Darvas box theory in hindi – डरवास बॉक्स थ्योरी क्या है ? जिसको ईजाद करके एक डांसर निकोलस डरवास ने शेयर मार्केट में 18 महीनें में 10 करोड़ रुपिये कमाये
देखिए डरवास बॉक्स थ्योरी Share market में प्रचलित एक बेहद Unique trading theory है जिसका Swing trading ट्रेडिंग में बहुतायत से उपयोग किया जाता है
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं डिटेल से जानते हैं कि Nicolas Darvas Box Theory Kya Hai ? इसका शेेेयर मार्केट में क्या उपयोग है ? डरवास बॉक्स थ्योरी का उपयोग कर शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाये ? और एक गैर पेशेवर व्यक्ति (जिसे शेेेयर मार्केट का कोई नॉलेज नहीं था) ने इस बॉक्स थ्योरी का प्रतिपादन कैसे किया
Nicolas darvas कौन थे ?
निकोलस डरवास अमेरिका के मूलनिवासी और पेशे से एक Dancer थे उन्होंने अपनी डांस पार्टनर जूलिया के साथ तकरीबन 34 देशों में Dance perform किया उन्हें पहले से शेयर मार्केट का कोई ज्ञान नहीं था
निकोलस डरवास चर्चा में तब आये जब Time Magazine ने उनके साक्षात्कार का एक पूरा पेज अपनी पत्रिका में छापा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक गैर पेशेवर व्यक्ति ने शेयर बाज़ार से मात्र 18 महीने में लगभग $2000000 कमाये
अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट www.darvas.com विजिट कर सकते हैं
निकोलस डरवास का शेयर मार्केट में प्रवेश एक संयोग
जब Nicolas darvas ने Share market में पहली बार शेयर खरीदे तो उस समय डरवास को शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी पता नही था उनका शेयर मार्केट में प्रवेश बस एक संयोग था हुआ कुछ यूं कि
एक बार निकोलस दरवास न्यूयॉर्क में मैनहैटन के लेटिन क्वार्टर में खेल रहे थे तब उनके पास उनके एक एजेंट का फ़ोन आया जिसमे उन्हें टोरेंटो के Night club में अपनी नृत्यकला पार्टनर जूलिया के साथ डांस परफॉर्मेंस कार्यक्रम का ऑफर मिला था
इस ऑफर में खास बात यह थी कि इस परफॉर्म के लिए नाईट क्लब के मालिक स्मिथ ब्रदर ने उन्हें मुद्रा की जगह शेयर में भुगतान करने का प्रस्ताव रखा
स्मिथ ब्रदर ने उन्हें ब्राईलैंड कंपनी के 3000 शेयर देने का प्रस्ताव रखा जिसके एक शेयर की कीमत 50 सेंट थी
उस समय उन्हें शेयर के बारे में बस इतना ही पता था कि शेयर चढ़ते गिरते रहते हैं इसलिए उन्होंने स्मिथ भाइयो को कहा कि यदि शेयर का प्राइस 50 सेंट से नीचे जाता है तो उन्हें नुकसान की भरपाई करनी होगी जिस पर स्मिथ ब्रदर राजी हो गए थे
किसी कारणवश डरवास वह कार्यक्रम नही कर पाए लेकिन वे स्मिथ भाइयो को निराश भी नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने वे ब्राईलैंड कंपनी के वे 6000 शेयर $3000 में खरीद लिए
डरवास शेयर खरीदकर भूल जाते हैं और अचानक कुछ दिन बाद टेबल पर अखबार पढ़ते समय जब उनकी नजर स्टॉक कीमतों पर गयी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उनके ब्राइलैंड स्टॉक की क़ीमत 50 सेंट से बढ़कर $ 1.9 हो गयी थी
उन्होंने इस स्टॉक को तुरंत बेच दिया और इस सौदे में उन्हें कुछ ही दिन में $ 8000 का फायदा हो गया और इस प्रकार संयोग से निकोलस डरवास का Share market में आगमन हुआ और यहीं से उनकी शेयर मार्केट में रुचि बढ़ती ही चली गयी
म्यूचुअल फंड के 20 प्रकार कौनसे में निवेश करें
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
डरवास बॉक्स थ्योरी की उत्पत्ति कैसे हुयी ? Origin of Darvas box theory
निकोलस डरवास ने शेयर मार्केट में प्रवेश तो कर लिया था और संयोगवश उन्हें अच्छा खासा फायदा भी हो गया था लेकिन आगे क्या होने वाला है इस बात का उन्हें अंदाजा भी नही था
