D Pharma क्या है ? D Pharma कैसे करे और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए डी फार्मा के क्या फायदे हैं D Pharma में क्या फ्यूचर है अगर आप भी ये सब जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है
डी फार्मा कोर्स कितने साल का होता है D pharma करने के बाद क्या जॉब कर सकते हैं और कितने रुपिये कमा सकते हैं यदि आप के पास Diploma in pharmacy डी फार्मा का डिप्लोमा है तो अपना मेडिकल स्टोर कैसे खोल सकते हैं
चलिये D pharma के बारे में इन सब कंफ्यूज़न की विस्तार से चर्चा करते हैं
D Pharma क्या है
D pharma फार्मेसी का 2 वर्षीय एजुकेशन प्रोग्राम है जिसे आप 12 th के बाद कर सकते हैं
डी फार्मा में आपकों फार्मेसी औसध विज्ञान की पढ़ाई करनी होती है जिसमे आपको Basic construction of medicine & Use of medicine यानी बेसिक फार्मेसी की शिक्षा दी जाती है और आपको सिखाया जाता है कि
- किस रोग में कोनसी मेडिसिन दी जाती है
- कोई मेडिसिन कितने तापमान पर और कैसे रखी जाती है यानी मेडिसिन का स्टोर कैसे किया जाता है
- कोन कोनसी मेडिसिन एक साथ दी जाती है
- क्या क्या मेडिसिन एक साथ नही दी जा सकती है
- कोई मेडिसिन किसी व्यक्ति को उम्र के हिसाब से किस मात्रा में दी जानी चाहिए
- मेडिसिन मार्केटिंग कैसे की जाती है
D Pharma करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
12 th कक्षा उत्तीर्ण कोई भी छात्र जिसके पास फिजिक्स कैमिस्ट्री के साथ मैथ या बायोलॉजी में कोई एक सब्जेक्ट रहा हो डी फार्मा करने के पात्र होता है
यदि आपके पास 10+2 Class में PCM या PCB यानी Physics chemistry math और Physics chemistry biology नही भी रहा हो तो चिंता की कोई बात नही है कुछ Private pharmacy college बिना इसके भी D Pharma करने की सुविधा प्रदान करते हैं
D pharma के लिए प्रवेश परीक्षा
डी फार्मा के लिए किसी भी सरकारी pharmacy college में प्रवेश के लिए पहले एक Entrance exam प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है
कुछ फार्मेसी कॉलेज में कई बार D pharma के लिये 12 th Class में अच्छे प्रदर्शन , Group Discussion & Counseling और मेरिट के आधार पर पर भी प्रवेश दिया जाता है
यदि आपसे D pharma entrance exam Clear नहीं होती है तो भी चिंता की कोई बात नही है क्योंकि Private Pharmacy College से आप बिना प्रवेश परीक्षा पास किये भी डी फार्मा कर सकते हैं
D Pharma के क्या फायदे हैं
आज के समय मे D pharmacist की बहुत ज्यादा डिमांड है क्योंकि दिनोंदिन हमारे देश स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती ही जा रही है D Pharma के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं
- कई बार सरकार डी फार्मा के लिए स्पेशल वेकैंसी निकालती है जिसमें आपका चयन हो जाता है तो बाद आप किसी भी अस्पताल में Pharmacist & Chemist की सरकारी जॉब प्राप्त कर सकते हैं
- यदि सरकारी जॉब नहीं भी मिलती है तो आप किसी Private Hospital में बतौर फार्मासिस्ट और केमिस्ट की जॉब कर सकते हैं
- D Pharma करने के बाद यदि आप खुद का Medical Store खोलना चाहे तो इसके लिए आपको लाइसेंस मिल सकता है
- किसी Science College or Pharmacy College में फार्मा असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं
- D Pharma का एक फायदा यह भी होता है कि यदि आप डी फार्मा करने बाद B Pharma करना चाहे तो आपको सीधे ही B Pharma 2nd Year में प्रवेश मिल जाता है आपको B pharma 1st Year करने की आवश्यकता नही होती है
इसके अलावा आप किसी Medicine company Health centre और रिसर्च विभाग में भी काम कर सकते हैं
D pharma का फीस कितना होता है
यदि आपका D Pharma Admission किसी सरकारी फार्मेसी कॉलेज में हो जाता है तो आप Diploma in pharmacy बहुत सस्ते में कर सकते हैं सरकारी फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा फीस Per year 20,000 से 40,000 तक होती है
और यदि आप डी फार्मा किसी Private Pharmacy College से करते हैं तो यह अनुमानित फीस Per year 70,000 से 1,00,000 तक होती है
डी फार्मा से कितना कमा सकते हैं – How much Can You earn from D Pharma
देखिये डी फार्मा से आप कितनी कमाई कर सकते हैं यह आपके टैलेंट और इंस्टीट्यूट जहां आप जॉब करते हैं उस पर निर्भर करता है
यदि आप बतौर D Pharma Government job यानी सरकारी नौकरी लग जाते हैं तो 40 से 50 हजार कमा सकते तथा समय और सर्विस के हिसाब आपकी Salary बढ़ती जाती है
यदि आप बतौर D Pharma Private Job करते हैं तो अनुमानित 15 से 25 हजार कमा सकते हैं एक बार फिर कहना चाहेंगे यह आपके टैलेंट और इंस्टीट्यूट की डिमांड पर निर्भर करता है आपकी salary इससे ज्यादा भी हो सकती है
