बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Difference between Bonus Share and Stock Split in Hindi

Difference between Bonus Share and Stock Split in Hindi – बोनस शेयर क्या होता है ? Stock Split क्या होता है ? बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Bonus Share Vs Stock Split in Hindi और बोनस शेयर & स्टॉक स्प्लिट से निवेशकों को क्या फायदा होता है ?

बोनस शेयर कंपनी की तरफ से शेयर धारकों को बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए फ्री मिलते हैं लेकिन, क्या Bonus Shares मिलने से निवेशकों को वास्तव में फायदा होता है ? अगर होता है तो क्या फायदा होता है और कब होता है

अगर आपको यह सब पता है तो अच्छी बात है यदि नहीं तो फिर यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट से संबंधित सारे कंफ्यूजन दूर करने वाले हैं

तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और शुरू करते हैं बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Bonus Share Vs Stock Split in Hindi | Compare & Difference Between Bonus Share and Stock Split in Hindi

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Difference Between Bonus Share and Stock Split in Hindi

Difference between bonus share and stock split in hindi

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर होता है इसे तुलनात्मक रूप से निम्न बिंदुओं के आधार पर प्रकार स्पष्ट किया गया है

#1 Meaning

Bonus Share

बोनस शेयर कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं जिन्हें कंपनी अपने शेयर धारकों को अपने Reserve Fund से Free में देती है और ये इस आधार पर दिए जाते हैं कि पहले से आपके पास कितने शेयर हैं Bonus Share मिलने के बाद आपके पास शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है लेकिन निवेश की गई राशि उतनी ही रहती है क्योंकि जिस अनुपात में बोनस शेयर दिए जाते हैं उनका भाव उसी अनुपात में कम हो जाता है

Stock Split

Stock Split में कंपनी अतिरिक्त शेयर जारी नहीं करती है बल्कि पहले से मौजूद शेयरों को विभाजित करती है और स्टॉक स्प्लिट में भी आपके पास शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेकिन निवेश की गई राशि उतनी ही रहती है क्योंकि जिस अनुपात में स्टॉक विभाजन किया जाता है उसी अनुपात में शेयरों का भाव कम हो जाता है

#2 Way of Expression

Bonus Share और Stock Split में यदि अनुपात को व्यक्त करने के तरीके की बात की जाए यानी कोई कंपनी किस अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है या फिर किस अनुपात में स्टॉक विभाजित करने वाली है तो यह तरीका एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत होता है

जैसे अगर कोई कंपनी 1 शेयर के पीछे 4 अतिरिक्त बोनस शेयर देने वाली है तो इसे 4:1 से व्यक्त किया जाता है और अगर कोई कंपनी 1 शेयर को 4 शेयरों में विभाजित करने वाली है तो इसे 1:4 से व्यक्त किया जाता है

#3 Face Value

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में फेस वैल्यू एक प्रमुख अंतर होता है Face Value is a Key Difference Between Bonus Share and Stock Split

जिस वैल्यू पर कंपनी शुरुआत में प्रोमोटरों Share Issue करती है उसे Face Value कहा जाता है फेस वैल्यू का शेयर के बाजार भाव से कोई मतलब नहीं होता है कंपनी का बाजार भाव ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन फेस वैल्यू वही रहती है

और खास बात ये कि Dividend फेस वैल्यू पर ही मिलता है डिविडेंड का कंपनी के बाजार भाव से कोई मतलब नहीं होता है

अगर एक कंपनी Abc जिसकी Face Value 10 रुपये है यह घोषणा करती है कि वह 200% Dividend देने वाली है तो मतलब है कि आपको प्रति शेयर 10×200/100 = 20 रुपये डिविडेंड मिलेगा

Bonus Share और Stock Split से कंपनी की Face Value पर क्या फर्क पड़ता है इसे निम्न प्रकार समझ सकते हैं

1. Bonus Share देने पर कंपनी की फेस वैल्यू पर क्या फर्क पड़ता है

जब कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है तो उसकी फेस वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ता है बोनस शेयर देने के बाद भी कंपनी की Face Value वही रहती है जो कि बोनस शेयर देने से पहले थी

2. Stock Split से कंपनी की फेस वैल्यू पर क्या फर्क पड़ता है

Stock Split में कंपनी जिस अनुपात में शेयर विभाजित करती है तो कंपनी की Face Value भी उसी अनुपात में कम हो जाती है

#4 Share Capital, Reserve & Net Worth

Bonus share में कंपनी अपने रिज़र्व फण्ड से अतिरिक्त शेयर जारी करती है जिससे कंपनी का शेयर कैपिटल बढ़ जाता है लेकिन रिज़र्व फण्ड कम हो जाता है लेकिन Stock Split में कंपनी नए शेयर जारी नहीं करती बल्कि पहले से मौजूद शेयरों को विभाजित करती है जिससे कंपनी का Share Capital & Reserve दोनों पहले जितने ही रहते हैं यानी बदलते नहीं हैं

और कंपनी की Net Worth यानी कुल संपत्ति Bonus Share & Stock Split दोनों ही स्थितियों में एकसमान रहती है आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि

जब एक कंपनी 1:5 में Stock Split करती है तो उसका Share Holders Equity Pattern Before & After Stock Split किस प्रकार होगा ?

