बस का बिजनेस कैसे शुरू करे? Bus Business Plan in Hindi

बस का बिजनेस कैसे शुरू करे – अगर आप बस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि रूट का परमिट कैसे मिलता है बस कैसे खरीदते हैं बस का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या कानूनी कार्यवाही होती है और क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए होते हैं लागत कितनी आती है डीजल पेट्रोल कितना लगता है कमाई कितनी होती है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये सब बातें आज इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं

देखिये Bus Business एक सदाबहार बिजनेस है जो हमेशा चलता रहता है और इसमें बहुत सारी कमाई भी होती है तभी तो आज के समय इतनी सारी प्राइवेट बसें चल रहीं हैं यह बात जरूर है कि इसके लिए ज्यादा धनराशि की आवश्यकता होती है

तो चलिए शुरू करते हैं बस का बिजनेस कैसे शुरू करे Bus Business Plan in Hindi – A complete guide

सर्प्रथम बस के बिजनेस को ठीक से समझिए

अगर आप ने बस का बिजनेस करने का निर्णय ले लिया है तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि पहले आप इस बिजनेस को ठीक से समझे और Bus business के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त करे

इसके लिए सबसे बेहतर होगा कि पहले आप कुछ दिन बस कंडक्टर का काम करे या कंडक्टर के साथ को – पार्टनर के रूप में काम करे अब आप सोच रहें होंगे कि मुझे तो बस का बिजनेस करना है खुद की ट्रेवल कंपनी खोलनी है तो फिर मैं कंडक्टर का काम क्यो करु तो आप गलत है

क्योंकि आज भी बिजनेसमैन हैं जो खुद की बहुत बड़ी बड़ी कंपनियां चला रहे हैं उनमें से हर एक व्यक्ति ने पहले उस संबंधित कंपनी मे जॉब किया है, जिस चीज की कंपनी वे खोलना चाहते थे क्योंकि ऐसा करने से आप उस कंपनी और बिजनेस के बारे में हर एक छोटी छोटी बात अच्छे से सीख जाते हैं

ठीक उसी प्रकार यदि आप बस का बिजनेस शुरू करने से पहले खुद कंडक्टर का काम कर लेते हैं तो आपको इस बिजनेस से संबंधित छोटी छोटी और बहुत महत्वपूर्ण बेसिक बातें जैसे प्रति एक चक्कर औसत रूप से बस कितना एवरेज देती है, इसमें कितना डीजल लगता है, कितनी सवारी आती है और क्या क्या समस्याएं आ सकती है तथा उनका हल किस प्रकार किया जाता है यह सब सीखने को मिलेगा जिस से आपके बस कंडक्टर और ड्राइवर बाद में आपके साथ हेरा फेरी नहीं कर पाएंगे

बस का बिजनेस कैसे शुरू करे – Bus Business Plan in Hindi

बस का बिजनेस कैसे शुरू करे

जब आप बस के बिजनेस के बारे में सभी बेसिक बातें जान लेते हैं तो अब बात आती है बस खरीदने की और उसे काम पर लगाने की यानी Bus business Start करने की इसके लिए प्रमुख चरण इस प्रकार हैं

रूट का निर्धारण – Decide a Route to your bus

बस का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बस के लिए एक रूट निर्धारित करना होता है जिसमें पूरी डिटेल होती है कि आपकी बस कहां से कहां तक जाएगी और किस रास्ते से किस गांव किस शहर से होकर जाएगी बस के रूट का पूरा मैप सबमिट करना होता है

यह बहुत महत्वपूर्ण स्टेप होता है क्योंकि आपकी कमाई इस बात पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है कि आप किस रूट पर बस चला रहे हैं

जो रूट आप फिक्स करते हैं आप अपनी बस उसी रूट पर चला सकते हैं, लेकिन यदि आपके पास बहुत सारी बसे होती है तो आप दूसरे रूट पर भी बस चला सकते हैं

अभी हाल ही में सरकार ने यह नियम पास किया है कि यदि आपके पास ज्यादा बसें हैं और उनका रूट अलग अलग है और किसी कारणवश मान लेते हैं रूट A की बस खराब हो जाती है या किसी अन्य कारण से पहुँच नही पाती है तो आप अपनी सुविधा अनुसार किसी दूसरे रूट की बस को जो फ्री है उसे रूट A पर भेज सकते हैं इससे रूट A की सवारियों को भी अपनी समस्या से निजात मिल जाती है

