फूलों का बिजनेस कैसे करें – यह एक सदाबहार बिजनेस है जिसे आप बेहद कम लागत सिर्फ बीस से तीस हजार रुपये में आराम से शुरू कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है यदि आप फूल मंडी या किसी सप्लायर आदि से खुले फूल खरीदकर उनकी माला और बुके आदि बनाकर बेचें दो से तीन गुना फायदा आराम से कमा सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप खुले फूल खरीदने में 2000 रुपये खर्च करते हैं तो उनसे माला, बुके आदि बनाकर शादी वगैरह में और गाड़ी का श्रृंगार आदि करके 5 से 6 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं
जब व्यक्ति कोई बिजनेस शुरू करता है तो एक बात जरूर सोचता है कि उस बिजनेस की बाजार में डिमांड कितनी है ? मार्किट में उसका क्या स्कोप है ? जोखिम कितना है और फायदा कितना हो सकता है ? इस पोस्ट में फूलों के बिजनेस के बारे में ये सारी बातें विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और शुरू करते हैं फूलों का बिजनेस कैसे करें ? How to start flower shop business in hindi
फूलों के बिजनेस का मार्केट में क्या स्कॉप है ?
फूलों का बिजनेस एक सदाबहार बिजनेस के साथ साथ सीजनल बिजनेस भी है यानी एक समय विशेष पर इसकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है जैसे शादियों के सीजन में दूल्हे की कार, डोली, मंडप, वेडिंग स्टेज और टेंट आदि में फूलों से श्रृंगार करना आम बात है और साथ ही दीवाली, गणेश चतुर्थी, ईद और मुहर्रम जैसे त्यौहारों पर घरों के साथ साथ मंदिर, चर्च और गुरुद्वारे आदि को फूलों से सराबोर कर दिया जाता है दुकानों का उद्घाटन, विदाई पार्टी और नेताओं की रैली आदि में फूलों की माला से स्वागत किया जाता है वेलेंटाइन डे के साथ ही और भी बहुत सारे मौकों पर क्रश एक दूसरे को फूलों का बुके भेंट करते हैं
इतने सारे शुभ कार्यो के साथ ही बहुत से अशुभ अवसरों पर भी फूलों का उपयोग होना आम बात है अतः अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के समय फूलों के बिजनेस में कितना स्कॉप है तो चलिए अब ये जानते हैं कि फूलों का बिजनेस शुरू कैसे करे और इसके लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
फूलों का बिजनेस कैसे करें ? (How to start flower shop business in hindi)
फूलों का बिजनेस प्रत्येक आम व्यक्ति की पहुंच में तो है क्योंकि इसमें लागत बहुत कम आती है इसे मात्र बीस से तीस हजार रुपये लगाकर शुरू किया जा सकता है लेकिन फिर भी लोग इसे शुरू करने से डरते हैं क्योंकि डाली से टूटे हुए फूल कुछ घंटो या कुछ दिनों में ही मुरझाने लगते हैं जिससे उनके खराब होने का डर बना रहता है जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है
लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आपको बिजनेस की कुछ कुशल व्यावहारिक रणनीति और ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं जिनका ध्यान रखकर आप जोखिम और संभावित नुकसान को कम कर सकते हैं और अपने Flower business को सफलता पूर्वक आराम से चला सकते हैं
1. फूलों की खरीद का पुख्ता इंजमाम करें (Manage flowers buying)
फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए ताजे फूल सबसे पहली आवश्यकता होती है और वो भी उचित समय और उतनी मात्रा में जितने आपको चाहिए क्योंकि यदि आप ज्यादा फूल खरीद लेते हैं तो वे खराब हो सकते हैं जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है ठीक इसी प्रकार यदि आपको सही समय पर फूल ना मिलें तो ये भी फूल बिजनेस के लिए एक अच्छी बात नहीं है क्योंकि कम फूलों से आप ग्राहकों के सारे ऑर्डर पूरे नहीं कर पाएंगे और बने बनाये ग्राहक टूट भी सकते हैं अतः
फूलों के बिजनेस के लिए फूलों की खरीद का पुख्ता इंजमाम तीन प्रकार से कर सकते हैं
1. फूल सप्लायर
आप किसी ऐसे फूल सप्लायर से संपर्क कर सकते हैं जो आपके नजदीकी एरिया का हो और ठीक समय पर ताजे फूल सप्लाई कर सकता हो
2. फूल माली
ताजे फूल खरीदने के लिए आप सीधे किसी फूल माली से भी संपर्क कर सकते हैं
3. फूल मंडी
अगर आपके पास कोई नजदीकी फूल मंडी है तो आप वहां से भी ताजे फूल खरीद सकते हैं
2. फ्लॉवर शॉप के लिए जगह का चुनाव करें (Choose a good location for your flower shop)
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है ठीक उसी प्रकार फूलों के बिजनेस में ये बात लागू होती है तो देखिए वैसे तो स्थानीय बाजार में आप किसी भी जगह फ्लॉवर शॉप खोल सकते हैं लेकिन और भी बेहतर होगा यदि आप फूलों की दुकान किसी ऐसी जगह खोलते हैं जो फूल बेचने के लिए काफी फेमस होती है जैसे यदि आप मंदिर या किसी धार्मिक स्थल के पास अपनी फ्लॉवर शॉप शुरू करते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है क्योंकि धार्मिक स्थलों पर जाते समय काफी लोग फूल, माला आदि खरीदते हैं और उन्हें भगवान के चरणों में अर्पित करते हैं
इसके साथ ही बहुत सारे पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक अनुष्ठानों और त्यौहार आदि पर भी फूलों का काफी उपयोग होता है अतः आप अपनी फ्लॉवर शॉप भीड़भाड़ वाली किसी ऐसी जगह पर भी खोल सकते हैं जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है
दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? 10 तरीकें
3. माला बुके आदि बनाने के लिए कर्मचारियों का चयन करें (Workers selection)
फूलों के बिजनेस में फूलों की आकर्षक पैकेजिंग बहुत महत्वपूर्ण होती है फूलों के बुके जितने ज्यादा सुंदर तरीकें से बने होते हैं ग्राहकों को वे उतने ही ज्यादा पसंद आते हैं यदि आपको फूलों की पैकेजिंग आती है तो अच्छी बात है यदि नहीं आती तो इसे आप यूट्यूब वीडियो देखकर मुफ्त में सीख सकते हैं
और यदि आपका बजट ठीक ठाक है तो आप Flower packaging और बुके आदि बनाने के लिए दो तीन कमर्चारी रख सकते हैं जिससे आपको दुकान के और भी काफी सारे कामों में सहायता मिल जायेगी और खुद Cash counter पर बैठकर गल्ला संभाल सकते हैं
4. दुकान को आकर्षक लुक प्रदान करें (Give a eye catching look your flower shop)
अक्सर सभी ग्राहकों की मानसिकता होती है कि वे उसी दुकान में जाते हैं जो उन्हें बाहर से सुंदर दिखाई देती है अतः अपनी फ्लॉवर शॉप को आकर्षक बनाने के लिए दुकान के बाहर बड़े बड़े फूलों के पोस्टर आदि जरूर लगाए चाहें तो इसके लिए आप किसी शॉप डिज़ाइनर और डेकोरेटर की मदद ले सकते हैं जिससे लोगों को दूर से ही पता चल जाये कि इस जगह फूलों की दुकान है और फिर वे आपकी दुकान पर खिंचे चले आये
ये भी पढ़े
बिजनेस में सफलता कैसे पाएं ? 25 तरीकें
जॉब और बिजनेस में क्या अंतर है ?
