बिज़नेस करना एक रिस्की काम है लेकिन यदि आप इसे सही ढंग से और सोच समझकर करते हैं, तो यह आपका लाइफ सेट कर सकता है और फिर आप आर्थिक रूप से आजाद जिंदगी व्यतीत कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह आता है कि Business Kaise Kare और खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए बेस्ट बिज़नेस टिप्स कैसे मिलेगी?
बिज़नेस कैसे करे, इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट, समय, धैर्य और सकारात्मक सोच की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। और इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में ऐसी Top 30 business tips in hindi बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर एक आम व्यक्ति भी बड़ी आसानी से सफल बिजनेसमैन बन सकता है
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और ये विस्तार से जानते हैं कि खुद का business kaise kare (How to start a business in hindi) और बेस्ट बिज़नेस टिप्स कौन से हैं?
Business kaise kare? [टॉप 30] बिज़नेस टिप्स जो बिजनेस को कई गुना बढ़ा देती हैं
आजकल बहुत सारे लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन इसमें जोखिम देखकर कोई भी आगे नही बढ़ता बल्कि कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी ढूंढकर किसी बोस के नीचे काम करते हैं। लेकिन कुछ लोग रिस्क लेकर खुद का बिज़नेस शुरू भी करते हैं और उनमें बहुत कम लोग ही समझदारी से सोच समझकर बिज़नेस करके सफल बिज़नेस मैन बन पाते हैं
अतः यदि आप भी एक सफल बिज़नेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको बिजनेस की सही ढंग से शुरूआत करनी होगी और एक कड़े अनुशासन में रहकर बेस्ट बिज़नेस टिप्स को फॉलो करना होगा ताकि जोखिम काफी कम हो जाये और मुनाफा लगातार बढ़ता रहे
जानिए खुद का business kaise kare (बेस्ट 20 बिजनेस टिप्स) जो नए बिजनेस आइडियाज का सृजन कर जोखिम काफी कम कर देती हैं और मुनाफे के चांसेज काफी ज्यादा बढ़ा देती हैं
1. एक बिज़नेस आइडिया खोजें
एक अच्छा बिज़नेस मैन बनने के लिए आपको सबसे पहले एक बिज़नेस आइडिया खोजना होगा। और यह आइडिया ऐसा होना चाहिए जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो। क्योंकि आपको सफलता की सीढ़ी इसी बिज़नेस आइडिया से चढ़नी है।
- अच्छा बिज़नेस आइडिया खोजने के लिए आप मार्केट रिसर्च करें।
- बिज़नेस आइडिया खोजते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे
- सबसे पहले मार्केट में अपने बिज़नेस आइडिया की डिमांड देखे
- यह जानने की कोशिश करें कि लोगों को किसी चीज जरूरत है
- ऐसी कौन सी चीज है तो ऑफलाइन व ऑनलाइन नही मिलती है
- वह क्या चीज है जिसे आप अन्य से ज्यादा बेहतर तरीके से दे सकते हैं
अब बिज़नेस आइडिया चुनने के बाद, यह सुनिश्चित करे कि इस बिज़नेस का फ्यूचर में क्या भविष्य होगा यानी क्या आपका यह आइडिया आगे भी तेजी से चल पाएगा। और फिर सब कुछ ठीक पाए जाने पर आपका दृढ़ निश्चिय होना चाहिए कि मैं अपनी जिंदगी की पूरी मेहनत इसी बिज़नेस को बढ़ाने में लगाउंगा।
2. बिजनेस आईडिया पर प्लान बनाए
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस की रूपरेखा तैयार करना बेहद जरूरी है। अन्यथा आपको आगे जाकर बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है। और ज्यादातर मामलों में अक्सर बजट की कमी हो जाती है। इसलिए सबसे पहले बिज़नेस आइडिया चुनने के बाद आपको एक सटीक बिज़नेस प्लान बनाना होगा।
बिज़नेस प्लान कैसे बनाएं?
