आज के समय सरकार अवैध धन को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिससे Income tax officer की आवश्यकता बहुत तेजी से बढ़ रही है और एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के किये सही मार्गदर्शन की आवश्यकता बहुत जरूरी होती है और
इस आर्टिकल में हम Income tax officer kaise bane इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए Exam, syllabus, salary और भर्ती प्रक्रिया क्या है ये सब विस्तार से बताने वाले हैं अतः पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़े
तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और ये विस्तार से जानते हैं कि Income tax officer kaise bante hain, income tax officer kaise ban sakte hain
Income tax officer kaise bane? एग्जाम, सिलेब्स, सैलरी, योग्यता की पूरी जानकारी
यदि आप भी एक income tax officer बनना चाहते है तो यह लेख सिर्फ आप जैसे मेधावी छात्र, छात्राओ के लिए ही है क्योंकि आज हम इस लेख में Income tax officer kaise bane इसके लिए क्या करना चाहिए और इसके लिए आवश्यक योग्यता, सिलेब्स परीक्षा पैटर्न क्या है इत्यादि के बारें में विस्तार से जानेंगे
Income tax officer क्या होता है?
इनकम टैक्स ऑफिसर एक महत्वपूर्ण अधिकारी होता है, जो भारत के “केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड” (CBDT) में कार्य करते है Income tax officer का मुख्य कार्य आय पर लगाए गए कर (tax) की वसूली करना है।
सीधे शब्दों में कहा जाए तो ये हमारे देश की कमाई के रखवाले है जो गलत ढंग से आय करने वाले या अपनी आय को छुपाने वालो को दंड दिलाते है इसी कारण से कई नागरिक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उत्सुक हैं
इनकम टैक्स ऑफिसर के बारें में जानने से पहले ये जान लेना चाहिए कि इनकम टैक्स और आयकर विभाग क्या होता है तो देखिए Income Tax को हिंदी में आय कर कहा जाता है यह एक विशेष tax होता है जिसे सरकार जनता की आय पर लगाती है
Income tax और income tax department क्या होता है?
सामान्य शब्दो में अर्थ– यदि हमारी सालाना इनकम पांच लाख से अधिक होती है तो हमें एक तय दर में सरकार को कर देना पङता है आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि कुछ लोग अपनी आय को छुपाकर रखते है ताकि वे आय कर से बच पाए जो पूर्णत: गैरकानूनी है ऐसे ही लोगो को पकङने के लिए एक विभाग का निर्माण किया गया है जिसे आयकर विभाग (income tax department) कहा जाता है
इनकम टैक्स भारत सरकार की आय का मुख्य स्रोत है इनकम टैक्स उन सभी संस्थाओ और व्यक्तियो पर लागू होता है जो भारत सरकार के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं
Income tax officer कौन होता है
अगर आपने अजय देवगन की “रेड” फिल्म को देखी है तो आपको इनकम टेक्स ऑफिसर के बारें में जानने में बड़ी आसानी होगी इस फिल्म में अजय देवगन एक आयकर अधिकारी की भूमिका निभाते है अर्थात इनकम टैक्स ऑफिसर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का मुख्य अधिकारी और जवाबदेही होता है आयकर अधिकारी को ITO के नाम से भी जाना जाता है।
यह भारत सरकार द्वारा लगाए गए इनकम टैक्स की वसूली करने का काम करता है। इनकम टेक्स इंस्पेक्टर इस बात का विशेष ध्यान रखता है कि कोई भी व्यक्ति, व्यापारी तथा संस्था इस कर को देने से बचने का प्रयास न करे इसके लिए वह सभी टैक्स अकाउंट्स का गहराई से विश्लेषण करता है।
Income tax officer का क्या काम होता है?
