धंधों इन्वेस्टर बुक समरी | Dhandho Investor Book in hindi

नमस्कार आज हम Mohnish pabrai द्वारा लिखित पुस्तक Dhandho investor book in hindi धंधों इन्वेस्टर बुक समरी [Dhandho investor book summary in hindi] संक्षिप्त में जानेंगे

जो यह बेहतरीन तरीके से सिखाती है कि कैसे आप बेहद मुश्किल हालातों में भी Low Risk High Profit Business method से एक सफल निवेशक और बिजनेस मैन बन सकते हैं

धंधों इन्वेस्टर बुक जोखिम और मुनाफे के बारे में यह बताती है कि कैसे आप मुश्किल हालातों में यह निर्णय ले कि जैसा आप चाहते हैं, अगर वैसा हो जाये तो आपको बहुत बहुत ज्यादा मुनाफा हो लेकिन यदि आपके सोचे अनुसार नहीं भी होता है, तो आपको नुकसान बहुत ही कम हो

Dhandho Investor Book in hindi| ‘धंधों इन्वेस्टर’ समरी

Dhandho investor book summary in hindi, dhandho investor book in hindi, धंधों इन्वेस्टर बुक समरी, Mohnish pabrai books

किसी भी अच्छे बिजनेस को ढूंढने और उसकी पहचान करने का तरीका ‘धंधों इन्वेस्टर’ बुक में बहुत ही लाजवाब ढंग से बताया गया है, जिसे यहां 6 भागों में विभाजित करके संक्षिप्त में समझने वाले हैं

  1. बर्बादी और मुश्किल हालात
  2. मुश्किल हालात में सुअवसर की खोज
  3. मोटेल बिजनेस की नींव
  4. Low cost high profit business method
  5. Heads & Tails
  6. Low cost advantages
  7. The Right business

आज के समय US में भारतीयों की आबादी 1% से भी कम है और एक प्रतिशत में पटेल्स की आबादी बहुत बहुत कम है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आज के समय अमेरिका में कुल Motel business का 50% स्टेक पटेल के पास है

तो चलिए अब पटेल फैमिली का यह फर्श से अर्श तक का सफर धंधों इन्वेस्टर बुक समरी [Dhandho investor book in hindi] के माध्यम से संक्षिप्त में जानते हैं

1. बर्बादी और मुश्किल हालात

एक समय भारतीय गुजराती पटेल युगांडा देश में व्यापार किया करते थे, उनका बिजनेस बहुत ही अच्छा चल रहा था और सफलता के चरम पर था जिससे वे दिनोंदिन बहुत अमीर होते जा रहे थे

लेकिन वहां की तानाशाही ताकतों ने द्वेषवश उनकी पूरी संपत्ति छीन ली और उन पर अपने देश का पैसा बाहर ले जाने के आरोप में वहां से भगा दिया

पूरी तरह से बर्बाद और हताश हो चुके पटेल दो चार हजार जो भी डॉलर बचा पाए उन्हें लेकर अमेरिका (US) की तरफ रवाना हो गए

2. मुश्किल हालात में सुअवसर की खोज

युगांडा से निकाले जाने के बाद पटेल US पहुँचे यह समय 1970 के आसपास का दशक था और जब संयुक्त राज्य अमेरिका में अरब देशों के साथ मतभेद के कारण युद्ध के हालात बने हुए थे जिस कारण पेट्रोल और डीजल के भाव काफी ज्यादा बढ़ गए थे

जिस कारण लोगों ने सैर सपाटा और घूमना फिरना काफी कम कर दिया था जिससे हाइवे के आस पास के होटल (जिन्हें अमेरिका में Motel कहा जाता है) कि बिक्री और आमदनी काफी कम हो गयी थी जिस कारण मोटेल ओनर उनकी ईएमआई भी नहीं भर पा रहे थे इसलिए सरकार ने उनका ऑक्शन करना शुरु कर दिया था

इन मुश्किल परिस्थितियों में पटेल फैमिली के लिए भी यह समय काफी कठिन और चुनौती भरा था लेकिन उन्होंने अपनी जरूरतों और समस्याओं को समझकर इसे एक सुअवसर में तब्दील करने की सोची

3. पटेल मोटेल बिजनेस की नींव

बेघर और ऋणविहीन होने के बाद एक नई जगह पर नई समस्याओं के बीच पटेल फैमिली के सामने प्रमुख रूप से निम्न दो समस्याएं थी

  • रहने के लिए किराये पर घर चाहिए
  • गुजर बसर के लिए रोजगार चाहिए

इन दोनों बड़ी और कठिन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने हाइवे किनारे होटल (मोटल) जिनका सरकार बहुत सस्ते भाव पर ऑक्शन कर रही थी खरीदने का निर्णय लिया

4. Low Risk High Profit business method

क्योंकि ऐसा करने से उन्हें Low Risk High Profit Business method से निम्न कई सारे फायदे एक साथ होने वाले थे

  1. रहने के लिए किराये पर घर लेने की समस्या का समाधान
  2. गुजर बसर के लिए काम धंधे की तलाश का समाधान
  3. क्योंकि 2-3 रूम में वे खुद रह सकते हैं और बाकी बचे रूम को किराये पर नाईट स्टे और रेस्टोरेंट के रूप में उपयोग कर सकते हैं, जिससे कमाई भी हो जाएगी
  4. हैड एंड टेल के हिसाब से कम जोखिम में भरपूर मुनाफा
  5. यानी जब भी हालात सामान्य होंगे और लोग सैर सपाटे पर निकलेंगे तो उन्हें बहुत बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है

टॉप 20 शेयर मार्केट बुक जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सीखा देंगी