- Executive Summary : प्लान के इस भाग में पूरे बिज़नेस प्लान में उल्लेखित सभी बातों का सारांश दिया जाता है
- बिज़नेस का विवरण : इस भाग में बिज़नेस से संबंधित विवरण देना है और साथ ही भविष्य में संभावनाओं के बारे में भी चर्चा करनी है
- मार्केटिंग व रणनीति : अगर आपने बाजार की रिसर्च की है तो आपको यह अच्छे से पता चला होगा बिजनेस का विज्ञापन/मार्केटिंग कैसे करते हैं? आपको भी बेहतर तरीके से विज्ञापन करना होगा।
- प्रतिस्पर्धा का विश्लेषण : आप जिस मार्केट में घुस रहे है, आपसे पहले भी उस मार्केट में अनेक लोग होंगे। तो आपको अपना प्रतिस्पर्धी चुनना है और उसकी सफलता व असफलता पर रिसर्च करनी है।
- डिजाईन व डेवलपमेंट : प्लान का यह पार्ट बेहद जरूरी है, क्योकि इसमें उत्पाद का विवरण, डिजाईन, चार्ट इत्यादि के बारे बताया जाता है। अगर आपका यह पार्ट अच्छा है तो लोग आसानी से आपके बिज़नेस में निवेश करेंगे
- संचालन व प्रबंधन योजना : अब आपको बिज़नेस के संचालन एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी देना है। इससे पता चलेगा कि बिज़नेस भविष्य में कैसे विकसित होगा।
- वित्तीय कारण : किसी बिज़नेस प्लान में यह भी महत्वपूर्ण भाग है जिसमें बिज़नेस के लिए लागत और मुनाफे के बारे में बताया जाता है।
3. प्रभावशाली स्टार्टअप रणनीति बनाए
अब आपको बिज़नेस शुरू करने और उसे मार्केट में उतारने के लिए एक Start-up plan बनाना होगा मतलब मार्केट को रिसर्च करके बिज़नेस शुरू करने के बारे में विचार करना होगा। इसमें आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा, जैसे
- अपने बजट के अनुसार प्रोडक्शन और विज्ञापन के खर्चे को निश्चित करें
- बजट में फिट होने वाले आइडियाज को तैयार करना है। मतलब प्रोडक्शन को बजट के अनुसार तैयार करना है।
- इसके बाद आपको विज्ञापन करने के लिए सही तरीका चुनना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में पता चल सके
12 महीने चलने वाला टॉप 35 बिजनेस आइडियाज
4. बिज़नेस के लिए सही जगह का चुनाव करें
आपकी बिज़नेस रिसर्च पूरी हो चुकी है अब आपको एक सही स्थान चुनना होगा। क्योंकि आपके बिज़नेस की सफलता के लिए एक सही स्थान का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको एक ऐसा स्थान चुनना होगा, जहां आपको उत्पाद/प्रोडक्ट्स बनाने के लिए कच्चा माल सस्ता और कम ट्रांसपोर्ट खर्चे पर आसानी से मिल सके
इसके अलावा आपको कई सारी अन्य चीजों पर भी ध्यान देना होगा जैसे बिजली, पानी, वातावरण, जगह का साइज, जगह की उपयोगिता इत्यादि। यानी आपको जगह चुनने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जगह आपके बिज़नेस प्लान के अनुसार जितना हो सके उत्तम होनी चाहिए
5. बिज़नेस को आकर्षक नाम व लोगो दें
बिज़नेस आइडिया और सही लोकेशन चुनने के बाद आपको अपनी कंपनी का एक आकर्षक नाम और Logo डिसाइड करना होगा। यह नाम और लोगो बहुत सोच समझकर रखना होगा क्योंकि बाद में इसे बदलना आसान नहीं होता और बदलने में काफी ज्यादा दिक्कतें आती हैं
क्योंकि एक बार नाम रखने के बाद आपके सभी लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन उसी नाम पर बनेंगे। और लोग भी आपकी कंपनी के नाम से ही प्रोडक्ट को पहचानेंगे। इसलिए नाम और लोगो बहुत महत्वपूर्ण चीज है, जिसे सोच-समझकर डिसाइड करना चाहिए
6. सकारात्मक सोच के धनी बने
