आज के समय दुनिया का लगभग प्रत्येक व्यक्ति इंस्टाग्राम का उपयोग करता है लेकिन Instagram se paise kaise kamaye या इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग इसे मनोरंजन या फिर टाइम पास के लिए उपयोग करते हैं
लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इंस्टाग्राम से लाखों नहीं बल्कि करोडों रुपए कमा सकते हैं। यकीन ना हो तो आप गूगल पर सर्च करके खुद पता कर सकते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो, काइली जेनर, सेलेना गोमेज और विराट कोहली जैसे सेलेब्रिटीज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ एक फोटो पोस्ट करने के बदले 5 से 20 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं
इसलिए आप करोड़ों नहीं तो हजारों लाखों रुपए तो आसानी से कमा ही सकते हैं। अतः यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल [टॉप 20 तरीके] Instagram से पैसे कैसे कमाए? अंत तक ध्यान से पढ़ें
[टॉप 20 तरीके] Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी किसी स्किल या टैलेंट का उपयोग करना होता है। और इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स जितने ज्यादा होते हैं, आपके पैसे कमाने के चांसेज भी उतने ही ज्यादा बढ़ जाते हैं
जानिए instagram se paise kaise kamaye, टॉप 20 तरीके जिनसे प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं
1. Sponsorship से पैसे कमाए
यह बात तो आप भी अच्छे से जानते होंगे कि आज के समय दुनिया में लगभग सभी लोग प्रति दिन 4 से 5 घंटे सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं। कहने का मतलब है कि आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर मिलते हैं और खासकर इंस्टाग्राम पर ज्यादा मिलते हैं
इसी कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रमोशन सोशल मीडिया पर ही करती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके प्रोडक्ट्स व सर्विसेज का प्रमोशन हो सके। साथ ही कंपनियों को सोशल मीडिया पर Targeted audience (ऐसे लोग जो उन कंपनियों के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं) आसानी से मिल जाते हैं
इसलिए कंपनीयां इंस्टाग्राम पर अपने उत्पाद व सेवाओं का प्रचार करने के लिए ऐसे लोगों को खोजती हैं, जिनके बहुत सारे फॉलोअर्स होते हैं। यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनीयां विज्ञापन के लिए आपको फोटो/विडियों देती हैं। जिन्हें आपको लोगों के साथ शेयर करना होता है और इसके बदले में आपको लाखों रूपये मिलते हैं
इसलिए यदि आप भी यही सोच रहे हैं कि Instagram se paise kaise kamaye? तो स्पोंसरशिप एक बेहतरीन आईडिया है जिससे आप प्रति महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं। विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करने के 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं
Instagram par kitne followers par paise milte hain?
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके बेचना और उसे बेचकर कमीशन प्राप्त करना है। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे लाखों रूपयें कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, flipkart, eBay आदि का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते हैं, जिसके प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकें
उदाहरण के लिए यदि आप इंस्टाग्राम/यूट्यूब आदि पर ब्यूटी पार्लर या makeup ka saman से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं। तो आपकों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और stories में उस प्रोडक्ट की लिंक व फोटो अपलोड करना है, ताकि लोग उस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदे। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। यह कमशीन 5 से 30% तक मिलता है
3. Refer & Earn से पैसे कमाए