किस चीज की कंपनी है वह क्या करती है उसका क्या बिजनेस है ये सब बिना जाने ही वे तो बस अंधाधुंध किसी भी कंपनी के शेयर की खरीद बेच करने लगे और परिणामतः उन्हें कुछ ही दिनों में भारी नुकसान हो गया
इस भारी नुकसान ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया लेकिन उन्हें Stock और शेयर बाजार की ज्यादा Information नही थी वे बस Wall Street journal और newspaper पढ़ते थे
उन्हें बस इतना पता था कि स्टॉक चढ़ते और गिरते रहते हैं इसलिए उन्होंने Stock trend को बारीकी से समझना शुरू किया और अपने हाथ से Hand line से stock का chart बनाना शुरू किया
तब उन्होंने पाया कि अधिकतर Stock एक Box trend को follow करते हैं यानी वे एक बॉक्स के दायरे में चढ़ते गिरते हैं और इसी आधार पर उन्होंने स्टॉक की Box theory तैयार की जिसे आज उन्ही के नाम से Darvas box theory के नाम से जाना जाता है
डरवास बॉक्स थ्योरी क्या है ?What is darvas box theory in hindi
निकोलस डरवास का एक प्रसिद्ध कथन है कि
“स्टॉक अच्छे बुरे नही होते स्टॉक बस चढ़ते गिरते हैं ”
किसी स्टॉक को अच्छा या बुरा कहना गलत है इसलिए आपको एक सही जांचकर्ता बनना चाहिए
डरवास ने अपनी Box theory में बताया कि स्टॉक एक trend को फॉलो करते हैं और वे कुछ दिन एक बॉक्स के भीतर चढ़ते गिरते हैं
उदाहरण के लिए ऊपर TVSMOTOR का Chart pattern दिखाया गया है जिसे हम जिसे हम Darvas box theory के हिसाब से देखें तो जब TVS Motor का स्टॉक 275/350 के बॉक्स में है तो इसका ट्रेंड कुछ इस प्रकार होगा 275-280-290-310-325-350-340-320-300-280-275
और जब यह स्टॉक 350 से ऊपर जाने लगता है तो इसका मतलब है अब यह स्टॉक इसके ऊपर वाले बॉक्स में जाने को तैयार है और जब यह स्टॉक इस बॉक्स को पार कर लेता है और 350/400 के दूसरे बॉक्स में प्रवेश करता है तो इसका ट्रेंड कुछ इस प्रकार होगा 350-360-375-400-390-380-375
और जब यह स्टॉक 400 से गिरने लगता है तो इसका मतलब है अब इस स्टॉक में गिरावट आने वाली है और अब यह इसके नीचे वाले बॉक्स में जाने की तैयारी में है तो अब आपको इसे बेच देना चाहिए या फिर Short भी कर सकते हैं
जब यह स्टॉक 400/350 box में प्रवेश करता है तो इसका ट्रेंड कुछ इस प्रकार होगा 400-390-370-350-380-360-370-395
देखिये वैसे तो शेयर मार्केट में निश्चित कुछ भी नही होता है फिर भी अधिकतर स्टॉक एक निश्चित ट्रेंड को फॉलो करते हैं जिसका आप अपने अनुभव और एकाग्रता से फायदा उठा सकते हैं
स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाये ? 15 तरीकें
इंट्राडे के लिए शेयर का चुनाव कैसे करें ? 13 तरीकें
Price Action & Volume in Darvas box theory
डरवास ने बताया कि यदि कोई स्टॉक एक बॉक्स दूसरे बॉक्स में प्रवेश कर रहा है तो इसके Price action के साथ साथ Volume को देखना भी बहुत आवश्यक है
जब कोई स्टॉक एक बॉक्स से ऊपर दूसरे बॉक्स में छलांग मारता है और साथ ही इसका Volume increase भी होता है तो इस बात के ज्यादा चांसेस होते हैं कि वह स्टॉक ऊपर वाले बॉक्स में ज्यादा मजबूती के साथ टिका रहेगा
लेकिन प्राइस तो बढ़ रहा है पर Volume decrease हो रहा है तो इस बात के चांसेस कम होते हैं कि वह स्टॉक ऊपर वाले बॉक्स में मजबूती से टिक पाये तो इस स्थिति में आपको सचेत हो जाना चाहिए और उस स्टॉक से exit हो जाना चाहिए
Darvas box theory & Stock selection
डरवास बॉक्स ट्रेडिंग के लिए स्टॉक चयन में निम्न बातों का ध्यान रखते थे
1. ट्रेडिंग के लिए ऐसे स्टॉक का चुनाव जिनका प्राइस कम से कम $30 या इससे ज्यादा होना चाहिए
2. सस्ते और ज्यादा वोलेटाइल Cheap & Very volatile stock को Darvas Box trading के लिए Avoid करते थे
