बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 तरीके | How to get success in business

Business me safalta kaise paye यदि आप जानना चाहते हैं कि बिजनेस में सफलता कैसे पाये अपने बिजनेस को और बड़ा कैसे करें और एक सफल बिजनेसमैन कैसे बनें तो ये पोस्ट आप ही के लिए है

बिजनेस में सफलता कैसे पाये ये google search करते – करते आप हमारे इस पोस्ट तक पहुँचे हैं तो इसका मतलब है या तो आप पहले से ही कोई बिजनेस कर रहे हैं और उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं How to grow business या फिर बिजनेस कैसे करें 25 business tips

और बिजनेस में सफलता कैसे प्राप्त करते हैं ये जानना चाहते हैं इस पोस्ट में प्रतिदिन बदल रहे इस तकनीकी जमाने के  दौर में को बिजनेस को सफल बनाने के टॉप 25 तरीके बताएंगे जिससे आपकी जिंदगी में सफलता के दरवाजे खुलने वाले हैं Full details पूरी पोस्ट पढ़े

बिजनेस में सफलता कैसे पाये

जिस दिन आपके पैसे खत्म होंगे आपके रिस्तेदारों की संख्या में 95% कमी आ जाएगी

आर्टिकल की रूपरेखा

बिजनेस क्या है

बिजनेस पैसा कमाने का ऐसा तरीका है जिसमें आप पैसे के लिए काम नही करते बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है आज के समय मे Hard work खास मायने नही रखता Smart work मायने रखता है Hard worker बस Worker ही बन कर रह जाते हैं

बिजनेस में सफलता कैसे पाये

यदि आपको अमीर बनना है तो पैसे के लिए काम करने के बजाय पैसे से अपने लिए काम करवाना सीखो

Job or Business में अंतर

जॉब में आप को खुद को काम करना होता है जितने घंटे आप काम करते हैं आपको तनख्वाह Salary भी उसी हिसाब से मिलती है और आपकी तनख्वाह भी कोई और यानी आपका Boss निर्धारित करता है यदि आप कोई सरकारी नौकरी या जॉब करते हैं तो सरकार निर्धारित करती है

और आपकी तनख्वाह की एक सीमा होती है और वह एक निश्चित समय मे Add जोड़ के रूप में बढ़ती है जैसे चालीस हजार से बयालीस पैतालीस या पचास हो जाती है

लेकिन बिजनेस में ऐसा नही है बिजनेस में आपके नीचे आपके लिए बहुत से व्यक्ति काम करते हैं आपकी बहुत सी Branch शाखाएं होती है और आप जितना ज्यादा अपने दिमाग का इस्तेमाल करके नए नए तरीकें अपनाओगे आपका बिजनेस भी उतना ही बड़ा होता जाएगा

यानी बिजनेस में आप खुद ही अपने बॉस होते हो और खास बात ये बिजनेस में आपका प्रॉफिट Multiple होता है यानी गुणा के रूप में बढ़ता है आप अपनी मेहनत और दिमाग से दुगुना तिगुना या फिर कितना भी गुना कर सकते हैं

बिजनेस जरूरी क्यो है

क्या आपको पता है मुकेश अम्बानी कितने अमीर है?

देखिये अगर आप आज से हर दिन 1 एक करोड रुपिये कमाना शुरू करेंगे तो आपको 1155 साल लग जाएंगे मुकेश अम्बानी जितना अमीर होने में इनकी Networth नेटवर्थ 421000 करोड़ रुपिये है

एक रिपोर्ट के मुताबिक Mukesh Ambani 257 करोड़ रुपिये हर दिन और 11 करोड़ रुपिये हर एक घंटे में कमा लेते हैं

यदि अम्बानी जी दुनिया की कितनी भी बड़ी जॉब करते तो भी इतने रुपिये कभी नही कमा पाते देखिये

जॉब और नौकरी से बस जरूरते पूरी होती है यदि आप जीवन का असली सुख लेना चाहते हैं और अपने सारे शौक पूरे करना चाहते हैं तो ये सब आप Business से ही कर सकते हैं

इसलिए मेरे प्यारे साथियों आप भी अपने अंदर छुपे talent और हुनर को पहचानिए और अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिए Business me safalta kaise paye

