आज का यह आर्टिकल गरीब से अमीर कैसे बने (Garib se Amir kaise bane) और अमीर बनने के लिए क्या करें, उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है जो अमीर बनना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल पैसे की कमी से जूझ रहे हैं और गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं
क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में जिस व्यक्ति के पास जितना ज्यादा पैसा होता है, उसे इज्जत और सम्मान उतना ही ज्यादा मिलता है। असल में लोग आजकल व्यक्ति की नहीं बल्कि उसके पद और पैसे की इज्ज़त करते हैं
इसलिए प्रत्येक गरीब खूब सारा पैसा कमाना चाहता है और अमीर होना चाहता है। लेकिन सवाल यह आता है कि गरीब से अमीर कैसे बने? और गरीब से अमीर बनने के लिए क्या करें
गरीब से अमीर कैसे बने? 15 मूल मंत्र जो एक गरीब को अमीर बना सकते हैं
सबसे पहले आपको यह बता दूँ कि मैं यहां गरीब से अमीर कैसे बने और अमीर बनने के लिए क्या करें? इसके बारे में जो मूल मंत्र बताने जा रहा हूं उनमें कोई ऐसा तरीका या जादू नहीं है जो आपको रातोरात अमीर बना दे, लेकिन यदि आप अनुशासन और धैर्य के साथ निम्नलिखित बातों का अनुसरण करते हैं तो आपको 5 से 10 वर्षों में अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है
जानिए गरीब से अमीर कैसे बने और अमीर बनने के लिए क्या करें? 15 मूल मंत्र जो किसी भी गरीब को अमीर बना सकते हैं
1. अमीर बनने की सोच पैदा करें
गरीब से अमीर कैसे बने, इसके लिए सबसे पहली और जरूरी बात है “मुझे अमीर बनना है” यह सोचना। क्योंकि किसी भी काम को करने से पूर्व सबसे पहले उसके बारे में सोचा जाता है कि मुझे यह काम करना है और फिर उसके अनुसार प्लान बनाकर काम किया जाता है
यह बात अलग है कि आपको उस काम में सफलता कब और कितनी देर से मिलेगी यानी कहने का मतलब है कि जब तक आप किसी काम के बारे में सोचोगे नहीं तब तक उसे कर भी नहीं पाओगे। इसलिए गरीब से अमीर बनने के लिए भी अमीर बनने की सोच पैदा करना बहुत जरूरी है। क्योंकि व्यक्ति जैसा सोचता है वैसा ही बनता भी है
उदाहरण के लिए एक व्यक्ति सोचता है कि मुझे बैंक, रेलवे आदि में क्लर्क बनना है तो इस बात की काफी संभावना बन जाती है कि वह बैंक या रेलवे आदि में एक क्लर्क बने क्योंकि ऐसा ही उसने सोचा है और एक दूसरा व्यक्ति सोचता है कि उसे एक बिजनेस मैन यानी अमीर बनना है तो यहां पहले व्यक्ति के बजाय दूसरे व्यक्ति के अमीर होने की संभावना ज्यादा है क्योंकि पहले व्यक्ति तो ने अमीर बनने के बारे में सोचा ही नहीं है
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है?
2. बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें
बिना निर्धारित लक्ष्य के कोई भी काम करना ठीक हवा में तीर मारने जैसा है। इसलिए किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अपना लक्ष्य निर्धारित जरूर करे और फिर उसके अनुसार प्लान बनाकर काम करे
और खास बात ये कि अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखें क्योंकि दुनिया में ज्यादातर लोग असफल इसलिए नहीं होते कि उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल ना कर पाते हो बल्कि वे असफल इसलिए होते हैं कि उन्होंने अपना लक्ष्य बहुत ही छोटा रखा और उसे हासिल भी कर लिया। क्योंकि ऐसा करने से उनमें महत्वाकांक्षा (और ज्यादा हासिल करने) की लालसा खत्म हो जाती है और जितना मिलता है उसी में सब्र कर लेते हैं
इसलिए अपना लक्ष्य इतना बड़ा रखें कि उस पर लोगों को हंसी आनी चाहिए क्योंकि यदि लोग आपके लक्ष्य पर हंस नहीं रहे हैं तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपका लक्ष्य बहुत ही छोटा है
3. पॉजिटिव माहौल में रहें
यदि आप चार मूर्ख लोगों के साथ रहते हैं तो यकीनन 5 वें मूर्ख आप बन जाते हैं और यदि आप चार करोड़पति लोगों के साथ रहते हैं तो एक दिन यकीनन 5 वें करोड़पति आप बन जाएंगे
इसलिए किसी भी काम में सफलता प्राप्त करने के लिए और खासकर गरीब से अमीर बनने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप जैसा बनना चाहते हैं वैसी ही सोच रखने वाले सकारात्मक लोगों की संगत में रहे क्योंकि एक नकारात्मक सोच का व्यक्ति संभावना में भी असंभावना को ही देखता है। जबकि सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति असंभावना में भी संभावना की तलाश करता है
4. होड़ और दिखावे से दूर रहें
गरीब से अमीर से अमीर बनने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप होड़ और और दिखावे से दूर रहें और जब तक कोई चीज बहुत जरूरी ना हो तब तक ना खरीदे। यानी दूसरे लोगों को दिखाने या इम्प्रेस करने के लिए जैसे गाड़ी खरीदने या बड़ा घर बनाने आदि फालतू चीजों में एक भी रुपये को बर्बाद ना करें
यहाँ हमारे कहने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने शोक को दबाकर रखें और सारी उम्र कंजूसी में ही जीवन यापन करे बल्कि यह समझाने से है कि पहले अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें, पैसे से पैसे बनाना सीखे और जब खूब सारे पैसे आ जाए तो फिर बिंदास होकर अपने सारे शोक पूरे करें
5. दिखावटी अमीर ना बनें
अमीर जैसा दिखने वाला ऐसा नकली अमीर बनने की कोशिश बिल्कुल ना करे जिसके हाथ में iphone, ब्रान्डेड जूते, कपड़े तथा किस्तों पर ली हुई 8 – 10 लाख की नई गाड़ी हो और बैंक बैलेंस के नाम पर सिर्फ emi भरने जितना पैसा हो। क्योंकि ऐसे व्यक्ति की गाड़ी का यदि कभी नॉर्मल डैमेज भी हो जाता है तो उसे इसकी मरम्मत कराने के लिए 30 40 हजार रुपये भी किसी और से उधार मांगने पड़ते हैं
इसलिए बजाय इसके बिना दिखावे वाला ऐसा अमीर बने जिसके जूते, कपड़े और मोबाइल और Second hand गाड़ी भले ही सामान्य हो लेकिन बैंक बैलेंस कई लाख रुपये का हो। जिससे यदि कभी गाड़ी डैमेज हो जाये तो उसकी रिपेयर ही नहीं बल्कि नई गाड़ी भी अपने पैसे से खरीद सकें।
6. कर्ज जितना हो जल्दी से चुका दे
कर्ज दीमक की तरह होता है जो व्यक्ति को कभी भी आगे नहीं बढ़ने देता और अगर इसे समय रहते ना चुकाया जाए तो यह व्यक्ति को बर्बाद कर देता है और उसकी सारी अग्रिम योजनाओं को भी ध्वस्त कर देता है
