6 फिगर की मासिक इनकम प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है पर ये तभी संभव है जब आप हर रोज एक दिन में 5 से 6 हजार रुपये कमाए तो क्या आप जानते हैं Ek din me 5000 kaise kamaye और ऐसे क्या क्या तरीके हैं जिनसे एक दिन में पांच हजार कमाए जा सकते हैं
इसलिए यदि आप भी एक दिन में 5000 रुपये कमाना चाहते हैं जिससे आपकी मासिक तनख्वाह भी 6 अंकों वाली हो तो ये पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़े इसमें हम ऐसे 20 तरीके सबूत के साथ बताने वाले हैं जिनसे आप 1 दिन में 5000 ही नहीं बल्कि इससे भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं
1 दिन में 5000 कमाने के 20 तरीके | Ek Din me 5000 kaise kamaye
इंडिया में 1 दिन में 5000 हजार रुपये कमाना काफी बड़ी बात है इसलिए आम लोगों को तो ये विश्वास ही नहीं होता कि एक दिन में इतने रुपये कमाए भी जा सकते हैं पर सच्चाई ये है कि लोग एक दिन में सिर्फ पांच हजार ही नहीं बल्कि इससे भी कई ज्यादा रुपये कमा रहें हैं बस इसके लिए आपको अपने जोखिम, निवेश क्षमता, पैशन और परिस्थिति के हिसाब से तरीके मालूम होने चाहिए
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और जानते है Ek din me 5000 kaise kamaye| एक दिन में 5000 कमाने के 20 तरीके
1. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग एक दिन में 5000 रुपये कमाने का एक बहुत ही लाजबाब ऑनलाइन तरीका है जिसमें आपको नुकसान होने या पैसे डूबने का डर भी नहीं होता इससे आप बिना किसी जोखिम के एक दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं सबूत के तौर पर एक स्क्रीन शॉट साझा कर रहा हूं जिसमें एक ब्लॉग की एक दिन की कमाई दिखाई गई है जो 6000 रुपये के बराबर है
इसके लिए आप एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर अपना एक ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हैं और फिर जिस भी किसी विषय की आपको अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं और जब आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाए तो उस पर गूगल के एड्स लगाकर कमाई कर सकते हैं
ब्लॉग से पैसे कमाने के 10 तरीके
2. लेबर सप्लाई का बिजनेस
लेबर सप्लाई करने का काम भी एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप एक ही दिन में 5000 से भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं जब किसी कंपनी को एक साथ काफी संख्या में मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए वह एक एक मजदूर से संपर्क नहीं करती बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढती हैं जो उन्हें एकमुश्त उनकी जरूरत की मुताबिक लेबर उपलब्ध करा सकें और बदले में उसे प्रति मजदूर के हिसाब से कमीशन दे दिया जाता है
यदि आप 20 या इससे कम संख्या तक लेबर सप्लाई करने का काम करते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती और 20 से ज्यादा संख्या में लेबर सप्लाई करने पर लेबर कांट्रेक्टर लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता पड़ती है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए आप हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं
3. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग
यदि आप 1 दिन में 5000 कमाना चाहते हैं तो इसके लिए शेयर मार्केट एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप एक दिन में पांच हजार ही नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं आज के समय हमारे देश में लगभग 6000 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं और इनके शेयर हर रोज ऊपर नीचे होते रहते हैं अतः इस उतार चढ़ाव का फायदा उठाकर इंट्राडे, ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेडिंग से आप एक दिन में पांच हजार से भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं
उदाहरण के लिए यदि किसी स्टॉक का प्राइस 100 रुपये है और इंट्राडे में आप इसके 1000 शेयर खरीद लेते हैं और फिर इसका प्राइस 105 हो जाता है तो आपको प्रति शेयर 5 रुपये के हिसाब से 5×1000=5000 का मुनाफा हो सकता है पर इसके लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए जैसे
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए 20 मूल मंत्र
99.9% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे
4. पेट्रोल पंप का बिजनेस
पेट्रोल पंप भी एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिससे आप एक दिन में 5000 से कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं पेट्रोल और डीजल पर आपको कंपनी की तरफ से 2.5 से 3.5 रुपये/लीटर के हिसाब से कमीशन मिलता है यदि आप दो तीन हजार लीटर पेट्रोल/डीजल भी बेचते हैं तो एक दिन में 5 से 6000 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं
खुद का पेट्रोल पंप कैसे खोलते हैं रिलायंस, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और एस्सार जैसी पेट्रोल कंपनियों से लाइसेंस कैसे मिलता है इसके लिए आवेदन कैसे करें इन सब की विस्तार से जानकारी के लिए आप हमारी निम्न पोस्ट पढ़ सकते हैं
5. क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो मार्केट भी स्टॉक मार्केट के जैसा ही होता है जिसमें स्टॉक की जगह कॉइन और करेंसी होती है और इसमें तो शेयर मार्केट से भी ज्यादा वोलेटिलिटी होती है जिससे आप इस वोलेटिलिटी का फायदा उठाकर एक दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं जैसा कि ऊपर मेरा एक क्रिप्टो ट्रेडिंग का स्क्रीन शॉट दिखाया है जिसमें एक डे ट्रेड का मुनाफा $154 है जो लगभग 11500 रुपये के बराबर है
बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करने के लिए आप अपनी सुविधानुसार Binance, Coinbase, WazirX, Zebpay, Coindcx जैसे किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर Online Kyc कर अकाउंट बना सकते हैं
इंडिया के टॉप 5 क्रिप्टो एक्सचेंज कौनसे हैं
Binance में P2P trading क्या होती है कैसे करें
6. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग एक दिन में 5000 कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से ऑनलाइन काम कर ek hi din me 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं आज के समय बहुत सारे यूटूबर और ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं
एफिलिएट मार्केटिंग से आप कमीशन के रूप में एक ही दिन में मोटी कमाई कर सकते हैं इसमें आपको कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट्स बिकवाने के बदले 7 से 30% तक कमीशन प्रदान किया जाता है जितने ज्यादा लोग आपकी एफिलिएट लिंक से सामान खरीदते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है
7. फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है जिससे आप एक ही दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं इसके लिए आप Upwork Inc, Fiverr और Freelancer जैसी किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर कर अकाउंट बना सकते हैं यहां हर Skill से संबंधित ऑनलाइन काम मिलता है अतः आप जिस भी किसी विषय जैसे Content writer, Language Translation, Seo, Life style की अच्छी समझ है उसका उपयोग कर मोटी कमाई कर सकते हैं
अपनी सेवाओं के बदले आप कितना चार्ज लेंगे ये भी आप खुद तय कर सकते हैं फ्रीलांसिंग वेबसाइट अपना कुछ कमीशन काटकर बाकी रेवेन्यू आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है जैसे उदाहरण स्वरूप ऊपर चित्र में एक कंटेंट राइटर की फीस दिखाई गई है जो लगभग 2500 से 4500 तक है यदि आपको एक दिन में ऐसे 1 2 आर्डर भी मिल जाते हैं तो आप एक ही दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं
8. प्रॉपर्टी डीलर