बिजनेस में सफलता कैसे पाएं 25 तरीके

तो चलिये अब टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं बिजनेस में सफलता कैसे पाये के 25 golden ways business tips ऐसे तरीके जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी संवार सकते हैं

1. Take risk – रिस्क लेना सीखिए

आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि जीवन मे अधिकतर लोग बड़ी सफलता प्राप्त करने या फिर सफल इंसान बनने से इसलिए नही चूकते कि उन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्ति Target के लिए मेहनत नही कि या फिर उन्हें संबंधित विषय का पर्याप्त ज्ञान नही है बल्कि वे असफल इसलिए रहते हैं क्योंकि उन्होंने अपना लक्ष्य बहुत छोटा रखा होता है और उसे प्राप्त भी कर लेते हैं

बिजनेस में सफलता कैसे पाये

एक तरह से सीधे शब्दों में कह सकते हैं कि वे जिंदगी में बड़ी सफलता इसलिए प्राप्त नही कर पाए क्योंकि उन्होंने रिस्क Risk लेने का कभी प्रयास ही नही किया और पहले से ही चले आ रहे अपने माता पिता पड़ोसियों या दोस्तों के जैसा जीवन जीना ही जारी रखा उन्होंने इस System से बाहर जाके सोचने का कभी प्रयास ही नही किया

देखिये हम अपने बच्चों को वही काम सिखाते हैं जो हम खुद करते आये हैं यदि आप Teacher अध्यापक  हैं तो इस बात के चान्सेस बढ़ जाते हैं कि आप भी अपने बच्चों को अध्यापक ही बनाना चाहे इसलिए अगर आप भी वही करते हैं जो आपके माता पिता करते आये हैं दादा और अन्य पूर्वज करते आये हैं तो आपको भी वही मिलेगा जो उन्हें मिला है

लेकिन यदि आपको उनसे अलग चाहिए तो इसके लिए आपको उनसे अलग कुछ करना भी पड़ेगा

यदि आप पहले से ही कोई बिजनेस करते हैं या Business family बिजनेस फैमिली से हो तो अच्छी बात है अगर ऐसा नही है तो आपको एक सफल बिजनसमैन बनने के लिए Risk लेना होगा

वैसे जिंदगी में कोई भी Risk ना लेना जिंदगी का सबसे बड़ा Risk है इसलिए बिजनेस में सफलता कैसे पाये ? How to get success in business और अपने बिजनेस को बड़ा कैसे करें How to grow business और एक Successful businessman बिजनेस मैन बनने के लिए Risk लेना तो आपको सीखना ही होगा

2. Self Confidence/आत्मविश्वास

बिजनेस में सफलता कैसे पाये – देखिये दही बनाने के लिए दूध में जामन (Rennet) लगाकर उसे दही बनने के लिए रातभर के लिए रख दिया जाता है यदि आप बार बार उसे हिला हिला के देखोगे तो दही बनेगा ही नहीं

ठीक ऐसा ही बिजनेस में भी लागू होता है जब आप बिजनेस के लिए योजनाएं बनाते हो और उनसे संबंधित निर्णय लेकर काम करना शुरू करते हैं तो कुछ समय के लिए आपको इंतजार करना होता है आपको अपनी योजनाओं पर विश्वास करना होता है

मन के हारे हार है और मन के जीते जीत कोई भी आदमी तब तक नही हारता जब तक कि वह अपने मन से स्वयं हार ना मान ले इसलिए अपनी योजनाओं और अपने काम पर पूर्ण विश्वास रखिए और उन्हें पूरा करने में जुट जाइये

इसलिए किसी भी बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आप मे आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी है

3. Comfort Zone का त्याग करें

जब आप लगातार पढ़ाई करते हैं कंप्यूटर पर या किसी प्रोजेक्ट पर कोई वर्क करते हैं या अन्य कोई भी काम करते हैं तो लगातार काम करने से आप बोरिंग फील करते हैं और आपका मन आराम करना चाहता है आराम करने के इसी समय को आरामदायक समय यानी Comfort Zone कहा जाता है

कोई व्यक्ति थोड़ा सा काम करते ही थक जाता है और कई व्यक्ति बहुत देर तक काम करते हैं और कुछ व्यक्ति तो कम्फर्ट जोन से बाहर ही नही निकलना चाहते बिजनेस में सफलता कैसे पाये

