अजय नागर इंडिया के सबसे बड़े यूटूबर बनने वाले पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने यह मुकाम सबसे कम उम्र सिर्फ 21 वर्ष की आयु में हासिल किया है
इनका यूट्यूब चैनल “Carryminati” इतना फेमस है कि लोग इन्हें असली नाम अजय नागर के बजाय इनके यूट्यूब चैनल यानी कैरीमिनाटी के नाम से जानते हैं
Mr. Carryminati इतनी कम उम्र में आज करोड़ों रुपये कमा रहें हैं लेकिन क्या आपको पता है वे इतने सफल कैसे हो पाये ? और उन्होंने इस दौरान किन मुसीबतों का सामना किया तो चलिए आज इस पोस्ट में इनके संघर्षों की कहानी Carryminati success story in hindi विस्तार से जानते हैं
जीवन परिचय (Carryminati biography in hindi)
कैरीमिनाटी का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक गुर्जर परिवार में हुआ था इनका असली नाम अजय नागर है और दोस्त प्यार से Carry बुलाते हैं
स्कूल समय मे अजय नागर एक Backbenchers student थे वे खेलकूद में ज्यादा रुचि रखते थे और पढ़ाई लिखाई में मन कम लगता था
कैरीमिनाती एक Creative mind के व्यक्ति थे और कुछ अलग ही करना चाहते थे
एक बार गुस्से में इनकी टीचर ने कहा था कि वह कभी नौकरी नहीं लग सकते उस टीचर की बात तो सही साबित हुई और Carryminati नौकरी नहीं लगे लेकिन अब उस टीचर को अफसोस जरूर होता होगा
क्योंकि अजय नागर नौकरी के लिए बने ही नहीं थे वे तो और बहुत सारे व्यक्तियों को नौकरी देने वाले थे और अपना खुद का साम्राज्य बनाने वाले थे
कैरी मिनाटी के यूट्यूब कैरियर की शुरुआत
कैरीमिनाटी को यूट्यूब में बचपन से ही बहुत दिलचस्पी थी वे पढ़ाई से ज्यादा यूट्यूब पर फ़ोकस करते थे और अधिकतर समय यूट्यूब में ही लगाते थे
यूट्यूब के प्रति Carryminati इतने क्रेजी थे कि इसके लिए उन्होंने 12th Class के एग्जाम तक नहीं दिए और अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दी
Carryminati को बचपन में Shooting & firing जैसे ऑनलाइन गेम्स खेलना बहुत पसंद था और इसी बेस पर उन्होंने 11 नवंबर 2010 को Stealth Fearzz नाम से अपना पहला यूट्यूब चैनल बनाया
इस चैनल पर वे अपने खुद के द्वारा खेले गए Recorded online games video अपलोड करते थे कुछ समय बाद इन्होंने एक दो यूट्यूब चैनल और बनाये जिन पर फुटबाल आदि के वीडियो अपलोड करते थे
कैरीमिनाटी यूट्यूब कैरियर टर्निंग पॉइंट
इंडिया में ऑनलाइन गेम्स आदि के वीडियो देखना लोग कम ही पसंद करते हैं इसलिए Carryminati को इनमें असफलता ही हाथ लगी इसलिए ये थोड़ा हताश हो गए थे लेकिन हिम्मत नहीं हारी और
एक बार जब कैरीमिनाटी यूट्यूब पर इंग्लिश वीडियो देख रहे थे तभी उन्हें Leafyishere नाम से एक यूट्यूब चैनल दिखाई दिया इस चैनल पर रॉस्टिंग कॉमेडी वीडियो अपलोड की जाती थी बस यही इन्हें Roasting Concept का आईडिया मिल गया और यहीं से इनके यूट्यूब कैरियर को एक नई शुरुआत मिली
इस रॉस्टिंग आईडिया से इन्होंने “Carryminati” नाम से एक नया यूट्यूब चैनल शुरू किया जो इनका वर्तमान मूल यूट्यूब चैनल है
इस नए चैनल पर ये किसी Trending or viral topic & Individual person पर Roasting videos बनाते हैं यानी इन टॉपिक्स पर 18+ Bad language में मजाक वाले वीडिओज़ बनाते हैं
अभी हाल ही में कुछ समय पहले इन्होंने “Tiktok vs youtube” नाम से एक वीडियो बनाया था जिसमें इन्होंने एक टिकटोक यूजर आमिर सिद्दीकी पर रॉस्टिंग किया था यह वीडियो इतना वायरल हुआ था कि इसे कुछ ही समय में 70 मिलियन लोगों द्वारा देखा देखा गया और 10 मिलियन तो इस वीडियो के लाइक्स हो गए थे इस वीडियो के कारण इनके कई मिलियन सब्सक्राइबर भी बढ़े लेकिन कुछ Violation terms & policy के चलते यूट्यूब ने इस वीडियो को कुछ ही समय मे डिलीट कर दिया था
“Carryminati” यूट्यूब चैनल की प्रशिद्धि और familiarity आज आप सभी के सामने है इसी चैनल के बेस पर आज ये व्यक्तिगत तौर पर 26 Million Subscribers के साथ इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं
ये भी पढ़ें
यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ?