इसलिए गरीब से अमीर बनने के लिए यह सबसे जरूरी है कि पहले आप अपने संपूर्ण कर्ज को चुका दे, चाहे इसके लिए आपको अपने खर्चे कम करने पड़े, कुछ कंप्रोमाइज करना पड़े या फिर कितनी भी अतिरिक्त मेहनत क्यों ना करनी पड़े
7. आय का 10% जरूर बचाए
चाहे आप प्रति महीने 1 लाख रुपये ही क्यों ना कमाते हो तो भी उसका भी कोई मतलब नहीं है यदि आप उस सारे पैसे को खर्च देते हैं और एक भी रुपया नहीं बचा पाते हैं। इसे आप हमारे एक प्रसिद्ध लेख गरीब और अमीर की कहानी से समझ सकते हैं
कहने का मतलब है आप कितने पैसे कमाते हैं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि यह कि आप कितने पैसे बचा पाते हैं। और इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप उस बचाये हुए पैसे को निवेश कहां करते हैं यानी उस पैसे से कितनी जल्दी और कितने ज्यादा पैसे बना पाते हैं अतः प्रति महीने अपनी कमाई का कम से कम 10% हिस्सा जरूर बचाये
8. बचाए हुए पैसे को निवेश करें
अमीर बनने का सबसे असली राज निवेश में ही छुपा हुआ है यानी आप कितने ज्यादा रुपये निवेश करते हैं और उस निवेश पर कितना ज्यादा रिटर्न प्राप्त करते हैं, इसी बात से यह निर्धारित होता है कि आप गरीब से अमीर कितने कम समय में बनेंगे और कितने ज्यादा अमीर बनेंगे
इसलिए जितना ज्यादा और जल्दी हो सके अपने बचाये पैसे को शेयर मार्केट, रियल एस्टेट, म्युचुअल फंड, गोल्ड, बांड, बिजनेस और क्रिप्टो करेंसी आदि में निवेश करना शुरू कर दे।
9. निवेश से पहले जानकारी हासिल करें
पैसे को कहीं भी निवेश करने या किसी बिजनेस आदि में लगाने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल जरूर करे नहीं तो आपको मुनाफे के बजाय नुकसान भी हो सकता है, यानी बिना जानकारी के निवेश करने पर पैसे डूब भी सकते हैं
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 20 मूल मंत्र जो करोड़पति बना सकते हैं
शेयर मार्केट में 100% मुनाफे के लिए किस कंपनी के शेयर खरीदे?
कौन से म्युचुअल फंड में निवेश करें? जानिए म्युचुअल के सभी प्रकार
कौन सा बिजनेस करूँ? जानिए 90 बिजनेस आईडिया
10. बिजनेस बुक और मैगजीन पढ़ें
यदि आप हर चीज खुद से गलती कर करके सीखते हैं तो जिंदगी बहुत छोटी पड़ जाती है। इसलिए जिन गलतियों को अन्य लोग दोहरा चुके हैं उन गलतियों से बचने के लिए और जल्दी गरीब से अमीर बनने के लिए बिजनेस के बारे में लिखी गयी बुक और मैगजीन पढ़ना बेहद जरूरी है
क्योंकि जब कोई व्यक्ति एक बुक लिखता है तो वह उसमें अपने जीवन के 20 से 30 वर्षों का अनुभव साझा करता है जिसे आप वह बुक पढ़कर कुछ दिन या कुछ ही घण्टों में प्राप्त कर सकते हैं
यह साधारण बात तो आपने खुद भी नोटिस की होगी कि आमतौर पर प्रत्येक व्यक्ति कक्षा 1 से लेकर BA, MA और पोस्ट ग्रेजुएट तक लगभग 100 से भी ज्यादा पुस्तकें पढ़ता है, तब जाकर वह 30, 40 या 50,000 तक की कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने के काबिल बन पाता है
अतः पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, निवेश और गरीब से अमीर बनने के तरीके सीखने के लिए आपको ज्यादा जितनी हो सके और कम से 5 से 10 पुस्तकें जरूर पढ़नी चाहिए। मेरा यकीन मानिए यदि आप ऐसी बुक पढ़ना शुरू करते हैं तो सिर्फ 5 या 6 पुस्तकें पढ़ने से पहले ही गरीब से अमीर बनने के कई तरीके आपके दिमाग में अपने आप प्रकाशमान हो जायेंगे