यदि आपके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं और ये सोच रहे हैं कि instagram se paise kaise kamaye तो आपके लिए Refer & Earn इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है। क्योंकि आज के समय ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जिनके एप को आप रेफर करते हैं और आपकी लिंक से उसे कोई रजिस्टर कर लेता है तो बदले में आपको सैंकड़ों हजारों रुपए मिलते हैं
उदाहरण के लिए यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख फॉलोअर्स हैं और आप किसी एप का लिंक रेफर करते हैं जो प्रति रजिस्ट्रेशन पर सिर्फ 100 रुपए प्रदान करती है और आपकी उस लिंक से सिर्फ 1000 लोग भी रजिस्टर कर लेते हैं तो इस हिसाब से 100×1000=100,000 यानी 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं
कुछ फेमस Refer & earn कंपनियां जो प्रति रजिस्ट्रेशन सैकडों हजारों रुपए प्रदान करती हैं निम्नलिखित हैं
- Google pay
- Paytm
- Phone Pay
- Groww
- Upstox
- Angle Broking
- Dream11
- 5Paisa.com
[टॉप 50] Paise kamane wala app जिनसे लाखों रुपए कमा सकते हैं
4. Instagram पर फोटो बेचकर पैसे कमाए
आजकल काफी लोगों को फोटोग्राफी का बहुत अधिक शौक होता है, विशेषकर इंस्टाग्राम यूजर्स को। कई लोग तो एक से बढ़कर एक बेहतरीन फोटो खींचते हैं। और अब तो फोटो में क्रिएटिविटी भी दिखाई देती है। अतः यदि आपको भी फोटो खींचने का शौक है तो आप अच्छे-अच्छे फोटो खींचकर उनक क्लेक्शन कर सकते हैं
आप अपनी पसंद के हिसाब से Kitchen, Nursery plant, Nature, Fishing, Business इत्यादि कैटेगरी के फोटो कलेक्शन कर सकते हैं और फिर उन्हें gettyimages, shutterstock, istock जैसी ऑनलाइन फोटो खरीदने वाली वेबसाइटों को बेचकर प्रति महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं
इसके लिए इंस्टाग्राम पर अपने फोटो का Watermark के साथ विज्ञापन दें और साथ में अपने कांटेक्ट नंबर भी प्रदान करें। जिससे अगर किसी कंपनी को आपके फोटो पसंद आते हैं तो वह कपंनी या ब्रांड आपके फोटो को बहुत ही अच्छी कीमत पर खरीद लेंगे। इसके अलावा कंपनी की डिमांड पर अच्छे से अच्छे फोटो खींचकर काफी अच्छी कीमत पर भी बेच सकते हैं।
5. इंस्टाग्राम पर खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
पिछले कुछ वर्षों में इंस्टाग्राम एक बड़ा प्रोडक्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म बन गया है तभी तो आज आपको इंस्टाग्राम पर अनेकों Business account features मिल रहे हैं, जैसे In-app checkout, Shop button, Product tags और Stoppable stickers इत्यादि। इन फिचर्स के कारण कोई भी इंस्टाग्राम यूजर बड़ी आसानी से प्रोडक्ट को खरीद सकता है
अभी हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया टूल “Square Online” को बनाया है जिससे कोई भी बड़ी आसानी से अपने प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग करके बेच सकता है। अत: यदि आपका खुद का कोई बिजनेस है या आप एक Entrepreneur है तो इंस्टाग्राम की मदद से अपने बिजनेस को जल्दी grow कर सकते है। इसके अलावा आपको यहां पर हर प्रकार के targeted customers भी मिल जाएंगे।
नया बिजनेस कौन सा करें? टॉप 35 आईडिया
6. Digital Products बेचकर पैसे कमाए
जैसा की मैने अभी आपको बताया कि इंस्टाग्राम अब एक बहुत बड़ा प्रोडक्ट सेलिंग प्लेटफॉर्म बन क्या है, जहां आप Digital प्रकार के प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं। कहने का मतलब है आप यहां पर E-book, Online Course, Designed Templates इत्यादि आसानी से बेच सकते हैं
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर Business account में काफी सारे helpful features मिल जाते हैं जिससे कस्टमर को आपकी सेवाएं खरीदना बेहद आसान हो जाता है। आजकल इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट्स को Advertise और Sell करना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है।
आप विज्ञापन देकर, Influencers से पार्टनर्शिप करके या Hashtag का उपयोग करके अपनी Sales को बढ़ा सकते हैं।
7. अन्य Instagram Account को प्रमोट करके पैसे कमाए
