अमीर कैसे बने? Amir Kaise Bane

नमस्कार आज हम Amir Kaise Bane, क्यों अमीर और अमीर होते जाते हैं जबकि गरीब गरीब रह जाता है और गरीब से अमीर कैसे बने इसके बारे में विस्तार से समझायेंगे

 

करोड़पति कैसे बनें और आज आप अमीर क्यो नहीं है ? चलिये यह बात आज विस्तार से समझते हैं और फिर हम जानेंगे अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल जिन्हें अपनाकर अपने शहर के अगले करोड़पति आप बन सकते हैं

देखिये अमीर और गरीब व्यक्तियों में जो सबसे बड़ा फर्क होता है वह है Financial intelligence यानी पैसे की समझ जो आपके पास कितनी डिग्रियां हैं और कितने सर्टिफिकेट हैं इन सबसे ऊपर होता है

मैंने बहुत से व्यक्ति ऐसे देखे हैं जिनके पास बहुत सारी डिग्रीज और सर्टिफिकेट हैं और बहुत ज्यादा पढ़े लिखे भी हैं लेकिन वे अपने से बहुत कम पढ़े लिखे व्यक्ति के अंडर काम करते हैं

अमीर कोई इंसान नहीं होता बल्कि अमीर उसकी सोच होती है इसलिए मैं अमीर व्यक्ति को अमीर इंसान ना कह कर अमीर सोच वाला व्यक्ति कहता हूं ठीक वैसे ही गरीब व्यक्ति को गरीब इंसान ना कहकर गरीब सोच वाला व्यक्ति कहना बेहतर होगा

तो चलिए पहले हम इस बात पर चर्चा करते हैं कि आज आप अमीर क्यों नहीं हैं

आप अमीर क्यों नहीं हैं (Why you are not rich)

क्या आपने कभी सोचा है कि मैं अमीर क्यों नहीं हूं ? आखिर अमीर और गरीब व्यक्ति में ऐसा क्या फर्क होता है जिससे अमीर और अमीर होते जाते हैं और गरीब व्यक्ति गरीब ही रह जाते हैं

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आज आप गरीब क्यों हैं और अभी तक अमीर क्यों नही बन पाए देखिए

इसका प्रमुख कारण है Investing & savings यानी निवेश और बचत में क्या फर्क है इसे समझ ही नहीं पाना यानी financial intelligence की कमी होना तथा अमीर दिखने के लिए पड़ोसियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कमाई करने वाली वस्तुएं खरीदने के बजाय कर्ज बढ़ाने वाली वस्तुएं खरीद लेना

अधिकतर लोग मानते हैं कि बहुत ज्यादा पढ़ाई लिखाई करो बहुत सारी डिग्रियां हासिल करो और फिर अच्छी सी नौकरी करो खर्चे कम करो पार्ट टाइम जॉब करो खूब सारी मेहनत करो यानी कैसे भी करके पैसे कमाते रहो और सभी ऐसा ही कर रहे हैं इसलिए सभी ऐसे ही हैं

वे सोचते हैं कि जितनी ज्यादा डिग्री जितनी ज्यादा मेहनत उतनी ही ज्यादा कमाई लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि सिर्फ मेहनत से ही अमीर बना जाता तो आज सभी मजदूर अरबपति होते

देखिये खर्चा कम करना अच्छी बात है लेकिन बस खर्चो को कम करके और रुपियों को बचाने से अमीर नहीं बना जा सकता है

मान लेते हैं मुकेश अंबानी आप को एक करोड़ रुपए दे देते हैं और आप सोचते हैं मैं तो अब अमीर हो गया और उन रुपियों को कई वर्ष अपने पास रखे रहते हैं

लेकिन महंगाई नाम की एक चीज होती है जिससे आपके रुपियों की वैल्यू दिनोंदिन कम होती जाती है उदाहरण के लिए मान लेते हैं आज कोई वस्तु 10 रुपये की आती है और 10 वर्ष बाद वह पचास रुपये की हो जाती है तो

महंगाई के कारण 10 वर्ष बाद आपके वह 1 करोड़ रुपये मात्र 10 लाख ही रह जाएंगे और आप अमीर होने के बजाय गरीब ही रह जाएंगे लेकिन

इसके बजाय यदि वह 1 करोड़ रुपए किसी अमीर सोच वाले व्यक्ति को दिए होते तो वह उसकी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस और पैसे की समझ से 10 करोड़ या 50 करोड़ भी हो जाते