आप Comfort zone में जितना कम रहोगे आपके लक्ष्य प्राप्ति और किसी भी बिजनेस मे सफल होने के चांसेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाते हैं

आप अपने मन और शरीर को जितना ज्यादा ज्यादा काम करने की आदत डालोगे वे उतना ही ज्यादा काम करेंगे एवं अपने मन और शरीर को जितना ज्यादा आराम देने की आदत डालोगे वे उतना ही ज्यादा आराम और चाहेंगे

मूवी देखना गाने सुनना दोस्तों के साथ गप्पे मारना नींद लेना अच्छा खाना पहनना और खेलना सभी को अच्छा लगता है शायद ही किसी को बुरा लगता हो – Business me safalta kaise paye

लेकिन बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए और अपने कोई भी target achieve करने के लिए आपको काम पर ध्यान देना होगा धीरे धीरे Comfort zone के समय को बहुत कम करना होगा

4. अच्छे से जानकारी हासिल करें

बिजनेस में सफलता कैसे पाये – कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके बारे में उससे संबंधित पूरी जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है

बिजनेस में सफलता कैसे पाये

यदि आप कोई कोई Business start करना चाहते हैं तो आपको इससे संबंधित पुस्तकें पढ़नी चाहिए संबंधित Expert से सलाह ले सकते हैं और हो सके तो कुछ समय के लिए आपको जो बिजनेस आप करना चाहते हैं उस बिजनेस से संबंधित किसी कंपनी में काम जरूर करना चाहिए

इससे आपका बिजनेस से संबंधित नोलेज तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही Practical अनुभव भी मिल जायेगा जो बाद में आपके खुद के बिजनेस में काम आएगा

5. मुसीबतों से डरे नही धैर्य से सामना करें

मुसीबतें हर आदमी के जीवन मे होती हैं और हर मुसीबत का समाधान भी होता है सफल आदमी कभी हताश नही होते हैं अगर वे किसी काम मे एक बार असफल हो भी जाते हैं तो इससे एक नई सीख ग्रहण करते हैं ना कि हार मानते हैं

हर एक सफल आदमी की सफलता के पीछे असफलता की बहुत सी कहानियां छिपी होती हैं बिजनेस में सफलता कैसे पाये

जिस काम और मुसीबत से आप जितना डरते हैं और उससे दूर भागते हैं वो काम और मुसीबत आपको उतना ही ज्यादा डराता है

सफल लोग मुसीबतों से डरते नही है और ना ही इसके लिए अपने आप को कोसते हैं वे तो हर एक मुसीबत का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं वे समस्याओं से घबराने के बजाय उनका उजित समाधान खोजते हैं

6. Think positive – सकारात्मक सोच

यदि आप बिजनेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा अपनी सोच को सकारात्मक रखें और ऐसे लोगों के संपर्क में रहें जो आपको Motivate करते हो ना कि आपको Demotivate यानी कमजोर बनाते हो

बिजनेस में सफलता कैसे पाये Business me safalta kaise paye

एक नकारात्मक सोच वाला व्यक्ति हर संभावना में भी असंभावना ही देखता है और सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति चाहे कितनी भी कठिनाइयां और असंभावनाये हो उनमें भी संभावना खोज ही लेता है

7. योजना बनाए और उसके अनुसार काम पर जुट जाएं

बिना Plan योजना के कोई भी काम और बिजनेस सफल नही होता है किसी काम को जब एक निश्चित योजना बनाकर Perfact तरीके से किया जाता है तो उसमें सफलता मिलने के चांसेस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं

हो सकता है इसमे समय थोड़ा ज्यादा लग जाये लेकिन Perfact और योजनाबद्ध तरीके से काम करके जो सफलता मिलेगी वो स्थाई होगी

जल्दी पैसा कमाने के बजाय आपको सीखने और अपनी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए देखिये

एक भिखारी को सबसे जल्दी पैसा चाहिए होता है

एक मजदूर को हर दिन पैसा चाहिए होता है

एक नौकरी वाले को हर महिने पैसा चाहिए होता है

एक दुकानदार साल भर तक पैसे का Wait करता है और दुकान ना चलने पर फिर धंधा बदलने की सोचता है