यूट्यूब जॉइन बटन क्या है ? लाखों कमाये
बेहतरीन सिंगर और रैपर (Carryminati success story in hindi)
कैरीमिनाटी जितने बेहतरीन ढंग से Roasting & Comedy करते हैं उतने ही बेहतरीन वे एक Singer & Rapper भी है
कुछ समय पहले जब हमारे देश के यूट्यूब चैनल TSeries और एक स्वीडिश यूट्यूब चैनल PewDiePie में Subscriber compitition चल रहा था तो उस समय Carryminati ने “बाय प्यूडिपाई” नाम से एक गाना गाया था जो सिर्फ 24 घंटे में 50 लाख लोगों द्वारा देखा गया और Tseries Vs Pewdiepie प्रतियोगिता में इस वीडियो से प्यूडिपाई को बहुत गालियां भी मिली
Carryminati ने अभी June 2020 में “Yalgaar” नाम से एक और नया रैप सांग रिलीज किया है जिसे अभी तक सिर्फ तीन महीनों में ही 164 Million लोगों द्वारा देखा जा चुका है और 12 Million Likes मिल चुके हैं
यह रैप सांग इनके Hater’s के लिए डेडिकेट है जिसमें इन्होंने अपने हैटर्स और इनसे जलने वालो की बजा के रख दी है इस सांग की कुछ Head lines इस प्रकार हैं
एक कहानी है जो सबको सुनानी है , जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
अगर आपको रैप सांग पसंद हैं तो यह गाना आपको जरूर सुनना चाहिए
मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा (Carryminati success story)
एक समय Carrymimati के यूट्यूब कैरियर में ऐसा समय भी आया जब उनकी वर्षों की सारी मेहनत बेकार हो सकती थी और यूट्यूब कैरियर खत्म हो सकता था क्योंकि इनके चैनल पर 03 Copyright Strike आ चुकी थी
लेकिन Carryminati का अपने ऑडियंस से बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन था इसलिए इनके ऑडियंस ने कॉपीराइट स्ट्राइक देने वाले यूट्यूब चैनल “Baap of Bakchod” की वाट लगा दी थी और उसे मजबूरन कॉपीराइट स्ट्राइक वापिस लेनी पड़ी
कैरीमिनाटी द्वारा अर्जित Youtube play button
यूट्यूब अपने क्रिएटर को मोटीवेट करने के लिए इनाम और प्रोमोशन स्वरूप उन्हें कुल चार प्रकार के यूट्यूब प्ले बटन प्रदान करता है 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर सिल्वर प्ले बटन 10 लाख यानी 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर गोल्ड प्ले बटन और 1 करोड़ यानी 10 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर डायमंड प्ले बटन और 5 करोड़ यानी 100 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने पर रूबी प्ले बटन प्रदान किया जाता है
अभी सितंबर 2020 तक Carrymimati अपने मूल यूट्यूब चैनल “Carryminati” से सिल्वर गोल्ड और डायमंड सहित कुल 03 Youtube play buttton प्राप्त कर चुके हैं
इसके अलावा इन्होंने अपने एक दूसरे यूट्यूब चैनल CarryIsLive से 01 सिल्वर और 01 गोल्ड प्ले बटन भी अर्जित किये हैं
कैरीमिनाटी नेटवर्थ और मंथली इनकम
यदि कैरीमिनाटी की कुल संपत्ति की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 2020 में इनकी Net worth लगभग 28 करोड़ इण्डियन रुपये हैं और
Carryminati यूट्यूब से हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपये कमाते हैं
ये भी पढ़ें
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?
रॉयल एनफील्ड इतनी सफल कैसे हुई ?
Conclusion
कैरीमिनात प्रत्येक यूटूबर के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं और इन्होंने यह साबित किया है कि यूट्यूब एक बिजनेस है और यूट्यूब से करोड़पति बना जा सकता है वे खुद आज यूट्यूब से करोड़ों कमा रहें हैं और इसमें कोई शंका नहीं है कि वे कुछ ही वर्षों में अरबपति बनने वाले हैं
इस पोस्ट में कैरीमिनाटी यूट्यूब कैरियर, बायोग्राफी, संघर्ष और इनके यूट्यूब में सफल होने की कहानी विस्तार से बताई गई है
कैरीमिनाटी एक Professional & Passionate youtuber हैं जो अपने क्रेजी स्वभाव, फोकस और क्रिएटिव माइंड के बदौलत आज 26 Million Subscribers ( ढाई करोड़ से भी ज्यादा) के साथ व्यक्तिगत तौर पर इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर हैं
यदि आपको हमारी पोस्ट “अजय नागर कैसे बने इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूबर । Carryminati success story in hindi” अच्छी लगी और आपकों एक नई प्रेरणा मिली तो कमेंट में जरूर बताएं और दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े