प्रोपर्टी डीलर का काम भी एक जबरदस्त तरीका है जिससे आप एक ही दिन में 5000 से भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं वैसे प्रोपर्टी डीलर के इस काम में कमाई फिक्स तो नहीं होती पर काफी ज्यादा होती जो आपके विवेक और समझ पर निर्भर करती है आप लोगों के साथ जितनी ज्यादा समझदारी से और जितनी ज्यादा गुणवत्तापूर्ण डील करते उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है
यदि आपको संपत्ति और जमीन जायदाद आदि की अच्छी खासी समझ है तो ये बिजनेस आपके लिए काफी ज्यादा मुनाफे वाला हो सकता है और समय के साथ जैसे जैसे आपका अनुभव और मार्केट में पकड़ बढ़ती जाती है उसी हिसाब से आप एक दिन में कई हजार और महीनें के कई लाख रुपये आराम से कमाते जाते हैं
9. ड्रॉपशिपिंग
ड्रॉपशिपिंग भी एक बेहतरीन ऑनलाइन व्यवसाय है जिससे आप Ek hi din me 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं और इसके लिए आपको खुद से कुछ सामान या प्रोडक्ट्स खरीदने की आवश्यकता भी नहीं होती आपको बस एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है और जिसके लिए एक Domain name & hosting की जरूरत होती है
इसके लिए आप किसी ऐसे व्यक्ति और कंपनी से लायजन कर सकते हैं जो अपना सामान बेचना चाहते हैं और फिर उन्हें अपनी ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं और जब आपके पास कोई ऑनलाइन आर्डर आए तो उन ग्राहकों को डिलीवर कर सकते हैं और प्राप्त रकम में अपना कमीशन काटकर (जो आप खुद ही तय करते हैं) बाकी प्रोडक्ट्स के मालिक को देना होता है
10. यूट्यूब वीडियो
यूट्यूब वीडियो बनाना भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप एक दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं हां पर एक बात जरूर है इसके लिए शुरुआत में आपको सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है तभी आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं यह ब्लॉगिंग करने जैसा ही होता है बस इतना फर्क है कि ब्लॉग में आर्टिकल लिखने होते हैं और इसमें वीडियो बनाने होते हैं
अतः आपको जिस भी विषय की बढिया जानकारी है उसके बारे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और जब 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटो का वाच टाइम हो जाये तो मोनेटाइजेशन इनेबल कर गूगल विज्ञापन से कमाई कर सकते हैं और फिर समय के साथ आपके जितने ज्यादा सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ते जाते हैं उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई बढ़ती जाती है
यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके
11. ऑनलाइन कोर्सेज
खुद के ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचना भी एक बहुत ही जबरदस्त बिजनेस आईडिया है इससे आप एक ही दिन में 5000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं आज के समय बहुत सारे लोग गूगल एड्स, यूट्यूब, ब्लॉग और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने ऑनलाइन कोर्सेज बेचकर एक ही दिन में लाखों रुपए कमा रहें हैं
उदाहरण के लिए यदि आपको शेयर मार्केट, बिजनेस आईडिया, पैसिव इनकम, एग्जाम कॉम्पटीशन के लिए जनरल नॉलेज और इंग्लिश आदि की अच्छी खासी जानकारी है तो इनके बारे में 20-30 डिटेल वीडियो बना सकते हैं और फिर इन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से खुद से तय करके 1000 से 50,000 तक बेच सकते हैं और इस प्रकार से एक ही दिन में 5000 से भी कई गुना रुपये कमा सकते हैं
इसके यदि आपका खुद का यूट्यूब चैनल, टेलीग्राम चैनल या ब्लॉग आदि है तो अच्छी बात है नहीं तो आप इसे Byjus, Udimy & Google search ads के माध्यम से भी आराम से बेच सकते हैं
12. बुक और ई बुक्स से कमाए