और एक Business man बिजनेस मैन 5-7 साल मेहनत करता है और इतने रुपिये कमा लेता है कि उसकी चार पुश्ते भी बैठ कर खा सकती जिसको जितना जल्दी पैसा चाहिए होता है वो उतना ही गरीब होता है किसी भी काम या बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए लंबी रेस का घोड़ा बनिये तथा अपने अपने लक्ष्य और योजनाओं पर ध्यान दीजिए

8. Keep learning – हमेशा सीखते रहो

देखिये सफल और महान व्यक्ति कभी हार नही मानते हैं या तो वे अपने काम को पूरा करते हैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं या फिर एक एक नई सीख ग्रहण करते हैं वे ऐसा कभी नही कहते हैं कि मैं यह काम नही कर सकता या मैं असफल हो गया

मैं यह काम नही कर सकता यह मेरे बस की बात नही है ऐसा कहने के बजाय वे इस बात पर जोर देते हैं मैं इसे कैसे कर सकता हूं और जब तक वे अपना task पूरा नही कर लेते उसका समाधान नही खोज लेते तब तक उस काम को पूरा करने के नए नए तरीके खोजते ही रहते हैं एक तरह से वे अपनी हर गलती से कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं

मान लेते हैं आपने कोई काम या बिजनेस अच्छे से सीख भी लिया तो आपको सीखना बंद नही करना चाहिए Normally लोग किसी काम को जब अच्छे से सीख लेते हैं तो फिर उसमें उनकी रूचि कम हो जाती है लेकिन ऐसा भी नही करना चाहिए

Mutual fund में निवेश के 20 फायदे । पैसा हो जाता है दोगुना-चौगुना । Top 20 mutual fund ke fayde

इसलिए बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिए आपको उस काम को और भी बेहतरीन ढंग से सीखना है इतना बेहतरीन की आपसे अच्छा उसे कोई कर ही ना सके जिससे कई सालों साल तक आपकी टक्कर में दूसरा कोई अन्य व्यक्ति अपना बिजनेस खडा कर ही ना सके

9. Keep detailed records

बिजनेस में सफलता कैसे पाये – Business me safalata kaise paye

आप जो भी बिजनेस करते हैं उससे संबंधित सारे Data का विस्तृत रिकॉर्ड रखना चाहिए जिससे यदि आपको अपने बिजनेस में कभी कोई दिक्कत आती है आपके लिए उसका समाधान करना आसान हो जाएगा और

इससे आपको अपने बिजनेस की आर्थिक स्थिति Financial condition का भी पता चल जाता है कि किस जगह आपका पैसा सही और किस जगह अनावश्यक रूप से व्यर्थ हो रहा है जिससे आप अनावश्यक खर्चे कम करके अपने बिजनेस को और बेहतर बना सकते हैं

साथ ही आपको पहले ही पता चल जाएगा कि आने वाले समय मे आपके बिजनेस में क्या Problems आ सकती हैं और आप उनको समय रहते Solve भी कर सकते हैं

10. Risk or Reward जोखिम और फायदे को समझें

एक सफल बिजनेस मैन वही व्यक्ति बन पाता है और बिजनेस में सफलता प्राप्त करता है जो मौके का फायदा उठाना अच्छे से जानता है

जब आप व्यपार से संबंधित कोई निर्णय लेते हैं कोई Business deal करते हैं या कोई New plan बनाते हैं तो आपको Risk or Reward की समझ अच्छे से होनी चाहिए

मान लेते हैं आप कोई  Business deal बिजनेस सौदा करते हैं जिसमे आपको 10% नुकसान हो सकता है और 90% मुनाफा यानी फायदा हो सकता है

एक दूसरी डील जिसमे आपको 40% मुनाफा हो सकता है और 60% नुकसान के चांसेस हैं तो आपको पहले वाली Deal को प्राथमिकता देनी चाहिए

यदि आपको लगता है किसी Deal या निर्णय से आपको नुकसान हो सकता है तो उस स्थिति में आप क्या करेंगे यानी उस नुकसान की स्थिति से आप कैसे सामना करेंगे इसकी Planning भी पहले से ही आपको बना लेनी चाहिए

