति बना देती है और बिटकॉइन सभी क्रिप्टो करेंसी और अल्ट कॉइन का लीडर कॉइन है। इसलिए आज सभी लोग गूगल पर लगातार यही सर्च कर रहे हैं कि Bitcoin se paise kamaye? बिटकॉइन कैसे खरीदे और बिटकॉइन से पैसे कमाए।
इसलिए यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं और ये सोच रहें कि बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम Bitcoin से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके विस्तार से समझाने वाले हैं
Bitcoin se paise kaise kamaye? बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए – 10 तरीके
जानिए बिटकॉइन से पैसे कमाने के 10 तरीके Bitcoin Se Paise Kaise Kamaye 2022
1. खरीदे, होल्ड करें और बेच दें
Bitcoin से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यही है जिसे HODL भी कहा जाता है, इसके लिए आप अपनी क्षमतानुसार कितने भी रुपये का बिटकॉइन खरीद सकते हैं और उसे कुछ वर्ष अपने पास होल्ड कर सकते हैं। और जब इसका प्राइस बढ़ जाये तो आप इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं
उदाहरण के लिए यदि आपने आज से 10 वर्ष पहले सिर्फ 5,000 रुपये के बिटकॉइन खरीदे होते तो आज उन्हें बेच कर 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं क्योंकि वर्ष 2011 में बिटकॉइन प्राइस सिर्फ $1 थी और आज यह $45,000 के करीब है। बिटकॉइन से पैसे कमाने के इस तरीके में जोखिम बहुत कम होता है, चूंकि इसमें आप रोज रोज प्राइस के ऊपर नीचे होने के डर से भी चिंतामुक्त रहते हैं
2. बिटकॉइन में स्विंग ट्रेडिंग
बिटकॉइन से पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका स्विंग ट्रेडिंग है। इसमें समय समय पर बिटकॉइन प्राइस में होने वाले उतार चढ़ाव का फायदा उठाकर पैसे कमाए जाते हैं। क्रिप्टो करेंसी को लेकर हर महीनें दो महीनें में देश विदेश से कई प्रकार की खबर आती रहती है जिससे बिटकॉइन के प्राइस पर प्रभाव पड़ता रहता है
यदि क्रिप्टो के बारे में कोई सकारात्मक खबर आती है, तो बिटकॉइन का प्राइस बढ़ जाता है और यदि कोई खबर नकारात्मक होती है तो प्राइस अच्छा खासा गिर भी जाता है। अतः ऐसे में जब भी आपको उचित भाव लगे तो इसे खरीद सकते हैं और फिर कुछ समयांतराल बाद भाव बढ़ जाने पर इसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं
इंडिया में टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं
3. बिटकॉइन ऑप्शन & फ्यूचर में ट्रेडिंग
बिटकॉइन के ऑप्शन और फ्यूचर में ट्रेडिंग कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, जिससे लोग रातोंरात अमीर बन जाते हैं। इसमें आप अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार मार्जिन का 2X से 250X तक लीवरेज ले सकते हैं यानी थोड़े पैसे में ही कई गुना ज्यादा के बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
जिससे आप थोड़े से रुपए में ही बहुत ज्यादा रुपये कमा सकते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी होता है क्योंकि इसमें पोजिशन लिक्विडेट हो जाने का डर भी होता है। जिसमें आपका संपूर्ण पैसा शून्य भी हो सकता है
बिटकॉइन के ऑप्शन और फ्यूचर में ट्रेडिंग करने के लिए आप दुनिया के सबसे बड़े लीडिंग क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज Binance में अकाउंट बना सकते हैं। इसमें आपको हर प्रकार की ट्रेडिंग करने की सुविधा मिलती है
Binance में अकाउंट कैसे बनाये?
4. बिटकॉइन स्टेकिंग से
स्टेकिंग में आपके कॉइन को एक निश्चित समय अवधि के लिए लॉक कर दिया जाता है और यह समय अवधि आप अपने हिसाब से 15 दिन से लेकर 3 वर्ष तक आप खुद तय कर सकते हैं। लेकिन इस अवधि के दौरान आप अपने कॉइन को बेच नहीं सकते हैं।
बिटकॉइन के साथ साथ आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी को स्टेकिंग पर लगा सकते हैं। इसमें 8 से 15% APY के हिसाब से आपको सालाना रिटर्न प्रदान किया जाता है
बिटकॉइन स्टेकिंग में आपको एक साथ दो फायदे होते हैं पहला तो ये कि आपको कॉइन का लगभग 8 से 15% तक का सालाना ब्याज मिलता है और दूसरा यह कि इस अवधि के दौरान आपके कॉइन का प्राइस भी बढ़ जाता है जिससे भी आपको अतिरिक्त फायदा और हो जाता है
5. ICO और IDO में अलॉटमेंट
जैसे शेयर मार्केट में कोई कंपनी लिस्ट होने के लिए IPO लाती है ठीक उसी प्रकार क्रिप्टो मार्केट में कोई भी करेंसी या कॉइन ICO/IDO के माध्यम से लिस्ट होता है। और जिस प्रकार से शेयर मार्केट में रिटेल निवेशकों को IPO में अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम से होता है, जबकि HNI (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर) को कंफर्म अलॉट मिलता है जो कि उनके लॉक्ड आवेदित पूंजी पर निर्भर करता है
ठीक इसी प्रकार अपने क्रिप्टो कॉइन स्टेकिंग से आप क्रिप्टो मार्केट में ICO में कंफर्म अलॉटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। और बहुत ही मोटा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि ICO अपने ऑफरिंग प्राइस से सामान्यतः 10 से 1000 गुना तक प्राइस पर लिस्ट होते हैं
6. बिटकॉइन माइनिंग से