चलिये अब बात करते हैं करोड़पति कैसे बनें ? How to become rich in India अपनी फाइनेंशियल इंटेलिजेंस कैसे बढ़ाएं जिससे आपके रुपये की वैल्यू महंगाई के कारण कम होने के बजाय बढ़ती जाए और आप अमीर बन जाएं

करोड़पति कैसे बनें (How to become rich in India)

करोड़पति कैसे बनें

यहाँ हम अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल बताने जा रहे हैं जिन्हें यदि आपने अच्छे से समझ और अपने जीवन मे उतार लिया तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि अपने परिवार के पहले करोड़पति और जल्द ही अपने शहर के सबसे अमीर व्यक्ति आप होंगे

# 1. I want to become rich (मुझे अमीर बनना है यह सोचना बहुत जरूरी)

यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अमीर बनने की सोच विकसित करनी होगी “मुझे अमीर बनना है” सबसे पहले ऐसा सोचना और निर्णय लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कोई भी व्यक्ति जैसा सोचता है वह वैसा ही बनता है

उदाहरण के लिए मान लेते हैं किस व्यक्ति ने सोचा है कि उसे बैंक क्लर्क बनना है और उसी के अनुसार वह अपनी तैयारी करता है तो इस बात के चांसेज बहुत ज्यादा है वह एक बैंक क्लर्क बन जाए बजाय इसके कि वह एक बिजनेसमैन या फिर एक क्रिकेटर बने

क्या आपको पता है कि जीवन मे अधिकतर लोग असफल इसलिए नहीं रहते हैं कि वे अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाये बल्कि वे असफल इसलिए रहते हैं कि वे अपना लक्ष्य ही बहुत छोटा रखते हैं और उसे हासिल कर लेते हैं और फिर आगे बढ़ने के लिए सोचना बंद कर देते हैं

इसलिए अमीर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको यह सोचना कि How to become rich और यह निर्णय लेना कि मुझे करोड़पति बनना है बहुत जरुरी है

# 2. Assets & Liabilities ( संपत्ति और कर्ज की समझ)

अमीर बनने के लिए आपको Assets & Liabilities में फर्क अच्छे से पता होना चाहिए देखिए लायबिलिटीज और असेट एक बड़ा टॉपिक है लेकिन यदि इसे

संक्षिप्त में समझा जाए तो Assets यानी आपकी संपत्ति जैसे बैंक में जमा कैश, आपके द्वारा किया गया निवेश, जमीन और प्रोपर्टी आदि जिससे आपकों कमाई होती है

Liabilities यानी दायित्व इससे आपको कमाई नहीं होती है यह एक तरह से आप पर कर्ज होता है और इसमें आपका पैसा ब्लॉक हो जाता है जैसे आपके द्वारा किये जाने वाले भुगतान ie बिजली बिल, स्कूल फीस ,मंथली किराया, आपके द्वारा लिया गया कोई भी लोन और यहां तक कि आपका घर भी जिसमें आप रहते हैं उससे कुछ कमाते नहीं हैं लायबिलिटीज है

यदि आपके Liabilities आपके Assets से बहुत ज्यादा हो जाती हैं तो इसका मतलब है आप अपने सारे एसेट बेचकर भी अपने कर्ज को चुका नहीं पाएंगे और एक तरह से आप दिवालिया हो जाते हैं

इसलिए आपके Assets आपके Liabilities से हमेशा ज्यादा होना चाहिए और यह रेश्यो जितना ज्यादा होगा आप उतने ही ज्यादा अमीर होंगे

# 3. Gain financial knowledge (पैसे खर्च करने के सही तरीकें)

अमीर लोग अपने पैसे को और अमीर बनने के लिए खर्च करते हैं जबकि गरीब लोग अमीर जैसा दिखने के लिए पैसा खर्च करते हैं इसलिए आप पैसे को कहां और कैसे खर्च करते हैं यानी पैसे की समझ अमीर बनने के लिए आपको जरूर होनी चाहिए

चलिये इसे एक आसान उदाहरण से समझते हैं मान लेते हैं आप एक कार खरीदते हैं और इसे As a taxi या फिर Booking services (जिससे किराया आता है) के रूप में उपयोग करते हैं तो इससे आपको कमाई होती है और आपके Asset बढ़ जाते हैं