देखिये यह एक उदाहरण मात्र था लेकिन बिजनेस में बहुत से अवसर ऐसे आते हैं जहां आप रिस्क और रिवॉर्ड को समझ कर उसके अनुसार निर्णय लेकर अपने बिजनेस को बहुत कम समय मे एक बेहतरीन पायदान पर पहुँचा सकते हैं

11. Give discount to your customers

जिन वस्तुओं पर Discount मिलता है उन्हें लोग बिना जरूरत के भी खरीद लेते हैं इसलिए अपने Product or Services पर Discount यानी प्रदान करके आप लोगों को अपने बिजनेस के प्रति आकर्षित कर सकते हैं

डिस्काउंट देने से आपको एक साथ दो तीन फायदे होते हैं एक तो ये की इससे आपकी दुकान पर Customer Rush ग्राहको की भीड़ बनी रहती है जिससे और भी ज्यादा ग्राहक आपकी दुकान की तरफ आकर्षित होते हैं इसका दूसरा फायदा ये है कि इससे आपकी बिक्री बढ़ जाती है और तीसरा ये की इन सबके साथ साथ आपका पुराना पड़ा सामान भी बिक जाता है

12. Give Attractive Offer to your Customers

बिजनेस में सफलता कैसे पाये – दो खरीदो एक फ्री पाओ Buy 2 get 1 free जन्मदिन पर विशेष ऑफर Special birthday offer get 30% off enjoy your birthday

3000/- रुपिये की शॉपिंग पर Next time 20% off अपने ग्राहकों को ऐसे आकर्षित ऑफर प्रदान करें

आपको यकीन नही होगा जब आप ऐसे Attractive offer अपने ग्राहकों को पेश करते हैं तो आपको कितने फायदे एक साथ हो जाते हैं

एक तो जब लोगों को पता चलता है कि आपकी दुकान पर कुछ न कुछ ऑफर मिलते ही रहते हैं तो वे बार बार आपकी दुकान पर Visit करते हैं उनके B’day और Anniversary पर Attractive offer मिलने से उन्हें अपनापन Feel होता है जिससे आपकी दुकान के प्रति उनकी Loyalty भी बढ़ जाती है

3000/- की खरीदारी करने पर उन्हें Next time शॉपिंग के लिए 30% ऑफ का ऑफर मिला है इससे इस बात के चांसेस बढ़ जाते हैं कि अगली बार भी वे कहीं और से खरीदारी करने के बजाय आपकी ही कि शॉप से खरीदारी करें – Business me safalta kaise paye

साथ ही वे इन सभी ऑफर और स्कीम्स के बारे अपने दोस्तों और Relatives को भी बताते हैं जिससे आपकी शॉप और बिजनेस का विज्ञापन भी हो जाता है

कुल मिलाकर मतलब ये हुआ कि इससे आपकी शॉप पर ग्राहकों Customers की संख्या बहुत बढ़ जाती है जिससे बिक्री भी बढ़ जाती है और साथ Free Advertise मुफ्त विज्ञापन भी हो जाता है

13. Solve problem to others – समस्याएं ढूंढिए और दूर कीजिए

बिजनेस में सफलता कैसे पाये और अपने बिजनेस को Unique बनाने के लिए आवश्यक है कि अपने संबंधित क्षेत्र में लोगों की Problems समस्याएं पहचानिए और और उन्हें दूर करने के तरीके खोजिये और

फिर ऐसा बिजनेस बनाइये ऐसे Product ओर services लांच कीजिये जिससे आपके बिजनेस के माध्यम से लोगों की समस्याएं और मुसीबतें दूर हो जाये – Business me safalta kaise paye

आप लोगों की जितनी ज्यादा बड़ी और स्पेशल Unique समस्याएं दूर करेंगे आपका बिजनेस उतना ही Unique or Special होगा जिससे आपको बिजनेस प्रतिस्पर्धी ककम मिलेंगे और आपका बिजनेस उतना ही दिन दोगुना रात चौगुना फलता फूलता जाएगा

14. Think Different or big – अलग और बड़ा सोचे

बिजनेस में सफल वे ही लोग हो पाते हैं और कुछ नया कर पाते हैं जो भेड़चाल से कुछ अलग करते हैं यानी जो आम लोगो से अलग और बड़ा सोचते हैं

देखिये आप जैसा सोचते हैं वैसे ही बनते हैं इसलिए जब तक आप आप कुछ बड़ा और स्पेशल करने की सोचोगे ही नही तो कर कैसे पाओगे