आज के समय इंस्टाग्राम को करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं जिस कारण यहां सभी तरह के लोग आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए कई सारे लोग इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते हैं और अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए कई लोग दूसरों को हायर करके अपना अकाउंट प्रमोट भी करवाते हैं।
इसलिए यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा फोलोअर्स हैं और लोग आपकी पोस्ट को काफी ज्यादा like & share करते हैं। तो आपसे अनेकों लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट कराने के लिए संपर्क करेंगे। ऐसे में आप उनके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए चार्ज ले सकते हैं और इस तरह आप घर बैठे ही इंस्टाग्राम से लाखों रूपयें कमा सकते हैं
8. Instagram traffic को डाइवर्ट करके पैसे कमाए
अपने Instagram traffic को आप अपने दूसरे सोशल मीडिया पर भेजकर कर भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। यानी आप इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट/स्टोरी/लिंक शेयर करके फॉलोवर्स को अपने यूट्यूब और ब्लॉग पर भेज सकते हैं। और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूट्यूब और ब्लॉग पर जितने ज्यादा Views होते हैं कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है
उदाहरण के लिए आपने ब्लॉग या यूट्यूब पर बिना पैसे का बिजनेस, शेयर मार्केट का गणित जो एक आम व्यक्ति को करोड़पति बना सकता है, गरीब से अमीर कैसे बने जैसी कोई जानकारी दी हुई है। तो आप उस संबंधित विषय के बारे में शॉर्ट रूप में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। और साथ में विस्तृत जानकारी पाने के लिए उस ब्लॉग पोस्ट या यूट्यूब वीडियो का लिंक दे सकते हैं
यदि लोगों को आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर शॉर्ट रूप में मिली वह जानकारी पसंद आती है तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि वे उसे विस्तार से जानने के लिए आपके दिए उस लिंक पर क्लिक करें। और ऐसा करने से वे सीधे आपके ब्लॉग/यूट्यूब पर Redirect हो जाएंगे। और सीधी सी बात है इससे आपकी ब्लॉग और यूट्यूब से होने वाली कमाई भी बढ़ जाएगी।
9. Instagram Reels से पैसे कमाए
आजकल इंस्टाग्राम पर रोजाना 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स या तो स्टोरी या रील्स को बनाते है या देखते हैं। ऐसा क्यों, क्योंकि स्टोरी या रील्स एक सीमित समय सिर्फ एक दिन (24 घँटे) के लिए होती है। इसलिए लोग उन्हे जल्दी से जल्दी एक बार जरूर देखना चाहते हैं। और इसीलिए बहुत सारे लोग instagram पर Reels & story बनाना पसंद भी करते है। खासकर Celebrity और Skilled Person बनाते हैं
मान लिजिए अगर आपके पास लोगों को हंसाने का काफी अच्छा हुनर है तो आप ज्यादा से ज्यादा ऐसी स्टोरी और रील्स बना सकते हैं जिनसे लोगों का भरपूर मनोरंजन हो और लोग आपको जाने। इसके लिए आप Instagram Masks & Filters का उपयोग कर अपनी Creativity दिखा सकते हैं। आपके Filters जितने ज्यादा Creative होते हैं उतनी ही आसानी से आप अपनी Service को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं
10. इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए
आज के समय में इंस्टाग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया बन चुका हैं और इसके बारे में आजकल सब जानते हैं। इसलिए काफी सारे लोग एक ऐसे instagram account की तलाश करते हैं जिस पर बहुत ज्यादा फोलोअर्स हो और उसकी पोस्टों पर अच्छे खासे लाइक भी आते हो।
इसलिए यदि हम instagram se paise kaise kamaye की बात करें तो अगर आपके पास ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट है जिस पर Millions में फॉलोअर्स हैं। और हर पोस्ट पर हजारों लाखों Likes आते हैं तो आप उस अकाउंट को बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको लाखों रूपयें आसानी से मिल सकते हैं
इसके अलावा आप कम फॉलोअर्स के छोटे छोटे कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन्हें भी बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको हजारों रुपए आसानी से मिल जाएंगे
