आईएएस कैसे बने? 2022 में IAS Kaise Bane

नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में IAS Kaise Bane और आईएएस योग्यता की पूरी जानकारी शेयर करेंगे जैसे IAS क्या होता है, IAS ke liye qualification, 12 वीं के बाद आईएएस कैसे बने, आईएएस के लिए किताबें, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट और कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करे?

शक्ति और सम्मान की दृष्टि से IAS को भारत का सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष सम्मानित पद माना जाता है जिसके ऊपर सिर्फ मंत्री होते हैं, इस पद के लिए सबसे कठिन परिश्राएं होती हैं जिसके लिए कोचिंग और परिक्षाओं की तैयारी 10 वीं कक्षा के बाद से ही शुरू कर दी जाती है

हमारे भारत देश में ऑल इंडिया सर्विस के तहत 3 शीर्ष पदों पर भर्ती की जाती हैं, जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं जिसमें IAS उसे चुना जाता है जो UPSC यानी सिविल सर्विस परिक्षा में टॉप रैंक प्राप्त करता है

आर्टिकल की रूपरेखा

IAS क्या होता है? फुल फॉर्म क्या है

IAS Kaise Bane, आईएएस कैसे बने, IAS ke liye qualification, 12 वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे, आईएएस के लिए किताबें, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट

IAS यानी Indian Administrative Service ऑफिसर, जो भारत का एक सर्वोच्च पद है जिसे पाने के लिए हर वर्ष लाखों लोग सपने देखते हैं, लेकिन जनून और दिमाग से चलने वाला व्यक्ति ही इस पद पर पहुंच पाता है

अगर IAS अधिकारी की बात की जाए तो SDM, CDO, District Collector, District Magistrate, Joint Collector, Divisional Commissioner, Commissioner आदि सभी IAS अधिकारी ही होते हैं।

इन पदों के अलावा IAS अधिकारी को Secretariat of State Government और Central Government में भी बहुत अहम पोस्टिंग दी जाती है

IAS full form in hindi

IAS की फुल फॉर्म “Indian Administrative Service” होती है जिसे हिंदी में “भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहा जाता है और इस पद पर आने वाले व्यक्ति को उसके कार्यों के आधार पर अलग-अलग नाम दिया जाता है

आईएएस कैसे बने 12 वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे और IAS Kaise bane? इसका जवाब हम आपको बहुत जल्द ही विस्तारपूर्वक देने वाले हैं लेकिन उससे पहले हम IAS के कार्य के बारे में जान लेते हैं

IAS Ke Liye Qualification

IAS पद पर आने के लिए सरकार द्वारा शैक्षणिक और आयु के आधार पर कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी हैं जो आपके पास होनी चाहिए तभी आप आईएएस बनने के लिए UPSC Exam दे सकते हैं, ये आईएएस योग्यता निम्न प्रकार से हैं

IAS की परिक्षा के लिए वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, जिनकी उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम

  • 32 वर्ष सामान्य वर्ग के लिए,
  • 35 वर्ष ओबीसी वर्ग के लिए
  • 37 वर्ष एससी/ एसटी के लिए
  • स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

UPSC परिक्षा में आवेदन के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए, यह डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य हैं और अगर आपने अपना ग्रेजुएशन Distance Education के माध्यम से किया है तो भी आप यह परिक्षा दे सकते हैं

इस परिक्षा के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक अधिकतम 32 वर्ष की उम्र तक 6 बार ही आवेदन कर सकते हैं

नोट: ध्यान दे UPSC हर वर्ष फरवरी माह में सिविल सेवा परिक्षा का नोटिस प्रकाशित करती है इसलिए परिक्षा फॉर्म का विशेष ध्यान रखे

IAS के लिए परीक्षा का प्रारूप

IAS परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में होती है जो निम्न प्रकार से हैं

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam.)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam.)
  • साक्षात्कार (Interview)

IAS Kaise Bane? आईएएस कैसे बने योग्यता से चयन तक की संपूर्ण जानकारी

अब तक आप यह तो जान चुके होंगे कि IAS एक बहुत बड़ा पद है, जिसके कंधो पर बहुत बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं इसलिए IAS बनने की प्रक्रिया भी काफी जटिल होती है, और इसकी तैयारी किसी भी विद्यार्थी को 10 वीं या 12 वीं कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और IAS Kaise Bane, 10 वीं और 12 वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे IAS Ke Liye Qualification क्या हैं और आईएएस बनने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं

1. दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत

इस बात में बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि IAS बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण और सबसे पहली जरूरी बात है “मुझे IAS बनना है” यह सोचना क्योंकि व्यक्ति जिस भी चीज के बारे में सोचता है उसे वही चीज मिलती है

उदाहरण के लिए दो व्यक्ति X और Y हैं जिनमें X सोचता है कि उसे बैंक क्लर्क बनना है और Y सोचता है कि उसे IAS बनना है तो व्यक्ति X के बजाय Y के आईएएस बनने के चांसेज बहुत ही ज्यादा हो जाते हैं क्योंकि व्यक्ति X ने तो आईएएस बनने के बारे में सोच ही नहीं रखा है

और सच कहा जाए तो आईएएस की तैयारी 8 वीं या 10 वीं कक्षा से ही शुरू हो जाती है अतः आईएएस बनने के इछुक किसी भी विद्यार्थी को इसी उम्र में किसी भी अपना लक्ष्य पूरी तरह से निश्चित कर लेना चाहिए

2. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा

आईएएस बनने के लिए आप 11th और 12th में कला, वाणिज्य और विज्ञान जैसे 25 विषयों में किसी भी विषय का अपनी रुचि से चयन कर सकते हैं

एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपके पास अच्छे परिणाम वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए यानी आपके सभी विषयों में कम से कम 60% से अधिक नंबर होने चाहिए

3. स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री प्राप्त करे

12 वीं अच्छे परिणाम से उत्तीर्ण करने के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन लेना है और स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी है, स्नातक डिग्री मिलने के बाद आप UPSC Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं ध्यान दे आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय में कर सकते हैं

आप अपनी रूची के अनुसार किसी भी विषय से स्नातक कर सकते हैं, पर समय बहुत कीमती है अतः 11 वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन के साथ- साथ UPSC EXAM के लिए आईएएस की तैयार करते रहना है

4. UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करें

UPSC का मतलब “Union Public Service Commission” होता है जो देश के बड़े -बड़े Exams जैसे IPS, IAS, IFS आदि को आयोजित करती है

आपको आईएएस बनना है इसलिए आपको UPSC में IAS के लिए अप्लाई करना होगा जिसकी स्टेप टू स्टेप प्रोसेस निम्न प्रकार से है

  • सर्वप्रथम UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट “upsc.gov.in” पर जाए।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” का विकल्प मिलेगा, जिसे क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको “Online Application For Various Examinations” मिलेगा, जिसे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने अनेक विकल्प आएंगे, लेकिन आपको “Civil Services (Preliminary) Examination” विकल्प को ढूंढकर क्लिक करना है।
  • अब आपको “Start IAS Registration With Part-1” पर क्लिक करना है।
  • अगले चरण में एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें सारी जानकारी देनी है।
  • सही फॉर्म भरने के बाद Declaration Form को Accept करना है।
  • अब आपको ऑनलाइन Rs.100 का भूगतान करना होगा।
  • फीस के भूगतान के बाद फॉर्म को Submit करना है। इसके बाद आपके सामने पूरा भरा हुआ फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म को प्रिंट के रूप में बाहर निकालना है, ताकि Future Reference के लिए उपयोगी हो सके।

इसमें आपको चरणबद्ध रूप से निम्न 3 परीक्षाएं पास करनी होंगी

  1. Preliminary Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview Exam

5. Preliminary Exam पास करे

UPSC में आपको सर्वप्रथम Preliminary Exam के लिए आवेदन करना होगा और Preliminary Exam के दोनों पेपर को क्लिअर करना होगा। ये दोनों पेपर 200-200 मार्क्स के होते हैं, और इनमें Multiple type questions मिलेंगे। इस परिक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपको Mains Exam की तैयारी करनी होगी।

6. Mains Exam की तैयारी करे

Preliminary Exam को अच्छे से क्लिअर करने के बाद आपको अच्छे से Mains Exam के लिए तैयारी शुरू करनी है। Mains Exam में आपको 9 पेपर्स मिलेंगे। इस पेपर की तैयारी काफी समय से करनी होती है। ध्यान दे कि इस पेपर को क्लिअर करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है। 

देखा गया है कि अधिकतर विद्यार्थी Mains Exam में ही फैल होते हैं, अत: Mains Exam की पूरी तैयारी रखे। इस एग्जाम को भी क्लिअर करने के बाद आपको Interview देना होगा।

