Instagram par kitne followers par paise milte hain 2022

आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि आज के समय में कई सारे बड़े बड़े सेलिब्रिटी जिनके इंस्टाग्राम पर मिलियनों फॉलोवर हैं, इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक पोस्ट करने से ही करोड़ों रुपए कमा रहें हैं। जैसे विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक पोस्ट करने के लिए 5 करोड़ रुपये लेते हैं

इसलिए यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Instagram par kitne followers par paise milte hain? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है

क्योंकि इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स होने पर क्या फायदा है, Instagram me kitne followers par paise milte hain और कितने फॉलोवर पर कितने पैसे मिलते हैं तथा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए? यह सब विस्तार से बताने वाले हैं

क्या instagram फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

सच कहा जाए तो इंस्टाग्राम खुद एक भी पैसा नहीं देता है चाहे आपके Instagram पर कितने भी फॉलोअर्स क्यों ना हो। क्योंकि इंस्टाग्राम में अभी यूट्यूब और फेसबुक की तरह फोटो या वीडियो Content monetization का कोई तरीका उपलब्ध नहीं है।

अब आप सोच रहे होंगे कि, तो फिर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं और फॉलोवर होने पर पैसे कौन देता है?

इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स होने पर क्या होता है?

Instagram पर जितने ज्यादा फॉलोवर होते हैं, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं लेकिन पैसे कमाने के तरीके आपको खुद ही खोजने पड़ते हैं। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कुछ प्रमुख तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • रेफर & अर्न – Groww, Upstox, Google pay, PhonePe और Dream11 जैसे कई प्रकार के पैसे कमाने वाले अप्प, रेफर करने और उन्हें डाउनलोड पर पैसे देते हैं। इसलिए ज्यादा फॉलोवर होने पर आप ज्यादा लोगों को रेफर कर सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
  • एफिलिएट मार्केटिंग –  अमेज़न, फ्लिपकार्ट और होस्टिंगर जैसी कई सारी कंपनियां उनके प्रोडक्ट/सर्विसेज बिकवाने के बदले पैसे देती हैं। अतः आप अपने इंस्टाग्राम पेज के टॉपिक से संबंधित आइटम का एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते हैं
  • स्पॉन्सरशिप –  यदि आपके Instagram पर फॉलोवर लाखों की संख्या में होते हैं, तो बड़ी बड़ी कंपनियां आपसे खुद ही कांटेक्ट करती हैं। क्योंकि इससे उनका विज्ञापन एक साथ लाखों लोगों तक पहूँच जाता है। इसके लिए वे काफी ज्यादा पैसे देती हैं

Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain?

Instagram par kitne followers par paise milte hain, Instagram me kitne followers par paise milte hain, इंस्टाग्राम में 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं, इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर पर कितने पैसे मिलते हैं

देखिए Instagram par kitne followers par paise milte hain और कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं? यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंस्टाग्राम पर जो बातें शेयर करते हैं, वे किस टॉपिक से संबंधित हैं और दूसरी प्रमुख बात ये कि आपके पोस्ट पर इंगेजमेंट कितना ज्यादा आता है

क्योंकि आमतौर पर फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट और बिजनेस रिलेटेड टॉपिक पर कम इंस्टाग्राम फॉलोवर होने पर भी ज्यादा पैसे मिलते हैं। चलिए अब इसे 100-500, 500-1000, 1000-5000, 5000-10,000, 10,000-1,00,000 और 1 से 10 लाख यानी मिलियनों फॉलोवर होने पर कितने पैसे मिलते हैं? इसे संख्या के आधार पर एक एक करके विस्तार से समझते हैं

1. 500 फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 100 से 500 फॉलोवर हैं तो आप अपने Instagram niche के हिसाब से रेफर एंड अर्न लिंक शेयर करके, एफिलिएट मार्केटिंग से और अपने ब्लॉग, यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल आदि का लिंक शेयर करके इंस्टाग्राम से प्रति महीने 4 से 5000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं

2. 1000 फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 500 से 1000 तक फॉलोवर हैं तो आप 100 से 500 फॉलोवर के बजाय दुगुने यानी 5 से 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं। क्योंकि इसमें आपका कंटेंट पहले के बजाय ज्यादा लोगों तक पहुँच जाता है