आज के समय में ज्यादातर लोग बिज़नेस में घाटे के रिस्क से डर जाते है। जिस कारण वे कोई भी बिज़नेस शुरू ही नहीं करते है, और यदि कोई शुरू करता भी है तो पहले असफल प्रयास में ही हार मान लेता है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं और इतिहास गवाह है कि बिज़नेस में उतार-चढ़ाव जरूर आते हैं
इसलिए आपको अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा ताकि असफलता के समय भी आप मोटिवेट रह सके और विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर की तलाश कर सकें और यह योजना बना सके कि इससे उबरकर सफल कैसे बन पाऊंगा। क्योंकि व्यक्ति जैसा सोच सकता है वैसा ही बन भी सकता है, सोच में बहुत बड़ी शक्ति होती है। इसके बारे में Think and grow rich यानी ‘सोचिए और अमीर बनिए’ नामक महान पुस्तक भी लिखी गयी है
7. हमेशा टीम वर्क करें
हमारे यहां एक प्रसिद्ध कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता जो बिजनेस के मामले में एकदम फिट बैठती है। जिसे आप उपरोक्त छायाचित्र से बखूबी समझ सकते हैं
बिज़नेस को जल्दी से जल्दी सफलता तक पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान आपकी टीम का ही होता है। अत: आपकी टीम का आपके साथ अच्छा संबंध होना चाहिए। क्योंकि टीम वर्क से हर काम को बड़ी आसानी किया जा सकता है, जिसके अनेक उदाहरण देखने को मिलते हैं।
टीम बनाने के लिए आपको अपना व्यवहार अच्छा बनाना होगा। और अपने इमोशन और घुसे को कंट्रोल करना होगा। इसके अलावा आपको अनेक जगहों पर दिमाग से काम लेना होगा।
8. नये आइडियाज पर लगातार मीटिंग करें
अगर आप जानना चाहते है कि Business Kaise Kare, तो मैं आपको सभी तरीके बता रहा हूं जिसमें यह तरीका भी जरूरी है। मतलब आपको हमेशा मीटिंग के लिए तैयार रहना होगा। और मीटिंग किसी भी प्रकार की हो सकती है, जैसे क्लाइंट के साथ या डिलीर के साथ इत्यादि।
इसके अलावा आपको लगातार मीटिंग करनी होगी, ताकि आप अपने बिज़नेस के सभी पहलुओं पर एक्शन ले सके। आपको ज्यादा से ज्यादा नयी चीजों को लाने की कोशिश करनी चाहिए। मतलब आपको मार्केट में ट्रेंड को देखते हुए नयी चीजें बनानी चाहिए और इसके लिए अपनी टीम को भी तैयार करना चाहिए।
9. हर सप्ताह बिज़नेस गतिविधियों की जांच करें
अगर आपने अपना बिज़नेस शुरू कर दिया है और रिजल्ट आने शुरू हो गये है तो आपको हर सप्ताह या फिर महीने में एक बार आवश्यक रूप से अपने बिज़नेस की सभी गतिविधियों का अध्ययन करना होगा। मतलब आपको अपने उत्पाद/सेवाओं से मिलने वाले लाभ, लागत, विज्ञापन और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली आदि रिकॉर्ड का मूल्यांकन जरूर करना चाहिए
और फिर इसे और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आपको लगातार अपने बिज़नेस को निश्चित समय देना होगा। और सभी पहलुओं का गहन मुल्यांकन करना होगा।
10. बिज़नेस के लिए फंड की उचित व्यवस्था करें
बिजनेस शुरू करने के लिए या फिर यदि आप पहले से ही बिजनेस कर रहे हैं तो उसे ज्यादा बड़ा व विकसित करने के लिए फंड की जरूरत होगी। यह फंड आप अनेक तरह से एकत्रित कर सकते हैं, जैसे
- बैंक लोन लेकर: सबसे पहले आपको अपने बैंक से लोन लेने का प्रयास करना चाहिए। अगर आपका फाइनेंसियल स्टेट्स अच्छा है तो आपको बैंक में आसानी से बिज़नेस लोन मिल जाएगा। बिज़नेस लोन आपको 50,000 से 10 लाख रूपयें या इससे ज्यादा भी का मिल जाएगा
लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा बिज़नेस प्लान होना चाहिए। और आपका बिज़नेस भविष्य में अच्छा रिजल्ट देने वाला होना चाहिए।
- लोकल इन्वेस्टर्स खोजे: अगर आप बैंक से लोन नही ले पाते है तो आप लोकल इन्वेस्टर्स से संपर्क कर सकते है। मतलब वे लोग जिनके पास बहुत सारा पैसा है लेकिन इन्वेस्ट करने के लिए सही जगह नही है। तो आप उन लोगों को अपना बिज़नेस प्लान दिखाकर, अपने बिज़नेस में इन्वेस्ट करवा सकते हैं
- दोस्तों और रिश्तेदारों से फंड मांगे: आप ऐसे लोगों से फंड मांग सकते है जो आपके ग्रोथ पर विश्वास करते है। और उन्हे विश्वास है कि आपका बिज़नेस जरूर चलेगा।
- एंजल इन्वेस्टर्स या वेंचर कैपिटल्ट्स को खोजें: एंजल इन्वेस्टर्स काफी हाई नेट वर्थ के इंसान होते है, और वेंचर कैपिटलिस्ट्स ब्रांडेड कंपनी होती है। इन लोगों से इन्वेस्टमेंट लेना आसान नही होता है। यानी इनसे इन्वेस्टमेंट लेने के लिए आपके पास एक्सपीरियन्स, मैनेजमेंट एक्सपर्टीज और कांटेक्ट्स का अच्छा नेटवर्क होना चाहए
- क्राउड़-फंडिंग का उपयोग करे: क्राउड़-फंडिंग फंड जुटाने के लिए काफी उपयोगी रास्ता है, मतलब जरूरी पैसे को इक्टठा करने के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल करें। ऐसी फंडिंग सोर्स के काफी सारे लाभ मिलते है। क्योंकि इसमें आपको मिलने वाले फंड पर ब्याज नही देना पड़ता है और साथ ही आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक भी मिल जाते हैं।
11. बिज़नेस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपनी कंपनी या व्यवसाय का इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी ढांचा तैयार करना होगा। जैसे
- एक ऑफिस की व्यवस्था करें: अपनी कंपनी में आपकी एक अच्छी और व्यवस्थित ऑफिस होनी चाहिए। अगर आपकी ऑफिस अच्छी है तो आप आसानी से लोगों के साथ मीटिंग कर सकते है और बिज़नेस के लिए अच्छे कांट्रेक्ट ले सकते हैं
- जरूरी मशीने और सामान खरिदे: बिज़नेस शुरू करने से पहले इसके लिए आवश्यक मशीनों को खरीदे। और ध्यान दे कि अनावश्यक रूप से महंगी मशीनों को बिल्कुल भी न खरीदे। जरूरी सामान अनेक चीजें शामिल करनी होगी, जैसे- मेकेनिकल औजार, कंप्यूटर्स, टेलीफोन इत्यादि।
- बिज़नेस गतिविधियों का रिकॉर्ड: बिज़नेस करने के लिए व्यवस्थित ढ़ंग से रिकॉर्ड को रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि रिकॉर्ड से पता चलात है कि कंपनी विकसित हो रही है या फिर घाटे में चल रही है। और रिकॉर्ड से हमें यह भी पता चलता है कि आपका प्रतिस्पर्धी मार्केट मे कैसा प्रदर्शन कर रहा है।
इसलिए आप अपनी कंपनी/बिजनेस रिकॉर्ड को ज्यादा से ज्यादा बेहतर ढंग से बनाएं। जिसमें टैक्स रिकॉर्ड, कस्टमर रिकॉर्ड, प्रोफिट और लॉस रिकॉर्ड इत्यादि।
12. बिज़नेस के लिए जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेश करें
बिज़नेस को शुरू करने से पहले या कुछ समय बाद आपको जरूरी लाइसेंस बनाने होंगे और कुछ रजिस्ट्रेशन भी करने होंगे।
बिज़नेस के आकार के आधार पर रिजस्ट्रेशन भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जैसे-
- जिला उद्योग कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवान
- नगर निगम का लाइसेंस प्राप्त करना
- सेफ्टी सर्टिफिकेट डिपार्टमेंट से एनओसी सर्टिफिकेट लेना
- फैक्ट्री / कारोबार (लघु उद्योग) के लिए लाइसेंस प्राप्त करना
- कंपनी का GST रजिस्ट्रेशन कराना
मिनी तेल मिल (musterd oil) का बिजनेस कैसे शुरू करें?