7. साक्षात्कार (इंटरव्यू)

IAS के अंतिम चरण में आपको एक इंटरव्यू पास करना होगा जिसमें अधिकतर General Knowledge, Current Affairs के बारे में पूंछा जाता है, इंटरव्यू में पूंछे जाने वाले सवाल आपकी दिमाग की सोचने की शक्ति को परखने से संबधित होते हैं।

साक्षात्कार में आपके सामने बहुत सारी अलग-अलग परस्थितियां रखी जाती हैं, जिनमें आपको दिमाग से समझकर देशहित और न्यायसंगत सही फैसला लेना होता है

8. LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग और पद ग्रहण

इंटरव्यू पास करने के बाद आप IAS बनने योग्य हो जाते हैं, अब आपको ट्रेनिंग प्रदान की जाती है, ट्रेनिंग को पूर्ण करने के बाद आपको आईएएस का पद की शपथ दिलाई जाती है

9. IAS के पद (Posts)

IAS बनने के बाद आपको आपकी क्षमता के आधार पर अलग-अलग पद मिलते हैं, जैसे

  • SDO / SDM/ संयुक्त कलेक्टर / CDO
  • जिला मिजस्ट्रेट / जिला क्लेक्टर / डिप्टी कमिश्नर
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष
  • विभागीय आयुक्त अधिकारी
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व

10. IAS के कार्य क्या हैं

  • IAS मुख्य रूप से राजस्व से संबंधित कार्य करता है, जैसे राजस्व का संग्रह इत्यादि
  • वित्तीय मामलों में सार्वजनिक निधियों में व्यय की जॉंच करना
  • पोस्टिंग के स्थान पर कानून और व्यवस्था को बनाये रखना
  • सरकार के दैनिक मामलों को संभालना और अपने दायित्व को अच्छे से निभाना
  • IAS कार्यकारी मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करता है।
  • किसी जिले में राज्य और केंद्रीय सरकार की नीतियों को प्रभावी ढ़ंग से लागू करवाना
  • सरकार द्वारा प्रस्तुत नीति में संयुक्त सचिव या उप सचिव के रूप में सलाह देना और नीति को सही व अंतिम रूप प्रदान करना
  • IAS को मुख्य विकास अधिकारी या जिला विकास आयुक्त के रूप में कार्य करना पड़ता है
  • समय -समय पर अपने जिले में कार्यरत नीतियों पर नजर रखना और औचक निरीक्षण करना

11. आईएएस की शक्ति और अधिकार

एक IAS अधिकारी एक जिले या विभाग का प्रमुख  व सर्वोच्च अधिकारी होता है, और विभाग में होने वाले प्रत्येक सार्वजनिक कार्य के लिए उत्तरदायी होता है। यह अधिकारी अपने अधिनिष्ठ कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देता है, और अगर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही होती है, तो वह किसी भी कर्मचारी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही कर सकता है।

IAS अधिकारी किसी भी कर्मचारी को दोषारोहण के बाद निलंबित कर सकता है। और यदि कोई सरकारी कर्मचारी कानूनी के खिलाफ कार्य करता है, तो वह उसके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कर सकता है। जिस पर पुलिस को तुरंत कार्यवाही भी करनी पड़ती है और उसके बाद कर्माचारी को बर्खास्त किया जा सकता है।

किसी भी IAS को उसके पद से हटाने का अधिकार केवल राष्ट्रपति के पास ही है, और यह कार्य कोई भी शासनिक अधिकारी नही कर सकता है। इस तरह IAS एक बहुत पड़ा पद है, जिसके लिए भारत सरकार पूरी तरह से नियम व कानूनों के साथ एक आईएएस का चयन करती है

12 वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे

जैसा की पूर्व में आपको पहले ही बता चुके हैं कि है कि आईएएस बनने के लिए आपको UPSC के तीन एग्जाम क्लिअर करने होते हैं, जिन्हें आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद ही दे सकते हैं, लेकिन इस बीच ग्रेजुएशन के साथ आईएएस की तैयारी करनी बहुत जरूरी होती है

12 वीं के बाद ग्रेजुएशन के इन 3 वर्षों में आप आईएएस एग्जाम के लिए निम्न प्रकार से तैयारी कर सकते हैं