इनकम टैक्स ऑफिसर आयकर विभाग का मुख्य अधिकारी होने के कारण उसकी कई सारी जिम्मेदारीयां होती है वह आयकर विभाग का मुख्य जवाबदेह होता है इसके कार्यो को निम्न प्रकार से देख सकते हैं
- इसका मुख्य कार्य भारत सरकार द्वारा वसूले गए आयकर की सुरक्षा करना है और इसे निर्बाध रुप से करने के लिए इसे संविधान द्वारा कुछ अधिकार भी दिए गए है जिसके अंतर्गत वह कर चोरी जैसे गंभीर मामलो में किसी भी खाते का तथा उससे संबधित दस्तावेजो का विश्लेषण कर सकता है।
- यदि उसे संदेह होता है कि कोई व्यापारी या व्यक्ति अपनी आय को छुपा रहा है और उसके लिए गलत कार्य कर रहा है या उचित प्रकार से आयकर का भुगतान नही कर रहा है या उसके किसी भी खातें में अनियमियता पाई जाती है तो वह उसके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्धारण करता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने? How to become income tax officer
चलिए अब Income tax officer kaise bante हैं इसके लिए आवश्यकता योग्यताएं क्या हैं कौनसे Exam होते हैं Syllabus में क्या होता है और कितनी सैलरी होती है ये सारी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं
Exam (परीक्षा)
यदि आपके अंदर इनकम टैक्स अधिकारी बनने का जूनून है तो आप दो परीक्षाओ को उर्त्तीण करके अलग अलग प्रकार के आयकर अधिकारी बन सकते है। यदि आप एक छोटी शुरुआत कर इनकम टेक्स ऑफिसर बनना चाहते है तो आप SSC CGL की परीक्षा दे सकते है, लेकिन यदि आप आयकर विभाग में आप बङे पद को हासिल करना चाहते है तो आप UPSC IRS की परीक्षा को उर्त्तीण करना होगा। इस परीक्षा को उर्त्तीण कर आप IRS बन सकते है।
1) SSC CGL Exam से बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
SSC CGL Exam को केंद्रीय बोर्ड SSC द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह परीक्षा एक साल में एक बार ही होती है यह पूरी परीक्षा तीन चरणो में समाप्त होती है।
- Tier 1- इस चरण में परीक्षार्थी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करना होता है। जिसके बाद ही वह अगले चरण में शामिल हो सकता है।
- Tier 2 – इस चरण में Descriptive परीक्षा को उर्त्तीण करना होगा।
- Tier 3 – इस अंतिम चरण में परीक्षार्थी को कौशल परीक्षा का सामना करना पङता है।
नोट:- इस एग्जाम को सफलता पूर्वक देने के लिए यह आवश्यक है कि आप एसएससी सीजीएल परीक्षा के सेलेबस तथा परीक्षा पैटर्न जैसी महत्वपूर्ण जानकारी को जरुर जाने
2) UPSC IRS Exam से बने आयकर अधिकारी
इस एग्जाम को पास करके आप सीधे ही आयकर विभाग में बङे पद को हासिल कर सकते है। हालांकि यह कहने जितना आसान बिल्कुल भी नही है। इस परीक्षा को उर्त्तीण करने के लिए बङी कठिन मेहनत करनी पङती है। इस परीक्षा को UPSC साल में एक बार आयोजित करती है। इस परीक्षा को उर्त्तीण कर आप IRS पद को हासिल कर सकते है
Eligibility (योग्यता)
इन पदो के लिए आवेदन करने के लिए आयजको द्वारा कुछ योग्यताए तय की गई है। जो इन सभी योग्यताओ की पूर्ति करता है वह ही इन पदो के लिए आवेदन कर सकता है अन्यथा नही कर सकता है इसके लिए आवश्यक योग्यताओ को हम निम्न तीन बिंदुओ के अंतर्गत समझ सकते है
Age limit (आयु सीमा)
इस पद के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदको के लिए एक निश्चित आयु सीमा को निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार इस पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग को आयु में छूट भी दी गई है। इसके अनुसार एससी व एसटी, ओबीसी तथा पीडब्लूडी को क्रमश: पांच, तीन तथा दस वर्ष की छूट दी गई है।
Educational qualification (शैक्षणिक योग्यता)
शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए। वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। अभ्यर्थी द्वारा एसएससी या सिविल सेवा की परीक्षा उर्त्तीण की होनी चाहिए। इसमें प्राप्त रैंक ही उसके पद का निर्धारण करता है। इस पद के लिए Distance Education वाला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता है।
Physical qualification (शारीरिक योग्यता)
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पुरुष और महिलाओं दोनो के लिए अलग अलग शारिरिक योग्यता निर्धारित की गई हैं जो निम्न प्रकार से हैं
पुरुषो के लिए
- पुरुष की ऊंचाई- 157.5 समी
- सीना फूला होना चाहिए- 81 सेमी
- पैदल चलने की क्षमता- प्रति 15 मिनट में 1600 मीटर
- साइक्लिंग की स्पीड- प्रति 30 मिनट में 8 किमी.
