क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें । How to start clothing shop business in india

खुद की क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें और इसके लिए मुख्य रूप से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपका क्लोथिंग शॉप बिजनेस थोड़े ही समय मे एक ब्रांड बन सके तो चलिए Ready made clothing shop business को डिटेल से समझते हैं

देखिए पहले लोग अपने लुक स्टाइल और फैशन पर ज्यादा ध्यान नही देते थे साधारण वेशभूषा में ही अपनी गरिमा समझते थे लेकिन आजकल समय बदल गया है और लोग अपनी लुकिंग को लेकर ज्यादा पैसनेबल हो गए हैं

बात चाहे स्कूल कॉलेज या ऑफिस कहीं की भी हो हर व्यक्ति चाहता है कि सभी लोग उससे इम्प्रेस हो और उसकी विशेष छवि बने और इस बात के लिए हेयर स्टाइल शूज सभी मे वस्त्रों का अहम रॉल होता है

Ready-made Clothing shop बिजनेस का भविष्य

लड़के और लड़कियां बच्चे कोई भी इस बात में पीछे नहीं है बात चाहे किसी पारिवारिक समारोह शादी सगाई जन्मदिन आदि की हो या फिर पिकनिक और वैकेशन टूर की आजकल तो हर दिन व्यक्ति ऑफिस में भी अलग अलग ड्रेस पहनकर आते हैं

कहने का तात्पर्य है कि आजकल आजकल गुड लुकिंग के लिए लोग कपड़ो पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं और यदि आप एक व्यपारी है और खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इस सुअवसर का बेहतरीन फायदा उठा सकते हैं और अपना खुद का Clothing shop business शुरू कर सकते हैं जिसमें आपको अपार सफलता मिल सकती है और अपना हर सपना पूरा कर सकते हैं

क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें (How to start clothing shop business in India)

क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें

छोटे स्तर पर कपड़ो की दुकान का बिजनेस करना बेहद आसान है जिसे कोई भी व्यक्ति बस कुछ लाख रुपये लगाकर शुरू कर सकता है लेकिन इसे एक अच्छे तरीकें से चलाना और सफलता के मुकाम पर पहुँचाना हर एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है

मैंने कई ऐसे व्यक्ति देखे हैं जो इस फील्ड में आते तो बहुत जोश के साथ हैं लेकिन फायदा तो दूर की बात नुकसान कर बैठते हैं और फिर दूसरे लोगों को इसे ना करने की सलाह देते हैं दूसरों के फलते फूलते बिजनेस को देखकर मन ही मन खुद को कोसते हैं

ऐसा उनके साथ इसलिए होता है क्योंकि वे ये सब करने से पहले कुछ भी रिसर्च नहीं करते हैं तो चलिए टॉपिक शुरू करते हैं और Step to step वो हर एक बात समझते हैं जिन पर अमल करने से आपको सफल बिजनेस मैन बनने से कोई नही रोक सकता

# 1. मांग और सप्लाई पर रिसर्च (Demand & Supply of clothing shop)

कपड़े की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको इस बात की रिसर्च करनी चाहिए कि जिस एरिया में आप क्लोथिंग शॉप खोलने जा रहे हैं वहां Clothes की डिमांड हैं या नहीं यदि आप किसी गांव या छोटे कस्बे में खोलते हैं तो वहां ज्यादा Customer आने चांसेस कम होते हैं क्योंकि लोग अपने आस पास के किसी बड़े मार्केट से ही कपङे खरीदने को ज्यादा प्रियॉरिटी देते हैं

आपको क्लोथिंग शॉप ऐसी जगह खोलनी चाहिए जहाँ ज्यादा दुकाने ना हो लेकिन आजकल ऐसी जगह कम ही मिलती हैं

इसलिए यदि आपको ऐसी जगह दुकान खोलनी पड़ती है जहां पहले से ही काफी दुकानें हैं तो आपको पता लगाना चाहिए कि क्या ग्राहक उनसे संतुष्ट हैं ? और उनमें क्या कमी है जिन्हें दूर करके और उनसे नया करके अपनी शॉप को एक बेहतरीन ढंग से पेश कर सकें

