आज के समय क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है इसका क्रेज इतना ज्यादा बढ़ता जा रहा है कि हर उस व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाता है जो अच्छा खासा कमाता है फिर चाहे वो जॉब करता हो या कोई बिजनेस
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का सबसे प्रमुख कारण है इसके बहुत सारे फायदे होना तभी तो इतने सारे लोग क्रेडिट कार्ड उपयोग कर रहे हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड का असली फायदा आपको तभी मिलता है जब आप इसकी टर्म्स एंड कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए इसे उपयोग करते हैं यदि आप क्रेडिट कार्ड को लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं तो आपको फायदे के बजाय नुकसान भी हो सकता है
अतः यदि आप भी Credit Card लेने की सोच रहें हैं या फिर पहले से ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर रहें हैं तो यह पोस्ट जरूर पढ़े क्योंकि
इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं ? क्या नुकसान हैं ? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ? Credit Card Good or Bad ? Credit Card Ke Fayde aur Nuksan, Credit Card Benefits and Loss in Hindi | Credit Card को Smartly Use कैसे करें ? यह सब विस्तार से बताने वाले हैं
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ? Credit Card के 10 फायदे और 10 नुकसान
चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे और 10 नुकसान विस्तार से जानते हैं
क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे ? (Credit Card 10 Benefits in Hindi)
अगर आप क्रेडिट कार्ड को अनुशासन में रहकर उपयोग में लेते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं तभी तो लोगों में Credit Card का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसी कारण लोग इसका उपयोग कर रहें हैं
1. बिना ब्याज के पैसा मिल जाता है
क्रेडिट कार्ड का एक सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आपको बिना ब्याज के पैसा मिल जाता है और आप अपने क्रेडिट कार्ड से एक पहले से निर्धारित Pre Approved Limit के बराबर कुछ भी खरीदारी कर सकते हैं और इसका भुगतान करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरफ से कम से कम 50 दिन का समय दिया जाता है
मान लेते हैं आप इस निर्धारित समयांतराल में 60,000 रुपये की शॉपिंग करते हैं और एक तय समय से पहले इसका भुगतान कर देते हैं तो आपको एक तरह से ये साठ हजार रुपये खर्च करने के लिए बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है
2. EMI सुविधा मिलती है
क्रेडिट कार्ड का दूसरा बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आप किस्तों में भुगतान कर सकते हैं यदि आप कोई Mobile Led Tv फिर कोई अन्य जरूरत का सामान खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास एकमुश्त इतने रुपये नहीं हैं या फिर एक साथ इतने सारे रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं तो इसे आप किस्तों पर खरीद सकते हैं
3. बिल आदि का बिना भूले समय पर भुगतान कर सकते हैं
क्रेडिट कार्ड का एक प्रमुख फायदा ये भी होता है कि इससे आप अपने बिजली, गैस, पानी, फोन बिल और कई प्रकार की EMI आदि का समय पर भुगतान कर सकते हैं जिससे आप Late fee or Panelty Charges से बच जाते हैं
इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड में Automatic Pay Set करना होता है जिससे किस्त आदि भूलने की समस्या खत्म हो जाती है
4. कैश बैक और रिवार्ड्स भी मिलते हैं
जब आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो कई बार Cash Back मिलता है और साथ ही कई प्रकार के Rewards भी मिलते हैं जिन्हें आप Next Shopping में उपयोग कर सकते हैं जिससे आपकी कुछ पैसे की बचत भी हो जाती है
5. बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है
क्रेडिट कार्ड का एक और महत्वपूर्ण फायदा ये है कि इससे आपको बैंक आदि से लोन लेने में आसानी हो जाती है क्योंकि आज के समय सभी बैंक लोन देते समय क्रेडिट स्कोर जरूर देखते हैं जिससे यह पता चलता है कि आपका फाइनेंशियल लेन देन कैसा है आप अपने बिल ईएमआई आदि का समय पर भुगतान करते हैं या नहीं अतः
जब आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान कर देते हैं तो आपका Credit Score बढ़ जाता है और जिससे आपको बैंक आदि से लॉन आसानी से मिल जाता है
6. मासिक बजट मैनेज कर सकते हैं
