आज हम बाइबिल की एक प्रसिद्ध कहानी David and Goliath hindi story के माध्यम से आपको ये समझाने का प्रयास करेंगे कि काम चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो लेकिन उसका हल जरूर होता है और ये उस काम को हमारे देखने के तरीके पर निर्भर करता है
देखिये मैं आप से पूछता हूं क्या एक 9 फिट दानवाकार शरीर वाले आदमी जो युद्ध विधा में पूर्ण पारंगत है को एक सामान्य कद काठी वाला दुबला पतला आदमी हरा सकता है ?
बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 तरीके | How to get success in business
तो शायद आपका जवाब ना ही होगा क्योंकि असल मे ये है भी बहुत मुश्किल लेकिन ये असंभव नही है उसे दिमाग की leverage power से हराया जा सकता है तो आइए हम ये कहानी के माध्यम से समझते हैं
डेविड और गोलियाथ की कहानी – David and Goliath hindi story
बहुत साल पहले इजराइल में एक saul नामका राजा राज करता था उसी समय उसका पड़ोसी राज्य फिलिस्तीन इजराइल पर बार बार आक्रमण करता रहता था David and Goliath hindi story
फिलिस्तीन की सेना में गोलियाथ नामका का एक सैनिक था जो किसी राक्षस से कम नही था वह पूरे 9 फिट के विशालकाय कद का था वह लड़ाई में सबसे आगे रहता था और पूरी इजराइल की सेना में हाहाकार मचा रखा था
वह युद्ध मे ऐसी मारकाट मचाता था कि उससे लड़ने की कोई भी इजराइली सैनिक हिम्मत नही करता था पूरे इजराइली सेना उसका खौफ व्याप्त हो गया उसके सामने आने पर सबको बस अपनी मौत ही दिखती थी एक तरह से इजराइली सेना ने मान लिया था कि उसको हराना असंभव है
उसी समय इजराइल में डेविड नाम का एक गड़रिया (भेड़ चराने वाला) रहता था एक दिन उसके पिताजी ने डेविड को उसके भाई की खबर लाने के लिए भेजा जो कि फिलिस्तीन की सेना से युद्ध मे लड़ाई कर रहा था
जब डेविड युद्ध के मैदान में पहुँचा तो देखा कि वो विशालकाय गोलियाथ इजराइली सैनिकों को युद्ध के लिए ललकार रहा था उन्हें गालियां भी दे रहा था लेकिन कोई भी इजराइली सैनिक उसके पास जाने से भी डर रहा रहा था David and Goliath hindi story
तब डेविड ने अपने देशवासियों (इजराइली सैनिकों) से कहा कि आप उस से इतना डर क्यो रहे हो तब इजराइली सैनिकों ने उसे उसके बारे में बताया और तब उसने निर्णय लिया कि वह उससे लड़ेगा और उसे मार देगा
तब वह अपने राजा saul के पास जाता है या और गोलियाथ से लड़ने की इजाजत मांगता है लेकिन महाराज उसे लड़ने की इजाजत नही देते और उसे समझाते हैं कि आप अभी बहुत छोटे हो और देखो जब उसका सामना अच्छे अच्छे योद्धा नही कर पा रहें हैं तो आप कैसे करोगे
लेकिन डेविड बोलता है कि महाराज ईश्वर मेरी रक्षा करेगा मुझे शक्ति देगा बस आप मुझे आज्ञा दीजिए और ऐसे ही काफी अनुनय विनय करने के बाद गोलियाथ से लड़ने के लिए महाराज को मना लेता है
उसे विदा करते समय महाराज उसे कहते हैं कि ठीक है आप जा सकते हो लेकिन मेरी ये तलवार और कवच अपने साथ लेते जाओ ये युद्ध मे आपकी रक्षा करेगी लेकिन डेविड बोलता है कि महाराज मुझे तलवार और कवच इतना अभ्यास नही है ये मेरी क्षमता को कम कर देंगे बस आप मुझे अपना आशीर्वाद दीजिए और विदा कीजिये David and Goliath hindi story
और फिर महाराज की आज्ञा मिलने के बाद डेविड उस गोलियाथ से लड़ने के लिए निकल पड़ता है
देखिये जब डेविड अपनी भेड़ चराता था तो उसने गुलेल चलाना बहुत अच्छे से सीख रखा था उसका निसाना अचूक था उसने इसका बहुत अभ्यास कर रखा था
डेविड ने अपनी गुलेल और पत्थरों के टुकड़ों की एक छोटी पोटली अपने साथ ली और पहुँच गया युद्ध के मैदान में गोलियाथ का सामना करने के लिए
डेविड गोलियाथ को युद्ध करने के लिए ललकारता है और बोलता है तूने मेरे बहुत से सैनिकों को मारा है आओ अब मेरे साथ युद्ध करो आज मैं तुझे खत्म कर दूंगा David and Goliath hindi story
तब गोलियाथ बहुत जोर से हंसता है और बोलता है कि क्या इजराइल की सेना सारे में योद्धा खत्म हो गए जो तुझ जैसे छोटे बच्चे मेरे पास मरने के लिए भेज दिया जाओ बच्चे तेरी अभी खेलने कूदने की उम्र है घर पर आराम करो