बसों के प्रकार – Types of Bus

बसों के प्रमुख प्रकार कुछ इस तरह से हैं

  • सिटी बस
  • पैसेंजर बस
  • स्लीपर बस
  • स्कूल बस

सिटी बस वह होती है जिसे किसी शहर विशेष जैसे भोपाल दिल्ली आदि में अंदर ही अंदर सवारियों के लिए चलाते हैं

पैसेंजर बस वह होती है जिसे किसी एक शहर से दूसरे शहर के बीच चलाया जाता है ये शहर छोटे भी हो सकते हैं और बड़े भी हो सकते हैं छोटे शहर जैसे आप अपने जिले के ही किन्ही शहरों के बीच चलाते हैं इसे लोकल पैसेंजर बस भी कह सकते हैं

और जब आप अपने राज्य के किसी बड़े शहरों के बीच या अपने राज्य से दूसरे राज्य के बड़े शहर के बीच बस चलाते हैं तो यह पैसेंजर बस होती है ऐसी बसें सिर्फ बैठने वाली सीटों की भी होती हैं और स्लीपर सीट वाली भी होती हैं क्योंकि जब सफर 6 – 7 घँटे से ज्यादा का हो जाता है तो इतनी देर सिर्फ बैठ के यात्रा करना मुश्किल हो जाता है इसलिए सोने वाली सीट यानी स्लीपर सीट लंबे सफर को आसान बना देती हैं लेकिन स्लीपर सीट का किराया भी ज्यादा होता है

स्कूल बस वे होती हैं जो किसी स्कूल विशेष के लिए चलती हैं स्कूल बस आस पास के क्षेत्र से छात्रों को स्कूल तक लाने ले जाने का काम करती है

परमिट के लिए आवेदन कैसे करे – Apply for Permit to your bus

अलग अलग प्रकार की बसों के लिए परमिट लेने की प्रोसेस भी अलग अलग होती है आप अपनी बस के हिसाब से परमिट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप अपने राज्य के परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं

जैसे यदि आप मध्य प्रदेश से हैं तो मध्यप्रदेश परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.transport.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं

Bus Permit आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं

  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • इन्सुरेंस सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • PUC सर्टिफिकेट
  • कंपनी/फर्म/इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन की कॉपी

आवेदन करने के कुछ समय बाद आपको परिवहन विभाग के ऑफिस ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है और सब कुछ सही पाए जाता है तो आपको Permit Issue कर दिया जाता है

ये भी पढ़े

प्याज का बिजनेस कैसे करे ? 4 महीनों में 300% कमाई

खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोले

बस बिजनेस में कितनी लागत आती है

बस का बिजनेस करने में कितनी लागत आती है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की बस का बिजनेस करना चाहते हैं यानी किस प्रकार की बस खरीदना चाहते हैं

साधारण रूप से एक बस 20 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक आती है कुछ बसें 1 करोड़ से भी ज्यादा की आती है बस का प्राइस उसके इंजन, सीट कैपेसिटी, लक्ज़री और बॉडी क्वालिटी पर निर्भर करता है

आप अपने रूट, सवारियों की संख्या, बजट और सुविधा अनुसार एक उचित कीमत की बस खरीद सकते हैं

बस बिजनेस में कमाई – Earnings from A Bus Business

जब आप अपनी बस के लिए एक रूट फिक्स कर लेते हैं और परमिट भी मिल जाता है तो अब बात आती कमाई की तो चलिए इसे गणितीय आंकड़ों से विस्तार से समझते हैं कि आप बस बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं

मान लेते हैं आप स्थान A से स्थान B के लिए अपनी पैसेंजर बस चलाते हैं जिनके बीच 100 किलोमीटर की दूरी है और 120/- रुपये किराया है यहां हम खर्चे वाली हर चीज ज्यादा से ज्यादा और कमाई वाली चीज कम से कम मानकर गणना करने की कोशिश करेंगे

कॉमन रूप से एक पैसेंजर बस 2.5 से 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देती है मान लेते हैं आपकी बस 2.5 Km/Ltr का ही एवरेज देती है इस हिसाब से स्थान A से स्थान B के लिए प्रति एक चक्कर 40 लीटर डीजल लगता है और अभी डीज़ल का भाव 70/ltr है इस हिसाब से प्रति एक चक्कर 40×70 = 2800/- रुपये का डीजल लग जाता है