हर महीनें के अंत में आपको अपने क्रेडिट कार्ड का एक Monthly Statement मिलता है जिसमें यह सारी जानकारी होती है कि उस महीनें आपने कहां, कब और कितनी खरीददारी करी है अतः क्रेडिट कार्ड का ये भी एक अच्छा खासा फायदा है क्योंकि इससे आप अपना मासिक बजट मैनेज कर सकते हैं और अपने फालतू के खर्चे कम कर सकते हैं
7. स्पेशल ऑफर मिलते हैं
कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपना प्रोमोशन करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर विशेष ऑफर प्रदान करती है जैसे जब आप मोबाइल, एलइडी, रेफ्रिजरेटर आदि ऑनलाइन खरीदते हैं तो क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 % 15% Extra Discount दिया जाता है
8. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं
अधिकतर अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी ऐसी होती हैं जिन्हें आप डेबिट कार्ड से नहीं कर सकते हैं अतः क्रेडिट कार्ड का एक महत्वपूर्ण फायदा ये भी है कि इससे आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खरीदारी कर सकते हैं
9. सारे ट्रांजेक्शन कैशलेस होते हैं
क्रेडिट कार्ड कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए ही बने हैं इसे स्वाइप करके या फिर सीवीवी और पिन का उपयोग कर ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं जिससे आपको कैश कैरी करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती है
10. दुर्घटना में आकस्मिक मौत होने पर 50,000 रुपये तक बिल माफ हो जाता है
भगवान ना करे आपके साथ ऐसा हो , लेकिन यदि किसी कारणवश किसी Credit Card Holder Person की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसे बिल भुगतान में 50,000 रुपये तक कि छूट मिलती है
अलग अलग कंपनियों के हिसाब ये रकम थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती है जिसे आपको अपने Credit Card Terms & Conditions में देखकर कंफर्म कर लेना चाहिए
ये भी पढ़े
Credit Card और Debit Card में क्या अंतर है ?
2021 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये 30 तरीके
कार/बाइक चोरी होने पर इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें ?
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं ?(Credit Card 10 Losses in Hindi)
अभी तक आप यह बात अच्छे से जान गए होंगे कि क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे हैं लेकिन ये फायदे आपको तभी मिलते हैं जब आप क्रेडिट कार्ड का एक लिमिट और अनुशासन में रहकर Smartly Use करते हैं
अगर आप क्रेडिट कार्ड को लिमिट से ज्यादा और लापरवाही से उपयोग करते हैं तो इससे आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है तो चलिए अब जानते हैं कि Credit Card के नुकसान क्या होते हैं
1. तय समय पर भुगतान नहीं करने पर जुर्माना
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए एक आपको एक निश्चित समय दिया जाता है और यदि आप इसे निर्धारित समय तक नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपसे पेनल्टी के रूप में अतिरिक्त रुपये वसूल करता है और बिल का भुगतान जितना देरी से करते हैं बैंक आपसे उतना ही ज्यादा चार्ज वसूल करता है
2. निर्धारित सीमा से ज्यादा शॉपिंग पर जुर्माना
प्रत्येक क्रेडिट कार्ड की एक शॉपिंग लिमिट होती है यदि गलती से आप उस लिमिट से ज्यादा की खरीदारी कर लेते हैं तो भी आपसे अतिरिक्त चार्ज वसूल किया जाता है ये भी क्रेडिट कार्ड का एक बड़ा नुकसान है
मान लेते हैं अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 60 हजार रुपये है और यदि आप 80 हजार रुपये की शॉपिंग कर लेते हैं तो बैंक आपसे 20 हजार रुपये का ब्याज वसूल करता है और ये ब्याज दर काफी ज्यादा होती है
3. प्रति दिन के हिसाब से देना पड़ता है जुर्माना
क्रेडिट कार्ड का एक सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि जब आप किसी कारणवश निर्धारित समय पर बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपसे प्रति दिन के हिसाब से ब्याज वसूल किया जाता है
जैसे यदि आप 25 हजार रुपये का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं या फिर 25 हजार रुपये का बिल बकाया रह जाता है तो बैंक आपसे इस 25 हजार रुपये का हर रोज के हिसाब से ब्याज वसूल करती है और दिनों दिन यह ब्याज बढ़ता ही जाता है
4. एटीएम से कैश नहीं निकाल सकते
वैसे तो क्रेडिट कार्ड कैशलेस और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ही बने हैं इनका उपयोग एटीएम से रुपए निकालने के लिए नहीं किया जाता है लेकिन यदि गलती से आप क्रेडिट कार्ड से एटीएम से रुपये निकाल लेते हैं तो आपसे अतिरिक्त जुर्माना वसूल किया जाता है और ये होता भी काफी ज्यादा है अतः ये भी क्रेडिट कार्ड का एक बड़ा नुकसान है