इसलिए आमलोगों से अलग सोचकर अपने Ideas or Plans खोज निकालिये और उन पर Action लेना शुरू कीजिये और जब आप जैसा अन्य लोग सोच पाए अपना बिजनेस खड़ा कर दीजिए

15. Make people laugh to your target

लक्ष्य ऐसा बनाये जिस पर लोग हँसे जब तक लोग आपके लक्ष्य पर हंस नही रहे हैं तो इसका मतलब है आपका लक्ष्य Target बहुत छोटा है बिजनेस में सफलता कैसे पाएं

इस बात का जिक्र हम पहले भी कर चुके हैं कि ज्यादातर लोग सफल होने से वंचित इसलिए नही रह जाते हैं कि उन्होंने जो लक्ष्य निर्धारित किया था वो उन्हें मिल नही पाया या फिर जो पाने की उन्होंने सोची थी वे उसके योग्य नहीं थे

बल्कि इसका प्रमुख कारण यह है कि उन्होंने अपना लक्ष्य target ही छोटा सा रखा और उसे हासिल भी कर लिया

इसलिए अपना लक्ष्य  बड़ा रखिए जिसे पाने में बेसक से आपको समय ज्यादा लग जाये और मेहनत भी ज्यादा करनी पड़े लेकिन जिस दिन आप अपना target achieve करोगे यकीन मानिए तब आप उस पायदान पर पहुंच चुके होंगे जहाँ पहुंच पाने के लोग सपने रहें होंगे

16. Leader/ नायक बनिये

बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिये बहुत जरूरी है कि आप एक Leader नायक के गुणों से सज्जित होने चाहिए

Leader और नायक अकेले अपने बारे में या किसी Particular व्यक्ति के फायदे की नही सोचता है बल्कि पूरी टीम को एक साथ लेकर चलता है

वह हमेशा ऐसी योजनाएं बनाता है जिससे बिजनेस के Man power और संसाधनों का सदुपयोग हो सके और Limited resources से अधिकतम फायदा हो और साथ अपने कर्मचारियों के हित को भी साथ लेकर चलता है

जब Leader अपने कर्मचारियों की परवाह करता है तो यकीनन वे भी आपकी परवाह करते हैं और अपना Best output अपने लीडर को देने की कोशिश करते हैं

और जब आपकी टीम और बिजनेस के लोग सच्चे दिल से आपके लिए काम काम करते हैं तो आपका बिजनेस दिनोंदिन सफलता के नए आयाम छूता ही चला जाता है और ये सब काम एक Perfact leader ही कर सकता है

17. Customer satisfaction – ग्राहक संतुष्टी जरूरी

किसी भी बिजनेस के सफल होने के लिए बहुत आवश्यक चीज है कि आपके बिजनेस के Product or Services ग्राहकों को पसंद आने चाहिए और आपकी बिजनेस सेवाओं से ग्राहक Customers सन्तुष्ट होने चाहिए

आप घटिया Services के बदले ज्यादा कीमत वसूलकर अल्प समय के लिए फायदा कर सकते हैं लेकिन ये ज्यादा दिन नही चल सकता

यदि आप अपने बिजनेस को Brand बनाना चाहते हैं और लम्बे समय के लिए मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद जरूरी होता है Customers satisfaction ग्राहक आपके Product or Services से जितनी उम्मीद करते हैं आप कोशिश कीजिए उससे भी ज्यादा Satisfactory आपके कस्टमर को मिले बिजनेस में सफलता कैसे पाये

शुरुआत में जब आप बिजनेस Start करते हैं तो फायदे पे ध्यान मत दीजिए बस ग्राहकों की संतुष्टि पर Focus कीजिए उन्हें अपने product का आदि बनाइये फिर देखिए जल्द ही बेहद उम्दा Result आपके सामने होंगे

18. Team work

देखिये जब आप कोई Private नौकरी या जॉब करते हैं डॉक्टर वकील इंजीनियरिंग etc या अकेले खुद की कोई दुकान चलते हैं तो आप जितने घण्टे जितना काम करते हैं आपकी कमाई भी उसी हिसाब से होती है और वो काम आप जल्दी से वो काम किसी दूसरे को सिखाना भी नही चाहते हैं क्योंकि फिर उससे आप को Compitition मिलने लगेगा