13. फाइनेंस मैनेजमेंट को बेहतर बनाए
अगर आप एक अच्छा बिज़नेस मैने बनना चाहते है यानी अपने बिज़नेस में रिस्क को कम करना चाहते है और मुनाफे को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस फाइनेंस को बेहतर ढंग से मैनेज करना सीखना होगा। फाइनेंस मैनेजमेंट का मतलब है आपको निवेश और लाभ को मैनेज करना होगा।
आप अगर निवेस और लाभ को ठीक से मैनेज कर लेते हैं तो आप अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा विकसित कर सकते है। जिससे लगातार मुनाफे के कारण आपको भविष्य में फंडिंग की समस्या भी नहीं होगी
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?
14. नए प्रोडक्ट और सर्विस की पेशकश करें
बिज़नेस को शुरू करने के लिए जितना ज्यादा हो सके नये प्रोडक्ट या नये सर्विस की पेशकश करें। क्योंकि जब मार्केट में कोई नयी चीज आती है तो मार्केट हिल जाता है। यानी लोग उस नयी चीज को खरीदने के लिए किसी भी हद तक पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं
हालांकि नये प्रोडक्ट को खोजन मुश्किल होता है। लेकिन आप अपने ग्राहको की जरूरतों को समझकर एक नया प्रोडक्ट बना सकते है, जिसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी होगी। साथ ही उस नयी चीज का रिव्यूज भी करना होगा।
15. निरंतर बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करें
अगर आप बिज़नेस को पहली बार शुरू कर रहे है तो आपको अपने ग्राहको कों बहेतरीन चीज देनी चाहिए। हालांकि बेहतरीन चीज देने के लिए आपको मुनाफा कम होता है, लेकिन मार्केटिंग के लिए यह जरूरी है। और अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको अच्छी तकनीकी मशीनों का भी इस्तेमाल करना होगा।
आप अपने ग्राहको को बेहतर चीज देकर बिज़नेस को ब्रांड बना सकते है। और इसके बाद आप बेस्ट क्वालिटी, मिडियम क्वालिटी और निम्न क्वालिटी के अलग-अलग प्रोडक्ट बना सकते है और फिर उन्हें मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं
16. ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को जोड़ें
बिज़नेस को लगातार लंबे समय तक चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहिए। ग्राहको को जोड़ने के लिए अनेक तरीके हैं। जैसे टीवी और न्यूज पेपर में विज्ञापन देना, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना, रेडियों से प्रचार करना, टेम्पेल, पोस्टर और स्टीकर इत्यादि से प्रचार करना।
आप प्रोडक्ट पर डिकाउंट ऑफर या गिफ्ट भी दे सकते है। इसके अलावा और भी अनेक तरीके है जिससे आप नए ग्राहको को जोड़ सकते हैं, जैसे वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन ऐड्स, सोशल मीडिया इत्यादि।
17. सर्विस को लगातार बेहतर करने की कोशिश करें
बड़ी से बड़ी कंपनीयों का सबसे बड़ा राज़ यही है कि वे हर बार कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश करती हैं। अगर आप मार्केट में अन्य लोगों की तरह बिज़नेस शुरू करके बेठ जाएंगे तो आप कभी बड़ा बिज़नेस नही कर पाएंगे। बड़ा बिज़नेस करने के लिए आपको बड़ी सोच बनानी होगी।
मतलब आपको कुछ नया और बेहतर सोचने की जरूरत है। बस वह एक चीज सोचनी है जिसकी जरूरत ग्राहकों को सबसे ज्यादा है, लेकिन वह चीज उनके पास नही है। इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट्स/सर्विस को और अधिक एडवांस बना सकते है।