अब बात करते हैं सवारियों की तो कभी कभी ऐसा होता है कि बस में सीट पर बैठने के लिए जगह भी नहीं मिलती है यात्रियों को खड़े होकर भी जाना पड़ता है और कभी कभी कुछ सीटे खाली भी रहती हैं मान लेते हैं आप प्रति एक चक्कर बस 40 यात्री लेकर जाते हैं तो इस हिसाब से प्रति एक चक्कर आपको कुल 40×120 = 4800/- रुपये किराया प्राप्त होता है

शुद्ध मुनाफा = कुल किराया – डीजल खर्चा

इस प्रकार स्थान A से स्थान B तक प्रति एक चक्कर आपको 4800 – 2800 = 2000/- रुपये शुद्ध मुनाफा प्राप्त होता है

मान लेते हैं आप एक दिन में सिर्फ 3 चक्कर 1.(A से B) 2.(B से A) और 3.(A से B) ही करते हैं इस हिसाब से एक दिन की आपकी कुल कमाई 2000×3 = 6000/- रुपये होती है और एक महीने की कुल 6000×30 = 1,80,000/- रुपये कमाई होती है

प्रति एक महीने की ड्राइवर की सैलरी = 25,000/-

प्रति एक महीने की कंडक्टर की सैलरी = 12,000/-

प्रति एक महीने बस का औसत मेंटेनेन्स खर्च = 20,000/-

इस हिसाब से आपकी प्रति एक महीने की कुल शुद्ध कमाई

1,80,000 – 25,000 – 12,000 – 20,000 = 1,23,000/- रुपये होती है

और आपके बस बिजनेस की एक वर्ष की कुल कमाई

1,23,000×12 = 14,76,000/- रुपये होती है

अब मान लेते हैं किसी कारण से एक वर्ष के दौरान बस में किसी प्रकार का कोई मेजर खर्चा आ जाता है साथ ही इन्सुरेंस आदि भी कराना होता है जिसका हम और तीन चार लाख रुपये मान लेते हैं तो फिर भी आप दस ग्यारह लाख आसानी से बचा लेते हैं

अमीर कैसे बने 07 गोल्डन रूल

जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है Which is better

बस बिजनेस में स्कॉप – Future of Bus Business

बस बिजनेस एक उभरता हुआ बिजनेस है जिसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है आज श्रीनाथ, शिव शक्ति और नीता ट्रेवल्स की 100 बसों से भी ज्यादा इस क्षेत्र में कार्यरत हैं

किसी भी बड़े बिजनेस की शुरुआत एक छोटी ऑफिस से ही होती है आज जो बड़ी बड़ी Tour travels agencies हैं इन्होंने ने किसी समय सिर्फ एक बस से ही शुरुआत की थी लेकिन आज इनके सैकड़ों बस इस क्षेत्र में कार्यशील है और इनके शहर में बड़े बड़े ऑफिस और वेबसाइट हैं

आप भी एक बस से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और जब बाद में आपकी कमाई बढ़ने लगे तो और बस खरीद कर उसे एक ट्रेवल एजेंसी का रूप दे सकते हैं

विज्ञापन – Advertise your Bus Business

आजकल लोग हर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं चाहे बात शॉपिंग की हो या फिर बस ट्रेन फ्लाइट आदि की टिकट बुक करने की इसलिए आप भी अपने बस बिजनेस और ट्रेवल ऐजेंसी को ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेब & एप्प्स Make my trip, Yatra आदि पर रजिस्टर कर सकते हैं जिस से लोग आप के बस में Leaving from & Departure Places खुद सेलेक्ट करके Online tickets Book कर सकते हैं

आप अपनी खुद की एक ऑफिस भी बना सकते हैं खुद के कार्ड्स बना सकते हैं और अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते हैं जहाँ आप बस के किराए स्पेशल इवेंट के लिए पर्सनल बुकिंग आदि सुविधा प्रदान कर सकते हैं

बस के बिजनेस संबंधित सवाल जवाब – FAQ’s About Bus Business

बस का बिजनेस शुरू करने से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं

Q.1 मैं बस का बिजनेस करना चाहता हूं इसके लिए क्या करना पड़ता है ?

बस का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले आपको एक रूट डिसाइड करना होता है और फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट एवं रूट मैप के साथ बस परमिट के लिए इसे परिवहन विभाग की ऑफिस में सबमिट करना होता है कुछ समय बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है  और यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको Bus Permit Issue कर दिया जाता है

Q.2 बस परमिट के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?

बस परमिट के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं

  • RC Copy
  • Fitness Certificate
  • Insurance Certificate
  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • PUC Certificate
  • Company/Firm/Institute Registration Certificate
  • 02 Passport Size Photo

Q.3 बस परमिट के लिए अप्लाई कैसे करे?

