अगर आप क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करते हैं तो कई बार बहुत से क्रिप्टो कॉइन के कमेंट फोरम में HODL or HoDLING जरूर पढ़ा होगा तब आपके दिमाग में ये बात जरूर आयी होगी कि HOLD or HOLDING तो सुना है लेकिन ये क्रिप्टो में HODL क्या होता है ?
अगर क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन के बारें में आप के मन में भी ऐसे सवाल हैं कि What is HODL meaning in cryptocurrency in hindi और क्रिप्टो करेंसी में ‘HODL’ शब्द कहां से आया ? तो ये पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें
HODL meaning in Cryptocurrency in hindi ?
HODL full form
HODL का फुल फॉर्म होता है “Hold On for Dear Life”
HODL meaning and definition
“HODL” वर्ड सिर्फ क्रिप्टो करेंसी में उपयोग किया जाता है और इसका मीनिंग “HOLD” के जैसा ही होता है सिर्फ Spelling error है लेकिन क्रिप्टो करेंसी में इसकी एक अलग Ideology है जिसने इसे स्पेशल बना दिया है
क्रिप्टो करेंसी में HODL का मतलब होता है ‘Strongly believe in crypto’ यानी किसी क्रिप्टो करेंसी को खरीदकर उसे तब तक अपने पास रखना जब तक कि आपको अपनी प्रिय सुनहरी जिंदगी ना मिल जाये
क्रिप्टो करेंसी में HODL शब्द कहाँ से आया ?
2013 में बिटकॉइन के Comment forum में Gamekyuubi नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा कि “I AM HODLING” असल में वह लिखना तो ये चाह रहा था कि “I AM HOLDING” पर Spelling error के कारण उसने ऐसा लिख दिया था
उसने 2013 में 3 डिजिट यानी सिर्फ $100 प्राइस में बिटकॉइन खरीदा था जो उसकी holding में आज भी है और अब बिटकॉइन की प्राइस $50,000 तक पहुँच गयी है उसके अनुसार आपको तब तक कोई नहीं हो सकता जब तक कि आप उसे Hold रखते हैं यानी नुकसान आपको तभी हो सकता है जब आप उसे बेच देते हैं
बस तभी से Crypto Investors के लिए यह एक Ideology बन गयी और HOLD की जगह HODL इस्तेमाल होने लगा और एक ट्रेंड बन गया
Top 5 Cryptocurrency exchanges in India
Binance में अकाउंट कैसे बनाये ?
HODL और HOLD में क्या अंतर है ? HODLING vs HOLDING in Cryptocurrency
क्रिप्टो करेंसी में HODL और HOLD का मतलब एक समान नहीं है HODL का मतलब होता है एक मजबूत विश्वास और अपने क्रिप्टो कोइन्स को तब तक होल्ड रखना जब तक कि एक Dear life प्राप्त ना हो जाये इसके विपरीत HOLD का मतलब होता है कि आपके पास जो Holdings है उसे आपने थोड़े समय के लिए रखा है और कुछ समय बाद बिना किसी फिक्स टारगेट के कभी भी बेच सकते हैं
शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है ?
HODL स्ट्रैटजी उपयोग कैसे करें ? When to use HODL strategy in cryptocurrency
सोशल मीडिया की खबरों के साथ साथ बड़े बड़े बिजनेस मैन और इंस्टीट्यूट की tweets आदि से क्रिप्टो मार्केट में अचानक से उतार चढ़ाव आते रहते हैं यदि किसी पॉजिटिव न्यूज़ के आने पर
आप क्रिप्टो मार्केट में निवेश कर देते हैं लेकिन कुछ समय बाद आप को लॉस होने लगता है फिर आप ज्यादा नुकसान के डर से बेच देते हैं लेकिन कुछ समय बाद ही वह फिर से बढ़ने लगता है और काफी बढ़ जाता है जिस प्राइस पर आप खरीदने के इच्छुक नहीं होते हैं अगर खरीद लेते हैं तो फिर से नुकसान हो जाता है
यानी कुल मिलाकर जब आपको लगता है कि ट्रेडिंग कर के मार्केट को बीट नहीं किया जा सकता है तो उस समय आप HODL strategy uses कर सकते हैं और अपने आप को ट्रेडिंग में बार बार होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं
और फिर कुछ समय बाद आप देखते हैं कि जब अच्छी बुरी खबरों का सिलसिला रुक जाता है तो मार्केट फिर से अपने उसी स्तर पर आ जाता जहाँ पहले था
इस पोस्ट में हमने क्रिप्टो करेंसी में HODL का क्या मतलब होता है HODL शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई What is HODL meaning in cryptocurrency in hindi ? HODL full form, definition and uses, HODL vs HOLD, HOLDING vs HOLDING ये सब विस्तार से बताया है
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े
crypto currency booming