जैसे जो मजा डेयरी मिल्क चॉकलेट में आता है वह किसी अन्य में नहीं आता बस इसी खास स्वाद के कारण लोग इसके शौकीन हैं चाहे प्राइस अन्य की तुलना में थोड़ा ज्यादा भी क्यो ना हो। ठीक ऐसे ही बुलेट यानी रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता भी जगजाहिर है
इसके लिये आपको अपने ग्राहकों के रिव्यू लेने होंगे और उनकी जरूरतों को जानना होगा। इसके बाद आप ग्राहकों की जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट्स को अपडेट कर सकते हैं
ग्राहको के रिव्यू को जानने के लिए आप अपने बिजनेस या कंपनी की एक ऑफिशियल वेबसाइट बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर पेज बना सकते है। इसके अलावा आप ऑनलाइन लोगों से सर्वे भी करवा सकते हैं इत्यादि
18. पेमेंट लेने के नए तरीकें इस्तेमाल करें
आजकल पेमेंट करने के अनेक तरीके उपलब्ध है, क्योंकि भारत अब तेजी से डिजीटलीकरण कर रहा है। देखा जाए तो भारत में पैमेंट करने के अनेक तरीके हैं, जैसे नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, Paypal इत्यादि।
बिज़नेस करने के लिए आपके पास पेमेंट के सभी तरीके होने चाहिए। ताकि आपका पेमेंट किसी भी जगह पर अटक न सके। एडवांस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पेमेट मैथड को रखते है तो ग्राहक और क्लाइंट को आपके प्रोडक्ट लेने में काफी आसानी हो जाती हैं
अगर आप रिटेल का बिज़नेस करते है तो आपके पास QR Code, UPI Address, क्रेडिट कार्ड मशीन जरूर होनी चाहिए। जिससे आप किसी भी जगह पर पेमेंट ले सके।
19. गलतियों और हार से सीखते रहें
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया था कि बिज़नेस को शुरू करने पर उतार-चढ़ाव जरूर आएंगे। ऐसे में कई बार गलतियां भी होंगी और कभी हार भी होगी। लेकिन अगर आपने हार मान ली तो आप कभी बिज़नेस में सफल नही हो पाएंगे।
लेकिन यदि आपने अपनी सकारात्मक सोच से हार को ही सीख बना ली तो आप अगली बार अवश्य जीत जाएँगे। इसलिए आपको अपनी गलतियों और हार से सीखते रहना चाहिए। और वे दुबारा ना दुहराई जाए इसके लिए उनका समाधान ढूंढ लेना चाहिए
कम जोखिम में ज्यादा मुनाफे का बिजनेस मैथड
20. मार्केटिंग नए व बेहतर तरीकों से करें
मार्केटिंग रणनीतियां बिज़नेस को शुरू में boost up करने के लिए काफी उपयोगी होती हैं। सच में देखा जाए तो कोई भी कंपनी मार्केटिंग के कारण ही ब्रांड बन पाती है। अतः अगर आप भी अपनी कंपनी को एक ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको नये तरीकों की मार्केटिंग रणनीतियां अपनानी होंगी
मार्केटिंग करने के दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके। अगर आपका बिज़नेस ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप बिज़नेस को ऑफलाइन फैलाएं। लेकिन अगर आपका बिज़नेस बड़ा है तो आपको इंटरनेट की मदद से मार्केटिंग करनी चाहिए, क्योंकि मार्केटिंग का यह तरीका आजकल सबसे ज्यादा प्रभावी है
ऑफलाइन मार्केटिंग के तरीके
- आप किसी प्रतियोगिता में अपने प्रोडक्ट या सेवा की पेशकश कर सकते हैं।
- किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर पर्चे और बिजनेस कार्ड बांट सकते हैं
- किसी प्रसिद्ध स्थान पर अपने बिज़नेस से संबंधित बैनर लगाए और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टर चिपकाएं