3. 5000 फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

जब आपके इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोवर हो जाते हैं तो इससे पैसे कमाने की एक अन्य अपॉर्च्युनिटी भी आपको मिल जाती है, जिसे Sponsorship कहा जाता है। लेकिन इतने फॉलोअर्स पर वे आपसे खुद कांटेक्ट नहीं करती, बल्कि आपको खुद उनसे कांटेक्ट करना पड़ता है

Heepsy.com और Influencity.com जैसी कई सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप 5000 फॉलोवर होने पर आप As a Influencer or Brand दोनों ही प्रकार से रजिस्टर कर सकते हैं और स्पांसरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यानी इस तरीके से आप इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोवर होने पर 10 से 20,000 रुपये कमा सकते हैं

4. 10000 फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

जब आपके Instagram पर 5 से 10,000 फॉलोअर्स हो जाते हैं तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की अपॉर्च्युनिटी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इतने फॉलोवर होने पर आप निम्न प्रमुख तरीकों से प्रति महीने 20 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं

  • 10,000 फॉलोवर होने पर आपको Instagram story में ब्लॉग, यूट्यूब या कोई भी एफिलिएट लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिल जाता है
  • छोटे छोटे अन्य इंस्टाग्राम पेज को प्रोमोट कर सकते हैं, इसके बदले आपको उनसे पैसे मिलते हैं
  • स्पांसरशिप से भी ज्यादा पैसे मिलते हैं

इस प्रकार से आप 10K Instagram followers से प्रति महीने 20 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं

5. 1 लाख फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

जब इंस्टाग्राम पर कई हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हो जाते हैं तो छोटे छोटे कई ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज का विज्ञापन कराने के लिए आपसे सीधे कांटेक्ट करने लगते हैं और इसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा देने का ऑफर पेश करते हैं। यदि आपको पैसे कम लगे तो आप उनसे पैसे बढ़ाने के लिए भी बोल सकते हैं

यानी कुल मिलाकर आप लगभग 1 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर प्रति महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं

6. 1 मिलियन फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन यानी लाखों करोड़ों फॉलोअर्स तो किन्हीं प्रसिद्ध व्यक्तियों के ही होते हैं जिनके बारे में जानने के लिए आम जनता खुद सर्च करके उन्हें फॉलो करती है जैसे कोई राजनेता, फिल्म एक्टर/एक्ट्रेस, स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी और ब्रांड आदि।

एक आम आदमी को अपने कंटेंट के दम पर इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर बनाने के लिए बहुत ज्यादा और वर्षों तक मेहनत करनी पड़ती है, वैसे इतने ज्यादा फॉलोवर होने पर वह आम आदमी, एक आम आदमी नहीं रह जाता बल्कि एक सेलिब्रिटी ही बन जाता है

जब इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स होते हैं तो लोकल और बड़े लेवल पर बड़े बड़े ब्रांड जैसे उदाहरण के लिए जूते, जेंट्स & लेडीज कपड़े, हेयर ऑयल, खाद्य पदार्थ आदि ब्रांड इंफ्लुएंसर से खुद संपर्क करते हैं और उन्हें अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के बदले एकमुश्त या सालाना के हिसाब से लाखों रुपयों का भुगतान करते हैं

7. 100 मिलियन फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं

जब इंस्टाग्राम पर करोड़ों यानी कई मिलियन फॉलोअर्स होते हैं तो कितने पैसे मिलते हैं यह आप निम्न उदाहरणों से भली भांति समझ सकते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार आज के समय इंस्टाग्राम पर प्रति एक पोस्ट स्पॉन्सरशिप करने के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले सेलिब्रिटी निम्न प्रकार से हैं

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो – 12 करोड़
  • ड्वेन जॉनसन (रॉक) – 11.3 करोड़
  • एरियाना ग्रेनादे – 11.2 करोड़
  • केली जेनर – 11.1 करोड़
  • सेलेना गोमेज – 10.8 करोड़
  • विराट कोहली – 5.07 करोड़
  • प्रियंका चोपड़ा – 3.01 करोड़

8. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाने के लिए कुछ असरदार और महत्वपूर्ण तरीके निम्न प्रकार से हैं