लेकिन यदि आप एक कार खरीदते हैं और इसे Personal use के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे कमाई नहीं होती है और साथ ही समय समय पर आपको इसमें पेट्रोल डीजल मेंटेनेंस और सर्विसिंग के रूप में खर्चा भी करना पड़ता है और आपकी Liabilities बढ़ जाती है

यहां हमारा कहने का मतलब यह कतई नहीं है कि आपको पर्सनल यूज़ के लिए गाड़ी कभी खरीदनी ही नहीं चाहिए बल्कि हमारा मकसद शुरुआत में जब आप अमीर नहीं हैं आपको पैसे का सही इस्तेमाल करना सिखाने से है और जब आप पैसे से पैसे बनाना सीख जाएंगे

और आपके पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे यानी आप अमीर बन जाएंगे फिर खरीदिए कितनी भी महंगी गाड़ी पर्सनल यूज़ के लिए और और अपने सारे शौक भी पूरे कर सकते हैं लेकिन पहले उस मुकाम को हासिल करना होगा

# 4. Read business & investing books (बिजनेस और निवेश की पुस्तकें पढ़े)

देखिए पुस्तकें पढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि पुस्तकों में सफल लोग अपने वर्षों का अनुभव शेयर करते हैं जिन्हें आप कुछ घंटों या बस कुछ दिन में ही उस पुस्तक को पढ़कर उससे वाकिफ हो सकते हैं और इससे आपका बहुत समय बच जाता है क्योंकि

यदि आप कोई भी चीज खुद गलती कर कर के सीखते हैं तो इसमे बिल्कुल भी संदेह नहीं है की एक दिन आप उस काम मे पारंगत तो हो जाएंगे लेकिन ऐसा करने में आपकी पूरी उम्र निकल जायेगी

इसलिए अपनी फाइनेंसियल नॉलेज बढ़ाने और अमीर बनने के लिए आपको बिजनेस और निवेश की पुस्तकें पढ़ना बहुत जरूरी है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल वारेन बफे आज भी 500 पेज प्रति दिन पढ़ते हैं

यदि आपने भी अमीर बनने की ठान ली है तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई 2 पुस्तकें जरूर पढ़नी चाहिए

कोई भी बिजनेस करने और निवेश करने के लिए यानी अमीर होने की समझ विकसित करने के लिए 1. रिच डैड पुअर डैड  & 2. Retire young retire rich (जवानी में ही अमीर बनकर रिटायर कैसे हो) पुस्तकें उतनी ही महत्वपूर्ण हैं जितना कि अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए आना abcd जरूरी है

 

# 5. Invest in share market, Real estate, mutual funds etc (निवेश बहुत जरूरी)

बिना निवेश के अमीर बनना लगभग ना मुमकिन है मान लेते हैं आपके पास बहुत सारे पैसे आ जाते हैं तो उनको किसी बिजनेस, कंपनी, शेयर मार्केट और प्रोपर्टी आदि यानी किसी ऐसी जगह लगाना ही होता है जिस काम की वैल्यू आने वाले समय मे बढ़ने वाली है नहीं तो पैसे की वैल्यू समय यानी महंगाई के साथ कम होती जाती है

इसलिए निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो सके कर देनी चाहिए आप निवेश करना जितनी जल्दी शुरू करते हैं अमीर बनने की और उतने ही जल्दी अग्रसर होते जाते हैं जितने भी अमीर व्यक्ति और सेलिब्रिटी आदि हैं सभी निवेश करते हैं

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल वारेन बफे जो Investing यानी निवेश के गुरु माने जाते हैं उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश करके ही यह मुकाम हासिल किया है

शेयर मार्केट और किसी भी निवेश के अपने रिस्क भी होते हैं लेकिन रिस्क तो लेना पड़ेगा क्योंकि यदि आज आप रिस्क नहीं लेते हैं तो कल आपको उन व्यक्तियों के अंडर काम करना पड़ेगा जो रिस्क लेते हैं

देखिये पानी मे कूदने से कोई व्यक्ति मरता नहीं है बल्कि मरता तब है जब उसे तैरना नहीं आता इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले आपको उसके बारे में अच्छे से सीखना जरूर चाहिए

शेयर मार्केट क्या होता है इसमें निवेश कैसे करते हैं शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश से अमीर कैसे बनते हैं यानी पैसे से पैसा कैसे बनता है इसके लिए आप हमारी ये पोस्ट्स जरूर पढ़ें