11. Freelancing से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर आप अपनी किसी भी सर्विस या हुनर को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, मतलब आप सोशल मीडिया अकाउंट प्रमोशन, विडियों प्रमोशन, यूट्यूब वॉच टाइम, SEO, डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, विडियों & फोटो एडिटिंग, रील्स प्रमोशन आदि का काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं
आज के समय में इंस्टाग्राम पर हर तरह के लोग हैं यानी ऐसे लोग भी हैं जो आपको आपकी पसंद का काम भी दे सकते है। इसके लिए आप अपने काम को सैंपल के तौर पर पोस्ट करें या रील्स के रूप में अपलोड करें अगर किसी भी व्यक्ति को आपके काम में रूचि होगी तो वह आपसे जरूर संपर्क करेगा। और फिर आप उनसे मोल भाव करके अपना फीस फिक्स कर सकते हैं
12. Business Captions लिखकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आप क्रिएटिव तरीके से Words लिख सकते हैं तो अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बिज़नेस के लिए कुछ खास और यूनिक कैप्शन लिखे। आज के समय इंस्टाग्राम बिजनेस के लिए काफी ज्यादा जरूरी हो गया है। इसलिए बड़ी बड़ी अनेकों कंपनीयां मार्केटिंग के लिए ज्यादातर Smart, Witty या Memorable captions को पोस्ट करती हैं
और इसके लिए सभी छोटी बड़ी कंपनीयां या ब्रांड Creative Specialist को खोजते हैं जो उनके बिजनेस के लिए आकर्षक Captions लिख सके।
अतः अगर आप बिजनेस के लिए आकर्षक कैप्शन या स्लोगन लिख सकते हैं, तो आप भी इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिजनेस से संबंधित कैप्शन को लिखकर पोस्ट करना है ताकि उन posts को देखकर कोई ब्रांड आपको काम दे सके।
13. Virtual Assistant बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
आपको यह तो पता ही होगा कि आज के समय में इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Instagram Influencer बने हुए हैं, मतलब ऐसे लोग जिनकी प्रोफाइल पर मिलियन में Followers हैं। जिससे उन्हें सभी लोगों के रिप्लाई करना और मैसेज आदि पढ़ने का समय नहीं मिलता है। अतः ऐसे में आप उनके लिए वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते हैं, जिससे आप लाखों रूपयें तक भी कमा सकते हैं
एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के लिए वर्चुअल असिस्टेंट को मुख्य रूप से निम्नलिखित काम करने होते हैं
- DM’s में Sponsorship Requests को Filter करना और मोल भाव करना
- Ads को रन करना
- Comments का रिप्लाई करना
- DM’s (Direct massages) का रिप्लाई करना
- Fake followers की पहचान करना
- Posts schedule करना, इत्यादि
इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के लिए एक वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में उपरोक्त काम करके प्रति घँटे या प्रति महीने के हिसाब अपनी फीस चार्ज कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
14. Sponsored Posts पब्लिश करके instagram se paise kaise kamaye
जब आप किसी कंपनी के साथ हाथ मिलाते हैं तो इसे Sponsorship कहा जाता है, मतलब अब आप कंपनी के लिए काम करंगे जिसके लिए कंपनी आपको पैसे देगी। कंपनीयां अपने नाम को प्रमोट करने के लिए या फिर किसी जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के लिए Sponsored Posts बनाती है। और यह Sponsored Posts किसी अच्छे इंस्टाग्राम अकाउंटर को दी जाती है।
अतः अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अच्छे खासे फोलोअर्स हैं तो आप Sponsored Posts को पब्लिश करके लाखों रूपयें कमा सकते हैं। और अगर आप विदेशी कंपनीयों के Sponsored Posts को पब्लिश करते है तो इसमें आपको और भी ज्यादा पैसे मिलते हैं
15. Advertisement करके पैसे कमाए