  • समाचार पत्र और मैगज़ीन के माध्यम से अपने इतिहास, खेलकूद, भौगोलिक और राजनीति में जनरल नॉलेज को बढ़ाये
  • निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर असली परीक्षा की तरह IAS Exam के Previous year के Question paper हल करें
  • टाइम टेबल बनाकर अधिकतम जितना हो सके लेकिन कम से कम 4 से 5 घँटे रोज आईएएस के लिए सब्जेक्ट की पढ़ाई करे
  • अपने लक्ष्य को हमेशा याद रखे और मोटिवेट रहे
  • नकारात्मक लोगों से दूर रहे और हमेशा मनोबल बढ़ाने वाले लोगों के साथ ही रहे
  • निस्संदेह बाद में इस बात का आपको भरपूर फायदा मिलेगा क्योंकि समय के साथ साथ एक योजनाबद्ध तरीके से पढ़ा हुआ और रियल में अनुभव किया हुआ ज्यादा कारगर होता है

आईएएस के लिए किताबें

आईएएस की तैयारी के लिए NCERT किताबें काफी ज्यादा अच्छी हैं, बहुत सारे आईएएस का मानना है कि अगर विद्यार्थी NCERT की किताब को 2 से 3 बार पढ़ ले तो वह 50% प्रश्न पत्र को आसानी से हल कर सकता है।

आईएएस की तैयारी के लिए आप 8 वीं से 12 वीं कक्षा तक की NCERT किताबे पढ़ सकते है, जिससे आपको काफी काफी सहायता मिल सकती है

आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट

आईएएस की पढ़ाई के लिए आपको 11th और 12th में कला, वाणिज्य और विज्ञान जैसे कुल कुल 25 विषयों के विकल्प मिलते हैं, जिनमें आप किसी भी विषय को अपनी रूची के अनुसार चुन सकते हैं

आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको सभी विषयों की तैयारी करनी होती है, इसलिए ध्यान रहे कि किसी भी टॉपिक को रटने से ज्यादा अच्छा है आप उसके बेसिक कॉन्सेप्टस को अच्छे से समझे, क्योंकि ऐसा करने से कोई भी टॉपिक आसानी से याद रहता है और लंबे समय तक याद रहता है

आईएएस ऑफिसर की सैलरी

भारत के एक आईएएस ऑफिसर को 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन 56,100 रूपये मिलते हैं, इसके अलावा इन अधिकारियों को अतिरिक्त यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं

एक रिपोर्ट के आधार पर देखा गया है कि एक आईएएस अधिकारी को प्रतिमाह कुल 1 लाख रूपयें दिये जाते हैं। और अगर वह अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचता है, तो उसे करीब 2.5 लाख रूपयें दिये जाते है। इस तरह आईएएस को काफी अच्छी सैलरी और बहुत ज्यादा सम्मान भी मिलता है

ये भी पढ़े

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?

डी फार्मा और बी फार्मा में क्या अंतर है? ड्रग इंस्पेक्टर कैसे बने

30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं?

रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

“IAS Kaise Bane” Related FAQ’s

Q.1 IAS बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

आईएएस ऑफिसर बनने के लिए हाइट को आवश्यक योग्यता में शामिल नहीं किया गया है, हाइट की जरूरत आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए होती है

Q.2 आईएएस बनने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए?

IAS बनने के लिए ग्रेजुएशन यानी स्नातक डिग्री जरूरी होती है

Q.3 IAS बनने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है? 

एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कम से कम 21 वर्ष की न्यूनतम उम्र जरूरी होती है

Q.4 आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा चाहिए?

IAS बनने के लिए Arts, Commers और Science सहित आप अपनी रूचि से किसी भी विषय को चुन सकते हैं यानी सब्जेक्ट को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं है

Q.5 आईएएस अधिकारी को कितना वेतन मिलता है?

7th Pay Commission के अनुसार IAS अधिकारी का मूल वेतन 56,100 रुपये है, इसके अलावा महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता सहित कई प्रकार के अन्य भत्ते भी मिलते हैं और यदि वह कैबिनेट सचिव पद तक पहुँचता है तो उसे 2.5 लाख रुपये तक वेतन मिलता है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने IAS क्या होता है, IAS Kaise Bane, IAS Ke Liye Qualification आईएएस के लिए किताबें, आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट, 12 वीं के बाद आईएएस कैसे बने, कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी कैसे करे और आईएएस योग्यता से लेकर चयन तक की संपूर्ण प्रक्रिया विस्तार से बतायी है

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल IAS Kaise Bane? आईएएस कैसे बने योग्यता से चयन तक पूरी जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment

error: Content is protected !!