बुक और ई बुक्स भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है इससे भी आप एक ही दिन में 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं इसके लिए आपको जिस विषय भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में पुस्तक लिख सकते हैं और उसे बुक स्टोर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और और Amazon kindle पर Ebook में कन्वर्ट कर रजिस्टर सकते हैं जिससे आपकी रॉयल्टी के रूप में आजीवन कमाई होती रहती है और जितनी ज्यादा प्रतियां बिकती है उस हिसाब से हर रोज 5000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते हैं
13. भाषा अनुवादक
ऐसे तो आज के समय बहुत सारे ऑनलाइन लैंग्वेज ट्रांसलेटर अप्स और वेबसाइट मौजूद हैं पर उनसे एक दम सटीक और शुद्ध भाषा अनुवादन संभव नहीं है और आज के समय बहुत सारी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों और संस्थाओं को अपने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को एकदम शुद्ध रूप से English, Hindi, German, Japanies, Malayalam, Kannad, Pashto जैसी भाषाओं में अनुवाद की आवश्यकता होती है अलग अलग भाषाओं के जानकार इंजीनियर ठीक से समझ सकें
अतः यदि आपको इन भाषाओं की अच्छी समझ है और एक से दूसरी भाषा में शुद्ध रूप से अनुवादन कर सकते हैं तो आप Language translation से इंटरनेट की सहायता से अपने घर बैठे ऑनलाइन काम कर एक ही दिन में 5000 से भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं
14. लोगो डिज़ाइन
यदि आप लोगो डिज़ाइन में एक्सपर्ट हैं तो आप इससे एक दिन में 5000 से भी कई ज्यादा रुपये कमा सकते हैं बहुत सारी कंपनियों और व्यक्तियों को अपने वेबसाइट और बिजनेस के लिए लोगो बनवाने की आवश्यकता होती है कई सारी कंपनियां तो अपने Unique logo design के लिए करोड़ों रुपए का भुगतान भी करती है
यदि आपकी पहले से ही किसी सोशल मीडिया पर एक विशेष पहचान है तो बहुत ही अच्छी बात है नहीं तो इसके लिए आप फाइवर और अपवर्क जैसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर इसे जॉइन कर सकते हैं
15. खुद के बिजनेस से (Ek din me 5000 kaise kamaye)
ऊपर बताये गए तरीकों के अलावा भी ऐसे बहुत से बिजनेस आईडिया हैं जिनसे आप 1 दिन में सिर्फ 5000 ही नहीं बल्कि इससे भी कई गुना ज्यादा रुपये कमा सकते हैं बस आपको थोड़ा दिमाग लगाकर अपने पैशन के मुताबिक तरीके खोजने हैं कुछ प्रमुख बिजनेस आइडिया निम्न प्रकार हैं जिनसे आप Ek din me 5000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं बस शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है
- हेयर सैलून और बयूटी पार्लर
- रेडीमेड क्लोथिंग शॉप
- ट्रांसपोर्ट का बिजनेस
- रेस्टोरेंट और ढाबा
- बस का बिजनेस
- रेफेलरल अप्स
- वेब डिज़ाइनर
ये भी पढ़ें
60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं
30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं
हाउसवाइफ के लिए 50 बिजनेस आईडिया
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
निष्कर्ष
एक दिन में 5000 रुपये कमाना काफी बड़ी बात होती है इसलिए आम लोगों को तो ये विश्वास ही नहीं होता कि सिर्फ 1 दिन में इतने ज्यादा रुपये भी कमाए जा सकते हैं पर यकीन मानिए आज के समय ऐसे सैकड़ो तरीके हैं जिनसे लोग हर रोज पांच हजार ही नहीं बल्कि इससे भी कई गुना ज्यादा रुपये कमा रहें हैं इसके लिए बस अपने पैशन, परिस्थिति और जरूरत के हिसाब से तरीके खोजने की जरूरत होती है
इस आर्टिकल में हमने ऐसे 20 तरीके बताए हैं जिनसे आप अपनी जोखिम, निवेश क्षमता, पैशन और परिस्थितियों को समझकर सिर्फ एक दिन में 5000 ही नहीं बल्कि इससे भी कई ज्यादा रुपये आराम से कमा सकते हैं
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल Ek din me 5000 kaise kamaye | 1 दिन में 5000 रुपये कमाने के 20 तरीके पसंद आया तो कमेंट में जरूर बताए
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 20 तरीके] Ek Din me 5000 kaise kamaye 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े