- बिज़नेस विस्तार के लिए आप अनेक तरह के ऑफर व गिफ्ट आदि दे सकते हैं
- लोकल सिनेमा हॉल में मूवी शुरू होने से पहले प्रोडक्ट्स के शॉर्ट वीडियो से विज्ञापन करा सकते हैं
- मार्केटिंग के समय केवल पैम्फलेट देने की बजाय पैम्फलेट के साथ अपने ब्रांड का रूमाल या दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली कोई भी चीज दे सकते हैं
- समाचार पत्र और टीवी चैनलो पर भी विज्ञापन दे सकते हैं
- पार्टी करके डीलर को अपने साथ जोड़ सकते हैं या फिर डीलर को स्पेशल ऑफर भी दे सकते हैं
- बिज़नेस ग्रोथ के लिए आप बड़े विनाइल बैनर का उपयोग कर सकते है, जिसे आप किसी बड़े चौराहे आदि पर लगा सकते हैं
इस तरह से आप अपनी समझ से कई अन्य प्रकार से भी ऑफलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं
ऑनलाइन मार्केटिंग के तरीके
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि से मार्केटिंग कर सकते हैं
- गूगल सर्च एड्स से विज्ञापन कर सकते हैं। यानी जब लोग गूगल पर आपके उत्पाद से संबंधित कुछ भी सर्च करेंगे तो उन्हें सबसे पहले आपके प्रोडक्ट्स/सर्विसेज ही दिखाई देंगे
- अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज का एफिलिएट प्रोग्राम लांच कर सकते हैं, जिसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है। आजकल एफिलिएट मार्केटिंग से अनेकों यूटूबर और ब्लॉगर हर महीने लाखों रुपए कमा रहें हैं
- ई-मेल मार्केटिंग कर सकते हैं
- Refer and earn मार्केटिंग
- Forum Marketing
- Content marketing
- Mobile marketing
- Pay Per Click Advertising
- बड़े सेलिब्रिटी आदि से भी विज्ञापन करा सकते हैं
21. बिज़नेस को एक ब्रांड बनाएं
यह सब कुछ करने के बाद अब आपको अपनी कंपनी यानी बिजनेस को एक ब्रांड बनाना होगा। कहने का मतलब है कि अब आपको अपनी कंपनी को लोकप्रिय बनाना है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना होगा ताकि लोगों को सिर्फ आप ही के प्रोडक्ट्स पसंद आये।
और साथ मे उसके एडवरटाइजमेंट पर और ज्यादा फोकस करना होगा ताकि आपके प्रोडक्ट्स लोगों की भावनाओं से जुड़ जाए। अगर आप वर्तमान में चल रहे नए ट्रेंड के आधार पर उत्पाद बनाते है तो आप बिज़नेस ज्यादा जल्दी से विकसित कर सकते हैं
जॉब और बिज़नेस में 20 बड़े अंतर क्या हैं?
30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं?
FAQs [खुद का बिज़नेस कैसे शुरू करें]
खुद का बिजनेस कैसे करें, business kaise kare, बेस्ट बिज़नेस टिप्स कौन से हैं और बिजनेस में सफलता कैसे पाएं आदि से संबंधित पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 रतन टाटा के बिज़नेस टिप्स बताएं?
अगर आप भी रतन टाटा को फॉलो करते है तो यह बहुत अच्छी बात हैं, क्योंकि हमें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अन्य सफल लोगो फॉलो करना चाहिए। रतन टाटा ने एक स्पीच के दौरान 6 बिज़नेस टिप्स बतायी थी, जो निम्न प्रकार से हैं
- अपनी ज्यादातर ताकत इनोवेशन पर लगाए
- स्टार्टअप के दौरान आप वैल्यू पर ज्यादा फोकस करे
- नए आइडियाज वाले बिज़नेस के बारे में सोचे
- जब आपके अंदर हौसला है तो आप राइट टाइम का इंतजार न करें
- अपनी जिंदगी में काम को ज्यादा प्राथमिकता दे
- बिज़नेस ग्रोथ का सबसे महत्वपूर्ण राज़ है कि आप अन्य लोगो को सम्मान दे
Q.2 गांव में कौन सा बिज़नेस करें?