प्याज का बिजनेस कैसे करें ? 4 महीनों में 300% कमाई
5. बड़े ग्राहकों से लायजन करें (Deal with institutional buyers)
Flower busuness के विस्तार और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बड़े ग्राहकों से लायजन बनाना बेहद जरूरी होता है इसके लिए आप मैरिज ब्यूरो के मालिकों, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि मंडल के साथ साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करने वाले इंचार्ज, शादी में दूल्हे की गाड़ी ले जाने वाले ड्राइवर आदि से सीधे संपर्क कर सकते हैं और उन्हें कुछ डिस्काउंट और कमिशन का ऑफर पेश कर सकते हैं और ऐसे बड़े बड़े आर्डर में फायदा काफी ज्यादा होता है अतः यदि आपको ऐसे आर्डर मिल जाते हैं तो फिर आप फूल बिजनेस से मालामाल भी हो सकते हैं
बस का बिजनेस कैसे करें ? प्रति वर्ष 10 से 12 लाख कमाई
6. विज्ञापन (Advertise your business)
किसी भी बिजनेस को एक ब्रांड बनाने उसे बड़ा करने और लगातार सफल संचालन के लिए उसका विज्ञापन करना बहुत जरूरी होता है आप अपने फूलों के बिजनेस का दो प्रकार से विज्ञापन कर सकते हैं
1. विज्ञापन कार्ड (Advertising Cards)
अपनी फ्लॉवर शॉप के लिए विज्ञापन कार्ड बनवाये और उसमें अपने मोबाइल नंबर के साथ साथ माला, बुके, शादी, सालगिरह, धार्मिक आयोजनों और गाड़ी आदि का श्रृंगार करने की सारी जानकारी प्रदान करें और फिर दुकान में आने वाले ग्राहकों, दोस्तों और रिश्तेदारों को आपकी फ्लॉवर शॉप के विज्ञापन कार्ड प्रदान करें ताकि जब उन्हें कोई भी जानकारी लेनी हो तो वे आपसे संपर्क कर सकें और वांछित जरूरत का सामान खरीद सकें
2. वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन विज्ञापन (Bring your flower shop business online with a website)
आज के समय अधिकतर लोग ऑनलाइन खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं अतः इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं और अपने फूल बिजनेस की सारी जानकारी लोगों के साथ ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं अपनी इस बिजनेस वेबसाइट पर आप दुकान की लोकेशन, माला और बुके आदि के प्राइस, गाड़ी और पार्टियों आदि का श्रृंगार प्राइस शेयर कर सकते हैं
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये ? 15 तरीकें
लागत, कमाई और विस्तारीकरण (Starting Cost, Profit and Expansion of Flower shop Business)
फूलों के बिजनेस में आने वाली लागत की बात की जाए तो इसे आप बहुत कम धनराशि लगभग 20 – 30 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आप 4 – 5 हजार रुपए में किराए पर एक दुकान ले सकते हैं 5 – 6 हजार रुपये दुकान की सजावट पर खर्च करने होते हैं 8 – 7 हजार रुपये में एक हेल्पर रख सकते हैं और और 14 – 15 हजार रुपये के फूल और पैकेजिंग का सामान खरीद सकते हैं
और कमाई की बात की जाए तो यदि आप 2 – 3 हजार रुपये के खुले फूल खरीदते हैं तो उनकी माला, बुके आदि बनाकर 5 से 6 हजार रुपये में आराम से बेच सकते हैं यानी फूल बिजनेस में आप दो से तीन गुना तक कमाई कर सकते हैं
अब यदि फूल बिजनेस के विस्तारीकरण की बात करें तो जैसे जैसे आपकी बिक्री और कमाई बढ़ती जाए उसी हिसाब से आप फूलों की खरीद और कर्मचारियों की संख्या बढ़ा सकते हैं और अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं और ज्यादा बिक्री बढ़ने पर अपनी Flower Shop को Flower Mall में Convert कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई कई गुना बढ़ सकती है
Conclusion
फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी अन्य बिजनेस की तरह विशेष तकनीकी ज्ञान और कौशल आदि की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि इसे कोई भी आम आदमी बेहद कम लागत में आराम से शुरू कर सकता है साथ ही कोई आकस्मिक नुकसान होने का डर भी नहीं रहता क्योंकि लागत काफी कम होती है और इतने ही फूल खरीदे जाते हैं जितने कि उपयोग किये जा सकते हैं
इस पोस्ट में हमने फूलों के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें ? लागत कितनी आती है ? मुनाफा कितना होता है ? और फ्लॉवर शॉप के लोकेशन का चुनाव करने में किन – किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ? कर्मचारियों का चुनाव कैसे करें ? दुकान का लुक आय कैचिंग कैसे बनाये ? ग्राहकों को आकर्षित कैसे करें ? बिजनेस का ऑफलाइन और ऑनलाइन विज्ञापन कैसे करें ? बड़े स्तर पर ग्राहकों से सांठ – गांठ कर ज्यादा और बड़े आर्डर कैसे प्राप्त करें ? ये सब विस्तार से बताया है
आपको हमारी पोस्ट फूलों का बिजनेस कैसे करें ? How to start flower shop business in hindi कैसे लगी कमेंट में जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े