आपको कई बार इंस्टाग्राम पर अलग अलग तरह के प्रोडक्ट की Ads जरूर दिखाई दी होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि ये Ads देने वाले को काफी अच्छा फायदा मिलता है। यह विज्ञापन कई कंपनीयां और Affiliate Marketer देते हैं। अगर कोई व्यक्ति इन विज्ञापन के जरीए सामान को खरीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन विज्ञापन देने वाले Affiliate Marketer और कंपनी को सीधे फायदा मिलता है
अतः अगर मैं आपके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए की बात करूं तो आप भी अनेक तरह के प्रोडक्ट, डिजिटल प्रोडक्ट, एफिलिएट प्रोडक्ट या खुद के प्रोडक्ट के विज्ञापन देकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यह कोई ज्यादा मुश्किल नही है बस आपको कस्टमर की डिमांड के आधार पर सबसे बेस्ट प्रोडक्ट का विज्ञापन देना है जिससे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके प्रोडक्ट को खरीदे।
16. Photo Editing से इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
आजकल फोटो एडिटिंग का शौक काफी लोगों को होता है अतः अगर आपको भी फोटो एडिटिंग अच्छी लगती है तो आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब के थम्बनेल व कवर फोटो और ब्लॉगर आदि के लिए फोटो एडिटिंग का काम कर सकते हैं। और जैसा कि हम सभी जानते कि लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर अपनी फोटो, एडिटिग करके ही अपलोड करते हैं
लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग है जिन्हे फोटो एडिटिंग नहीं आती है या उनके पास प्रयाप्त समय नहीं होता और काम ज्यादा होता है। तो आप ऐसे लोगों के लिए फोटो एडिटिंग का काम कर सकते हैं और इंस्टाग्राम के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
इंस्टाग्राम से फोटो एडिटिंग द्वारा पैसे कमाने के लिए आप कुछ फोटों को अच्छे से एडिट करके उसकी Reel बना दे। और फिर उसे पब्लिश कर दे, जिससे आपकी फोटो एडिटिंग को पसंद करने वाले आपको सीधा संपर्क करेंगे।
17. Freelance Clients ढूंढ कर Instagram से पैसे कैसे कमाए
फ्रीलांसर वे होते है जिनके पास कोई स्किल होती है जैसे फोटो या विडीयों एडिटिंग, फोटोग्राफर, स्टोरी राइटर, घोस्ट राइटर, कंटेंट राइटर, डाटा एंट्री आदि। आज के समय आपको इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Creative और Professional फ्रीलांसर मिल जाएंगे जो आपके लिए काम कर सकते हैं
मान लिजिए आप यूट्यूब चैनल चलाते है तो ऐसे में आप इंस्टाग्राम से किसी विडियों एडिटर को हायर कर सकते हैं। और फिर उससे अपना काम करवा सकते हैं जिसके बदले आपको कुछ पैसे देने होंगे। लेकिन इस काम को करवाकर आप भी यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इसी तरह आप इंस्टाग्राम के माध्यम से फ्रीलांसर की क्रिएटिविटी का उपयोग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
18. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके पैसे कमाए
आज के समय में हर व्यक्ति अपना इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर बनाता है और तो और बड़े-बड़े Celebrity, नेता, ब्रांड, कंपनी आदि भी इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाते हैं। लेकिन उनके पास अपने अकाउंट को मैनेज करने का समय नहीं होता है। अतः ऐसे में वे अपना अकाउंट किसी अन्य अच्छे इंस्टाग्राम यूजर से मैनेज करवाते हैं
एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करता है, मतलब रेगुलर पोस्ट डालता है, लोगों के कमेंट पढ़ता है, उनके रिप्लाई करता है और कई प्रकार से फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश भी करता है इत्यादि। और इस काम के बदले उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
अतः अगर आप यह काम अच्छे से कर सकते हैं और यह सोच रहे हैं कि instagram se paise kaise kamaye (इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए) तो आप लोगों के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
19. ब्रांड एम्बेसडर बनकर पैसे कमाए
एक Brand Ambassador वह व्यक्ति होता है जिसके पास बहुत सारे लोग हो और लोग उस पर विश्वास करते हो। ज्यादातर Brand Ambassador सेलिब्रेटीज होते हैं जो प्रोडक्ट के साथ फोटो या विडियों बनवाते हैं। हालांकि आजकल बहुत सारे लोग अपनी अलग पहचान और हुनर के कारण भी बहुत लोकप्रिय हो जाते हैं।