यदि आप गरीब से अमीर बनने के लिए पुस्तक पढ़ने की शुरुआत करना चाहते हैं तो “रिच डैड पुअर डैड” पुस्तक से कीजिए। यह पर्सनल फाइनेंस के बारे में लिखी गयी अब तक की सबसे बेस्ट सेलिंग बुक है, और इसे पढ़ने के बाद प्रत्येक व्यक्ति यही सोचता है कि काश मैंने इसे 20 वर्ष की आयु से पहले ही पढ़ लिया होता
धंधो इन्वेस्टर बुक समरी – बेहद कम जोखिम में ज्यादा मुनाफे का बिजनेस मेथड
11. पैसिव कमाई को समझें
पैसिव कमाई यानी निष्क्रिय आय, कमाई का ऐसा स्रोत होता है जिसके लिए आपको एक्टिव रूप से लगातार काम नहीं करना पड़ता बस एक बार एफर्ट लगाना होता है और फिर आप चाहे सो रहे हो, आराम कर रहे हो या बाहर कहीं घूमने और मौज मस्ती करने चले जाएं तो भी आपकी कमाई होती रहती है
जैसे कोई व्यक्ति अपना एक क्लीनिक यानी मेडिकल स्टोर चलाता है तो जिस दिन वह अपनी क्लीनिक जाता है और मरीजों को देखता है उसी दिन उसकी कमाई होती है और जिस दिन वह छुट्टी कर लेता है तो उस दिन उसकी कमाई भी नहीं होती है। इसे एक्टिव इनकम यानी सक्रिय आय कहा जाता है
और एक व्यक्ति जिसने अपने 5 फ्लैट प्रति महीने 8,000 के हिसाब से किराये पर दे रखे हैं तो इसकी प्रति माह 40,000 रुपये की कमाई निश्चित है, चाहे वह कहीं पर रहे। आय के इस प्रकार के स्रोत को पैसिव इनकम कहा जाता है
दुनिया में जितने लोग अमीर बने हैं वे सभी पैसिव कमाई से ही बने हैं, यदि आप भी सोते समय पैसे कमाना चाहते हैं और पैसिव कमाई तथा इसके तरीके विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारा निम्न आर्टिकल पढ़ सकते हैं
टॉप 30 पैसिव इनकम आईडिया जो बहुत अमीर बना सकते हैं
12. लगातार मेहनत करें और धैर्य रखें
किसी भी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलने और अच्छे परिणाम आने में समय लगता है, इसलिए मेहनत लगातार जारी रखे और धैर्य रखें। यह सोचकर कभी हताश ना हो कि मेरे साथी तो आराम कर रहे हैं और मैं दिन रात इतना ज्यादा हार्ड वर्क कर रहा हूं, रातों को भी जाग रहा हूं लेकिन फिर भी फिर भी मुझे सफलता नहीं मिल रही है
The Pain you feel Today is the Power for Tomorrow
यानी यह बात हमेशा याद रखें कि जो दर्द आप आज सहन कर रहे हैं वही दर्द आने वाले कल में आपकी शक्ति बनेगा और आपको अन्य से विशेष बनायेगा
13. Quick Rich Scheme से दूर रहें
There is No Shortcut to Become Rich
दो बात हमेशा याद रखें पहली यह कि दुनिया में कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती है और दूसरी ये कि अमीर बनने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है। इसलिए रातोंरात अमीर बना देने वाली यानी Quick rich scheme और ऐसे लोगों के लुभावने लालच में में कभी भी ना पड़े।
क्योंकि बिना मेहनत, कम समय और किस्मत से मिली चीजें अस्थायी होती हैं यानी इन्हें आप उतनी ही जल्दी गंवा भी देते हैं और बेशकीमती समय भी बर्बाद हो जाता है। जबकि अनुभव, मेहनत और देरी से मिली चीजे ज्यादा स्थायी होती है व समय के साथ आपको और ऊपर लेकर जाती है
14. जॉब करना बुरी बात नहीं है
Job is a Short Time Solution for Long Term Problems
अकसर आपने लोगों से यह कहते सुना होगा कि जॉब से अमीर नहीं बन सकते अमीर बनने के लिए बिजनेस करना ही पड़ेगा, जो सत्य भी है। लेकिन जॉब करना बुरी बात बिल्कुल भी नहीं है, बुरी बात तो तब है जब आप पूरी उम्र जॉब ही करते रह जाते हैं
इसलिए जॉब के साथ साथ समय निकालकर बिजनेस और निवेश के बारे में सीखते रहें और जितना हो सके पैसे जोड़ते जाए। और फिर अपने पैशन को पहचानकर अपनी स्किल, क्षेत्र, जोखिम और लागत क्षमता, मार्केट और समय की मांग को देखते हुए अपने लिए पसंदीदा बेस्ट ऑनलाइन/ऑफलाइन बिजनेस का चुनाव करें।