किसी भी क्रिप्टो करेंसी को Maintain रखने के लिए उसके Mining का कार्य किया जाता है, जिसे बड़े बड़े कंप्यूटरों की सहायता से एक विशिष्ट Code के माध्यम से किया जाता है। किसी भी क्रिप्टो करेंसी को नए रूप से बनाने या और उत्पादन करने को क्रिप्टो माइनिंग कहा जाता है
ठीक इसी प्रकार बिटकॉइन को भी मेंटेन रखने के लिए और नए बिटकॉइन बनाने के लिए इसका माइनिंग किया जाता है। हालांकि mining के इस कार्य में एक मोटी लागत की आवश्यकता होती है लेकिन एक बार इसका सेटअप कर लेने के बाद कमाई भी मोटी ही होती है। US जैसे देश में लोग बिटकॉइन माइनिंग से एक ही दिन में कई लाखों रुपये कमा रहें हैं
7. बिटकॉइन में पेमेंट लेन देन से
यदि आप कुछ बिजनेस या खरीद बेच का काम करते हैं तो आप Payment का लेन देन बिटकॉइन के रूप में कर सकते हैं, इसके लिए आपको डिजिटल कोड के रुप में एक Bitcoin address मिलता है, जिससे देश विदेश कहीं से भी चंद सेकंडों में ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाता है। इससे आप बचत के साथ साथ काफी पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि बिटकॉइन में पेमेंट लेन देन से आपको एक साथ कई सारे फायदे होते हैं जैसे ट्रांजेक्शन चार्जेज बहुत ही होते हैं, लाखों करोड़ों की पेमेंट का भुगतान भी तुरंत, चंद सेकंड में हो जाता है बैंकों की तरह 2-3 दिन का समय नहीं लगता है और देश विदेश कहीं से भी किसी भी व्यक्ति से पेमेंट ले सकते हैं साथ ही इंटरनेशनल पेमेंट चार्जेज का भी कोई चक्कर नहीं रहता है
8. अंतरराष्ट्रीय वेब/एप्प टास्क से
आज के समय में ऐसी बहुत सारी अंतराष्ट्रीय वेबसाइट और एप्प हैं जो उनके कुछ टास्क कंपलीट करने, गुणवत्ता जांच करने और एड्स आदि पर क्लिक करने के बदले बिटकॉइन के रुप में रिवॉर्ड देते हैं। अतः आप इस प्रकार के वर्क से अपनी स्किल से प्राप्त बिटकॉइन को अपने वालेट में ट्रांसफर कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं
9. रेफेर & अर्न से बिटकॉइन कमाए
जिस प्रकार शेयर मार्केट में Upstox, Groww, 5Paisa, Angel broking जैसे नए ब्रोकर कंपनी अपने अप्प को रेफेर करने के बदले भारी कैश रिवॉर्ड और ट्रेडिंग कमीशन प्रदान करते हैं। ठीक उसी प्रकार क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज जैसे Zebpay, CoinSwitch, Binance आदि अपने एप्प को रेफेर करने के बदले 10% तक ट्रेडिंग कमीशन और बिटकॉइन प्रदान करते हैं
इस प्रकार से प्राप्त किया बिटकॉइन सीधे आपके क्रिप्टो वालेट में आता है, जिसे आप चाहे तो होल्ड रख सकते हैं और चाहें तो बेचकर उस बिटकॉइन से कमा सकते हैं
10. बिटकॉइन/क्रिप्टो ब्लॉग
आज के समय में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी काफी ज्यादा ट्रेंड में है और इसके बारे में जानकारी पाने के लिए ज्यादा ज्यादा लोग उत्सुक हैं। अतः यदि आपको क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप इसके बारे में अपना एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और मोटे पैसे कमा सकते हैं
एक क्रिप्टो ब्लॉग से आप एडसेंस एड्स से कमाई के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब जॉइन बटन जैसे कई तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
FAQ’s
बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए, बिटकॉइन कैसे खरीदे इंडिया में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी को लेकर क्या स्कॉप है इसके बारे में लोगों द्वारा आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 बिटकॉइन कैसे खरीदे?
Binance, Zebpay, CoinSwitch, CoinDcx में अकाउंट बनाकर बिटकॉइन खरीद सकते हैं
Q.2 बिटकॉइन से फ्री में पैसे कमाए?
माइनिंग, बिटकॉइन ब्लॉग/यूट्यूब चैनल और टास्क रिवॉर्ड से आप फ्री में कमा सकते हैं
Q.3 रातोंरात करोड़पति बनने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
Cryptocurrency
Q.4 बिटकॉइन से पैसे कमाने पर कितना टैक्स देना पड़ता है?
इंडिया में बिटकॉइन कमाई पर 30% टैक्स देय है
Q.5 सबसे हॉट और ट्रेंडिंग क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
Shiba Inu, Doge Coin, ADA और BNB
निष्कर्ष
बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी पैसे कमाने का एक जरिया है जो लोगों की रातोंरात किस्मत बदल देता है और बहुत अमीर बना देता है इसलिए आज के समय में बिटकॉइन को लेकर लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं और बिटकॉइन से पैसे कमाने के बारे में हर संभव जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
इसलिए ब्लॉग पाठकों के अनुरोध पर हमने इस आर्टिकल में Bitcoin se paise kaise kamaye और फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताया है
बिटकॉइन से पैसे कमाने के इन 10 तरीकों से आप अपनी लागत, स्किल और जोखिम लेने की क्षमता के हिसाब से चाहे जितने पैसे कमा सकते हैं
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 10 तरीके] Bitcoin se paise kaise kamaye? बिटकॉइन से पैसे कैसे कमाए 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Free crypto currency
Free crypto currency
Very interesting
Nice content