यदि D Pharma करने के बाद आप खुद का Medical Store खोलते हैं तो इससे आप कितना कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है यदि आप अपना मेडिकल स्टोर किसी अच्छे शहर या कस्बे में ऐसी जगह खोलते हैं जहां ग्राहक Medicine buyer बहुत ज्यादा आते हैं तो आप लाखो में भी कमाई कर सकते हैं
Important thing – यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि हम मार्केट में जो भी मेडिसिन खरीदते हैं हमें वे Medicine Print Rate अंकित मूल्य पर मिलती हैं लेकिन
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि Whole sale में वे मेडिसीन D Pharmacist & Chemist को लगभग 8 से 10 गुना कम मूल्य पर मिलती है
यानी जो मेडिसिन आप मार्केट में 90/- रुपिये की खरीदते हैं वही मेडिसिन डी फार्मासिस्ट यानी मेडिकल स्टोर वाले को सिर्फ 9 से 10 रुपिये में पड़ती है
तो अब यह बताने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि D Pharma करने के बाद अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर आप कितनी कमाई कर सकते हैं
ये भी पढ़ें
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये
म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश के 20 फायदे
डी फार्मा कहां से करें – Top 10 D Pharmacy college in india
किसी भी pharmacy college से डी फार्मा करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले वह फार्मा कॉलेज इंस्टीट्यूट Pharmacy Council of India – PCI पर Registered है या नहीं
इसे आप Pharmacy Council of india की ऑफिसियल वेबसाइट www. pci.nic.in पर देख सकते हैं
इस समय हमारे देश मे बहुत सारे ऐसे Pharmacy college हैं जिनसे आप D Pharma कर सकते हैं उनमें 10 प्रमुख फार्मा कॉलेज इस प्रकार हैं
- मनिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज (MCOPS) – मनिपाल, कर्नाटक
- जे एस एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी (JSSCOP) – उदगमण्डलम, तमिलनाडु
- निम्स यूनिवर्सिटी – जयपुर, राजस्थान
- एल एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी (LMCP) – अहमदाबाद, गुजरात
- शोभाबेन प्रताभल पटेल स्कूल ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट (SPPSPTM) – मुंबई, महाराष्ट्र
- गोआ कॉलेज ऑफ फार्मेसी – पणजी, गोआ
- ए एल अमीन कॉलेज ऑफ फार्मेसी – बैंगलोर, कर्नाटक
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी – नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च (DIPSAR) – नई दिल्ली, एनसीआर
- ए आर कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड जी एच पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी – वल्लभ विद्यानगर, गुजरात
डी फार्मा सवाल जवाब – D Pharma Question & Answer
देखिये D Pharma or B Pharma के बारे में अधिकतर छात्रों को Confusion रहता है कि D pharma क्या है ? B pharma क्या है ? D pharma और B pharma में क्या अंतर है और D pharma B pharma से अलग कैसे है तथा D pharma और B pharma में क्या करें तो चलिए इन कंफ्यूशन्स को Question and Answer के माध्यम से दूर करते हैं
Question 1. D pharma और B pharma में क्या अच्छा है ?
Ans. D pharma और B pharma दोनों ही कोर्स अच्छे हैं दोनों ही Courses में जॉब और कमाई के लगभग एक समान अवसर ही होते हैं फर्क ये होता है कि D pharma फार्मेसी में Diploma in pharmacy एक डिप्लोमा होता है इसमें फीस कम होती है और खर्च भी कम आता है जबकि
B pharma फार्मेसी में Bachelor of pharmacy एक Graduation equivalent डिग्री होती है इसमें फीस ज्यादा होती है और खर्च भी ज्यादा आता है
Question 2. D pharma और B pharma के फर्जी College और Institute का कैसे पता लगाएं ?
Ans. Pharmacy Council of India (PCI) की ऑफिशियल वेबसाइट www. pci.nic.in पर आप D pharma और B pharma के फर्जी इंस्टीट्यूट का पता कर सकते हैं कि वह College इस वेबसाइट पर approved है या नहीं
Question 3. D pharma और B pharma में कितने सेमेस्टर होते हैं ?
Ans. D pharma दो वर्ष का होता है इसमें 6 – 6 महीने के चार Semester होते हैं और B pharma 4 वर्ष का होता है इसमें 6 – 6 महीने के 8 Semester होते हैं
Conclusion – What is D Pharma in hindi
आशा करते हैं आपको D pharma क्या है ? D pharma से क्या जॉब कर सकते हैं इसके क्या क्या फायदे हैं यह B pharma से अलग कैसे है और D pharma से पैसे कैसे कमाये अच्छे से समझ आ गया होगा
आपको हमारी पोस्ट “D Pharma क्या है पूरी जानकारी और D Pharma से कैरियर कैसे बनाये” कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े