महिलाओ के लिए
- अभ्यर्थी की ऊंचाई- 152 सेमी.
- अभ्यर्थी का वजन- 48 किग्रा.
- पैदल चलने की क्षमता- प्रति 20 मिनट में 1 किमी.
- साइक्लिंग की स्पीड- प्रति 20 मिनट में 3 किमी.
नोट: संबधित योग्यता के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन जरुर देखे।
Exam pattern
इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए आवश्यक एसएससी और सीजीएल एग्जाम को तीन चरणो में आयोजित करवाया जाता है जिसकी चरणबद्ध प्रक्रिया निम्न प्रकार से है
प्रथम चरण या Tier 1
इस चरण में कुल चार पेपर होते है। ये चार पेपर निम्नलिखित है – 1. रिजनिंग, 2. Quantitative Aptitude, 3. General awareness और 4. English।
ये चारों परीक्षाए ऑनलाइन होती हैं। चारो पेपर्स में कुल मिलाकर 100 प्रश्न होते है। अर्थात प्रत्येक प्रश्न पत्र में 25-25 प्रश्न होते है। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होते है तथा इसे हल करने के लिए अभ्यर्थी को एक घंटे का समय मिलता है।
द्वितीय चरण या Tier 2
इस परीक्षा का यह दूसरा चरण भी ऑनलाइन होता है। इसमें दो पेपर्स ( Quantitative aptitude and General English) होते है। प्रत्येक पेपर क्रमश: 100 तथा 100 प्रश्नो का होता है। प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक मिलते है अर्थात दोनो पेपर 200 अंको के होते है। इन्हे हल करने के लिए 4 घंटे का समय मिलता है अर्थात एक पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जात है। इनमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
तृतीय चरण या Tier 3
यह पेपर ऑफलाइन होता है। इसे हिंदी तथा इंग्लिश दोनो भाषाओ में दिया जा सकता है। यह Descriptive परीक्षा होती है। इसमें सामान्य निबंध तथा पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूंछे जाते है। इसके लिए आपको कुल एक घंटे का समय मिलता है।
तीनो चरणो को पास करने के बाद मैरिट लिस्ट निकलती है। इसमें आपका नाम आने पर ही आप इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बन पाएंगे। मैरिट लिस्ट निकलने से पहले आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है।
टियर 3 के पश्चात के बाद टियर 4 भी आता है। यह इनकम टेक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए आवश्यक नही है। इस एग्जाम को देकर आप अन्य पोस्ट को हासिल कर सकते है।
नोट: एग्जाम के पैटर्न तथा सिलेबस के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरुर देखे।
Syllabus
Income tax officer syllabus में निम्न विषयों को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है अतः एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको निम्न टॉपिक और सब्जेक्ट्स को अच्छे से पढ़ने और बढ़िया तैयारी करने की आवश्यकता होती है
- Reasoning
- General awareness
- General studies
- English grammar
- Numerical aptitude
- Quantitative aptitude
Salary
इनकम टेक्स डिपार्टमेंट में कई सदस्य होते है, जिनकी सैलरी अलग अलग होती है। वैसे इनके सभी सदस्यो को शानदार सैलरी मिलती है अगर एक Income tax inspector के salary की बात करे तो उसे न्यूनतम 44900 रुपये तथा अधिकतम 142400 रुपये मिलती है
वही Tax Assistant की न्यूनतम सेलरी 25500 रुपये तथा अधिकतम सेलरी 81100 रुपये होती है। Multi-Tasking Staff की सेलरी 18000 रुपये से 56900 रुपये होती है। इनके अलावा इन्हे कुछ सुविधाए भी दी जाती है। इन सभी को अलग अलग सुविधाए दी जाती है।
- Income tax inspector Salary- 44900 Rs. to 142400 Rs.