15. लक्ष्य को सीढ़ीनुमा छोटे छोटे हिस्सों में प्राप्त करें
जैसा कि हमनें लेख के शुरुआत में ही बताया था कि व्यक्ति को अपना लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए जो निश्चय ही एक बेहतरीन बात है लेकिन अपने इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने लिए आपको अफरा तफरी बिल्कुल भी नहीं मचानी है, बल्कि इसे एक सीढ़ीनुमा तरीके से छोटे छोटे टुकड़ों में विभाजित करके प्राप्त करना है
कहने का मतलब है कि बिजनेस, निवेश या कोई भी काम शुरू करें तो इससे तुरंत ही लाखों करोड़ों कमाने की ना सोचे क्योंकि सोच के करने से जल्दी अच्छा परिणाम ना मिलने पर आप मायूस हो जाएंगे और हो सकता है उसे बीच में ही छोड़ दे। इसलिए शुरुआत में में 10 20 हजार रुपये का टारगेट बनाये और इसे हासिल करें इससे आपको नया जोश मिलेगा
फिर 30 से 40 हजार रुपये का टारगेट बनाये और इसे हासिल करें इससे आपका मनोबल और ज्यादा बढ़ जाएगा। फिर इसे 50 से 60, 70 से 80, 90 से 1 लाख और फिर 1 से 2 लाख, 2 से 4, से 8 बस ऐसे ही धीरे धीरे इसे करोड़ों तक लेकर जाए। जिससे आपको मजा भी आएगा सुकून भी मिलेगा और एक दिन निश्चित ही टारगेट भी हासिल होगा
FAQ’s
गरीब से अमीर कैसे बने और अमीर बनने के लिए क्या करें इसके बारे में आमतौर पर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 रातोंरात अमीर कैसे बने?
क्रिप्टो करेंसी, लॉटरी और F&O ट्रेडिंग से रातोंरात अमीर बन सकते हैं। लेकिन इनमें आपका पैसा डूब भी सकता है
Q.2 अमीर और अमीर होते जाते हैं जबकि गरीब गरीब ही रह जाता है क्यों?
इसे हमने गरीब और अमीर की कहानी में एकदम अच्छे से समझाया है, जिसे आप इस लेख में पढ़कर बखूबी समझ सकते हैं
Q.3 कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाए?
औषधीय पौधों की खेती, शेयर मार्केट, लेबर सप्लाई का बिजनेस और क्रिप्टो करेंसी आदि से बेहद कम समय में ही काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
जानिए टॉप 15 कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
Q.4 दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
Elon Musk दुनिया का सबसे व्यक्ति है
ये भी पढ़े
रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं
टॉप 15 खेती जो करोड़पति बना सकती है
टॉप 60 बिजनेस आईडिया जो गांव में कर सकते हैं
लेडीज के टॉप 50 बिजनेस जो मोटा मुनाफा देते हैं
निष्कर्ष
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में जिस व्यक्ति के पास जितना ज्यादा पैसा होता है, उसे उतना ही ज्यादा सम्मान और इज्जत मिलता है। घर, ऑफिस, पार्टी, शादी विवाह और किसी भी फंक्शन आदि प्रत्येक जगह पर व्यक्ति की आवभगत उसके नौकरी आदि में पद और बिजनेस के आधार पर ही की जाती है
इसलिए आज के समय में प्रत्येक गरीब व्यक्ति भी अमीर बनना चाहता है। इस आर्टिकल में हमनें ऐसे 15 मूल मंत्र बताए हैं जिन्हें अपनाकर कोई भी गरीब व्यक्ति अमीर बन सकता है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल गरीब से अमीर कैसे बने? 15 मूल मंत्र जो किसी भी गरीब को अमीर बना सकते हैं पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
Bahut badhiya article hai
Thanks utkarsh ji
Nice information
Hye my name Alok I was
Karan
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी
Very interesting