आप Amit Banadhana के बारे में जरूर जानते होंगे जो अपने हुनर के कारण लोकप्रिय हो गए। इसलिए कई कंपनीयां उन्हे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाते हैं। इसी तरह आप भी इंस्टाग्राम पर अपने हुनर से फैमस हो सकते है और फिर आप भी किसी कंपनी के लिए Brand Ambassador बनकर इंस्टाग्राम के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
20. Paid service देकर पैसे कमाए
आपको जिस भी विषय की अच्छी खासी जानकारी है उसके बारे में अपने instagram पर जानकारी शेयर कर सकते हैं। यदि लोगों को आपकी फ्री वाली जानकारी पसंद आती है यानी वे आपसे इम्प्रेस होते हैं। तो आप अपनी Paid service शुरू कर सकते हैं। जिसे ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल या मीटिंग करके प्रदान कर सकते हैं
यह जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है बस लोगों को उसकी जरूरत होनी चाहिए। उदाहरण के लिए इंस्टाग्राम पर crazyphilosopherofficial नाम से एक व्यक्ति गर्लफ्रैंड-बॉयफ्रेंड, पतिपत्नी या किसी दोस्त आदि के साथ अनबन पर जानकारी शेयर करता है। जो लोगों को इतनी अधिक पसंद आती है कि लोग उनकी पैड सर्विस भी काफी ज्यादा लेते हैं। जिससे वे प्रतिमाह लाखों रुपए कमाते हैं
FAQ’s : Instagram se paise kaise kamaye
इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए, instagram se paise kaise kamaye जाते हैं, इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है? Instagram par kitne followers par paise milte hain आदि से संबंधित लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रमुख सवाल और उनके जवाब निम्न प्रकार से हैं
Q.1 इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, सिर्फ पोस्ट के लिए $24M (20 करोड़) रुपए तक चार्ज करते हैं
Q.2 इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 481 Million (लगभग 50 करोड़) फॉलोअर्स
Q.3 इंस्टाग्राम पर किस फीमेल सेलेब्रिटी के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं?
काइली जेनर 370 Million फॉलोअर्स
Q.4 इंस्टाग्राम 10K फॉलोअर्स पर कितने पैसे देता है?
इंस्टाग्राम खुद से एक भी पैसा नहीं देता है चाहे आपके कितने भी फॉलोअर्स हो। लेकिन फॉलोअर्स ज्यादा होने पर कमाई भी ज्यादा होती है जो आपकी Skill & Niche पर भी निर्भर करती है
निष्कर्ष
आज के समय दुनिया का लगभग प्रत्येक व्यक्ति इंस्टाग्राम का उपयोग करता है लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाए जा सकते हैं या instagram se paise kaise kamaye इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्योंकि अधिकतर लोग इसे अपने दोस्तों या पसंदीदा सेलिब्रिटीज का फोटो आदि देखने और मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं
लेकिन अब कई लोगों को यह समझ आने लगा है कि इससे पैसे भी कमा सकते हैं। अतः ऐसे लोग जो instagram से पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए हमने इस लेख में [टॉप 20] इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके एक एक करके विस्तार से बताए हैं। जिनसे कोई भी व्यक्ति जिसके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं प्रति महीने लाखों रुपए आसानी से कमा सकता है
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल [टॉप 20 तरीके] Instagram se paise kaise kamaye 2022 पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके अच्छे से जान सके
![FB IMG 1622368292330 [टॉप 20 तरीके] Instagram se paise kaise kamaye 2022](https://moneyschoolhindi.com/wp-content/uploads/2021/05/FB_IMG_1622368292330.jpg)
मेरा नाम मनदीप कुमार है
मुझे बिजनेस और शेयर बाजार का कई वर्षों का अनुभव है और पैसे से पैसे बनाना मैंने बहुत गहराई और मेहनत से सीखा है जिसे मैं इस ब्लॉग में आपके साथ साझा करता हूं अतः पैसे की समझ के लिए हमारे ब्लॉग से जरूर जुड़े