Byju’s Kya Hai जानिए Byju’s App kya hai? यह इतना पॉपुलर कैसे हो गया?

नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में Byjus’s Kya Hai यह ऑनलाइन स्टडी और लर्निंग में कैसे उपयोगी है? Byjus’s app kya hai इस पर Online class कैसे join करे, ऑनलाइन लर्निंग कोर्स कैसे खरीदे, घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे यानी byju’s kya hai in hindi विस्तार से जानेंगे

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पढ़ी हुई चीजों के बजाय देखी हुई चीजें ज्यादा समय तक याद रहती हैं, Byjus’s इसी सिद्धांत पर काम करता है इसके लिए यह किसी भी विषय के किसी भी टॉपिक को वीडियो के माध्यम से एक फिल्म और पिक्चर की तरह पढ़ाने का काम करता है

Byju’s कई तरह के ऑनलाइन कोर्स के साथ साथ कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी देता है, इसलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और Byjus’s app kya hai यह इतना पॉपुलर क्यों है विस्तार से जानते हैं

Byju’s Kya Hai? ऑनलाइन स्टडी/लर्निंग अप्प Byju’s क्या है

Byju's kya hai, byju's app kya hai, byju's kya hai in hindi, byju's learning app kya hai, बायजूस क्या है

आज के समय Byju’s भारत का सबसे बड़ा Online Learning Platform है, जहां क्रिएटिव Picture, videos और animation के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाता है, यानी इसके माध्यम वे स्कूल गए बिना ही अपने घर बैठे लैपटॉप/मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं

Byju’s ने घर बैठे ही Study के लिए काफी शानदार फैसिलिटी प्रदान की है और इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि ऑफलाइन क्लास की तरह ऑनलाइन क्लास में भी विद्यार्थियों का पढ़ाई में पूरा ध्यान लगें

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी चीज को पढ़ने व सुनने से ज्यादा मजा देखने में आता है, और देखी गयी चीज ज्यादा समय तक याद भी रहती है, Byju’s इसी सिद्धांत पर काम करता है, मतलब यह अपने विद्यार्थीयों को Picture, Videos और Animation के माध्यम से पढ़ाता है

इस तरह से विद्यार्थी को पढ़ने में मजा भी आता है और साथ ही सही तरह से ज्ञान में वृद्धि होती है

Byju’s स्टडी/लर्निंग के लिए कैसे उपयोगी है?

Bayjus अपने विद्यार्थियों को Class 1 से Class 12 तक की पढ़ाई की सुविधा देता है, अतः कक्षा प्रथम से 12वीं तक के विद्यार्थी Bayjus Classes से पढ़ाई कर सकते है, Bayj’s अपने विद्यार्थीयों को कई प्रकार की सुविधाएं देता हैं, जैसे दो टीचर्स, नियमित टेस्ट, नियमित क्लासेस, एक्स्ट्रा क्लासेस, Doubt Classes आदि अत: यह माध्यमिक शिक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक बेस्ट स्कूल है

स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस के अलावा Bayjus कई प्रकार के Competitive और Entrance Exams की भी बेहतरीन तैयारी करवाता हैं, जैसे SSC, NEET, UPSC, JEE, CAT, IBPS, GMAT, State PSC आदि तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए यह अपनी Creative Learning Strategies लगातार बढ़ा रहा है

Bayjus की शुरुआत कैसे हुई?

कई लोग BYJU’S App kya hai इसके शुरू होने की Full Story के बारे में जानना चाहते है, शायद आप भी जानना चाहते होंगे तो देखिए Bayjus की कहानी काफी आकर्षक है

केरल में अझिकोड में रविंद्रन और शोभनवल्ली (पति – पत्नी) नाम के शिक्षक थे, जो बच्चों को पढ़ाते थे, उनका एक बेटा “बायजू” था, जिसे इन्होंने खुब पढ़ाया और नौकरी करने के लिए विदेश भी भेजा, वर्ष 2003 में वह नौकरी से छुट्टी लेकर घर आया और अपने एक दोस्त को शौकिया तौर पर MBA की तैयारी करवायी