# 2. अच्छी जगह का चयन (Choose a right place to clothing shop)

आपकी क्लोथिंग शॉप ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ लोगों की भीड़ भाड़ यानी Customer rush ज्यादा हो और आपकी दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ से लोगो को आसानी से दिखाई भी दे जाए यदि आप ऐसी जगह शॉप खोल लेते हैं जहाँ लोग आते ही नहीं है तो इसका कोई फायदा नहीं है

इसके लिए आप मार्केट में On road किसी सिनेमा हॉल रेस्टॉरेंट पब्लिक गार्डन बस स्टैंड के पास अपनी क्लोथिंग शॉप खोल सकते हैं

और इसके साथ ही आपकी दुकान के आगे या आस पास पार्किंग के लिए भी कुछ जगह जरुर होनी चाहिए

जज्यादातर लोग बाइक कार लेकर ही शॉपिंग करने आते हैं और जब उन्हें आपकी दुकान के पास ही पार्किंग करने की जगह मिल जाती है तो वे आरामदायक महसूस करते हैं क्योंकि एक तो उन्हें आपकी दुकान तक पहुँचने के लिए पैदल कम चलना पड़ता है और दूसरा वे अपने वाहन को अपने पास पाकर सेफ मेहसूस करते हैं

# 3. शॉप का बाहरी आकर्षण (Attractive outer look of Clothing shop)

किसी भी दुकान का Outer look बेहद महत्वपूर्ण होता है सबसे पहले हम बाहर से ही किसी भी शॉप को देखते हैं और यदि हम उससे आकर्षित होते हैं तभी उसमे जाते हैं

इसलिए अपनी क्लोथिंग शॉप को बाहर से आकर्षक लुक देना चाहिए जिससे ग्राहक आपकी शॉप पर विजिट करने को मजबूर हो जाये इसके लिए आप Jeans Shirts T-shirt Tops pajama Shorts & Trouser के latest और आकर्षक Design बाहर हैंग कर सकते हैं

इसके अलावा मॉडल डिज़ाइन आदि और आकर्षक बैनर लगा सकते हैं

# 4. डिजाइनिंग और फर्निशिंग (Designing & furnishing of clothing)

ऊंची दुकान और फीके पकवान ऐसा नही होना चाहिए क्योंकि जितना ज्यादा इम्प्रेशन शॉप का बाहर से होता है उतना ही अंदर का भी होता है जब बाहर से गुड लुकिंग देखकर ग्राहक अंदर आता है तो उसे वहाँ भी उसकी उम्मीद के मुताबिक ही माहौल मिलना चाहिए नहीं तो वे वापिस भी जा सकते हैं

दुकान के अंदर उन्हें सभी क्लोथ्स Systematic ढंग से अरेंज मिलने चाहिए जिससे वे अपनी पसंद के सभी कपड़े पूर्ण रूप से साफ साफ देख सकें और पसंद आने पर आपको बता सके कोई भी Clothes अपने हाथ से दिखाने के बजाय उन्हें स्वंय पसंद करने देना चाहिए

Clothing shop के Inner Designing के लिए आप किसी डिजाइनर या आर्किटेक्ट की मदद ले सकते हैं और यदि आप खुद ही इस मामले में जानकार हैं तो यह काम स्वंय भी कर सकते हैं

# 5 लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन (Licence and registration for clothing shop)

स्थानीय स्तर पर आपको रेडीमेड गारमेंट्स Clothing shop open करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नही होती है लेकिन आपका टर्न ओवर 20 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको GST एवं गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के लिए रेजिस्ट्रेशन करना होता है

इसके लिए आप नगरपालिका नगरनिगम या किस ऑनलाइन जीएसटी सेंटर से यह कार्यवाही कंपलीट कर सकते हैं

ये भी पढ़ें

बिजनेस और नौकरी में क्या फर्क होता है

Share market से पैसे कैसे कमाए

# 6. बहुआयामी क्लोथिंग स्टोर (Clothing shop for Gents ladies & Children’s)

क्लोथिंग शॉप खोलने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप किस प्रकार के कपड़े अपनी शॉप में बेचने वाले हो