5. फ्रॉड होने के चांसेज होते हैं
यदि आप क्रेडिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोई खरीदारी करते हैं और आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो बैंक इसके लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं क्योंकि बैंक सिर्फ देश के अंदर किये गए ट्रांसेक्शन की जानकारी रखते है जिससे फ्रॉड के चांसेस बने रहते हैं
6. छुपे हुए चार्जेज
क्रेडिट कार्ड का एक सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि इसमें बहुत सारे Hidden Charge होते हैं और काफी सारी फीस शामिल होती है जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता भी नहीं होता है और बैंक भी इसके बारें में नहीं बताते हैं
7. वार्षिक किराया
शुरुआत में आपको कोई ऑफर या स्कीम बताकर एक वर्ष के लिए फ्री अनुअल चार्जेज से क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है लेकिन बाद में आपको प्रति वर्ष 599 ओर 699 रुपये के करीब वार्षिक फीस भी देनी पड़ती है
8. अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं
तकनीकी रूप से तो नहीं कह सकते लेकिन क्रेडिट कार्ड से आपको एक नुकसान ये भी हो जाता है कि इससे आपके अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते हैं क्योंकि अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो इससे आप उतनी ही शॉपिंग कर सकते हैं जितनी कि उसमें धनराशि रहती है लेकिन क्रेडिट कार्ड के केस में ऐसा नहीं है इस कारण से कई बार जब व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है तो वह ऐसी चीजें भी खरीद लेता है जिनकी उसे आवश्यकता भी नहीं होती है
क्रेडिट कार्ड का सही उपयोग कैसे करें ? (How to use Credit Card Smartly)
अब तक आपने यह जान लिया है कि क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं ? और यह बात भी अच्छे से समझ आ गई होगी कि यदि क्रेडिट कार्ड का उपयोग अच्छे से नहीं किया गया तो इससे आपको भारी नुकसान भी हो सकता है
तो चलिए अब आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताते हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्मार्टली यूज़ कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा हो सकता है और नुकसान होने के चांसेज बहुत कम हो जायेंगे
- अलग अलग बैंकों के बहुत सारे क्रेडिट कार्ड रखने के बजाय बस एक दो बैंक के क्रेडिट कार्ड ही उपयोग करें
- अगर बैंक आपसे आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कहता है तो बिना किसी आवश्यकता के क्रेडिट लिमिट ना बढ़ाये
- क्रेडिट कार्ड से कोई भी खरीदारी अपनी सैलरी और आय को ध्यान में रखते हुए ही करें
- अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान निर्धारित समय से पहले ही कर दें ताकि आप अतिरिक्त चार्जेज से बच जाए
- जितना हो सके अपने बकाया तुरंत भुगतान कर दें इसे आने वाले समय के लिए ना टालें
- आपके सारे ट्रांजेक्शन सही है यह सुनिश्चित करने के लिए समय समय पर अपना क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक करें
- अगर किसी चीज पर कोई ऑफर मिल रहा है लेकिन उसकी आपको जरूरत ही नहीं है तो उसे बस यह सोचकर ना खरीदे कि इस पर ऑफर मिल रहा है
Conclusion
Credit card का Smartly उपयोग बहुत फायदेमंद होता है इससे आपके काफी सारे पैसों की बचत हो जाती है लेकिन यदि इसका उपयोग बेहिसाब और लापरवाही से किया जाये तो इससे आपको बहुत नुकसान भी हो सकता है अतः क्रेडिट कार्ड का पूरा और असली फायदा तभी मिल पाता है जब आप इसका उपयोग टर्म्स एंड कंडीशन्स को ध्यान रखते हुए करते हैं
इस पोस्ट में क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं ? क्या नुकसान हैं ? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ? Credit Card Good or Bad ? Credit Card Ke Fayde aur Nuksan, Credit Card Benefits and Loss in Hindi | Credit Card को Smartly Use कैसे करें ? यह सब विस्तार से बताया है
यदि आपको हमारी पोस्ट क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान ? क्रेडिट कार्ड के 10 फायदे और 10 नुकसान अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे भी क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान से अवगत हो सकें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
आप credit cards लेते समय केवल annual Maintenance Charge ना देखें। जिसमें Annual Maintenance Charge कम या बिल्कुल नहीं होता है वे आपसे अन्य चार्जेस से ज्यादा पैसा वसूल कर लेते हैं।
एकदम सही कहा है आपने अन्य चीजों पर ध्यान देना भी जरूरी है