3. उपरोक्त Creteria में Darvas box trading के लिए 52 Week High & 52 Week low stock को ज्यादा priority देते थे
निकोलस डरवास पेशे से एक डांसर थे उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए एक बात बताई जो बहुत मजेदार है
Darvas ने बताया कि यदि एक सुंदर नृत्यांगना अचानक से स्टेज पर आती है और नृत्य करना शुरू कर देती है तो इसमें अजीब बात कुछ भी नही है क्योंकि नृतकी का स्वभाव और काम ही नृत्य करना होता है
लेकिन जब एक अच्छे संस्कार वाली कोई गैर नृत्य पेशेवर महिला अचानक से स्टेज पर आकर नृत्य करने लगती है तो यह अजीब बात होती है
इसी प्रकार कुछ स्टॉक निरंतर चढ़ते गिरते रहते हैं तो इसमें कोई अजीब बात नही होती अजीब बात तब होती है जब कई दिन से सुस्त पड़े किसी Stock में चुस्ती आ जाती है और वह अचानक से बढ़ना शुरू हो जाता है
ऐसे स्टॉक का आप Price action & Volume देखकर Darvas box theory से फायदा उठा सकते हैं
क्योंकि News और सुर्खियों में तो कोई स्टॉक तभी आता है जब उसमे Operators का खेल पूरा हो जाता है फिर तो उसमें गिरावट ही होनी होती है
लेकिन डरवास बॉक्स थ्योरी से आप ऐसे स्टॉक से भरपूर कमाई कर सकते हैं और गुप्त रूप से स्टॉक की चाल और ऑपरेटर के खेल में शामिल हो सकते हैं
Risk management & Stop loss
निकोलस डरवास कहते थे मैं स्टॉक के ट्रेंड के पीछे दौड़ता हूं और मेरे पीछे पीछे दौड़ता है मेरा स्टॉप लॉस
प्रारंभ में जब उन्हें फायदा होता था और उनके स्टॉक ऊपर जाते थे तो वे उन स्टॉक को तुरंत बेच देते थे और बाद में वे स्टॉक्स बहुत ऊपर तक जाते थे इस प्रकार Stock trend की इस रैली में वे बड़े लाभ से चूक जाते थे
और जब उनके स्टॉक गिरने लगते थे तो वे उन्हें बेचते नही थे जिससे उन्हें भारी नुकसान हो जाता था और उनके बेचते ही वह स्टॉक फिर से बढ़ने लगता था क्योंकि उन्होंने उसे टॉप पर खरीदा हुआ था और स्टॉप लॉस से अंजान थे
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है
एक समय था जब वे इस प्रकार $100000 इंडिया के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 7500000 रुपिये गंवा चुके थे
अपनी इन trades से उन्हें यह समझ आया कि
1. किसी भी स्टॉक को बिल्कुल low पर खरीदना और High पर बेचना संभव नहीं है
2. किसी बढ़ते हुए स्टॉक को बेचना उसी प्रकार की मूर्खता है जिस प्रकार एक थिएटर का मालिक किसी शो की भरी हुई सीटें देखकर भी उस शो को बंद कर देता है शो को बंद करने का निर्णय सही तभी माना जाता यदि वह शो में खाली सीटें देखकर शो को बंद करता
3. स्टॉप लॉस एक सुरक्षा कवच है जो आपको बड़े नुकसान से बचाता है
ये सब बातें समझकर उन्होंने स्टॉक मार्केट में अपने कुछ नियम बनाये जिनका स्पष्टीकरण इस प्रकार है
1 . सही स्टॉक
2. सही समय
3. थोड़ा नुकसान
4. बड़े लाभ
5. Prince action & Volume
6. Box theory
7. Automatic Buy order
8. Stop loss – Automatic sell order
Conclusion
शेयर मार्केट में Swing trader और Day trader दोनों ही प्रकार के ट्रेडर के लिए Darvas box theory बहुत मददगार साबित हुई है यह Technical analyse और Fundamental analyse दोनों ही मानदंडों में फिट बैठती है जो कम समय मे ज्यादा फायदा फायदा कमाने में आपके लिए helpfull है
एक समय था जब निकोलस डरवास मार्केट में कुछ ही हफ़्तों में एक लाख डॉलर गंवा चुके थे और बाद में उन्होंने अपनी ईजाद की हुई Darvas box trading से 10 करोड़ रुपिये कमाये इस सारी प्रोसेस में उन्हें लगभग 18 महीनों के समय लगा
आशा करते हैं आपको डरवास बॉक्स थ्योरी क्या है – What is darvas box theory in hindi और ये Share market में कैसे उपयोगी है अच्छे से समझ आ गया होगा यदि अभी भी आपके कुछ सवाल हैं तो बेझिझक कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े