एग्जाम के समय उन्होने भी एग्जाम दिये और 100% रिजल्ट प्राप्त किया, लेकिन उन्हे विश्वास नही हुआ, और दुबारा एग्जाम दिया लेकिन फिर भी 100% रिजल्ट आया उसके बाद उन्होनें 2 विद्यार्थीयों को पढ़ाना शुरू किया, जिसके बाद 1000 से भी अधिक विद्यार्थी आने लगे

वर्ष 2007 तक बायजू के पास देश के 9 शहरों में 20 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी हो गये पर अब समस्या यह थी कि वे सभी के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट को कैसे हल करें और इसके लिए उन्होने Byju’s App बनाया, जहां पर बच्चे आसानी से अपने सभी कॉन्सेप्ट क्लिअर कर सकते हैं

बायजू ने 2011 में पहला Think And Learn App लॉंच किया, जिसमें 1 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी आसानी से पढ़ सकते है और फिर कुछ बदलाव के साथ 2015 में BYJU’s App को लॉंच किया गया

Byju’s ने 2018 में 1 अरब डॉलर के वैल्यू प्राप्त की, जो 2019 में भारतीय क्रिकेट का ऑफिशियल स्पॉन्सर बना और 2021 में BYJU’s ने Paytm को भी पीछे छोड़ दिया और काफी पॉपुलर हो गया इसलिए लोग सर्च कर रहे है कि Byju’s Kya Hai? उमीद है कि आपको इसकी पूरी कहानी समझ आ गई होगी

Byju’s learning App kya hai? यह कैसे उपयोगी है

Byju's kya hai, byju's app kya hai, byju's kya hai in hindi, byju's learning app kya hai, बायजूस क्या है

Byju’s गूगल प्ले स्टोर पर Byju’s – The Learning App नाम से रजिस्टर्ड है, जिसे 4.2 Star की रेटिंग मिली है और अभी तक इसे 100 Million से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके हैं

जैसा की मैने अभी आपको बताया कि BYJU’s ने 2015 में अपना Byjus App लॉंच किया था, जिससे बच्चे अपने सभी Doubt को ऑनलाइन हल कर सके और इसके लिए उन्हें किसी दुसरी जगह ना जाना पड़े

वर्तमान समय में भारत के प्रत्येक घर परिवार में हर सदस्य के पास अपना एक स्मार्टफोन अवश्य होता है और इसी डिजिटल फैसिलिटी का उपयोग पढ़ाई में करने के लिए यह byju’s app बनाया गया जिसे आप मोबाइल, टेबलेट, लेपटॉप और कंप्यूटर किसी में भी उपयोग कर घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं

Byju’s पर रेजिस्ट्रेशन कैसे करे?

यह अप्प आपको Google play store स्टोर पर मिल जाएगा, इसके लिए आपको Search Tab में Byju’s लिखना है इसके बाद सबसे पहले Byju’s एप्प ही सामने आएगा जिसे आपको डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है, और फिर निम्न चरण फॉलो करे

  1. Byju’s app open करे
  2. कक्षा का चुनाव करें, चाहे तो Competition Exams जैसे CAT, IAS, GRE, NEET etc. में से भी किसी भी Class को चुन सकते हैं
  3. अगले चरण में आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सिटी के बारे में जानकारी रजिस्टर करनी है
  4. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जिसे दर्ज करते ही आपका रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो जाता है
  5. आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है, और अब आप अपने अकाउंट में लोग इन कर अपनी ऑनलाइन स्टडी शुरू कर कर सकते हैं

Byju’s Class कैसे Join करे?

Byju’s Classes को आप अपनी सुविधानुसार मोबाइल या लैपटॉप किसी भी साधन से जॉइन कर सकते हैं

Byju’s अप्प में रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको कोर्स जॉइन करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं

  1. Free Demo Class Booking
  2. Paid Class Join

चाहे तो byju’s की ऑफिशियल वेबसाइट byjus.com से भी आप अपनी क्लास/कोर्स खरीद सकते हैं, कोर्स को खरीदना काफी आसान है क्योंकि पेमेंट भेजने के लिए आपको UPI औए Internet banking जैसे कई विकल्प मिल जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट मेथड का उपयोग कर सकते हैं

Byju’s app kya hai? यह इतना पॉपुलर कैसे हो गया?