यदि आपका बजट कम है तो आपको महिला पुरूष या फिर बच्चों वाले किसी एक ही प्रकार के कपड़े से अपनी दुकान शुरू करनी चाहिए क्योंकि थोड़े थोड़े कई प्रकार के clothes रखने से अच्छा है अच्छी गुणवत्ता वाले अलग अलग डिज़ाइन में एक ही प्रकार के कपड़े रखें जाए

जैसे यदि आपने Gents clothing shop शुरू किया है तो उसमें बच्चों या महिलाओं के कपड़े रखे या ना रखे कोई बात नहीं लेकिन पुरषों के सारे कपड़े आपको रखने जरूरी होते हैं क्योंकि शॉपिंग करते समय कोई भी व्यक्ति नही चाहता कि शर्ट आपसे खरीदे और पैंट या ट्राउजर कहीं और से खरीदे यदि उसे शर्ट पसंद आ जाता है लेकिन पैंट पसंद नही आती है तो इस बात के ज्यादा चांसेस होते हैं कि वह व्यक्ति बिना शर्ट खरीदे ही आपकी शॉप से चला जाये

और यदि आपका बजट ठीक ठाक है तो आपको महिला पुरूष और बच्चों सभी के cloth रखने चाहिए क्योंकि जब लोग परिवार के साथ कपड़े खरीदने आते हैं और उन्हें पूरी फैमिली कपड़े एक ही शॉप से मिल जाते हैं तो इससे उन्हें कई दुकानों पर नही घूमना पड़ता जिससे उनका समय भी बच जाता है और एक साथ बिल का भुगतान करने में भी आसानी होती है कुल मिलाकर वे बहुत आरामदायक महसूस करते हैं और इसमें आपका भी फायदा होता है आपकी ज्यादा बिक्री होती है

# 7. हेल्पर और वर्कर की नियुक्ति (Helper or worker for clothing shop)

आपको अपनी क्लोथिंग शॉप में हेल्पर की नियुक्ति करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें पहले से ही इस फील्ड का कुछ अनुभव हो

ग्राहकों को सामान बेचने की निपुणता और उनके प्रति आचार व्यवहार आपकी क्लोथिंग शॉप की सफलता के लिए बहुत मायने रखता है

यह कला आपके हेल्परों में पहले से ही होनी चाहिए अगर ना हो तो आपको उन्हें इस काम मे सक्षम बनाना चाहिए इस कला का बेहतरीन फायदा यह मिलता है कि ग्राहक वो clothes भी आपसे खरीद लेते हैं जिनकी उन्हें आवश्यकता भी नहीं है बशर्ते आपका प्रेजेंटेशन अच्छा हो जो Customers के दिल को छू जाए

# 8. संभावित ग्राहकों से मीटिंग और विज्ञापन (Meeting & Advertising for clothing shop)

किसी भी बिजनेस की सफलता के लिए उसका विज्ञापन और बड़े ग्राहकों से मीटिंग करना भी बहुत जरूरी होता है

बहूत सी संस्थाएं जैसे स्कूल कॉलेज और कंपनिया अपनी स्पेशल यूनिफॉर्म /ड्रेस कोड रखते हैं और इन्हें बहुत ज्यादा मात्रा में Clothing dresses चाहिए होती है आप इनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं इन्हें कुछ प्रतिशत छूट का ऑफर प्रदान कर आप इनसे आर्डर प्राप्त कर सकते हैं

जिससे आपकी थोड़े समय मे ही बहुत ज्यादा बिक्री हो जाएगी इसके अलावा आप भीड़ भाड़ और ज्यादा आवागमन वाले स्थानों पर पोस्टर बैनर आदि से भी अपनी clothing shop का Advertise कर सकते हैं

Conclusion

अपनी खुद की क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें इसके लिए मांग और पूर्ति की रिसर्च और जगह का चुनाव कैसे करे  इसके लिए लाइसेंस और रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या होता है तथा अपनी क्लोथिंग शॉप का उचित विज्ञापन और बड़े संभावित ग्राहकों की खोज कैसे करे जिससे आपका Clothing shop business थोड़े ही समय मे एक ब्राण्ड बन जाये यह सब विस्तार से बताया गया है

यदि आपको हमारी पोस्ट “क्लोथिंग शॉप कैसे शुरू करें । How to start clothing shop business in india” अच्छी लगी प्लीज इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें और हमारा उत्साह वर्धन करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!