- Tax Assistant salary- 25500 Rs. to 81100 Rs.
- Multi-tasting Staff salary- 18000 Rs. to 56900 Rs.
इनकम टेक्स ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? 5 Tips to become income tax officer
- इनकम टेक्स ऑफिशर बनने के लिए पढाई की सही रणनीति तथा सही मार्गदर्शन आवश्यक है। इसके लिए आप कोशिश करे कि आप किसी इनकम टेक्स कोचिंग को जोइन करे।
- इनकम टेक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।
- टियर-1, टियर-2 तथा टियर-3 तीनो चरणो को क्लीयर करे। आप यह अवश्य रुप से जानते होंगे कि टियर-1 तथा 2 ऑनलाइन परीक्षा है तथा टियर-3 ऑफलाइन परीक्षा है।
- तीनो चरणो में पास होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन के लिए जाना होगा।
- अंत में एसएससी द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है, जिनका नाम इस मेरिट लिस्ट में है वे सभी इनकम टेक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए चयनित होते है।
FAQs
1) SSC CGL की फुल फॉर्म क्या है?
SSC CGL stands for Staff Selection Commission Combined Graduate Level
SSC CGL की फुल फॉर्म स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कॉम्बिनेड ग्रेड्जुएट लेवल होती है
2) भारत में आयकर कब तथा किसने लागू किया था?
भारत में आयकर को सन् 24 जुलाई 1860 में “सर जेम्स विल्सन” द्वारा लागू किया गया था
3) आयकर विभाग में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आयकर विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ, आशुलिपिक ग्रेड तथा सहायक के लिए 15 नवंबर 2021 तक आवेदन किए जा सकते है। इसके बाद मान्य नही होगा
4) इनकम टेक्स ऑफिशर कैसे बने?
इस प्रकार का ऑफिशर बनने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें-
- ग्रेजुएशन करे
- एसएससी सीजीएल एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करे
- एसएससी सीजीएल इसकी भर्ती की नोटिफिकेशन जारी करती है, इसके लिए आवेदन करे
- एसएससी सीजीएल की परीक्षा दे
ये भी पढ़ें
बी फार्म और डी फार्मा में क्या अंतर है ड्रग इंस्पेक्टर कैसे बने
30 पैसिव इनकम आईडिया जो अमीर बना सकते हैं
सारांश
आज के समय सरकार अवैध धन को खोजकर बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिस कारण से आयकर अधिकारियों की आवश्यकता काफी तेज से बढ़ रही है और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर या इनकम टैक्स ऑफिशर बनने के लिए सही मार्ग दर्शन और सलाह की आवश्यकता बहुत जरूर होती है इसीलिए हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है
इस आर्टिकल मे हमने Income tax officer kaise bane, income tax officer kaise ban sakte hain, income tax officer kaise bante hain, income tax officer exam syllabus salary से संबंधित सभी जानकारियों को आपके साथ विस्तार पूर्वक साझा किया है ताकि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको सही मार्गदर्शन मिल सके
मैं आशा करता हूं आपको यह लेख अच्छा लगा होगा तथा इस लेख से आपको आपकी मंजिल ढूंढनें में आसानी हुई होगी और अब आप income tax officer kaise bane अच्छे से जान चुके होंगे

मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े