Byju's kya hai, byju's app kya hai, byju's kya hai in hindi, byju's learning app kya hai, बायजूस क्या है

Byju’s में फोटो, एनीमेशन और वीडियोस के माध्यम से पढ़ाया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में मजा भी आता है और टॉपिक आसानी से समझ भी आता है

इसके अलावा आज के समय बायजूस और भी काफी सारी सुविधाएं हैं, जिनकी मदद से वह किसी भी तरह के विद्यार्थियों की किसी भी समस्या का निवारण बेहद आसानी से कर सकता है, प्रमुख निम्न प्रकार से हैं

1) अनुभवी टीचरों द्वारा उत्तम पढ़ाई

Byju’s भारत के टॉप टीचर्स के द्वारा पढ़ाई करवाता हैं, अच्छे टीचरों की पढ़ाई के कारण ही यह आज काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है

यहां पर पढाने वाले सभी टीचरों का चयन कठिन प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है जिसमें ऐसे आध्यापकों का चयन किया जाता है, जो विद्यार्थियों के किसी भी टॉपिक और फंडामेंटल जैसी सभी समस्याओं को हल करते हैं

2) 3डी पिक्चर, एनीमेशन & वीडियो से कॉन्सेप्ट समझने में आसानी

जैसा कि हम सभी जानते है कि बच्चे और बड़े सभी को आंखों से देखी गयी चीज सबसे ज्यादा याद रहती है, क्योंकि यह मनुष्यों का प्राकृतिक स्वभाव है, इसी सिद्धांत के आधार पर बायजूस अपने बच्चों को पढ़ाता है

मतलब यहां पर आपको Multimedia और Animations के द्वारा पढ़ाया जाता है, इन Animations को Creative videos, Images, Audios आदि को शामिल कर के बनाया जाता है

3) समय और धन की बचत

ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण हमें घर से बाहर जाना बिल्कुल भी जरूरी नही हैं, मतलब आप आसानी से किसी बंद या एकांत कमरे में मोबाइल, टैबलेट या ललैपटॉप के द्वारा पढ़ाई कर सकते हैं

Byju’s classes के बाद आपको ऑफलाइन क्लासेस की ज्यादा जरूरत नही पड़ेगी और साथ ही आपका बाहर किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाने आने का समय, किराया भी बच जाता है साथ ही आप आप कोरोना जैसी किसी महामारी से बचकर घर पर रह पढ़ाई कर सकते हैं

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं?

30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं?

4) ऑनलाइन क्विज कॉम्पिटिशन

इस एप्प के द्वारा आपके किसी Chapter के पूरा होने के तुरंत बाद टेस्ट भी लिया जाता है, जिससे संबंधित टॉपिक का रिवीजन भी हो जाता है, यहां पर टेस्ट Quiz के रूप में ऑपशनल (A,B,C या D) के रूप में होते हैं

5) कॉम्पटीशन एग्जाम की अच्छी तैयारी

Byju’s App बच्चों को 1 से 12वीं की कक्षा के अलावा कई तरह की competitive Exams की भी तैयारी करवाता हैं, और काफी बेहतरीन अध्यापकों के द्वारा यह पढ़ाई करवायी जाती है, इसी कारण आज Bayjus इतनी फेमस हो गयी है

Byju’s जिन कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करवाता है, उनमें निम्न प्रकार से हैं

  • JEE
  • NEET
  • IAS
  • CAT
  • GMAT
  • GRE etc.

Byju’s की कुछ अन्य विशेषताएं

Bayju’s की कुछ अन्य विशेषतायें निम्न प्रकार से हैं, जिससे यह आज काफी फेमस हो गया है

  1. इस अप्प की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर टॉप टीचर्स मिलते हैं
  2. Scholarship भी मिलती है, जिसके लिए अनेक Quiz और Task होते हैं
  3. विद्यार्थी अपना टाइम स्वयं चुन सकता है
  4. 1 माह का Free Demo Classes मिलता है
  5. क्लास के समाप्त होने पर प्रत्येक दिन Home work भी दिया जाता है।
  6. Byju’s Career Counselling की भी सुविधा देता है।
  7. यह एप्प विद्यार्थीयों को School Syllabus के आधार पर पढ़ाता है
  8. बच्चों की जरूरत के आधार पर Extra Classes भी लगायी जाती है
  9. बायजूस प्रत्येक महिने टेस्ट लेता है और रिपोर्ट तैयार करता है
  10. महिने के अंत में विद्यार्थी की Progress Report भी प्रदान करता है