  • क्वालिटी कंटेंट – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे सटीक और असरदार तरीका है जिससे फॉलोअर्स आपकी प्रोफाइल की ओर स्वतः ही खिंचे चले आते हैं और नए पोस्ट अपडेट पाने के लिए लालायित रहते हैं
  • अपने विषय से संबंधित अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट पर नॉलेज फुल कमेंट करें – क्योंकि इससे अन्य पेज के फॉलोअर्स आपका कमेंट पढ़ेंगे और और यदि उन्हें आपकी जानकारी पसंद आती है तो आपके पेज को फॉलो करने की संभावना भी बढ़ जाती है
  • रिलेटेड पेज से पोस्ट साझा करें – अपने नीच से संबंधित अन्य इंस्टाग्राम पेज से संधि करें जिससे आपस में दोनों के फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं
  • पैड प्रोमोशन कराए – आप चाहे तो अन्य किसी पेज से अपना विज्ञापन करा सकते हैं जिसमे वह अपने पोस्ट में आपके पेज को मेंशन कर सकता है इससे भी आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ रुपये का भुगतान करना पड़ता है

9. FAQ’s

Instagram par kitne followers par paise milte hain, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं, स्टोरी में लिंक शेयर का ऑप्शन कब मिलता है, कितने लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं, एक दिन में अधिकतम कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं? आदि के बारे में आमतौर पर लोगों द्वारा आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं

Q.1 इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक शेयर करने का ऑप्शन कितने फॉलोअर्स होने पर मिलता है?

10K फॉलोअर्स पर, जब आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स हो जाते हैं तो instagram story में ब्लॉग, यूट्यूब या कोई भी एफिलिएट लिंक शेयर करने का ऑप्शन एक्टिवेट कर दिया जाता है

Q.2 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

लाइक पर पैसे नहीं मिलते हैं, लेकिन इससे आपके पोस्ट की रैंकिंग बूस्ट होती है जिससे इंस्टाग्राम खुद उसे प्रोमोट करता है। साथ ही इससे आपको स्पांसरशिप में भी ज्यादा पैसे मिलते हैं

Q.3 इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?

इंस्टाग्राम खुद से एक भी पैसा नहीं देता है चाहे कितने भी फॉलोअर्स क्यों ना हो। बल्कि यह आपको कंटेंट शेयर करने का प्लेटफार्म प्रदान करता है जिससे पैड प्रोमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पांसरशिप और रेफर एंड अर्न लिंक से कितने भी पैसे कमा सकते हैं

Q.4 इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर 1000 होने पर आप प्रति महीने 4 से 5000 हजार रुपये कमा सकते हैं

Q.5 इंस्टाग्राम पर एक दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर एक दिन (24 घँटे) में अधिकतम 7500 लोगों को फॉलो कर सकते हैं। इससे ज्यादा को फॉलो करने पर इसे spam माना जाता है और 24 से 72 घँटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है

ये भी पढ़े

यूट्यूब जॉइन बटन क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए

जानिए यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप 10 तरीके

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

जानिए रोज 100 रुपये बचाकर करोड़पति कितने दिन में बन सकते हैं

10. निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमनें इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं, कितने फॉलोअर्स पर कितने पैसे मिलते हैं, इंस्टाग्राम स्टोरी में लिंक शेयर करने का ऑप्शन कितने फॉलोअर्स होने पर मिलता है और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? यह सब विस्तार से बताया है

उम्मीद करते हैं अब आपको यह अच्छे से समझ आ गया होगा कि instagram par kitne followers par paise milte hain? और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें

12 thoughts on “Instagram par kitne followers par paise milte hain 2022”

  1. If you want to gain your followers on Instagram and you want to earn money, then you start working like a bird, like a bird collects straw and builds its nest, in the same way you will have success for 1 day

    Reply
  2. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मोटीवेट होकर मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं

    Reply
  3. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai

    Reply
  4. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply
  5. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    Reply
  6. Instagram Hame Paise💵 Nhi Deta Deta Hai. Lekin Instagram Se Paisa Kamane 💰 Ka Aapne Jo Tarika Share Kiya Hai. Uske Liye Thank You!
    ❤️❤️❤️ Se!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!