फिर डेविड गोलियाथ को बोलता है कि युद्ध के मैदान में योद्धा की उम्र नही देखी जाती जंग में जीत विश्वास से हासिल की जाती है तूने हमारे बहुत से सैनिकों को मारा है लेकिन आज मैं तेरा किस्सा ही खत्म कर दूंगा
Youtube se paise kamane ke tarike | Youtube से पैसे कैसे कमाए Top 10 तरीके 2020
इतना सुनकर गोलियाथ गुस्से में भर जाता है और अपनी तलवार लेकर डेविड की तरफ दौड़ पड़ता है लेकिन गोलियाथ उसके पास पहुंच पाता उससे पहले ही डेविड ने अपनी पोटली से दो पत्थर निकालकर गुलेल से गोलियाथ की आंख पर दो निशाने लगा दिये David and Goliath hindi story
जिससे गोलियाथ गिर पड़ा फिर डेविड ने उसी की तलवार से गोलियाथ का सिर धड़ से अलग कर दिया इजराइली सैनिकों को तो यकीन ही नही हो रहा था कि गोलियाथ मर चुका है
बस फिर क्या था इजराइली सेना में खुशी की लहर दौड़ गई उनका सबसे बड़ा डर अब दूर हो चुका था और फर उन्होंने फिलिस्तीन पर एक बड़ी जीत दर्ज की
David and goliath hindi story का हमारे जीवन से संबंध और शिक्षा
David and Goliath hindi story सिर्फ एक कहानी नही है बल्कि अगर आपने इसे अच्छे से समझ लिया तो यकीन मानिए आपके जीवन की बहुत सी समस्याओं का समाधान आप बिल्कुल आसानी से कर सकोगे
मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप कोई बिजनेस करते हो या करना चाहते हो और बहुत सारे रुपिये कमाना चाहते हो तो ये कहानी आप ही के लिए हैं इस कहानी से हमें Leverage power यानी उत्तोलन शक्ति की शिक्षा मिलती है
अगर आपको आपसे भी कई गुना भारी पत्थर को धकेलने या खिसकाने के लिए बोला जाए तो आप शायद मना कर दोगे और बोलोगे की ऐसा तो हो ही नही सकता इतना भारी पत्थर कोई अकेला आदमी कैसे उठा सकता है
लेकिन ऐसा संभव है और बिल्कुल आसान है इसके लिए बस आपको एक लोहे की रॉड का इस्तेमाल करना है और फिर आप इसे आसानी से खिसका सकते हो
ठीक इसी प्रकार समस्यायें हर आदमी के जीवन मे होती हैं और हर आदमी को कुछ न कुछ काम भी करना पड़ता है लेकिन अधिकतम लोग हार मान लेते हैं और सोचते हैं कि ये काम तो मुझ से नही सकता ये सब मेरे बस की बात नही है David and Goliath hindi story Bible
तो ऐसी स्थिती में आपको ये काम मेरे से नही हो सकता ऐसा सोचने के बजाय ये सोचना चाहिए कि मैं इसे कैसे कर सकता हूं
Mutual fund में निवेश के 20 फायदे । पैसा हो जाता है दोगुना-चौगुना । Top 20 mutual fund ke fayde
यकीन मानिए इसमे हो सकता है आप को समय थोड़ा ज्यादा लग जाये लेकिन अंततः आप तरीका जरूर खोज ही लोगे
यदि David and goliath hindi story से आप को कुछ नया सीखने को मिला और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लिए अपने सोचने का तरीका बदलने का निर्णय लिया है तो इसे अभी अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प फेसबुक पर शेयर करें धन्यवाद

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
T. E. Lawrence, by contrast, was the farthest thing from a proper British Army officer. He did not graduate with honors from Sandhurst. He was an archeologist by trade, a dreamy poet. He wore sandals and full Bedouin dress when he went to see his military superiors. He spoke Arabic like a native, and handled a camel as if he had been riding one all his life. And David, let’s not forget, was a shepherd. He came at Goliath with a slingshot and staff because those were the tools of his trade. He didn’t know that duels with Philistines were supposed to proceed formally, with the crossing of swords. “When the lion or the bear would come and carry off a sheep from the herd, I would go out after him and strike him down and rescue it from his clutches,” David explained to Saul. He brought a shepherd’s rules to the battlefield.