Byju’s से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे

कोई लोगों को लगता है कि ऑनलाइन पढ़ाई से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, यह बात एक तरह से सही भी है, लेकिन अगर ऑनलाइन पढ़ाई सही ढंग से की जाए, तो बिना स्वास्थ्य खराब किये भी ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकती है।

Byju’s पर आप निम्न तरिकों से Online Study कर सकते हैं

  1. ऑनलाइन स्टडी के लिए आप मोबाइल, टेबलेट, ललैपटॉप या कंप्यूटर किसी का भी उपयोग कर सकते हैं
  2. अब एक शांत कमरा ले, जहां पर किसी भी तरह की अन्य आवाजे ना आये, क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए यह बहुत जरूरी है
  3. अब अपने मोबाइल को किसी स्टडी टेबल पर स्थिर रखने की व्यवस्था करे, इसके लिए आप बाजार से एक स्टैंड भी खरिद सकते है, अन्यथा आप कागज बॉक्स से भी बना सकते हैं
  4. अब अपने टेबल पर एक लैंप की भी व्यवस्था करें, और उसमें अच्छी रोशनी वाला LED बल्ब लगाये, लैंप को इस प्रकार व्यवस्थित करे कि उसकी रोशनी मोबाइल और नोटबुक दोनों पर अच्छी तरह से पड़े
  5. अब एक कूर्सी लगा ले, और एक निश्चित दूरी के साथ पढ़ाई शुरू करे, साफ और क्लियर आवाज के लिए आप मिनी स्पीकर लगा सकते हैं

ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे

  • कोरोना जैसे महामारी के समय, ऑनलाइन पढ़ाई के द्वारा कोरोना बिमारी से बचकर पढ़ाई की जा सकती है
  • ऑनलाइन पढ़ाई घर पर आसानी से की जा सकती है
  • किसी भी टॉपिक के न समझ आने पर विडियों को दोबार देख सकते हैं
  • विडियों में 3D चीजों के द्वारा कॉन्सेप्ट अच्छे से समझ आ जाता है
  • विडियों द्वारा की गयी पढ़ाई काफी ज्यादा समय तक याद रहती है
  • ऑनलाइन कलासेस कभी भी और किसी भी जगह पर ली जा सकती है।
  • अपनी सुविधानुसार क्लासेस का टाइम टेबल बना सकते हैं

ऑनलाइन पढ़ाई के नुकसान

  • स्कूल का माहौल नही मिलता है
  • घर पर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत करना थोड़ा कठिन है
  • पढ़ाई के समय दोस्तों के कॉल/मैजेस Disturb कर सकते हैं
  • आंखो पर बुरा असर होता है
  • अधिक समय तक एक जगह बैठने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इत्यादि

FAQ’s

Q.1 Byju’s क्या है?

Byju’s भारत का एक सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टडी और लर्निंग प्लेटफार्म है, जिससे आप कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑनलाइन क्लास के साथ साथ कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं

Q.2 Byju’s App किसने बनाया? फाउंडर कौन है

Byju’s अप्प को 2011 में बायजू रविंद्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ने बनाया

Q.3 Byju’s की नेट वर्थ क्या है?

Oct 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार byju’s की नेट वर्थ $16.5 Billion है

Q.4 Byju’s का फ्यूचर कैसा होने वाला हैं?

बायजूस में आने वाले समय में ग्रोथ होने के बहुत ज्यादा आसार हैं, क्योंकि इस डिजिटल समय में ऑनलाइन स्टडी की डिमांड दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है, जिसे देखते हुए बड़ी बड़ी कई विदेशी कंपनियां इसमें निवेश कर रही हैं

ये भी पढ़े

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है?

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड में क्या अंतर है?

निष्कर्ष

यदि आपने यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ा है तो आपको byju’s kya hai? ऑनलाइन स्टडी के लिए यह इतना फेमस कैसे हो गया? Byju’s app kya hai इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे और ऑनलाइन क्लास कैसे जॉइन करे बिल्कुल अच्छे से समझ आ गया होगा

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Byju’s learning app kya hai, Byju’s kya hai in hindi पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!