शेयर मार्केट क्या है यह कैसे काम करता है

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश के 20 फायदे

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये

शेयर मार्केट में अच्छे शेयर कैसे पहचाने

# 6. Start your own business (खुद के बिजनेस की शुरुआत)

यदि आप करोड़पति बनना चाहते हैं और अमीर बनकर अपने सारे शौक पूरा करने चाहते हैं तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत करें क्योंकि सिर्फ नौकरी करके आप ना तो बी एम डब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी गाड़ी खरीद सकते हैं और ना ही किसी अच्छे शहर में अच्छा घर बना सकते हैं

देखिए मैंने ऐसे बहुत सारे सरकारी नौकरी और अच्छी प्राइवेट जॉब वाले व्यक्ति देखे हैं जिनके पास अपनी खुद की फोर व्हीलर गाड़ी तक नहीं है और ठीक इसके विपरीत शायद ही ऐसा कोई बिजनेस मैन आपको मिले जिसके पास महँगी गाड़ी ना हो

देखिये नौकरी में आपकी तनख्वाह जोड़ के रूप में बढ़ती है यानी हर बारह छः महीने में तीन चार हजार रुपये बढ़ते हैं लेकिन बिजनेस में आपकी तनख्वाह गुणा के रूप में बढ़ती है हो सकता है शुरुआत में आपको नुकसान भी हो जाये लेकिन एक बार जब आप अपने बिजनेस में पारंगत हो जाते हैं तो आपका बिजनेस यानी आपकी कमाई हर वर्ष दो तीन चार गुनी आपके टैलेंट के अनुसार बढ़ती ही जाती है

देखिये नौकरी में आप किसी और के अंडर काम करते हैं साथ ही आपकी मेहनत आपके टैलेंट का फायदा आपके बॉस को मिलता है लेकिन बिजनेस में ऐसा नहीं है बिजनेस में आप अपनी मर्ज़ी के मालिक खुद होते हैं साथ ही जितनी ज्यादा मेहनत और अच्छे आईडिया आप लगाते हैं उतना ही आपका बिजनेस बढ़ता जाता है

जॉब और बिजनेस में क्या फर्क है एक सफल बिजनेस मैन कैसे बनें इसके लिए आप ये पोस्ट जरूर पढ़ें

प्याज का बिजनेस कैसे करें (चार महीनें में 300 % कमाई )

जॉब और बिजनेस में क्या फर्क है Job vs Business which is better

बिजनेस में सफलता कैसे पाये 25 मूल मंत्र

खुद की कपड़े की दुकान कैसे शुरू करें How to start clothing shop business

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये

# 7. Invest before expenses (खर्च करने से पहले निवेश करो)

अमीर और गरीब व्यक्तियों में यही सबसे बड़ा फर्क है अमीर व्यक्ति पहले निवेश करते हैं और उसके बाद खर्च करते हैं

लेकिन गरीब व्यक्ति को अपनी सैलरी और जॉब आदि से जैसे ही पैसे मिलते हैं वो Loan emi bills के साथ ही जी पहले जी भर के मौज मस्ती और शॉपिंग आदि में खर्च करते हैं और उसके बाद कुछ हजार दो हजार बचते हैं उन्हें निवेश करने की सोचता है और अधिकतर तो करते ही नहीं हैं, सोचते हैं अगले महीनें से शुरु करेंगे और बस ऐसे ही टालते जाते हैं

इसलिए अमीर बनने के लिए बहुत जरूरी है अपनी कमाई का कम से कम 20% निवेश हर महीने आवश्यक रूप से करें और इसके बाद अपने आवश्यक खर्चे करें

Conclusion

अमीर और गरीब व्यक्ति की सोच में क्या फर्क होता है ? जिससे अमीर और अमीर होते जाते हैं और गरीब व्यक्ति गरीब ही रह जाते है आपने यह सब इस पोस्ट में विस्तार जान लिया है

अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल जो ऊपर बताये गए हैं यदि आपने अच्छे से समझ लिए और अपने जीवन मे उतार लिए तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह दिन अब दूर नहीं जब आप करोड़पति होंगे

दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट “करोड़पति कैसे बनें ? How to become rich in India| अमीर बनने के 07 गोल्डन रूल ” अच्छी लगी तो प्लीज इसे अपने मित्रगणों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर अभी शेयर करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!