लेकिन बिजनेस में ऐसा नही है क्योंकि बिजनेस में आपको खुद काम नही करना पड़ता बल्कि करवाना होता है जब आप सोते रहते हैं तब भी आपकी कमाई होती रहती है लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपके नीचे काम करने वाले Worker कर्मचारी जितने स्मार्ट होंगे और आपके प्रति जितने वफादार होंगे आपको उतना ज्यादा फायदा होगा और आपका बिजनेस उतना ही बड़ा होता जाएगा

इसलिए बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिये आपको चाहिए कि आप भी अपने कर्मचारियों के प्रति लगाव रखें और उनके हित मे फैसले ले और बिजनेस में होने वाले फायदे में उन्हें भी हिस्सा प्रदान करें समय समय पर उन्हें Bonus or Promotion देकर उन्हें प्रोत्साहित करें

19. Advertise your Business – विज्ञापन जरूर करे

बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिये बेहद जरूरी है कि आपके बिजनेस Product or Services के बारे में बहुत ज्यादा लोगो को पता हो

वो कहते हैं ना बोलने वाले व्यक्ति के तो डंठल (गेहूं का कचरा) भी बिक जाता है और ना बोलने वाले के गेंहू भी रखे रह जाते हैं

इसलिए जब लोगों को आपके Product और Services के बारे में पता ही नहीं होगा तो लोग खरीदेंगे कैसे इसलिए किसी भी बिजनेस के सफल होने के लिए आवश्यक है कि उसका उचित विज्ञापन किया जाए

यदि आपकी कोई कपड़े की दुकान है तो आप अपने लोकल एरिया के किसी यूट्यूब चैनल से अपनी दुकान का Paid promotion विज्ञापन करा सकते हैं

Youtube se paise kamane ke tarike | Youtube से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके 2020

यह एक उदाहरण मात्र है अपने बिजनेस के Advertize के लिए आप अपनी समझ और सुविधानुसार कोई तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं

20. Analyze your business compititor – प्रतिस्पर्धी पर नजर रखें

बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपको अपने प्रतिस्पर्धी के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए

जिससे आप अपने बिजनेस प्रतिस्पर्धी के बिजनेस और व्यपार की कमजोरियों को पहचान कर अपने बिजनेस में उसके अनुसार परिवर्तन करके उसे Defeat कर सके

21. Be Ready to Changes – परिवर्तनो के लिए तैयार रहें

यदि आप समय रहते अपने बिजनेस यानी Product or Services में ग्रहकों की जरूरत के हिसाब से परिवर्तन नही करते हैं तो आप तेजी से बदल रहे Technology or Competition के समय मे बहुत पीछे छूट जाएंगे और आपके प्रोडक्ट और सेवाओं में लोगों की कोई दिलचस्पी नही रह जायेगी

इसलिए बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि तेजी से बदल रहे आज के टेक्नोलॉजी के जमाने मे आप अपने बिजनेस में लोगों की मांग , समय और प्रतिस्पर्धियों के हिसाब से संबंधित परिवर्तन करके अपने Product or Services को कस्टमर के हिसाब से Reliable बनाये

22. Make your business online

आज के समय मे Internet के बहुत fast or cheap फ़ास्ट और सस्ता होने से लोगो की इंटरनेट में दिलचस्पी बहुत बढ़ गयी है इसलिए आजकल चाहे किसी भी प्रकार की खरीदारी की बात हो लोग Online खरीदारी को ज्यादा महत्व दे रहे हैं

इसलिए आज के समय मे बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिए बहुत जरूरी हो गया है कि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू करें

इसके लिए आप बिजनेस और व्यापार के लिए एक बिजनेस वेबसाइट बना सकते हैं जहां लोग आपके बिजनेस सर्विसेज के बारे online जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ Product or Services ऑनलाइन खरीद सकते हैं

23. Be motivational

देखिये बिजनेस में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं इसलिए यदि कभी कोई Deal या ऐसी कोई बात हो जाती है जिससे आपको बहुत दुःख पहुँचता है या नुकसान हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको शोक मनाने के बजाय स्थिति को सुधारने का प्रयास करना चाहिए