Before Stock Split

Face value = 10 रुपये

Total Shares = 1 करोड

Share Capital = (फेस वैल्यू×कुल शेयर)

= 10×1 = 10 करोड़ रुपये

Reserve = 60 करोड रुपये

Net worth = 10 +60 = 70 करोड़ रुपये

After Stock Split

Face vaue = 2 रुपये

Total Share = 5 करोड़

Share Capital = (2×5करोड़) = 10 करोड रुपये

Reserve = 60 करोड़ रुपये

Net Worth = 10+60 = 70 करोड़ रुपये

चलिए अब यह समझते हैं कि जब एक कंपनी 5:1 में Bonus Share Issue करती है तो उसका Share Holders Equity Pattern Before & After Bonus Share किस प्रकार होगा ?

Before Bonus Share

Face value = 10 रुपये

Total Shares = 1 करोड

Share Capital = (फेस वैल्यू×कुल शेयर)

= 10×1 = 10 करोड़ रुपये

Reserve = 60 करोड रुपये

Net worth = 10 +60 = 70 करोड़ रुपये

After Bonus Share

Face vaue = 10 रुपये

Total Share = 6 करोड़

Share Capital = (10×6करोड़) = 60 करोड रुपये

Reserve = 10 करोड़ रुपये

Net Worth = 10+60 = 70 करोड़ रुपये

#5 Effects on Invested Value

चलिए अब यह समझते हैं कि बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट से कंपनी में आपकी निवेश की गई धनराशि पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

Bonus Share

अगर एक कंपनी जिसका Share Price 300 रुपये है 2:1 Bonus Share की घोषणा करती है तो इसका मतलब है अगर आपके पास पहले से इस कंपनी के 100 शेयर है तो आपको कंपनी की तरफ से बोनस के रूप में 200 अतिरिक्त शेयर और मिलेंगे और बोनस के बाद आपके पास कुल 300 शेयर हो जायेंगे

Condition 1 (Before Bonus)

आपके पास कुल शेयर – 100

शेयर प्राइस – 300 रुपये

कुल निवेश – 100×300 = 30,000 रुपये

Condition 2 (After Bonus)

आपके पास शेयर – 300

शेयर प्राइस – 100

कुल निवेश – 300×100 = 30,000 रुपये

Stock Split

अगर एक कंपनी जिसकी जिसकी Face value 5 रुपये है और शेयर प्राइस 300 रुपये है 1:5 में Stock Split की घोषणा करती है तो इसका मतलब है अगर आपके पहले से इस कंपनी के 100 शेयर हैं तो स्टॉक स्प्लिट के बाद आपके पास 500 शेयर हो जायेंगे और निवेश की राशि तो उतनी ही रहेगी लेकिन कंपनी की Face value शेयर विभाजन के अनुपात अनुसार 5 गुनी कम हो जाएगी जिसे निम्न प्रकार समझ सकते हैं

Condition 1 (Before Stock Split)

फेस वैल्यू – 5 रुपये

आपके पास शेयर – 100

शेयर प्राइस – 300 रुपये

कुल निवेश – 100×300= 30,000 रुपये

Condition 2 (After Stock Split)

फेस वैल्यू – 1 रुपये

आपके पास शेयर – 500

शेयर प्राइस – 60

कुल निवेश – 500×60= 30,000 रुपये

#6 Future Dividend

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट होने के बाद कंपनी की तरफ से मिलने वाला डिविडेंड ही एक प्रमुख अंतर होता है और असल मे निवेशकों को फायदा भी तभी होता है जब कंपनी बोनस शेयर इशू के बाद भविष्य में डिविडेंड प्रदान करती है

लेकिन स्टॉक स्प्लिट के बाद अगर कोई कंपनी डिविडेंड प्रदान करती है तो निवेशकों को ऐसा कोई फायदा नहीं मिलता है (जितना कि बोनस शेयर मिलने के बाद डिविडेंड मिलने से होता है) क्योंकि स्टॉक स्प्लिट में जिस अनुपात में कंपनी शेयर विभाजन करती है उसी अनुपात में कंपनी की फेस वैल्यू भी कम हो जाती है और डिविडेंड फेस वैल्यू के आधार पर ही मिलता है

चलिये इसे एक उदाहरण से समझते हैं

Dividend before Bonus Share

मान लेते हैं एक कंपनी Abc जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है और आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर हैं अगर यह कंपनी Per Share 20 Rupaye Dividend की घोषणा करती है तो कुल 100×20 = 2000 रुपये डिविडेंड के रूप में मिलते हैं

Dividend After Bonus Share

अगर यह कंपनी 4:1 में Bonus Share Declare करती है तो After Bonus Share आपके पास इस कंपनी के कुल 500 शेयर हो जाते हैं

अगर अब यह कंपनी 20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा करती है तो आपको कुल 20×500 = 10,000 रुपये डिविडेंड के रूप में प्राप्त होते हैं और आपको पहले के बजाय बोनस शेयर मिलने से 8,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा हो जाता है

ये भी पढ़े

जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?

फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या अंतर है ?

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है ?

#7 Fundamental & Technically Effects on CMP

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट दोनों ही केस में तकनीकी रूप से तो शेयर के बाजार भाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि जिस अनुपात में बोनस शेयर दिए जाते हैं या फिर स्टॉक स्प्लिट किया जाता है उसी अनुपात में शेयर का Current Market Price भी कम हो जाता है

लेकिन After Bonus Share & Stock Split जब शेयर का बाजार भाव कम हो जाता है तो यह थोड़ा Attractive हो जाता है और एक मानसिक धारण के अनुसार वह कम दिखने लगता है जिससे उसकी डिमांड बढ़ जाती है जिससे कुछ प्रतिशत शेयर का बाजार भाव भी बढ़ जाता है

देखिए तकनीकी रूप से ऐसा होना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है बस मानसिक धारण के आधार पर ऐसा होने के चांसेज होते हैं

#8 How to know Which Companies are going to Bonus Share or Stock Split

अगर आप पता करना चाहते हैं कि अभी कौनसी कंपनिया Bonus Share देने वाली है और कौनसी कंपनिया Stock Split करने वाली हैं तो इसे आप मनी कंट्रोल की वेबसाइट पर पता कर सकते हैं जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं

Bonus Share & Stock Split Moneycontrol Link

#9 Bonus Share Issue & Stock Split किया क्यों जाता है

जब कंपनी के पास मुनाफे आदि से कमाया हुआ काफी सारी रिज़र्व फण्ड होता है तो वह इस रिज़र्व को या तो अपने शेयर धारकों में कैश डिविडेंड के रुप में बांट सकती है या फिर वापिस कंपनी के ग्रोथ में लगा सकती है या फिर बोनस शेयर जारी कर सकती है

कंपनी बोनस शेयर क्यों जारी करती है

कोई कंपनी बोनस शेयर जारी क्यों करती है इसके प्रमुख कारण निम्न प्रकार हैं

  1. कई बार जब शेयर का भाव बहुत ज्यादा हो जाता है तो उसे एक आम व्यक्ति के लिए खरीद पाना मुश्किल हो जाता है अतः इस कारण कंपनी बोनस शेयर जारी करती है ताकि शेयर का भाव कम हो जाये और और आम लोगों के लिए इसे खरीद पाना आसान हो जाये
  2. बोनस शेयर जारी करने से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है जिससे लिकविडिटी बढ़ जाती है
  3. अगर कोई कंपनी बोनस शेयर जारी करती है तो इसका मतलब होता है कि कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत है और उसके पास काफी रिज़र्व है जिससे मार्केट में कंपनी को Positive Sentiments मिलते हैं

इसी प्रकार जब किसी कंपनी का शेयर प्राइस ज्यादा हो जाता है तो वह इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए शेयर विभाजित करती है

Conclusion

देखिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में तीन प्रमुख अंतर होते हैं There are 03 Key Difference Between Bonus Share and Stock Split in Hindi जो इस प्रकार हैं

1. बोनस शेयर इशू में कंपनी अपने रिज़र्व से अतिरिक्त शेयर जारी करती है जबकि स्टॉक स्प्लिट में कंपनी पहले से मौजूद शेयरों को विभाजित करती है

2. Bonus Share Issue करने पर कंपनी की Face Value नहीं बदलती है जबकि Stock Split करने पर कंपनी की Face value उसी अनुपात में कम हो जाती है जिस अनुपात में शेयर विभाजन किया जाता है

3. बोनस शेयर इशू करने के बाद अगर फ्यूचर में कंपनी डिविडेंड देती है तो निवेशकों को (बोनस शेयर इशू करने से पहले के बजाय) ज्यादा डिविडेंड मिलता है लेकिन स्टॉक स्प्लिट में ऐसा नहीं होता है

Bonus Share क्या होता है ? Stock Split क्या होता है ? बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Bonus Share & Stock Split से निवेशकों को क्या फायदा मिलता है ? Bonus Share Vs Stock Split in Hindi | Difference between Bonus Share and Stock Split in Hindi यह सब इस पोस्ट में विस्तार से उदाहरण सहित बताया गया है अगर अभी भी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट संबंधित आपके कुछ सवाल हैं तो बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं

यदि आपको हमारी पोस्ट बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या अंतर है ? Compare & Difference between Bonus Share and Stock Split in Hindi पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!