गांव में आप बहुत सारे बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं जैसे
- थ्रेसर मशीन का बिज़नेस
- कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का बिजनेस
- टेंट हाउस का बिज़नेस
- आटा चक्की का बिज़नेस
- हर्बल खेती का बिज़नेस
- मोटर/कार सर्विसिंग सेंटर
- मिनी तेल मिल का बिज़नेस
टॉप 60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं
Q.3 Business Kaise Kare In Hindi में सटीक तरीका बताएं?
एक सही ढंग से बिज़नेस करने का तरीका निम्नलिखित है
- व्यवसायी बनाने के लिए बिज़नेस आइडिया खोजें
- आइडिया के आधार पर बाजार की रिसर्च करे
- बिज़नेस के लिए बजट को पहले ही निश्चित करे
- अब अनुभव से सलाह लेकर बिज़नेस प्लान बनाए
- बिज़नेस प्लान के बाद स्थान का चयन करे
- इसके बाद आपको कंपनी का नाम और लोगो चुने
- बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करे
- जरूरत के आधार पर स्टाफ रखे
- ब्रांडेट बिज़नेस के लिए मार्केटिंग पर जोर दे
- ऑनलाइन प्लेटफोर्म का उपयोग करें, जैसे सोसल मीडिया, यूट्यूब, ई-कॉमर्स वेबसाइट इत्यादि
- अपने इमोशन और गुस्से पर कंट्रोल रखे और धैर्य से काम ले।
Q.4 खुद का बिज़नेस क्या करें?
आज के समय में बिज़नेस के अनेक आइडिया है जिनसे आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है। खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको निम्न लिखित पहलुओं पर विचार करना होगा। जैसे-
- मोबाइल/लैपटॉप रिपेरिंग
- फ़ास्ट फ़ूड शॉप
- ट्यूशन/कोचिंग सेंटर
- जूस शॉप का बिज़नेस
- टेलरिंग करना
- बेकरी शॉप, इत्यादि
कौन सा बिजनेस करें? [टॉप 90 बिजनेस आईडिया]
Conclusion – Business Kaise Kare (बिज़नेस टिप्स)
इस लेख में हमने जाना कि Business Kaise Kare, और इसके अलावा हमने अनेक बिज़नेस टिप्स के बारे में भी जाना हैं। मैने यहां पर स्टार्टअप टाइम में बिज़नेस को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तरीके बताए हैं। और ये सभी तरीके सफल बिज़नेसमैन के द्वारा सुझाए गए हैं। इसलिए आप इन तरीकों की मदद से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसे सफलता के चरम तक पहुंचा सकते हैं
देखा जाए तो बिज़नेस शुरू करना आसान है, बसर्ते आपको सही ढंग से शुरूआत करनी पड़ती है। भारत के अधिकतर नागरीक बिज़नेस शुरू करने से डरते है क्योंकि अगर बिज़नेस फैल हो गया तो पूरे पैसे डूब जाएँगे।
मतलब हम बिल्कुल भी रिस्क नही ले पाते है, और जो रिस्क लेता है, वह एक सफल बिज़नेसमैन भी बनता है। अत: आपको जिंदगी में रिस्क के साथ बिज़नेस करना चाहिए, लेकिन रिसर्च के बिना भी बिज़नेस को शुरू न करें।
मुझे उमीद है कि आप इस आर्टिकल की मदद से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में सफल बिज़नेस शुरू करने के लिए सभी आवश्यक बिज़नेस टिप्स बताई गयी हैं।
![FB IMG 1622368292330 Business kaise kare? [टॉप 30] बिज़नेस टिप्स जो बिजनेस को कई गुना बढ़ा देती हैं](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
I am happy to find this article and have a read. This is really great article!