एक अच्छा बिजनेस मैन बड़े से बड़े संकट में भी fed up नही होता क्योंकि जो Alraedy घटित हो गया उसपे किसी का जोर नही चलता लेकिन Future में ऐसा ना हो इसके लिए आप अग्रिम योजना बना सकते हैं

इसलिए बिजनेस में सफलता कैसे पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक लीडर की तरह टीम का नेतृत्व करे और और हर एक मुसीबत से निपटने के लिए समुचित समाधान खोजे खुद भी मोटिवेट रहें और अपने कर्मचारियों को भी Motivate रखें

समय समय पर कुछ Prizes और compitition रख कर जैसे Best planner this month , Best worker this month, top 5 Yearly technician आदि प्रकार से अपने कर्मचारियों को Motivate or Refresh रखें

24. Money management – धन प्रबंधन

धन किसी भी बिजनेस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कारक होता है एक समझदार और सफल बिजनेस मैन हमेशा कम से कम Resources संसाधनों से ज्यादा से ज्यादा फायदा कमाने का प्रयास करता है

बिजनेस में सफलता कैसे पाएं इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप Financial plan इस प्रकार से बनाये जिससे आपके पास जो प्रोपर्टी पहले से ही है यानी Asset का पूरा सदुपयोग हो पाए और आपके Liabilities बहुत कम हो यानी आपके बिजनेस पर Debt कर्ज़ बहुत कम पाए

25. Be creative – रचनात्मक रहें

आपको हमेशा अपने बिजनेस को Improve करने के तरीक़े खोजने चाहिए और आपका हमेशा यह प्रयास होना चाहिए कि आप बिजनेस को अपने Competitors प्रतिस्पर्धियों से अलग एवं और बेहतर कैसे बना सकते हैं

कभी भी ये ना सोचे कि मुझे तो सब आता है या यह तो मुझे आता है बल्कि हमेशा उसे और भी बेहतर तरीकें से और कुछ नया सीखते ही रहना चाहिए

Conclusion

आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 तरीकें – Business me safalta kaise paye ? How to get Success in business , 25 Business tips अच्छे से समझ आ गई होगी

यदि अभी भी आपके कुछ सवाल हैं या सलाह देना चाहते हैं और बिजनेस में सफलता कैसे पाये – Business me safalata पाने के और भी तरीके जानते हैं तो प्लीज कमेंट में जरूर बताएं

12 thoughts on “बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 तरीके | How to get success in business”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply
  2. Sir, Aapne behut ache se samjhaya hai. Aapne jitni bhi baate apne block mai kahi hai mujhko ense kafi shikh mili hai. Mai chahta hmm aap ase hi apne youth ko motivate karte rahe jisse mere jaise youth aapki baato sae apne jivan mai success ko achive kar sake.

    Thank you sir for this block .

    Reply
  3. आप ने बहुत ही शानदार तरिके से समझाया है thank you sir ji

    Reply
    • जी बिल्कुल विवेक जी, जो भी व्यक्ति इन सब बातों का पालन करना सीख गया उसको सफल होने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती

      Reply
  4. बहुत बढ़िया लगा, मजा आ गया। धन्यवाद।
    पॉजिटिव थिंकिंग और self-confidence के बारे में कुछ विस्तृत बातें होनी चाहिए। क्योंकि कहते तो सब लोग हैं लेकिन उस पर अमल हम क्यों नहीं कर पाते इसको गहराई से समझना होगा मुझे इसके बारे में पता है मैं आपसे शेयर करूंगा अगर आपका कोई रिप्लाई आता है तो। सबकॉन्शियस माइंड के बारे में कुछ बताएं।

    Reply
    • आपकी सकारात्मक सोच को आशुतोष जी मेरा सलाम
      इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि आप जैसा सोच सकते हैं वैसा बन भी सकते हैं बस जरूरत है तो सकारात्मक सोच धैर्य की साथ ही यदि सकारात्मक सोच और धैर्य के साथ थोड़े जोखिम को भी शमिल कर लिया जाए तो दुनिया का ऐसा कोई मुकाम नहीं है जिसे आप हाशिल ना कर सको
      आपके विचार साझा करने के लिए धन्यवाद चाहे तो आप अपने जीवन के संघर्ष कोई अनुभव शेयर कर सकते है

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!