5. Heads and Tails

‘धंधों इन्वेस्टर’ नामक इस बुक में बेहद मुश्किल हालातों में भी एक अच्छे बिजनेस की पहचान करने का Head & Tail का यह फॉर्मूला ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है

यानी किसी भी बिजनेस का चुनाव करते समय इस बात सबसे ज्यादा और खास ध्यान रखें कि यदि बिजनेस में सब कुछ आपके सोचे अनुसार घटित होता है तो आपको मुनाफा बहुत बहुत ज्यादा हो लेकिन यदि आपके सोचे अनुसार घटित नहीं भी होता है तो आपको नुकसान बहुत ही कम हो

चलिए अब इसे पटेल मोटेल बिजनेस से जोड़ के देखते हैं जिसे निम्न प्रकार से बेहद आसान भाषा में समझ सकते हैं

  • मोटेल ऑक्शन को खरीदने के बाद यदि सब कुछ पटेल फैमिली के अनुसार घटित होता है यानी जब पेट्रोल डीजल के भाव नॉर्मल हो जाएंगे और लोग सैर सपाटे पर निकलेंगे तो उन्हें बहुत ज्यादा होने वाला है
  • लेकिन यदि उनकी सोच के अनुसार घटित नहीं भी होता है यानी काफी समय बाद भी हालात सामान्य नहीं होते हैं तो उन्हें नुकसान बहुत ही कम होगा क्योंकि उनके ज्यादा से ज्यादा बस हजार दो हजार डॉलर ही डूब सकते हैं इससे ज्यादा तो उनके पास कुछ खोने के लिए है भी नहीं

टॉप 30 मूवी जो बिजनेस करना सिखा देंगी

6. Low Cost Advantages

किसी भी बिजनेस के सफल होने में उसके प्रोडक्ट और सेवाओं का लौ कॉस्ट होना बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो खुद भी समझ सकते हैं कि अपने प्रतिस्पर्धी के बजाय प्रोडक्ट की कीमत को कम रखकर आप 60% से भी प्रतिस्पर्धा तो वैसे जीत सकते हैं

उदाहरण के लिए आपने खुद भी गौर किया होगा कि कैसे इंडिगो अन्य फ्लाइट सर्विसेज के बजाय सस्ते प्राइस पर टिकेट्स देकर एयर सर्विसेज में नंबर 1 पर कायम है और यह सब वह निम्न कारणों से कर पाता है

  1. लगभग सारे प्लेन एक ही मॉडल के हैं जिससे क्रू मेंबर की ट्रेनिंग पर खर्च बहुत ही कम आता है
  2. सभी प्लेन एक जैसे होने के कारण चालक और क्रू मेम्बर को एक्सचेंज भी आसानी से कर सकते हैं
  3. Well trained कम स्टाफ के साथ सेवाएं प्रोवाइड करता है जिससे लागत खर्च कम हो जाता है

इसी प्रकार Relexo foot ware कंपनी भी सबसे कम कीमत में बाथ रूम स्लीपर उपलब्ध कराती है इससे सस्ती बाथरूम स्लीपर कोई उपलब्ध कोई करा ही नहीं सकता है जिस बात का उसे भरपूर फायदा मिल भी रहा है जो आप खुद भी अच्छे से जानते होंगे

चलिए अब इसे पटेल मोटेल बिजनेस से जोड़ के देखते हैं कि कैसे उन्होंने आधे से भी ज्यादा प्रतिस्पर्धा को सिर्फ लौ कॉस्ट के कारण जीत लिया और इनके मोटेल सर्विसेज के लौ कॉस्ट होने के प्रमुख कारक निम्न प्रकार से हैं

  • खाना बनाने और परोसने का काम पटेल फैमिली खुद करता था जिससे कर्मचारियों को किराए पर रखने की जरूरत नहीं थी
  • मैनजमेंट का सारा काम खुद ही संभालते थे जिस कारण बाहर घूमने जाने का समय ही नहीं मिलता था जिस कारण अतिरिक्त खर्च नहीं होता था
  • लागत खर्च काफी कम था जिस कारण अन्य मोटेल के बजाय सेवाएं बहुत सस्ते प्राइस पर देते थे इसलिए इसलिए पटेल मोटेल हमेशा भरे रहते थे जिस कारण आय भी काफी ज्यादा होती थी

ये भी पढ़े

टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो आपको अमीर बना सकते हैं

लेडीज के लिए घर बैठे 50 बिजनेस जो अच्छा मुनाफा देते हैं

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र

निष्कर्ष

जब कोई व्यक्ति बुक लिखता है तो उसमें वह उसमें अपने कई वर्षों के अनुभव का निचोड़ शेयर करता है जिसे आप बुक पढ़ कर कुछ ही घण्टों या बस चंद दिन में जान सकते हैं और वैसे भी यदि आप खुद से गलतियां कर करके कोई बात सीखते हैं तो आपकी उम्र बहुत छोटी पड़ जाएगी

इसलिए बुक आपको इसलिए भी पढ़नी चाहिए जिससे आपको नए नए आईडिया मिल सके और साथ ही आप उन गलतियों को दोहराने से भी बच सके जिन गलतियों को लोग पहले ही दोहरा चुके हैं

यदि आप भी एक सफल बिजनेस मैन और एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हैं तो आपको Mohnish Pabrai Books, Dhandho Investor पुस्तक एक बार जरूर पढ़नी चाहिए, इसमे यह बहुत ही बेहतरीन तरीके से समझाया गया है कि मुश्किल हालातों में भी कैसे एक अच्छे बिजनेस को ढूंढा जा सकता है

यदि आपको Mohnish Pabrai Books, धंधों इन्वेस्टर बुक समरी, Dhandho Investor Book Summary in Hindi, Dhandho Investor Book  in Hindi पसंद आयी तो इसे अपने मित्रगणों के साथ शेयर कर अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!