आप बस परमिट के लिए अपने राज्य के परिवहन विभाग की ऑफिस में ऑफलाइन या फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Q.4 बस का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी धनराशि चाहिए ?

बस का बिजनेस शुरुआत में आप एक बस खरीद कर शुरू कर सकते हैं बस की कीमत उसके इंजन, सीट कैपेसिटी और बॉडी क्वालिटी पर निर्भर करती है साधारण रूप से एक बस 20 लाख से 1 करोड़ रुपये तक आती है आप अपने बिजनेस के प्रकार रूट और सुविधा अनुसार उचित कीमत की बस खरीद सकते हैं

Q.5 बस बिजनेस से कितनी कमाई कर सकते हैं ?

यह आपके रूट, बस की सीट कैपेसिटी, बस बिजनेस के प्रकार (सिटी बस, पैसेंजर बस, स्कूल बस, स्लीपर बस) और बसों की संख्या पर निर्भर करती है आप एक पैसेंजर बस से सालाना दस से बारह लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं जैसा ऊपर गणितीय आंकड़ों के हिसाब से विस्तार से बताया है

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

निष्कर्ष

यदि आप बस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि बस के लिए परमिट कैसे लेते हैं कितनी लागत आती है कितनी कमाई होती है और क्या क्या कानूनी कार्यवाही एवं दस्तावेज चाहिए होते हैं आपके इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में विस्तार से दिए गए हैं

देखिये Bus Business एक सदाबहार बिजनेस है जो हमेशा चलता रहता है और इसमें बहुत कमाई भी होती है तभी तो आज के समय इतनी सारी प्राइवेट बसें चल रहीं हैं यह बात अलग है कि इसमें ज्यादा धनराशि की आवश्यकता होती है

यदि आपकों हमारी पोस्ट “बस का बिजनेस कैसे शुरू करे । Bus Business Plan in hindi – A Complete Guide” अच्छी लगी और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला तो इसे अपने मित्रगणों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर शेयर जरूर करे

13 thoughts on “बस का बिजनेस कैसे शुरू करे? Bus Business Plan in Hindi”

  1. शुरुआत में व्यक्ति के पास इसे शुरु करने के लिए कितने रुपए होना जरूरी है। Loan व्यक्तिगत होगा अथवा कंपनी और कितने देंगे।

    Reply
  2. Sir जी मे स्लीपर बस का बिज़नेस करना चाहता हु
    बहुत सारी दिक्कते है
    86 86 72 86 86
    पर कॉल करके बताने का कष्ट करें।।

    Reply
  3. सर मै यह बिजनेस शुरू करना चाहता हु परन्तु मै बस लोन लेकर बिजनेस शुरू करना चाहता हु अत: मै लोन किस प्रकार का लू इस बारे मे आप मुझे थोड़ी सी जानकारी प्रदान करे

    Reply
  4. इसमे आपने पुलिस का खर्चा कहीं पर भी नहीं बतलाया। कागज़ कितना भी पक्का हो, रुट में पड़ने वाले हर पुलिस थाने वाले को पैसा देना पड़ता है। इंट्री फीस के नाम पर। अक्सर मैंने यह देखा है।

    Reply
    • खान साब, ये तो हमारे गवर्मेंट सिस्टम की समस्या है जो आज के समय हर जगह समाहित हैं आप ही बताओ इसमें आम लोग क्या कर सकते है

      Reply
  5. Sirr is business ko start karne ke liye study document pr loan lena theek rahega ya bus ko hi loan par lelu ……
    Comming__soon.
    ♕︎♔︎(ʀᴀɴᴀ-ᴛʀᴀᴠᴇʟs)♕︎♔︎

    Reply
    • Ayush Ji
      Bus Permit आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं

      1. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
      2. फिटनेस सर्टिफिकेट
      3. इन्सुरेंस सर्टिफिकेट
      4. पैन कार्ड
      5. आधार कार्ड
      6. PUC सर्टिफिकेट
      7. कंपनी/फर्म/इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन की कॉपी

      अगर आपके ये सारे कागजात ठीक पाये जाते हैं तो आपको परमिट आराम से मिल जाता है
      अगर आपको बस परमिट मिलने के बारे में थोड़ी बहुत शंका है तो अपने राज्य के परिवहन विभाग ऑफिस में जाकर खुद डिटेल से पता कर सकते हैं वे आपको सारी जानकारी विस्तार से बता देंगे

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!